अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. अंतरिक्ष में भेजा गया, भारत का प्रथम उपग्रह है-

(a) भास्कर
(b) रोहणी
(c) आर्यभट्ट
(d) एप्पल

[M.P. P.C.S. (Pre) 1992, U.P. P.C.S. (Mains) 2006, U.P. Lower Sub. (Pre) 2009]

 

2. आर्यभट्ट का प्रक्षेपण किया गया था-

(a) 19 अप्रैल, 1975 को
(b) 6 दिसम्बर, 1957 को
(c) 31 जनवरी, 1958 को
(d) 2 अक्टूबर, 1980 को

[M.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

3. इनसैट-3 सी को प्रक्षेपित किया गया-

(a) हासन से
(b) कौरू से
(c) श्रीहरिकोटा से
(d) थुम्बा से

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2002]

 

4. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?

(a) कॉस्मिक बैकग्राउंड उपग्रह कार्यक्रम एक्सप्लोरर (COBE)
(b) फेल्कॉन : समुद्रगत केबल तंत्र
(c) डिस्कवरी : अंतरिक्ष शटल
(d) अटलांटिस : अंतरिक्ष स्टेशन

[I.A.S. (Pre) 2007]

 

5. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए :

सूची-I सूची-II
A. क्यूरिओसिटी रोवर 1. टेबलेट
B. मैसेंजर 2. डी.आर.डी.ओ. का मानवरहित वायुयान
C. रुस्तम-1 3. यू.एस.ए. का मंगल ग्रह अन्वेषी अंतरिक्षयान
D. आकाश-2 4. नासा का बुध ग्रह अन्वेषी अंतरिक्षयान

कूट :

A B C D
(a) 3, 4, 2, 1
(b) 4, 3, 2, 1
(c) 3, 4, 1, 2
(d) 1, 2, 3, 4

[U.P. P.C.S. (Pre) 2013, U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

 

6. निम्नलिखित में से कौन-सा NASA (नासा) का अंतिम अंतरिक्षयान (शटल) रहा है?

(a) अटलांटिस
(b) कोलम्बिया
(c) डिस्कवरी
(d) एनडेवर

[U.P. Lower (Pre) 2009]

 

7. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?

अंतरिक्षयान प्रयोजन
1. कैसिनी-हाइगेंस शुक्र की परिक्रमा करना और डाटा (दत्त) का पृथ्वी तक संचारण करना
2. मैसेंजर  बुध का मानचित्रण और अन्वेषण
3. वॉयेजर 1 और 2 बाह्य सौर परिवार का अन्वेषण

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2014]

 

8. नासा का अंतरिक्षयान ‘कैसिनी’ किस ग्रह के मिशन पर है?

(a) बृहस्पति
(b) मंगल
(c) शनि
(d) शुक्र

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) Exam. 2016]

 

9. ‘DAVINCI+’ और ‘VERITAS’ – नासा द्वारा घोषित दो नए – मिशन, संबंधित हैं –

(a) चांद
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) बृहस्पति

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

 

10. वैज्ञानिक निम्नलिखित में से किस/किन परिघटना/परिघटनाओं को ब्रह्मांड के निरंतर विस्तरण के साक्ष्य के रूप में उद्धृत करते हैं?

1. अंतरिक्ष में सूक्ष्मतरंगों की उपस्थिति का पता चलना
2. अंतरिक्ष में रेडशिफ्ट परिघटना का अवलोकन
3. अंतरिक्ष में क्षुद्रग्रहों की गति
4. अंतरिक्ष में सुपरनोवा विस्फोटों का होना

निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए :

(a) 1 और 2
(b) केवल 2
(c) 1, 3 और 4
(d) उपर्युक्त में से कोई भी साक्ष्य के रूप में उद्धृत नहीं किया जा सकता

[I.A.S. (Pre) 2012]

 

11. कभी-कभी समाचारों में ‘इवेंट होराइजन’, ‘सिंगुलैरिटी, ‘स्ट्रिंग थियरी’ और ‘स्टैंडर्ड मॉडल’ जैसे शब्द किस संदर्भ में आते हैं?

(a) ब्रह्माण्ड का प्रेक्षण और बोघ
(b) सूर्य और चंद्र ग्रहणों का अध्ययन
(c) पृथ्वी की कक्षा में उपग्रहों का स्थापन
(d) पृथ्वी पर जीवित जीवों की उत्पत्ति और क्रमविकास

[I.A.S. (Pre), 2017]

 

12. टिम पीक को निम्नलिखित में से किस रूप में जाना जाता है?

(a) लेखक
(b) भौतिकविज्ञानी
(c) अंतरिक्ष यात्री
(d) राजनीतिज्ञ

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

13. निम्नलिखित में से एक को नया नाम कल्पना 1 दिया गया है-

(a) इनसैट-1A
(b) मेटसैट
(c) इनसैट-2B
(d) अग्नि-III

[U.P.P.C.S.(Mains) 2004]

 

14. निम्न कथनों पर विचार कीजिए:

(1) भारत ने सितंबर, 2002 में अपने प्रथम पूर्ण मौसम विज्ञान संबंधी उपग्रह (METSAT) का प्रक्षेपण किया।
(2) पहली बार अंतरिक्ष वाहन PSLV-C4 ने भू-समकालिक कक्षा में 1000 किग्रा. से अधिक अर्जक भार लेकर प्रवेश किया।

इन कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 तथा 2
(d) दोनों में से कोई भी नहीं

[I.A.S. (Pre) 2003]

 

15. सितंबर, 2002 में भारत ने प्रक्षेपित किया-

(a) जी सैट
(b) इन्सैट-3 बी
(c) आई आर एस पी 4
(d) मेटसैट

[U.P. P.C.S. (Pre) 2003]

 

16. अंतरिक्ष में कई सौ किमी./से. की गति से यात्रा कर रहे विद्युत आवेशी कण यदि पृथ्वी के धरातल पर पहुंच जाएं, तो जीव- जंतुओं को गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं। ये कण किस कारण से पृथ्वी के धरातल पर नहीं पहुंच पाते?

(a) पृथ्वी की चुंबकीय शक्ति उन्हें ध्रुवों की ओर मोड़ देती है।
(b) पृथ्वी के इर्द-गिर्द की ओज़ोन परत उन्हें बाह्य अंतरिक्ष में परावर्तित कर देती है।
(c) वायुमण्डल की ऊपरी परतों में उपस्थित आर्द्रता उन्हें पृथ्वी के घरातल पर नहीं पहुंचने देती।
(d) उपर्युक्त कथनों (a), (b) और (c) में से कोई भी सही नहीं है।

[I.A.S. (Pre) 2012]

 

17. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

1. पृथ्वी का चुंबकीय क्षेत्र हर कुछ सौ हजार सालों में उत्क्रमित हुआ है।
2. पृथ्वी जब 4000 मिलियन वर्षों से भी अधिक पहले बनी, तो ऑक्सीजन 54 प्रतिशत थी और कार्बन डाइऑक्साइड नहीं थी।
3. जब जीवित जीव पैदा हुए, उन्होंने पृथ्वी के आरंभिक वायुमंडल को बदल दिया।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2018]

 

18. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. तुल्यकारी उपग्रह लगभग 10,000 किमी. की ऊंचाई पर स्थापित किया गया है।
2. संगीत के एफएम संचरण के उत्तम प्रकार का होने का कारण है कि वायुमण्डलीय अथवा कृत्रिम शोर जो सामान्यतः आवृत्ति परिवर्तन के रूप में होता है, इसके लिए अधिक हानिकारक नहीं होता।

उपरोक्त कथनों में कौन-सा/से सही नहीं है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न ही 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2005]

 

19. दूरसंचार प्रसारण हेतु प्रयुक्त उपग्रहों को भू-अप्रगामी कक्षा में रखा जाता है। एक उपग्रह ऐसी कक्षा में तब होता है, जब-

1. कक्षा भू-तुल्यकालिक होती है।
2. कक्षा वृत्ताकार होती है।
3. कक्षा पृथ्वी की भूमध्य रेखा के समतल होती है।
4. कक्षा 22,236 km की तुंगता पर होती है।

निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिएः

(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 1, 3 और 4
(c) केवल 2 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2011]

 

20. भू-स्थैतिक स्थिति क्या है?

(a) जब पृथ्वी सूर्य के चारों ओर घूमना बन्द कर देगी।
(b) जब कोई पदार्थ चन्द्रमा और पृथ्वी के बीच में स्थित होता है।
(c) जब कोई पदार्थ पृथ्वी के चारों ओर पृथ्वी की गति के समानुपाती उस गति से चलता है कि वह पृथ्वी पर स्थित किसी स्थान से निश्चित दूरी पर होता है।
(d) जब पदार्थ पृथ्वी से एक निश्चित दूरी पर होता है।

[U.P.P.C.S.(Mains) 2005]

 

21. भारतीय क्षेत्रीय-संचालन उपग्रह प्रणाली (इंडियन रीजनल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम / IRNSS) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. IRNSS के तुल्यकाली (जियोस्टेशनरी) कक्षाओं में तीन उपग्रह हैं और भू-तुल्यकाली (जियोसिंक्रोनस) कक्षाओं में चार उपग्रह हैं।
2. IRNSS की व्याप्ति संपूर्ण भारत पर और इसकी सीमाओं के लगभग 5500 वर्ग किमी. बाहर तक है।
3. 2019 के मध्य तक भारत की, पूर्ण वैश्विक व्याप्ति के साथ अपनी उपग्रह संचालन प्रणाली होगी।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) कोई नहीं

[I.A.S. (Pre) 2018]

 

22. किस वायुमण्डलीय पर्त में संचार उपग्रह अवस्थित किए जाते हैं?

(a) स्ट्रेटोस्फियर (समतापमंडल) में
(b) आयनोस्फियर (आयनमंडल) में
(c) ट्रोपोस्फियर (क्षोभमंडल) में
(d) इक्जोस्फियर (बहिमंडल में)

[U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

 

23. एक भू-स्थिर उपग्रह का परिभ्रमण काल होता है-

(a) बारह घंटे
(b) चौबीस घंटे
(c) अड़तालीस घंटे
(d) छः घंटे

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) Exam. 2016]

 

24. भू-स्थिर उपग्रह घूमता है-

(a) किसी भी ऊंचाई पर।
(b) स्थिर ऊंचाई पर।
(c) ध्रुव के ऊपर ऊंचाई पर।
(d) ऊंचाई उपग्रह के द्रव्यमान पर निर्भर करती है।

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2018]

 

25. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. विज्ञान रेल, वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद द्वारा आयोजित पहियों पर विज्ञान प्रदर्शनी है।
2. विज्ञान प्रसार, मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधीन एक स्वायत्त निकाय है।
3. इसरो (ISRO) का शैक्षिक उपग्रह (EDUSAT) 2004 में फ्रेंच गुयाना से छोड़ा गया।

उपरोक्त कथनों में से कौन-से सही है?

(a) 1, 2 और 3
(b) 1 और 2
(c) 2 और 3
(d) कोई भी नहीं

[I.A.S. (Pre) 2005]

 

26. नासा-अमेरिकी अंतरिक्ष अभिकरण ने ‘केपलर’ नामक दूरबीन का प्रवर्तन किया, जानने के लिए-

(a) दूरस्थ तारों को
(b) दूरस्थ ग्रहों को
(c) दूरस्थ उपग्रहों को
(d) पृथ्वी तुल्य ग्रहों को

[U.P.P.C.S.(Mains) 2008]

 

27. भारत द्वारा प्रमोचित खगोलीय वेधशाला, ‘एस्ट्रोसैट (Astrosat)’ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

1. USA और रूस के अलावा केवल भारत एकमात्र ऐसा देश है, जिसने अंतरिक्ष में उसी प्रकार की वेधशाला प्रमोचित की है।
2. एस्ट्रोसैट 2000 किलोग्राम का एक उपग्रह है, जो पृथ्वी की सतह के ऊपर 1650 किलोमीटर पर एक कक्षा में स्थापित है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

28. जब INSAT-3B लांच किया गया था उस समय निम्नलिखित में से कौन I.S.R.O. का अध्यक्ष था?

(a) अनिल काकोदकर
(b) अब्दुल कलाम
(c) के. कस्तूरीरंगन
(d) यू.आर. राव

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2001]

 

29. कथन (A): भारत के टेलीकम्युनिकेशन को उपग्रह से जोड़ दिया गया है।
कारण (R): भारत स्टारवार की तैयारी कर रहा है।

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, किंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु R गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P. P.C.S. (Pre) 1990]

 

30. निम्न में से कौन-सा आवृत्ति बैंड INSAT/GSAT उपग्रह संचार हेतु उपयोग में नहीं

(a) Ka
(b) C
(c) MF
(d) Ku

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2021]

 

31. भारतीय उपग्रह श्रृंखला जो दूरसंचार तंत्र के लिए उपयोग में लाई जा रही है, है-

(a) रोहिणी
(b) आई.आर.एस.
(c) कार्टोसैट
(d) इनसैट

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) Exam. 2016]

 

32. भारत का पहला रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट छोड़ा गया था-

(a) बैकानूर से
(b) केप कैनेडी से
(c) फ्रेंच गुयाना से
(d) श्रीहरिकोटा से

[U.P. P.C.S. (Pre) 1994]

 

33. निम्नलिखित में से किन कार्य-कलापों में भारतीय दूर संवेदन (IRS) उपग्रहों का प्रयोग किया जाता है?

1. फ़सल की उपज का आकलन
2. भौम जल (ग्राउंडवॉटर) संसाधनों का स्थान-निर्धारण
3. खनिज का अन्वेषण
4. दूरसंचार
5. यातायात अध्ययन

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 4 और 5
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2, 3, 4 और 5

[I.A.S. (Pre) 2015]

 

34. अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत ने 1994 की अवधि में अपनी इस क्षमता को प्रदर्शित कर दिया है कि वह-

(a) अन्तर्महाद्वीपीय प्रक्षेपास्त्रों की पूर्व सूचना प्रणाली का अभिकल्पन कर सकता है।
(b) उपग्रह बना सकता है।
(c) गुप्त प्रक्षेपास्त्र बना सकता है।
(d) तुल्यकालिक उपग्रह प्रक्षेपित कर सकता है।

[I.A.S. (Pre) 1995]

 

35. इसरो द्वारा किस सैटेलाइट का 22 दिसंबर, 2005 को सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया?

(a) इनसैट-2 ए
(b) इनसैट-3 बी
(c) इनसैट-4 ए
(d) इनसैट-4 बी

[U.P.P.C.S. (Mains) (Spl.) 2004]

 

36. पी.एस.एल.वी.-सी 37 के द्वारा एक ही उड़ान में 15 फरवरी, 2017 को सफलतापूर्वक कितने उपग्रह प्रमोचित किए गए?

(a) 80
(b) 104
(c) 72
(d) 98

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2018]

 

37. निम्नलिखित में से कौन-सा एक अंतरिक्षयान है?

(a) एपोसिस
(b) कैसिनी
(c) स्पित्जर
(d) टेकसार

[I.A.S. (Pre) 2008]

 

38. कथन (A): अंतरिक्षयान पृथ्वी पर उतरते समय कुछ क्षण के लिए भू-स्टेशन से रेडियो सम्पर्क खो देता है।
कारण (R): जब एक अंतरिक्षयान पृथ्वी के वायुमण्डल में प्रवेश करता है, तो यान की सतह का ताप बढ़ जाता है, जिससे उसके चारों ओर वायु आयनित हो जाती है।

उपरोक्त दोनों वक्तव्यों के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2002 U.P. P.C.S. (Pre) 2003]

 

39. निम्नांकित भारतीय अंतरिक्ष प्रोग्रामों का सही कालानुक्रम क्या है?

(A) APPLE
(B) IGMD

(C) STEP
(D) SITE

कूट :

(a) B, C, D, A
(b) D, C, A, B
(c) C, A, D, B
(d) A, C, D, B

[U.P. P.C.S. (Pre) 1998]

 

40. एप्पल उपग्रह को प्रक्षेपित किया गया था?

(a) कौरू (फ्रेंच गुयाना) से
(b) बैकानूर (रशिया) से
(c) श्रीहरिकोटा (भारत) से
(d) केप केनेवरल (अमेरिका) से

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2007]

 

41. प्रथम भारतीय सम्प्रेषण सैटेलाइट ‘एप्पल’ छोड़ा गया-

(a) 27 फरवरी, 1982
(b) 18 सितंबर, 1981
(c) 19 जून, 1981
(d) 25 दिसंबर, 1981

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2008]

 

42. भारत के इनसैट 1-डी का प्रक्षेपण कब किया गया था-

(a) 10 जून, 1990
(b) 12 जून, 1990
(c) 13 जून, 1990
(d) 15 जून, 1990

[U.P. P.C.S. (Pre) 1994]

 

43. इनसैट-2A कब छोड़ा गया?

(a) 4 फरवरी, 1975
(b) 18 मई, 1974
(c) 10 जुलाई, 1992
(d) 19 अप्रैल, 1975

[44th B.P.S.C. (Pre) 2000]

 

44. सबसे भारी भारतीय सैटेलाइट, इनसैट-4C, जो हाल ही में अपने निर्धारित कक्ष में प्रस्थापित नहीं हो पाई, उसका भार था-

(a) 1568 किग्रा.
(b) 2168 किग्रा.
(c) 2568 किग्रा.
(d) 3068 किग्रा.

[U.P.P.C.S.(Mains) 2005]

 

45. भारत का पहला संचालन उपग्रह IRNSS-1A कहां से छोड़ा गया?

(a) श्रीहरिकोटा
(b) अहमदाबाद
(c) तिरुवनंतपुरम
(d) बंगलुरू

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

46. भारत ने कुछ दशकों में उपग्रह प्रक्षेपण यानों को बनाया। निम्न A,B,C और D यानों के बनाने का सही काल क्रम क्या है? नीचे के कूट से सही उत्तर चुनिए :

(A) PSLV
(B) ASLV
(C) SLV
(D) GSLV

कूट :

(a) A, B, C, D
(b) B, C, D, A
(c) D, C, A, B
(d) C, B, A, D

[U.P.P.C.S.(Mains) 2004]

 

47. निम्नलिखित जोड़े सुमेलित करें-

प्रक्षेपण यान सैटेलाइट
(i) उपग्रह प्रक्षेपण यान 3 (SLV-3) A. चंद्रयान-1
(ii) संवर्धित उपग्रह प्रक्षेपण यान (ASLV) B. रोहिणी
(iii) ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (PSLV) C. SROSS-C
(iv) भू-समकालिक उपग्रह प्रक्षेपण यान (GSLV) D. EDUSAT

निम्नलिखित में से कौन-से कूट सुमेलित हैं?
कूट :

(i) (ii) (ii) (iv)
(a) A, B, C, D
(b) B, C, D, A
(c) B, C, A, D
(d) C, A, B, D

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2016]

 

48. भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान स्थित है-

(a) बंगलुरू
(b) हैदराबाद
(c) अहमदाबाद
(d) देहरादून

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2018]

 

49. इसरो की मास्टर कंट्रोल सुविधा हासन में है, जो अवस्थित है-

(a) आंध्र प्रदेश में
(b) गुजरात में
(c) उड़ीसा में
(d) कर्नाटक में

[U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

50. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिएः

सूची-I (संस्थाएं) सूची-II (स्थान)
A. इसरो (ISRO) 1. तिरुवनंतपुरम
B. आईयूसीए (IUCA) 2. पुणे
C. आईयूएसी (IUAC) 3. बंगलुरू
D. वीएसएससी (VSSC) 4. नई दिल्ली

कूट :

A B C D
(a) 3, 2, 4, 1
(b) 1, 2, 3, 4
(c) 2, 4, 1, 3
(d) 3, 1, 2, 4

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2010]

 

51. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?

(a) अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र अहमदाबाद
(b) राष्ट्रीय दूर संवेदन केंद्र हैदराबाद
(c) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन उपग्रह केंद्र श्रीहरिकोटा
(d) विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र तिरुवनंतपुरम

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Spl) (Mains) 2010]

 

52. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए।

इसरो के केंद्र स्थान
A. विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC)
 त्रिवेंद्रम (केरल)
B. यू.आर. राव उपग्रह केंद्र (URSC)
बंगलुरू (कर्नाटक)
C. राष्ट्रीय सुदूर संवेदन केंद्र (NRSC)
देहरादून (उत्तराखंड)
D. भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान (IIRS)
हैदराबाद (तेलंगाना) 

उपरोक्त में से कौन-से युग्म सुमेलित हैं?

(a) केवल A तथा B
(b) केवल A, B तथा C
(c) केवल B, C तथा D
(d) केवल A, B, C तथा D

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2018]

 

53. त्रिवेंद्रम अवस्थित विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र मुख्यतः संबंधित है-

(1) रॉकेट छोड़ने के लिए प्रणोदकों के अनुसंधान से।
(2) मौसम संबंधी समस्याओं की जांच के लिए ध्वनिपूर्ण रॉकेटों को प्रक्षेपित करने से।
(3) अंतरिक्षयान के डिजाइन तथा निर्माण से।
(4) उपग्रह प्रक्षेपण वाहनों के विकास से।

सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से करिए :
कूट :

(a) 1 तथा 4
(b) 1 तथा 2
(c) 1 तथा 3
(d) केवल 1

[U.P.P.C.S.(Mains) 2004]

 

54. भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक कौन थे?

(a) डॉ. विक्रम अम्बालाल साराभाई
(b) डॉ. सतीश धवन
(c) डॉ. होमी जे. भाभा
(d) डॉ. कृष्णास्वामी कस्तूरीरंगन

[M.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

55. निम्नलिखित कथन (A) और कारण (R) पर विचार कीजिए और अपना उत्तर दिए गए कूट से चुनिए :

कथन (A): एक हवाई जहाज के पंख की ऊपरी सतह उन्नतोदर बनाई जाती है और नीची सतह नतोदर बनाई जाती है।
कारण (R): शीर्ष भाग (टाप) पर वायु प्रवाह की द्रुतिगति कम होती है और इसलिए अधो भाग में शीर्षभाग से दबाव कम रहता है।

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं पर (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) गलत है, (R) सही है।
(d) (A) सही है, (R) गलत है।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

56. हवाई जहाज के ‘ब्लैक बॉक्स’ का क्या रंग होता है-

(a) काला
(b) लाल
(c) बैंगनी
(d) नारंगी

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010, U.P. P.C.S. (Pre) 1996, U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004, U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

57. चंद्रयान किस तारीख को चंद्र कक्ष में पहुंचा?

(a) 3 नवंबर
(b) 6 नवंबर
(c) 8 नवंबर
(d) इनमें से कोई नहीं

[M.P.P.C.S.(Pre) 2010]

 

58. भारत के चंद्रमिशन के अंतरिक्षयान का नाम है-

(a) चंद्रयान I
(b) चंद्रयान II
(c) अंतरिक्ष
(d) चेंज 1

[M.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

59. चंद्रयान-1 का प्रक्षेपण किया गया था-

(a) उड़ीसा से
(b) तमिलनाडु से
(c) कर्नाटक से
(d) आंध्र प्रदेश से

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2008]

 

60. चंद्रयान-2 के प्रोजेक्ट डाइरेक्टर हैं-

(a) सी. रंगराजन
(b) ए.पी.जे. कलाम
(c) पी. चिदंबरम
(d) डॉ. एम. अन्नादुरै

[U.P.P.S.C.(GIC) 2010]

 

61. जुलाई, 2019 में अंतरिक्ष यान चंद्रयान-2 को किस भारतीय राज्य से प्रक्षेपित किया गया था?

(a) गुजरात
(b) आंध्र प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) महाराष्ट्र
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2019]

 

62. चंद्रयान-2 अंतरिक्षयान को प्रक्षेपित करने के लिए इसरो द्वारा किस जियोसिंक्रोनस उपग्रह प्रक्षेपण यान का प्रयोग किया गया था?

(a) GSLV-MK III – MI
(b) GSLV-MK II – M2
(c) GSLV-MK IV – M8
(d) GSLV-MK V – M4

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

63. चंद्रमा पर जाने के लिए दुनिया की पहली प्राइवेट फ्लाईट योजना का नाम-

(a) मून एक्सप्रेस
(b) मून फ्लाईट
(c) चंद्रयान
(d) मून मेल

[Jharkhand P.C.S. (Pre) Exam. 2016]

 

64. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

ISRO द्वारा प्रमोचित मंगलयान

1. को मार्स ऑर्बिटर मिशन भी कहा जाता है।
2. ने भारत को, USA के बाद, मंगल के चारों ओर अंतरिक्षयान को चक्रमण कराने वाला दूसरा देश बना दिया है।
3. ने भारत को एकमात्र ऐसा देश बना दिया है, जिसने अपने अंतरिक्षयान को मंगल के चारों ओर चक्रमण कराने में पहली बार में ही सफलता प्राप्त कर ली।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

65. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन चीनी अंतरिक्षयान शेनझाऊ-7 के बारे में सही नहीं है?

(a) इसमें चारों अंतरिक्ष यात्री थे।
(b) इसको लांग मार्च 2-एफ नामक रॉकेट से छोड़ा गया।
(c) पहली बार चीनी अंतरिक्ष यात्रियों ने अंतरिक्ष में स्पेस वॉक किया।
(d) अंतरिक्ष यात्री सकुशल पृथ्वी पर लौट आए।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

66. अगस्त, 2016 में चीन ने ‘मिसियस’ उपनाम से एक प्रणाली विकसित की, जो-

(a) एक प्राचीन चीनी संगीत प्रणाली है।
(b) एक क्वांटम उपग्रह संचार प्रणाली है।
(c) एक कंप्यूटर गेम है।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2016]

 

67. किस अंतरिक्ष एजेंसी ने हाल ही में उपग्रह को ले जाने वाले विश्व के सबसे छोटे रॉकेट का सफल प्रक्षेपण किया?

(a) नासा
(b) इसरो
(c) सी. एन. एस. ए.
(d) जाक्सा

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2018]

 

68. हाल ही में, ISRO और CNES ने एक संयुक्त समुद्री निगरानी प्रणाली स्थापित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। CNES किस देश की अंतरिक्ष एजेंसी है?

(a) रूस
(b) जर्मनी
(c) फ्रांस
(d) कनाडा
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Mains) 2019]

 

69. नासा की जेट प्रोपल्सन लेबोरेटरी स्थित है-

(a) ह्यूस्टन में
(b) लास एन्जिलिस में
(c) पासाडेना में
(d) केप कैनेडी में

[Uttaranchal P.C.S. (Pre) 2005]

 

70. ‘ग्रीज्ड लाइटनिंग-10 (GL-10)’, जिसका हाल ही में समाचारों में उल्लेख हुआ, क्या है?

(a) NASA द्वारा परीक्षित विद्युत विमान
(b) जापान द्वारा डिजाइन किया गया सौर शक्ति से चलने वाला दो सीटों वाला विमान
(c) चीन द्वारा लांच की गई अंतरिक्ष वेधशाला
(d) ISRO द्वारा डिजाइन किया गया पुनरोपयोगी रॉकेट

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

71. नासा का डीप इंपैक्ट अंतरिक्ष मिशन कौन-से घूमकेतु केन्द्रक के विस्तृत चित्र लेने के लिए प्रयोग में लाया गया?

(a) हैली कॉमेट
(b) हेल-बॉप
(c) ह्याकुतेक (Hyakutake)
(d) टेम्पल-1

[I.A.S. (Pre) 2007]

 

72. नासा के मंगल ग्रह पर यान का क्या नाम है?

(a) फीनिक्स
(b) रोजर
(c) फ्लोरिडा
(d) जॉन कैनेडी

[M.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

73. मंगल ग्रह पर जनवरी, 2004 में पहुंचने वाला प्रथम अमेरिकन रोवर था-

(a) डिस्कवरी
(b) पॉयनियर
(c) स्पिरिट
(d) वैनगार्ड

[Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2002]

 

74. नासा के अनुसार, मंगल ग्रह पर उपस्थित जीवन के अब तक पाए गए लक्षणों में सम्मिलित हैं-

(a) केवल जल
(b) केवल जल और जिप्सम
(c) जल, जिप्सम और मीथेन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

U.P.P.C.S.(Mains) 2009

 

75. निम्नलिखित ग्रहों में कौन जीवन के अस्तित्व के लिए उपयुक्त हो सकता है?

(a) मंगल
(b) बुघ
(c) शुक्र
(d) बृहस्पति

[U.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

76. मीथेन उपस्थित है वायुमंडल में-

(a) चंद्रमा के
(b) सूर्य के
(c) मंगल के
(d) बृहस्पति के

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

77. नासा (NASA) के किस अंतरिक्षयान ने चंद्रमा पर जल के होने की पुष्टि की है?

(a) ऑरियन
(b) जेमिनी
(c) सोफिया
(d) मर्क्युरि

[U.P. R.O./A.R.O. (Mains) 2016]

 

78. अमेरिकी पत्रिका, ‘विज्ञान’ (SCIENCE) द्वारा 26 जुलाई, 2018 को जारी रिपोर्ट के अनुसार, एक विशाल भूमिगत झील का पता किस ग्रह पर चला है?

(a) बृहस्पति पर
(b) शनि पर
(c) शुक्र पर
(d) मंगल पर

[U.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

79. अंतरिक्षयान ‘डिस्कवरी’ जिसे 4 जुलाई, 2006 को अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया गया, के ईंधन टैंक को भरा गया था-

(a) केवल द्रव हाइड्रोजन से
(b) केवल द्रव ऑक्सीजन से
(c) द्रव हाइड्रोजन तथा द्रव ऑक्सीजन के मिश्रण से
(d) द्रव हाइड्रोजन, द्रव ऑक्सीजन तथा द्रव हीलियम के मिश्रण से

[U.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

80. निम्नलिखित में से किस नाम का जानवर 3 नवंबर, 1957 को अंतरिक्ष में भेजा गया था?

(a) ओटोलिथ
(b) लाइका
(c) बेकर
(d) बेल्का

[M.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

81. पहला आदमी, जिसने चांद पर अपना पैर रखा था, है –

(a) लीओनोव
(b) नील आर्मस्ट्रॉन्ग
(c) माइकेल कॉलिंस
(d) जेम्स वैन ऐलन
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. (Pre)2020]

 

82. अंतरिक्ष खोज के लिए अपोलो-8 छोड़ा गया-

(a) जनवरी 6, 1998 को
(b) फरवरी 7, 1998 को
(c) मार्च 8, 1998 को
(d) अप्रैल 9, 1998 को

[U.P. P.C.S. (Pre) 1999]

 

83. चन्द्रकक्षीय मिशन सेलीन- निम्नलिखित में से किस एक का है?

(a) चीन
(b) यूरोपीय संघ
(c) जापान
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका

[I.A.S. (Pre) 2008]

 

84. जेट इंजन और रकिट के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. जेट इंजन अपनी ऑक्सीजन पूर्ति के लिए परिवेश की वायु का प्रयोग करता है, अतः यह अंतरिक्ष में गति के लिए अनुपयुक्त है।
2. रॉकेट अपनी ऑक्सीजन पूर्ति गैस के रूप में, और ईंधन साथ ले जाता है (A Rocket Carries its own supply of Oxygen in form of gas, and fuel)|

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो । और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2008, U.P.P.C.S. (Pre) 2009, U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

85. समतापमंडल के निचले भाग में जेट विमान बहुत आसानी और निर्विघ्नता के साथ उड़ सकते हैं। इसका उपयुक्त स्पष्टीकरण क्या है?

1. समतापमंडल के निचले भाग में बादल या जल वाष्प नहीं होते।
2. समतापमंडल के निचले भाग में ऊर्ध्वाधर पवन नहीं होतीं।

इस संदर्भ में उपर्युक्त में से कौन-सा कौन-से कथन इस का/के उपयुक्त स्पष्टीकरण है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2011]

 

86. किस सिद्धांत पर जेट इंजन कार्य करता है?

(a) रैखिक संवेग संरक्षण
(b) कोणीय संवेग संरक्षण
(c) ऊर्जा संरक्षण
(d) द्रव्यमान संरक्षण

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2013]

 

87. स्ट्रैटेलाइट होता है-

(a) समतापमंडल का सबसे ऊपरी बैंड
(b) समतापमंडल का सबसे निचला बैंड
(c) अधिक ऊंचाई पर समतापमंडल में स्थापित वायुपोत
(d) शनि का प्राकृतिक उपग्रह

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2016]

 

88. थुम्बा रॉकेट छोड़ने का केन्द्र अवस्थित है-

(a) उत्तर प्रदेश में
(b) बिहार में
(c) झारखंड में
(d) केरल में

[U.P.P.C.S.(Mains) 2004]

 

89. श्रीहरिकोटा द्वीप निकट अवस्थित है-

(a) चिलका झील के
(b) पुलिकट झील के
(c) महानदी मुहाना के
(d) गोदावरी मुहाना के

[U.P.P.C.S. (Mains) 2003]

 

90. सूची – I को सूची I से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए।

सूची – I (स्थान) सूची – II (कार्य)
A. काकरापार 1. परमाणु बम विस्फोट स्थल
B. पोखरन 2. रॉकेट प्रमोचन केंद्र
C. थुम्बा 3. न्यूक्लियर पावर प्लांट
D. श्रीहरिकोटा 4. उपग्रह प्रमोचन स्टेशन

कूट :

A B C D
(a) 3, 2, 1, 4
(b) 3, 2, 4, 1
(c) 3, 1, 2, 4
(d) 4, 3, 2, 1

[U.P. R.O./A.R.O. (Mains) 2016]

 

91. फरवरी, 2004 में एक विस्फोट हुआ भारत के अंतरिक्ष केन्द्र-

(a) अहमदाबाद में
(b) बंगलौर में
(c) श्रीहरिकोटा में
(d) थुम्बा में

[Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2002]

 

92. गैलीलियो परियोजना, जो हाल में चर्चा का विषय थी, क्या है?

(a) संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा विकसित मिसाइल परिरक्षण का एक अन्तरदेशीय कार्यक्रम
(b) कनाडा के सहयोग से भारत द्वारा विकसित एक परियोजना
(c) जापान द्वारा विकसित की जा रही पर्यावरण संरक्षण परियोजना
(d) यूरोपीय संघ द्वारा विकसित की जा रही एक बहु-उपग्रह संचालन परियोजना

[I.A.S. (Pre) 2007]

 

93. ‘विकसित लेजर व्यतिकरणमापी अंतरिक्ष एंटेना’ (इवॉल्वड लेजर इंटरफेरोमीटर स्पेस एंटेना / eLISA) परियोजना का क्या प्रयोजन है?

(a) न्यूट्रिनों का संसूचन करना
(b) गुरुत्वीय तरंगों का संसूचन करना
(c) प्रक्षेपणास्त्र रक्षा प्रणाली की प्रभावकारिता का संसूचन करना
(d) हमारी संचार प्रणालियों पर सौर प्रज्वाल (सोलर फ्लेयर) के प्रभाव का अध्ययन करना

[I.A.S. (Pre), 2017]

 

94. “यह प्रयोग तीन ऐसे अंतरिक्षयानों को काम में लाएगा जो एक समबाहु त्रिभुज (Equilateral triangle) की आकृति में उड़ान भरेंगे, जिसमें प्रत्येक भुजा एक मिलियन किलोमीटर लंबी है और यानों के बीच लेजर चमक रहीं होंगी।”

(a) वॉयेजर-2
(b) न्यू हॉरायजन्स
(c) LISA पाथफाइंडर
(d) इवोल्वड LISA

[I.A.S. (Pre) 2020]

 

95. क्रायोजेनिक ताप से आशय है, उस ताप से जो ……… है।

(a) 150°C से कम
(b) 150°C से अधिक
(c) -150°C से कम
(d) -273°C

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2003]

 

96. न्यून तापमानों (क्रायोजेनिक्स) का अनुप्रयोग होता है-

(a) अंतरिक्ष यात्रा, शल्यकर्म एवं चुम्बकीय प्रोत्थापन में
(b) शल्यकर्म, चुम्बकीय प्रोत्थापन एवं दूरमिति में
(c) अंतरिक्ष यात्रा, शल्यकर्म एवं दूरमिति में
(d) अंतरिक्ष यात्रा, चुम्बकीय प्रोत्थापन एवं दूरमिति में

[I.A.S. (Pre) 1999]

 

97. निम्नतापी इंजनों का अनुप्रयोग होता है-

(a) पनडुब्बी इंजनों में
(b) तुषारमुक्त प्रशीतित्रों (रेफ्रीजरेटरों) में
(c) रॉकेट प्रौद्योगिकी में
(d) अतिचालकता विषयक अनुसंधानों में

[I.A.S. (Pre) 1995, U.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

98. निम्नतापी इंजन प्रयोग में लाते हैं-

(a) द्रव क्लोरीन ऑक्सीकारक के रूप में तथा द्रव हाइड्रोजन ईंधन के रूप में।
(b) द्रव ऑक्सीजन ऑक्सीकारक के रूप में तथा द्रव हाइड्रोजन ईंधन के रूप में।
(c) द्रव फ्लोरीन ऑक्सीकारक के रूप में तथा द्रव हाइड्रोजन ईंधन के रूप में।
(d) द्रव सल्फर डाइऑक्साइड ऑक्सीकारक के रूप में तथा द्रव हाइड्रोजन ईंधन के रूप में।

[U.P.P.C.S.(Mains) 2004]

 

99. क्रायोजेनिक इंजन का इस्तेमाल होता है-

(a) बोइंग में
(b) तीव्र रेल इंजन के रूप में
(c) स्पेस शटल में
(d) परमाणु भट्टी में

[U.P. P.C.S. (Pre) 1993]

 

100. निम्नलिखित सिद्धांत पर रॉकेट कार्य करता है-

(a) अवोगाद्रो अवधारणा
(b) ऊर्जा संरक्षण
(c) संवेग संरक्षण
(d) बरनौली सिद्धांत

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

101. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:

1. रिसैट-2 उपग्रह कक्षा में पी.एस.एल.वी. -C12 द्वारा अप्रैल, 2009 में श्रीहरिकोटा से छोड़ा गया था।
2. एक दूसरा उपग्रह ‘अनुसैट’ भी पी.एस.एल.वी.-C12 द्वारा कक्षा में छोड़ा गया था। इसका निर्माण अन्ना विश्वविद्यालय, चेन्नई द्वारा किया गया था।
3. अनुसैट एक परीक्षणीय संचार उपग्रह है।
4. रिसैट-2 एक खोजी उपग्रह है व देश की सीमाओं की चौकसी में सक्षम है।

कूट :

(a) केवल 1 एवं 2
(b) केवल 2 एवं 3
(c) केवल 3 एवं 4
(d) 1, 2, 3, व 4 सभी

[U.P.P.C.S.(Mains) 2008]

 

102. भारतीय उपग्रहों और उनके प्रक्षेपकों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. इनसैट श्रृंखला के सभी उपग्रह विदेशों से छोड़े गए।
2. पी.एस.एल.वी. का प्रयोग आईआरएस श्रृंखला के उपग्रहों के प्रक्षेपण के लिए किया गया।
3. भारत ने जीएसएलवी के तीसरे चरण को शक्ति प्रदान करने के लिए पहली बार स्वदेश निर्मित शीतजनित इंजनों का प्रयोग किया।
4. वर्ष 2001 में छोड़े गए जीएसएटी में अंकीय प्रसारणों और इंटरनेट सेवाओं को प्रदर्शित करने के लिए अर्जक भार (पेलोड) हैं।

इनमें से कौन-कौन कथन सही हैं?

(a) 1, 2, 3 और 4
(b) 2, 3 और 4
(c) 1, 2 और 4
(d) 1 और 3

[I.A.S. (Pre) 2002]

 

103. भारत के उपग्रह प्रमोचित करने वाले वाहनों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. PSLV से वे उपग्रह प्रमोचित किए जाते हैं, जो पृथ्वी के संसाधनों की मॉनीटरिंग में उपयोगी हैं, जबकि GSLV को मुख्यतः संचार उपग्रहों को प्रमोचित करने के लिए अभिकल्पित किया गया है।
2. PSLV द्वारा प्रमोचित उपग्रह आकाश में एक ही स्थिति में स्थायी रूप में स्थिर रहते प्रतीत होते हैं जैसा कि पृथ्वी के एक विशिष्ट स्थान से देखा जाता है।
3. GSLV Mk III, एक चार-स्टेज वाला प्रमोचन वाहन है, जिसमें प्रथम और तृतीय चरणों में ठोस रॉकेट मोटरों का तथा द्वितीय और चतुर्थ चरणों में द्रव रॉकेट इंजनों का प्रयोग होता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) 2 और 3
(c) 1 और 2
(d) केवल 3

[I.A.S. (Pre) 2018]

 

104. निम्नलिखित में से कौन अंतरिक्ष उपग्रह नहीं है?

(a) SLV-3
(b) RS-D1
(c) IRS-ID
(d) INSAT-2D

[U.P. Lower Sub. (Spl) (Pre) 2004, U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

105.जी.एस.एल.वी.-डी2 जो हाल ही में कक्ष में प्रक्षेपित किया गया है-

(a) रक्षा उपग्रह है
(b) अन्वेषण उपग्रह है
(c) संचार उपग्रह है
(d) यातायात उपग्रह है

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001]

 

106. शैक्षणिक सेवाओं के लिए उपग्रह ‘एजुसैट’ अंतरिक्ष में भेजने में भारत पहला राष्ट्र हो गया है। यह उपग्रह कब प्रक्षेपित किया गया था?

(a) 20 सितंबर, 2003
(b) 20 सितंबर, 2004
(c) 4 जुलाई, 2004
(d) 20 दिसंबर, 2003

[U.P.P.C.S.(Mains) 2004]

 

107. निम्न में से कौन-सा उपग्रह शैक्षणिक संस्थान उपग्रह है?

(a) कारटोसैट- 1 बी
(b) कल्पना 1
(c) इनसैट- 2 ई
(d) सत्यबामासैट

[M.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

108. भारत का अग्रवर्ती संचार उपग्रह जीसैट-8, 21 मई, 2011 को छोड़ा गया था-

(a) हासन से
(b) कौरू से
(c) श्रीहरिकोटा से
(d) तिरुवनन्तपुरम से

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

109. भारतीय उपग्रह GSAT 7 अनन्य रूप से बनाया गया है-

(a) मौसम के पूर्वानुमान हेतु
(b) सैन्य संचार हेतु
(c) मार्स के मिशन के लिए
(d) चंद्रमा की विशेष जानकारी के लिए

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2013]

 

110. अंतरिक्ष तकनीक के संदर्भ में भुवन (BHUVAN), जो हाल में चर्चित हुआ, क्या है?

(a) एक अंतरिक्षयान का नाम जिसे चन्द्रमा पर संभावित मानव रिहाइश की खोज हेतु भेजना प्रस्तावित है।
(b) इसरो (ISRO) द्वारा अंतरिक्ष में सुदूर से शिक्षा को प्रोत्साहन देने हेतु भेजा गया उपग्रह।
(c) एक अंतरिक्ष टेलिस्कोप जो भारत ने बनाया है।
(d) इसरो का एक पृथ्वी-विषयक पोर्टल (Portal), जिसमें 3D फोटो लेने की क्षमताएं हैं।

[U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2008]

 

111. इसरो द्वारा निर्मित कुछ उपग्रहों की सूची उनके प्रक्षेपण की दिनांक के साथ नीचे दी गई है। इन उपग्रहों में से जो दो अपनी कक्षा तक पहुंचने में विफल रहे, वे हैं

उपग्रह प्रक्षेपण की दिनांक
1. GSAT-2
8 मई, 2003
2. GSAT-4
15 अप्रैल, 2010
3. GSAT-5P
25 दिसंबर, 2010
4. GSAT-12
15 जुलाई, 2011

कोड :

(a) 4 तथा 1
(b) 1 तथा 2
(c) 2 तथा 3
(d) 3 तथा 4

[R.A.S/R.T.S. (Pre) 2013]

 

112. निम्नलिखित में से कौन-सा उपग्रह 29 सितंबर, 2012 को भारत द्वारा सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया गया था?

(a) GSAT-6
(b) GSAT-9
(c) GSAT-10
(d) GSAT-12

[U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

 

113. किस रॉकेट वाहन से इसरो ने जी.एस.ए.टी.-6ए उपग्रह सफलतापूर्वक लांच किया है?

(a) जी.एस.एल.वी-एफ 07
(b) जी.एस.एल.वी-एफ 09
(c) जी.एस.एल.वी-एफ 05
(d) जी.एस.एल.वी-एफ 08
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

[63rd B.P.S.C. (Pre) 2017]

 

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.