दिल्ली सल्तनत : साहित्य वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

 

Questions Answers
1 ‘किताब-उल-हिंद’ रचना के प्रसिद्ध लेखक का क्या नाम था ? अलबरूनी
2 अमीर खुसरो का जन्म हुआ था – एटा में
3 अमीर खुसरो ने किसके विकास में अग्रगामी की भूमिका निभाई ? खड़ी बोली
4 किसने दिल्ली के सात सुल्तानों का शासनकाल देखा था ? अमीर खुसरो & शेख निजामुद्दीन औलिया
5 प्रसिद्ध कवि अमीर खुसरो किस बादशाह के दरबार से संबद्ध था? गयासुद्दीन बलबन
6 नयी फारसी काव्य-शैली ‘सबक-ए-हिंदी’ अथवा ‘हिंदुस्तानी शैली’ के जन्मदाता थे – अमीर खुसरो
7 हिंदी और फारसी दोनों भाषाओं का विद्वान था – अमीर खुसरो
8 कौन फारसी का प्रथम कवि था, जिसने अपनी कविता में भारतीय पर्यावरण को चित्रित किया ? अमीर खुसरो
9 ‘तबकात-ए-नासिरी’ का लेखक कौन था ? मिनहाज-उस-सिराज
10 बिहार पर बख्तियार खिलजी के हमले का पहला विवरण प्राप्त हुआ – तबकात-ए-नासिरी से
11 किस भाषा को दिल्ली सुल्तानों ने संरक्षण प्रदान किया ? फारसी
12 अपभ्रंश’ शब्द का प्रयोग मध्यकालीन संस्कृत ग्रंथों में होता था –
कुछ आधुनिक भारतीय भाषाओं के आरंभिक रूपों को इंगित करने के लिए
13 ‘तारीख-ए-फिरोजशाही’ के रचनाकार कौन हैं ? शम्स-ए-सिराज अफीफ & जियाउद्दीन बरनी
14 ‘फवायदुल फवाद’ नामक पुस्तक शेख निजामुद्दीन औलिया की बातचीत का विवरण है, इसका संकलन किया था –
अमीर हसन अल सिजजी ‘फवाद-उल-फवाद’ नामक पुस्तक के लेखक हैं।
15 किस संगीत वाद्य को हिंदू-मुस्लिम गान-वाद्यों का सबसे श्रेष्ठ मिश्रण माना गया है ? सितार
16 संगीत यंत्र ‘तबला’ का प्रचलन किया – अमीर खुसरो ने
17 किसने चिंतामणि भट्ट द्वारा रचित संस्कृत ग्रंथ ‘शुक सप्तति’ का फारसी में अनुवाद कर उसका नाम ‘तुतिनामा’ रखा ? ख्वाजा जिया-उद्दीन नख्शबि
18 कौन-सा राजपूत राजा संगीत पर एक पुस्तक के लेखक के रूप में जाना जाता है ? राणा कुंभा
19 दिल्ली का वह सुल्तान जिसने अपने संस्मरण लिखे, था – फिरोज तुगलक

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.