लोदी वंश – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. निम्नलिखित सल्तनत शासकों में से कौन अफगान मूल के थे?

(a) खिलजी
(b) तुगलक
(c) सैय्यद
(d) लोदी

[U.P.P.C.S (Mains) 2016]

 

2. दिल्ली की राजगद्दी पर अफगान शासकों के शासन का निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही कालानुक्रम है?

(a) सिकंदर शाह – इब्राहिम लोदी – बहलोल खान लोदी
(b) सिकंदर शाह – बहलोल खान लोदी – इब्राहिम लोदी
(c) बहलोल खान लोदी – सिकंदर शाह – इब्राहिम लोदी
(d) बहलोल खान लोदी – इब्राहिम लोदी – सिकंदर शाह

[I.A.S. (Pre) 2006]

 

3. दिया गया मानचित्र किस लोदी सुल्तान से संबंधित है और मानचित्र में A से चिह्नित स्थान किस नगर को निरूपित करता है?

(a) बहलोल लोदी, जौनपुर
(b) सिकंदर लोदी, अलीगढ़
(c) इब्राहिम लोदी, जौनपुर
(d) इब्राहिम लोदी, अलीगढ़

[I.A.S. (Pre) 1999]

 

4. महाराणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को किस युद्ध में परास्त किया था?

(a) खातोली का युद्ध
(b) सारंगपुर का युद्ध
(c) सिवाना का युद्ध
(d) खानुआ का युद्ध

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2012]

 

5. निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने एक नगर बसाया जहां अब आगरा है?

(a) मुहम्मद बिन तुगलक
(b) फिरोज तुगलक
(c) बहलोल लोदी
(d) सिकंदर लोदी

[44th B.P.S.C. (Pre) 2000 U.P.P.C.S. (Pre) 1993]

 

6. निम्नलिखित सुल्तानों में से कौन अन्न के ऊपर कर समाप्त करने के लिए जाना जाता है?

(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) गियासुद्दीन तुगलक
(c) फिरोज तुगलक
(d) सिकंदर लोदी

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Pre) 2010]

 

7. निम्नलिखित वंशों ने किस क्रम में दिल्ली पर शासन किया था? नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए-

1. खिलजी
2. लोदी
3. सैयद
4. गुलाम

कूटः

(a) 1, 2, 4, 3
(b) 1, 2, 3, 4
(c) 2, 3, 4, 1
(d) 4, 1, 3, 2

[U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

 

8. इनमें कौन गुलाम वंश का नहीं था?

(a) बलबन
(b) इल्तुतमिश
(c) कुतुबुद्दीन ऐबक
(d) इब्राहिम लोदी

[Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.