शाहजहां – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. ईरान के शाह और मुगल शासकों के बीच झगड़े की जड़ क्या थी?

(a) काबुल
(b) कंधार
(c) कुदूज
(d) गजनी

[39th B.P.S.C. (Pre) 1994]

 

2.कंधार के निकल जाने से मुगल साम्राज्य को एक बड़ा धक्का पहुंचा-

(a) प्राकृतिक संसाधनों के दृष्टिकोण से
(b) मध्यवर्ती राज्य क्षेत्र (Buffer Territory) के दृष्टिकोण से
(c) संचार व्यवस्था के दृष्टिकोण से
(d) सामरिक महत्व के केंद्र के दृष्टिकोण से (Strategic Strong- hold)

[I.A.S. (Pre) 1998]

 

3.बनारस एवं इलाहाबाद के तीर्थयात्रा कर की समाप्ति के लिए किसने मुगल बादशाह के सामने बनारस के पंडितों का नेतृत्व किया था?

(a) हरनाथ
(b) जगन्नाथ
(c) कवींद्राचार्य
(d) कवि हरिराम

[U.P. P.C.S. (Pre) 2000]

 

4.शाहजहां के बल्ख अभियान का उद्देश्य था-

(a) काबुल की सीमा से सटे बल्ख और बदच्यां में एक मिन्त्र शासक को लाना।
(b) मुगलों की मातृभूमि समरकंद और फरगना को जीतना।
(c) मुगल सीमा को ‘वैज्ञानिक पद्धति’ आमू दरिया पर निर्धारित करना।
(d) मुगल साम्राज्य का विस्तार उप-महाद्वीप से आगे तक करना।

[I.A.S. (Pre) 2002]

 

5. निम्न में से कौन शाहजहां के शासनकाल का ‘राजकवि’ था?

(a) कलीम
(b) काशी
(c) कुदसी
(d) मुनीर

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

6. मुमताज महल का असली नाम था-

(a) अर्जुमंद बानो बेगम
(b) लाडली बेगम
(c) मेहरुन्निसा
(d) रोशन आरा

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2003]

 

7.हिंदू तथा ईरानी वास्तुकला का सर्वप्रथम समन्वय हमें देखने को मिलता है-

(a) ताजमहल में
(b) लाल किले में
(c) पंचमहल में
(d) शेरशाह के मकबरे में

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1992]

 

8.निम्न में से किस मुगल बादशाह ने दिल्ली की जामा मस्जिद का निर्माण करवाया?

(a) अकबर
(b) जहांगीर
(c) शाहजहां
(d) औरंगजेब

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2004]

 

9. निम्नलिखित में से किसने साम्राज्य की राजधानी आगरा से दिल्ली स्थानांतरित की?

(a) अकबर ने
(b) जहांगीर ने
(c) शाहजहां ने
(d) औरंगजेब ने

[U. P. P. C. S. (Spl.) (Mains) 2008]

 

10. सूची-1 को सूची-11 से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-I  सूची-II
(स्मारक) (निर्माता)
A. अलाई दरवाजा, दिल्ली 1. अलाउद्दीन खिलजी
B. बुलंद दरवाजा, फतेहपुर सीकरी 2. अकबर
C. मोती मस्जिद, आगरा  3. शाहजहां
D. मोती मस्जिद, दिल्ली 4. औरंगजेब

 कूट :
A B C D
(a) 4 3 2 1
(b) 1 4 2 3
(c) 1 2 3 4
(d) 4 2 3 1

[U.P.P.C.S. (Mains) 2006]

 

11. दिल्ली के लाल किले का निर्माण करवाया था-

(a) अकबर
(b) नूरजहां
(c) जहांगीर
(d) शाहजहां

[42 B.P.S.C. (Pre) 1997]

 

12. उपनिषदों का फारसी में अनुवाद किस मुगल सम्राट के शासनकाल में हुआ?

(a) शाहजहां
(b) अकबर
(c) जहांगीर
(d) औरंगजेब

[U.P. P.C.S. (Pre) 2009, 1992, U.P. P.C.S. (Mains) 2006]

 

13. अधोलिखित में से कौन एक दारा शिकोह की रचना है?

(a) तबकति नासिरी
(b) किताबुल हिंद
(c) तहकीक-ए-हिंद
(d) मज्जमउल बह्नन
(e) सिर्र-ए-अकबर

[Chhattisgarh P.S.C. (Pre) 2018]

 

14. दारा शिकोह को किस स्थान पर दफनाया गया था?

(a) दिल्ली
(b) आगरा
(c) औरंगाबाद
(d) लाहौर

[U.P. R.O/A.R.O. (Mains) 2017]

 

15. हिंदू धर्मग्रंथों का अध्ययन करने वाला प्रथम मुस्लिम था-

(a) अमीर खुसरो
(b) दारा शिकोह
(c) अमीर हसन
(d) शुजा

[U. P. P. C. S. (Mains) 2003]

 

16. निम्नलिखित में किस इतिहासकार ने शाहजहां के शासनकाल को मुगलकाल का ‘स्वर्ण युग’ कहा है?

(a) वी.ए. स्मिथ
(b) जे.एन. सरकार
(c) ए.एल. श्रीवास्तव
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[41 B.P.S.C. (Pre) 1996]

 

17. सुप्रसिद्ध ‘कोहिनूर’ हीरा शाहजहां को किसने उपहार में दिया था?

(a) औरंगजेब
(b) मुराद
(c) मीर जुमला
(d) अबुल हसन कुत्बशाह

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

18. किस मुगल बादशाह ने बलबन द्वारा प्रारंभ किया गया दरबारी रिवाज ‘सिजदा’ समाप्त कर दिया था?

(a) अकबर
(b) जहांगीर
(c) शाहजहां
(d) औरंगजेब

[U.P. P.C.S. (Mains) 2010, U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2010]

 

19. निम्नलिखित में से कौन शाहजहां के शासनकाल में अधिकांश समय तक दक्कन का गवर्नर रहा था?

(a) दारा शिकोह
(b) मुराद बख्श
(c) शाह शुजा
(d) औरंगजेब

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2009]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.