मात्रक/इकाई – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. निम्नलिखित में से कौन-सी मूल भौतिक राशि है?

(a) बल
(b) वेग
(c) विद्युत धारा
(d) कार्य
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. (Pre) (Re. Exam) 2020]

 

2. शक्ति का मात्रक है-

(a) हर्ट्ज
(b) वोल्ट
(c) वॉट
(d) न्यूट्रॉन

[U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

3. बल का मात्रक है-

(a) फैराडे
(b) फर्मी
(c) न्यूटन
(d) रदरफोर्ड

[M.P. P.C.S. (Pre) 1990]

 

4. कार्य का मात्रक है-

(a) जूल
(b) न्यूट्रॉन
(c) वॉट
(d) डाइन

[U.P. P.C.S. (Pre) 1996]

 

5. आवृत्ति को मापा जाता है-

(a) हर्ट्ज में
(b) मीटर/सेकंड में
(c) रेडियन में
(d) वॉट में
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2018]

 

6. चालक की वैद्युत प्रतिरोधकता की इकाई है-

(a) फराद
(b) वोल्ट
(c) एम्पियर
(d) ओम

[M.P.P.C.S. (Pre) 1993]

 

7. प्रकाश वर्ष इकाई है-

(a) दूरी की
(b) समय की
(c) आयु की
(d) प्रकाश की तीव्रता की

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1997, M.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

8. खगोलीय दूरियां प्रकाश वर्ष में मापे जाने का कारण निम्नलिखित में से कौन-सा है?

(a) तारकीय पिंडों के बीच की दूरियां परिवर्तित नहीं होती हैं।
(b) तारकीय पिंडों का गुरुत्व परिवर्तित नहीं होता है।
(c) प्रकाश सदैव सीधी रेखा में यात्रा करता है।
(d) प्रकाश की गति (स्पीड) सदैव एकसमान होती है।

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

9. एक पारसेक, तारों संबंधी दूरियां मापने का मात्रक, बराबर है-

(a) 4.25 प्रकाश वर्ष
(b) 3.25 प्रकाश वर्ष
(c) 4.50 प्रकाश वर्ष
(d) 3.05 प्रकाश वर्ष

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999]

 

10. माप की कौन-सी इकाई को 0.39 से गुणा करने पर ‘इंच’ प्राप्त होता है?

(a) मिलीमीटर
(b) सेंटीमीटर
(c) मीटर
(d) डेसीमीटर

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2010]

 

11. छः फीट लंबे व्यक्ति की ऊंचाई नैनोमीटर में कैसे व्यक्त की जाएगी (लगभग) ?

(a) 183×106 नैनोमीटर
(b) 234×106 नैनोमीटर
(c) 183×107 नैनोमीटर
(d) 181×107 नैनोमीटर

[I.A.S. (Pre) 2008]

 

12. एक नैनोमीटर होता है-

(a) 10-6 सेमी.
(b) 10-7 सेमी.
(c) 10-8 सेमी.
(d) 10-9 सेमी.

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

 

13. एक नैनोमीटर बराबर है-

(a) 10-9 मीटर
(b) 10-6 मीटर
(c) 10-10 मीटर
(d) 10-5 मीटर

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) Exam. 2016]

 

14. ‘एम्पियर’ मापने की इकाई है?

(a) वोल्टेज
(b) विद्युत धारा
(c) प्रतिरोध
(d) पावर

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2005]

 

15. मेगावॉट बिजली के नापने की इकाई है, जो-

(a) उत्पादित की जाती है।
(b) उपभोग की जाती है।
(c) बचत की जाती है।
(d) ट्रांसमिशन में ह्रास हो जाती है।

[U.P. Lower Sub. (Pre) 1998]

 

16. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित करें तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (भौतिक राशियां) सूची-II (इकाई)
(A) त्वरण 1. जूल
(B) बल 2. न्यूटन-सेकंड
(C) कृत कार्य 3. न्यूटन
(D) आवेग 4. मीटर/सेकंड

कूट :

      A B C D
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 3, 4, 1, 2
(c) 2, 3, 4, 1
(d) 4, 3, 1, 2

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001 U.P.P.C.S. (Pre) 2005]

 

17. निम्नलिखित एस.आई. यूनिटों में कौन-सी सही सुमेलित नहीं है?

(a) कार्य – जूल
(b) बल – न्यूटन
(c) द्रव्यमान – किग्रा.
(d) दाब – डाइन

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2013]

 

18. निम्नलिखित में से किस राशि का मात्रक नहीं है?

(a) प्रतिबल
(b) बल
(c) विकृति
(d) दाब
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2019]

 

19. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (इकाई) सूची-II (प्राचल)
(A) वॉट 1. ऊष्मा
(B) नॉट 2. नौसंचालन
(C) नॉटिकल मील 3. समुद्री जहाज की गति
(D) कैलोरी 4. शक्ति

कूट :

     A B C D
(a) 3, 1, 4, 2
(b) 1, 2, 3, 4
(c) 4, 3, 2, 1
(d) 2, 4, 1, 3

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2002]

 

20. सुमेल कीजिए-

(A) जूल 1. धारा
(B) एम्पियर 2. सामर्थ्य
(C) वॉट 3. कार्य
(D) वोल्ट 4. विभवांतर
(E) कैलोरी 5. ऊष्मा

कूट :

      A B C D E
(a) 3, 1, 2, 4, 5
(b) 1, 2, 3, 4, 5
(c) 4, 3, 2, 1, 5
(d) 1, 3, 2, 4, 5

[U.P. P.C.S. (Pre) 1990]

 

21. निम्नलिखित में से कौन-सा सुमेलित नहीं है?

(a) नॉट जहाज के चाल की माप
(b) नॉटिकल मील नौसंचालन में प्रयुक्त दूरी की इकाई
(c) एंग्स्ट्रॉम प्रकाश के तरंगदैर्ध्य की इकाई
(d) प्रकाश वर्ष समय मापन की इकाई

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

22. एंग्स्ट्रॉम इकाई है-

(a) तरंगदैर्ध्य की
(b) ऊर्जा की
(c) आवृत्ति की
(d) वेग की
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2018]

 

23. एक हॉर्स पॉवर में कितने वॉट होते हैं?

(a) 1000
(b) 750
(c) 746
(d) 748

[M.P. P.C.S. (Pre) 1991]

 

24. सूची-1 (मात्रा) को सूची-II (इकाई) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-1 सूची-II
(A) उच्च वेग 1. मैक (Mach)
(B) तरंगदैर्ध्य 2 एंग्स्ट्रॉम
(C) दाब 3. पास्कल
(D) ऊर्जा 4. जूल

कूट :

     A B C D
(a) 2, 1, 3, 4
(b) 1, 2, 4, 3
(c) 1, 2, 3, 4
(d) 2, 1, 4, 3

[I.A.S. (Pre) 1999, U.P. P.C.S. (Pre) 2006]

 

25. ‘जूल’ ऊर्जा से उसी तरह संबंधित है, जैसे ‘पास्कल’ संबंधित है-

(a) मात्रा
(b) दबाव
(c) घनत्व
(d) शुद्धता
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2015]

 

26. एक माइक्रॉन बराबर है-

(a) 1 ÷ 10 मिली मीटर
(b) 1 ÷ 100 मिली मीटर
(c) 1 ÷ 1000 मिली मीटर
(d) 1 ÷ 10000 मिली मीटर

[39th B.P.S.C. (Pre) 1994]

 

27. एक माइक्रॉन लंबाई प्रदर्शित करता है-

(a) 10-6 सेमी. की
(b) 10-4 सेमी. की
(c) 1 मिमी, की
(d) 1 मी. की

[U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

28. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है-

(a) डेसिबल  —  ध्वनि की प्रबलता की इकाई
(b) अश्व शक्ति  —  शक्ति की इकाई
(c) समुद्री मील  —  नौसंचालन में दूरी की इकाई
(d) सेल्सियस  —  ऊष्मा की इकाई

[U.P. P.C.S. (Pre) 2001,U.P.P.C.S. (Mains) (Spl)2004]

 

29. निम्नलिखित में से कौन-सी एक ऊष्मा की इकाई नहीं है?

(a) कैलोरी
(b) किलो कैलोरी
(c) किलो जूल
(d) वॉट

[M.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

30. ऊष्मा की इकाई निम्नलिखित में से कौन नहीं है?

(a) सेंटीग्रेड
(b) कैलोरी
(c) अर्ग
(d) जूल

[R.O./A.R.O. (Pre) 2017]

 

31. 1 किमी. दूरी का तात्पर्य है-

(a) 100 मी.
(b) 1000 सेमी.
(c) 1000 मी.
(d) 100 सेमी.

[42nd B.P.S.C. (Pre) 2001]

 

32. एक पिकोग्राम बराबर होता है-

(a) 10 ग्राम के
(b) 10 ग्राम के
(c) 10 ग्राम के
(d) 105 ग्राम के

[42nd B.P.S.C. (Pre) 1997]

 

33. पास्कल इकाई है-

(a) आर्द्रता की
(b) दाब की
(c) वर्षा की
(d) तापमान की

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2002]

 

34. दाब की इकाई क्या है?

(a) न्यूटन/वर्ग मीटर
(b) न्यूटन मीटर
(c) न्यूटन
(d) न्यूटन मीटर
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2018]

 

35. दाब का मात्रक है-

(a) किग्रा./वर्ग सेमी.
(b) किग्रा./सेमी.
(c) किग्रा./मिमी.
(d) किग्रा./घन सेमी.
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2019]

 

36. पारिस्थितिक दबाव (Atmospheric Pressure) की इकाई क्या है?

(a) बार (Bar)
(b) नॉट (Knot)
(c) जूल (Joule)
(d) ओह्म (Ohm)

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2008]

 

37. 1 किग्रा./सेमी. दाब समतुल्य है-

(a) 0.1 बार के
(b) 1.0 बार के
(c) 10.0 बार के
(d) 100.0 बार के

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2002]

 

38. निम्नलिखित में से कौन-सी अदिश राशि है?

(a) बल
(b) दाब
(c) वेग
(d) त्वरण
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2019]

 

39. विद्युत विभव के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

1. यह एक अदिश राशि है।
2. यह एक सदिश राशि है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।

कूट :

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

[U.P.P.C.S. (Pre) 2021]

 

40. तेल का एक “बैरेल” निम्न में से लगभग कितना होता है?

(a) 131 लीटर
(b) 159 लीटर
(c) 179 लीटर
(d) 201 लीटर

[U.P.P.C.S.(Pre) 2009]

 

41. लंबाई की न्यूनतम इकाई है

(a) माइक्रॉन
(c) एंग्स्ट्रॉम
(b) नैनोमीटर
(d) फर्मीमीटर

[U.P. P.C.S. (Pre) 2005]

 

42. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए।

सूची-1 सूची-II
A. क्यूसेक 1. दाब
B. बाइट 2. भूकंप की तीव्रता
C. रिक्टर 3. प्रवाह की दर
D. बार 4. कम्प्यूटर

कूट :

     A B C D
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 3, 4, 2, 1
(c) 4, 3, 2, 1
(d) 3, 4, 1, 2

[U.P. Lower Sub. (Spl) (Pre) 2008]

 

43. निम्नांकित में से कौन एक वायुमंडल के ओजोन परत की मोटाई नापने वाली इकाई है?

(a) नॉट
(b) डॉब्सन
(c) प्वॉज
(d) मैक्सवेल

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.