मुगल साम्राज्य का विघटन वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

 

Questions Answers
1 औरंगजेब की 1707 ईस्वी में मृत्यु होने के बाद सत्ता किसने संभाली ? बहादुर शाह प्रथम ने
2 मुगल सम्राट जहांदार शाह के शासन का समय से पूर्व अंत कैसे हुआ ?
एक युद्ध में वे अपने भतीजे द्वारा पराजित हुए
3 किस मुगल सम्राट ने अंग्रेजों को बंगाल में शुल्क-मुक्त व्यापार की सुविधा प्रदान की थी ? फर्रुखसियर
4 कौन मुगल काल में ‘राजा बनाने वाले’ थे ? हुसैन अली और अब्दुल्ला
5 यूर सिंहासन पर बैठने वाला अंतिम मुगल सम्राट कौन था ? मुहम्मद शाह
6 किसके शासन में हिजड़ों तथा महिलाओं के एक वर्ग का प्रभुत्व था ? मुहम्मद शाह (1719-48 ई.)
7 किस मुगल बादशाह को वजीर गाजीउद्दीन ने दिल्ली में दाखिल नहीं होने दिया था ? शाह आलम द्वितीय
8 अंतिम मुगल सम्राट बहादुर शाह था। उसके पिता का नाम था – अकबर शाह II
9 कौन अवध का प्रथम नवाब था ? सआदत खां
10 कौन हैदराबाद के स्वतंत्र राज्य का संस्थापक था ? चिनकिलिच खां
11 किसने दिल्ली में खगोलीय वेधशाला, जिसे ‘जंतर-मंतर’ कहते हैं, बनवाई थी ? जयसिंह द्वितीय ने
12 1773 ई. में ‘जिज मुहम्मदशाही’ पुस्तक जो नक्षत्रों संबंधी ज्ञान से संबंधित है, के लेखक हैं – जयपुर के सवाई जयसिंह

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.