ऊष्मा एवं ऊष्मा गतिकी – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. संवहन द्वारा ऊष्मा का स्थानांतरण हो सकता है-

(a) ठोस एवं द्रव में
(b) ठोस एवं निर्वात में
(c) गैस एवं द्रव में
(d) निर्वात एवं गैस में

[M.P.P.C.S. (Pre) Exam. 2017]

 

2. 100° से, की वाष्प द्वारा उत्पन्न जलन उसी ताप के पानी द्वारा उत्पन्न जलन से अधिक गंभीर होती है, क्योंकि-

(a) वाष्प एक गैस होती है।
(b) वाष्प द्वारा अधिक ऊष्मा दी जाती है।
(c) वाष्प अधिक ज्वलनशील होती है।
(d) वाष्प द्वारा अधिक दाब उत्पन्न किया जाता है।

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2008]

 

3. एक ग्राम बर्फ को 0°C तापक्रम से वाप्प में 100°C तापक्रम तक ले जाने के लिए कितने कैलोरी ऊष्मा की आवश्यकता होगी?

(a) 80
(b) 336
(c) 720
(d) 620

[Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010]

 

4. कितना तापमान होने पर पाठ्यांक सेल्सियस और फॉरेनहाइट तापमापियों में एक ही होंगे?

(a) -40
(b) 212
(c) 40
(d) 100

[I.A.S. (Pre) 1993, U.P. U.D.A/L.D.A. (Pre) 2003, U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

5. किस बिंदु पर फॉरेनहाइट तापक्रम सेंटीग्रेड तापक्रम का दोगुना होता है?

(a) -6.7° C
(b) -12.3° C
(c) 12.3° C
(d) 160° C

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2007]

 

6. एक स्वस्थ मनुष्य के शरीर का ताप होता है-

(a) 37 डिग्री सेल्सियस
(b) 37 डिग्री फॉरेनहाइट
(c) 98.4 डिग्री सेल्सियस
(d) 98.4 डिग्री कैल्विन

[Uttarakand, P.C.S. (Pre) 2005]

 

7. मानव शरीर का सामान्य तापक्रम 98.4″F है। इसके बराबर “C में तापक्रम है-

(a) 40.16
(b) 36.89
(c) 35.72
(d) 32.36

[U.P.P.C.S. (Pre) (Re. Exam) 2015]

 

8. फारेनहाइट पैमाने पर तापमान 200°F है। इसका मान सेल्सियस पैमाने पर क्या होगा ?

(a) 93.3° C
(b) 40° C
(c) 99° C
(d) 30° C

[U.P.B.E.O. (Pre) 2019]

 

9. 40 डिग्री सेल्सियस का मान फॉरेनहाइट स्केल में है-

(a) 104° F
(b) 100° F
(c) 102° F
(d) 75° F
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2018]

 

10. 50°C का मान फॉरेनहाइट स्केल में है-

(a) 104° F
(b) 122° F
(c) 100° F
(d) 75° F
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं। उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2019]

 

11. ठंडे देशों में पारा के स्थान पर अल्कोहल को तापमापी द्रव के रूप में वरीयता दी जाती है, क्योंकि

(a) अल्कोहल का द्रांक निम्नतर होता है।
(b) अल्कोहल ऊष्मा का बेहतर संचालक होता है।
(c) अल्कोहल पारा से अधिक सस्ता होता है।
(d) अल्कोहल का विश्व उत्पादन पारा से अधिक होता है।

[U.P. P.C.S. (Pre) 1997]

 

12. स्वचालित इंजनों हेतु निम्नलिखित में से कौन-सा एक हिमरोधी के तौर पर प्रयुक्त होता है?

(a) एथेनॉल
(b) एथिलीन ग्लाइकॉल
(c) मिथेनॉल
(d) प्रोपिल एल्कोहॉल

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Mains) 2010, U.P.P.C.S. (Spl) (Pre) 2008]

 

13. ‘परम शून्य ताप’ क्या है?

(a) किसी भी तापमान पैमाने का आरंभिक बिंदु।
(b) सैद्धांतिक रूप से न्यूनतम संभव तापमान।
(c) वह तापमान जिस पर सभी द्रव पदार्थों के वाष्प जम जाते हैं।
(d) वह तापमान जिस पर सभी पदार्थ वाष्पीय प्रावस्था में होते हैं।

[Jharkhand P.C.S.(Pre), 2010]

 

14. गर्म करने से विस्तारण-

(a) केवल ठोस पदार्थ में होता है।
(b) पदार्थ का भार बढ़ा देता है।
(c) पदार्थ का घनत्व घटा देता है।
(d) सभी द्रव्यों और ठोस पदार्थों में समान दर से होता है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

15. जब बर्फ पिघलती है तब-

(a) आयतन बढ़ता है।
(b) आयतन घटता है।
(c) द्रव्यमान बढ़ता है।
(d) द्रव्यमान घटता है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

16. समय की दृष्टि से दो द्रवों P और Q के ताप का0 डिग्री सेंटीग्रेड से 100 डिग्री सेंटीग्रेड तक उतार-चढ़ाव नीचे के आरेख में दिखाया गया है

निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?

(a) तापन प्रक्रिया में द्रव P द्रव Q की तुलना में सदा उष्णतर रहा।
(b) तापन प्रक्रिया में दोनों ही द्रवों का ताप किसी भी समय एक-सा नहीं रहा।
(c) P का ताप Q की तुलना में 100 डिग्री सेंटीग्रेड पर तेजी से पहुंचा।
(d) Q का ताप P की तुलना में 100 डिग्री से. ग्रे. पर तेजी से पहुंचा।

[I.A.S. (Pre) 1995]

 

17. थर्मोस्टेट का प्रयोजन क्या है?

(a) तापमान को नापना
(b) तापमान को बढ़ाना
(c) तापमान को स्थिर रखना
(d) ताप को विद्युत में बदलना

[M.P. P.C.S. (Pre) 2005]

 

18. तापस्थायी ………… स्थिर बनाए रखने का एक साधन है?

(a) करेन्ट (विद्युत प्रवाह)
(b) टेम्परेचर (ताप)
(c) प्रेशर (दबाव)
(d) हीट रेडिएशन (ऊष्मा विकिरण)

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2003]

 

19. रेफ्रिजरेटर में खाद्य पदार्थ ताजा रखने हेतु सुरक्षित तापमान है-

(a) 4°C
(b) 8°C
(c) 0°C
(d) 10°C

[U.P.P.C.S. (Pre) 2007]

 

20. जब सीले बिस्कुटों को थोड़ी देर के लिए फ्रिज़ के अंदर रखा जाता है, तो वह कुरकुरे हो जाते हैं, क्योंकि –

(a) ठंड से अतिरिक्त नमी बाहर आ जाती है।
(b) फ्रिज के अंदर आर्द्रता कम होती है, इसलिए अतिरिक्त नमी अवशोषित हो जाती है।
(c) फ्रिज के अंदर आर्द्रता अधिक होती है, इसलिए अतिरिक्त नमी अवशोषित हो जाती है।
(d) फ्रिज के अंदर दाब अधिक होता है, जिससे अधिक नमी बाहर आने में मदद मिलती है।

[U.P.P.C.S.(Pre) 2009]

 

21. कथन (A): बर्फ का टुकड़ा पेय को ठंडा बना देता है।
कारण (R): बर्फ पिघलने के लिए पेय से गुप्त ऊष्मा लेता है, जिससे पेय ठंडा हो जाता है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
कूट :

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (A) की सही व्याख्या (R) है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, किंतु (A) की सही व्याख्या (R) नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2009]

 

22. कथन (A): बड़े शीतगृह संयंत्र प्रशीतक (Refrigerant) के रूप में अमोनिया का उपयोग करते हैं, जबकि घरेलू प्रशीतित्र (Refrigerators) क्लोरोफ्लुओरोकार्बन (CFC) का उपयोग करते हैं।
कारण (R): अमोनिया (Ammonia) को कम दाब एवं परिवेश ताप (Ambient Temperatures) पर द्रवित किया जा सकता है।

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही है और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, किंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[I.A.S. (Pre) 2000]

 

23. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

कथन (A): यदि फ्रीजर पर बर्फ इकट्ठी होती है. तो रेफ्रिजरेटर में शीतलन बुरी तरह प्रभावित हो जाता है।
कारण (R): बर्फ एक दुर्बल चालक है।

नीचे दिए गए कूटों का उपयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए-

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, किंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, किंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S.(Pre) 2010]

 

24. कथन (A): कृष्ण छिद्र एक ऐसा खगोलीय अस्तित्व है, जिसे दूरबीन से नहीं देखा जा सकता।
कारण (R): कृष्ण छिद्र पर गुरुत्वीय क्षेत्र इतना प्रबल होता है कि यह प्रकाश को भी बच निकलने नहीं देता।

उपरोक्त वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?
कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही है, और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, किंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत हैं, परंतु (R) सही है।

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001]

 

25. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

कथन (A): अंतरिक्ष आधारित सौर ऊर्जा (SBSP) को, ऐसा सुझाया जाता है, राष्ट्रीय लक्ष्य बनाना चाहिए।
कारण (R): SBSP की आपूर्ति वर्ष में बिना रुके 99% है और इसके अलावा ऊर्जा की बहुतायत में उपलब्धता।

नीचे दिए गए कूटों का उपयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए-

(a) दोनों (A) और (R) सही है और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) दोनों (A) और (R) सही हैं, परंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, किंतु R गलत है।
(d) (A) गलत है, किंतु R सही है।

[U.P.P.C.S.(Pre) 2010]

 

26. शीशे की छड़ जब भाप में रखी जाती है, इसकी लंबाई बढ़ जाती है, परंतु इसकी चौड़ाई

(a) अप्रभावित रहती है
(b) घटती है
(c) बढ़ती है
(d) अव्यवस्थित होती है

[U.P. P.C.S. (Pre) 1994]

 

36. कथन (A): तांबे के एक टुकड़े को तथा कांच के एक टुकड़े को एक ही तापमान पर गर्म किया गया। उसके बाद स्पर्श करने पर तांबे का टुकड़ा कांच के टुकड़े की अपेक्षा अधिक गर्म लगता है।
कारण (R): तांबे का घनत्व कांच के घनत्व से अधिक होता है।

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[I.A.S. (Pre) 2001]

 

28. ठंड के दिनों में, लोहे के गुटके और लकड़ी के गुटके को प्रातःकाल में छुएं तो लोहे का गुटका ठंडा लगता है, क्योंकि

(a) लोहे के गुटके का ताप लकड़ी के गुटके से कम होता है।
(b) लकड़ी की तुलना में लोहा ऊष्मा का अच्छा चालक है।
(c) लकड़ी की तुलना में लोहा ऊष्मा का खराब चालक है।
(d) लोहे का टुकड़ा लकड़ी से भारी होता है।

[41th B.P.S.C. (Pre) 1996]

 

29. यदि हवा का तापमान बढ़ता है, तो उसकी जलवाष्प ग्रहण करने की क्षमता

(a) घटती है।
(b) बढ़ती है।
(c) पहले घटती है पुनः बढ़ती है।
(d) कोई प्रभाव नहीं पड़ता।

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2003]

 

30. तेज हवा वाली रात्रि में ओस नहीं बनती, क्योंकि

(a) वाष्पीकरण की दर तेज होती है।
(b) हवा में नमी कम होती है।
(c) तापमान ऊंचा रहता है।
(d) आकाश साफ नहीं होता है।

[40th B.P.S.C. (Pre) 1995]

 

31. निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) एयरकन्डीशनर और एयर कूलर दोनों तापक्रम नियंत्रित करते हैं।
(b) एयरकन्डीशनर और एयर कूलर दोनों आर्द्रता नियंत्रित करते हैं।
(c) एयरकन्डीशनर आर्द्रता नियंत्रित करता है, परंतु एयर-कूलर आर्द्रता नियंत्रित नहीं करता है।
(d) दोनों वायु की गति नियंत्रित करते हैं।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2007]

 

32. डेजर्ट कूलर द्वारा शीतलन किस पर आधारित है?

(a) उष्ण वायु प्रतिस्थापन
(b) वायु निर्जलीकरण
(c) वाष्पन शीतलन
(d) वायु पुनर्जलीकरण

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2012]

 

33. कमरे को ठंडा किया जा सकता है

(a) पानी के बहने से
(b) संपीडित गैस को छोड़ने से
(c) रसोई गैस से
(d) ठोस को पिघलाने से

[47th B.P.S.C. (Pre) 2005]

 

34. निम्नलिखित अवस्थाओं में से किसमें गीले कपड़े सबसे जल्दी सूख जाएंगे ?

(a) 100% आर्द्रता, 60°C तापक्रम
(b) 100% आर्द्रता, 20°C तापक्रम
(c) 20% आर्द्रता, 20°C तापक्रम
(d) 20% आर्द्रता, 60°C तापक्रम

[U.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

35. जब पानी में नमक मिलाया जाता है, तो निम्न में से कौन-सा परिवर्तन होता है?

(a) क्वथनांक बढ़ता है और जमाव बिंदु घटता है।
(b) क्वथनांक घटता है और जमाव बिंदु बढ़ता है।
(c) क्वथनांक व जमाव बिंदु दोनों घटते हैं।
(d) क्वथनांक व जमाव बिंदु दोनों बढ़ते हैं।

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2008]

 

36. नीचे एक एसर्शन (कथन) दिया गया है और उसका कारण भी दिया गया है-

कथन (A): ऊंचाई वाले स्थानों में भोजन पकाने के लिए उसमें नमक मिलाया जाता है।
कारण (R): ऊंचाई वाले स्थानों में तापमान कम होता है।

निम्नलिखित में से कौन-सा सही उत्तर है ?

(a) (A) व (R) दोनों सत्य हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) व (R) दोनों सत्य हैं, किंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सत्य है, किंतु (R) भ्रामक है।
(d) (A) भ्रामक है, किंतु (R) सत्य है।

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

37. थर्मस बोतल में पेय पदार्थ को कुछ समय तक उसी ताप पर रखने के लिए उसकी दीवारों पर निम्न की परत लगाई जाती है-

(a) एल्युमीनियम पेंट
(b) लैंडचूर्ण
(c) रजत परत
(d) पारे की परत

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1996]

 

38. थर्मस फ्लास्क में लंबे समय तक तरल गर्म या ठंडा रहता है, क्योंकि ऊष्मा की कोई हानि अथवा प्राप्ति नहीं होती है –

(a) संचालन
(b) संवहन एवं विकिरण
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

39. गर्मियों में सफेद कपड़े पहनना ज्यादा आरामदेह है, क्योंकि-

(a) वे अपने ऊपर पड़ने वाली सारी ऊष्मा को परावर्तित कर देते हैं।
(b) वे शरीर से स्थानांतरित होने वाली सारी ऊष्मा को विकिरित कर देते हैं।
(c) वे पसीना सोख लेते हैं।
(d) वे आंखों को शीतलता प्रदान करते हैं।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2007]

 

40. नीचे एक एसर्शन (कथन) दिया गया है जिसके बाद उसका कारण दिया गया है-

कथन (A): जाड़ों में पहनने के लिए हम सफेद कपड़ों को वरीयता देते हैं।
कारण (R): सफेद कपड़े ऊष्मा के अच्छे परावर्ती होते हैं।

निम्नलिखित में से कौन-सा सही उत्तर है ?

(a) (A) व (R) दोनों सत्य हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) व (R) दोनों सत्य हैं, किंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सत्य है, किंतु (R) भ्रामक है।
(d) (A) भ्रामक है, किंतु (R) सत्य है।

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

41. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

कथन (A): हल्के रंगीन कपड़ों को गर्मी में वरीयता दी जाती है।
कारण (R): हल्के रंग ऊष्मा को कम अवशोषित करते हैं।

नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, किंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, किंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किंतु (R) सही है।

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2016]

 

42. पसीने का मुख्य उपयोग है-

(a) शरीर का ताप नियंत्रित रखने में
(b) शरीर में जल की मात्रा संतुलित रखने में
(c) शरीर में विष पदार्थ निकालने में
(d) त्वचा के छिद्र से गंदगी दूर रखने का

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1994-95]

 

43. शरीर की सतह से स्वेदन (पसीना बहना) द्वारा जल की हानि निर्भर करती है

(a) केवल वातावरण के ताप पर
(b) केवल वातावरण की नमी पर
(c) (a) और (b) दोनों पर
(d) (a) और (b) किसी पर नहीं

[U.P.B.E.O. (Pre) 2019]

 

44. गर्म मौसम में पंखा चलने से आराम महसूस होता है, क्योंकि-

(a) पंखा ठंडी हवा देता है।
(b) हमारा पसीना तेजी से वाष्पीकृत होता है।
(c) हमारे शरीर से अधिक ऊष्मा विकरित होती है।
(d) हवा की संवाहकता बढ़ जाती है।

[M.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

45. मिट्टी के घड़े में निम्न में से किस क्रिया के कारण जल ठंडा रहता है?

(a) द्रवण
(b) वाष्पीकरण
(c) ऊर्ध्वपातन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

46. एक विशेष दिन व समय में चुरु में 48°C व शिमला में 24°C तापमान था। सभी रूपों में समान धातु के दो प्यालों में पानी, चुरु में 95°C व शिमला में 71°C पर रखा गया। दोनों में से कौन-सा प्याला कमरे के तापमान पर पहले पहुंचा?

(a) चुरु में रखा प्याला
(b) शिमला में रखा प्याला
(c) दोनों प्याले कमरे के तापमान पर एक ही समय पहुंचे।
(d) परिणाम प्राप्त करने के लिए आंकड़े पर्याप्त नहीं हैं।

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2008]

 

47. ग्रीष्मकाल में आर्द्र ऊष्मा का अनुभव होता है, जब मौसम

(a) अपक्क होता है।
(b) तीक्ष्ण होता है।
(c) झुलसाने वाला होता है।
(d) उमस वाला होता है।

[U.P. P.C.S. (Pre) 2003]

 

48. कथन (A): ऊंचाई बढ़ने के साथ-साथ जल का क्वथनांक बिंदु (boiling point) घटता जाता है।
कारण (R): ऊंचाई के साथ वायुमंडलीय दाब बढ़ता जाता है।

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, किंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[I.A.S. (Pre) 2001]

 

49. वायुमंडल हमारे ऊपर बहुत अधिक दबाव डालता है, परंतु हम इसका अनुभव नहीं करते हैं, क्योंकि

(a) हमारा रक्त वायुमंडल के दबाव से कुछ अधिक दबाव डालता है।
(b) हम इसके अभ्यस्त हैं।
(c) हमारी हड्डियां काफी मजबूत हैं और इस दबाव को सहन कर सकती हैं।
(d) हमारे सिर का सतही क्षेत्रफल बहुत छोटा है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

50. कथन (A): तापमान में वृद्धि के साथ, ग्लिसरीन की श्यानता बढ़ जाती है।
कारण (R): तापमान में वृद्धि अणुओं की गतिज ऊर्जा को बढ़ा देती है।

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही है और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, किंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[I.A.S. (Pre) 2002]

 

51. प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पकता है, क्योंकि-

(a) अधिक दाब पर पानी कम तापक्रम पर उबलने लगता है।
(b) अधिक दाब पर पानी अधिक तापक्रम पर उबलने लगता है।
(c) पानी 100°C पर ही उबलता है, लेकिन अधिक दाब पर ऊष्मा की मात्रा अधिक होती है।
(d) कुकर के अंदर संवहन धाराएं उत्पन्न हो जाती हैं।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2007]

 

52. नीचे एक एसर्शन (कथन) दिया गया है, जिसके बाद उसका कारण दिया गया है-

कथन (A): प्रेशर कुकर में एबोनाइट का हत्था (हैंडिल) लगा होता है।
कारण (R): एबोनाइट मज़बूत होता है।

निम्नलिखित में से कौन-सा सही उत्तर है ?

(a) (A) व (R) दोनों सत्य हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) व (R) दोनों सत्य हैं, किंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सत्य है, किंतु (R) भ्रामक है।
(d) (A) भ्रामक है, किंतु (R) सत्य है।

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

53. प्रेशर कुकर के अंदर का उच्चतम ताप निर्भर करेगा-

(a) ऊपर के छेद का क्षेत्रफल व उस पर रखा गया वजन पर
(b) ऊपर के छेद का क्षेत्रफल व पकाए जाने वाले पदार्थ पर
(c) ऊपर के छेद पर रखा गया वजन व पकाए जाने वाले पदार्थ पर
(d) ऊपर के छेद के केवल क्षेत्रफल पर

[U.P. P.C.S. (Pre) 1995]

 

54. जब पानी को 0°C से 10°C तक गर्म किया जाता है, इसका आयतन

(a) बढ़ता है।
(b) घटता है।
(c) नहीं बदलता।
(d) पहले घटता है, और तब बढ़ता है।

[I.A.S. (Pre) 2001]

 

55. जल के आयतन में क्या परिवर्तन होगा, यदि तापमान 9°C से गिराकर 3°C से. कर दिया जाता है-

(a) आयतन में कोई परिवर्तन नहीं होगा।
(b) आयतन पहले बढ़ेगा और बाद में घटेगा।
(c) आयतन पहले घटेगा और बाद में बढ़ेगा।
(d) पानी जम जाएगा।

[U.P. P.C.S. (Pre) 1997]

 

56. निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

  1. 100°C पर भाप तथा 100°C पर उबलते जल में ऊष्मा की मात्रा एक समान होती है।
  2. बर्फ की संगलन गुप्त ऊष्मा तथा जल की वाष्पन गुप्त ऊष्मा बराबर होती है।
  3. वातानुकूलक में कक्ष वायु में वाष्पित्र कुंडली में ऊष्मा का निष्कर्षण होता है तथा द्रवणित्र कुंडली पर ऊष्मा का निरसन होता है।

इनमें से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) केवल 2
(d) केवल 3

[I.A.S. (Pre) 2003]

 

57. जब किसी बोतल में पानी भरा जाता है और उसे जमने दिया जाता है, तो बोतल टूट जाती है, क्योंकि

(a) पानी जमने पर फैलता है।
(b) बोतल हिमांक पर सिकुड़ती है।
(c) बोतल के बाहर का तापक्रम अंदर से ज्यादा होता है।
(d) पानी गर्म करने पर फैलता है।

[U.P. P.C.S. (Pre) 1995]

 

58. जलयुक्त गिलास में तैरता हुआ बर्फ का टुकड़ा जब पिघलता है, तो पानी का स्तर –

(a) नीचे गिरेगा
(b) ऊपर उठेगा
(c) वही रहेगा
(d) नीचे गिरना या ऊपर उठना पानी के तापक्रम पर निर्भर करेगा

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2007]

 

59. साफ मेघरहित रातों की तुलना में मेघाछन्न रातें अपेक्षाकृत गर्म होती हैं, क्योंकि बादल-

(a) ठंडी लहरों को आसमान से पृथ्वी तक उतरने से रोकते हैं।
(b) पृथ्वी से छोड़ी गई ऊष्मा को परावर्तित करते हैं।
(c) ऊष्मा बनाते हैं और इसे पृथ्वी की ओर विकसित करते हैं।
(d) वायुमंडल से ऊष्मा का अवशोषण करते हैं और इसे पृथ्वी की ओर भेजते हैं।

[I.A.S. (Pre) 2001]

 

60. निम्नलिखित में से कौन अन्य तीनों की तुलना में ज्यादा सूर्य की रोशनी परावर्तित करता है?

(a) रेत का रेगिस्तान
(b) धान की खेती की भूमि
(c) ताजा बर्फ से ढकी भूमि
(d) प्रेअरी भूमि (समशीतोष्ण)

[U.P.P.C.S. (Pre) 2021]

 

61. शीत प्रकोष्ठ में भंडारित फल अधिक समय तक चलते हैं, क्योंकि-

(a) सूर्य की रोशनी नहीं पड़ने दी जाती है।
(b) पर्यावरण में कार्बन डाइऑक्साइड की सांद्रता बढ़ा दी जाती है।
(c) श्वसन की दर घटा दी जाती है।
(d) आर्द्रता बढ़ जाती है।

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

62. हाइड्रोजन से भरा हुआ पॉलिथीन का गुब्बारा पृथ्वी के स्थल से छोड़ा जाता है। वायुमंडल में ऊंचाई पर जाने से-

(a) गुब्बारे के आमाप में कमी आएगी।
(b) गुब्बारा चपटा होकर चक्रिका प्रकार के आकार में आएगा।
(c) गुब्बारे के आमाप में वृद्धि होगी।
(d) गुब्बारे का आमाप व आकार पहले समान ही रहेगा।

[I.A.S. (Pre) 2003]

 

63. कथन (A): ऊनी वस्त्र हमें गर्म रखते हैं।
कारण (R): ऊनी रेशे (Woolen fibres) एक विशेष प्रकार के प्रोटीन के बने होते हैं, जो ऊष्मा के कुचालक होते हैं।

सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट की सहायता से कीजिए-

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, किंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P. P.C.S. (Pre) 2001]

 

64. निम्न में से कौन-सा एक कथन सही नहीं है?

(a) तापमान के बढ़ने पर वायु में ध्वनि का वेग बढ़ता है।
(b) वायु में ध्वनि वेग दाब पर निर्भर नहीं करता है।
(c) आर्द्रता के बढ़ने पर वायु में ध्वनि वेग कम हो जाता है।
(d) आयाम तथा आवृत्ति के परिवर्तन से वायु में ध्वनि वेग प्रभावित नहीं होता।

[I.A.S. (Pre) 2003]

 

65. कमरे में रखे रेफ्रिजरेटर का दरवाजा खोलकर-

(a) आप कमरे को कुछ डिग्री ठंडा कर सकते हैं।
(b) आप इसको रेफ्रिजरेटर के तापमान तक ठंडा कर सकते हैं।
(c) आप अंततः कमरे को थोड़ा गर्म कर सकते हैं।
(d) आप कमरे को न तो गर्म न ठंडा कर सकते हैं।

[39th B.P.S.C. (Pre) 1994]

 

66. यदि किसी गैस का आयतन 27°C पर संपीडित मूल का आधा रह जाए, तो उसे किस ताप तक गर्म किया जाए कि पुनः मूल आयतन प्राप्त कर सके ?

(a) 327°C
(b) 600°C
(c) 54°C
(d) 300°C

[I.A.S. (Pre) 1994]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.