मुगलकालीन संगीत एवं चित्रकला वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

 

Questions Answers
1 चित्रकला की मुगल शैली का प्रारंभ किया था – हुमायूं ने
2 किस मुगल शासक ने चित्रकारी के लिए कारखाने बनवाए ? अकबर
3 चित्रकला की मुगल कलम भारतीय लघुचित्र कला की रीढ़ है किस कलम पर मुगल चित्रकला का प्रभाव नहीं पड़ा ? कालीघाट
4 ‘दास्तान-ए-अमीर हम्जा’ का चित्रांकन किसके द्वारा किया गया ? अब्दुस्समद & मीर सैयद अली
5 ‘दसवंत और बसावन’ प्रसिद्ध चित्रकार मुगल सम्राट के राजदरबारी थे – अकबर
6 यूरोपीय चित्रकारी (European paintings) का प्रवेश किसके दरबार में हुआ ? अकबर
7 मुगल चित्रकला ने किसके शासनकाल में उन्नति की ? जहांगीर
8 किस मुगल सम्राट ने सचित्र पांडुलिपियों से ध्यान हटाकर चित्राधार (एलबम) और वैयक्तिक रूपचित्रों पर अधिक जोर दिया ? जहांगीर
9 ‘पहाड़ी स्कूल’, ‘राजपूत स्कूल’, ‘मुगल स्कूल’ और ‘कांगड़ा स्कूल’ किस कला की विभिन्न शैलियों को दर्शित करते हैं ? चित्रकला
10 ‘किशनगढ़’ शैली किस कला के लिए प्रसिद्ध है ? चित्रकला
11 कौन-सा एक संगीत वाद्य बजाने में औरंगजेब की दक्षता थी ? वीणा
12 प्रातःकाल में गाया जाने वाला राग है – तोड़ी
13 तानसेन, बैजू बावरा और गोपाल नायक जैसे संगीतज्ञों ने स्वामी हरिदास से प्रशिक्षण प्राप्त किया था। स्वामी हरिदास के अनुयायियों ने कितने संगीत अर्चना केंद्र स्थापित किए हैं ?
उनके अनुयायियों ने पांच पूजा केंद्र (आश्रम) बनाए
14 प्रसिद्ध तानसेन का मकबरा स्थित है – ग्वालियर में
15 कौन हिंदुस्तानी संगीत के क्षेत्र में महान विभूति नहीं है – माल गुर्जरी
16 किस मुगल शासक ने लाला कलावंत से हिंदू संगीत की शिक्षा ली ? अकबर

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.