तरंग गति – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. निम्न में कौन-सी यांत्रिक तरंग है?

(a) रेडियो तरंगें
(b) एक्स तरंगें
(c) प्रकाश तरंगें
(d) ध्वनि तरंगें

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) Exam. 2016]

 

2. अनुदैर्ध्य तरंगों का उदाहरण है-

(a) रेडियो तरंग
(b) ध्वनि तरंग
(c) एक्स-किरण
(d) गामा किरण
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. (Pre) (Re. Exam) 2020]

 

3. निम्न में से कौन-सा विद्युत चुंबकीय तरंग का उदाहरण नहीं है?

(a) y-किरण
(b) x-किरण
(c) पराबैंगनी किरण
(d) पराध्वनिकी तरंग

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

4. दीर्घ रेडियो तरंगें पृथ्वी की किस सतह से परावर्तित होती हैं-

(a) क्षोभमंडल
(b) आयनमंडल
(c) क्षोभ सीमा
(d) समतापमंडल

[U.P. P.C.S. (Pre) 1991]

 

5. कौन-सी तरंगें शून्य में संचरण नहीं कर सकतीं-

(a) प्रकाश
(b) ऊष्मा
(c) ध्वनि
(d) इलेक्ट्रोमैग्नेटिक

[M.P. P.C.S. (Pre) 2000]

 

6. कॉस्मिक किरणें –

(a) आवेशित कण हैं।
(b) अनावेशित कण है।
(c) आवेशित तथा अनावेशित दोनों हो सकती हैं।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

[56th to 59th B.P.S.C. (Pre) 2015]

 

7. परा उच्च आवृत्ति (UHF) की तरंगें साधारणतः संचारित की जाती हैं-

(a) मून्तरंगों के रूप में
(b) आकाश तरंगों के रूप में
(c) अंतरिक्ष तरंगों के रूप में
(d) पृष्ठ तरंगों के रूप में

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2018]

 

8. दो उत्तरोत्तर श्रृंग (Successive crests) अथवा दो उत्तरोत्तर गर्त (Successive troughs) के बीच की दूरी को क्या कहते हैं?

(a) आयाम (Amplitude)
(b) तरंगदैर्ध्य (Wavelength)
(c) आवृत्ति (Frequency)
(d) इनमें से कोई नहीं

[45th B.P.S.C. (Pre) 2002]

 

9. विद्युत-चुंबकीय तरंगों का वेग होता है –

(a) 3 × 108 m s–1
(b) 3 × 107 m s–1
(c) 3 × 106 m s–1
(d) 3 x 105 m s–1
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. (Pre)2020]

 

10. क्रिस्टल की संरचना जानने के लिए निम्न में से किसको प्रयोग में लाया जाता है?

(a) गामा किरणें
(b) एक्स-किरणें
(c) UV किरणें
(d) दृश्य प्रकाश

[R.A.S./R.T.S.(Pre) 1997-98]

 

11. एक राडार जो शत्रु के वायुयान की उपस्थिति का पता लगाता है, प्रयोग करता है-

(a) प्रकाश तरंगें
(b) रेडियो तरंगें
(c) ध्वनि तरंगें
(d) कर्णातीत तरंगें

[Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2002]

 

12. जब समतापमंडल में ओजोन का अवक्षय होता है, तो पृथ्वी के धरातल पर पतित विकिरण की तरंगदैर्ध्य कितनी होती है?

(a) 10–10 M
(b) 10–7 M
(c) 10–2 M
(d) 100 M

[I.A.S. (Pre) 1993]

 

13. निम्नलिखित में से किस एक प्रकार की तरंगों का प्रयोग रात्रि दृष्टि उपकरण में किया जाता है?

(a) रेडियो तरंग
(b) सूक्ष्म तरंग
(c) अवरक्त तरंग
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[I.A.S. (Pre) 2009]

 

14. माइक्रोवेव में विद्युत चुंबकीय तरंगें होती हैं, जिनकी सीमा की आवृत्ति है –

(a) 300 किलोहर्ट्ज   – 3 मेगाहर्ट्ज
(b) 3 मेगाहर्ट्ज          – 300 मेगाहर्ट्ज
(c) 1 गीगाहर्ट्ज          – 300 गीगाहर्ट्ज
(d) 300 गीगाहर्ट्ज    – 400 टैराहर्ट्ज

[M.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

15. दूरसंचार के लिए प्रयुक्त तरंगें हैं-

(a) दृश्य प्रकाश
(b) इन्फ्रारेड
(c) अल्ट्रावायलेट
(d) माइक्रोवेव

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

16. टेलीविजन दर्शक डिश एंटीना प्रयुक्त करते हुए बरसात में उपग्रह सिग्नल नहीं प्राप्त करते, क्योंकि

1. एंटीना छोटे होते हैं।
2. वर्षा की बूंदें रेडियो तरंगों की ऊर्जा अवशोषित करती हैं।
3. वर्षा की बूंदें रेडियो तरंगों की ऊर्जा की मूल दिशा को विचलित करती हैं।

उपरोक्त कथनों में से कौन सही हैं?

(a) केवल ।
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

[U.P. P.C.S. (Pre) Exam. 2017]

 

17. एफ. एम. प्रसारण सेवा में प्रयुक्त होने वाले आवृत्ति बैंड का परास होता है

(a) 109 से 139 मेगाहर्ट्ज के मध्य
(b) 54 से 75 मेगाहर्ट्ज के मध्य
(c) 76 से 87 मेगाहर्ट्ज के मध्य
(d) 88-108 मेगाहर्ट्ज के मध्य

[R.A.S/R.T.S. (Pre) 2013]

 

18. आंतों के रोगों के निदान में निम्न किरणों का उपयोग किया जाता है-

(a) X-किरण
(b) a-किरण
(c) B-किरण
(d) किरण

[43rd B.P.S.C. (Pre) 1999]

 

19. सी.टी. स्कैन करने में प्रयोग में लाई जाती हैं-

(a) अवरक्त किरणें
(b) पराश्रव्य तरंगें
(c) दृश्य प्रकाश
(d) एक्स-किरणें

[U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.