मुगल वंश : बाबर वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

 

Questions Answers
1 बाबर को भारत पर आक्रमण करने के लिए आमंत्रित करने वालों में से एक आलम खान –
इब्राहिम लोदी के संबंधी थे तथा वह दिल्ली के राजसिंहासन के दावेदार थे।
2 अफगानिस्तान पर आधिपत्य के समय बाबर को किसने भारत पर आक्रमण करने के लिए निमंत्रण दिया था ? दौलत खान
3 मध्यकालीन भारत के मुगल शासक वस्तुतः थे – चगताई तुर्क
4 किसने बाबर को सर-ए-पुल के युद्ध में पराजित किया था ? शैबानी खां
5 किस मुगल शासक ने भारत में ऑटोमन युद्ध पद्धति को अपनाया ? बाबर
6 पानीपत का प्रथम युद्ध किसके मध्य हुआ था ? बाबर और इब्राहिम लोदी
7 पानीपत के युद्ध में बाबर की जीत का मुख्य कारण क्या था ? उसकी सैन्य कुशलता
8 बाबर की इब्राहिम लोदी पर विजय का कारण था – कुशल सेनानायक
9 किस युद्ध में एक पक्ष द्वारा प्रथम बार तोपों का उपयोग किया गया था ? पानीपत का प्रथम युद्ध
10 युद्धों में से किस एक में बाबर ने ‘जेहाद’ की घोषणा की थी ? खानवा का युद्ध
11 भारत के मुगल शासक बनने पर जहीरुद्दीन मोहम्मद ने नाम रखा। बाबर
12 बाबर ने सर्वप्रथम ‘पादशाह’ की पदवी धारण की थी – काबुल में
13 वह मुगल सम्राट जिसके जीवन से धैर्य व संकल्प से सफलता की शिक्षा मिलती है – जहीरुद्दीन मोहम्मद बाबर
14 बाबर ने अपने ‘बाबरनामा’ में किस हिंदू राज्य का उल्लेख किया है ? मेवाड़
15 अयोध्या स्थित बाबरी मस्जिद का निर्माण किसने कराया था ? मीर बाकी

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.