मुगल वंश : बाबर – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. बाबर को भारत पर आक्रमण करने के लिए आमंत्रित करने वालों में से एक आलम खान-

(a) इब्राहिम लोदी के संबंधी थे तथा वह दिल्ली के राजसिंहासन के दावेदार थे।
(b) इब्राहिम लोदी के संबंधी थे, जिनसे दुर्व्यवहार किया गया था तथा उसे देश से निष्कासित कर दिया गया था।
(c) दिलावर खान, जिसे इब्राहिम लोदी के हाथों क्रूर व्यवहार मिला, के पिता थे।
(d) पंजाब प्रांत के एक उत्तराधिकारी थे, जो अपनी जाति के प्रति इब्राहिम लोदी के व्यवहार से अत्यधिक असंतुष्ट थे।

[I.A.S. (Pre) 2003]

 

2. अफगानिस्तान पर आधिपत्य के समय बाबर को किसने भारत पर आक्रमण करने के लिए निमंत्रण दिया था?

(a) उस्ताद अली
(b) मुस्तफा
(c) दौलत खान
(d) हसन खान

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2021]

 

3. मध्यकालीन भारत के मुगल शासक वस्तुतः थे-

(a) फारसी (ईरानी)
(b) अफगान
(c) चगताई तुर्क
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2010]

 

4. इनमें से किसने बाबर को सर-ए-पुल के युद्ध में पराजित किया था?

(a) अब्दुल्लाह खां उजबेक
(b) शैबानी खां
(c) उबैदुल्लाह खां
(d) जानी बेग

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

5. किस मुगल शासक ने भारत में ऑटोमन युद्ध पद्धति को अपनाया?

(a) अकबर
(b) शाहजहां
(c) बाबर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[Jharkhand P.S.C. (Mains) 2016]

 

6. पानीपत का प्रथम युद्ध किसके मध्य हुआ था?

(a) बाबर और राणा सांगा
(b) हेमू और मुगल
(c) हुमायूं और शेर खान
(d) बाबर और इब्राहिम लोदी

[U.P. P.C.S. (Pre) 1996, Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2005, U. P. P. C. S. (Mains) 2012]

 

7. पानीपत के युद्ध में बाबर की जीत का मुख्य कारण क्या था?

(a) उसकी घुड़सवार सेना
(b) उसकी सैन्य कुशलता
(c) तुलुगमा प्रथा
(d) अफगानों की आपसी फूट

[39th B.P.S.C. (Pre) 1994]

 

8. बाबर की इब्राहिम लोदी पर विजय का कारण था-

(a) बाबर की वीरता
(b) तोपखाना
(c) इब्राहिम की दुर्बलता
(d) कुशल सेनानायक

[U.P. P.C.S. (Pre) 1990]

 

9. निम्नलिखित में से किस युद्ध में एक पक्ष द्वारा प्रथम बार तोपों का उपयोग किया गया था?

(a) पानीपत का प्रथम युद्ध
(b) खानवा का युद्ध
(c) प्लासी का युद्ध
(d) पानीपत का तीसरा युद्ध

[U.P. P.C.S. (Pre) 1996]

 

10. निम्न में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?

(a) पानीपत का प्रथम युद्ध  –  1526
(b) खानवा का युद्ध  –  1527
(c) घाघरा का युद्ध  –  1529
(d) चंदेरी का युद्ध  –  1530

[U.P. P.C.S. (Re. Exam) (Pre) 2015]

 

11. निम्नलिखित पर विचार कीजिए-

बाबर के भारत में आने के फलस्वरूप

1. उपमहाद्वीप में बारूद के उपयोग की शुरुआत हुई।
2. इस क्षेत्र की स्थापत्यकला में मेहराब और गुंबद बनने की शुरुआत हुई।
3. इस क्षेत्र में तैमूरी (तिमूरिद) राजवंश स्थापित हुआ।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2015]

 

12. निम्नलिखित युद्धों में से किस एक में बाबर ने ‘जेहाद’ की घोषणा की थी?

(a) पानीपत का युद्ध
(b) खानवा का युद्ध
(c) चंदेरी का युद्ध
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U. P. P. C. S. (Mains) 2009]

 

13. भारत के मुगल शासक बनने पर जहीरुद्दीन मोहम्मद ने नाम रखा।

(a) बाबर
(b) हुमायूं
(c) जहांगीर
(d) बहादुर शाह

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2003]

 

14. बाबर ने सर्वप्रथम ‘पादशाह’ की पदवी धारण की थी-

(a) फरगना में
(b) काबुल में
(c) दिल्ली में
(d) समरकंद में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

15. बाबर के साम्राज्य में सम्मिलित थे-

1. काबुल का क्षेत्र
2. पंजाब का क्षेत्र
3. आधुनिक उत्तर प्रदेश का क्षेत्र
4. आधुनिक राजस्थान का क्षेत्र

नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1, 2 और 3
(d) 2, 3 और 4

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2003]

 

16. वह मुगल सम्राट जिसके जीवन से धैर्य व संकल्प से सफलता की शिक्षा मिलती है-

(a) जहीरुद्दीन मोहम्मद बाबर
(b) नसीरुद्दीन मुहम्मद हुमायूं
(c) जलालुद्दीन मुहम्मद अकबर
(d) अब्दुल मुजफ्फर मुहीउद्दीन औरंगजेब

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1993]

 

17. बाबर ने अपने ‘बाबरनामा’ में किस हिंदू राज्य का उल्लेख किया है?

(a) उड़ीसा
(b) गुजरात
(c) मेवाड़
(d) कश्मीर

[U.P. P.C.S. (Pre) 1995]

 

18. नीचे दो कथन दिए हैं, जिनमें से एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है-

कथन (A): बाबर ने ‘बाबरनामा’ तुर्की में लिखा।
कारण (R): तुर्की मुगल दरबार की राजभाषा थी।

ऊपर के दोनों वक्तव्यों के संदर्भ में बताइए कि निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (A) की सही व्याख्या (R) करता है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (A) की सही व्याख्या (R) नहीं करता है।
(c) (A) सही है, पर (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, पर (R) सही है।

[I.A.S. (Pre) 1993]

 

19. अयोध्या स्थित बाबरी मस्जिद का निर्माण किसने कराया था?

(a) बाबर
(b) हुमायूं
(c) निजामुल मुल्क
(d) मीर बाकी

[U.P. P.C.S. (Pre) 1992]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.