अकबर – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. निम्नलिखित में से किस स्थान पर अकबर को हुमायूं की मृत्यु की सूचना मिलने पर राजगद्दी पर बैठाया गया था?

(a) काबुल
(b) लाहौर
(c) सरहिंद
(d) कालानौर
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2015]

 

2.हल्दी घाटी के युद्ध के पीछे अकबर का मुख्य उद्देश्य था-

(a) राणा प्रताप को अपने अधीन लाना
(b) राजपूतों में फूट डालना
(c) मानसिंह की भावना को संतुष्ट करना
(d) साम्राज्यवादी नीति

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1992]

 

3.हल्दी घाटी के युद्ध में महाराणा प्रताप की सेना के सेनापति कौन थे?

(a) अमर सिंह
(b) मान सिंह
(c) हकीम खान
(d) शक्ति सिंह

[56th to 59th B.P.S.C. (Pre) 2015]

 

4.अकबर ने सर्वप्रथम वैवाहिक संबंध राजपूतों के जिस गृह से स्थापित किए, वह था-

(a) बुंदेलों से
(b) कछवाहों से
(c) राठौरों से
(d) सिसोदियों से

[U.P. P.C.S. (Pre) 2004]

 

5.किस चिश्ती संत के दरगाह पर अकबर दर्शन हेतु अधिक जाता था?

(a) मुइनुद्दीन चिश्ती
(b) शेख नसीमुद्दीन चिराग-देहलवी
(c) कुतुबुद्दीन बाख्तियार काकी
(d) शेख फरीद गंज-ए-शकर

[U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

 

6. निम्नलिखित में से किसे अकबर ने स्वयं मारा था?

(a) अधम खां को
(b) बैरम खां को
(c) बाज बहादुर को
(d) पीर मुहम्मद खां को

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

7. राजपूताना के निम्न राज्यों में से किस एक ने अकबर की संप्रभुता स्वयं स्वीकार नहीं की थी?

(a) आमेर (अम्बेर)
(b) मेवाड़
(c) मारवाड़
(d) बीकानेर

[U. P. Lower Sub. (Pre) 2004]

 

8.किस राजपूत शासक ने मुगलों के विरुद्ध निरंतर स्वतंत्रता का संघर्ष जारी रखा और समर्पण नहीं किया ?

(a) बीकानेर के राजा रायसिंह
(b) मारवाड़ के राव चंद्रसेन
(c) आमेर के राजा भारमल
(d) मेवाड़ के महाराजा अमर सिंह

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2012]

 

9. अकबर के साथ युद्ध करने वाली दुर्गावती……….. की रानी थी।

(a) मंडला
(b) मांडू
(c) असीरगढ़
(d) रामगढ़

[M. P. P. C. S. (Pre) 2010]

 

10. अबुल फजल की मृत्यु इनमें से किसके कारण हुई?

(a) शहजादा सलीम
(b) अब्दुर रहीम खान-इ-खानां
(c) शहजादा मुराद
(d) शहजादा दानियल

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

11.निम्न तथ्यों में से कौन तथ्य ऐसा है, जो अकबर को राष्ट्रीय सम्राट सिद्ध करने में सहायक नहीं है-

(a) अकबर ने इस्लाम धर्म को त्याग दिया
(b) प्रशासकीय एकता और कानूनों की एकरूपता
(c) अकबर द्वारा सांस्कृतिक एकता का प्रयत्न
(d) अकबर की धार्मिक नीति

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1994]

 

12. अकबर की लोकप्रियता के कारण थे-

A. मनसबदारी प्रथा
B. धार्मिक नीति
C. भू-राजस्व व्यवस्था
D. सामाजिक सुधार

(a) A, B सही है
(b) B सही है
(c) C सही है
(d) A, B, C, D सही है

[U.P. P.C.S. (Pre) 1990]

 

13. निम्नलिखित बादशाहों में से किसको एक ‘प्रबुद्ध निरंकुश’ कहा जा सकता है?

(a) बाबर
(b) हुमायूं
(c) अकबर
(d) औरंगजेब

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

14.निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए तथा उनको कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए-

1. अम्बेर की राजकुमारी से अकबर का विवाह
2. तुकारोई का युद्ध
3. मालवा पर मुगल आक्रमण
4. उड़ीसा पर कररानी की विजय

कूट :

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

(a) 1,2,3 और 4
(b) 2,1,4 और 3
(c) 2,4,3 और 1
(d) 3,1,4 और 2

[U.P.R.O/A.R.O. (Mains) 2021]

 

15. निम्नलिखित में से किसने यह आज्ञा दी थी कि आदमी को एक ही स्त्री से विवाह करना चाहिए और वह तभी दूसरा विवाह कर सकता है, जब उसकी पहली पत्नी बन्ध्या हो?

(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) शेरशाह
(c) अकबर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U. P. P. C. S. (Mains) 2002]

 

16. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

1. अकबर ने लड़कों और लड़कियों के विवाह की आयु निर्धारित करने का प्रयास किया था।
2. अकबर ने लड़‌कियों को अभिभावकों के दबाव से अलग स्वयं की इच्छा से विवाह करने की स्वतंत्रता दी थी।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

कूट :

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 एवं 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

17. अकबर का शासन जाना जाता है-

(1) क्षेत्रों को जीतने के लिए
(2) अपनी प्रशासनिक व्यवस्था के लिए
(3) न्यायिक प्रशासन के लिए
(4) उसकी धार्मिक कट्टरता के लिए

नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर चुनिए-

(a) (1) और (2)
(b) (1), (2) और (3)
(c) (2), (3) और (4)
(d) उपर्युक्त सभी

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2003]

 

18. अकबर के शासनकाल में पुनर्गठित केंद्रीय प्रशासन तंत्र के अंतर्गत सैनिक विभाग का प्रमुख था-

(a) दीवान
(b) मीर बख्शी
(c) मीर समन
(d) बख्शी

[I.A.S. (Pre) 1997]

 

19. अकबर कालीन सैन्य व्यवस्था आधारित थी-

(a) मनसबदारी
(b) जमींदारी
(c) सामंतवादी
(d) आइन-ए-दहशाला

[U.P. P.C.S. (Pre) 1992]

 

20. मध्यकालीन भारत में मनसबदारी व्यवस्था क्यों लागू की गई थी?

(a) राजस्व एकत्रित करने हेतु
(b) सैनिकों की सुगमता से भर्ती हेतु
(c) धार्मिक सद्भाव की स्थापना हेतु
(d) स्वच्छ प्रशासन सुनिश्चित करने के लिए
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[65 B.P.S.C. (Pre) 2019]

 

21.अकबर द्वारा दीवान का पूर्णरूपेण दर्जा दिया जाने वाला प्रथम व्यक्ति था-

(a) आसफ खां
(b) मुनीम खां
(c) मुजफ्फर खां तुरबती
(d) राजा टोडरमल

[U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2002, U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2003]

 

22. अकबर ने जिस मनसबदारी प्रणाली को लागू किया, वह किस देश में प्रचलित प्रणाली से उधार ली गई थी?

(a) अफगानिस्तान
(b) तुर्की
(c) मंगोलिया
(d) फारस

[I.A.S. (Pre) 1994]

 

23. कथन (A): अकबर के काल में, हर दस घुड़सवार सैनिकों के लिए मनसबदारों को बीस घोड़ों का रख-रखाव करना पड़ता था।
कारण (R): घोड़ों को यात्रा में आराम देना होता था और युद्ध के समय उनको बदलना आवश्यक होता था।

कूट :

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(b) (A) और (R) दोनों सही है, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[I.A.S. (Pre) 1999]

 

24. जाब्ती प्रणाली किसकी उपज थी?

(a) गयासुद्दीन तुगलक
(b) सिकंदर लोदी
(c) शेरशाह
(d) अकबर

[39 B.P.S.C. (Pre) 1994]

 

25. टोडरमल ने किस क्षेत्र में ख्याति अर्जित की थी?

(a) सैन्य अभियान
(b) भू-राजस्व
(c) हास-परिहास
(d) चित्रकला

[U.P.P.C.S. (Pre) 1992]

 

26. इनमें से किस कर व्यवस्था को बंदोबस्त व्यवस्था के नाम से भी जाना जाता है?

(a) जाब्ती
(b) दहसाला
(c) नसक
(d) कानकुट

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

27. टोडरमल संबंधित थे-

(a) कानून से
(b) मालगुजारी सुधारों से
(c) साहित्य से
(d) संगीत से

[U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

 

28. मुगल सम्राट अकबर से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा सही उत्तर चुनिए-

कथन I: ‘तानसेन’ रामबली पाण्डेय को मुगल सम्राट अकबर द्वारा प्रदान की गई पदवी थी।
कथन II: अकबर का विवाह राजा मान सिंह की बहन के साथ हुआ था।
कथन III: अबुल फजल ‘आइन-ए-अकबरी’ के लेखक थे।
कथन IV: राजा टोडरमल अकबर की सेना के प्रधान सेनापति थे।

(a) केवल कथन 1 एवं II सही हैं।
(b) केवल कथन III एवं IV सही हैं।
(c) केवल कथन III सही है।
(d) केवल कथन IV सही है।

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2020]

 

29. भू-राजस्व प्रशासन के क्षेत्र में शेरशाह एवं अकबर के मध्य निम्नलिखित में से कौन नैरन्तर्य की कड़ी थी?

(a) बीरबल
(b) टोडरमल
(c) मगवानदास
(d) भारमल

[U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

30. अकबर ने ‘दीन-ए-इलाही’ किस वर्ष में प्रारंभ किया?

(a) 1570
(b) 1578
(c) 1581
(d) 1582

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011]

 

31. किस इतिहासकार ने ‘दीने-इलाही’ को एक धर्म कहा?

(a) अबुल फजल
(b) अब्दुल कादिर बदायूंनी
(c) निजामुद्दीन
(d) इनमें से कोई नहीं

[U.P. P.C.S. (Pre) 2000]

 

32. इबादतखाने का निर्माण किसने करवाया?

(a) औरंगजेब
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) अकबर
(d) फिरोज तुगलक

[M.P. P.C.S. (Pre) 1991]

 

33. निम्नलिखित इमारतों में से कौन-सी इमारत ‘शाने फतेहपुर’ कही जाती है?

(a) बुलंद दरवाजा
(b) तुर्की सुल्ताना का महल
(c) जामा मस्जिद
(d) शहजादी अम्बर का महल

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

34. कौन-सा स्मारक फतेहपुर सीकरी में नहीं है?

(a) स्वर्ण महल
(b) पंच महल
(c) जोधाबाई का महल
(d) अकबरी महल

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

35. दिल्ली में कौन-सा ऐतिहासिक स्मारक भारतीय तथा फारसी वास्तुकला शैली का उदाहरण है?

(a) कुतुबमीनार
(b) लोदी का मकबरा
(c) हुमायूं का मकबरा
(d) लाल किला

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2003]

 

36. सुलह-ए-कुल का सिद्धांत किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया था?

(a) निजामुद्दीन औलिया
(b) अकबर
(c) जैनुल आबेदीन
(d) शेख नासिरुद्दीन चिराग

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2003]

 

37.किस मुगल बादशाह के विरुद्ध जौनपुर से ‘फतवा’ जारी हुआ था?

(a) हुमायूं
(b) अकबर
(c) शाहजहां
(d) औरंगजेब

[U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

38.निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

कथन (A): अकबर ने 1602 ई. में फतेहपुर सीकरी में ‘बुलंद दरवाजा’ बनवाया।
कारण (R): यह निर्माण अकबर ने अपने पुत्र जहांगीर के जन्म की खुशी में बनवाया।
उपर्युक्त के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा एक सही उत्तर है?

कूट :

(a) दोनों (A) और (R) सही है और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) दोनों (A) और (R) सही है, परंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P. Lower Sub. (Pre) 1998]

 

39.निम्न में से किसका निर्माण अकबर ने करवाया था?

(a) बुलंद दरवाजा
(b) जामा मस्जिद
(c) कुतुबमीनार
(d) ताजमहल

[U.P. P.C.S. (Pre) 1993]

 

40. निम्न में से किस मुगल सम्राट ने शिक्षा संबंधी सुधार किए थे?

(a) जहांगीर
(b) शाहजहां
(c) हुमायूं
(d) अकबर

[M.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

41. अकबर द्वारा बनवाई गई श्रेष्ठतम इमारतें पाई जाती हैं-

(a) आगरा के किले में
(b) लाहौर के किले में
(c) इलाहाबाद के किले में
(d) फतेहपुर सीकरी में

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1994]

 

42. अकबर द्वारा बनाई गई कौन-सी इमारत का नक्शा बौद्ध विहार की तरह है?

(a) पंच महल
(b) दीवान-ए-खास
(c) जोधाबाई का महल
(d) बुलंद दरवाजा

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2003]

 

43. जहांगीर महल स्थित है-

(a) दिल्ली
(b) औरंगाबाद
(c) आगरा
(d) लाहौर

[M.P. P.C.S. (Pre) 1990]

 

44. अकबर का मकबरा कहां पर स्थित है?

(a) सिकंदरा
(b) आगरा
(c) औरंगाबाद
(d) फतेहपुर सीकरी

[U.P. P.C.S. (Pre) 1992]

 

45. निम्न में से किस किले का निर्माण अकबर के राज्य काल में नहीं कराया गया था?

(a) दिल्ली का लाल किला
(b) आगरा का किला
(c) इलाहाबाद का किला
(d) लाहौर का किला

[U.P. P.C.S. (Pre) (Re-Exam) 2015]

 

46.सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-I सूची-II
(सम्राट) (मकबरा)
A. बाबर 1. लाहौर
B. अकबर 2. आगरा
C. जहांगीर 3. काबुल
D. शाहजहां  4. सिकंदरा

कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 3 2 1
(c) 3 4 1 2
(d) 2 1 3 4

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

47. सूची-I (मुगल शासक) को सूची-II (मकबरे का स्थान) से कूट के आधार पर मिलाइए-

सूची-I  सूची-II
1. बाबर  अ. दिल्ली
2. हुमायूं ब. काबुल
3. अकबर  स. लाहौर
4. जहांगीर  द. सिंकदरा

कूट :

(a) 1-अ, 2-ब, 3-स, 4-द
(b) 1-4, 2-अ, 3-द, 4 स
(c) 1-स, 2-द, 3-अ, 4-व
(d) 1-द, 2-स, 3-, 4-अ

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2008]

 

48. अकबर के काल में महाभारत का फारसी अनुवाद जिसके निर्देशन में हुआ, वह है-

(a) उत्बी
(b) नाजिरी
(c) अबुल फजल
(d) फैजी

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999]

 

49. सम्राट अकबर द्वारा निम्न में से किसको ‘जरी कलम’ की उपाधि प्रदान की गई थी?

(a) मुहम्मद हुसैन
(b) मुकम्मल खां
(c) अब्दुस्समद
(d) मीर सैयद अली

[U.P. P.C.S. (Pre) 1995]

 

50. जैन साधु, जो अकबर के दरबार में कुछ वर्ष रहा और जिसे जगद्‌गुरु की उपाधि से सम्मानित किया गया, वह था-

(a) हेमचंद्र
(b) हरिविजय सूरि
(c) जिनसेन
(d) उमास्वाति

[U.P.P.C.S. (Mains) 2002]

 

51. मुगल सम्राट अकबर के समय का प्रसिद्ध चित्रकार था-

(a) अबुल हसन
(b) दसवंत
(c) किशन दास
(d) उस्ताद मंसूर

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1992]

 

52. इंग्लैंड की रानी एलिजावेथ प्रथम का समकालीन भारतीय राजा था-

(a) अकबर
(b) शाहजहां
(c) औरंगजेब
(d) बहादुरशाह

[U.P.P.C.S. (Mains) 2002]

 

53. जिस मध्यकालीन भारतीय लेखक ने अमेरिका की खोज का उल्लेख किया है, वह है-

(a) मलिक मोहम्मद जायसी
(b) अमीर खुसरो
(c) रसखान
(d) अबुल फजल

[I.A.S. (Pre) 1997]

 

54. अकबर के दरबार में आने वाला पहला अंग्रेज व्यक्ति था-

(a) रॉल्फ फिंच
(b) सर थॉमस रो
(c) जॉन हॉकिस
(d) पीटर मुंडी

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2003]

 

55. अकबर के शासनकाल की निम्नलिखित घटनाओं को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए-

1. जजिया की समाप्ति
2. इबादतखाना का निर्माण
3. महजर पर हस्ताक्षर
4. दीने इलाही की स्थापना

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

(a) 1, 2, 3, 4
(b) 2, 3, 4, 1
(c) 1, 3, 2, 4
(d) 3, 4, 1, 2

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2006, U.P. P.C.S. (Mains) 2003]

 

56.अकबर ने बंगाल तथा बिहार को मुगल साम्राज्य में मिलाया-

(a) 1590 ई.
(b) 1575 ई.
(c) 1576 ई.
(d) 1572 ई.

[48th to 52 B.P.S.C. (Pre) 2008]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.