किसान आंदोलन और किसान सभा – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. भारतवर्ष का सर्वप्रथम किसान आंदोलन था-

(a) चंपारण
(b) बारदोली
(c) बेगू
(d) बिजौलिया

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1992]

 

2. निम्न में से कौन फरवरी, 1918 में स्थापित यू.पी. किसान सभा की स्थापना से संबद्ध नहीं था ?

(a) इंद्रनारायण द्विवेदी
(b) गौरीशंकर मिश्र
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) मदन मोहन मालवीय

[I.A.S. (Pre) 2005]

 

3. ‘नाई-धोबी बंद’ सामाजिक बायकाट का एक स्वरूप था, जो 1919 में-

(a) किसानों द्वारा प्रतापगढ़ जिले में चलाया गया था।
(b) साधुओं द्वारा चलाया गया आंदोलन जिससे निम्न जाति के लोगों का उद्धार हो सके।
(c) जमींदारों द्वारा गांव की निम्न जातियों के विरुद्ध उठाया गया कदम।
(d) निम्न जातियों द्वारा ठेकेदारों के विरुद्ध उठाया गया आंदोलना

[39th B.P.S.C. (Pre) 1994]

 

4. वह प्रदेश कौन था, जहां बाबा रामचंद्र ने किसानों को संगठित किया?

(a) अवघ
(b) बिहार
(c) बंगाल
(d) आंध्र

[U.P. P.C.S. (Spl.) (Pre) 2008, U.P. U.D.A/L.D.A. (Mains) 2010]

 

5. 1930 के दशक में देश के विभिन्न भागों के भिन्न-भिन्न नेताओं द्वारा किसान आंदोलन चलाए गए थे। उनके प्रभाव क्षेत्रों से सुमेलित कीजिए-

(A) सहजानंद सरस्वती  1. हैदराबाद
(B) खुदाई खिदमतगार    2. दक्षिणी असम
(C) स्वामी रामानंद 3. बिहार
(D) अब्दुल हमीद खां 4. एन.डब्ल्यू. एफ.पी.

A B C D

(a) 1, 2, 3, 4
(b) 3, 4, 1, 2
(c) 4, 3, 2, 1
(d) 2, 4, 1, 3

[U.P. P.C.S. (Pre) 1998]

 

6. इनमें से कौन 1930 के दशक में किसान सभा आंदोलन से सक्रिय रूप से जुड़े थे?

(a) स्वामी विद्यानंद
(b) स्वामी सहजानंद
(c) बाबा रामानंद
(d) सरदार पटेल

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

7. अवध के एका आंदोलन का उद्देश्य क्या था?

(a) सरकार को लगान देना बंद करना
(b) जमींदारों के अधिकारों की रक्षा करना
(c) सत्याग्रह की समाप्ति
(d) लगान का नकद में परिवर्तन

[39th B.P.S.C. (Pre) 1994]

 

8. एका आंदोलन का प्रारंभ किया गया था-

(a) महाराष्ट्र के किसानों द्वारा
(b) बंगाल के किसानों द्वारा
(c) पंजाब के किसानों द्वारा
(d) उत्तर प्रदेश के हरदोई, बाराबंकी एवं अन्य स्थानों के किसानों द्वारा

[U.P.P.S.C. (GIC) 2017]

 

9. बिहार प्रांतीय किसान सभा का गठन किसने किया?

(a) स्वामी सहजानंद सरस्वती
(b) राम सुंदर सिंह
(c) गंगा शरण सिन्हा
(d) रामानंद मिश्रा
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं। उपर्युक्त में से एक से अधिक

[65th B.P.S.C. (Pre) 2019]

 

10. स्वामी सहजानंद सरस्वती ने एक पत्रिका का प्रकाशन किया, जिसका नाम था-

(a) जनक्रांति
(b) हुंकार
(c) कृषक समाचार
(d) विद्रोही
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[63 B.P.S.C (Pre.) 2017]

 

11. स्वामी सहजानंद निम्न में से किससे संबंधित थे?

(a) बिहार में जनजातीय आंदोलन
(b) बिहार में मजदूर आंदोलन
(c) बिहार में किसान आंदोलन
(d) बिहार में जाति आंदोलन
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C (Pre) 2020]

 

12. अखिल भारतीय किसान सभा के प्रथम सत्र की अध्यक्षता किसने की?

(a) स्वामी सहजानंद
(b) इन्दुलाल याज्ञिक
(c) एन.एन. रंगा
(d) पी.सी. जोशी

[47th B.P.S.C. (Pre) 2005]

 

13. लखनऊ में स्थापित ‘अखिल भारतीय किसान कांग्रेस’ के महासचिव के रूप में निम्नलिखित में से किसे चुना गया था?

(a) स्वामी सहजानंद
(b) एन.जी. रंगा
(c) इंदुलाल याज्ञिक
(d) राम मनोहर लोहिया

[U.P. R.O./A.R.O. (Mains) 2016]

 

14. ‘अखिल भारतीय किसान कांग्रेस’ का गठन किया गया था-

(a) 1936 ई.
(b) 1939 ई.
(c) 1942 ई.
(d) 1945 ई.
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[Bihar P.C.S. (Pre.) 2016]

 

15. वह कौन जगह थी, जहां अखिल भारतीय किसान सभा का पहला अधिवेशन हुआ था?

(a) इलाहाबाद
(b) कलकत्ता
(c) लखनऊ
(d) पटना

[U.P. P.C.S. (Spl.) (Pre) 2008, U.P.U.D.A./L.D.A. (Mains) 2010, 48th to 52nd B.P.S.C. (Pre) 2008]

 

16. बिहार किसान सभा से कौन जुड़ा था?

(a) स्वामी सहजानंद
(b) कार्यानंद शर्मा
(c) राहुल सांस्कृत्यायन
(d) यदुनंदन शर्मा
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[64 B.P.S.C. (Pre) 2018]

 

17. स्वामी सहजानंद सरस्वती ने ‘भूमि और जलमार्ग के राष्ट्रीयकरण’ की मांग के साथ अखिल भारतीय संयुक्त किसान सभा गठन किया-

(a) उनकी मृत्यु से ठीक पहले
(b) बहुत कम उम्र में
(c) 1930 के दशक में
(d) 1920 के दशक में

[56th to 59th B.P.S.C. (Pre) 2015]

 

18. निम्नलिखित में से किस एक कांग्रेसी नेता ने प्रथम अखिल भारतीय किसान सभा में भाग लिया था?

(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) एम. के. गांधी
(c) सुभाष चंद्र बोस
(d) राजेंद्र प्रसाद

[U.P. P.C.S. (Mains) 2017]

 

19. इनमें से कौन बिहार में किसान आंदोलन के साथ जुड़े थे?

(a) राजेंद्र प्रसाद
(b) सी.आर. दास
(c) मोतीलाल नेहरू
(d) भगत सिंह

[44th B.P.S.C. (Pre) 2000]

 

20. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए।

सूची-1 सूची-II
A. बारदोली सत्याग्रह 1. स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती
B. भारतीय किसान संस्थान 2. सरदार वल्लभभाई पटेल
C. बंगाल प्रजा पार्टी 3. फजलुल हक
D. बाकाश्त संघर्ष 4. एन.जी. रंगा

कूट :
A B C  D

(a) 4, 3, 2, 1
(b) 2, 4, 3, 1
(c) 1, 4, 2, 3
(d) 4, 1, 3, 2

[U.P. P.C.S. (Mains) 2006]

 

21. ‘बारदोली सत्याग्रह’ का सफल नेतृत्व किसने किया ?

(a) वल्लभभाई पटेल
(b) मोतीलाल नेहरू
(c) जे.बी. कृपलानी
(d) जवाहरलाल नेहरू
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

[67th B.P.S.C. (Pre) (Re. Exam), 2021]

 

22. वल्लभभाई पटेल को सरदार की उपाधि किसने दी?

(a) महात्मा गांधी
(b) पंडित नेहरू
(c) मौलाना आजाद
(d) कस्तूरबा

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1997]

 

23. बंगाल के तिभागा किसान आंदोलन की क्या मांग थी?

(a) जींदारों की हिस्सेदारी को फसल के आधे भाग से कम करके एक तिहाई करना
(b) भूमि का वास्तविक खेतिहर होने के नाते, भू-स्वामित्व कृषकों को प्रदान करना
(c) जींदारी प्रथा का उन्मूलन तथा कृषि दासता का अंत
(d) कृषकों के समस्त ऋणों को रद्द करना

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

24. ‘तिभागा आंदोलन’ वर्ष 1946 में बंगाल में आरंभ हुआ-

(a) मुस्लिम लीग के नेतृत्व में
(b) किसान सभा के नेतृत्व में
(c) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेतृत्व में
(d) श्रमिक संघ के नेतृत्व में
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66 B.P.S.C. Re-Exam (Pre) 2020]

 

25. भूदान आंदोलन का सर्वप्रथम प्रारंभ किस राज्य में हुआ था?

(a) आंध्र प्रदेश में
(b) कर्नाटक में
(c) तमिलनाडु में
(d) उत्तर प्रदेश में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013, U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2014]

 

26. आचार्य विनोबा भावे के भूदान आंदोलन के प्रारंभ में निम्नलिखित स्थानों में से कौन-सा एक उससे संबद्ध था?

(a) उदयगिरि
(b) रायपुर
(c) पोचमपल्ली
(d) वेंकटगिरि

[I.A.S. (Pre) 2007]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.