मुगलकालीन प्रशासन वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

 

Questions Answers
1 मुगल प्रशासन के दौरान जिले को किस नाम से जाना जाता था ? सरकार
2 मुगलकाल में सेना का प्रधान कौन था ? मीर बख्शी
3 मुगल शासन में मीर बख्शी का कर्तव्य था – भू-राजस्व अधिकारियों का पर्यवेक्षण
4 किसे मुगल सेना में चिकित्सक नियुक्त किया गया था ? मनूची को
5 मुगल प्रशासन में ‘मुहतसिब’ था – लोक आचरण अधिकारी
6 मध्यकालीन भारत में मनसबदारी प्रथा खासतौर पर इसलिए चालू की गई थी, ताकि – साफ-सुथरा प्रशासन लागू हो सके
7 मुगलकालीन भारत में राज्य की आय का प्रमुख स्रोत क्या था ? भू-राजस्व
8 मुगल प्रशासनिक शब्दावली में ‘माल’ प्रतिनिधित्व करता है – भू-राजस्व का
9 मुगल सम्राट जिसने तंबाकू के प्रयोग पर निषेध लगाया था – जहांगीर
10 मुगल प्रशासन में ‘मदद-ए-माश’ इंगित करता है –
विद्वानों को दी जाने वाली राजस्व मुक्त अनुवत्त भूमि
11 मध्यकालीन भारत के ऐतिहासिक स्रोतों में चकला शब्द का प्रयोग हुआ है। यह –
सूबा और परगना के बीच की क्षेत्रीय इकाई था, लेकिन सरकार के समानार्थी नहीं था।
12 राजाओं में से किसने रामसीता की आकृतियों और ‘रामसीय’ देवनागरी लेख से युक्त कुछ सिक्के चलाए ? अकबर
13 मुगल शासन में तांबे का सिक्का कहलाता था – दाम
14 किस शासक ने ‘शाहरुख’ नामक चांदी का सिक्का चलाया ? बाबर
15 मध्यकाल में बंटाई शब्द का अर्थ था – लगान निर्धारण का तरीका
16 अकबर के शासनकाल में दक्कन में कौन-सा भू-राजस्व वसूली का प्रचलित आधार था ? हल की संख्या
17 किस मुगलकालीन नहर का निर्माण फिरोज शाह की रजबवाह को पुनर्जीवित करके किया गया ? शहाब नहर

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.