हुमायूं और शेरशाह वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

 

Questions Answers
1 किन दो शासकों के मध्य 17 मई, 1540 में कन्नौज के पास युद्ध हुआ ? शेरशाह एवं हुमायूं
2 फरीद, जो बाद में शेरशाह सूरी बना, ने कहां से शिक्षा प्राप्त की थी ? जौनपुर
3 मध्ययुगीन शासकों में से कौन एक उच्च शिक्षित था ? शेरशाह
4 किस सुल्तान ने पहले “हजरते आला” (Hazrat-e-Ala) की उपाधि अपनाई और बाद में ‘सुल्तान’ की ? शेरशाह सूरी
5 दिल्ली सल्तनत के पराभव के उपरांत किस शासक द्वारा स्वर्ण मुद्रा का सर्वप्रथम प्रचलन किया गया? हुमायूं
6 हुमायूं ने चुनार दुर्ग पर प्रथम बार आक्रमण कब किया ? 1532 ई.
7 किसने अपने बादशाह पति के लिए मकबरे का निर्माण करवाया था ? हाजी बेगम ने
8 चांदी का सिक्का किसने शुरू किया ? शेरशाह
9 शेरशाह के अंतर्गत तांबे के दाम और चांदी के रुपया की विनिमय दर क्या थी ?
उन्होंने चांदी का रुपया (178 ग्रेन) और तांबे का दाम (380 ग्रेन) पेश किया।
10 शेरशाह सूरी की मृत्यु हुई – कालिंजर में
11 “मात्र एक मुट्टी बाजरे के चक्कर में मैंने अपना साम्राज्य खो दिया होता।” इस कथन को आप किस मध्यकालीन शासक से संबद्ध करेंगे ? शेरशाह
12 शेरशाह को अपनी वीरता से प्रभावित करने वाले जयता और कुंपा किस स्थान से संबंधित थे ? मारवाड़
13 शेरशाह का मकबरा कहां है ? सासाराम
14 किस स्मारक का निर्माण शेरशाह ने करवाया था ? दिल्ली की किला-ए-कुहना मस्जिद
15 दिल्ली में ‘पुराना किला’ के भवनों का निर्माण किया था – शेरशाह ने
16 कृषकों की सहायता के लिए किस मध्यकालीन भारतीय शासक ने पट्टा एवं कबूलियत की व्यवस्था प्रारंभ की थी ? शेरशाह
17 किसने पूर्वी बंगाल से लेकर पेशावर तक ‘सड़क-ए-आजम’ कहलायी जाने वाली सड़क बनवाई ? शेरशाह
18 शेरशाह का उत्तराधिकारी था – इस्लामशाह

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.