मुगलकालीन प्रशासन – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. मुगल प्रशासन के दौरान जिले को किस नाम से जाना जाता था?

(a) अहर
(b) विश्यास
(c) सूबा
(d) सरकार

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2004]

 

2. मुगलकाल में सेना का प्रधान निम्न में से कौन था?

(a) शहना-ए-पील
(b) मीर बख्शी
(c) वजीर
(d) सवाहेनिगार

[U.P. P.C.S. (Pre) 1992]

 

3. मुगल शासन में मीर बख्शी का कर्तव्य था-

(a) किसानों से टैक्स वसूल करना
(b) आय-व्यय का लेखा रखना
(c) न्याय देना
(d) भू-राजस्व अधिकारियों का पर्यवेक्षण

[U.P. P.C.S. (Spl) Pre 2004]

 

4. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिसमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है-

अभिकथन (A): मुगल साम्राज्य मूल रूप से एक सैनिक राज्य था।
कारण (R): केंद्रीय शासन व्यवस्था के विकास की प्राणशक्ति उसकी सैनिक शक्ति पर निर्भर थी।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।
कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं, किंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(c) (A) सत्य है, किंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किंतु (R) सत्य है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2021]

 

5. निम्नलिखित में से किसे मुगल सेना में चिकित्सक नियुक्त किया गया था?

(a) बर्नियर को
(b) करेरी को
(c) मनूची को
(d) टैवर्नियर को

[U. P. P. C. S. (Spl.) (Mains) 2008]

 

6. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए, अहदी वे घुड़सवार सिपाही थे-

1. जिन्होंने अपनी सेवाएं एकाकी प्रदान की
2. जिन्होंने किसी सरदार के साथ अपने को संलग्न नहीं किया
3. सम्राट ही जिनका आसन्न कर्नल था
4. जिन्होंने अपने को मिर्जाओं के साथ संलग्न किया इन कथनों में से-

(a) 1, 3 और 4 सही हैं।
(b) 1, 2 और 3 सही हैं।
(c) 2 और 3 सही हैं।
(d) 1 और 4 सही है।

[I.A.S. (Pre) 1998]

 

7. मुगल प्रशासन में ‘मुहतसिब’ था-

(a) सेना अधिकारी
(b) विदेश विभाग का मुख्य
(c) लोक आचरण अधिकारी
(d) पत्र-व्यवहार विभाग का अधिकारी

[47 B.P.S.C. (Pre) 2005]

 

8. मध्यकालीन भारत में मनसबदारी प्रथा खासतौर पर इसलिए चालू की गई थी, ताकि-

(a) सेना में भर्ती की जा सके
(b) राजस्व संग्रह में सुविधा हो
(c) धार्मिक सामंजस्य सुनिश्चित हो
(d) साफ-सुथरा प्रशासन लागू हो सके

[I.A.S. (Pre) 1996]

 

9. निम्नलिखित बातों में से कौन एक मुगल मनसबदारी व्यवस्था के विषय में सत्य नहीं है?

(a) इसमें 33 वर्ग थे।
(b) उन्हें ‘मशरुत’ अथवा सशर्त पद प्राप्त होते थे।
(c) उनका ‘सवार’ पद ‘जात’ पद से अधिक हो सकता था।
(d) समस्त कार्यकारी एवं सैन्य अधिकारियों को मनसब प्रदान किए जाते थे।

[U. P. P. C. S. (Mains) 2009]

 

10. मुगल मनसबदारी व्यवस्था के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिए एवं नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए-

1. ‘जात’ एवं ‘सवार’ पद प्रदान किए जाते थे।
2. मनसबदार आनुवांशिक अधिकारी होते थे।
3. मनसबदारों के तीन वर्ग थे।
4. दीवान कार्यालय द्वारा इनको वेतन दिया जाता था।

कूट :

(a) चारों कथन सही हैं।
(b) चारों कथन गलत हैं।
(c) केवल 1, 2 एवं 3 सही हैं।
(d) केवल 1 एवं 3 सही हैं।

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Mains) 2010, U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2010]

 

11. मुगल भारत के संदर्भ में, जागीरदार और जमींदार के बीच क्या अंतर है/हैं?

1. जागीरदारों के पास न्यायिक और पुलिस दायित्वों के एवज में भूमि आबंटनों का अधिकार होता था, जबकि जमींदारों के पास राजस्व अधिकार होते थे तथा उन पर राजस्व उगाही को छोड़कर अन्य कोई दायित्व पूरा करने की बाध्यता नहीं होती थी।
2. जागीरदारों को किए गए भूमि आवंटन वंशानुगत होते थे और जमींदारों के राजस्व अधिकार वंशानुगत नहीं होते थे।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2019]

 

12. मुगलकालीन भारत में राज्य की आय का प्रमुख स्रोत क्या था?

(a) लूट
(b) राजगत संपत्ति
(c) भू-राजस्व
(d) कर

[U.P. P.C.S. (Pre) 1995]

 

13. मुगल प्रशासनिक शब्दावली में ‘माल’ प्रतिनिधित्व करता है-

(a) भू-राजस्व का
(b) वेतन का
(c) भत्तों का
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2009]

 

14. मुगल सम्राट जिसने तंबाकू के प्रयोग पर निषेध लगाया था-

(a) अकबर
(b) बाबर
(c) जहांगीर
(d) औरंगजेब

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005, Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

15. मुगल प्रशासन में ‘मदद-ए-माश’ इंगित करता है-

(a) चुंगी कर (Toll Tax)
(b) विद्वानों को दी जाने वाली राजस्व मुक्त अनुवत्त भूमि
(c) सैन्य अधिकारियों को दी जाने वाली पेंशन
(d) बुवाई कर (Cultivation Tax)

[46th B.P.S.C. (Pre) 2003]

 

16. मध्यकालीन भारत के ऐतिहासिक स्रोतों में चकला शब्द का प्रयोग हुआ है। यह –

(a) परगना के समानार्थी था।
(b) सरकार के समानार्थी था।
(c) सूबा और परगना के बीच की क्षेत्रीय इकाई था, लेकिन सरकार के समानार्थी नहीं था।
(d) उपर्लिखित में से कोई भी नहीं।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

17. मनसबदारी व्यवस्था के संदर्भ में, कौन-सा कथन सही है/हैं?

1. मनसबदारी व्यवस्था राज्य के कुलीन वर्ग से संबंधित थी, जिसे अकबर ने प्रारंभ किया।
2. मनसबदारी का पद पैतृक था।

नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1
(b) 1 और 2 दोनों
(c) केवल 2
(d) न तो 1 और न ही 2

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

18. कथन (A): मुगलकाल में मनसबदारी प्रथा विद्यमान थी।
कारण (R): मनसबदारों का चयन योग्यता के आधार पर होता था।

(a) कथन और कारण दोनों सही है तथा कारण, कथन को स्पष्ट करता है।
(b) कथन और कारण दोनों सही हैं, परंतु कारण, कथन को स्पष्ट नहीं करता है।
(c) कथन सही है, परंतु कारण गलत है।
(d) कथन गलत है, परंतु कारण सही है।

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2008]

 

19. निम्न में दिए गए कथन (A) एवं (B) के व्याख्यान को पढ़ें और निम्न के कूट में से सही उत्तर का चयन करें-

(A) सभी मनसबदार सेना के पदाधिकारी नहीं होते थे।
(B) मुगल शासन के अधीन उच्च पदाधिकारी भी मनसबदार होते थे और उनका वर्गीकरण होता था।

(a) (A) एवं (B) दोनों ही गलत हैं।
(b) (A) एवं (B) दोनों ही सही हैं।
(c) (A) सही है, जबकि (B) गलत है।
(d) (A) गलत है, जबकि (B) सही है।

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2013]

 

20. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –

सूची – I  सूची – II 
(अधिकारी) (विहित कर्तव्य)
A. दीवान – ए – तन –  1. कार्यालय को संभालने के लिए
B. मुस्तार्फी  2. प्रमुख घटनाओं व फरमानों को सूचीबद्ध करना
C. मुशरिफ  3. जागीर व वेतन को देखना
D. चकियानवीस  4. राज्य की आय-व्यय का निरीक्षण करना

कूट :
A B C D

(a) 2, 4, 1, 3
(b) 3, 4, 1, 2
(c) 1, 3, 2, 4
(d) 4, 1, 2, 3

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

21. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए।

सूची-I  सूची-II
(बादशाह)  (दीवान)
A. अकबर  1. गियास वेग एतमाद-उद्दौला
B. जहांगीर 2. असद खान
C. शाहजहां 3. मुजफ्फर खान
D. औरंगजेब 4. सादुल्ला खान

कूट :
A B C D

(a) 1, 4, 3, 2
(b) 2, 3, 1, 4
(c) 3, 2, 1, 4
(d) 3, 1, 4, 2

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2021]

 

22. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है।

कथन (A): अकबर ने शेरशाह की तरह राज्य के सिक्कों के प्रचलन को नियमित करने का प्रयास किया।
कारण (R): शेरशाह की मुद्रा पद्धति के समान, अकबर के समय का ताम्र का प्रमुख सिक्का दाम था।

नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए –
कूट :

(a) कथन (A) और कारण (R) दोनों सही हैं तथा कारण (R) कथन (A) की सही व्याख्या है।
(b) कथन (A) और कारण (R) दोनों सही हैं, परंतु कारण (R) कथन (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) कथन (A) सही है, किंतु कारण (R) गलत है।
(d) कथन (A) गलत है, किंतु कारण (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

23. निम्नलिखित राजाओं में से किसने रामसीता की आकृतियों और ‘रामसीय’ देवनागरी लेख से युक्त कुछ सिक्के चलाए ?

(a) भोज
(b) सिद्धराज जयसिंह
(c) जैन उल आबिदीन
(d) अकबर

[U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

24. मुगल शासन में तांबे का सिक्का कहलाता था-

(a) रुपया
(b) दाम
(c) टंका
(d) शम्सी

[U.P. P.C.S. (Spl.) (Pre) 2008]

 

25. निम्नलिखित में से किस शासक ने ‘शाहरुख’ नामक चांदी का सिक्का चलाया?

(a) अकबर
(b) बाबर
(c) हुमायूं
(d) शाहजहां

[U.P.R.O/A.R.O. (Pre) 2017]

 

26. मध्यकाल में बंटाई शब्द का अर्थ था-

(a) धार्मिक कर
(b) लगान निर्धारण का तरीका
(c) धन कर
(d) संपत्ति कर

[48th to 52nd B.P.S.C. (Pre) 2008]

 

27. अकबर के शासनकाल में दक्कन में निम्न पद्धतियों में से कौन-सा भू-राजस्व वसूली का प्रचलित आधार था?

(a) कनकूत
(b) हल की संख्या
(c) जब्त
(d) गल्लाबख्शी

[U.P. P.C.S. (Pre) 2017]

 

28. निम्नलिखित में से किस मुगलकालीन नहर का निर्माण फिरोज शाह की रजबवाह को पुनर्जीवित करके किया गया?

(a) शेखनू-नी
(b) शहाब नहर
(c) नहर-ए-बिहिश्त
(d) नहर-ए-आगरा

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.