विद्युत धारा – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. एक 100 वॉट का बिजली का बल्ब 10 घंटे जलता है, तो 5 रु. प्रति यूनिट की दर से विद्युत खर्च होगा-

(a) 5 रु.
(b) 10 रु.
(c) 25 रु.
(d) 50 रु.

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2012]

 

2. एक किलोवॉट घंटा का मान होता है-

(a) 3.6×106 J
(b) 3.6×103 J
(c) 103 J
(d) 105 J

[U.P.P.C.S.(Pre) 2006]

 

3. 100 वॉट के एक बल्ब को चार घंटे तक स्विच ऑन रखा जाता है। प्रयुक्त विद्युत ऊर्जा की इकाइयां होंगी-

(a) 400
(b) 25
(c) 4
(d) 0.4

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2009]

 

4. बिजली की खपत का बिल किसके मापन पर आधारित होता है?

  1. वाटेज
  2. ओम
  3. वोल्टेज
  4. एम्पियर

निम्नलिखित कूटों से अपना उत्तर चुनें

(a) केवल 1
(b) 1 एवं 2
(c) 2 एवं 3
(d) 1 एवं 4

[40th B.P.S.C. (Pre) 1995]

 

5. यदि 60 वॉट का बल्ब प्रतिदिन 5 घंटे प्रयोग किया जाए, तो 30 दिन में कितने यूनिट बिजली खर्च होगी?

(a) 12
(b) 9
(c) 6
(d) 3

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2003]

 

6. एक सुरंग में 100 वॉट क्षमता वाले पांच बल्ब लगातार 20 घंटे तक जलाए जाते हैं। संपूर्ण विद्युत खर्च होगी-

(a) एक यूनिट
(b) दो यूनिट
(c) दस यूनिट
(d) बीस यूनिट

[U.P. P.C.S. (Pre) Exam. 2017]

 

7. एक मकान में दो बल्ब लगे हैं, उनमें से एक, दूसरे से अधिक प्रकाश देता है। निम्न में से कौन-सा कथन सही है?

(a) प्रकाश की दीप्ति, रजिस्टेन्स पर निर्भर नहीं है।
(b) दोनों बल्बों में रजिस्टेन्स समान है।
(c) अधिक प्रकाश वाले बल्ब में रजिस्टेन्स अधिक है।
(d) कम प्रकाश वाले बल्ब में रजिस्टेन्स अधिक है।

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2008, U.P.P.C.S.(Pre) 2009]

 

8. 220V जनरेटर से एक बल्ब जुड़ा है। धारा 0.5A है। बल्ब की शक्ति है-

(a) 110 w
(b) 110 v
(c) 440 w
(d) 220 w
(e) इनमें से कोई नहीं

[Chattishgarh P.C.S. (Pre) Exam. 2016]

 

9. दो समानांतर प्रतिरोध वाले सर्किट का कुल प्रतिरोध 1.403 किलो- ओम है। यदि एक प्रतिरोधक का मान 2.0 किलो-ओम है, तो दूसरे प्रतिरोधक का मान होगा –

(a) 1.403 किलो-ओम
(b) 2.0 किलो-ओम
(c) 3.403 किलो-ओम
(d) 4.70 किलो-ओम
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. (Pre)2020]

 

10. एक मकान में दो बल्बों में से एक-दूसरे से अधिक (रोशनी देता है) चमकदार है। इन दोनों में से किस बल्ब में उच्चतर अवरोधक है?

(a) मंद रोशनी वाले बल्ब में।
(b) अधिक रोशनी वाले बल्ब में।
(c) दोनों बल्बों में अवरोधक समतुल्य है।
(d) रोशनी की तीव्रता अवरोधक पर निर्भर नहीं होती है।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

11. दो एक जैसे बल्ब को किस प्रकार जोड़ने पर अधिक रोशनी मिलेगी?

  1. दोनों श्रेणी क्रम में जुड़े हों
  2. दोनों समांतर क्रम में जुड़े हों

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट –

(a) (1) में अधिक
(b) (2) में अधिक
(c) (1) और (2) दोनों में समान
(d) कुछ कहा नहीं जा सकता

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

 

12. डायनेमो, जिसे बिजली उत्पादन हेतु कथित रूप से प्रयोग में लाते हैं, वह वास्तव में-

(a) आयन्स के स्रोत के रूप में कार्य करता है।
(b) इलेक्ट्रिक चार्ज का स्रोत होता है।
(c) ऊर्जा का परिवर्तक होता है।
(d) इलेक्ट्रॉन का स्रोत होता है।

[U.P.P.C.S.(Mains) 2009]

 

13. विद्युत चुंबकीय प्रेरण पर आधारित युक्ति है

(a) धारामापी
(b) विभवमापी
(c) डायनेमो
(d) विद्युत मोटर

[R.O./A.R.O. (Pre) Exam. 2017]

 

14. डायनेमो परिवर्तित करता है-

(a) उच्च वोल्टेज को निम्न वोल्टेज में
(b) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में
(c) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
(d) निम्न वोल्टेज को उच्च वोल्टेज में

[U.P. P.C.S. (Mains) 2012, R.A.S./R.T.S. (Pre) 2012]

 

15. जब वैद्युतिक ऊर्जा गति में परिवर्तित होती है, तब-

(a) ऊष्मा की कोई हानि नहीं होती।
(b) 50% ऊष्मा की हानि होती है।
(c) 30% ऊष्मा की हानि होती है।
(d) 80% ऊष्मा की हानि होती है।

[47th B.P.S.C. (Pre) 2005]

 

16. विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलने वाली युक्ति है-

(a) डायनेमो
(b) ट्रान्सफॉर्मर
(c) विद्युत मोटर
(d) इन्डक्टर

[Uttaranchal P.C.S. (Pre) 2005, U.P.P.C.S.(Mains) 2007]

 

17. ऐसा उपकरण जो रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित कर दे, वह कहलाता है-

(a) बैटरी
(b) मोटर
(c) जेनरेटर
(d) गतिमान कॉइल मीटर

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2013]

 

18. कम वोल्टेज पर कार्य करने पर विद्युत मोटर प्रायः जल जाते हैं, क्योंकि-

(a) वे अधिक विद्युत धारा खींचते हैं, जो वोल्टेज के प्रतिलोमानुपाती होती है।
(b) वे अधिक विद्युत धारा खींचते हैं, जो वोल्टेज के वर्गमूल के प्रतिलोमानुपाती होती है।
(c) वे V के समानुपाती ऊष्मा खींचते हैं।
(d) कम वोल्टेज विद्युतीय विसर्जन प्रारंभ कर देता है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

19. फैराडे स्थिरांक

(a) इलेक्ट्रोलाइट की मात्रा पर निर्भर करता है
(b) इलेक्ट्रोलाइट में पारित विद्युत धारा पर निर्भर करता है
(c) विलायक के आयतन पर निर्भर करता है, जिसमें इलेक्ट्रोलाइट घोला गया है
(d) सार्वभौमिक स्थिरांक है
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. (Pre)2020]

 

20. मोटरकार बैटरी के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. वोल्टता सामान्यतया 12 वोल्ट होती है।
  2. प्रयुक्त विद्युत अपघट्य हाइड्रोक्लोरिक अम्ल होता है।
  3. इलेक्ट्रोड सीसा और ताम्र होते हैं।
  4. धारिता को एम्पियर घंटा में व्यक्त करते हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?

(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 3 और 4
(d) 1 और 4

[I.A.S. (Pre) 1999]

 

21. निकेल-कैडमियम (Ni-Cd) बैटरी का प्रयोग होता है-

(a) कैलकुलेटर
(b) कॉर्डलेस इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
(c) ट्रांजिस्टर
(d) उपर्युक्त सभी में

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) Exam. 2016]

 

22. निम्न में से कौन-सी धातु रोशनी के बल्बों में फिलामेंट के रूप में प्रयोग होती है?

(a) लौह
(b) मोलीबडेनम
(c) चांदी
(d) टंगस्टन

[44th B.P.S.C. (Pre) 2000]

 

23. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-एक साधारण बिजली के बल्ब का अपेक्षाकृत अल्प जीवन होता है, क्योंकि-

  1. फिलामेंट का तार एक समान नहीं होता।
  2. बल्ब पूर्ण रूप से निर्वातित नहीं किया जा सकता।
  3. फिलामेंट के सहायक तार उच्च ताप पर पिघल जाते हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-कौन से कथन सही हैं?

(a) 1 और 3
(b) 2 और 3
(c) 1 और 2
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 1999]

 

24. जलते हुए विद्युत बल्य के तन्तु का ताप सामान्यतः होता है-

(a) 100°C से 500°C
(b) 1000°C से 1500°C
(c) 2000°C से 2500°C
(d) 3000°C से 3500°C

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2007]

 

25. नीचे कथन (A) तथा कारण (R) दिए हैं। अध्ययन करके सही उत्तर नीचे दिए कूटों से चुनिए-

कथन (A): तड़ित चालक इमारतों को नष्ट होने से बचाते हैं।
कारण (R): ये आवेश को पृथ्वी तक भेज देते हैं।

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, किंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 1999, Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2002]

 

26. तीन पिन बिजली के प्लग में सबसे लंबी पिन को जोड़ना चाहिए-

(a) आधार सिरे से
(b) सजीव सिरे से
(c) उदासीन सिरे से
(d) किसी भी सिरे से

[U.P.P.C.S. (Pre) 2007]

 

27. विद्युत उपकरणों में ‘अर्थ’ का उपयोग होता है-

(a) खर्च को कम करने के लिए
(b) क्योंकि उपकरण 3-फेज में काम करते हैं
(c) सुरक्षा के लिए
(d) फ्यूज के रूप में

[U.P. P.C.S. (Pre) 2002]

 

28. आपस में जुड़ी दो आवेशित वस्तुओं के बीच विद्युत धारा नहीं प्रवाहित होती है, यदि वे हों-

(a) समान आवेग पर
(b) समान धारिता पर
(c) समान प्रतिरोधिता पर
(d) समान विभव पर

[U.P.P.S.C. (R.I.) 2014]

 

29. सर्वाधिक विद्युत चालकता वाला तत्य क्या है?

(a) चांदी
(b) कॉपर
(c) एल्युमीनियम
(d) लोहा

[M.P.P.C.S. (Pre) 1990, Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011]

 

30. मेन्ज विद्युत प्रदाय में फ्यूज का प्रयोग एक सुरक्षा युक्ति के रूप में होता है। फ्यूज के विषय में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है?

(a) मेन स्विच से यह समानांतर जुड़ा होता है।
(b) यह मुख्य रूप से रजत मिश्रधातु से बना होता है।
(c) इसका गलनांक निम्न होना आवश्यक है।
(d) इसमें बहुत उच्च प्रतिरोध होना आवश्यक है।

[I.A.S. (Pre) 1998]

 

31. फ्यूज में प्रयुक्त होने वाले तार की विशेषता होती है-

(a) निम्न प्रतिरोधक शक्ति/ उच्च गलनांक
(b) निम्न प्रतिरोधक शक्ति/ निम्न गलनांक
(c) उच्च प्रतिरोधक शक्ति/ निम्न गलनांक
(d) उच्च प्रतिरोधक शक्ति / उच्च गलनांक

[U.P. P.C.S. (Pre) 1993]

 

32. हैलोजन लैंप का तन्तु निम्न की मिश्रधातु का होता है-

(a) टंगस्टन एवं आयोडीन
(b) टंगस्टन एवं ब्रोमीन
(c) टंगस्टन एवं सोडियम
(d) मॉलिब्डेनम एवं सोडियम

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999]

 

33. कथन (A): एक धातु तार का तापक्रम बढ़ जाता है, जब उसके बीच से विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है।
कारण (R): धातु अणुओं के पारस्परिक संघटन से ऊष्मा ऊर्जा का मोचन होता है।

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, किंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[I.A.S. (Pre) 1998]

 

34. घरेलू विद्युत तार स्थापन मूलतः –

(a) श्रेणी संबंधन है।
(b) समांतर संबंधन है।
(c) श्रेणी और समांतर संबंधनों का संयोग है।
(d) प्रत्येक कमरे के अंदर श्रेणी संबंधन और अन्यत्र समांतर संबंधन है।

[I.A.S. (Pre) 1996]

 

35. घरेलू विद्युत सप्लाई के दौरान काले रंग का आवरण युक्त तार है-

(a) विद्युत्मय तार
(c) उदासीन तार
(b) भू, तार
(d) फ्यूज तार
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[Chhattisgarh.P.C.S. (Pre) 2014]

 

36. मानव शरीर (शुष्क) के विद्युत प्रतिरोध के परिमाण की कोटि क्या है?

(a) 102 ओम
(b) 104 ओम
(c) 106 ओम
(d) 108 ओम

[I.A.S. (Pre) 2005]

 

37. सामान्य ट्यूबलाइट में कौन-सी गैस होती है?

(a) आर्गन के साथ सोडियम वेपर
(b) नियॉन के साथ सोडियम वेपर
(c) आर्गन के साथ मरकरी वेपर
(d) नियॉन के साथ मरकरी वेपर

[M.P. P.C.S. (Pre) 1993]

 

38. C.F.L. का पूर्ण रूप है –

(a) कॉम्पैक्ट फ्लोरिसेंट लैंप
(b) सेंट्रली फिक्स्ड लैंप
(c) केमिकल फ्लोरिसेंट लैंप
(d) कंडेंस्ड फ्लोरिसेंट लैप

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

39. कथन (A): लाइट ऐमिटिंग डायोड (एल. ई. डी.) लैम्प, कॉम्पेक्ट फ्लोरीसेंट लैम्प (सी.एफ. एल) की तुलना में अधिक लंबी सेवा अवधि प्रदान करते हैं।
कथन (R): लाइट ऐमिटिंग डायोड (एल. ई. डी.) लैम्प, कॉम्पेक्ट फ्लोरीसेंट लैम्प (सी.एफ. एल) की तुलना में अधिक ऊर्जा दक्ष होते हैं।

नीचे दिए गए कूटों की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए:

(a) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सत्य हैं तथा कारण (R) कथन (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सत्य हैं, लेकिन कारण (R), कथन (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) कथन (A) सत्य है तथा कारण (R) असत्य है।
(d) कथन (A) असत्य है तथा कारण (R) सत्य है।

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2013]

 

40. कार्बनिक प्रकाश उत्सर्जी डायोड (ऑर्गेनिक लाइट एमिटिंग डायोड/ OLED) का उपयोग बहुत से साधनों में अंकीय प्रदर्श (डिजिटल डिस्प्ले) सर्जित करने के लिए किया जाता है। द्रव क्रिस्टल प्रदर्शों की तुलना में OLED प्रदर्श किस प्रकार लाभकारी हैं?

  1. OLED प्रदर्श नम्य प्लास्टिक अवस्तरों पर संविरचित किए जा सकते हैं।
  2. OLED के प्रयोग से, वस्त्र में अंतःस्थापित उपरिवेल्लनीय प्रदर्श (रोल्ड-अप डिस्प्ले) बनाए जा सकते हैं।
  3. OLED के प्रयोग से, पारदर्शी प्रदर्श संभव है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2
(c) 1, 2 और 3
(d) उपर्युक्त कथनों में से कोई भी सही नहीं है।

[I.A.S. (Pre), 2017]

 

41. फ्लोरेसेंट ट्यूब (प्रतिदीप्ति बल्ब) में कौन-सी गैस भरी जाती है?

(a) नियॉन
(b) सोडियम
(c) मरकरी
(d) मरकरी और नियॉन

[U.P. P.C.S. (Pre) 1990]

 

42. एक बिजली के बल्ब की अपेक्षा एक ‘फ्लोरेसेंट ट्यूब’ को अधिमान (Preferred) दिया जाता है, क्योंकि-

(a) इसमें प्रकाश प्रसारित/विकीर्ण करने हेतु अधिक बाह्य सतह होती है।
(b) वोल्टेज के उतार-चढ़ाव का प्रभाव इस पर नहीं पड़ता।
(c) ट्यूब में इलेक्ट्रिकल ऊर्जा लगभग पूर्ण रूप से प्रकाश में परिवर्तित हो जाती है।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

[U.P.P.C.S.(Pre) 2009]

 

43. श्वेत प्रकाश को नली में कैसे पैदा करते हैं?

(a) तांबे के तार को गर्म करके
(b) तन्तु को गर्म करके
(c) परमाणु को उत्तेजित करके
(d) अणुओं को दोलित कर

[47th B.P.S.C. (Pre) 2005]

 

44. विद्युत बल्ब के अंदर कौन-सी गैस होती है-

(a) ऑक्सीजन
(b) वायु
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[M.P.P.C.S. (Pre) 2000]

 

45. प्रतिदीप्ति नलिकाओं के साथ चोक आसंजित होता है। चोक कुण्डली-

(a) लाइन वोल्टता बढ़ाती है।
(b) लाइन वोल्टता घटाती है।
(c) परिपथ में विद्युत धारा कम करती है।
(d) निम्न आवृत्ति विद्युत धारा को अवरुद्ध करती है।

[I.A.S. (Pre) 2000]

 

46. सीएफएल (CFL) तथा एलइडी (LED) लैंप में क्या अंतर है?

  1. प्रकाश उत्पन्न करने के लिए सीएफएल पार-वाष्प और संदीपक का प्रयोग करता है, जबकि एलईडी लैंप अर्द्धचालक पदार्थों का प्रयोग करता है।
  2. सीएफएल की औसत जीवन अवधि एलईडी लैंप से बहुत अधिक होती है।
  3. एलईडी लैंप की तुलना में सीएफएल कम ऊर्जा-सक्षम है।

उपर्युक्त में से कौन-सा कौन-से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल । और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2011]

 

47. सड़क प्रकाश व्यवस्था के संदर्भ में, सोडियम बत्तियां, एल.ई.डी. बत्तियों से किस तरह भिन्न हैं?

  1. सोडियम बत्तियां प्रकाश को 360 डिग्री में उत्पन्न करती हैं; किंतु एल.ई.डी. बत्तियों में ऐसा नहीं होता है।
  2. सड़क की बत्तियों के रूप में, एल.ई.डी. बत्तियों की तुलना में सोडियम बत्तियों की उपयोगिता अवधि अधिक होती है।
  3. सोडियम बत्ती के दृश्य प्रकाश का स्पेक्ट्रम लगभग एकवर्णी होता है, जबकि एल.ई.डी. बत्तियां सड़क प्रकाश व्यवस्था में सार्थक वर्ण सुविधाएं (कलर अडवेंटेज) प्रदान करती हैं।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 3
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

48. एक तार में बहती विद्युत धारा एवं विभवांतर प्रत्येक को दो गुना बढ़ा दिया जाए, तो विद्युत शक्ति

(a) प्रभावित नहीं होगी
(b) चार गुना बढ़ जाएगी
(c) दो गुना बढ़ जाएगी
(d) घटकर आधी हो जाएगी
(e) इनमें से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2015]

 

49. दो तारों की लंबाइयां, व्यास और प्रतिरोधकताएं सभी 1:2 के अनुपात में हैं। अगर पतले तार का प्रतिरोध 10 ओम है, तो मोटे तार का प्रतिरोध होगा-

(a) 5 ओम
(b) 10 ओम
(c) 20 ओम
(d) 40 ओम

[I.A.S. (Pre) 2001]

 

50. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं, जिनमें से एक को कथन और दूसरे को कारण कहा गया है:

कथन (A): परिणामित्र का प्रयोग वोल्टता के उच्चयन अथवा अपचयन के लिए किया जाता है।
कारण (R): परिणामित्र ऐसी युक्ति है, जिसका प्रयोग निर्दिष्ट धारा (दि.धा.) परिपथ में किया जाता है।

ऊपर के दोनों वक्तव्यों के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा सही है?

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, किंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[I.A.S. (Pre) 1996]

 

51. समान प्रकार की छोटी बूंदें V वोल्ट तक आवेशित की गई हैं। यदि ॥ बूंदें मिलकर एक बड़ी बूंद बनाती हैं, तो इस बूंद का विभव होगा-

(a) n2/3 V
(b) n1/3 V
(c) n V
(d) n-1 V

[U.P. Lower Sub. (Mains) 2015]

 

52. ट्रांसफॉर्मर प्रयुक्त होते हैं?

(a) AC को DC में बदलने के लिए
(b) DC को AC में बदलने के लिए
(c) DC वोल्टेज का उपचयन करने के लिए
(d) AC वोल्टेज का उपचयन या अपचयन करने के लिए

[U.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

53. किसी AC जनित्र तथा DC जनित्र में एक मूलभूत अंतर यह है कि

(a) AC जनित्र में विद्युत चुंबक होता है, जबकि DC जनित्र में स्थायी चुंबक होता है।
(b) AC जनित्र में सर्पी वलय होते हैं, जबकि DC जनित्र में दिक्परिवर्तक होता है।
(c) DC जनित्र उच्च वोल्टता का जनन करता है।
(d) AC जनित्र उच्च बोल्टता का जनन करता है।

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2018]

 

54. मोबाइल चार्जर होता है-

(a) एक इन्वर्टर
(b) एक यू.पी.एस.
(c) एक उच्चायी ट्रांसफार्मर
(d) एक अपचायी ट्रांसफॉर्मर

[U.P. P.C.S. (Pre) Exam. 2017]

 

67. कुछ युक्तियां एवं संबंधित ऊर्जा रूपांतरण नीचे दिए गए हैं-

  1. इलेक्ट्रिकल जेनेरेटर-यांत्रिक से विद्युत
  2. इलेक्ट्रिकल मोटर-विद्युत से यांत्रिक
  3. डीज़ल इंजन-प्रकाश से विद्युत
  4. सोलर सेल-रासायनिक से यांत्रिक

उपरोक्त युग्मों में से कौन-सा / से युग्म सुमेलित है/हैं?

(a) (i) व (ii)
(b) (i) व (iii)
(c) (ii) व (iv)
(d) (iii) व (iv)

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2013]

 

56. प्रत्यावर्ती धारा किसके लिए उपयुक्त नहीं है-

(a) स्टोरेज बैटरी को चार्ज करने हेतु
(b) इलेक्ट्रिक मोटर चलाने हेतु
(c) विद्युत शक्ति संचारण हेतु
(d) इलेक्ट्रिक टोस्टर को गर्म करने हेतु

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1994]

 

57. प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में परिवर्तित करने वाली युक्ति को कहते हैं-

(a) इनवर्टर
(b) रेक्टीफायर
(c) ट्रांसफॉर्मर
(d) ट्रांसमीटर

[U.P.P.C.S. (Pre) 2006, Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2008]

 

58. अभिकथन (A): भारत में विद्युत वितरण कंपनियां विद्युत खपत की गणना kWh (किलोवॉट घंटे) में करती हैं।
कारण (R): भारत में विद्युत प्रणाली 60 Hz आवृत्ति पर काम करती है।

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, किंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[M.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

59. निम्न में कौन विद्युत खपत को बढ़ते क्रम में प्रदर्शित कर रहा है-

(a) टेलीविजन, पंखा, विद्युत प्रेस, इलेक्ट्रिक केटली
(b) टेलीविजन, पंखा, इलेक्ट्रिक केटली, विद्युत प्रेस
(c) पंखा, टेलीविजन, विद्युत प्रेस, इलेक्ट्रिक केटली
(d) विद्युत प्रेस, इलेक्ट्रिक केटली, पंखा, टेलीविजन

[U.P. P.C.S. (Pre) 1992]

 

60. पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र का कारण है-

(a) भूक्रोड के अंदर की चक्रक धाराएं
(b) इसके केंद्र में मौजूद विशाल चुम्बक
(c) पृथ्वी के बाहर अंतरिक्ष में गतिमान आवेश
(d) उपर्युक्त में कोई भी नहीं

[U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.