मुगल काल : विविध वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

 

Questions Answers
1 विदेशी यात्रियों में से किसने भारत के हीरों और हीरे की खदानों की विस्तृत रूप से चर्चा की ? जॉन-चैप्टिस्ट टेवर्नियर
2 यह कथन किसका है कि “अकबर के शासन में इलाहाबाद में चालीस स्तंभयुक्त मंजिल के निर्माण में पांच हजार से बीस हजार लोगों ने चालीस साल तक काम किया था” ? विलियम फिच
3 हेमचंद्र विक्रमादित्य भारतीय इतिहास में किस नाम से जाने जाते हैं ? हेमू
4 ‘भारतीय गौरव (यश) का अंतिम सूर्य’ किसके लिए प्रयुक्त हुआ ? पृथ्वीराज
5 अता अली खां किसका नाम था ? तानसेन
6 मुगल काल में बंदरगाहों में से किसको ‘बाबुल मक्का’ (मक्का द्वार) कहा जाता था ? सूरत
7 मुगलों ने नवरोज का त्योहार लिया – पारसियों से
8 मुगलकाल में जिस मदरसे ने ‘मुस्लिम न्याय-शास्त्र’ की पढ़ाई में विशिष्टता हासिल की, वह स्थित था – लखनऊ में
9 मुगलकाल में ‘मौल्लिम’ था – एक जहाज
10 भारतीय इतिहास के मध्यकाल में बंजारे सामान्यतः कौन थे ? व्यापारी

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.