भौतिक विज्ञान विविध – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. भौतिकी की किस शाखा में अति-सूक्ष्म कणों की चाल का अध्ययन किया जाता है?

(a) फील्ड थ्योरी (Field Theory)
(b) पार्टिकल फिजिक्स (Particle Physics)
(c) क्वांटम मेकेनिक्स (Quantum Mechanics)
(d) परमाणवीय भौतिकी (Atomic Physics)

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2003]

 

2. विज्ञान का क्षेत्र जो मानव एवं यंत्र के मध्य स्वचलन एवं संचार का अध्ययन करता है, कहलाता है-

(a) हाइड्रोपॉनिक्स
(b) क्रायोजेनिक्स
(c) डाइटेटिक्स
(d) साइबरनेटिक्स

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999]

 

3. बहुचर्चित गॉड पार्टिकल’ है-

(a) न्यूट्रिनो
(b) लेप्टान्स
(c) हिग्स बोसॉन
(d) मेसान्स

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

 

4. निम्नलिखित में से किस जोड़े का मिलान सही नहीं है ?

(a) प्रकाशिक फाइबर प्रकाश तरंगें
(b) एंड्रॉयड वाणी निवेश
(c) बृहद हेड्रॉन कोलाइडर गॉड पार्टिकल
(d) लाल ग्रह मंगल

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

5. नवीनतम एंड्रॉयड चलदूरभाष प्रचालन पद्धति-6.0 का नाम है-

(a) मार्शमैलो
(b) जेली बीन
(c) किटकेट
(d) लॉलीपॉप

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2016]

 

6. समय मापक विज्ञान है-

(a) हॉरोलॉजी
(c) टॉमोग्राफी
(b) कॉस्मोलॉजी
(d) हाइड्रोलॉजी

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999]

 

7. घर्षण एवं स्नेहक का अध्ययन है-

(a) क्रायोजेनिक्स
(b) सेलेनोलॉजी
(c) हॉरोलॉजी
(d) ट्राइबोलॉजी

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999]

 

8. निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?

(a) वायुयान के विशेष रबर के टायरों को थोड़ा सुचालक बनाया जाता है।
(b) प्रकाश की नीली तरंगें, बैंगनी तरंगों की तुलना में अधिक प्रकीर्णित होती हैं, जिसके कारण आकाश नीला दिखाई देता है न कि बैंगनी।
(c) गीले बालों में घुमाया हुआ कंधा कागज के छोटे टुकड़े को आकर्षित नहीं करता है।
(d) ज्वलनशील पदार्थों को ले जाने वाले वाहनों में प्रायः जमीन से छूती हुई धातु से बनी रस्सी बांधी जाती है।

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2008]

 

9. राष्ट्रीय भौतिकी प्रयोगशाला स्थित है-

(a) नई दिल्ली में
(b) चेन्नई में
(c) बंगलुरू में
(d) कोलकाता में

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2009]

 

10. राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला अवस्थित है-

(a) लखनऊ में
(b) नई दिल्ली में
(c) पुणे में
(d) हैदराबाद में

[U.P. Lower Sub. (Mains) 2015]

 

11. ‘टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फन्डामेंटल रिसर्च’ कहां पर स्थित है?

(a) बंगलौर
(b) कोलकाता
(c) दिल्ली
(d) मुंबई

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2003]

 

12. LASER का पूर्ण प्रारूप है-

(a) लॉग एम्प्लीफिकेशन बाई स्टिमुलेटेड एमिशन ऑफ रेडिएशन
(b) लाइट एम्प्लीफिकेशन बाई स्टिमुलेटेड एमिशन ऑफ रेडिएशन
(c) लोकली एम्प्लीफाइड स्टिमुलेटेड एमिशन ऑफ रेडिएशन
(d) लाइट एम्प्लीफिकेशन बाई स्टिमुलेटेड एमिशन ऑफ रेडियो

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2003]

 

13. विश्व की सबसे ऊंचाई पर स्थित दूरबीनी वेधशाला है-

(a) कोलम्बिया में
(b) भारत में
(c) नेपाल में
(d) स्विट्जरलैंड में

[I.A.S. (Pre) 2002]

 

14. चंद्रा एक्स-रे दूरबीन का नाम किस वैज्ञानिक के सम्मान में रखा गया?

(a) चंद्रशेखर वेंकट रमन
(b) जगदीश चंद्र बोस
(c) प्रफुल्ल चंद्र राय
(d) सुब्रमण्यम चंद्रशेखर

[I.A.S. (Pre) 2001]

 

15. अंतरिक्ष में जाने वाला प्रथम अंतरिक्ष यात्री कौन था?

(a) यूरी गॉगरिन
(b) एलन शैफर्ड
(c) एस. टिटोव
(d) जॉन यंग

[M.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

16. निम्न में से विश्व की सबसे पहली महिला अंतरिक्ष यात्री कौन हैं?

(a) बछेन्द्री पाल
(b) जुनको तंबाई
(c) वैलेन्टीना तेरेश्कोवा
(d) सैली रायड

[U.P. P.C.S. (Pre) 2001, U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2004]

 

17. चन्द्रमा एक-

(a) तारा है।
(b) ग्रह है।
(c) उपग्रह है।
(d) उल्का है।

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]

 

18. ‘न्यूक्लियर रिएक्टर टाइम बम’ का लेखक है-

(a) सी.सी. पार्क
(b) ई.पी. ओडम
(c) एस. पोलस्की
(d) तकाशी हिरोज

[U.P.P.C.S. (Pre) 2011]

 

19. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए:

सूची-I सूची-11
A. रिवॉल्वर 1. एल्फ्रेड नोबेल
B. डायनामाइट 2. पास्कल
C. शीतलता 3. कोल्ट
D. दाब का नियम 4. न्यूटन का नियम

कूट :

     A B C D
(a) 1, 3, 2, 4
(b) 1, 3, 4, 2
(c) 3, 1, 2, 4
(d) 3, 1, 4, 2

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2009]

 

20. निम्नलिखित युग्म में से कौन-सा साधारण टॉर्च सेल के टर्मिनलों को बनाता है?

(a) जिंक    कार्बन
(b) कॉपर    जिंक
(c) जिंक    कैडमियम
(d) कार्बन    कॉपर

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

21. जी.आई.एफ. का आशय है-

(a) जिओग्राफिकल इमेज फॉरमेट
(b) ग्लोबल इमेज फॉरमेट
(c) ग्राफिकल इंटरचेंज फॉरमेट
(d) उक्त में से कोई नहीं

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2007]

 

22. निम्नलिखित में से किसके लिए जी.पी.एस. प्रयुक्त होता है?

(a) ग्रीनविच पोलर सैटेलाइट
(b) ग्लोबल पोलिस सर्वेलैंस
(c) ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम
(d) जनरल पेसिफिक सर्वे

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

23. GPS तकनीक का उपयोग निम्नलिखित में से किन क्षेत्रों में हो सकता है?

1. मोबाइल फोन प्रचालन
2. बैंकिंग प्रचालन
3. पॉवर ग्रिडों का नियंत्रण

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2018]

 

24. ए.टी.एम. से तात्पर्य है-

(a) ऑटोमेटिक ट्रांजेक्शन मशीन
(b) ऑटोमेटिक ट्रांसफर मशीन
(c) ऑटोमेटेड टेलर मशीन
(d) एडवान्स ट्रांजेक्शन मशीन

[U.P.R.O/A.R.O. (Mains) 2014]

 

25. श्याम विवर-

(a) कोई भी विकिरण प्रवाहित नहीं करता।
(b) पराबैंगनी किरणों को पार रक्त किरणों में बदल देता है।
(c) सारे विकिरण जो इसके पास से प्रवाहित होते हैं, उनका अवशोषण करता है।
(d) एक काल्पनिक विचार है।

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2007]

 

26. श्याम-विवर होता है –

(a) हवाई जहाज की उड़ान का अभिलेखक
(b) सूर्य पर एक धब्बा
(c) अंटार्टिका की एक जगह
(d) सिमटा हुआ तारा

[U.P.P.C.S (Pre) 2019]

 

27. हाल ही में वैज्ञानिकों ने पृथ्वी से अरबों प्रकाशवर्ष दूर विशालकाय ‘ब्लैक होलों’ के विलय का प्रेक्षण किया। इस प्रेक्षण का क्या महत्व है?

(a) ‘हिग्स बोसॉन कणों’ का अभिज्ञान हुआ।
(b) ‘गुरुत्वीय तरंगों’ का अभिज्ञान हुआ।
(c) ‘वॉर्महोल’ से होते हुए अंतरा-मंदाकिनीय अंतरिक्ष यात्रा की संभावना की पुष्टि हुई।
(d) इसने वैज्ञानिकों को ‘विलक्षणता (सिंगुलैरिटी) को समझना सुकर बनाया।

[I.A.S. (Pre) 2019]

 

28. पुच्छल तारे की पूंछ की दिशा सदैव होती है-

(a) सूर्य से दूर की ओर
(b) सूर्य की ओर
(c) उत्तर-पूर्व की ओर
(d) दक्षिण-पूर्व की ओर

[U.P.P.C.S (Mains) 2011]

 

29. अत्यधिक घनत्व वाले नक्षत्रों को कहते हैं-

(a) सुपरनोवा
(b) न्यूट्रॉन स्टार्स
(c) बायनरी स्टार्स
(d) एस्टेरॉयड्स

[Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010]

 

30. भारत की सम्पूर्ण ऊर्जा उत्पादन में नाभिकीय ऊर्जा का प्रतिशत है-

(a) 60%
(b) 27%
(c) 10%
(d) 3%

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2008]

 

31. 21वीं शताब्दी की कौन-सी तकनीक युक्ति लघुरूपण में कमाल कर सकती है?

(a) परमाणु लेज़र तकनीक
(b) नैनो तकनीक
(c) आवासानुवंशिकी
(d) जल संवर्धन

[U.P.P.C.S.(Mains) 2004]

 

32. नैनो-कण का आकार निम्नलिखित में से किसके बीच होता है ?

(a) 100 एनएम. से 1000 एन-एम.
(b) 0.1 एन-एम. से 1 एन-एम.
(c) 1 एन-एम. से 100 एन-एम.
(d) 0.01 एन-एम. से 0.1 एन-एम.

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

33. एक कण जिसकी कम-से-कम एक विमा 10 मीटर से कम हो, कहलाता है-

(a) माइक्रो पार्टिकल
(b) मिली पार्टिकल
(c) नैनो पार्टिकल
(d) मैक्रो पार्टिकल

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2018]

 

34. “नैनो-प्लग” संबंधित है –

(a) एक छोटी बुलेट से
(b) एक छोटे सुनने के यंत्र से
(c) एक छोटे रॉकेट लॉन्चर से
(d) उपर्युक्त में से किसी से नहीं

[U.P.P.C.S. (Pre) (Re. Exam) 2015]

 

35. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?

(a) नैनोकर्ण द्वारा 120 dB तक कम ध्वनि सुनाई देती है।
(b) नैनोकर्ण द्वारा – 60 dB तक कम ध्वनि सुनाई देती है।
(c) नैनोकर्ण सिलिका के केवल एक नैनो कण का बना होता है।
(d) नैनोकर्ण रजत (चांदी) के केवल एक नैनो कण का बना होता है।

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2013]

 

36. क्वांटम डॉट है-

(a) 1 नैनोमीटर से छोटी नैनो संरचनाओं का इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी प्रतिबिंब
(b) रेडियो एंटीना का नैनोस्केल अनुरूप
(c) एक कल्पित नैनोरोबोट
(d) अर्द्धचालक नैनो संरचना

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2021]

 

37. निम्नलिखित में से किसने ‘नैनो टेक्नोलॉजी’ शब्द का प्रयोग किया और कब?

(a) रिचर्ड फेनमैन-1959
(b) नोरियो टानिगुची-1974
(c) एरिक ड्रक्सलर 1986
(d) सुमियोलाजिमा- 1991

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) Exam. 2016]

 

38. स्वास्थ्य क्षेत्र में नैनो टेक्नोलॉजी के उपयोग के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

1. नैनो टेक्नोलॉजी के द्वारा लक्ष्ययुक्त औषधि प्रदान करना (टार्गेटेड ड्रग डिलिवरी) सम्भव कर दिया गया है।
2. नैनो टेक्नोलॉजी जीन उपचार (जीन थेरेपी) में एक बड़ा योगदान दे सकती है। 

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2015]

 

39. कार्बन नैनोट्यूबों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

1. इनको मानव शरीर में ओषधियों और प्रतिजनों के वाहकों के रूप में प्रयुक्त किया जा सकता है।
2. इनको मानव शरीर के क्षतिग्रस्त भाग के लिए कृत्रिम रक्त केशिकाओं के रूप में बनाया जा सकता है।
3. इनका जैव रासायनिक संवेदकों (biochemical sensors) में उपयोग किया जा सकता है।
4. कार्बन नैनोट्यूब जैव-निम्नीकरणीय (biodegradable) होती हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2, 3 और 4
(c) केवल 1, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2020]

 

40. नैनो तकनीक के निम्नलिखित उत्पादों / उदाहरणों को नैनो तकनीक की चार पीढ़ियों के बढ़ते क्रम में व्यवस्थित कीजिए [I IV] एवं दिए गए कूटों की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए-

A. एयरोसोल
B. 3-डी नेटवर्किंग
C. आणविक विनिर्माण
D. लक्षित दवाएं

कूट :

(a) D, A, B, C
(b) D, A, C, B
(c) A, B, C, D
(d) A, D, B, C

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2016]

 

41. नीचे दो वाक्यांश दिए हैं:

कथन (A): अंतरिक्ष में मोमबत्ती जलाने पर ज्वाला उत्पन्न नहीं होती।
कारण (R): ज्वाला का अस्तित्व गुरुत्वीयकर्षण के कारण होता है।

उपर्युक्त के संदर्भ में निम्न में से कौन एक सही है?
कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, किंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, किंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है किंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S.(Pre) 2009]

 

42. भारहीनता की अवस्था में एक मोमबत्ती की ज्वाला का आकार हो जाएगा-

(a) अधिक लम्बा
(b) अधिक छोटा
(c) गोलाकार
(d) वही रहेगा

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2005]

 

43. एनरॉन शक्ति परियोजना का स्थल कहां है?

(a) कलोल
(b) अहमदनगर
(c) विरार
(d) डाभोल

[M.P.P.C.S. (Pre) 1996]

 

44. ‘हाइड्रोकार्बन विजन 2025’ संबंधित है-

(a) पेट्रोलियम उत्पाद का संरक्षण
(b) यूरो I तथा यूरो II वाहन
(c) ग्रीन हाउस प्रभाव
(d) उपर्युक्त में किसी से नहीं

[U.P.P.C.S. (Pre) 2000]

 

45. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए-

कथन (क): भारत की नाभिकीय नीति में निहित है कि वह अपने नाभिकीय संयंत्रों के अंतरराष्ट्रीय इंस्पेक्शन के लिए तैयार नहीं है।
कारण (का): भारत नाभिकीय यंत्र नहीं बनाएगा।

नीचे दिए गए कूट से अपने उत्तर का चयन कीजिए-

(a) दोनों (क) एवं (का) सत्य हैं और (का) सही कारण है।
(b) दोनों (क) एवं (का) सत्य हैं, किंतु (का) सही कारण नहीं है।
(c) (क) सत्य है, परंतु (का) असत्य है।
(d) (क) असत्य है, परंतु (का) सत्य है।

[U.P. P.C.S. (Pre) 1994]

 

46. भारत ने आणविक विस्तार संधि (NPT) पर हस्ताक्षर करने से इन्कार कर दिया, क्योंकि-

(a) यह भेदभावपूर्ण है।
(b) यह भारत की आणविक सैन्य क्षमता को निर्बल करेगी।
(c) यह आणविक शक्ति के शांतिपूर्ण उपयोगों के विरुद्ध है।
(d) दक्षिण एशिया क्षेत्र में यह शक्ति संतुलन को नकारात्मक ढंग से प्रभावित करेगी।

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1992]

 

47. निम्नलिखित देशों पर विचार कीजिए-

1. चीन
2. फ्रांस
3. भारत
4. इस्राइल
5. पाकिस्तान

उपर्युक्त में से कौन-से, परमाणु शस्त्रों के अनुसार विषयक संधि (ट्रीटी ऑन द नॉन- प्रोलिफरेशन ऑफ न्यूक्लीयर वेपन्स) जिसे सामान्यतः परमाणु अप्रसार संधि (न्यूक्लीयर नॉन-प्रोलिफरेशन ट्रीटी) (NPT) के नाम से जाना जाता है, की मान्यता के अनुसार, परमाणु शस्त्र-सम्पन्न राज्य (न्यूक्लीयर वेपन्स स्टेट्स) हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1, 3, 4 और 5
(c) केवल 2, 4 और 5
(d) 1, 2, 3, 4 और 5

[I.A.S. (Pre) 2015]

 

48. किसी देश के ‘नाभिकीय पूर्तिकर्ता समूह’ के सदस्य बनने का/के क्या परिणाम है/हैं?

1. इसकी पहुंच नवीनतम और सबसे कुशल परमाणु प्रौद्योगिकियों तक हो जाएगी।
2. यह स्वमेव “नाभिकीय आयुध अप्रसार संधि” (एन.पी.टी.) का सदस्य बन जाता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2018]

 

49. ‘नैनो हमिंग बर्ड’ है-

(a) एक नई प्रजाति की अभी तक नहीं खोजी गई ‘हमिंग बर्ड’।
(b) एक अति लघु विद्युत कार, जो 360° घूम सकती है।
(c) एक जेब के आकार का चालक रहित जासूसी वायुयान, जिसका विकास संयुक्त राज्य अमेरिका में किया गया है।
(d) एक नई किस्म की मधुमक्खी।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

50. भारतीय विज्ञान कांग्रेस, 2001 की विषय-वस्तु थी –

(a) “खाद्य, पोषण और पर्यावरण सुरक्षा”
(b) “विशुद्ध विज्ञानों में घटती रुचि को रोकना”
(c) “भारत को ऊर्जा में स्वावलंबी बनाना”
(d) “भारत को सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में महाशक्ति बनाना”

[I.A.S. (Pre) 2001]

 

51. निम्नलिखित संस्थाओं में से किस एक को सी.एस.आई.आर. का ग्रामीण विकास के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी (S&T) नवाचार पुरस्कार, 2006 मिला?

(a) सी.एल.आर.आई. (CLRI)
(b) आई.ए.आर.आई. (IARI)
(c) एन.डी.डी.बी. (NDDB)
(d) एन.डी.आर.आई. (NDRI)

[I.A.S. (Pre) 2007]

 

52. निम्नलिखित में से कौन-सी संस्था विज्ञान और प्रौद्योगिकी से संबंधित नहीं है?

(a) DST
(b) CSIR
(c) ICSSR
(d) DAE

[U.P. Lower Sub. (Pre)2008]

 

53. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

1. आधार कार्ड का प्रयोग नागरिकता या अधिवास के प्रमाण के रूप में किया जा सकता है।
2. एक बार जारी करने के पश्चात इसे निर्गत करने वाला प्राधिकरण आधार संख्या को निष्क्रिय या लुप्त नहीं कर सकता।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा / से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2018]

 

54. स्वचालित कलाई घड़ियों में ऊर्जा मिलती है-

(a) करचल ऐंठन से
(b) बैटरी से
(c) द्रव क्रिस्टल से
(d) हमारे हाथ के विभिन्न संचलन से

[U.P.P.C.S. (Pre) 2007]

 

55. अंतरराष्ट्रीय ताप नाभिकीय प्रायोगिक रिएक्टर (ITER) परियोजना निम्नलिखित में से किस एक स्थान पर बनाई जाने वाली है?

(a) उत्तरी स्पेन
(b) दक्षिणी फ्रांस
(c) पूर्वी जर्मनी
(d) दक्षिणी इटली

[I.A.S. (Pre) 2008]

 

56. ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने एक “ग्रेविटी ट्रैक्टर” बनाया है। निम्न सूची से उसे चिह्नित कीजिए-

(a) एक दो मंजिला “जुगाड़” की तरह की ट्रैक्टर ट्रॉली, जो पब्लिक परिवहन में प्रयुक्त होगी।
(b) एक ट्रैक्टर ऐसी यांत्रिकी के साथ, जो आम सड़कों को साफ करेगा और आर्थिक दृष्टि से सस्ता रहेगा।
(c) एक बुलेट ट्रेन, जो पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण सिद्धांत पर शक्तिशाली चुम्बक की सहायता से चलेगी।
(d) एक अंतरिक्षयान ऐसी यांत्रिकी के साथ, जो क्षुद्र ग्रहों को पृथ्वी से टक्कर लेने से बचाएगा।

[U.P.P.C.S.(Pre) 2009]

 

57. निम्नलिखित में से कौन-सा पॉली-हर्बल उत्पाद रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित नहीं किया गया है?

(a) एम्टूथ
(b) लूकोस्किन
(c) नॉकडुर्ना
(d) एक्जिट

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2018]

 

58. निम्नलिखित देशों में से कौन-सा परमाणु आपूर्ति समूह (न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप) का सदस्य नहीं है?

(a) चीन
(b) न्यूजीलैंड
(c) आयरलैंड
(d) ईरान

[M.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

59. परमाणु आपूर्ति समूह द्वारा भारत पर प्रतिबंध हटाए जाने के पश्चात किस देश ने सर्वप्रथम भारत के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिससे भारत को नागरिक परमाणु तकनीक की आपूर्ति की जा सकेगी?

(a) यू. एस. ए.
(b) इटली
(c) रूस
(d) फ्रांस

[M.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

60. अभिकथन (A): (CERN) सीईआरएन (यूरोपियन ऑर्गनाइजेशन फॉर न्यूक्लियर रिसर्च) विश्व में कणीय भौतिकशास्त्र (पार्टिकल फिजिक्स) की सबसे बड़ी प्रयोगशाला है।
कारण (R) : उपर्युक्त संगठन के अस्तित्व में आने के 2 वर्ष पूर्व स्थापित प्राविधिक निकाय के नाम का फ्रेंच संक्षेपीकरण CERN (सीईआरएन) है।

उपरोक्त दोनों वक्तव्यों के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं, किंतु (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) का सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[M.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

61. कभी-कभी समाचारों में देखा जाने वाला शब्द ‘इन्डआर्क’ (IndARC) किसका नाम है?

(a) देशज रूप से विकसित, भारतीय रक्षा (डिफेन्स) में अधिष्ठापित राडार सिस्टम
(b) हिन्द महासागर रिम के देशों को सेवा प्रदान करने हेतु भारत का उपग्रह
(c) भारत द्वारा अंटार्कटिक क्षेत्र में स्थापित एक वैज्ञानिक प्रतिष्ठान
(d) आर्कटिक क्षेत्र के वैज्ञानिक अध्ययन हेतु भारत की अंतर्जलीय वेधशाला (अंडरवॉटर ऑब्जर्वेटरी)

[I.A.S. (Pre) 2015]

 

62. राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान-भारत (नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन- इंडिया) (NIF) के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

1. NIF, केंद्रीय सरकार के अधीन विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की एक स्वायत्त संस्था है।
2. NIF, अत्यंत उन्नत विदेशी वैज्ञानिक संस्थाओं के सहयोग से भारत की प्रमुख (प्रीमियर) वैज्ञानिक संस्थाओं में अत्यंत उन्नत वैज्ञानिक अनुसंधान को मज़बूत करने की एक पहल है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2015]

 

63. निम्नलिखित में से कौन-सा/से भारत सरकार का/के “डिजिटल इंडिया” योजना का/के उद्देश्य है/हैं?

1. भारत की अपनी इंटरनेट कंपनियों का गठन, जैसा कि चीन ने किया।
2. एक नीतिगत ढांचे की स्थापना, जिससे बड़े आंकड़े एकत्रित करने वाली समुद्रपारीय बहु-राष्ट्रीय कंपनियों को प्रोत्साहित किया जा सके कि वे हमारी राष्ट्रीय भौगोलिक सीमाओं के अंदर अपने बड़े डेटा केंद्रों की स्थापना करें।
3. हमारे अनेक गांवों को इंटरनेट से जोड़ना तथा हमारे बहुत से विद्यालयों, सार्वजनिक स्थलों एवं प्रमुख पर्यटक केंद्रों में वाई-फाई (Wi-Fi) लाना।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2018]

 

64. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

डिजिटल हस्ताक्षर

1. एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक अभिलेख है, जो इसे जारी करने वाले प्रमाणन प्राधिकारी की पहचान करता है
2. इंटरनेट पर सूचना या सर्वर तक पहुंच के लिए किसी व्यक्ति की पहचान के प्रमाण के रूप में प्रयुक्त होता है
3. इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने की एक इलेक्ट्रॉनिक पद्धति है और सुनिश्चित करता है कि मूल अंश अपरिवर्तित है

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2019]

 

65. निम्नलिखित में से कौन भारत के सभी ATM को जोड़ता है?

(a) भारतीय बैंक एसोसिएशन
(b) राष्ट्रीय प्रतिभूति निक्षेप लिमिटेड (नेशनल सेक्युरिटीज डिपोजिटरी लिमिटेड)
(c) भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया)
(d) भारतीय रिजर्व बैंक

[I.A.S. (Pre) 2018]

 

66. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

सूची-I (कंपनी) सूची-II (प्रमुख कार्य क्षेत्र/उत्पाद)
A. शेवरॉन 1. पवन ऊर्जा
B. ए.टी. एंड टी. 2. तेल
C. ए. एम.डी. 3. टेलीफोन, इंटरनेट
D. ऐनरकॉन Gmbh 4. सूक्ष्म संसाधिक (माइक्रोप्रोसेसर)

कूट :

      A B C D
(a) 2, 1, 4, 3
(b) 4, 3, 2, 1
(c) 2, 3, 4, 1
(d) 4, 1, 2, 3

[I.A.S. (Pre) 2007]

 

67. पृथ्वी के वायुमंडल में आयनमंडल कहलाने वाली परत रेडियो संचार को सुसाध्य बनाती है। क्यों?

1. ओजोन की उपस्थिति रेडियो तरंगों को पृथ्वी की ओर परावर्तित करती है।
2. रेडियो तरंगों की तरंगदैर्ध्य अति दीर्घ होती है।

उपर्युक्त में से कौन-सा कौन-से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2011]

 

68. सुमेलित कीजिए :

A. आकाश 1. कांशीराम
B. बहुजन समाज पार्टी 2. जमीन से आकाश में मार करने वाला प्रक्षेपास्त्र
C. पृथ्वी 3. जमीन से जमीन पर मार करने वाला प्रक्षेपास्त्र
D. मिराज 2000 4. लड़ाकू विमान

कूट :

     A B C D
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 3, 4, 2, 1
(c) 1, 3, 4, 2
(d) 2, 1, 3, 4

[M.P.P.C.S. (Pre) 1994]

 

69. ‘दक्षिण गंगोत्री’ स्थित है-

(a) उत्तराखंड में
(b) आर्कटिक में
(c) हिमालय में
(d) अंटार्कटिका में

[48th to 52nd B.P.S.C. (Pre) 2005]

 

70. दक्षिण ध्रुवीय शोध के लिए स्थापित प्रथम भारतीय स्टेशन का नाम है-

(a) दक्षिण गंगोत्री
(b) दक्षिण यमुनोत्री
(c) अंटार्कटिका
(d) गोदावरी

[U.P.P.C.S.(Mains) 2006]

 

71. भारत द्वारा अंटार्कटिका में हाल में निर्मित शोध स्टेशन कहलाता है-

(a) भारती
(b) दक्षिण गंगोत्री
(c) मैत्री
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P.P.C.S.(Mains) 2009]

 

72. निम्नलिखित में कौन सुमेलित नहीं है-

(a) आइसोबार    वायुदाब
(b) आइसोहाइट    ऊंचाई
(c) आइसोहेलाइन    बर्फ-वर्षा
(d) आइसोबाथ    गहराई

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001]

 

73. निम्नलिखित में से कौन किसी जल निकाय में घनत्व प्रवणता को दर्शाती है?

(a) एकोक्लाइन
(b) हैलोक्लाइन
(c) पिक्नोक्लाइन
(d) थर्मोक्लाइन

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

74. निम्नलिखित में से कौन-सा एक वायुयान नहीं है?

(a) जगुआर
(b) डोर्नियर – 228
(c) सारथ (बीएमपी-II)
(d) मिग-27 एम

[U.P.P.C.S.(Mains) 2009]

 

75. “मैं आकाशगंगा का नागरिक हूं” उक्त कथन का श्रेय दिया जाता है-

(a) अर्चना शर्मा को
(b) कल्पना चावला को
(c) सतीश धवन को
(d) विक्रम साराभाई को

[U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

76. प्रथम भारी पानी संयंत्र स्थापित किया गया था-

(a) बंगलुरू में
(b) भोपाल में
(c) नांगल में
(d) हैदराबाद में

[U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

77. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रकृति में अनुचुम्बकीय है?

(a) लौह
(b) हाइड्रोजन
(c) ऑक्सीजन
(d) नाइट्रोजन

[I.A.S. (Pre) 1997]

 

78. निम्नलिखित में से कौन-सा कमरे के तापमान पर द्रव रूप में है?

(a) लिथियम
(b) सोडियम
(c) फ्रेंसियम
(d) सीरियम

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

79. निम्नलिखित में से कौन धातु चुम्बक द्वारा आकर्षित नहीं होती-

(a) लोहा
(b) निकेल
(c) कोबाल्ट
(d) एल्युमीनियम

[U.P.P.C.S. (Pre) 2002]

 

80. निम्न में से कौन विद्युत अचुम्बकीय है-

(a) निकेल
(b) कोबाल्ट
(c) क्रोमियम
(d) तांबा

[U.P.P.C.S. (Pre) 1990]

 

81. चुम्बकीय सुई किस तरफ संकेत करती है?

(a) पूर्व
(b) पश्चिम
(c) उत्तर
(d) आकाश

[47th B.P.S.C. (Pre) 2005]

 

82. निम्नांकित में से किससे टेप रिकॉर्डर की टेप लेपित रहती है?

(a) नीला थोथा
(b) फेरोमैग्नेटिक चूर्ण
(c) जिंक ऑक्साइड
(d) पारा

[U.P.P.C.S. (Pre) 1998]

 

83. घड़ी में स्फटिक क्रिस्टल का कार्य किस पर आधारित है?

(a) प्रकाश विद्युत प्रभाव
(b) जॉन्सन प्रभाव
(c) दाब विद्युत प्रभाव
(d) एडिसन प्रभाव

[I.A.S. (Pre) 1993]

 

84. घड़ी में प्रयोग होने वाले कार्ट्ज क्रिस्टल होते हैं-

(a) सोडियम सिलिकेट
(b) सिलिकन डाइऑक्साइड
(c) जर्मेनियम ऑक्साइड
(d) टाइटेनियम डाइऑक्साइड
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

[63rd B.P.S.C. (Pre) 2017]

 

85. किसी इलेक्ट्रॉनिक घड़ी में लोलक घड़ी के लोलक के समतुल्य पुर्जा होता है-

(a) ट्रांजिस्टर
(b) क्रिस्टलीय दोलित्र
(c) डायोड
(d) संतोलक चक्र

[I.A.S. (Pre) 1994]

 

86. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. द्रव क्रिस्टलों का सबसे महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकीय अनुप्रयोग आंकिक प्रदर्शन में है।
2. मोडेम एक ऐसी युक्ति है, जो एक कंप्यूटर तथा एक फोन लाइन से जुड़ा होता है।
3. सामुद्रिक विज्ञान का राष्ट्रीय संस्थान कोयम्बटूर में स्थित है।
4. वर्जिनिस-70 वीडियो कार्यक्रमों की रिकॉर्डिंग की एक पद्धति है।

इन कथनों में से-

(a) केवल 1 तथा 2 सही हैं।
(b) केवल 2 तथा 3 सही हैं।
(c) केवल 2, 3 तथा 4 सही हैं।
(d) केवल 3 तथा 4 सही हैं।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

87. द्रव क्रिस्टल प्रयुक्त होते हैं-

(a) कलाई घड़ियों में
(b) प्रदर्शन युक्तियों में
(c) पॉकेट कैलकुलेटरों में
(d) उपर्युक्त सभी में

[U.P.P.C.S. (Pre) 1996]

 

88. 16:9 के चित्र अभिमुखता अनुपात (पिक्चर आस्पेक्ट रेश्यों) के साथ प्रदर्श विभेदन (डिस्प्ले रेजॉल्यूशन) 1080p का अर्थ है-

(a) 1080 × 1080 पिक्सेल्स
(b) 1920 × 1080 पिक्सेल्स
(c) 720 × 1080 पिक्सेल्स
(d) 3840 × 1080 पिक्सेल्स

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2021]

 

89. प्रकाश उत्सर्जक डायोड के कार्य करने का सिद्धांत है-

(a) लेसर
(b) तापायनिक उत्सर्जन
(c) प्रकाश-वैद्युत कोड
(d) वैद्युत संदीप्ति

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

90. निम्नलिखित में कौन सुमेलित नहीं है?

(a) नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ ओशेनोग्राफी (समुद्र विज्ञान का राष्ट्रीय संस्थान)  –  गोवा
(b) इंडियन नेशनल सेंटर फॉर ओशेन इनफॉर्मेशन सर्विसेज (समुद्र सूचना सेवाओं का भारतीय राष्ट्रीय केंद्र)  –  हैदराबाद
(c) नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ ओशेन टेक्नोलॉजी (समुद्र प्रौद्योगिकी का राष्ट्रीय संस्थान)  –  चेन्नई
(d) अंटार्कटिक स्टडी सेंटर (अंटार्कटिक अध्ययन केंद्र)  –  बंगलुरू

[U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

 

91. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित है?

(a) विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र    श्रीहरिकोटा
(b) आई. एस. आर. ओ. उपग्रह केंद्र    धुम्बा
(c) एस. एच. ए. आर. केंद्र    बंगलुरू
(d) स्पेस एप्लीकेशन केंद्र    अहमदाबाद

[U.P.P.C.S. (Pre) 1998]

 

92. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (संस्थान) सूची-II (अवस्थिति)
(A) केंद्रीय उच्च तिब्बतन अध्ययन संस्थान 1. हैदराबाद
(B) इंदिरा गांधी विकास अनुसंधान संस्थान
2. मुंबई
(C) राष्ट्रीय मनोस्वास्थ्य एवं तंत्रिका विज्ञान संस्थान
3. बंगलुरू
(D) केंद्रीय अंग्रेजी तथा विदेशी भाषा संस्थान
4. धर्मशाला
  5. वाराणसी

कूट :

     A B C D
(a) 5, 3, 4, 1
(b) 5, 2, 3, 1
(c) 3, 2, 4, 5
(d) 4, 5, 1, 2

[I.A.S. (Pre) 2000]

 

93. ‘इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ नेचुरौपैथी एंड यौगिक साइंस’ स्थित है-

(a) पुणे में
(b) लखनऊ में
(c) हैदराबाद में
(d) बंगलुरू में

[U.P.P.C.S. (Pre) 2002]

 

94. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) इसरो (ISRO) के सहयोग से बनाता है –

(a) कृषि प्रौद्योगिकी
(b) GaAs सौर सेल
(c) परमाणु तकनीकी
(d) सी-डेक

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2018]

 

95. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए-

सूची-I सूची-II
(A) हाइटेक सिटी 1. लखनऊ
(B) साइन्स सिटी 2. थुम्बा
(C) रॉकेट प्रक्षेपण केन्द्र 3. कोलकाता
(D) केन्द्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान 4. हैदराबाद

कूट :

     A B C D
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 4, 2, 3, 1
(c) 2, 3, 4, 1
(d) 1, 4, 2, 3

[U.P. P.C.S. (Pre) 1999]

 

96. विश्व की सबसे विशुद्ध घड़ी जो प्रति 300 मिलियन वर्षों में केवल एक सेकंड पीछे हो जाती है, प्रयोग करती है-

(a) स्फटिक परमाणु
(b) सिलिकन परमाणु
(c) स्ट्रॉन्शियम परमाणु
(d) यशद परमाणु

[U.P.P.C.S.(Mains) 2008]

 

97. एक कार्बन माइक्रोफोन सबसे श्रेष्ठ प्रयुक्त होता है-

(a) डायनेमो में
(b) टेलीफोन में
(c) ट्रान्सफॉर्मर में
(d) इनमें से किसी में नहीं

[U.P.P.C.S.(Mains) 2009]

 

98. ग्रहों की गति के नियम प्रतिपादित किए गए थे-

(a) न्यूटन द्वारा
(b) केप्लर द्वारा
(c) गैलीलियो द्वारा
(d) कापरनिकस द्वारा

[U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

99. चुम्बकीय अनुनाद बिम्बीकरण (MRI) निम्न परिघटना पर आधारित है-

(a) नाभिकीय चुम्बकीय अनुनाद
(b) इलेक्ट्रॉन स्पिन अनुनाद
(c) इलेक्ट्रॉन अनुचुम्बकीय अनुनाद
(d) मानवीय कोशिकाओं का प्रतिचुम्बकत्व

[U.P.P.C.S. (Spl) (Mains) 2008]

 

100. चिकित्सा स्थितियों का निदान करने के लिए एम. आर. आई. तकनीक का उपयोग किया जाता है। एम. आर. आई. में किसका उपयोग नहीं

(a) चुंबकीय क्षेत्र
(b) एक्स-किरण
(c) रेडियो तरंग
(d) गामा किरण
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. (Pre) (Re. Exam) 2020]

 

101. माइक्रोवेव ओवन में जिस माइक्रोवेव ट्यूब का उपयोग होता है, वह है-

(a) क्लिस्ट्रान एवं मेग्नाट्रान ट्यूबस
(b) क्लिस्ट्रान ट्यूब
(c) मैगनेट्रान ट्यूब
(d) ट्रेवलिंग वेव ट्यूब

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2012]

 

102. सोलेक्शों होता है-

(a) कंप्यूटर प्रोग्राम
(b) चंद्रगाड़ी
(c) जूते का मृदु तला
(d) सौर रिक्शा

[U.P.P.C.S.(Mains) 2008]

 

103. साइटोट्रान ऐसा संयंत्र है, जिससे उत्पन्न किया जाता है-

(a) विद्युत ऊर्जा
(b) कृत्रिम मौसम
(c) ध्वनि
(d) पर्दे पर चित्र

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

104. एशिया का प्रथम इंजीनियरिंग कॉलेज कहां स्थापित किया गया था?

(a) चेन्नई
(b) बंगलुरू
(c) रुड़की
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2006]

 

105. भारत में मीट्रिक प्रणाली कब से प्रारंभ की गई?

(a) 1-10-1958
(b) 2-10-1956
(c) 1-4-1957
(d) 1-1-1958

[M.P. P.C.S. (Pre) 1999]

 

106. टैकियान से तात्पर्य है-

(a) प्रकाश गति से तीव्र गति वाले कण
(b) भारी नाभिक वाले अणु का भाग
(c) वायु में ध्वनि की गति से तीव्र गति वाले कण
(d) जालक कम्पन की मात्रा

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2007]

 

107.सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (व्यक्ति) सूची-II (कैसे जाना जाता है)
A. जॉन सी. मेथर 1. माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक
B. माइकल ग्रिफिन 2. अंतरिक्ष पदयात्री
C. पॉल जी. एलन 3. NASA के प्रशासक
D. पीयर्स सेलर्स 4. भौतिकी में नोबेल पुरस्कार, 2006 के विजेता

कूट :

      A B C D
(a) 4, 1, 3, 2
(b) 2, 3, 1, 4
(c) 4, 3, 1, 2
(d) 2, 1, 3, 4

[I.A.S. (Pre) 2007]

 

108. राजा रमन्ना के बारे में निम्न पर विचार कीजिए-

1. आणविक उपकरण के परीक्षण करने वाले वैज्ञानिकों की टीम का वह निर्देशक अधिकारी था।
2. 1975 में उन्हें पद्म विभूषण प्रदान किया गया।
3. 1990 में उन्हें रक्षा का संघीय राज्य मंत्री बनाया गया।
4. उन्होंने ‘द स्ट्रक्चर ऑफ म्यूजिक इन रागा एंड वेस्टर्न सिस्टम’ नाम की पुस्तक का लेखन किया।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

(a) 1, 2, 3 और 4
(b) 1 और 2
(c) 1, 2 और 3
(d) केवल 4

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2013]

 

109. वाटरजेट तकनीक का उपयोग किया जाता है-

(a) सिंचाई में
(b) खदानों के वेधन में
(c) अग्निशमन में
(d) भीड़ नियंत्रण में

[U.P.P.C.S. (Pre) 1998, U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

 

110. यदि कोई सूचना टेलीफोन द्वारा डायल करके अन्यत्र टेलीविजन स्क्रीन पर देखी-पढ़ी जा सके, तो उसे कहते हैं-

(a) टेलेक्स
(b) टेलीफैक्स
(c) टेलीटेक्स
(d) टेलीप्रोसेसिंग

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1994-95]

 

111. लेसर बीम का उपयोग होता है-

(a) कैंसर चिकित्सा में
(b) हृदय की चिकित्सा में
(c) आंख की चिकित्सा में
(d) गुर्दे की चिकित्सा में

[U.P. P.C.S. (Pre) 2002]

 

112. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेल कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए-

सूची-I सूची-II
(A) शुष्क बर्फ 1. कैंसर का उपचार
(B) जीन थेरैपी 2. पुनर्जीवित करने हेतु जीवित पिंडों का जमन
(C) क्रायोनिक्स 3. ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
(D) कोबाल्ट-60 4. रक्त रोगों का उपचार

कूट :

     A B C D
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 4, 3, 2, 1
(c) 3, 4, 2, 1
(d) 2, 1, 4, 3

[U.P.P.C.S. (Pre) 1997, U.P. Lower Sub.(Pre) 2004]

 

113. निम्नलिखित में कौन सुमेलित नहीं है?

(a) वाई 2 के कंप्यूटर
(b) गठिया-यूरिक अम्ल
(c) आवाज का प्रदूषण -डेसीबल
(d) एडोब हार्डवेयर

[Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010]

 

114. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?

(a) जांस हापकिंस होम्योपैथी के संस्थापक थे।
(b) विकास का सिद्धान्त आइजक न्यूटन ने प्रतिपादित किया।
(c) कार्बन मोनोऑक्साइड गैस से अधिक वायु प्रदूषण होता है।
(d) वास्को द गामा ने अमेरिका की खोज की।

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2008]

 

115. ऑटो हॉन ने अणुबम की खोज निम्न सिद्धान्त के आधार पर की-

(a) यूरेनियम विखण्डन
(b) नाभिक विखण्डन
(c) अल्फा विकिरण
(d) गामा विकिरण

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

 

116. वर्ष 1945 में नागासाकी (जापान) में गिराए गए बमों में कौन-सा विस्फोटक प्रयुक्त किया गया था?

(a) सोडियम
(b) पोटैशियम
(c) प्लूटोनियम
(d) यूरेनियम

[56th to 59th B.P.S.C. (Pre) 2015]

 

117. अभी हाल में प्रवर्तित आईफोन 4 एस की अनन्य विशिष्टताएं क्या हैं? नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

1. इसमें 300 घंटे का स्टैंडबाई समय है।
2. इसमें 3G में 8 घंटे का टॉकटाइम है।
3. इसमें वाणी पहचानने वाला तथा बात करने वाला सहायक है।
4. इसमें 640 MB का RAM है।

कूट :

(a) 1 एवं 2 मात्र
(b) 1, 2 एवं 3 मात्र
(c) 2 एवं 3 मात्र
(d) 1, 2, 3 एवं 4

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2009]

 

118. जब सुबह आपके स्मार्ट फोन का अलार्म बजता है, तो आप उठ जाते हैं और अलार्म को बंद करने के लिए उसे थपकी देते हैं, जिससे आपका गीजर स्वतः ही चल पड़ता है। आपके स्नानागार में लगा स्मार्ट दर्पण दिन के मौसम को दर्शाता है और आपकी ऊपरी टंकी में पानी के स्तर का भी संकेत देता है। जब आप नाश्ता बनाने के लिए अपने रेफ्रिजरेटर से कुछ किराना-सामान निकाल लेते हैं, यह इसमें भंडारित सामान में आई कमी को जान लेता है और ताजे किराना-समानों की पूर्ति के लिए क्रयादेश दे देता है। जब आप घर से बाहर कदम रखते हैं और दरवाजे पर ताला लगाते हैं, तब सभी बत्तियां, पंखे, गीजर और ए.सी. मशीनें स्वतः बंद हो जाती हैं। आपके कार्यालय के रास्ते पर, आपकी कार आगे आने वाले यातायात की भीड़ के बारे में आपको चेतावनी देती है और वैकल्पिक रास्ते का सुझाव देती है, और यदि आपको किसी बैठक के लिए देर हो रही है, तो यह उसके अनुसार आपके कार्यालय में संदेश भेज देती है। इन आविर्भूत होती हुई संचार प्रौद्योगिकियों के संदर्भ में, उपर्युक्त परिदृश्य के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा पद सबसे उपयुक्त रूप से लागू होता है?

(a) बॉर्डर गेटवे प्रोटोकॉल
(b) इंटरनेट ऑफ थिंग्स
(c) इंटरनेट प्रोटोकॉल
(d) वर्चुवल प्राइवेट नेटवर्क

[I.A.S. (Pre) 2018]

 

119. किस देश ने प्रथम ‘थ्री डी’ दूरदर्शन प्रसारण प्रायोगिक तौर पर प्रवृत्त किया है ?

(a) यू.के.
(b) चीन
(c) अमेरिका
(d) दक्षिण अफ्रीका

[M.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

120. “3D मुद्रण” का निम्नलिखित में से किसमें प्रयोग होता है?

1. मिष्ठान्न की चीजें बनाने में
2. जैव-इलेक्ट्रॉनिकी कर्ण के निर्माण में
3. ऑटोमोटिव उद्योग में
4. पुनर्निर्माणकारी शल्यकर्म में
5. दत्त (डेटा) संसाधन प्रौद्योगिकियों में

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1, 3 और 4
(b) केवल 2, 3 और 5
(c) केवल 1 और 4
(d) 1, 2, 3, 4 और 5

[I.A.S. (Pre) 2018]

 

121. परिधेय प्रौद्योगिकी (विअरेबल टेक्नोलॉजी) के संदर्भ में, परिधेय उपकरणों द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सा/से कार्य निष्पन्न किया जा सकता है/किए जा सकते हैं?

1. किसी व्यक्ति का अवस्थान (लोकेशन) निर्धारण
2. किसी व्यक्ति का निद्रा मॉनीटरन
3. श्रवण दोषयुक्त व्यक्ति की सहायता

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2019]

 

122. हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका ने ‘ऑस्ट्रेलिया समूह’ तथा ‘वैसेनार व्यवस्था’ के नाम से ज्ञात बहुपक्षीय निर्यात नियंत्रण व्यवस्थाओं में भारत के सदस्य बनाए जाने को समर्थन देने का निर्णय लिया है। इन दोनों व्यवस्थाओं के बीच क्या अंतर है?

1. ‘ऑस्ट्रेलिया समूह’ एक अनौपचारिक व्यवस्था है जिसका लक्ष्य निर्यातक देशों द्वारा रासायनिक तथा जैविक हथियारों के प्रगुणन में सहायक होने के जोखिम को न्यूनीकृत करना है, जबकि ‘वैसेनार व्यवस्था’ OECD के अंतर्गत गठित औपचारिक समूह है जिसके समान लक्ष्य हैं।
2. ‘ऑस्ट्रेलिया समूह’ के सहभागी मुख्यतः एशियाई, अफ्रीकी और उत्तरी अमेरिका के देश हैं, जबकि ‘वैसेनार व्यवस्था’ के सहभागी मुख्यतः यूरोपीय संघ और अमेरिकी महाद्वीपों के देश हैं।

उपर्युक्त में से कौन-सा कौन-से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2011]

 

123. निम्नलिखित गतिविधियों पर विचार कीजिए –

1. खेत में फसल पर पीड़कनाशी (Pesticides) छिड़कना
2. सक्रिय ज्वालामुखियों के मुखों का निरीक्षण करना
3. डी.एन.ए. विश्लेषण के लिए उत्क्षेपण करती हुई हेलों (Spouting whales) के श्वास के नमूने एकत्र करना

तकनीकी के वर्तमान स्तर पर, उपर्युक्त गतिविधियों में से किसे, ड्रोन के प्रयोग से सफलतापूर्वक किया जा सकता है?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2020]

 

124. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-I (ऊर्जा का रूपांतरण) सूची-II (युक्ति/प्रक्रम)
A. ऊष्मा से वैद्युत 1. कार ब्रेकिंग
B. वैद्युत से ध्वनि 2. नाभिकीय रिएक्टर
C. द्रव्यमान से ऊष्मा 3. लाउडस्पीकर
D. रासायनिक से ऊष्मा एवं प्रकाश 4. सौर सेल
  5. ईंधन दहन

कूट :

     A B C D
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 4, 3, 2, 5
(c) 2, 1, 3, 5
(d) 3, 1, 2, 4

[U.P.P.C.S. (Mains) 2002]

 

125. साइकिल और कारों में बॉल-बेयरिंग का प्रयोग होता है, क्योंकि

(a) पहिया और घुरी के बीच संस्पर्श का वास्तविक क्षेत्र बढ़ जाता है।
(b) पहिया और धुरी के बीच संस्पर्श का प्रभावी क्षेत्र बढ़ जाता है।
(c) पहिया और धुरी के बीच संस्पर्श का प्रभावी क्षेत्र घट जाता है।
(d) उपर्युक्त कथनों में से कोई भी सही नहीं है।

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

126. निम्नलिखित युक्तियों में से किसको मोटरगाड़ियों के इंजन को ठंडा करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है ?

(a) पॉलीग्राफ
(b) टरबाइन
(c) रेडियेटर
(d) क्वाड्रेट

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.