प्रकाश – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. निम्न में से किस विकिरण में ऊर्जा प्रति क्वांटम सर्वाधिक होगी ?

(a) 320-400 nm
(b) 200-280 nm
(c) 280-320 nm
(d) 400-600 nm

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

2. सौर विकिरण निम्न में से किस परास में दिखता है?

(a) 100-400 nm
(b) 400-700 nm
(c) 740-10000 nm
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[53rd to 55th B.P.S.C. (Pre) 2011]

 

3. दृश्य प्रकाश का दैर्ध्यमान प्रसार होता है-

(a) 200-900nm के बीच
(b) 250-850 nm के बीच
(c) 300-800 nm के बीच
(d) 390-780 nm के बीच

[U.P.P.C.S.(Mains) 2005]

 

4. दृश्य स्पेक्ट्रम के तरंगदैर्ध्य की सीमा है –

(a) 1300 Å – 3900 Å
(b) 3900 Å – 7600 Å
(c) 7800 Å – 8200 Å
(d) 8500 Å – 9800 Å
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[63rd B.P.S.C. (Pre) 2017]

 

5. मानव आंख दृश्य प्रकाश के जिस तरंगदैर्ध्य के लिए सर्वाधिक सुग्राही होती है, वह है-

(a) 6050 Å
(b) 5500 Å
(c) 4500 Å
(d) 7500 Å

[U.P.P.S.C. (R.I.) 2014]

 

6. प्रकाश विकिरणों की प्रकृति होती है-

(a) तरंग के समान
(b) कण के समान
(c) तरंग एवं कण दोनों के समान
(d) तरंग एवं कण, किसी के समान नहीं

[42nd B.P.S. C. (Pre) 1997-98]

 

7. प्रकाश सीधी रेखा में चलता प्रतीत होता है, क्योंकि-

(a) यह छोटे कणों से बना होता है।
(b) प्रकाश का वेग बहुत अधिक है।
(c) प्रकाश का तरंगदैर्ध्य बहुत छोटा है।
(d) प्रकाश अपने चारों ओर से परावर्तित होता है।

[U.P.P.S.C. (R.I.) 2014]

 

8. निम्नलिखित में किसका वेग अधिकतम होता है?

(a) कास्मिक किरण
(b) प्रकाश
(c) इलेक्ट्रॉन
(d) पराध्वनिक तरंग

[U.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

9. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?

(a) प्रकाश का वेग अधिक होता है।
(b) ध्वनि का वेग सबसे अधिक होता है।
(c) आकाशीय पिण्डों का वेग सबसे अधिक होता है।
(d) रॉकेट का वेग सबसे अधिक होता है।

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2002]

 

10. प्रकाश का शून्यावकाश में वेग अनुमानतः है-

(a) 3×1010 मीटर/से.
(b) 3×108 मीटर/से.
(c) 3×108 किलोमीटर/से.
(d) 3×108 प्रकाश वर्ष

[43rd B.P.S.C. (Pre) 1999]

 

11. प्रकाश का वेग अधिकतम होता है-

(a) हीरे में
(b) पानी में
(c) निर्वात में
(d) हाइड्रोजन में

[U.P.P.S.C. (R.I.) 2014]

 

12. प्रकाश की गति किसके बीच से जाते हुए न्यूनतम होगी?

(a) कांच
(b) निर्वात
(c) जल
(d) वायु

[I.A.S. (Pre) 1994]

 

13. हवा में प्रकाश की चाल निर्भर करती है

(a) दाब पर
(b) घनत्व पर
(c) यह दाब, ताप और घनत्व से स्वतंत्र है
(d) ताप पर

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

14. सूर्य के प्रकाश को धरती की सतह पर पहुंचने में लगने वाला समय है, लगभग-

(a) 4.2 से.
(b) 4.8 से.
(c) 8.5 मिनट
(d) 3.6 घंटे

[42nd B.P.S.C. (Pre) 1997]

 

15. प्रकाश तरंगों के वायु से कांच में जाने पर जो चर (Variables) प्रभावित होते हैं, वे हैं-

(a) तरंगदैर्ध्य, आवृत्ति और वेग
(b) वेग और आवृत्ति
(c) तरंगदैर्ध्य और आवृत्ति
(d) तरंगदैर्ध्य और वेग

[I.A.S. (Pre) 2001]

 

16. जब प्रकाश एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाता है, तो निम्न में से कौन-सा एक अपरिवर्तित रहता है-

(a) तीव्रता
(b) वेग
(c) तरंगदैर्ध्य
(d) आवृति

[U.P.P.C.S.(Mains) 2003]

 

17. जब प्रकाश की किरण सघन माध्यम से विरल माध्यम में गमन करती है, तो

(a) इसकी चाल बढ़ जाती है तथा यह अभिलंब से दूर हट जाती है।
(b) इसकी चाल बढ़ जाती है तथा यह अभिलंब की ओर झुक जाती है।
(c) इसकी चाल घट जाती है तथा यह अभिलंब से दूर हट जाती है।
(d) इसकी चाल घट जाती है तथा यह अभिलब की ओर झुक जाती है।

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2018]

 

18. निम्नांकित ऊर्जा रूपांतरणों में से किसके द्वारा प्रकाश संश्लेषण की क्रिया संपादित होती है?

(a) प्रकाश से रासायनिक ऊर्जा
(b) प्रकाश से ताप ऊर्जा
(c) ताप से जैव रासायनिक ऊर्जा
(d) ऊष्मा से गतिज ऊर्जा

[U.P. P.C.S. (Pre) 1998]

 

19. प्रकाश सजावट तथा विज्ञापन के लिए विसर्जन नलिकाओं में प्रयुक्त होने वाली गैस है-

(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) अमोनिया
(c) सल्फर डाइऑक्साइड
(d) निऑन

[U.P. P.C.S. (Pre) 2001]

 

20. साबुन के पतले झाग में चमकदार रंगों का बनना किस परिघटना का परिणाम है?

(a) बहुलित परावर्तन और व्यतिकरण
(b) बहुलित अपवर्तन और परिक्षेपण
(c) विवर्तन और परिक्षेपण
(d) ध्रुवण और व्यतिकरण

[I.A.S. (Pre) 1993]

 

21. पूर्ण आंतरिक परावर्तन होता है, जब प्रकाश जाता है-

(a) हीरे से कांच में
(b) जल से कांच में
(c) वायु से जल में
(d) वायु से कांच में

[I.A.S. (Pre) 1996]

 

22. प्रकाश तंतु (Optical Fibre) जिस सिद्धांत पर काम करता है, वह है

(a) पूर्ण आभ्यंतर (आंतरिक) परावर्तन
(b) अपवर्तन
(c) प्रकीर्णन
(d) व्यतिकरण

[I.A.S. (Pre) 1995, U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2010, U.P.P.C.S (Spl)(Pre) 2008]

 

23. तंतु प्रकाशिकी संचार में संकेत किस रूप में प्रवाहित होता है?

(a) प्रकाश तरंग
(b) रेडियो तरंग
(c) सूक्ष्म तरंग
(d) विद्युत तरंग

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2012]

 

24. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. तंतु प्रकाशिकीय पूर्ण आंतरिक परावर्तन सिद्धांत पर आधारित है।
  2.  प्रकाशिक तंतु संचार तंत्र में ऊर्जा उपभोग अत्यधिक कम होता है।
  3.  प्रकाशिक तंतु संचार रेडियो आवृत्ति अवरोध से मुक्त है।
  4. भारत में प्रकाशिक तंतु के निर्माण में रिलायंस उद्योग समूह सन्नद्ध है।

इन कथनों में से कौन-सा सही है?

(a) 1, 2 और 3
(b) 1, 2 और 4
(c) 1, 3 और 4
(d) 2, 3 और 4

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre.) 2002, U.P. P.C.S. (Pre.) 2001, U.P. P.C.S. (Pre.) 2003]

 

25. मरीजों के पेट के अंदर का परीक्षण करने हेतु डॉक्टरों द्वारा प्रयुक्त “एंडोस्कोप” निम्नलिखित में से किस सिद्धांत पर कार्य करता है?

(a) प्रकाश का परावर्तन
(b) प्रकाश का प्रकीर्णन
(c) प्रकाश का अपवर्तन
(d) प्रकाश का सकल आंतरिक परावर्तन

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2009]

 

26. एक इंडोस्कोप है-

(a) संकीर्ण दूरदर्शी
(b) कैमरा का प्रकार
(c) सरल सूक्ष्मदर्शी
(d) इनमें से कोई नहीं

[U.P.P.S.C. (R.I.) 2014]

 

27. मृगमरीचिका का कारण है-

(a) प्रकाश का व्यतिकरण
(b) प्रकाश का विवर्तन
(c) प्रकाश का ध्रुवण
(d) प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012, U.P.P.C.S. (Pre) 1995]

 

28. एक कटा हुआ हीरा क्यों जगमगाता है?

(a) इसकी आणविक संरचना के कारण
(b) प्रकाश के शोषण के कारण
(c) पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण
(d) कुछ अन्य निहित गुण के कारण

[U.P. P.C.S. (Mains) 2012, U.P. P.C.S. (Pre) 1996]

 

29. उचित रीति से कटे हीरे की असाधारण चमक का आधारभूत कारण यह है कि-

(a) उसमें अति उच्च पारदर्शिता होती है।
(b) उसका अति उच्च अपवर्तन सूचकांक होता है।
(c) वह बहुत कठोर होता है।
(d) उसके सुनिश्चित विचलन तल होते हैं।

[I.A.S. (Pre) 1994]

 

30. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं, जिनमें से एक को कथन और दूसरे को कारण कहा गया है-

कथन (A): हीरा अपने ही आकार के अनुकारी कांच से अधिक झिलमिलाता है।
कारण (R): हीरे का अपवर्तनांक कांच के अपवर्तनांक से कम होता है।

उपर्युक्त दोनों वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[I.A.S. (Pre) 1995]

 

31. किसी वस्तु के त्रिविमीय (Three-Dimensional) प्रतिरूप को अंकित तथा पुनरावृत्ति करने की तकनीक का नाम है-

(a) ऑडियोग्राफी
(b) लेक्सिकोग्राफी
(c) फोटोग्राफी
(d) होलोग्राफी

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999, R.A.S./R.T.S. (Pre) 1996]

 

32. एक इलेक्ट्रॉनिक पुंज को फास्फोरस कोटेड पर्दे पर फोकस कर प्रतिबिंबों को पर्दे पर जनित करना कहलाता है-

(a) मास्टर स्कैन
(b) टोटल स्कैन
(c) रोस्टर स्कैन
(d) रडार स्कैन

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1994-95]

 

33. ‘रमन प्रभाव’ का प्रकाश की उन किरणों से संबंध है, जो आर-पार जाती हैं-

(a) केवल द्रवों के
(b) केवल प्रिज्मों के
(c) केवल हीरों के
(d) सभी पारदर्शी माध्यम के

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1992]

 

34. ध्वनि के पुनरुत्पाद (Reproducing) के लिए एक सीडी (कॉम्पैक्ट डिस्क) ऑडियो प्लेयर (Audio Player) में प्रयुक्त होता है-

(a) क्रार्ट्स क्रिस्टल
(b) टाइटेनियम नीडिल
(c) लेसर बीम
(d) बेरियम टाइटेनिक सिरेमिक

[I.A.S. (Pre) 2000]

 

35. जब एक सीडी (ऑडियो एवं वीडियो प्रणालियों में प्रयुक्त होने वाली कॉम्पैक्ट डिस्क) सूर्य के प्रकाश में देखी जाती है, तो इंद्रधनुष के समान रंग दिखाई पड़ते हैं। इसकी व्याख्या की जा सकती है-

(a) परावर्तन एवं विवर्तन (Reflection and Diffraction) की परिघटना के आधार पर
(b) परावर्तन एवं पारगमन (Reflection and Transmission) की परिघटना के आधार पर
(c) विवर्तन पर पारगमन की परिघटना के आधार पर
(d) अपवर्तन (Refraction), विवर्तन एवं पारगमन की परिघटना के आधार पर

[I.A.S. (Pre) 2000]

 

36. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. दीर्घ तरंगदैर्ध्य वाले प्रकाश का प्रकीर्णन लघु तरंगदैर्ध्य वाले प्रकाश से कहीं अधिक होता है।
  2. जल में दृश्य प्रकाश की गति निर्वात में गति का 0.95 गुना होती है।
  3. रेडियो तरंगें द्रुतगामी दोलायमान वैद्युत धाराओं से उत्पन्न होती हैं।
  4. अतिचालन वाहनों का पता लगाने के लिए, पुलिस डाप्लर के परावर्तित लघु रेडियो तरंग प्रभाव का उपयोग करती है।

इनमें से कौन-कौन से कथन सही हैं?

(a) 1 और 2
(b) 1 और 3
(c) 2 और 4
(d) 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2002]

 

37. कथन (A): एक चलचित्र में पूरी फिल्म के एक सिरे से दूसरे सिरे तक सामान्यतः 24 फ्रेम (frame) प्रति सेकंड प्रक्षेपित (projected) किए जाते हैं।
कारण (R): आंख की रेटिना (retina) पर निर्मित प्रतिबिंब उद्दीपन (stimulus) हटाने के बाद 0.15 तक बना रहता है।

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[I.A.S. (Pre) 2000]

 

38. दूरदर्शन के संकेत एक निश्चित दूरी के बाद नहीं मिल सकते, क्योंकि-

(a) संकेत दुर्बल है।
(b) एन्टीना दुर्बल है।
(c) वायु संकेत को शोषित कर लेती है।
(d) पृथ्वी की सतह वक्राकार है।

[U.P. P.C.S. (Pre) 1994, U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

39. दूरदर्शन प्रसारण में श्रव्य संकेतों का प्रेषण करने के लिए प्रयुक्त तकनीक है-

(a) आयाम माडुलन
(b) आवृत्ति माडुलन
(c) स्पंद कूट (नाड़ी संकेत) माडुलन
(d) काल विभाग बहुसंकेतन

[I.A.S. (Pre) 1995, U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

40. दृष्टिपटल (रेटिना) पर जो चित्र बनता है-

(a) वह वस्तु के बराबर होता है, पर उल्टा होता है।
(b) वह वस्तु से छोटा होता है व सीधा होता है।
(c) वह वस्तु से छोटा होता है व उल्टा होता है।
(d) वह वस्तु के बराबर होता है व सीधा होता है।

[U.P.P.C.S. (Spl) (Mains) 2004, U.P. P.C.S. (Pre) 1995]

 

41. क्या मुख्य कारण है कि एक आंख की अपेक्षा दो आंखों का होना अधिक उपयुक्त है?

(a) दो आंखों के कारण रंग आसानी से पहचाने जा सकते हैं।
(b) दो आंखों के कारण हम अंधेरे व हल्के प्रकाश में आसानी से देख सकते हैं।
(c) इसी कारण मोजेक विजन द्वारा मनुष्य देख सकता है।
(d) इस कारण से दूरी व गहराई का अहसास होता है।

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1994-95]

 

42. निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) मनुष्य का कान 1000 हर्ट्ज पर सबसे सुग्राही होता है।
(b) मनुष्य की आंख लाल रंग के लिए सबसे अधिक सुग्राही होती है।
(c) सुनने की दृढ़ता 1/10 सेकंड होती है।
(d) दृष्टि की दृढ़ता 1/16 सेकंड होती है।

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

 

43. पूर्ण सूर्यग्रहण के दौरान सूर्य को सीधे देखने से आंख में अपरिवर्तनीय क्षति पहुंचती है। रेटिना का जलना सूर्य की किरणों के निम्न घटकों में से किस एक के कारण होता है?

(a) ताप
(b) इन्द्रधनुषीय प्रकाश
(c) अल्ट्रावॉयलेट प्रकाश
(d) इन्फ्रारेड प्रकाश

[U.P.P.C.S.(Mains) 2003]

 

44. किसी तारे का रंग दर्शाता है-

(a) उसकी पृथ्वी से दूरी
(b) उसका ताप
(c) उसकी ज्योति
(d) उसकी सूर्य से दूरी

[U.P. P.C.S. (Pre) 2005, U.P.P.C.S. (Mains) 2008, U.P.P.C.S.(Mains) 2003]

 

45. वायुमंडल में प्रकाश के विसरण का कारण है-

(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) धूल कण
(c) हीलियम
(d) जलवाष्प

[I.A.S. (Pre) 2003]

 

46. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. यदि मैजेंटा (रक्ताभ नीललोहित) और पीले रंग के दो वृत्त एक दूसरे को काटते हों, तो प्रतिच्छेदित क्षेत्र का रंग लाल होगा।
  2. यदि सायन (हरिताभ नीला) और मैजेंटा (रक्ताभ नीललोहित) रंग के दो वृत्त एक-दूसरे को काटते हों, तो प्रतिच्छेदित क्षेत्र का रंग नीला होगा।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2007]

 

47. प्रकाश का रंग निर्धारित होता है, इसके

(a) आयाम से
(b) तरंगदैर्ध्य से
(c) तीव्रता से
(d) वेग से

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012, U.P. P.C.S. (Mains) 2014]

 

48. निम्न में से किस रंग का सबसे लंबा तरंगदैर्ध्य है?

(a) हरा
(b) पीला
(c) नीला
(d) लाल

[M.P. P.C.S. (Pre) 1997]

 

49. सबसे कम ‘वेव लेंथ’ (तरंगदैर्ध्य) वाला प्रकाश होता है-

(a) लाल
(b) पीला
(c) नीला
(d) बैंगनी

[Uttaranchal P.C.S. (Pre) 2005]

 

50. निम्नलिखित में से किसमें उच्चतम ऊर्जा होती है?

(a) नीला प्रकाश
(b) हरा प्रकाश
(c) लाल प्रकाश
(d) पीला प्रकाश

[I.A.S. (Pre) 2009]

 

51. सफेद प्रकाश में उपस्थित निम्नलिखित रंगों में से कौन-सा रंग शीशा के प्रिज्म द्वारा सबसे कम विचलित होता है?

(a) हरा रंग
(b) लाल रंग
(c) बैंगनी रंग
(d) नारंगी रंग

[U.P.R.O./A.R.O. (Re-exam) (Pre) 2016]

 

52. कथन (A): प्रकाश के दृश्य वर्णक्रम में, लाल प्रकाश हरे प्रकाश की अपेक्षा अधिक ऊर्जस्वी होता है।
कारण (R): लाल प्रकाश का तरंगदैर्ध्य हरे प्रकाश के तरंगदैर्ध्य से अधिक होता है।

कूट :

(a) (A) तथा (R) दोनों सही है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[I.A.S. (Pre) 2008]

 

53. हमें वास्तविक सूर्योदय से कुछ मिनट पूर्व ही सूर्य दिखाई देने का कारण है-

(a) प्रकाश का प्रकीर्णन
(b) प्रकाश का विवर्तन
(c) प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(d) प्रकाश का अपवर्तन

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2007]

 

54. क्षितिज के समीप सूर्य एवं चन्द्रमा के दीर्घ वृत्ताकार दिखाई देने का कारण है-

(a) अपवर्तन
(b) प्रकाशकीय भ्रम
(c) व्यतिकरण
(d) उनकी वास्तविक आकृति

[U.P. P.C.S. (Spl) (Pre) 2008]

 

55. सूर्य के प्रकाश के अदृश्य भाग से प्रकाश संश्लेषण किया जाता है, कुछ-

(a) वृक्षों द्वारा
(b) कवक द्वारा
(c) बैक्टीरिया द्वारा
(d) फफूंद द्वारा

[U.P. P.C.S. (Pre) 2013]

 

56. ट्रैफिक सिग्नल में लाल प्रकाश प्रयुक्त होता है, क्योंकि

(a) इसकी तरंगों की दैर्ध्य (लंबाई) सर्वाधिक होती है।
(b) यह सुंदर होता है।
(c) यह खराब रोशनी वालों को भी दिखाई देता है।
(d) उक्त कारणों में से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

57. कथन (A): खतरे का सिग्नल लाल रंग का बनाया जाता है।
कारण (R): लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है।

सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट की सहायता से कीजिए:

कूट :

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2007]

 

58. आकाश नीला दिखाई पड़ता है, क्योंकि-

(a) नीले प्रकाश का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है।
(b) लाल प्रकाश का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है।
(c) नीले प्रकाश का वातावरण में अवशोषण सबसे कम होता है।
(d) लाल प्रकाश का वातावरण में अवशोषण सर्वाधिक होता है।

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

 

59. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. आकाश के नीला दिखने का कारण प्रकाश का प्रकीर्णन
  2. इंद्रधनुष के सात रंगों का कारण है प्रकाश का प्रकीर्णन
  3. सूर्योदय के समय सूर्य लाल दिखने का कारण है प्रकाश का प्रकीर्णन

उपर्युक्त कथनों में से-

(a) केवल । सही है।
(b) 1 तथा 3 सही हैं।
(c) केवल 2 सही है।
(d) 2 तथा 3 सही है।

[Uttaranchal U.D.A./L.D.A. (Pre) 2003]

 

60. सूर्यास्त तथा सूर्योदय के समय सूर्य के लाल रंग का प्रतीत होने का कारण है-

(a) प्रकाश का प्रकीर्णन
(b) प्रकाश का अपवर्तन
(c) प्रकाश का संपूर्ण आंतरिक परावर्तन
(d) प्रकाश का परिक्षेपण

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

61. अंतरिक्ष यात्री को आकाश का रंग दिखाई देता है-

(a) नीला
(b) सफेद
(c) काला
(d) लाल

[U.P.P.C.S.(Mains) 2005]

 

62. समुद्र नीला प्रतीत होता है-

(a) अधिक गहराई के लक्षण के कारण
(b) आकाश के परावर्तन तथा जल के कणों द्वारा प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
(c) जल के नीले रंग के कारण
(d) जल की ऊपरी सतह के कारण

[40th B.P.S.C. (Pre) 1995]

 

63. हमें (हरी) घास का रंग हरा दिखाई देता है, क्योंकि-

(a) यह हरे रंग के प्रकाश को हमारी आंखों पर परावर्तित करती है।
(b) यह हरे रंग के प्रकाश को अवशोषित करती है।
(c) यह हरे रंग के अतिरिक्त सभी रंगों के प्रकाश को परावर्तित करती है।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2017]

 

64. प्रसारी विश्व की संकल्पना आधारित है-

(a) डाप्लर प्रभाव पर
(b) स्टार्क प्रभाव पर
(c) जीमान प्रभाव पर
(d) रमन प्रभाव पर

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

65. मान लीजिए पृथ्वी से पश्चगामी हो रहे एक रॉकेट यान की चाल प्रकाश के वेग की 2/10 है। रॉकेट यान में स्थित यात्रियों को जो प्रकाश नीला दिखाई दे रहा है, वह पृथ्वी पर स्थित प्रेक्षकों को किस रंग का दिखाई देगा?

(a) नीला
(b) नारंगी
(c) पीला
(d) पीला-नारंगी

[I.A.S. (Pre) 1995]

 

66. किसी उत्तल दर्पण द्वारा अनंत तथा दर्पण के ध्रुव P के बीच रखे बिंब के प्रतिबिंब की प्रकृति क्या होगी?

(a) आभासी तथा सीधा
(b) वास्तविक तथा सीधा
(c) वास्तविक तथा उल्टा
(d) आभासी तथा उल्टा

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2020]

 

67. कार में पीछे के यातायात के दृश्यावलोकन के लिए किस प्रकार के शीशे का प्रयोग होता है-

(a) अवतल दर्पण
(b) बेलनाकार दर्पण
(c) उत्तल दर्पण
(d) समतल दर्पण

[U.P. P.C.S. (Pre) 1991, Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005]

 

68. दाढ़ी बनाने के लिए काम में लेते हैं-

(a) अवतल दर्पण
(b) समतल दर्पण
(c) उत्तल दर्पण
(d) इनमें से कोई नहीं

[43rd B.P.S.C. (Pre) 1999]

 

69. धूप से बचने के लिए छाते में रंग संयोजन निम्न में कौन-सा सबसे उचित है-

(a) ऊपर काला नीचे उजला
(b) ऊपर उजला नीचे काला
(c) मात्र काला
(d) मात्र उजला

[U.P. P.C.S. (Pre) 1993]

 

70. खगोलीय दूरदर्शी से बना प्रतिबिंब होता है-

(a) काल्पनिक और छोटा
(b) काल्पनिक और बड़ा
(c) वास्तविक और छोटा
(d) वास्तविक और बड़ा

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

71. जब दो समानांतर समतल दर्पणों के बीच कोई वस्तु रख दी जाती है, तो बनने वाले प्रतिबिंबों की संख्या होती है-

(a) दो
(b) एक
(c) छ:
(d) अनंत

[U.P. P.C.S. (Pre) 1994, U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

72. जब किसी दर्पण को θ कोण से घूर्णित किया जाए, तो परावर्तित किरण का घूर्णन होगा –

(a) 0
(b) θ/2
(c) θ
(d) 2θ

[I.A.S. (Pre) 1996]

 

73. कथन (A): यातायात संकेतों पर जड़ी हुई कांच की छोटी-छोटी मणिकाएं उन पर प्रकाश पड़ने पर तेजी से चमकने लगती हैं।
कारण (R): प्रकाश पूर्णतः परावर्तित (Reflected) होता है, जब आपतन का कोण एक निश्चित क्रांतिक मान (Critical Value) से अधिक हो जाता है एवं अपेक्षाकृत सघन माध्यम (Denser Medium) से गुजरता हुआ प्रकाश एक अपेक्षाकृत विरल माध्यम (Rarer Medium) से परावर्तित होता है।

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[I.A.S. (Pre) 2000]

 

74. प्रकाश में सात रंग होते हैं। रंगों को अलग करने का क्या तरीका है?

(a) एक प्रिज्म से रंगों को अलग-अलग किया जा सकता है।
(b) फिल्टर से रंगों को अलग-अलग किया जा सकता है।
(c) पौधों से रंगों को अलग-अलग किया जा सकता है।
(d) रंगों को अलग-अलग नहीं किया जा सकता है।

[47th B.P.S.C. (Pre) 2005]

 

75. इंद्रधनुष के रंगों का सही क्रम है-

(a) नीला, हरा, बैंगनी
(b) बैंगनी, हरा, नीला
(c) नीला, पीला, हरा
(d) नीला, हरा, पीला

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999]

 

76. जब धूप वर्षा की बूंदों पर गिरती है, तो इंद्रधनुष बनता है। इसके लिए निम्नलिखित में से कौन-सी भौतिक परिघटनाएं जिम्मेवार हैं?

  1. परिक्षेपण
  2. अपवर्तन
  3. आंतरिक परावर्तन

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

77. प्रकाश का वर्ण विक्षेपण संभव है –

(a) प्रिज्म द्वारा
(b) उत्तल लेंस द्वारा
(c) अवतल लेंस द्वारा
(d) साधारण दर्पण द्वारा
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. (Pre) (Re. Exam) 2020]

 

78. अधोलिखित में से कौन-सा रंग इंद्रधनुष के मध्य में दिखाई देता है?

(a) नीला
(b) हरा
(c) लाल
(d) पीला

[U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

 

79. दोपहर के 12 बजे किस दिशा में इंद्रधनुष दिखाई देता है-

(a) पश्चिम में
(b) दक्षिण में
(c) पूर्व में
(d) यह नहीं देख सकते

[43rd B.P.S.C. (Pre) 1999]

 

80. कथन (A): एक छड़ी को जल में तिरछी स्थिति में डुबोया गया है। यदि बगल से देखा जाए, तो छड़ी छोटी और जल की सतह पर झुकी हुई प्रतीत होती है।
कारण (R): छड़ी से आने वाला प्रकाश जल अणुओं से प्रकीर्णित होकर छड़ी के छोटी एवं झुकी हुई होने का आभास देता है।

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[I.A.S. (Pre) 2001]

 

81. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. यदि कोई व्यक्ति पानी भरी बाल्टी में पड़े एक सिक्के को देखता है, तो उसे सिक्का अपने वास्तविक स्थल से अपेक्षाकृत निकट लगेगा।
2. यदि जल के अंदर कोई व्यक्ति जल तल से ऊपर एक सिक्के को देखता है, तो सिक्का अपने वास्तविक स्थल से अपेक्षाकृत अधिक ऊंचाई पर लगेगा।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही हैं/ है?

(a) 1 और 2
(b) केवल 1
(c) केवल 2
(d) न तो 1, न 2

[I.A.S. (Pre) 1999]

 

82. जल में वायु का बुलबुला, जिसकी भांति व्यवहार करेगा, यह है-

(a) उत्तल दर्पण
(b) उत्तल लेंस
(c) अवतल दर्पण
(d) अवतल लैस

[U.P. P.C.S. (Spl) (Pre) 2008, I.A.S. (Pre) 1995, U.P. U.D.A./L.D.A. (Spl) (Pre) 2010, U.P. Lower Sub. (Pre) 2013]

 

83. किसी व्यक्ति का पूरा प्रतिबिंब देखने के लिए एक समतल दर्पण की न्यूनतम ऊंचाई होनी चाहिए-

(a) व्यक्ति की ऊंचाई के बराबर
(b) व्यक्ति की ऊंचाई का आधा
(c) व्यक्ति की ऊंचाई का एक चौथाई
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Spl) (Mains) 2010, U.P.P.C.S. (Pre) 2011, U.P.P.C.S. (Mains) 2011, U.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

84. एक समतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या होती है-

(a) शून्य
(b) एक
(c) अनंत
(d) एक और अनंत के बीच

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

85. 1.50 मीटर लंबे व्यक्ति को अपना खड़ा संपूर्ण प्रतिबिंब देखने के लिए आवश्यक दर्पण की न्यूनतम लंबाई होगी-

(a) 0.75 मीटर
(b) 1.00 मीटर
(c) 1.50 मीटर
(d) 3.00 मीटर

[U.P.P.S.C. (R.I.) 2014]

 

86. दूरदृष्टि दोष निवारण के लिए काम में लेते हैं

(a) अवतल लेंस
(b) उत्तल दर्पण
(c) उत्तल लेंस
(d) अवतल दर्पण

[43rd B.P.S.C. (Pre) 1999]

 

87. दूरदृष्टि दोष वाले व्यक्ति के संबंध में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा एक सही नहीं है?

(a) व्यक्ति दूर के पिण्डों को स्पष्टतः देख सकता है।
(b) लेंस का नाभ्यान्तर अधिक होता है।
(c) निकट से पिण्डों का प्रतिबिंब रेटिना के पीछे फोकस होता है।
(d) इस दोष को ठीक करने के लिए अवतल लेंस का उपयोग किया जाता है।

[U.P.P.C.S.(Pre) 2010]

 

88. निकटदृष्टि दोष दूर करने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा लेंस उपयोग में लाया जाता है?

(a) उन्नतोदर (कॉन्यैक्स)
(b) नतोदर (कॉन्केव)
(c) वर्तुलाकार (सिलिंड्रीकल)
(d) इनमें से कोई नहीं

[M.P.P.C.S. (Pre) 2008 U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

89. निकटदृष्टि दोष को ठीक किया जाता है-

(a) उत्तल लेंस प्रयुक्त करके
(b) अवतल लेंस प्रयुक्त करके
(c) समतल अवतल लेंस प्रयुक्त करके
(d) समतल कांच प्रयुक्त करके

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2002, U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

90. जब एक व्यक्ति तीव्र प्रकाश क्षेत्र से अंधेरे कमरे में प्रवेश करता है, तो उसे कुछ समय के लिए स्पष्ट दिखाई नहीं देता है, बाद में धीरे-धीरे उसे चीजें दिखाई देने लगती हैं। इसका कारण है-

(a) पुतली के आकार में परिवर्तन।
(b) लेंस के व्यास व फोकस दूरी में परिवर्तन ।
(c) रोडोप्सीन का विरंजक व पुनःविरचन होना।
(d) आंखों का अंधेरे के प्रति कुछ समय में अनुकूलित होना।

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2008]

 

91. पढ़ने में काम आने वाले ग्लासेस, किस प्रकार के लेंस से बनते हैं?

(a) अवतल
(b) उत्तल
(c) साधारण
(d) दोनों (a) और (b)

[44th B.P.S.C. (Pre) 2000]

 

92. आंख में संकेंद्रण होता है

(a) लेंस की उत्तलता में परिवर्तन द्वारा
(b) लेंस की आगे-पीछे गति द्वारा
(c) रेटिना की आगे-पीछे गति द्वारा
(d) आंख के तरल के अपवर्तनांक में परिवर्तन द्वारा

[U.P.P.S.C. (R.I.) 2014]

 

93. निम्नलिखित कथनों में से कौन एक सही नहीं है?

(a) मृगतृष्णा एक प्रकाशिक भ्रम है, जो प्रकाश के पूर्ण आंतरिक परावर्तन से उत्पन्न होता है।
(b) “सर्चलाइट” में अवतल दर्पण प्रयुक्त होता है।
(c) गर्मी में सामान्यतया सफेद या हल्के रंग वाले कपड़े गाढ़े रंग के कपड़ों की तुलना में वरीय माने जाते हैं।
(d) एक छोटे छिद्र वाला उत्तल दर्पण डॉक्टरों द्वारा रोगियों के कान, नाक या गले की जांच के लिए प्रयोग में लाया जाता है।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

94. खोज बत्ती में दर्पण जो प्रयुक्त होता है, वह है-

(a) नतोदर दर्पण
(b) उन्नतोदर दर्पण
(c) सादा दर्पण
(d) इनमें से कोई नहीं

[U.P.P.C.S.(Mains) 2009]

 

95. स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी होती है (सेमी.)-

(a) 25
(b) 5
(c) 75
(d) 100

[U.P.P.C.S.(Mains) 2008]

 

96. आंख के लेंस का फोकल दूरी किसके कार्य से परिवर्तित होती है?

(a) पुतली
(b) रेटिना
(c) सिलियरी मांसपेशी
(d) आयरिस
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2014]

 

97. लेंस की शक्ति मापी जाती है-

(a) डायोप्टर में
(b) इअन में
(c) ल्यूमन में
(d) कैडेला में

[M.P.P.C.S. (Pre) Exam. 2017]

 

98. यदि किसी ऐनक के लेंस की पावर + 2 डायोप्टर हो, तो इसके फोकस की दूरी होगी-

(a) 200 सेमी.
(b) 100 सेमी.
(c) 50 सेमी.
(d) 2 सेमी.

[41st B.P.S.C. (Pre) 1996]

 

99. धूप के चश्में की पॉवर होती है

(a) 0 डायोप्टर
(b) 1 डायोप्टर
(c) 2 डायोप्टर
(d) 4 डायोप्टर

[U.P. P.C.S. (Pre) 1995]

 

100. समान फोकस दूरी वाले कांच के दो लेंस, जिनमें एक उत्तल तथा दूसरा अवतल लेंस हैं, एक-दूसरे से सटाकर रखे गए हैं। इस युग्म का व्यवहार होगा

(a) अभिसारी लेंस की भांति
(b) अपसारी लेंस की भांति
(c) कांच की समतल चादर की भौति
(d) दर्पण की भांति

[U.P. G.I.C. 2017]

 

101. कैमरे का द्वारक और कपाट गति का निम्नलिखित में से कौन-सा संयोग अधिकतम उद्भासन होने देगा?

(a) f-22, 1/60
(b) f-16, 1/125
(c) f-8, 1/250
(d) f-5. 6, 1/1000

[I.A.S. (Pre) 1994]

 

102. आंख के रेटिना की परंपरागत कैमरा के निम्नलिखित में से किस भाग से तुलना की जा सकती है?

(a) फिल्म
(b) लेंस
(c) शटर
(d) आवरण

[U.P.P.C.S. (Pre) 2011]

 

103. मनुष्य की आंख में किसी वस्तु का प्रतिबिंब जिस भाग पर बनता है, वह है-

(a) स्वच्छ मंडल
(b) परितारिका
(c) पुतली
(d) दृष्टिपटल

[Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010]

 

104. किसी अपारदर्शी वस्तु का रंग उस रंग के कारण होता है, जिसे वह-

(a) अवशोषित करता है।
(b) अपरिवर्तित करता है।
(c) परावर्तित करता है।
(d) प्रकीर्ण करता है।

[I.A.S. (Pre) 1994]

 

105. एक रंगीन टेलीविजन में तीन आधारभूत रंगों के मिश्रण से रंग बनते हैं, ये हैं-

(a) लाल, नीला तथा नारंगी
(b) लाल, हरा तथा नीला
(c) लाल, पीला तथा हरा
(d) लाल, हरा तथा भूरा

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1992]

 

106. जब लाल, नीले तथा हरे प्रकाश का पुंज एक स्थान पर पड़ता है, तब प्रकाश का रंग हो जाता है-

(a) बैंगनी
(b) लाल
(c) पीला
(d) सफेद

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2003]

 

107. सूर्य के प्रकाश में रंगों की संख्या होती है-

(a) 3
(b) 5
(c) 6
(d) 7

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

108. निम्न रंगों में विषम को पहचानिए-

(a) हरा
(b) भूरा
(c) लाल
(d) पीला

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999]

 

109. निम्नलिखित परिघटनाओं पर विचार कीजिए-

  1. गोधूलि से सूर्य का आमाप
  2. ऊषाकाल में सूर्य का रंग
  3. ऊषाकाल में चन्द्रमा का दिखना
  4.  आकाश में तारों का टिमटिमाना
  5. आकाश में ध्रुवतारे का दिखना

उपर्युक्त में से कौन-से दृष्टिभ्रम हैं?

(a) 1, 2 और 3
(b) 3, 4 और 5
(c) 1, 2 और 4
(d) 2, 3 और 5

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.