भक्ति और सूफी आंदोलन वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

 

Questions Answers
1 भक्ति आंदोलन का प्रारंभ किया गया था – आलवार संतों द्वारा
2 भक्ति संस्कृति का भारत में पुनर्जन्म हुआ – पंद्रहवीं और सोलहवीं शताब्दी ईस्वी में
3 बुद्ध और मीराबाई के जीवन दर्शन में मुख्य साम्य था – संसार दुःखपूर्ण है
4 “कोई व्यक्ति किसी व्यक्ति से उसका धर्म-संप्रदाय या जाति न पूछे।” यह कथन है – रामानंद का
5 कामरूप में वैष्णव धर्म को लोकप्रिय बनाया – शंकरदेव ने
6 रामानुजाचार्य किससे संबंधित है ? विशिष्टाद्वैत
7 ‘शुद्ध अद्वैतवाद’ का प्रतिपादन किया था – वल्लभाचार्य ने
8 ‘महाप्रभु वल्लभाचार्य’ की जन्मस्थली कहां है ? चम्पारण्य
9 किस भक्ति संत ने अपने संदेश के प्रचार के लिए सबसे पहले हिंदी का प्रयोग किया ? रामानंद
10 कबीर शिष्य थे – रामानंद के
11 ‘बीजक’ का रचयिता कौन है ? कबीर
12 कबीर एवं धरमदास के मध्य संवादों के संकलन का शीर्षक है – अमरमूल
13 मलूकदास एक संत कवि थे –
संत मलूकदास का जन्म 1574 ई. में कड़ा (कौशाम्बी) में लाला सुन्दर दास खत्री के घर हुआ था।
14 संत घासीदास के पिताजी का क्या नाम था ? महंगू
15 भगवान शिव की प्रतिष्ठा में कितने ज्योतिर्लिंग स्थापित हैं ?
भारत में, हिंदू भगवान शिव को समर्पित 12 मंदिर हैं।
16 रामानुज के अनुयायियों को कहा जाता है – वैष्णव
17 कौन-सा स्थान गुरुनानक का जन्म स्थल था ? ननकाना
18 जिसके शासन में गुरुनानक देव ने सिख धर्म की स्थापना की, वह कौन था ? सिकंदर लोदी
19 ‘ईश्वर केवल मनुष्य के सद्‌गुण को पहचानता है तथा उसकी जाति नहीं पूछता; आगामी दुनिया में कोई जाति नहीं होगी।’ यह सिद्धांत किस भक्ति संत का है ? नानक
20 मीराबाई समकालीन नहीं थीं – रामकृष्ण परमहंस के
21 ‘राग-गोविंद’ के रचनाकार हैं – मीराबाई
22 कौन इस्लाम से प्रभावित था ? नामदेव
23 चैतन्य महाप्रभु किस संप्रदाय से संबद्ध हैं ? वैष्णव
24 तुलसीदास किसके समकालीन थे ? अकबर तथा जहांगीर
25 ‘रामचरितमानस’ नामक ग्रंथ के रचयिता थे – तुलसीदास
26 कौन-सी रचना संत तुलसीदास की नहीं है ? साहित्य रत्न
27 कौन वरकरी संप्रदाय का संत था ? नामदेव
28 वरकरी संप्रदाय की मुख्य पीठ अवस्थित है – पंढरपुर में
29 भक्त तुकाराम कौन-से मुगल सम्राट के समकालीन थे ? जहांगीर
30 कौन, भक्ति आंदोलन का प्रस्तावक नहीं था ? नागार्जुन
31 भारत में चिश्तिया सूफी मत को स्थापित किया – ख्वाजा मुइनुद्दीन ने
32 ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती किसके शिष्य थे ? ख्वाजा उस्मान हारुनी
33 अजमेर में ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर नजर (भेंट) भेजने वाले प्रथम मराठा सरदार कौन थे ? राजा साहू, शिवाजी के पौत्र
34 शेख निजामुद्दीन औलिया शिष्य थे – बाबा फरीद के
35 शेख निजामुद्दीन औलिया की दरगाह स्थित है – दिल्ली में
36 जिस सूफी संत की मान्यता थी कि भक्ति संगीत ईश्वर के निकट पहुंचने का एक साधन है, वह है – मुइनुद्दीन चिश्ती
37 कौन चिश्ती सिलसिले से संबद्ध नहीं है ? शेख अब्दुल जिलानी
38 किसे ‘भारत का सादी’ कहा गया है ? अमीर हसन
39 किस सुल्तान से निजामुद्दीन औलिया ने भेंट करने से इंकार कर दिया था ? अलाउद्दीन खिलजी
40 शेख फरीद का सर्वाधिक ख्यातिलब्ध शिष्य, जिसने दिल्ली के सात सुल्तानों का शासन देखा था, कौन था ? निजामुद्दीन औलिया
41 किस सूफी संत के विचारों को सिक्खों के धर्म ग्रंथ ‘आदि ग्रंथ’ में संकलित किया गया है ? फरीदुद्दीन-गंज-ए-शकर
42 प्रसिद्ध संत सलीम चिश्ती रहते थे ? फतेहपुर सीकरी में
43 किस चिश्ती संत को ‘चिराग-ए-दिल्ली’ कहा जाता है ? नासिरुद्दीन
44 सूफीवाद के सिलसिलों में कौन संगीत के विरुद्ध था ? नक्शबंदिया
45 अति कट्टरपंथी सूफी संप्रदाय था – नक्शबंदी
46 सूफियों में से किसने कृष्ण को औलिया के रूप में माना – शाह मोहम्मद गौस
47 शेख बहाउद्दीन जकारिया किस संप्रदाय के थे ? सुहरावर्दी संप्रदाय
48 किसका संबंध सूफीवाद से नहीं है ? उलेमा
49 कृष्ण जीवनपरक ‘प्रेम वाटिका’ काव्य की रचना की थी – रसखान ने
50 कौन एक भक्ति आंदोलन से जुड़ा नहीं है ? अमीर खुसरो
51 ‘बारहमासा’ की रचना किसने की थी ? मलिक मोहम्मद जायसी
52 प्रति वर्ष प्रसिद्ध सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की मजार पर मेला लगता है – देवा शरीफ में
53 क्राइस्ट का जन्म स्थान – बेथलेहम
54 ईस्टर त्यौहार के पीछे ईसाइयों की भावना है – इस दिन ईसा पुनर्जीवित हुए
55 कौन-सा ईसाई संत पशु-पक्षियों से प्रेम के लिए विख्यात है ? असीसी के संत फ्रांसिस
56 ईसाइयों का गुड फ्राइडे क्यों मनाया जाता है ?
गुड फ्राइडे ईसा मसीह के बलिदान को याद करने के लिए मनाया जाता है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.