नाभिकीय भौतिकी – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है-

(a) मेसान की खोज  –  हिडेकी युकावा
(b) पॉजीट्रॉन की खोज  –  सी.डी. एंडरसन एवं यू.एफ. हेस
(c) सूर्य तथा तारों में ऊर्जा उत्पादन का सिद्धांत  –  एच.ए. बेथे
(d) परायूरेनियम तत्वों का संश्लेषण  –  एनरिको फर्मी

[U.P. P.C.S. (Pre) 2003, U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2002]

 

2. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए –

कभी-कभी समाचारों में आने वाले शब्द      संदर्भ/विषय

1. बेल II प्रयोग                                        –   कृत्रिम बुद्धि
2. ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी                           –   डिजिटल/क्रिप्टो मुद्रा
3. CRISPR-Cas9                                –   कण भौतिकी

उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा / से सही सुमेलित है/हैं?

(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2018]

 

3. निम्नलिखित में से कौन सही नहीं है?

(a) विकास का सिद्धांत चार्ल्स डार्विन द्वारा प्रतिपादित किया गया था।
(b) किसी परमाणु के नाभिक का टूटना संलयन कहलाता है।
(c) ‘ड्राई आइस’ ठोस कार्बन डाइऑक्साइड के अतिरिक्त कुछ नहीं है।
(d) टेलीफोन की खोज ग्राहम बेल ने की थी।

[U.P. P.C.S. (Pre) 1999]

 

4. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

कथन (क): अर्नेस्ट रदरफोर्ड ने रॉयल सोसायटी के समक्ष कहा था कि मनुष्य को नाभिकीय शक्ति कभी नहीं उपलब्ध होगी।
कारण (का): उसे यह विश्वास था कि आइंस्टाइन का नियम फेल हो जाएगा और मात्रा ऊर्जा में परिवर्तित नहीं होगी।

नीचे दी गई कोड योजना में से अपने उत्तर का चयन कीजिए-

(a) दोनों (क) एवं (का) सत्य हैं और (का) सही स्पष्टीकरण है।
(b) दोनों (क) एवं (का) सत्य हैं, किंतु (का) सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (क) सत्य है, परंतु (का) असत्य है।
(d) (क) असत्य है, परंतु (का) सत्य है।

[U.P. P.C.S. (Pre) 1994]

 

5. निम्न कणों में से कौन एक, जिसका आविष्कार करने का दावा किया जा रहा है, अल्बर्ट आइंस्टाइन के सापेक्षवाद सिद्धांत को गलत साबित करने के जोखिम में डाल सकता है?

(a) माइक्रोवेव फोटॉन
(b) न्यूट्रिनो
(c) तरल क्रिस्टल
(d) प्रकाश उत्सर्जित करने वाले डायोड

[U.P.P.C.S.(Pre) 2009]

 

6. साइक्लोट्रॉन किसको त्वरित करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है?

(a) न्यूट्रॉन
(b) प्रोटॉन
(c) परमाणु
(d) आयन

[U.P. P.C.S. (Pre) 1997]

 

7. पेयजल में गामा उत्सर्जक समस्थानिक है या नहीं, इसकी पुष्टि निम्नलिखित में से किससे की जा सकती है?

(a) सूक्ष्मदर्शी
(b) सीसा पट्टिका
(c) प्रस्फुरण गणक
(d) स्पेक्ट्रमी प्रकाशमापी

[I.A.S. (Pre) 1995]

 

8. निम्न विकिरण प्रकारों में से किसमें सर्वाधिक ऊर्जा होती है?

(a) दृश्य किरणों में
(b) एक्स-रे
(c) अल्ट्रावॉयलेट
(d) इन्फ्रारेड

[U.P.P.C.S.(Mains) 2005]

 

9. निम्नलिखित विद्युत चुंबकीय विकिरणों में से किसकी ऊर्जा अधिकतम होती है?

(a) दृश्य प्रकाश
(b) अवरक्त किरणें
(c) पराबैंगनी किरणें
(d) X- किरणें

[U.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

10. सूर्य पर ऊर्जा का निर्माण होता है-

(a) नाभिकीय विखण्डन द्वारा
(b) नाभिकीय संलयन द्वारा
(c) ऑक्सीकरण अभिक्रियाओं द्वारा
(d) अवकरण अभिक्रियाओं द्वारा

[42nd B.P.S.C. (Pre) 1997, R.A.S./R.T.S. (Pre) 1993]

 

11. सितारों में अक्षय ऊर्जा के स्रोत का कारण है-

(a) हाइड्रोजन का हीलियम में परिवर्तन।
(b) हीलियम का हाइड्रोजन में परिवर्तन।
(c) रेडियोधर्मी पदार्थों का क्षय।
(d) ऑक्सीजन की अधिकता जो जलने में सहायक है तथा ऊर्जा उत्पन्न करती है।

[U.P.P.C.S.(Pre) 2009]

 

12. कौन-सा कथन नाभिकीय विखण्डन से संबंधित नहीं है?

(a) न्यूट्रॉन-प्रेरित नाभिकीय अभिक्रिया
(b) तारों में ऊर्जा उत्पन्न करना
(c) नाभिकीय रिएक्टर में ऊर्जा का स्रोत जो बिजली उत्पन्न करता है
(d) एक परमाणु बम में बहुत अधिक ऊर्जा का उत्पन्न होना

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) Exam. 2016]

 

13. एक कृत्रिम उपग्रह में विद्युत ऊर्जा का स्रोत क्या होता है?

(a) सौर सेलें
(b) लघु नाभिकीय रिएक्टर
(c) डायनेमो
(d) थर्मोपाइल

[U.P.P.C.S. (Pre) 2006, U.P.P.C.S. (Pre) 2000, M.P.P.C.S. (Pre) 2000, U.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

14. सौर शक्ति उत्पादन के लिए प्रौद्योगिकियों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

  1. ‘प्रकाशवोल्टीय प्रक्रिया’ एक प्रौद्योगिकी है, जो कि प्रकाश के विद्युत में प्रत्यक्ष रूपांतरण द्वारा विद्युत जनन करती है, जबकि ‘सौर तापीय प्रक्रिया’ एक प्रौद्योगिकी है, जो सूर्य की किरणों का उपयोग ताप जनित करने के लिए करती है, जिसका आगे विद्युत जनन प्रक्रिया में उपयोग किया जाता है।
  2. प्रकाशवोल्टीय प्रक्रिया प्रत्यावर्ती धारा (AC) का जनन करती है, जबकि सौर तापीय प्रक्रिया दिष्ट धारा (DC) का जनन करती है।
  3. भारत के पास सौर तापीय प्रौद्योगिकी के लिए विनिर्माण आधार है, किंतु प्रकाशवोल्टीय प्रौद्योगिकी के लिए नहीं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) 1, 2 और 3
(d) कोई नहीं

[I.A.S. (Pre) 2014]

 

15. सौर जल पंपों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

  1. सौर ऊर्जा का प्रयोग पृष्ठीय पंपों (Surface pumps) को चलाने के लिए हो सकता है और निमज्जनी (Submersible) पंपों के लिए नहीं।
  2. सौर ऊर्जा का प्रयोग अपकेंद्री पंपों (Centrifugal pumps) को चलाने के लिए हो सकता है और पिस्टन वालों के लिए नहीं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा /से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2020]

 

19. भारत में सौर ऊर्जा उत्पादन के संदर्भ में, नीचे दिए गए कथनों पर विचार कीजिए –

  1. भारत प्रकाश-वोल्टीय इकाइयों में प्रयोग में आने वाले सिलिकॉन वेफर्स का दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश है।
  2. सौर ऊर्जा शुल्क का निर्धारण भारतीय सौर ऊर्जा निगम के द्वारा किया जाता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2018]

 

17. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व सोलर सेल में उपयोग किया जाता है ?

(a) सिलिकॉन
(b) सीरियम
(c) एस्टैंटीन
(d) वैनेडियम

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

18. प्रकाशवोल्टीय सेल होते हैं-

(a) सौर सेल
(b) थर्मल सेल
(c) सल्फर सेल
(d) मोलर सेल

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

19. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए : नाभिकीय रिएक्टर (Nuclear Reactor) में स्व-पोषित श्रृंखला अभिक्रिया (Self-sustained Chain Reaction) संभव है, क्योंकि-

  1. प्रत्येक विखण्डन अभिक्रिया में अपेक्षाकृत अधिक न्यूट्रॉन निर्मुक्त होते हैं।
  2. न्यूट्रॉन विखण्डन प्रक्रियाओं में तुरंत हिस्सा लेते हैं।
  3. द्रुत न्यूट्रॉन ग्रेफाइट द्वारा धीमे किए जाते हैं।
  4. विखण्डन प्रक्रियाओं में निर्मुक्त हर न्यूट्रॉन आगे और विखण्डन की शुरुआत करता है।

इन कथनों में से कौन-कौन से सही हैं?

(a) 1, 2 और 3
(b) 1 और 3
(c) 2 और 4
(d) 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2001]

 

20. नाभिकीय संलयन रिएक्टरों के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

  1. वे भारी नाभिकों के विखण्डन के सिद्धांत पर कार्य करते हैं।
  2. साधारणतया उनकी टोकमाक डिजाइन होती है।
  3. वे बहुत अधिक तापक्रम पर कार्य करते हैं।

इनमें से

(a) केवल । और iii सही हैं।
(b) केवल । और ii सही हैं।
(c) केवल ii और iii सही हैं।
(d) i, ii और iii सभी तीनों सही हैं।

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2016]

 

26 . नाभिकीय रिएक्टर और परमाणु बम में यह अंतर है कि-

(a) नाभिकीय रिएक्टर में कोई श्रृंखला अभिक्रिया नहीं होती, जबकि परमाणु बम में होती है।
(b) नाभिकीय रिएक्टर में श्रृंखला अभिक्रिया नियंत्रित होती है।
(c) नाभिकीय रिएक्टर में श्रृंखला अभिक्रिया नियंत्रित नहीं होती है।
(d) परमाणु बम में कोई श्रृंखला अभिक्रिया नहीं होती, जबकि नाभिकीय रिएक्टर में होती है।

[I.A.S. (Pre) 1995, U.P. P.C.S. (Pre) 1999]

 

22. आधुनिक आयुर्वैज्ञानिक विज्ञान में नाभिकीय औषधियां नैदानिक और उपचार के प्रभावी उपकरणों के रूप में उभर रही हैं। ये वास्तव में-

(a) ड्रग्स हैं।
(b) जड़ी-बूटियों सा सत्त हैं।
(c) रेडियो-आइसोटोप्स हैं।
(d) क्लोरोफ्लोरोकार्बन हैं।

[U.P. Lower Sub. (Pre) 1998]

 

23. भारत में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध महत्वपूर्ण नाभिकीय ईंधन है-

(a) यूरेनियम
(b) थोरियम
(c) इरीडियम
(d) प्लूटोनियम

[U.P. Lower Sub. (Spl) (Pre) 2003, R.A.S./R.T.S. (Pre) 1992]

 

24. कुछ लोगों का सोचना है कि तेजी से बढ़ रही ऊर्जा की जरूरत पूरी करने के लिए भारत को थोरियम को नाभिकीय ऊर्जा के भविष्य के ईंधन के रूप में विकसित करने के लिए शोध और विकास करना चाहिए। इस संदर्भ में थोरियम, यूरेनियम की तुलना में कैसे अधिक लाभकारी है?

  1. प्रकृति में यूरेनियम की तुलना में थोरियम के कहीं अधिक भंडार हैं।
  2. उत्खनन प्राप्त खनिज से मिलने वाली प्रति इकाई द्रव्यमान ऊर्जा की तुलना की जाए, तो थोरियम, प्राकृतिक यूरेनियम की तुलना में, कहीं अधिक ऊर्जा उत्पन्न करता है।
  3. थोरियम, यूरेनियम की तुलना में, कम नुकसानदेह अपशिष्ट उत्पादित करता है।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल ।
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2012]

 

25. भारत ‘अंतरराष्ट्रीय ताप-नाभिकीय प्रायोगिक रिएक्टर’ International Thermonuclear Experimental Reactor) का एक महत्वपूर्ण सदस्य है। यदि यह प्रयोग सफल हो जाता है, तो भारत का तात्कालिक लाभ क्या है?

(a) यह विद्युत उत्पादन के लिए यूरेनियम की जगह थोरियम प्रयुक्त कर सकता है।
(b) यह उपग्रह मार्गनिर्देशन (सैटेलाइट नेविगेशन) में एक वैश्विक भूमिका प्राप्त कर सकता है।
(c) यह विद्युत उत्पादन में अपने विखण्डन (फिशन) रिएक्टरों की दक्षता में तेजी से सुधार ला सकता है।
(d) यह विद्युत उत्पादन के लिए संलयन (फ्यूजन) रिएक्टरों का निर्माण कर सकता है।

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

26. भारत के संदर्भ में ‘अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी’ (आई.ए.ई.ए) के ‘अतिरिक्त नयाचार’ (एडीशनल प्रोटोकॉल) का अनुसमर्थन करने का निहितार्थ क्या है?

(a) असैनिक परमाणु रिएक्टर आई.ए.ई.ए. के रक्षोपायों के अधीन आ जाते हैं।
(b) सैनिक परमाणु अधिष्ठान आई.ए.ई.ए. के निरीक्षण के अधीन आ जाते हैं।
(c) देश के पास नाभिकीय पूर्तिकर्ता समूह (एन.एस.जी.) से यूरेनियम के क्रय का विशेषाधिकार हो जाएगा।
(d) देश स्वतः एन. एस. जी. का सदस्य बन जाता है।

[I.A.S. (Pre) 2018]

 

27. भारत में, क्यों कुछ परमाणु रिएक्टर “आई.ए.ई.ए. सुरक्षा उपायों” (IAEA Safeguards) के अधीन रखे जाते हैं, जबकि अन्य इस सुरक्षा के अधीन नहीं रखे जाते?

(a) कुछ यूरेनियम का प्रयोग करते हैं और अन्य थोरियम का
(b) कुछ आयातित यूरेनियम का प्रयोग करते हैं और अन्य घरेलू आपूर्ति का
(c) कुछ विदेशी उद्यमों द्वारा संचालित होते हैं और अन्य घरेलू उद्यमों द्वारा
(d) कुछ सरकारी स्वामित्व वाले होते हैं और अन्य निजी स्वामित्व वाले

[I.A.S. (Pre) 2020]

 

28. निम्नलिखित में कौन-सा तत्व परमाणु ईंधन की श्रेणी में नहीं आता है?

(a) कैडमियम
(b) थोरियम
(c) प्लूटोनियम
(d) यूरेनियम

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1993]

 

29. अणु शक्ति से नहीं संबंधित खनिज को पहचानिए-

(a) मोनेजाइट
(b) थोरियम
(c) बेरीलियम
(d) क्रोमियम

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2003]

 

30. निम्नलिखित में से कौन ईंधन नहीं है?

(a) यूरेनियम
(b) थोरियम
(c) रेडियम
(d) हीलियम

[M.P. P.C.S. (Pre) 1997]

 

31. निम्नलिखित में से किसका नाभिकीय ईंधन के रूप में प्रयोग नहीं किया जा सकता है ?

(a) यूरेनियम
(b) थोरियम
(c) कैल्शियम
(d) प्लूटोनियम

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

32. किसका परमाणवीय ईंधन के रूप में प्रयोग नहीं होता है?

(a) यूरेनियम
(b) थोरियम
(c) प्लूटोनियम
(d) लेड
(e) इनमें से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2014]

 

33. न्यूक्लियर बम बनाने के लिए निम्न में से किसका उपयोग किया जाता है?

(a) जिरकोनियम
(b) यूरेनियम
(c) मॉलिब्डेनम
(d) वेनेडियम

[M.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

34. परमाणु बम का सिद्धांत आधारित है-

(a) नाभिकीय संलयन पर
(b) नाभिकीय विखण्डन पर
(c) उपर्युक्त दोनों पर
(d) उपर्युक्त किसी पर नहीं।

[39th B.P.S.C. (Pre) 1994]

 

35. रेडियोधर्मिता के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

  1. रेडियोधर्मिता एक नाभिकीय गुण है।
  2. नाभिकीय विखंडन (Nuclear fission) के सिद्धांत पर हाइड्रोजन बम बनाया जाता है।

नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए।

कूट :

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 तथा 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

[U.P. R.O./A.R.O. (Mains) 2016, U.P.P.C.S. (Pre) 2021]

 

36. परमाणु बम का कार्यकारी सिद्धांत यूरेनियम का नाभिकीय विखण्डन है और हाइड्रोजन बम का कार्यकारी सिद्धांत है-

(a) ड्यूटोरियम का नाभिकीय संलयन
(b) थोरियम का नाभिकीय विखण्डन
(c) हाइड्रोजन गैस वाले बम का विस्फोट
(d) डायनामाइट तथा टी. एन.टी. का विस्फोट

[U.P. P.C.S. (Pre) 1994]

 

37. हाइड्रोजन बम विकसित किया गया था-

(a) एडबर्ड टेलर द्वारा
(b) बरनर बॉन ब्रॉन द्वारा
(c) जे. रॉबर्ट ओपन हीमर द्वारा
(d) सैमुअल कोहेन द्वारा

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

38. संवृद्ध यूरेनियम होता है-

(a) विशेष खोल में रखी यूरेनियम की छड़ें।
(b) प्राकृतिक यूरेनियम, जिसमें रेडियोधर्मी U23 आइसोटोप का घटक कृत्रिम रूप से बढ़ाया जाता है।
(c) प्राकृतिक यूरेनियम और थोरियम का मिश्रण ।
(d) क्रोमियम की कोटिंग की हुई यूरेनियम की छड़ें।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2009]

 

39. यूरेनियम के रेडियोधर्मी विघटन का अंतिम उत्पाद है

(a) सीसा
(b) रेडियम
(c) थोरियम
(d) प्लूटोनियम
(e) यूरेनियम

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2013]

 

40. एक रेडियोएक्टिव पदार्थ की अर्द्ध-आयु चार महीने है। इस पदार्थ के तीन-चौथाई का क्षय होने में समय लगेगा

(a) 3 महीने
(b) 4 महीने
(c) 8 महीने
(d) 12 महीने

[I.A.S. (Pre) 2001]

 

41. किसी विघटनाभिक तत्व की अर्ध-आयु पांच वर्ष की होती है। बीस वर्ष बाद विघटनाभिक पदार्थ का जो अंश बच जाता है, वह है-

(a) 1/2
(b) 1/4
(c) 1/8
(d) 1/16

[I.A.S. (Pre) 1994]

 

42. एक रेडियोधर्मी पदार्थ की अर्ध-आयु 10 दिन है, इसका अभिप्राय यह है कि-

(a) पदार्थ का पूर्ण विघटन 20 दिनों में हो जाएगा।
(b) पदार्थ का पूर्ण विघटन 40 दिनों में हो जाएगा।
(c) पदार्थ के 3/4 भाग का विघटन 20 दिनों में हो जाएगा।
(d) पदार्थ के 1/4 भाग का विघटन 5 दिनों में हो जाएगा।

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2007]

 

43. निम्नलिखित में से कौन-सा एक रेडियोएक्टिव नहीं है?

(a) एस्टेटाइन
(b) फ्रैंसियम
(c) ट्रिटियम
(d) जर्कोनियम

[I.A.S. (Pre) 2001]

 

44. निम्नलिखित में से कौन-सा यूरेनियम समस्थानिक परमाणु ऊर्जा संयंत्र में बिजली उत्पादन में इस्तेमाल किया जाता है ?

(a) U-233
(b) U-234
(c) U-235
(d) U-239

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

45. विद्युत उत्पन्न करने के लिए कौन-सी धातु का उपयोग होता है?

(a) यूरेनियम
(b) लोहा
(c) तांबा
(d) एल्युमीनियम

[47th B.P.S.C. (Pre) 2005]

 

46. रेडियोधर्मी पदार्थ उत्सर्जित करता है-

(a) अल्फा कण
(b) बीटा कण
(c) गामा किरण
(d) उपरोक्त सभी

[40th B.P.S.C. (Pre) 1995]

 

47. अगर चालू नाभिकीय रिएक्टर में ‘कंट्रोल छड़ों’ का उपयोग नहीं किया जाए, तो क्या होगा?

(a) रिएक्टर कार्य करना बंद कर देगा।
(b) चेन प्रक्रिया सीमा से बाहर चली जाएगी।
(c) रिएक्टर में कार्य धीमा हो जाएगा।
(d) रिएक्टर यथावत कार्य करता रहेगा।

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1992]

 

48. भारत का प्रथम परमाणु ऊर्जा केंद्र है-

(a) बी. ए. आर. सी.
(b) तारापुर परमाणु ऊर्जा केंद्र
(c) नरोरा परमाणु ऊर्जा केंद्र
(d) इनमें से कोई नहीं

[M.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

49. ध्रुव, पूर्णिमा तथा साइरस में क्या संबंध है?

(a) ये भारतीय शोध रिएक्टर हैं।
(b) ये तारे हैं।
(c) ये प्रसिद्ध पुस्तकों के नाम हैं।
(d) ये पावर संयंत्र हैं।

[U.P.P.C.S.(Mains) 2004]

 

50. भारत के न्यूक्लियर रिएक्टर्स में कौन-सा ईंधन प्रयुक्त होता है?

(a) U-270
(b) U-500
(c) गैसोहोल
(d) U-238

[Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010]

 

51. कलपक्कम प्रसिद्ध है-

(a) परमाणु शक्ति संयंत्र के कारण
(b) रक्षा प्रयोगशाला के कारण
(c) रॉकेट प्रक्षेपण केंद्र हेतु
(d) अंतरिक्ष केंद्र हेतु

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001, U.P. Lower Sub. (Pre) 2002]

 

52. इंदिरा गांधी आणविक अनुसंधान केंद्र स्थित है-

(a) महाराष्ट्र में
(b) तमिलनाडु में
(c) उत्तर प्रदेश में
(d) कर्नाटक में

[U.P.P.C.S.(Mains) 2004]

 

53. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?

(a) इंदिरा गांधी सेंटर फॉर एटॉमिक रिसर्च  –  कलपक्कम
(b) एटॉमिक मिनरल्स डाइरेक्टरेट फॉर एक्सप्लोरेशन एंड रिसर्च  –  हैदराबाद
(c) हरिश्चन्द्र रिसर्च इन्स्टीट्यूट  –  चेन्नई
(d) साहा इन्स्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर फिजिक्स  –  कोलकाता

[U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

54. निम्नलिखित संगठनों पर विचार कीजिए:

  1. परमाणु खनिज अनुसंधान एवं अन्वेषण निदेशालय
  2. गुरुजल बोर्ड (Heavy Water Board)
  3. भारतीय रेयर अर्थ लिमिटेड (Indian Rare Earths Ltd.)
  4. भारतीय यूरेनियम कॉर्पोरेशन

इनमें से कौन-सा/से परमाणु ऊर्जा विभाग के अंतर्गत है/हैं?

(a) 1 मात्र
(b) 1 और 4
(c) 2, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2001]

 

55. भारत में भारी जल बनाया जाता है-

(a) ट्रॉम्बे में
(b) असम में
(c) दिल्ली में
(d) भिलाई में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

56. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए :

सूची-1 (परमाणु शक्ति केंद्र) सूची-II (स्थिति वाला राज्य)
A. कलपक्कम 1. उत्तर प्रदेश
B. नरोरा 2. गुजरात
C. काकरापार 3. तमिलनाडु
D. ट्रॉम्बे 4. महाराष्ट्र

कूट :

     A B C D
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 3, 1, 2, 4
(c) 3, 1, 4, 2
(d) 2, 3, 4, 1

[U.P.P.S.C.(GIC) 2010]

 

57. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?

(a) राजस्थान परमाणु ऊर्जा संयंत्र  –  उदयपुर
(b) नरोरा परमाणु ऊर्जा संयंत्र  –  उत्तर प्रदेश
(c) मद्रास परमाणु ऊर्जा संयंत्र  –  कलपक्कम
(d) कैगा परमाणु ऊर्जा संयंत्र  –  कर्नाटक

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2009]

 

58. नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर चुनिए- परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्थित है-

  1. नरोरा में
  2. घाटशिला में
  3. कलपक्कम में
  4. नंगल में

कूट :

(a) 2 तथा 4
(b) 1 तथा 3
(c) केवल 4
(d) केवल 2

[U.P.P.C.S.(Mains) 2004]

 

59. भारत का निम्नलिखित में से कौन-सा परमाणु संयंत्र IV भूकंपीय पेटी में अवस्थित है?

(a) कैगा
(b) कलपक्कम
(c) नरोरा
(d) तारापुर

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

60. वह परमाणु ऊर्जा संयंत्र जो हाल ही में सक्रिय हुआ, स्थापित है-

(a) कलपक्कम में
(b) नरोरा में
(c) तारापुर में
(d) कैगा में

[U.P. P.C.S. (Pre) 2000]

 

61. तमिलनाडु के कुडनकुलम में रूस परमाणु भट्टियों की कितनी इकाइयां लगाने हेतु राजी हुआ है?

(a) 2
(b) 4
(c) 5
(d) 6

[U.P.P.C.S.(Mains) 2009]

 

62. कलपक्कम के फास्ट ब्रीडर टेस्ट रिएक्टर में प्रयुक्त ईंधन है-

(a) समृद्ध यूरेनियम
(b) थोरियम
(c) प्लूटोनियम
(d) टंगस्टन

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

 

63. कलपक्कम फास्ट ब्रीडर रिएक्टर के विषय में क्या सत्य है?

  1. इसमें केवल प्राकृतिक यूरेनियम ईंधन के रूप में प्रायोगिक होता है।
  2. इसमें प्लूटोनियम कार्बाइड एवं प्राकृतिक यूरेनियम कार्बाइड का मिश्रण ईंधन के रूप में प्रायोगिक होता है।
  3. इसमें 200 मेगावॉट से अधिक परमाणु विद्युत उत्पन्न की जाएगी।

निम्न विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :

(a) 1 तथा 2
(b) 1 तथा 3
(c) 2 तथा 3
(d) 1, 2 तथा 3

[U.P.P.C.S.(Mains) 2005]

 

64. कलपक्कम के फास्ट ब्रीडर रिएक्टर निम्नलिखित में से कौन-सा शीतलक प्रयोग लाया जाता है?

(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) भारी जल
(c) समुद्री जल
(d) द्रवित सोडियम

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010, U.P. P.C.S. (Pre) 1997, U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2008]

 

65. एक नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल का क्या कार्य होता है?

(a) न्यूट्रॉन की गति को कम करना
(b) न्यूट्रॉन की गति को बढ़ाना
(c) रिएक्टर को ठंडा करना
(d) नाभिकीय क्रिया को रोकना

[I.A.S. (Pre) 2011]

 

66. नाभिकीय रिएक्टर में निम्नलिखित में से किसे मंदक के रूप में प्रयोग किया जाता है?

(a) थोरियम को
(b) ग्रेफाइट को
(c) रेडियम को
(d) साधारण जल को

[U.P.P.C.S. (Pre) 2011]

 

67. शीघ्रोत्पादी रिएक्टर है, (Fast Breeder Reactor) बिजली पैदा करने वाला एक नाभिकीय रिएक्टर, जो बिजली उत्पन्न करता है-

(a) विखंडन प्रक्रिया के द्वारा
(b) सौर सेलों (Solar Cells) की सहायता से
(c) इसके द्वारा इस्तेमाल की गई फिनाईल सामग्रियों को जलाने और उन्हें पुनः उत्पन्न करने के द्वारा
(d) कठोर जल का शोधक के रूप में उपयोग करके

[38th B.P.S.C. (Pre) 1992]

 

68. एक ब्रीडर रिएक्टर वह है-

(a) जिसे विखण्डन होने वाले पदार्थ की आवश्यकता नहीं होती।
(b) जो केवल हेवी वाटर प्रयोग में लाता है।
(c) जो विखण्डन होने वाले पदार्थ को उससे अधिक उत्पन्न करता हैं, जितना वह जलाता है।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

[U.P.P.C.S.(Mains) 2009]

 

69. द न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया अब दूसरे देशों को “प्रेसराइज्ड हेवी वाटर रिएक्टर्स” (PHWRs) निर्यात करने की स्थिति में है। इन रिएक्टरों की क्षमता होगी-

(a) 200 MWe अथवा 500 MWe
(b) 240 MWe अथवा 540 MWe
(c) 220 MWe अथवा 540 MWe
(d) 440 MWe अथवा 700 MWe

[U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2008]

 

70. निम्नलिखित में से किस नाभिकीय शक्ति-संयंत्र की कुल स्थापित क्षमता अधिकतम है ?

(a) काकरापार
(b) कैगा
(c) कुडानकुलम
(d) तारापुर

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

71. पोखरण नाभिकीय परीक्षण – 1974 का आधिकारिक कोड था-

(a) स्माइलिंग बुद्धा
(b) थंडर बोल्ट
(c) फ्लांइग गरुड़
(d) अग्नि परीक्षा

[U.P.P.C.S.(Mains) 2009]

 

72. पोखरण II परीक्षण कब किया गया था?

(a) 11 जून, 1998
(b) 9 जून, 1998
(c) 11 मई, 1998
(d) 29 मई, 1998

[43th B.P.S.C. (Pre) 1999]

 

73. मई 1998, में पोखरण में भारत ने पांच परमाणु परीक्षण किए थे। बताइए, पोखरण किस राज्य में है?

(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) पंजाब
(d) हिमाचल प्रदेश

[M.P. P.C.S. (Pre) 1998]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.