आधुनिक भारत में प्रेस का विकास – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. भारत में प्रिंटिंग प्रेस किसने और कब शुरू की?

(a) पुर्तगालियों ने वर्ष 1556 में।
(b) स्पेनवासियों ने वर्ष 1680 में।
(c) फ्रांसीसियों ने वर्ष 1745 में।
(d) इंग्लिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने वर्ष 1674 में।

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

2. भारत का पहला समाचार पत्र था-

(a) बंगाल गजट
(b) हिंदुस्तान टाइम्स
(c) पायनियर
(d) संवाद कौमुदी

[U.P. P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

 

3. निम्न में से किसने सर्वप्रथम प्रेस सेंसरशिप लागू की थी?

(a) वेलेजली
(b) हेस्टिंग्स
(c) जॉन एडम्स
(d) डलहौजी

[U.P. P.C.S. (Pre) 2001]

 

4. 1878 का ‘वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट’ किसने रद्द कर दिया था?

(a) लॉर्ड रिपन
(b) लॉर्ड लिटन
(c) लॉर्ड कर्जन
(d) लॉर्ड मिंटो

[39th B.P.S.C. (Pre) 1994, I.A.S. (Pre) 2005]

 

5. पत्रकार के कर्तव्य का निर्वहन करते हुए जेल जाने वाला प्रथम भारतीय कौन था?

(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) दादाभाई नौरोजी
(c) मोतीलाल घोष
(d) सुरेंद्रनाथ बनर्जी

[U.P. P.C.S. (Pre) 1997]

 

6. अमेरिका में ‘फ्री हिंदुस्तान’ अखबार किसने शुरू किया था?

(a) रामनाथ पुरी
(b) जी.डी. कुमार
(c) लाला हरदयाल
(d) तारकनाथ दास

[39th B.P.S.C. (Pre) 1994]

 

7. फारसी साप्ताहिक ‘मिरातुल अखबार’ को प्रकाशित करते थे-

(a) लाला लाजपत राय
(b) राजा राममोहन राय
(c) सर सैयद अहमद खां
(d) मौलाना शिबली नोमानी

[U.P. P.C.S. (Pre) 2000]

 

8. 1880 के दशक में ‘इंडियन मिरर’ अखबार का प्रकाशन कहां से होता था?

(a) बंबई
(b) कलकत्ता
(c) मद्रास
(d) पांडिचेरी

[U.P. P.C.S. (Mains) 2007]

 

9. गदर पत्र का प्रथम अंक निम्नलिखित में से किस भाषा में प्रकाशित हुआ?

(a) उर्दू
(b) हिंदी
(c) अंग्रेजी
(d) मराठी

[U.P. P.C.S. (Mains) 2007]

 

10. गदर पार्टी का पत्र ‘गदर’ था-

(a) एक मासिक-पत्र
(b) एक पाक्षिक-पत्र
(c) एक साप्ताहिक-पन्त्र
(d) एक दैनिक पत्र

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

11. ‘अमृत बाजार पत्रिका’ की स्थापना किसने की?

(a) गिरीशचंद्र घोष
(b) हरिश्चंद्र मुखर्जी
(c) एस.एन. बनर्जी
(d) शिशिर कुमार घोष

[47th B.P.S.C. (Pre) 2005]

 

12. लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की सेवा के उद्देश्य से कौन-सा समाचार-पत्र प्रारंभ किया था?

(a) गदर
(b) कैसरी
(c) फ्री हिंदुस्तान
(d) स्वदेश मित्र

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010, M.P.P.C.S. (Pre) 2008, U.P. P.C.S. (Pre) 1990]

 

13. क्रांतिकारी काल की निम्नलिखित लोकप्रिय पत्रिकाओं में से कौन अनेक कारणों से कांग्रेस की आलोचना करती थी?

(a) बंगवासी
(b) काल
(c) केसरी
(d) उपर्युक्त सभी

[U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

14. निम्नलिखित में से किन समाचार पत्रों ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के काल में क्रांतिकारी आतंकवाद की वकालत की थी?

1. संध्या
2. युगांतर
3. काल

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए-
कूट :

(a) 1, 2
(b) 1, 3
(c) 2, 3
(d) 1, 2, 3

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2008]

 

15. क्रांतिकारी गतिविधियों के साथ कौन-सी पत्रिका जुड़ी हुई नहीं थी?

(a) संध्या
(b) युगांतर
(c) गदर
(d) यंग इंडिया
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं। उपर्युक्त में से एक से अधिक

[60th to 62nd B.P.C.S. (Pre) 2016]

 

16. निम्नलिखित में से किसने सोम प्रकाश नामक समाचार-पत्र शुरू किया?

(a) दयानंद सरस्वती
(b) ईश्वर चंद्र विद्यासागर
(c) राजा राममोहन राय
(d) सुरेंद्र नाथ बनर्जी

[I.A.S. (Pre) 2007]

 

17. निम्न अखबारों में से कौन-सा मुख्यतया उदारवादियों की नीतियों का प्रचारक था?

(a) न्यू इंडिया
(b) लीडर
(c) यंग इंडिया
(d) फ्री प्रेस जनरल

[47th B.P.S.C. (Pre) 2005]

 

18. ‘इंडियन ओपीनियन’ पत्रिका के प्रथम संपादक थे-

(a) एम.के. गांधी
(b) अल्बर्ट वेस्ट
(c) महादेव देसाई
(d) मनसुखलाल नज़र

[U.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

19. एक साप्ताहिक के रूप में यंग इंडिया का शुभारंभ किया था-

(a) होमरूल पार्टी ने
(b) उग्रवादी पार्टी ने
(c) गदर पार्टी ने
(d) स्वराज पार्टी ने

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2003]

 

20. हिंदी का पहला समाचार पत्र ‘उदत्त मार्तंड’ (30 मई, 1826) प्रकाशित हुआ था –

(a) कोलकाता से
(b) पटना से
(c) इलाहाबाद से
(d) लखनऊ से

[U.P.P.C.S (Mains) 2016]

 

21. भारतीयों द्वारा अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित प्रथम समाचार-पत्र था-

(a) हिंदू पैट्रियाट
(b) दि हिंदू
(c) यंग इंडिया
(d) नेटिव ओपीनियन

[U.P. P.C.S. (Mains) 2006]

 

22. नील आंदोलन का जमकर समर्थन करने वाले ‘हिंदू पैट्रियाट’ के संपादक थे-

(a) हेम चंद्राकर
(b) हरिश्चंद्र मुखर्जी
(c) दीनबंधु मित्र
(d) दिगंबर विश्वास

[U.P. P.C.S. (Pre) 1998, U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

23. अंग्रेजी साप्ताहिक ‘वंदे मातरम्’ के साथ निम्नांकित में से किसने अपने को संबद्ध किया?

(a) अरबिंद घोष
(b) एम.जी. रानाडे
(c) सुभाष चंद्र बोस
(d) लोकमान्य तिलक

[U.P. P.C.S. (Pre) 1996]

 

24.निम्नलिखित में से किस अखबार का प्रकाशन पटना से होता था?

(a) इंडियन नेशन
(b) पंजाब केसरी
(c) प्रभाकर
(d) डॉन

[45th B.P.S.C. (Pre) 2001]

 

25. ‘स्वदेशवाहिनी’ के संपादक थे-

(a) सी.वी. रामन पिल्लै
(b) सी.एन. मुवालियार
(c) के. रामकृष्ण पिल्लै
(d) सी.आर. रेड्डी

[U.P. P.C.S. (Pre) 2005]

 

26. अंग्रेजी पत्र ‘इंडिपेंडेंट’ जुड़ा था-

(a) महात्मा गांधी से
(b) सी.आर. दास से
(c) जवाहरलाल नेहरू से
(d) मोतीलाल नेहरू से

[U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

 

27. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-I   सूची-II
(समाचार-पत्र) (भाषा)
A. भारत मित्र  1. बंगाली
B. राष्ट्रमत  2. गुजराती
C. प्रजामित्र 3. हिंदी
D. नायक 4. मराठी

कूट :
A B C D

(a) 1, 2, 4, 3
(b) 2, 3, 1, 4
(c) 3, 4, 2, 1
(d) 4, 1, 3, 2

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012, U.P.R.OJA.R.O. (Mains) 2013]

 

28. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I  सूची-II
(समाचार-पत्र) (संस्थापक)
A. दैनिक आज 1. जॉर्ज एलेन
B. द लीडर  2. जवाहरलाल नेहरू
C. द नेशनल हेराल्ड 3. मदन मोहन मालवीय
D. द पायनियर  4. शिवप्रसाद गुप्त

कूट :
A B C D

(a) 4, 3, 2, 1
(b) 4, 1, 3, 2
(c) 2, 3, 4, 1
(d) 1, 4, 2, 3

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

29. कानपुर से प्रकाशित किस समाचार पत्र के माध्यम से विजय सिंह पथिक ने बिजौलिया आंदोलन को समूचे भारत में चर्चा का विषय बना दिया?

(a) केसरी
(b) प्रताप
(c) मराठा
(d) मंजूषा

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1996]

 

30. ‘हरिजन’ के प्रारंभकर्ता थे-

(a) तिलक
(b) गोखले
(c) गांधीजी
(d) नौरोजी

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007]

 

31. गांधीजी द्वारा शुरू किया गया एक साप्ताहिक-पत्र ‘हरिजन’ का प्रथम अंक 11 फरवरी, 1933 को निम्न शहरों में से कहां से प्रकाशित किया गया?

(a) बंबई (आज मुंबई) से
(b) अहमदाबाद से
(c) पूना (आज पुणे) से
(d) नासिक से

[U.P. Lower Sub. (Mains) 2013]

 

32. मराठी पाक्षिक ‘बहिष्कृत भारत’ किसने आरंभ किया था?

(a) बाल गंगाधर तिलक ने
(b) बी.आर. अम्बेडकर ने
(c) वी.डी. सावरकर ने
(d) गोपाल कृष्ण गोखले ने

[U.P. P.C.S. (Pre) 2004]

 

33. निम्नलिखित में से कौन-सा एक जर्नल अबुल कलाम आजाद द्वार प्रकाशित है?

(a) अल-हिलाल
(b) कॉमरेड
(c) दि इंडियन सोसियोलाजिस्ट
(d) जमींदार

[I.A.S. (Pre) 2008, Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007]

 

34. वर्ष 1920 में लाहौर से लाजपत राय द्वारा उर्दू का कौन-सा समाचार-पत्र प्रारंभ किया गया था?

(a) वंदे मातरम्
(b) पीपुल
(c) ट्रिब्यून
(d) वीर अर्जुन

[U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2008]

 

35. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I सूची-II
(समाचार-पत्र) (संपादक)
A. हिंदू  1. दादाभाई नौरोजी
B. सुधारक 2. जी. के. गोखले
C. वायस ऑफ इंडिया 3. जी. सुब्रह्मण्यम अय्यर
D. बंगाली  4. एस. एन. बनर्जी

कूट :
A B C D

(a) 1, 2, 3, 4
(b) 1, 3, 2, 4
(c) 2, 3, 1, 4
(d) 3, 2, 1, 4

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2002, 2003]

 

36. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची -I  सूची -II
(समाचार-पत्र) (संपादक)
A. काल  1. सुरेंद्रनाथ बनर्जी
B. बंगाली 2. गोपाल कृष्ण गोखले
C. सुधारक    3. द्वारकानाथ विद्याभूषण
D. सोमप्रकाश 4. शिवराम महादेव परांजपे

कूट :
A B C D

(a) 4, 1, 2, 3
(b) 4, 1, 3, 2
(c) 3, 1, 4, 2
(d) 3, 1, 2, 4

[U.P. P.C.S. (Mains) 2017]

 

37 . सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए  गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए- 

सूची-I  सूची-II
(समाचार-पत्र)  (प्रारंभ करने वाला व्यक्ति)
A. बॉम्बे क्रॉनिकल 1. एनी बेसेंट
B. कॉमनवील  2. मदन मोहन मालवीय
C. लीडर 3. फिरोजशाह मेहता
D. सर्चलाइट  4. सच्चिदानंद सिन्हा

कूट :
A B C D

(a) 1, 4, 3, 2
(b) 2, 3, 4, 1
(c) 3, 1, 2, 4
(d) 4, 2, 1, 3

[U.P. P.C.S. (Pre) 2002, U.P. P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

 

38. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-I सूची-II
(समाचार-पत्र) (आरंभ करने वाला/प्रकाशक)
A. लीडर 1. मदन मोहन मालवीय
B. बॉम्बे क्रॉनिकल 2. फिरोजशाह मेहता
C. इंडिपेंडेंट 3. टी.एम. नायर
D. जस्टिस 4. मोतीलाल नेहरू

कूट :
A B C D

(a) 1, 2, 4, 3
(b) 4, 3, 2, 1
(c) 3, 2, 1, 4
(d) 4, 1, 2, 3

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

39. सूची-I को सूची-I से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-I  सूची-II
A. अबुल कलाम आजाद    1. बॉम्बे क्रॉनिकल
B. फिरोजशाह मेहता 2. अल-हिलाल
C. एनी बेसेंट  3. यंग इंडिया
D. महात्मा गांधी  4. न्यू इंडिया

कूट :
A B C D

(a) 2, 1, 4, 3
(b) 1, 2, 3, 4
(c) 2, 1, 3, 4
(d) 3, 2, 1, 4

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2008]

 

40. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?

   (समाचार-पत्र)                      (संस्थापक)
(a) अल-हिलाल मौलाना      –       अबुल कलाम आजाद
(b) न्यू इंडिया                      –       एनी बेसेंट
(c) तहजीब-उल-आख्लाक  –     मोहम्मद अली जिन्ना
(d) संवाद कौमुदी                –       राजा राममोहन राय

[U.P. B.E.O. (Pre) 2019]

 

41. नीचे स्वाधीनता संग्रामियों तथा उनके द्वारा प्रारंभ समाचार-पत्रों के नाम दिए जा रहे हैं। इनमें से कौन-सा जोड़ा गलत है?

(a) मौलाना आजाद  – अल-हिलाल
(b) लोकमान्य तिलक  –  केसरी
(c) जवाहरलाल नेहरू  –  नेशनल हेराल्ड
(d) महात्मा गांधी  –  द पायनियर

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. A./L.D.A. (Pre (Pre) 2007]

 

42. निम्नलिखित में से किस समाचार-पत्र / पत्रिका से महात्मा गांधी संबंधित नहीं थे?

(a) इंडियन ओपीनियन
(b) यंग इंडिया
(c) नवजीवन
(d) युगांतर

[U.P. P.C.S. (Mains) 2017]

 

43. निम्नलिखित में से किसने ‘कौमी आवाज’ पत्र का आरंभ किया था?

(a) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) शौकत अली
(d) खलिक्कुज्जमान

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

44. निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित है?

(a) महात्मा गांधी  –  मूक नायक
(b) बाल गंगाधर तिलक  –  यंग इंडिया
(c) एनी बेसेंट  –  कॉमनवील
(d) बी.आर.  –  अम्बेडकर  – केसरी

[U.P. P.C.S. (Pre) 2001, U.P. P.C.S. (Spl) (Mains) 2004]

 

45. सूची-I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची – I सूची -II
A. समाचार दर्पण  1. राजा राममोहन राय
B. मिरात-उल अखबार 2. बी.जी. तिलक
C. केसरी  3. महात्मा गांधी
D. यंग इंडिया 4. जे.सी. मार्शमैन

कूट :
A B C D

(a) 2, 1, 4, 3
(b) 4, 3, 2, 1
(c) 2, 3, 4, 1
(d) 4, 1, 2, 3

[U.P. R.O./A.R. O. (Pre) 2017]

 

46. निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है?

(a) बी.आर. अम्बेडकर  –  इंडिपेंडेंट
(b) बाल गंगाधर तिलक  –  केसरी
(c) एनी बेसेंट  –  न्यू इंडिया
(d) दादाभाई नौरोजी  –  रास्त गोफ्तार

[U.P. P.C.S. (Mains) 2008]

 

47.सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए।

सूची-I  सूची-II 
(समाचार-पत्र/पत्रिका) (प्रकाशन का स्थान)
A. स्वदेश 1. आगरा
B. भारत बंधु 2. अल्मोड़ा
C. सत्यवादी 3. हाथरस
D. शक्ति 4. गोरखपुर

कूट :
A B C D

(a) 4, 2, 1, 3
(b) 1, 2, 3, 4
(c) 2, 1, 3, 4
(d) 3, 2, 1, 4

[U.P. P.C.S. (Pre) 2022]

 

48. नीचे दिए गए विकल्पों में से राष्ट्रवादी समाचार-पत्रों द हिंदू, केसरी, बंगाली, हिंदुस्तानी, सुधारक के संपादकों के नामों का सही संयोजन ज्ञात कीजिए –

(a) सुरेंद्रनाथ बनर्जी, जी. सुब्रमण्यम अय्यर, बाल गंगाधर तिलक, गंगा प्रसाद वर्मा, गोपाल कृष्ण गोखले
(b) बाल गंगाधर तिलक, जी. सुब्रमण्यम अय्यर, सुरेंद्रनाथ बनर्जी, गंगा प्रसाद वर्मा, गोपाल कृष्ण गोखले
(c) जी. सुब्रमण्यम अय्यर, बाल गंगाधर तिलक, गंगा प्रसाद वर्मा, गोपाल कृष्ण गोखले, सुरेंद्रनाथ बनर्जी
(d) जी. सुब्रमण्यम अय्यर, बाल गंगाधर तिलक, सुरेंद्रनाथ बनर्जी, गंगा प्रसाद वर्मा, गोपाल कृष्ण गोखले
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[64th B.P.S.C. (Pre) 2018]

 

49. निम्न में से कौन सुमेलित क्रम में है?

(a) एनी बेसेंट  –  यंग इंडिया
(b) महात्मा गांधी  –  न्यू इंडिया
(c) बी.जी. तिलक  –  केसरी
(d) सुरेंद्रनाथ  –  बनर्जी  मराठा

[U.P. P.C.S. (Pre) 1992]

 

50. निम्नलिखित में से एनी बेसेंट द्वारा निकाले जाने वाले दो अखबार कौन से थे?

1. कॉमनवील
2. न्यू इंडिया
3. न्यू हिंदू
4. दी आर्यन्स

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

(a) 1 एवं 2
(b) 1 एवं 3
(c) 2 एवं 4
(d) 3 एवं 4

[U.P. P.C.S. (Pre) 2004, U.P. P.C.S. (Mains) 2002]

 

51. ‘कॉमनवील’ पत्र किससे जुड़ा है?

(a) बी.जी. तिलक से
(b) एनी बेसेंट से
(c) जी. के. गोखले से
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

 

52. निम्नलिखित में से कौन क्रांतिकारी पत्र ‘वंदे मातरम्’ का संपादक था?

(a) श्यामजी कृष्ण वर्मा
(b) भीकाजी कामा
(c) वी.डी. सावरकर
(d) जी.डी. सावरकर

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

53. निम्न में से कौन-सा एक ‘राष्ट्रवादी’ समाचार-पत्र नहीं था?

(a) द हिंदू
(b) बंगाली
(c) दि महरत्ता
(d) द टाइम्स ऑफ इंडिया
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2018]

 

54. ‘दशरोजा’ पत्रिका राष्ट्रीय आंदोलन के दौरान किसने प्रारंभ की थी?

(a) मुहम्मद अली जिन्ना
(b) अब्दुल गफ्फार खां
(c) लाला लाजपत राय
(d) बाल गंगाधर तिलक

[Chhattisgarh P.S.C. (Pre) 2018]

 

55. सुमेलित करो सूची-II से सूची-II को-

सूची-I सूची-II
(एडिटर्स) (समाचार-पत्र/पत्रिकाएं)
(A) एस.ए. डांगे (i) नवयुग
(B) मुजफ्फर अहमद (ii) इंकलाब
(C) गुलाम हुसैन  (iii) लेबर-किसान गजट
(D) एम. सिंगार वेलु  (iv) द सोशलिस्ट

कूट :

(a) (A)-(i), (B)-(ii), (C)-(iii), (D)-(iv)
(b) (A)-(iv), (B)-(i), (C)-(ii), (D)-(iii)
(c) (A)-(ii), (B)-(iii), (C)-(i), (D)-(iv)
(d) (A)-(iii), (B)-(iv), (C)-(ii), (D)-(i)

[R.A. S./R.T.S. (Pre) 2013]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.