प्रमुख वैज्ञानिक एवं आविष्कार – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. मशीन गन का आविष्कार किया गया था-

(a) जे.एल. बीयर्ड द्वारा
(b) जी. ब्राउसा द्वारा
(c) कार्ल बेंज द्वारा
(d) जेम्स पकल द्वारा

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

2. थर्मोस्कोप, प्रारंभिक थर्मामीटर का आविष्कार किसने किया था?

(a) सर क्रिस्टोफर रेन
(b) चार्ल्स एफ. रिचर
(c) गैलीलियो
(d) बेनो गटेनबर्ग

[M.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

3. दूरबीन का आविष्कार किया था-

(a) गैलीलियो ने
(b) गुटिनबर्ग ने
(c) एडीसन ने
(d) ग्राहम बेल ने

[U.P. P.C.S. (Pre) 1994]

 

4. माइक्रोस्कोप का प्रयोग निम्नलिखित में से किसके अध्ययन करने में किया जाता है?

(a) दूर की वस्तुएं
(b) पास की वस्तुएं
(c) छोटी वस्तुएं
(d) सूक्ष्म एवं पास की वस्तुएं

[M.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

5. विश्व की विशालतम दूरबीन कौन-सी है?

(a) गैलिलिया
(b) आइसक्यूब
(c) डिस्कवरी
(d) चैलेंजर

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Spl) (Pre) 2010]

 

6. सुमेलित कीजिए:

(A) टाइपराइटर (1) डेवी
(B) एक्स-किरण (एक्स रे) (2) शोल्स
(C) रेडियो (3) रोएंटजन
(D) सैफ्टी लैम्प (4) मारकोनी

कूट :

     A B C D
(a) 2, 3, 4, 1
(b) 1, 2, 3, 4
(c) 3, 4, 1, 2
(d) 4, 1 ,2, 3

[M.P. P.C.S. (Pre) 1999]

 

7. निम्नलिखित में किसका आविष्कार विलहेल्म रोएंटजन द्वारा किया गया?

(a) रेडियो
(b) एक्स-रे मशीन
(c) बिजली का बल्ब
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

8. निम्नलिखित वैज्ञानिकों में से कौन अपने बेटे के साथ भौतिकी के नोबेल पुरस्कार का सह विजेता था?

(a) मैक्स प्लैंक
(b) अल्बर्ट आइंस्टाइन
(c) विलियम हेनरी ब्रैग
(d) एनरिको फर्मी

[I.A.S. (Pre) 2008]

 

9. निम्न को सुमेलित कीजिए (आविष्कारक एवं आविष्कार)

(A) जॉन गुटेनबर्ग 1. टेलीफोन
(B) डब्ल्यू. के. रोएंटजन 2. प्रिंटिंग प्रेस
(C) माइकल फैराडे 3. एक्स-रे
(D) एलेक्जेंडर ग्राह्य बेल 4. डायनमो

कूट :

     A B C D
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 2, 3, 1, 4
(c) 3, 4, 1, 2
(d) 2, 3, 4, 1
(e) 2, 4, 3, 1

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2013]

 

10. भाप के इंजन का आविष्कार किसने किया ?

(a) रॉबर्ट वाटसन
(b) जेम्स वाट
(c) विलियम हार्वे
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007]

 

11. टेलीफोन का आविष्कार किसने किया ?

(a) ग्राह्म बेल
(b) हॉफमैन
(c) विल्सन
(d) जॉर्ज स्टिफेन्सन

[M.P. P.C.S. (Pre) 1995]

 

12. इलेक्ट्रिक बल्ब की खोज किसने की-

(a) थॉमस एडीसन
(b) अलेक्जेंडर ग्राहम बेल
(c) विलियम कुक
(d) टैरी एडीसन

[M.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

13. गैस इंजन की खोज किसने की-

(a) डीजल ने
(b) डेवी ने
(c) डेम्लर ने
(d) चार्ल्स ने

[U.P. P.C.S. (Pre) 1995]

 

14. फाउण्टेन पेन के आविष्कारक कौन थे?

(a) वाटरमैन
(b) पारकर
(c) चैलपार्क
(d) शैफर

[M.P. P.C.S. (Pre) 2005]

 

15. राडार का आविष्कारक कौन था?

(a) रॉबर्ट वाटसन
(b) फ्लेमिंग
(c) बुश वाल
(d) ऑस्टिन

[48th to 52nd B.P.S.C. (Pre) 2008]

 

16. अल्फ्रेड नोबेल ने किसका आविष्कार किया?

(a) माइक्रोफोन
(b) टाइपराइटर
(c) डायनामाइट
(d) ग्रामोफोन

[M.P. P.C.S. (Pre) 1995]

 

17. ‘टेलीविजन’ का आविष्कार किसने किया ?

(a) एडीसन
(b) गैलीलियो
(c) बेयर्ड
(d) फ्रैंकलिन

[M.P. P.C.S. (Pre) 1995]

 

18. निम्न में से किसने लेजर का आविष्कार किया?

(a) थियोडोर मैमेन
(b) डेनिस पेपिन
(c) विलियम मॉर्टन
(d) फ्रांसिस क्रिक

[Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010]

 

19. पेनिसिलीन के आविष्कारक कौन थे?

(a) एलेक्जेंडर ग्राह्मा बेल
(b) एलेक्जेंडर फ्लेमिंग
(c) क्रिस्टोफर मैक्डोनाल्ड
(d) अल्बर्ट आइंसटाइन

[M.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

20. निम्न में कौन सुमेलित क्रम में है-

(A) रेडियम 1. एलेक्जेंडर फ्लेमिंग
(B) पेनिसिलीन 2. मैडम क्यूरी
(C) एक्स-रे 3. एडवर्ड जेनर
(D) चेचक
4. डब्ल्यू. के. रोएंटजन

कूट :

     A B C D
(a) 2, 1, 4, 3
(b) 2, 3, 4, 1
(c) 3, 4, 1, 2
(d) 4, 1, 2, 3

[U.P. P.C.S. (Pre) 1992]

 

21. निम्नलिखित को उनकी खोज के अनुसार, कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए।

A. ट्रांजिस्टर
B. डायोड
C. एस. एम. डी. (सतह पर लगने वाले अवयव)
D. इंटिग्रेटेड परिपथ (आई. सी.)

कूट :

(a) A, B, C, D
(b) B, A, C, D
(c) B, A, D, C
(d) A, C, B, D

[U.P. R.O./A.R.O. (Mains) 2016]

 

22. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूटों का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए:

सूची-I (वैज्ञानिक) सूची-II (आविष्कार)
A. अल्फ्रेड नोबेल 1. विकास का सिद्धांत
B. एलेक्जेंडर फ्लेमिंग 2. डायनामाइट
C. चार्ल्स डार्विन 3. पेनिसिलीन
D. मैडम क्यूरी 4. रेडियम का पृथक्करण

कूट :

     A B C D
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 2, 3, 1, 4
(c) 3, 2, 1, 4
(d) 1, 4, 3, 2

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

23. ‘ब्लैक होल’ के सिद्धांत को प्रतिपादित किया था-

(a) सी.वी. रमन ने
(b) एच.जे. भाभा ने
(c) एस. चन्द्रशेखर ने
(d) एच. खुराना ने

[U.P.P.C.S. (Pre) 2011]

 

24. विज्ञान के किस क्षेत्र में ‘व्हाइट ड्वार्फ’ के बारे में सीखेंगे?

(a) खगोलशास्त्र
(b) कृषि
(c) जेनेटिक्स
(d) एन्थ्रोपोलॉजी

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2003]

 

25. निम्नलिखित वैज्ञानिकों में से किसने यह सिद्ध किया कि सूर्य के द्रव्यमान से 1.44 गुना कम द्रव्यमान वाले तारे मृत होकर श्वेत वामन तारे (ह्वाइट ड्वापर्स) बन जाते हैं?

(a) एडविन हबल
(b) एस. चन्द्रशेखर
(c) स्टीफेन हॉकिंग
(d) स्टीवेन वीनबर्ग

[I.A.S. (Pre) 2009]

 

26. प्रकाश-वैद्युत प्रभाव के आविष्कारकर्ता थे-

(a) हर्ट्ज
(b) आइंस्टीन
(c) प्लांक
(d) बोर

[U.P.P.C.S.(Mains) 2003]

 

27. आइंस्टीन को ‘नोबेल प्राइज’ किस कार्य पर मिला?

(a) आपेक्षिकता
(b) बोस-आइंस्टीन संघनन
(c) संहति एवं ऊर्जा की तुल्यता
(d) प्रकाश-विद्युत प्रभाव
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2018]

 

28. आइंस्टीन के E = mc² समीकरण में द्योतक है-

(a) ध्वनि वेग का
(b) प्रकाश गति का
(c) प्रकाश तरंगदैर्ध्य का
(d) एक स्थिरांक

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2007]

 

29. अल्बर्ट आइंस्टीन कौन-सा वाद्य यंत्र बजाने में निपुण था?

(a) गिटार
(b) बांसुरी
(c) वायलिन
(d) सितार

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2007]

 

30. भौतिकी में चतुर्थ आयाम का परिचय दिया था-

(a) न्यूटन ने
(b) आइंस्टीन ने
(c) गैलीलियो ने
(d) नील बोर ने

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2007]

 

31. निम्नलिखित परिघटनाओं पर विचार कीजिए –

1. प्रकाश, गुरुत्व द्वारा प्रभावित होता है।
2. ब्रह्माण्ड लगातार फैल रहा है।
3. पदार्थ अपने चारों ओर के दिक्काल को विकुंचित (वार्प) करता है।

उपर्युक्त में से एल्बर्ट आइंस्टाइन के आपेक्षिकता के सामान्य सिद्धांत का/के भविष्यकथन कौन-सा/से है/हैं, जिसकी जिनकी प्रायः समाचार माध्यमों में विवेचना होती है?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2018]

 

32. मधुमक्खियों की भाषा की पहचान करने के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया था-

(a) एच.जी. खुराना को
(b) के.वी. फ्रिश्क को
(c) जूलियन हक्सली को
(d) डोरोथी होजकिन्स को

[I.A.S. (Pre) 1995]

 

33. सर सी.वी. रमन को भौतिकी का नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ था-

(a) 1928 में
(b) 1930 में
(c) 1932 में
(d) 1950 में

[42nd B.P.S.C. (Pre) 1997]

 

34. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है-

(a) जनवरी 28 को
(b) फरवरी 28 को
(c) मार्च 28 को
(d) अप्रैल 28 को

[U.P. Lower Sub. (Spl) (Pre) 2002, U.P. Lower Sub. (Spl) (Pre) 2003, U.P. Lower Sub. (Spl) (Pre) 2004, Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2006]

 

35. किस वैज्ञानिक का जन्म-दिन ‘राष्ट्रीय विज्ञान दिवस’ के रूप में मनाया जाता है?

(a) रामानुजन
(b) प्रो. एस. चन्द्रशेखर
(c) सी.वी. रमन
(d) डॉ. एच.जे. भाभा

[M.P. P.C.S. (Pre) 2004]

 

36. वर्ष 1988 में किसकी जन्म शताब्दी मनाई गई-

(a) चार्ल्स डार्विन
(b) आइंस्टीन का सापेक्षता सिद्धांत
(c) रामानुजन, गणितज्ञ
(d) सी. वी. रमन

[U.P.P.C.S. (Pre) 1991]

 

37. निम्न में से किन्हें भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम का जनक माना जाता है?

(a) नाम्बि नारायणन
(b) जी. माधवन नायर
(c) विक्रम साराभाई
(d) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

38. हाल ही में बना द मैन हू न्यू इनफिनिटि (The Man Who Knew Infinity) शीर्षक वाला चलचित्र किसके जीवनचरित पर आधारित है?

(a) एस. रामानुजन
(b) एस. चंद्रशेखर
(c) एस.एन. बोस
(d) सी.वी. रमन

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

39. निम्नलिखित वैज्ञानिकों में से किसने ‘नवीन सापेक्षता सिद्धांत’ प्रतिपादित किया था?

(a) जे.बी. नार्लीकर
(b) एम.एम. कृष्णन
(c) एस. चंद्रशेखर
(d) बी.डी. नाग चौधरी

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

40. भारत में परमाणु ऊर्जा का जनक किस वैज्ञानिक को कहा जाता है?

(a) प्रो. सतीश धवन
(b) होमी जे. भाभा
(c) डॉ. के.एस. कृष्णा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007]

 

41. होमी भाभा पुरस्कार किस क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए दिया जाता है?

(a) सैद्धांतिक भौतिकी
(b) नाभिकीय ऊर्जा
(c) लेसर भौतिकी
(d) अंतरिक्ष अनुसंधान

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

42. स्टीफेन हॉकिंग एक-

(a) पियानो वादक हैं
(b) गिटार वादक हैं
(c) वैज्ञानिक हैं
(d) अमेरिकी राजनीतिक हैं

[M.P.P.C.S.(Pre) 2010]

 

43. निम्नलिखित वैज्ञानिकों में से किसने भौतिक विज्ञान और जीव विज्ञान दोनों विषयों में अनुसंधान किया है?

(a) जगदीश चन्द्र बोस
(b) हरगोविन्द खुराना
(c) सी.वी. रमन
(d) होमी. जे. भाभा

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2008]

 

44. सूची-I में दिए उत्कृष्ट भारतीय वैज्ञानिकों के नामों को सूची-II में दिए गए उनके विशिष्ट कार्यक्षेत्रों से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए-

सूची-I सूची-II
(A) डॉ. राजा रमन्ना 1. वनस्पति रसायन शास्त्र
(B) डॉ. एम. एस. स्वामीनाथन 2. नाभिकीय भौतिकी
(C) प्रो. यू. आर. राव 3. ऊष्मागतिकी एवं खगोल भौतिकी
(D) प्रो. मेघनाद साहा 4. अंतरिक्ष अनुसंधान
  5. कृषि विज्ञान

कूट :

     A B C D
(a) 3, 5, 2, 1
(b) 2, 1, 4, 3
(c) 2, 5, 4, 3
(d) 2, 1, 4, 2

[I.A.S. (Pre) 1998]

 

45. भारत के प्रथम अंतरिक्ष उपग्रह ‘आर्यभट्ट’ को डिजाइन करने वाले वैज्ञानिक जिनका हाल ही में निधन हो गया, का नाम है-

(a) प्रो. यू.आर. राव
(b) प्रो. यशपाल
(c) प्रो. सी.एन.आर. राव
(d) डॉ. ए.एस. किरन कुमार

[U.P. G.L.C. 2017]

 

46. भारत में अणु बम के विकास में कौन सम्बन्धित है?

(a) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
(b) होमी जहांगीर भाभा
(c) राजा रमन्ना
(d) कस्तूरीरंगन

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2004, U.P. P.C.S. (Pre) 2002]

 

47. निम्नलिखित वैज्ञानिकों में से कौन नोबेल पुरस्कार विजेता नहीं है?

(a) हरगोविंद खुराना
(b) सी.वी. रमन
(c) एस. चन्द्रशेखर
(d) जगदीश चन्द्र बोस

[U.P.P.C.S. (Mains) 2006]

 

48. हरगोविंद खुराना को किस आविष्कार के लिए सम्मानित किया गया?

(a) प्रोटीन के संश्लेषण के लिए
(b) जीन के संश्लेषण के लिए
(c) नाइट्रोजनी क्षारों के संश्लेषण के लिए
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[39th B.P.S.C. (Pre) 1994]

 

49. ऊष्मीय आयनन सिद्धांत एक महत्वपूर्ण देन है-

(a) एच.जे. भाभा की
(b) एम.एन. साहा की
(c) सी.वी. रमन की
(d) जे.सी. बोस की

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

50. आधुनिक रसायन शास्त्र का जनक किसे कहा जाता है?

(a) रदरफोर्ड
(b) आइंस्टीन
(c) लेवोजियर
(d) सी.वी. रमन
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2019]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.