रक्षा प्रौद्योगिकी – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन का आदर्श वाक्य है –

(a) जागृतं अहर्निशम्
(b) तेजस्विनावधीतमस्तु
(c) बलस्य मूलं विज्ञानम्
(d) वयं रक्षामः

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2021]

 

2. भारत की पहली स्वदेशी एंटी-रेडिएशन मिसाइल का नाम है –

(a) तांडव
(b) त्रिनेत्र
(c) सक्षम
(d) रुद्रम
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. (Pre) 2020]

 

3. भारत की टैंक प्रतिरोधी मिसाइल है-

(a) नाग
(b) अग्नि
(c) वन
(d) आकाश

[M.P. P.C.S. (Pre) 1990, M.P. P.C.S. (Pre) 1991]

 

4. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों को नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए :

सूची-I सूची-II
(A) पृथ्वी 1. बहुनाली रॉकेट प्रणाली
(B) त्रिशूल 2. युद्धक्षेत्र के निरीक्षण हेतु दूरस्थ चालित यान
(C) पिनाका 3. सतह-से-सतह तक प्रक्षेपास्त्र
(D) निशान्त 4. सतह से वायु तक प्रक्षेपास्त्र

कूट :

     A B C D
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 3, 4, 1, 2
(c) 3, 4, 2, 1
(d) 2, 3, 4, 1

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2002]

 

5. भारत की सतह से वायु में मार करने वाली मिसाइल है-

(a) अग्नि
(b) नाग
(c) त्रिशूल
(d) पृथ्वी

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2013]

 

6. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित है?

(a) त्रिशूल        –  सतह से सतह प्रक्षेपास्त्र
(b) पृथ्वी          –  सतह से वायु प्रक्षेपास्त्र
(c) नाग           –  प्रतिटैंक प्रक्षेपास्त्र
(d) पिनाका     –  हल्का वायु युद्धक

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012, U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

 

7. सूची-I को सूची-11 के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए-

सूची-I सूची-II
(A) त्रिशूल 1. टैंकरोधी प्रक्षेपास्त्र
(B) पृथ्वी 2. माध्यमिक परास प्राक्षेपिक निकाय
(C) अग्नि 3. लघु परास सतह से वायु प्रक्षेपास्त्र
(D) नाग 4. सतह-से-सतह प्रक्षेपास्त्र

कूट :

     A B C D
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 4, 3, 2, 1
(c) 3, 4, 2, 1
(d) 2, 1, 4, 3

[U.P. P.C.S. (Pre) 2001, U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007]

 

8. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक ‘अस्त्र’ प्रक्षेपास्त्र के संबंध में सही नहीं है?

(a) यह एक आकाश से आकाश में मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल है।
(b) यह स्वदेश में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा निर्मित की गई है।
(c) इसका सफलतापूर्वक परीक्षण चांदीपुर से 20 मई, 2011 को किया गया।
(d) यह 90 किमी. की दूरी तक शत्रु के विमान को मार गिराने में सक्षम है।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

9. प्रक्षेपास्त्र ‘अस्त्र’ है-

(a) एक स्थल से स्थल प्रक्षेपणास्त्र
(b) एक स्थल से हवा प्रक्षेपणास्त्र
(c) एक हवा-से-हवा प्रक्षेपणास्त्र
(d) एक जल से स्थल प्रक्षेपणास्त्र

[U.P.P.C.S. (Pre) 2011]

 

10. भारत का पहला दृश्य-सीमा से परे (BVR) हवा-से-हवा में मार करने वाला स्वदेशीय अभिकल्पित (designed) एवं रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित प्रक्षेपास्त्र है-

(a) पृथ्वी
(b) अग्नि
(c) अस्त्र
(d) आकाश

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2018]

 

11. डी.आर.डी.ओ. के द्वारा कौन-सा मिसाइल कार्यक्रम बंद कर दिया गया है?

(a) नाग
(b) त्रिशूल
(c) अग्नि
(d) इनमें से काई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2003]

 

12. कम-दूरी का प्रक्षेपास्त्र-त्रिशूल, जिसका चांदीपुर से परीक्षण किया गया है, एक-

(a) अवध्वनिक प्रक्षेपास्त्र है।
(b) पराध्वनिक प्रक्षेपास्त्र है।
(c) अतिध्वनिक प्रक्षेपास्त्र है।
(d) इनमें से कोई नहीं।

[Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2002]

 

13. भारत का लघु दूरी प्रक्षेपास्त्र है-

(a) अग्नि
(b) अर्जुन
(c) नाग
(d) पृथ्वी

[U.P. P.C.S. (Pre) 1996]

 

14. ‘अग्नि’ नाम जुड़ा हुआ है-

(a) आग से लड़ने वाली मशीन से
(b) युद्ध टैंक से
(c) हवाई जहाज से
(d) भारत द्वारा तैयार की गई मिसाइल से

[42nd B.P.S.C. (Pre) 1997]

 

15. निम्नांकित कथनों में से कौन-सा असत्य है?

(a) INFACT-82 भारतीय नौसेना का तेज आक्रमण यान है।
(b) कोई विषाणु पर्यावरण प्रदूषण कम नहीं कर सकता है।
(c) टाइफा (Typha) एक कंप्यूटर विषाणु है।
(d) ब्रह्मोस एक सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है।

[U.P.P.C.S.(Mains) 2004]

 

16. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. वर्ष 2006 में भारत ने रॉकेट-कार्यक्षेत्र में पूर्ण निम्नताप अवस्था का सफल परीक्षण किया।
2. संयुक्त राज्य अमेरिका, रूस और चीन के बाद भारत ही केवल एक ऐसा देश है, जिसने रॉकेट-कार्यक्षेत्र में निम्नताप अवस्था के प्रयोग की क्षमता प्राप्त कर ली है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2007]

 

17. भारतीय सुरक्षा के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा एक कथन सही नहीं है?

(a) पृथ्वी-II से लैस होने पर IAF विश्व की एकमात्र वायु सेना है, जिसकी कमान में जमीन-से जमीन पर मार करने वाले प्राक्षेपिक प्रक्षेपास्त्र (मिसाइल) है।
(b) सुखोई-30 MKI जेट लड़ाकू हवा-से-हवा तथा हवा से जमीन पर मार करने वाले सूक्ष्म प्रक्षेपास्त्र (मिसाइल) का प्रक्षेपण कर सकते हैं।
(c) त्रिशूल जमीन से हवा में मार करने वाला पराध्वनिक प्रक्षेपास्त्र (मिसाइल) है तथा उसका परास 30 किमी. है।
(d) स्वदेश में निर्मित INS प्रबल जमीन से जमीन पर मार करने वाले प्रक्षेपास्त्र (मिसाइल) का परीक्षण कर सकता है।

[I.A.S. (Pre) 2003]

 

18. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. नवंबर, 2006 में DRDO ने पृथ्वी-II मिसाइल का प्रयोग कर सफलतापूर्वक अवरोधन परीक्षण किया।
2. पृथ्वी-11 एक थल-से-थल मिसाइल है और वह महानगरों पर हवाई हमलों से रक्षण के लिए प्रयोग में लाई जा सकती है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2007]

 

19. C-130J सुपर हरक्यूलिस भारतीय वायु सेना द्वारा प्रयोग में लिया जा रहा विश्व का अत्यधिक उन्नत एयर लिफ्टर (वायुयान) है। ये वायुयान बनाए जाते हैं-

(a) इस्राइल द्वारा
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा
(c) रूस द्वारा
(d) फ्रांस द्वारा

[R.A.S/R.T.S. (Pre) 2013]

 

20. निम्नलिखित में से भारतीय वायु सेना का कौन-सा विमान हवा-से- हवा में पुनः ईंधन भरने का कार्य करता है?

(a) इल्यूशिन II-76
(b) सी-130 जे सुपर हरक्यूलिस
(c) सी-17 ग्लोबमास्टर III
(d) इल्यूशिन II-78

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2016]

 

21. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I सूची-II
A. अरिहन्त 1. अमेरिकी निम्नतापिकी रॉकेट
B. अवाक्स 2. प्रति टैंक प्रक्षेपास्त्र
C. एटलस सेन्टोर हेतु 3. इस्राइल विकसित फाल्कन वायु सेना 
D. नाग 4. परमाणु पनडुब्बी

कूट :

     A B C D
(a) 4, 3, 2, 1
(b) 4, 3, 1 ,2
(c) 3, 4, 1, 2
(d) 3, 4, 2, 1

[U.P.P.C.S.(Pre) 2010]

 

22. भारत की पहली सशस्त्र परमाणु पनडुब्बी है-

(a) आई.एन.एस. तिहायु
(b) आई.एन.एस. विराट
(c) आई.एन.एस. अरिहन्त
(d) आई.एन.एस. अस्त्रधारिणी

[Jharkhand P.C.S. (Pre) Exam. 2016]

 

23. निम्नलिखित में से कौन-सी एक भारतीय नौसेना की नाभिकीय ऊर्जा द्वारा संचालित पनडुब्बी है?

(a) आई.एन.एस शल्की
(b) आई.एन.एस सिंधुवीर
(c) आई.एन.एस शिशुमार
(d) आई.एन.एस चक्र

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2016]

 

24. निम्नलिखित में से कौन-सी एक भारतीय नौसेना की पनडुब्बी है?

(a) आई.एन.एस. विराट
(b) आई.एन.एस. सिंधुरक्षक
(c) आई.एन.एस. राजालि
(d) आई.एन.एस. विक्रांत

[M.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

25. अग्नि-1 प्रक्षेपास्त्र जिसका जुलाई, 2004 में परीक्षण किया गया, उसकी मारक क्षमता है-

(a) 700 किमी. से अधिक परंतु 2000 किमी. से कम
(b) 300 किमी.
(c) 400 किमी.
(d) 2500 किमी.

[U.P.P.C.S.(Mains) 2003]

 

26. एक स्वदेश निर्मित मिसाइल जिसकी मारक क्षमता 700 किलोमीटर है, का भारत द्वारा मार्च, 2010 में सफल परीक्षण किया गया था। इसका नाम क्या है?

(a) पृथ्वी-I
(b) पृथ्वी-II
(c) अग्नि-I
(d) अग्नि-II

[U.P.P.C.S. (Spl) (Mains) 2008]

 

27. धनुष मिसाइल, जिसका सफल परीक्षण भारत द्वारा मार्च, 2010 में किया गया था, की मारक क्षमता है-

(a) 250 किलोमीटर
(b) 300 किलोमीटर
(c) 350 किलोमीटर
(d) 400 किलोमीटर

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008]

 

28. भारत द्वारा विकसित आई.सी.बी.एम. (ICBM), जिसकी मारक क्षमता 2000 किमी. से अधिक है, को निम्नलिखित नाम दिया गया है-

(a) पृथ्वी
(b) त्रिशूल
(c) आकाश
(d) अग्नि-II

[U.P.P.C.S.(Mains) 2006, U.P.P.C.S (Mains) 2011]

 

29. निम्नांकित में से ‘हंसा-2’ किसका नाम है-

(a) एक उपग्रह
(b) एक प्रशिक्षण यान
(c) एक पनडुब्बी
(d) सतह से सतह तक मार करने वाला प्रक्षेपात्र

[U.P. P.C.S. (Pre) 1996]

 

30. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?

(a) अर्जुन: स्वदेश निर्मित प्रमुख युद्धक टैंक
(b) फाल्कॉन : रूस द्वारा भारत को उपलब्ध कराई गई क्रूज मिसाइल
(c) सारस : स्वदेश निर्मित नागरिक यात्री वायुयान
(d) ऑपरेशन सीबर्ड कारवाड़ में भारतीय नौसेना का नया अड्डा

[I.A.S. (Pre) 2005]

 

31. विश्व के किस देश से भारत ‘फाल्कन राडार’ सिस्टम प्राप्त करेगा?

(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) इस्राइल
(c) फ्रांस
(d) रूस

[U.P.P.C.S.(Mains) 2004]

 

32. भारत ने निम्नलिखित में से किस एक से बराक मिसाइल-रोधी रक्षा प्रणाली खरीदी है?

(a) इस्राइल
(b) फ्रांस
(c) रूस
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका

[I.A.S. (Pre) 2008]

 

33. भारत ने बराक-8 मिसाइल (नेक्स्ट जेनरेशन) निम्नलिखित में से किस देश के सहयोग से विकसित की है?

(a) रूस
(b) यू.एस.ए.
(c) इस्राइल
(d) फ्रांस

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

34. भारतीय नौसेना के लिए चालकरहित हेलीकॉप्टर का विकास निम्न में से किस देश के सहयोग से किया जा रहा है?

(a) चीन
(b) फ्रांस
(c) इस्राइल
(d) अमेरिका

[U.P.P.C.S.(Mains) 2008]

 

35. निम्नलिखित में से कौन-सा आधुनिक टैंक है?

(a) भीम
(b) आकाश
(c) अर्जुन
(d) पृथ्वी

[I.A.S. (Pre) 1996]

 

36. स्वदेशी तकनीक से तैयार किए गए प्रथम टी-90 एस युद्धक टैंक को नाम दिया गया है-

(a) अर्जुन
(b) भीम
(c) भीष्म
(d) तरंग

[Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2002]

 

37. 25 जनवरी, 2002 को अंतरिक्ष में प्रक्षेपित अग्नि प्रक्षेपास्त्र (II) के बारे में निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए-

1. यह सतह से सतह पर मार करने वाला प्रक्षेपास्त्र है, जिसका परास 700 किमी. है।
2. यह अंतरिक्ष में 8.45 बजे प्रातः उड़ीसा के ह्वीलर द्वीप परिसर से छोड़ा गया।
3. यह दो चरण वाला एक प्रक्षेपास्त्र है, जिसके प्रथम चरण में द्रव प्रणोदक रॉकेट मोटर तथा द्वितीय चरण में ठोस प्रणोदक रॉकेट मोटर है।

इन कथनों में से सही कथन है/हैं-

(a) केवल 1
(b) 1 तथा 2
(c) 2 तथा 3
(d) 1 तथा 3

[U.P. Lower Sub. (Spl) (Pre) 2002]

 

38. अग्नि II प्रक्षेपास्त्र को प्रक्षेपित किया गया था-

(a) श्रीहरिकोटा से
(b) चांदीपुर से
(c) थुम्बा से
(d) पोखरन से

[U.P.P.C.S.(Mains) 2004]

 

39. अग्नि-द्वितीय प्रक्षेपास्त्र का परास है, लगभग-

(a) 500 किमी.
(b) 2000 किमी.
(c) 3500 किमी.
(d) 5000 किमी.

[I.A.S. (Pre) 2001]

 

40. अग्नि-IV प्रक्षेपास्त्र के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/ से सही है/हैं?

1. यह धरातल-से-घरातल तक मार करने वाला प्रक्षेपास्त्र है।
2. इसमें केवल द्रव नोदक ईंधन के रूप में इस्तेमाल होता है।
3. यह एक टन नाभिकीय वारहेड को 7500 किलोमीटर दूरी तक फेंक सकता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2014]

 

41. अग्नि-V मिसाइल के विषय में निम्नलिखित तथ्यों में से कौन सही नहीं है?

(a) इसे कहीं से भी प्रक्षेपित किया जा सकता है।
(b) इसकी प्रक्षेपण श्रेणी 5000 किमी. तक की है।
(c) यह दुश्मनों के राडार की पहुंच से बाहर रहेगी।
(d) यह पूर्णतः स्वदेशी नहीं है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

42. 7 नवंबर, 2017 को सफल उड़ान परीक्षण किए गए ‘निर्भय’ प्रक्षेपास्त्र के बारे में निम्नलिखित में से कौन कथन सत्य है?

1. यह 1000 किमी. की मारक सीमा तक नाभिकीय मुखास्त्र को पहुंचा सकता है।
2. यह जमीनी आक्रमण वाला क्रूज प्रक्षेपास्त्र है।
3. यह पाकिस्तान के ‘बाबर’ प्रक्षेपास्त्र का प्रभावी प्रत्युत्तर है।
4. यह एक पराध्वनिक प्रक्षेपास्त्र है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए:
कूट :

(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 1, 2 व 3
(c) केवल 2, 3 व 4
(d) केवल 1, 2, 3 व 4

[U.P. G.L.C. 2017]

 

43. ‘इंद्र’ है-

(a) प्रक्षेपास्त्र
(b) चालक रहित विमान
(c) राडार
(d) टैंक

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2003, U.P. Lower Sub. (Pre) 2004]

 

44. मई, 2003 में बालासोर में सफलतापूर्वक परीक्षित हवा-से-हवा में मारक प्रक्षेपास्त्र का नाम था-

(a) अस्त्र
(b) आकाश
(c) तेजस
(d) वज्र

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2004]

 

45. उस प्रक्षेपास्त्र का नाम बताएं, जिसका परीक्षण भारतीय वैज्ञानिक व रक्षा अधिकारियों ने 27.1.96 को चांदीपुर से किया-

(a) पृथ्वी-1
(b) पृथ्वी-11
(c) आकाश
(d) पी.एस.एल.वी.डी.-2

[U.P. P.C.S. (Pre) 1995, U.P. U.D.A. /L.D.A. (Pre) 2006]

 

46. निम्न में से पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम ने कौन-सा लड़ाकू वायुयान (Fighter aircraft) उड़ाया था?

(a) एफ-16
(b) एम आई-30
(c) जगुआर
(d) सुखोई-30 एमकेआई

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2007]

 

47. अमेरिका ने मिसाइल टेक्नोलॉजी नियंत्रण व्यवस्था के अन्तर्गत किस पर दो वर्ष के लिए रोक लगाया है ?

(a) भारतीय परमाणु संगठन
(b) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन
(c) भारतीय सागर विकास संस्थान
(d) भाभा परमाणु ऊर्जा केन्द्र

[M.P. P.C.S. (Pre) 1992]

 

48. निम्नलिखित में से भारतीय प्रक्षेपास्त्रों के पूर्ण स्वदेशी कार्यक्रम का निर्माता कौन कहलाता है?

(a) डॉ. राजा रमन्ना
(b) डॉ. यू.एस. राव
(c) प्रो. एम.जी.के. मेनन
(d) डॉ. अब्दुल कलाम

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1993]

 

49. ‘शौर्य’, जिसका प्रतिरक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा 12 नवंबर, 2008 को सफल परीक्षण किया गया है, है एक-

(a) थल से वायु में मार करने वाला प्रक्षेपास्त्र
(b) थल-से-जल में मार करने वाला प्रक्षेपास्त्र
(c) थल-से-थल पर मार करने वाला प्रक्षेपास्त्र
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P. P.C.S. (Pre) 2008]

 

50. निम्नलिखित कथनों में कौन-सा ‘शौर्य’ के संबंध में सही नहीं है?

(a) यह हाइपरसोनिक मिसाइल है।
(b) यह सतह से सतह तक मार करने वाली मिसाइल है।
(c) यह 900 किमी. तक मार कर सकती है।
(d) इसका सफल परीक्षण 24 सितंबर, 2011 को किया गया।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

51. भारतीय रक्षा के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. शौर्य मिसाइल 8 मैक (Mach) से अधिक गति से उड़ती है।
2. शौर्य मिसाइल की परास 1600 किमी. से अधिक है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2009]

 

52. देशज तकनीक से विकसित तेजस है-

(a) एक पनडुब्बी।
(b) एक मध्यम-दूरी मारक प्रक्षेपास्त्र।
(c) एक हल्का लड़ाकू विमान।
(d) एक विमानवाहक पोत।

[U.P.P.C.S.(Mains) 2004]

 

53. भारतीय वायु सेना का पहला लड़ाकू विमान है-

(a) तेजस
(b) विनाशक
(c) ओजस
(d) अग्नि
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) Exam. 2016]

 

54. एडमिरल गोर्शकोव-

(a) रूस के नौसेना अध्यक्ष हैं।
(b) नौसैनिक विमानवाहक जहाज है।
(c) वायु सेना का मुख्यालय है।
(d) नौसैनिक संगठन है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

55. रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अगस्त, 2020 में प्रारंभ किया गया ‘सार्थक’ निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?

(a) स्मार्ट बम
(b) रॉकेट प्रक्षेपक
(c) अपतटीय गश्ती जहाज
(d) हल्के लड़ाकू विमान

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

56. मार्च, 2010 में समुद्र तट पर गश्त लगाने वाले एक जलयान को तटरक्षक दल में सम्मिलित किया गया है। इसका नाम है-

(a) ईगल
(b) विश्वस्त
(c) जटायु
(d) आश्वस्त

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2008]

 

57. आई.एन.एस. शक्ति भारत का स्वदेश निर्मित पहला-

(a) युद्धपोत है।
(b) पनडुब्बी है।
(c) विध्वंसक है।
(d) रॉकेट प्रक्षेपक है।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

58. ‘INS अस्त्रधारिणी’ का, जिसका हाल ही में समाचारों में उल्लेख हुआ था, निम्नलिखित में से कौन-सा सर्वोत्तम वर्णन है?

(a) उभयचर युद्धपोत
(b) नाभिकीय शक्ति-चालित पनडुब्बी
(c) टॉरपीडो प्रमोचन और पुनर्प्राप्ति (Recovery) जलयान
(d) नाभिकीय शक्ति-चालित विमान वाहक

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

59. ब्रब मॉस (ब्रह्मोस) सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का निर्माण हुआ है-

(a) भारत और यू. एस. ए. द्वारा
(b) भारत और रूस द्वारा
(c) भारत और जर्मनी द्वारा
(d) भारत और यू. के. द्वारा

[U.P. P.C.S. (Pre) 2003, U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

 

60. 18 अक्टूबर, 2020 को भारत ने निम्नलिखित में से किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया था?

(a) ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल, वायु सेना प्रारूप
(b) ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल, नौसेना प्रारूप
(c) ब्रह्मोस सबसोनिक मिसाइल जो तीनों सेनाओं के लिए उपयुक्त हो
(d) ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल, थल सेना प्रारूप

[U.P. R.O./A.R.O. (Mains) 2016]

 

61. ब्रह्मोस के संबंध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही नहीं है?

(a) यह सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है।
(b) यह भारत में रूस के सहयोग से बनी है।
(c) इसका सफल परीक्षण बंगाल की खाड़ी में 22 मार्च, 2010 को किया गया।
(d) इसकी फ्लाइट परास 400 किलोमीटर है।

[U.P.P.C.S. (Spl) (Mains) 2008, U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

62. मार्च, 2009 में ब्रह्मोस मिसाइल प्रक्षेपण किया गया-

(a) पोखरन से
(b) चांदीपुर से
(c) केप केनवरेल से
(d) श्रीहरिकोटा से

[U.P.P.C.S.(Mains) 2007]

 

63. डिफेंस रिसर्च डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डी.आर.डी.ओ.) द्वारा बनाया गया मानवरहित एयरक्राफ्ट का नाम है-

(a) आई.एन.एस. विराट
(b) शाल्की
(c) लक्ष्य
(d) सुखोई

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2003]

 

64. तकनीकी युक्ति जिसे “नेत्र” (NETRA) कहते हैं, के बारे में निम्न कथनों में से कौन एक सही है?

(a) यह एक ऐसी युक्ति है, जो एक अंधे व्यक्ति को पढ़ने की सुविधा प्रदान करती है।
(b) यह एक ऐसी युक्ति है, जिससे सेना को सर्वेक्षण करने की सुविधा मिलती है।
(c) यह एक मानवरहित हवाई यान है, जो 300 मीटर ऊंचाई तक उड़ सकता है।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

[U.P.P.C.S.(Mains) 2009]

 

65. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एफ-18 सुपर हारनेट के बारे में सही नहीं है?

(a) यह एक लड़ाकू विमान है, जिसे यू.एस. एयरोस्पेस कम्पनी ने बनाया है।
(b) इसे रात व दिन दोनों समय प्रयोग में लाया जा सकता है।
(c) इसे संसार के आठ देश वायु सेना में प्रयोग कर रहे हैं।
(d) इसे एच.ए.एल. बोइंग कम्पनी की सहायता से बना रही है।

[U.P. P.C.S. (Pre) 2002]

 

66. कभी-कभी समाचार में उल्लिखित ‘टर्मिनल हाई ऑल्टिट्यूड एरिया डिफेंस’ (टी.एच.ए.ए.डी) क्या है?

(a) इस्राइल की एक राडार प्रणाली
(b) भारत का घरेलू मिसाइल-प्रतिरोधी कार्यक्रम
(c) अमेरिकी मिसाइल-प्रतिरोधी प्रणाली
(d) जापान और दक्षिण कोरिया के बीच एक रक्षा सहयोग

[I.A.S. (Pre) 2018]

 

67. ‘ऑपरेशन शक्ति’ 98 नाम है-

(a) पोखरन में 1998 में हुए परमाणु अभियान का
(b) भारतीय वायु सेना के एस.यू. 30 विमानों द्वारा किए गए युद्धाभ्यास का
(c) भारत के गृहमंत्री का जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद रोकने के लिए पूर्वगामी कार्यक्रम का
(d) सैन्य बलों द्वारा त्रिपुरा के उग्रवादियों के विरुद्ध की जाने वाली कार्यवाही का

[U.P. P.C.S. (Pre) 1999]

 

68. स्लीनेक्स 11 क्या है?

(a) एक परमाणु पनडुब्बी
(b) भारत-श्रीलंका द्वारा किया गया संयुक्त नौसेना अभ्यास
(c) एक जंगी जहाज जो भारत में निर्मित हुआ है
(d) सेना का आधुनिकतम टैंक

[U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

69. हिंद महासागर नौसैनिक परिसंवाद (सिम्पोजियम) (IONS) के संबंध में निम्नलिखित पर विचार कीजिए-

1. प्रारंभी (इनॉगुरल) IONS भारत में 2015 में भारतीय नौसेना की अध्यक्षता में हुआ था।
2. IONS एक स्वैच्छिक पहल है, जो हिंद महासागर क्षेत्र के समुद्र तटवर्ती देशों (स्टेट्स) की नौसेनाओं के बीच समुद्री सहयोग को बढ़ाना चाहता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

[I.A.S. (Pre), 2017]

 

70. फ्रेंडशिप 2016 क्या है?

(a) रूस और पाकिस्तान के सैनिकों द्वारा किया गया संयुक्त युद्धाभ्यास।
(b) अमेरिका और भारत के सैनिकों द्वारा किया गया संयुक्त युद्धाभ्यास।
(c) भारत और अफगानिस्तान के सैनिकों द्वारा किया गया संयुक्त युद्धाभ्यास ।
(d) भारत और कजाख्स्तान के सैनिकों द्वारा किया गया संयुक्त युद्धाभ्यास।

[Jharkhand P.C.S. (Pre) Exam. 2016]

 

71. “न्यू स्टार्ट संधि” (New START treaty) समाचारों में रही थी। यह संधि क्या है?

(a) यह संयुक्त राज्य अमेरिका तथा रूसी संघ के बीच नाभिकीय शस्त्रों पर कटौती करने की द्विपक्षीय सामरिक महत्व की संधि है।
(b) यह पूर्वी एशिया शीर्ष सम्मेलन के सदस्यों के बीच बहुपक्षीय ऊर्जा सुरक्षा सहयोग संधि है।
(c) यह रूसी संघ तथा यूरोपीय संघ के बीच ऊर्जा सुरक्षा सहयोग संधि है।
(d) यह “ब्रिक्स” (BRICS) देशों के बीच व्यापार को बढ़ावा देने के लिए की गई बहुपक्षीय सहयोग संधि है।

[I.A.S. (Pre) 2011]

 

72. ‘ऑपरेशन पवन’ का सम्बन्ध है-

(a) पंजाब में शांति स्थापना से
(b) भारत में अधिक वायु सेवाओं के सर्जन से
(c) भारतीय नगरों के पर्यावरण को साफ करने से
(d) श्रीलंका के जाफना में आई.पी.के.एफ. ऑपरेशन से

[U.P. P.C.S. (Pre) 1998]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.