पाकिस्तान की मांग – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. भारतीय मुसलमानों के पृथक राज्य के लिए पाकिस्तान शब्द का प्रयोग सबसे पहले निम्न में से किसने किया ?

(a) सर मुहम्मद इकबाल
(b) सर आगा खान
(c) एम.ए. जिन्ना
(d) चौधरी रहमत अली व उनके मित्रों ने

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1996]

 

2. मुसलमानों के लिए पृथक राष्ट्र का विचार दिया था-

(a) मुहम्मद अली जिन्ना ने
(b) सर सैयद अहमद खां ने
(c) सर मुहम्मद इकबाल ने
(d) लियाकत अली खां ने

[U.P. P.C.S. (Mains) 2003, Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2006]

 

3. निम्नलिखित में से किसने सर्वप्रथम भारत में एक पृथक मुस्लिम राज्य का प्रस्ताव रखा था?

(a) आगा खां
(b) एम.ए. जिन्ना
(c) लियाकत अली खां
(d) मुहम्मद इकबाल

[U.P.R.O.JA.R.O. (Mains) 2014]

 

4. पाकिस्तान के अलग राज्य आंदोलन का नेतृत्व किसने किया?

(a) आगा खान ने
(b) नवाब सलीमुल्लाह ने
(c) लियाकत अली खां ने
(d) मुहम्मद अली जिन्ना ने

[38th B.P.S.C. (Pre) 1992]

 

5. निम्नलिखित में से किसने मुहम्मद अली जिन्ना को ‘हिंदू-मुस्लिम एकता का दूत’ कहा था?

(a) सरोजिनी नायडू
(b) एनी बेसेंट
(c) राजकुमारी अमृत कौर
(d) अरुणा आसफ अली

[U.P.P.C.S. (Pre) 2000, U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

 

6. कथन, “नेहरू एक राष्ट्रभक्त हैं, जबकि जिन्ना एक राजनीतिज्ञ हैं” व्यक्त किया गया था-

(a) एम. के. गांधी द्वारा
(b) मौलाना आजाद द्वारा
(c) सर मुहम्मद इकबाल द्वारा
(d) खान अब्दुल गफ्फार खान द्वारा

[U.P. P.S.C. (GIC) 2010, U.P. P.C.S. (Pre) 1991]

 

7. निम्नलिखित में से कौन एक कथन मुहम्मद अली जिन्ना के विषय में सही नहीं है?

(a) वे ‘दो राष्ट्र सिद्धांत’ के समर्थक थे।
(b) उन्होंने 1940 के मुस्लिम लीग के लाहौर के वार्षिक अधिवेशन की अध्यक्षता की थी।
(c) असहयोग आंदोलन में उन्होंने भाग नहीं लिया था।
(d) वे सदैव डायरी रखते थे।

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2008]

 

8. मुस्लिमों के लिए एक पृथक देश की प्रथम बार एक निश्चित अभिव्यक्ति कहां हुई थी?

(a) 1930 के मुस्लिम लीग के इलाहाबाद अधिवेशन के इकबाल के अध्यक्षीय भाषण में
(b) कैम्ब्रिज पैम्फलेट में
(c) 1940 के मुस्लिम लीग के लाहौर अधिवेशन में
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

9. ‘नाउ और नेवर’ पैम्फलेट किसने लिखा ?

(a) मुहम्मद जिन्ना
(b) मुहम्मद इकबाल
(c) रहमत अली
(d) खफी खान
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[63 B.P.S.C. (Pre) 2017]

 

10. मुस्लिम लीग द्वारा पाकिस्तान की स्थापना की मांग करने वाला प्रस्ताव पारित किया गया, वर्ष-

(a) 1939 में
(b) 1940 में
(c) 1941 में
(d) 1942 में

[42d B.P.S.C. (Pre) 1997, U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

 

11. वर्ष 1940 में मुस्लिम लीग के अधिवेशन में पाकिस्तान के सृजन का प्रस्ताव किसने रखा था?

(a) एम.ए. जिन्ना
(b) मुहम्मद इकबाल
(c) रहमत अली
(d) खलीकुज्जमां

[U.P. P.C.S. (Pre) 2000]

 

12. ‘पाकिस्तान प्रस्ताव’ की रूपरेखा किसने तैयार की?

(a) रहमत अली
(b) सिकंदर हयात खां
(c) मुहम्मद अली जिन्ना
(d) फजलुल हक

[Jharkhand P.C.S (Pre) 2016]

 

13. मुस्लिम लीग का वार्षिक अधिवेशन जिसमें जिन्ना के दो राष्ट्र के सिद्धांत को मान्यता दी गई थी, हुआ था-

(a) लाहौर में
(b) कराची में
(c) बंबई में
(d) लखनऊ में

[U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

 

14. वह कौन तिथि थी, जब मुस्लिम लीग ने ‘पाकिस्तान दिवस’ मनाया था?

(a) 25 अप्रैल, 1920
(b) 5 फरवरी, 1922
(c) 14 जुलाई, 1942
(d) 23 मार्च, 1943

[U.P. P.C.S. (Spl) (Pre) 2008]

 

15. मुस्लिम लीग के लाहौर अधिवेशन (1940) की अध्यक्षता किसने की थी?

(a) लियाकत अली खां
(b) चौधरी खलीकुज्जमां
(c) मुहम्मद अली जिन्ना
(d) फातिमा जिन्ना

[U.P. P.C.S. (Pre) 2013]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.