असहयोग आंदोलन – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. निम्नलिखित में से किसने 1920 के नागपुर के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन में असहयोग के प्रस्ताव को प्रस्तावित किया था?

(a) सी.आर. दास ने
(b) एनी बेसेंट ने
(c) बी.सी. प्राल ने
(d) मदन मोहन मालवीय ने

[U.P.P.C.S. (Pre) 2011]

 

2. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने पहला असहयोग आंदोलन किस वर्ष में शुरू किया था?

(a) 1917
(b) 1918
(c) 1920
(d) 1928

[M.P. P.C.S. (Pre) 1990]

 

3. महात्मा गांधी द्वारा चलाया गया प्रथम जन आंदोलन था-

(a) असहयोग आंदोलन
(b) नमक आंदोलन
(c) भारत छोड़ो आंदोलन
(d) नील आंदोलन

[U.P.P.C.S. (Pre) 2007]

 

4. खिलाफत के प्रश्न पर असहयोग आंदोलन कब शुरू हुआ?

(a) 1918
(b) 1920
(c) 1922
(d) 1924

[M.P. P.C.S. (Pre) 1992]

 

5. निम्न में से कौन-सा एक असहयोग आंदोलन को प्रारंभ करने का कारण नहीं था?

(a) खिलाफत का प्रश्न
(b) नमक कानून
(c) पंजाब में अत्याचार
(d) रौलेट एक्ट

[U.P. P.C.S. (Mains) 2017]

 

6. गांधीजी ने असहयोग आंदोलन कब प्रारंभ किया?

(a) 1920
(b) 1919
(c) 1921
(d) 1922

[48th to 52nd B.P.S.C. (Pre) 2008]

 

7. ‘एक वर्ष में स्वराज’ का नारा गांधीजी ने कब दिया?

(a) दांडी मार्च के समय
(b) असहयोग आंदोलन के समय
(c) सविनय अवज्ञा आंदोलन के समय
(d) गोलमेज सम्मेलन के समय

[U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

 

8. निम्नालाखत कथना में से कान-सा असहयोग आदालन के सबंध में सही नहीं है?

(a) इस आंदोलन की अवधि वर्ष 1920 से 1922 तक थी
(b) एक वर्ष के भीतर स्वराज की प्राप्ति इसका लक्ष्य था
(c) इसमें बहिष्कार की योजना थी
(d) एम. ए. जिन्ना ने इस आंदोलन का समर्थन किया था

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

9. गांधीजी के असहयोग आंदोलन में लोगों को शराब से परहेज करने का आग्रह किया गया। फलस्वरूप सरकार के राजस्व में भारी कमी आयी। एक प्रदेश की सरकार ने लोगों को फिर से शराब पीने को प्रेरित करने के लिए प्रमुख व्यक्तियों की एक सूची प्रसारित की जो शराब पीते थे। उस प्रदेश का नाम बताइए।

(a) आंध्र प्रदेश
(b) बिहार
(c) बॉम्बे
(d) गुजरात
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[64th B.P.S.C. (Pre) 2018]

 

10. नीचे कथनों पर ध्यान दीजिए-

असहयोग आंदोलन से-

1. कांग्रेस सर्वप्रथम जन-आंदोलन बनी।
2. हिंदू-मुस्लिम एकता में वृद्धि हुई।
3. जनता के मन से ब्रिटिश ‘शक्ति’ का भय हट गया।
4. ब्रिटेन की सरकार भारतीयों को राजनीतिक रियायतें देने को राजी हुई।

इन कथनों में से-

(a) 1, 2, 3 और 4 सही हैं
(b) 1, 2 और 3 सही हैं
(c) 1 और 3 सही हैं
(d) 3 और 4 सही हैं

[I.A.S. (Pre) 1996]

 

11. ब्रिटिश सरकार ने महात्मा गांधी को जो उपाधि दी थी और जिसे उन्होंने असहयोग आंदोलन में वापस कर दिया, वह थी-

(a) हिंद केसरी
(b) केसर-ए-हिंद
(c) रायबहादुर
(d) राइटच ऑनरबल

[I.A.S. (Pre) 1993, U.P. Lower Sub. (Pre) 2004]

 

12. निम्न में से किसने असहयोग आंदोलन के दौरान अपनी वकालत छोड़ दी थी?

(a) महात्मा गांधी ने
(b) मदन मोहन मालवीय ने
(c) तेज बहादुर सप्रू ने
(d) चितरंजन दास ने

[U.P. P.C.S. (Pre) 1999]

 

13. निम्नलिखित में से किसने असहयोग आंदोलन को समर्थन दिया, परंतु इसके परिणाम नहीं देख सके ?

(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) लाला लाजपत राय
(c) मोतीलाल नेहरू
(d) चितरंजन दास

[U.P. P.C.S. (Pre) 2010]

 

14. किस क्षेत्र में राहुल सांकृत्यायन 1920 के असहयोग आंदोलन में सक्रिय थे?

(a) छपरा
(b) दिल्ली
(c) लखनऊ
(d) पटना

[56th to 59th B.P.S.C. (Pre) 2015]

 

15. निम्नलिखित में से कौन चौरी-चौरा कांड की वास्तविक तिथि है?

(a) फरवरी 5, 1922
(b) फरवरी 4, 1922
(c) फरवरी 2, 1922
(d) फरवरी 6, 1922

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2002, U.P. P.C.S. (Mains) 2006]

 

16. चौरी-चौरा किस जनपद में स्थित है?

(a) देवरिया
(b) गोरखपुर
(c) कुशीनगर
(d) महाराजगंज

[U.P. P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008, U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

 

17. किस घटना के कारण गांधीजी ने असहयोग आंदोलन (Non- Cooperation Movement) वापस लिया था?

(a) काकोरी कांड
(b) चौरी-चौरा कांड
(c) मुजफ्फरपुर कांड
(d) जलियांवाला बाग कांड

[46th B.P.S.C. (Pre) 2004]

 

18. फरवरी, 2021 में प्रधानमंत्री जी द्वारा किस शताब्दी समारोह की शुरुआत की गई?

(a) जालियांवाला बाग शताब्दी समारोह
(b) असहयोग आंदोलन शताब्दी समारोह
(c) चौरी-चौरा शताब्दी समारोह
(d) चंपारन शताब्दी समारोह

[M.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

19. किस घटना के बाद महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन को अपनी ‘हिमालय जैसी भूल’ बताई थी?

(a) चौरी-चौरा
(b) खेड़ा सत्याग्रह
(c) नागपुर सत्याग्रह
(d) राजकोट सत्याग्रह

[56th to 59th B.P.S.C. (Pre) 2015]

 

20. चौरी-चौरा की घटना के समय महात्मा गांधी कहां थे?

(a) दिल्ली में
(b) कलकत्ता में
(c) चौरी-चौरा में
(d) बारदोली में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

21. असहयोग आंदोलन 1920 में प्रारंभ हुआ था। बताइए यह कब समाप्त हुआ?

(a) 1920
(b) 1921
(c) 1922
(d) 1924

[U.P. P.C.S. (Pre) 1990, M.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

22. दिल्ली में 24 फरवरी, 1922 को आयोजित अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की बैठक में असहयोग आंदोलन वापस लेने के लिए गांधीजी के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव किसने प्रस्तुत किया था?

(a) के.टी. शाह
(b) बिपिन चंद्र पाल
(c) सुभाष चंद्र बोस
(d) डॉ. मुंजे

[U.P. P.C.S. (Mains) 2002]

 

23. असहयोग आंदोलन के स्थगन-संबंधी घटनाओं का सही क्रम इंगित करें।

(i) चौरी-चौरा में पुलिस गोलीकांड
(ii) उग्र भीड़ द्वारा पुलिस थाना को जलाना
(iii) गांधीजी द्वारा आंदोलन का स्थगन
(iv) गांधीजी की गिरफ्तारी

निम्नलिखित कूटों में से अपना उत्तर चुने-

(a) i, ii, iii एवं iv
(b) ii, i, iii एवं iv
(c) iv, i, ii एवं iii
(d) ii, i, iv एवं iii

[40th B.P.S.C. (Pre) 1995]

 

24. असहयोग आंदोलन के दौरान बिहार में कृषकों का नेतृत्व किसने किया?

(a) स्वामी विद्यानंद
(b) राजकुमार शुक्ल
(c) श्रीकृष्ण सिंह
(d) जे.बी. सेन
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[65th B.P.S.C. (Pre) 2019]

 

25. बिहार के किस वकील ने असहयोग आंदोलन के समय अपनी लाभप्रद वकालत छोड़ दी थी?

(a) जयप्रकाश नारायण
(b) राजेंद्र प्रसाद
(c) सहजानंद सरस्वती
(d) राजकुमार शुक्ल
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[60th to 62nd B.P.S.C. (Pre) 2016]

 

26. निम्नलिखित घटनाओं का सही क्रम नीचे दिए गए कूट से बतलाइए-

1. चौरी-चौरा कांड
2. असहयोग आंदोलन का स्थगन
3. बारदोली प्रस्ताव

कूट :

(a) 1, 2, 3
(b) 2, 3, 1
(c) 1, 3, 2
(d) 2, 1, 3

[U.P. P.C.S. (Pre) 2001]

 

27. 1923-28 के काल में भारतीय राजनीति में क्रांतिकारी कार्यविधियों की पुनरावृत्ति (Revival) का कारण था-

(a) हरदयाल और लाजपत राय जैसे नेताओं का बढ़ता हुआ प्रभाव
(b) गांधीजी द्वारा असहयोग आंदोलन का स्थगन
(c) विदेशी घटनाओं का प्रभाव
(d) भारतीयों की मांगों को अंग्रेजों द्वारा अस्वीकार किया जाना

[41st B.P.S.C. (Pre) 1996]

 

28. असहयोग आंदोलन के दौरान विदेशी वस्त्रों के लिए जलाए जाने पर किसने महात्मा गांधी को लिखा कि ‘यह निष्ठुर बर्बादी’ है?

(a) मदन मोहन मालवीय
(b) रबींद्रनाथ टैगोर
(c) शौकत अली
(d) मोतीलाल नेहरू

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2002, U.P. P.C.S. (Pre) 2003, U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004, U.P. P.C.S. (Mains) 2010]

 

29. निम्नलिखित संस्थाओं में से कौन असहयोग आंदोलन (1920-22) के दौरान स्थापित की गई?

1. काशी विद्यापीठ
2. गुजरात विद्यापीठ
3. जामिया मिलिया
4. काशी हिंदू विश्वविद्यालय

कूट :

(a) केवल 1 तथा 2
(b) केवल 2 तथा 3
(c) केवल 1, 2 तथा 3
(d) उपर्युक्त सभी

[U.P. P.C.S. (Mains) 2005]

 

30. 1921-22 के असहयोग आंदोलन का मुख्य प्रतिफल था-

(a) हिंदू-मुस्लिम एकता
(b) सूबों को अधिक शक्तियां
(c) केंद्रीय विधायिका सदन में चुने हुए सदस्यों की संख्या में वृद्धि
(d) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में विभाजन

[U.P. P.C.S. (Pre) 2005]

 

31. निम्नांकित में किसका सुमेल नहीं है?

(a) 1885  –  भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना
(b) 1905  –  बंगाल विभाजन
(c) 1909  –  मार्ले-मिंटो सुधार
(d) 1930  –  असहयोग आंदोलन

[U.P P.C.S. (Pre) 1996 S. (Pre)]

 

32. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित हैं?

(a) 1940  –  भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का लाहौर अधिवेशन
(b) 1931  –  राजगुरु को फांसी
(c) 1921   –  असहयोग आंदोलन का प्रारंभ
(d) 1920  –  रौलेट सत्याग्रह

[U.P. P.C.S. (Mains) 2004]

 

33. निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार कीजिए-

कथन (A): महात्मा गांधी द्वारा 1922 में असहयोग आंदोलन स्थगित कर दिया गया।
कारण (R): इस स्थगन का सी.आर. दास एवं मोतीलाल नेहरू द्वारा विरोध किया गया।

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Mains) 2010]

 

34. असहयोग आंदोलन के दौरान किसने पटना कॉलेज छोड़ा, जबकि उसकी परीक्षा के केवल 20 दिन ही बचे थे?

(a) राजेंद्र प्रसाद
(b) ब्रज किशोर
(c) जयप्रकाश नारायण
(d) श्री कृष्ण सिन्हा
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[Bihar P.C.S. (Pre) 2016]

 

35. निम्न में से किसने असहयोग आंदोलन-विरोधी सभा की स्थापना की?

(a) जमनादास ठाकुरदास
(b) जयरामदास
(c) दौलतराम
(d) माणिकलाल वर्मा

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2019]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.