भारत से बाहर क्रांतिकारी गतिविधियां – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. लंदन में इंडियन होमरूल सोसाइटी को प्रारंभ किया-

(a) एनी बेसेंट ने
(b) बी.जी. तिलक ने
(c) एम. के. गांधी ने
(d) श्यामजी कृष्ण वर्मा ने

[U.P. P.C.S. (Mains) 2002, U.P. P.C.S. (Mains) 2007]

 

2. ‘इंडियन होमरूल सोसाइटी’ स्थापित हुई थी-

(a) 1900 में
(b) 1901 में
(c) 1902 में
(d) 1905 में

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2014]

 

3. वह कौन था, जिसने ‘गदर पार्टी’ को स्थापित किया?

(a) लाला हरदयाल
(b) लाला लाजपत राय
(c) भगत सिंह
(d) बरकतुल्ला

[U.P. P.C.S. (Spl.) (Pre) 2008]

 

4. गदर पार्टी की स्थापना हुई, वर्ष-

(a) 1907 में
(b) 1913 में
(c) 1917 में
(d) 1920 में

[41 B.P.S.C. (Pre) 1996]

 

5. गदर आंदोलन की स्थापना की थी-

(a) अजीत सिंह ने
(b) लाल हंसराज ने
(c) लाला हरदयाल ने
(d) सोहन सिंह माकना ने

[U.P. P.C.S. (Pre) 2004]

 

6. निम्नलिखित में से कौन गदर पार्टी का पहला सभापति है?

(a) लाला हरदयाल
(b) सोहन सिंह भाकना
(c) केसर सिंह
(d) पंडित काशीराम

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

7. निम्नलिखित स्वतंत्रता सेनानियों पर विचार कीजिए-

1. बारींद्र कुमार घोष
2. जोगेश चंद्र चटर्जी
3. रास बिहारी बोस

उपर्युक्त में से कौन गदर पार्टी के साथ सक्रिय रूप से जुड़ा था/ जुड़े थे?

(a) 1 और 2
(b) केवल 2
(c) 1 और 3
(d) केवल 3

[I.A.S. (Pre) 2022]

 

8. गदर पार्टी से निम्नलिखित में से कौन संबंधित नहीं थे?

(a) लाला हरदयाल
(b) पं. रामचंद्र
(c) बरकत उल्लाह
(d) खुदीराम बोस

[U.P. B.E.O. (Pre) 2019]

 

9. गदर पार्टी की स्थापना हुई थी-

(a) अफगानिस्तान में
(b) बर्मा में
(c) इंग्लैंड में
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका में

[U.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

10. गदर क्या था?

(a) भारतीयों का एक क्रांतिकारी संघ, जिसका प्रधान कार्यालय सैन फ्रांसिस्को में था।
(b) एक राष्ट्रवादी संगठन, जो सिंगापुर से संचालित होता था।
(c) एक उग्रवादी संगठन, जिसका प्रधान कार्यालय बर्लिन में था।
(d) भारत की स्वतंत्रता के लिए एक कम्युनिस्ट आंदोलन, जिसका जिसका प्रधान कार्यालय ताशकंद में था।

[I.A.S. (Pre) 2014]

 

11. गदर पार्टी का मुख्यालय था-

(a) सैन फ्रांसिस्को में
(b) न्यूयॉर्क में
(c) मद्रास में
(d) कलकत्ता में

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2014]

 

12. प्रथम विश्व युद्ध के दौरान सक्रिय होने वाले गदर क्रांतिकारियों का आधार-स्थल था-

(a) मध्य अमेरिका
(b) उत्तरी अमेरिका
(c) पश्चिमी अमेरिका
(d) दक्षिणी अमेरिका

[LA.S. (Pre) 2005]

 

13. गदर क्रांति छिड़ने का सबसे महत्वपूर्ण कारण क्या था?

(a) लाला हरदयाल की गिरफ्तारी
(b) कामागाटामारू घटना
(c) प्रथम महायुद्ध का शुरू होना
(d) करतार सिंह सराभा को फांसी

[39th B.P.S.C. (Pre) 1994]

 

14. निम्नांकित में वह कौन व्यक्ति था, जिसने विदेश में गणतंत्रात्मक सरकार की संस्थापना की थी?

(a) महेंद्र प्रताप
(b) सुभाष चंद्र बोस
(c) रास बिहारी बोस
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P. P.C.S. (Spl.) (Pre) 2008]

 

15. प्रथम महायुद्ध के दौरान कहां पर भारत की एक अनंतिम सरकार बनी थी, जिसके प्रेसीडेंट राजा महेंद्र प्रताप थे?

(a) अफगानिस्तान में
(b) जर्मनी में
(c) सिंगापुर में
(d) तुर्की में

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012, U.P.U.D.A/L.D.A (Spl.) (Mains) 2010]

 

16. कौन ‘भारतीय क्रांति की मां’ कहलाती हैं?

(a) एनी बेसेंट
(b) सरोजिनी नायडू
(c) रमाबाई
(d) भीकाजी रुस्तम कामा

[U.P. P.C.S. (Pre) 2003, U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2002]

 

17. मैडम भीकाजी कामा से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. मैडम कामा ने वर्ष 1907 में पेरिस में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सोशलिस्ट सम्मेलन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
2. मैडम कामा दादाभाई नौरोजी की निजी सचिव रहीं।
3. मैडम कामा के माता-पिता पारसी थे।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

(a) 1, 2 तथा 3
(b) केवल 2 तथा 3
(c) केवल 1 तथा 2
(d) केवल 3

[I.A.S. (Pre) 2006]

 

18. मैडम कामा ने 1907 में प्रथम तिरंगा ध्वज कहां फहराया था?

(a) लंदन
(b) पेरिस
(c) मॉस्को
(d) स्टुटगार्ट

[56th to 59th B.P.S.C. (Pre) 2015]

 

19. निम्नलिखित में से किस युग्म को इंग्लैंड में अंग्रेज अधिकारियों की हत्या के आरोप में फांसी की सजा मिली?

(a) राजगुरु तथा सुखदेव
(b) खुदीराम बोस तथा सूर्यसेन
(c) मदनलाल ढींगरा तथा ऊधम सिंह
(d) करतार सिंह सराभा तथा अशफाकउल्लाह खां

[U.P. P.C.S. (Spl.) (Pre) 2004]

 

20. मैडम भीकाजी कामा, एम. बरकतुल्ला, वी.वी.एस. अय्यर और एम.एन. राय में क्या बात समान थी?

(a) सभी अंतरराष्ट्रीय साम्यवादी आंदोलन के अग्रणी सदस्य थे।
(b) क्रांतिकारियों के एक दल ने काबुल में स्वतंत्र भारत की जो अस्थायी सरकार बनाई थी, उसमें एम. बरकतुल्ला प्रधानमंत्री और शेष सभी मंत्री थे।
(c) वे सभी प्रमुख क्रांतिकारी थे और स्वतंत्रता आंदोलन की अवधि में भारत से बाहर विविध देशों में काम कर रहे थे।
(d) वे सभी लॉर्ड डलहौजी पर फेंके जाने वाले बम के मामले में अभियुक्त थे।

[I.A.S. (Pre) 1994]

 

21. 1906 ई. में लंदन में अभिनव भारत सोसाइटी की स्थापना किसने की थी?

(a) विनायक दामोदर सावरकर
(b) श्यामजी कृष्ण वर्मा
(c) सोहन सिंह
(d) पी.एन. वपट
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. (Re-Exam) (Pre) 2020]

 

22. कामागाटामारू-

(a) एक राजनैतिक दल जो ताइवान आधारित था।
(b) चीन का एक किसान साम्यवादी नेता था।
(c) कनाडा की यात्रा पर निकला एक जलपोत था।
(d) चीन का गांव जहां से माओत्से तुंग ने अपना ‘लांग मार्च’ आरंभ किया था।

[I.A.S. (Pre) 2005]

 

23. निम्नलिखित में से कौन ‘कामागाटामारू घटना’ से संबंधित था?

(a) सरदार अजित सिंह
(b) बाबा गुरदीप सिंह
(c) वी.डी. सावरकर
(d) सरदार भगत सिंह

[U.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

24. निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए तथा उनको कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए।

1. गदर पार्टी की स्थापना
II. चटगांव शस्त्रागार छापा
III. बर्लिन में ‘इंडियन इंडिपेंडेंस कमेटी’ की स्थापना
IV. केंद्रीय एसेम्बली बम कांड

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए –
कूट :

(a) I, III, IV तथा II
(b) III, I, II तथा IV
(c) III, I, IV तथा II
(d) I, III, II तथा IV

[U.P.P.C.S. (Pre) 2022]

 

25. वह कौन थे, जिन्होंने ‘इंडिपेंडेंस लीग’ की स्थापना की थी?

(a) मोतीलाल नेहरू
(b) महात्मा गांधी
(c) रास बिहारी बोस
(d) लाला लाजपत राय

[U.P. P.C.S. (Spl.) (Pre) 2008, U.P.U.D.A./L.D.A. (Mains) 2010, U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2008]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.