स्थूल पदार्थों के गुण – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. वर्षा की बूंद की गोलाकार आकृति का कारण है

(a) द्रव का घनत्व
(b) पृष्ठ तनाव
(c) वायुमंडलीय दाब
(d) गुरुत्व

[39th B.P.S.C. (Pre) 1994, Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2003, Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2002]

 

2. नैनो द्रव्यों का सर्वाधिक महत्वपूर्ण गुण होता है-

(a) बल
(b) घर्षण
(c) दाब
(d) तापमान

[R.A.S/R.T.S. (Pre) 2013]

 

3. तेल जल के तल पर फैल जाता है, क्योंकि

(a) तेल, जल की अपेक्षा अधिक घना है।
(b) तेल, जल की अपेक्षा कम घना है।
(c) तेल का तल तनाव, पानी से अधिक है।
(d) तेल का तल तनाव, पानी से कम है।

[U.P. P.C.S. (Pre) 1994, U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

4. साबुन के बुलबुले के अंदर का दाब-

(a) वायुमंडलीय दाब से अधिक होता है।
(b) वायुमंडलीय दाब से कम होता है।
(c) वायुमंडलीय दाब के बराबर होता है।
(d) वायुमंडलीय दाब का आधा होता है।

[U.P. P.C.S. (Pre) 1995, U.P. P.C.S. (Mains) 2014]

 

5. यदि साबुन के दो भिन्न-भिन्न व्यास के बुलबुलों (bubbles) को एक नली द्वारा एक-दूसरे के संपर्क में लाया जाए, तो क्या घटित होगा?

(a) दोनों बुलबुलों का आकार वही रहेगा।
(b) छोटा बुलबुला और छोटा व बड़ा बुलबुला और बड़ा हो जाएगा।
(c) सामान आकार प्राप्त करने के लिए छोटा बुलबुला बड़ा व बड़ा बुलबुला छोटा हो जाएगा।
(d) दोनों बुलबुले संपर्क में आते ही फट जाएंगे।

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2007]

 

6. जब किसी साबुन के बुलबुले को आवेशित किया जाता है, तो निम्न में से क्या घटित होता है?

(a) त्रिज्या बढ़ जाती है।
(b) त्रिज्या घट जाती है।
(c) बुलबुले का लोप हो जाता है।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

7. एक ही पदार्थ से बने चार तार, जिनकी विमाएं नीचे दी गई है, अलग-अलग बार एक ही भार से खींचे जाते हैं। उनमें से किस एक में अधिकतम दैर्ध्यवृद्धि होगी?

(a) 1 मी. लंबाई और 2 mm व्यास वाला तार
(b) 2 मी. लंबाई और 2 mm व्यास वाला तार
(c) 3 मी. लंबाई और 1.5mm वाला तार
(d) 1 मी. लंबाई और 1 mm व्यास वाला तार

[I.A.S. (Pre) 2007]

 

8. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

यदि केशिकत्व की परिघटना नहीं होती, तो-

1. किरोसिन दीप का उपयोग मुश्किल हो जाता।
2. कोई मृदु पेय का उपभोग करने के लिए स्ट्रॉ का प्रयोग नहीं कर पाता।
3. स्याही सोख पत्र काम करने में विफल हो जाता।
4. बड़े पेड़, जिन्हें हम अपने चारों ओर देखते हैं, पृथ्वी पर नहीं उगते।

उपर्युक्त में से कौन-से कथन सही हैं-

(a) केवल 1.2 और 3
(b) केवल 1, 3 और 4
(c) केवल 2 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2012]

 

9. निम्नलिखित में से किस एक के लिए केशिकत्व एकमात्र कारण नहीं है?

(a) स्याही का सोखना
(b) भूमिगत जल का ऊपर चढ़ना
(c) सूती कपड़े पर जल की बूंद का फैलना
(d) पौधे की जड़ों से जल का इसके पर्णसमूह की ओर बढ़ना

[I.A.S. (Pre) 1999]

 

10. बत्ती वाले स्टोव में किरोसिन के बत्ती में ऊपर चढ़ने का कारण है-

(a) परासरण
(b) विसरण
(c) पृष्ठ तनाव
(d) जीवद्रव्य संकुचन

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1997]

 

11. एक केशनली में जल की अपेक्षा एक तरल अधिक ऊंचाई तक चढ़ता है, तो इसका कारण है-

(a) तरल, जल की अपेक्षा अधिक श्यान (Viscous) है।
(b) तरल का ताप जल की अपेक्षा अधिक है।
(c) तरल का पृष्ठ तनाव जल की अपेक्षा कम है।
(d) तरल का पृष्ठ तनाव जल की अपेक्षा ज्यादा है।

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2007]

 

12. जब किसी झील की तली से उठकर वायु बुलबुला ऊपरी सतह तक आएगा, तो उसका आकार-

(a) बढ़ जाएगा।
(b) घट जाएगा।
(c) यथावत बना रहेगा।
(d) चपटा होकर तश्तरीनुमा हो जाएगा।

[I.A.S. (Pre) 1996]

 

13. ताप बढ़ने के साथ द्रव की श्यानता-

(a) बढ़ती है।
(b) घटती है।
(c) अपरिवर्तित रहती है।
(d) द्रव की प्रकृति के अनुसार बढ़ या घट सकती है।

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) Exam. 2016]

 

14. सबसे ज्यादा श्यानता होती है

(a) जल की
(b) वायु की
(c) खून की
(d) शहद की
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66 B.P.S.C. (Pre)2020]

 

15. हवाई जहाज से यात्रा करते समय पेन से स्याही निकलने लगती है-

(a) वायुदाब में कमी के कारण।
(b) वायुदाब में वृद्धि के कारण।
(c) स्याही के आयतन में वृद्धि के कारण।
(d) अत्यधिक भार के कारण।

[U.P. P.C.S. (Pre) 1992]

 

16. ऑटोमोबाइल्स के हाइड्रॉलिक ब्रेक के कार्य करने का सिद्धांत है-

(a) आर्किमिडीज का सिद्धांत
(b) न्यूटन के गति का नियम
(c) बरनौली का सिद्धांत
(d) पास्कल का नियम

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2003]

 

17. मोबाइल तथा ऑटोमोबाइल ने भारतीयों, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के सामाजिक जीवन में निम्नलिखित में से किसके संबंध में एक क्रांति ला दी है?

1. लोगों के आवागमन के संबंध में
2. लोगों के जुड़ाव के संबंध में
3. लोगों की संवेदनशीलता के संबंध में

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Spl) (Pre) 2010]

 

18. बैरोमीटर पठन में अचानक गिरावट हो जाने से निम्नलिखित में से कौन-सी एक मौसम दशा इंगित होती है?

(a) तूफानी मौसम
(b) प्रशांत मौसम
(c) शीत एवं शुष्क मौसम
(d) उष्ण एवं उज्ज्वल मौसम

[I.A.S. (Pre) 2001, U.P. P.C.S. (Pre) 1996]

 

19. नीचे दिए हुए चार छिद्रों वाले एक फव्वारे के चित्र पर ध्यान दीजिए:-

फव्वारे के कौन-से छिद्र से पानी अधिकतम दूरी तक फेंका जाएगा?

(a) 4
(b) 3
(c) 2
(d) 1

[I.A.S. (Pre) 1994]

 

20. निम्न में से कौन-सा पेट्रोलियम परिष्करण का उपोत्पाद है?

(a) पेट्रोल
(b) चारकोल
(c) कोयला
(d) एस्फाल्ट

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

 

21. कड़े जाड़े में झील की सतह हिमशीतित हो जाती है, किंतु उसके तल में जल द्रव अवस्था में बना रहता है। यह किस कारण से होता है?

(a) बर्फ ऊष्मा की कुचालक है।
(b) झील की सतह और वायु का तापमान एक-सा होने के कारण ऊष्मा की कोई हानि नहीं होती।
(c) जल की सघनता 4℃ पर अधिकतम होती है।
(d) इस संदर्भ में उपर्युक्त (a), (b) तथा (c) कथनों में से कोई भी सही नहीं है।

[I.A.S. (Pre) 2011]

 

22. शीतकाल में जब झील की ऊपरी सतह का पानी बर्फ में बदल जाता है फिर भी जलीय जंतु जीवित रहते हैं, क्योंकि-

(a) वे बर्फ में सांस ले सकते हैं।
(b) उनके अंदर काफी मात्रा में ऑक्सीजन संचित रहती है।
(c) उनके शरीर की बनावट इस प्रकार की है कि वे ऑक्सीजन के बिना भी रह सकते हैं।
(d) पानी का घनत्व 4° से. पर सबसे अधिक होता है, जिससे बर्फ की ऊपरी सतह के नीचे पानी रहता है।

[U.P. P.C.S. (Pre) 2005]

 

23. वस्तु की मात्रा बदलने पर अपरिवर्तित रहेगा

(a) आयतन
(b) भार
(c) द्रव्यमान
(d) घनत्व

[U.P. P.C.S. (Pre) 1992]

 

24. पानी का आपेक्षिक घनत्व सर्वाधिक निम्नलिखित ताप पर होता है

(a) 0 डिग्री से.
(b) 4 डिग्री से.
(c) 50 डिग्री से.
(d) 100 डिग्री से.

[R.A.S./R.T.S (Pre) 1992]

 

25. जल का अधिकतम घनत्व होता है –

(a) 373 केल्विन पर
(b) 277 केल्विन पर
(c) 273 केल्विन पर
(d) 269 केल्विन पर

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

27. कथन (A): लोहे का एक गोला पारद पर तैरता है, किंतु पानी में डूब जाता है।
कारण (R): लोहे का आपेक्षिक घनत्व पारद के आपेक्षिक घनत्व से अधिक होता है।

कूट :

(a) (A) और (R) और दोनों सही हैं, और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है
(b) (A) और (R) दोनों सही है, और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[I.A.S. (Pre) 2002]

 

28. एक सुई पानी में डूब जाती है, जबकि लोहे से बना जहाज पानी पर तैरता है क्योंकि-

(a) सुई की नोक नुकीली होती है।
(b) जहाज सपाट होता है।
(c) जहाज एक शक्तिशाली इंजन द्वारा चलाया जाता है।
(d) सुई का आपेक्षिक घनत्व उसके द्वारा हटाए हुए पानी के आपेक्षिक घनत्व से अधिक होता है।

[U.P. Lower Sub. (Spl) (Pre) 2004]

 

29. लोहे की सुई पानी की सतह पर किस कारण से तैरती रहती है?

(a) पानी के उत्प्लावन के कारण
(b) पृष्ठ तनाव के कारण
(c) श्यानता के कारण
(d) गुरुत्वाकर्षणीय बल के कारण

[U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

 

30. जब कुएं से पानी की बाल्टी को ऊपर खींचते हैं, तो हमें महसूस होता है कि बाल्टी-

(a) पानी की सतह से ऊपर भारी हो गई है।
(b) पानी की सतह से ऊपर हल्की हो गई है।
(c) पानी से बाहर आकर स्थिरता खो बैठी है।
(d) पानी से बाहर आकर उसके द्रव्यमान (Mass) में वृद्धि हुई है।

[U.P.P.C.S.(Pre) 2009]

 

31. एक भारहीन गुब्बारे में 200 ग्राम जल भरा गया है। इसका जल में भार होगा-

(a) शून्य
(b) 100 ग्राम
(c) 200 ग्राम
(d) 400 ग्राम

[U.P.R.O./A.R.O (Mains) 2014]

 

32. मथने के पश्चात क्रीम का दूध से पृथक हो जाने का कारण है-

(a) गुरुत्वाकर्षण बल
(b) ससंजक बल
(c) अपकेंद्रीय बल
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

33. बादलों के वायुमंडल में तैरने का कारण है, उनका कम-

(a) ताप
(b) वेग
(c) दाब
(d) घनत्व

[I.A.S. (Pre) 1995]

 

34. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व सबसे पहले कृत्रिम रूप से उत्पादित किया गया था?

(a) नेप्ट्यूनियम
(b) प्लूटोनियम
(c) फ्रेंसियम
(d) टेक्नीशियम

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

35. समुद्र में प्लवन करते हुए आइसबर्ग का कितना भाग समुद्र की सतह से ऊपर होता है?

(a) 1/9
(b) 1/10
(c) 1/6
(d) 1/4

[U.P.P.C.S. (Pre) 2005]

 

36. पानी के एक ग्लास में एक बर्फ का टुकड़ा तैर रहा है। जब बर्फ पिघलती है, तो पानी के स्तर पर क्या प्रभाव होगा? वह-

(a) बढ़ेगा
(b) कम होगा
(c) उतना ही होगा
(d) पहले बढ़ेगा फिर कम होगा

[M.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

37. पानी के 4 डिग्री से. पर शरीर तैरता है, यदि तापमान 100 डिग्री से. हो, जाए तो-

(a) शरीर डूब जाएगा।
(b) कोई परिवर्तन नहीं होगा।
(c) कुछ अधिक भाग पानी में डूबेगा।
(d) अधिक आसानी से तैरेगा।

[M.P. P.C.S. (Pre) 1999]

 

38. समुद्र में नदी की अपेक्षा तैरना आसान होता है, क्योंकि

(a) समुद्री जल नमकीन होता है।
(b) समुद्री जल गहरा होता है।
(c) समुद्री जल भारी होता है।
(d) समुद्री जल हल्का होता है।

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2002]

 

39. जब कोई जहाज नदी से सागर में घुसता है-

(a) यह कुछ ऊपर उठता है।
(b) वह कुछ नीचे जाता है।
(c) वह उसी तल पर रहता है।
(d) वह समुद्र की तली में डूब जाता है।

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2004, U.P. P.C.S. (Pre) 1992]

 

40. स्थित विज्ञान निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?

(a) गतिमान स्थित
(b) विश्राम की स्थित
(c) मानसिक स्थित
(d) आंकड़ों का अध्ययन

[M.P. P.C.S. (Pre) 2012]

 

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.