भारतीय अर्थव्यवस्था विविध – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

अन्य बातें अपरिवर्तित रहने पर भी किसी वस्तु के लिए बाजार मांग बढ़ सकती है, यदि

1. इसकी स्थानापन्न वस्तु की कीमत में वृद्धि हो
2. इसकी पूरक वस्तु की कीमत में वृद्धि हो
3. वस्तु घटिया किस्म की है और उपभोक्ताओं की आय में वृद्धि होती है
4. इसकी कीमत घटती है

उपर्युक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?

(a) केवल 1 और 4
(b) 1, 3 और 4
(c) 2, 3 और 4
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

2. एक सामाजिक नेटवर्क के रूप में प्रतिनिधित्व किया जा सकता है

(a) ग्राफ
(b) ट्री
(c) स्टार
(d) रिंग

[M.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

3. गार्टनर के अनुसार, 4- चरण परिपक्वता मॉडल को क्रम में व्यवस्थित किया जा सकता है

(a) लेन-देन, सहभागिता, परिवर्तन और सूचना
(b) सूचना, परिवर्तन, सहभागिता और लेन-देन
(c) लेन-देन, सूचना, सहभागिता और परिवर्तन
(d) सूचना, सहभागिता, लेन-देन और परिवर्तन

[M.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

4. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रामीण समुदाय का तत्व नहीं

(a) हम की भावना
(b) सांस्कृतिक विविधता
(c) क्षेत्र
(d) आत्मनिर्भरता

[U.P. P.C.S. (Pre) 2021]

 

5. निम्नलिखित राज्यों में से किसने ई-राशन कार्ड सेवा सर्वप्रथम प्रारंभ की?

(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) उत्तर प्रदेश
(d) दिल्ली

[U.P. R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

 

6. ब्लैक पॉटरी के लिए ‘जियोग्राफिकल इंडिकेशन टैग’ उत्तर प्रदेश में निम्नलिखित में से किस स्थान से संबंधित है?

(a) नजीबाबाद
(b) खुर्जा
(c) निजामाबाद
(d) कासगंज

[U.P. R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

 

7. ट्रैवल एंड टूरिज्म प्रतियोगितात्मक सूचकांक (टी.टी.सी.आई.) जारी किया जाता है-

(a) विश्व बैंक द्वारा
(b) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा
(c) विश्व आर्थिक मंच द्वारा
(d) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम द्वारा

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

8. विकास, अनुवीक्षण और मूल्यांकन कार्यालय जो दीर्घकालिक नीति का अनुवीक्षण करता है, निम्नलिखित में से किस कार्यालय के अंतर्गत आता है?

(a) प्रधानमंत्री कार्यालय
(b) गृह मंत्रालय
(c) मंत्रिमंडल सचिवालय
(d) नीति आयोग

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

9. सर्वप्रथम ‘सीमांत व्यक्ति’ (मार्जिनल मैन) की संकल्पना का प्रतिपादन किया गया-

(a) रॉबर्ट ई. पार्क
(b) रॉबर्ट रेडफील्ड
(c) लुई वर्थ
(d) लुई डुमाण्ट

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

10. निम्नलिखित में से कौन क्षेत्रीय वृहत् आर्थिक भागीदारी का सदस्य नहीं

(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) जापान
(c) चीन
(d) पाकिस्तान
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. Re Exam. 2020]

 

11. संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (MPLADS) के अंतर्गत निधियों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-से सही हैं?

1. MPLADS निधियां टिकाऊ परिसंपत्तियों जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, आदि की भौतिक आधारभूत संरचनाओं के निर्माण में ही प्रयुक्त हो सकती हैं।
2. प्रत्येक सांसद की निधि एक निश्चित अंश अनुसूचित जाति/ जनजाति जनसंख्या के लाभार्थ प्रयुक्त होना आवश्यक है।
3. MPLADS निधियां वार्षिक आधार पर स्वीकृति की जाती हैं और अप्रयुक्त निधि को अगले वर्ष के लिए अग्रेनीत नहीं किया जा सकता।
4. कार्यान्वित हो रहे सभी कार्यों में से कम-से-कम 10% कार्यों का जिला प्राधिकारी द्वारा प्रति वर्ष निरीक्षण अनिवार्य है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3 और 4
(c) केवल 1, 2 और 3
(d) केवल 1, 2 और 4

[I.A.S. (Pre) 2020]

 

12. गांधीवादी और मार्क्सवाद के बीच एक समान सहमति पाई जाती है। यह निम्नलिखित में से कौन-सी है?

(a) एक अंतिम लक्ष्य के रूप में राज्यविहीन समाज
(b) वर्ग संघर्ष
(c) निजी संपत्ति की समाप्ति
(d) आर्थिक नियतिवाद

[I.A.S. (Pre) 2020]

 

13. आई.आर.डी.ए.आई. ने किसकी अध्यक्षता में स्टैंडर्ड साइबर लाइॉबिलिटी इंश्योरेंस प्रोडक्ट की आवश्यकता की जांच हेतु एक पैनेल का गठन किया है?

(a) प्रवीण कुटुम्बे
(b) पी. उमेश
(c) के. गणेश
(d) टी.एल. अलमेलु

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) Exam. 2020]

 

14. भारत में दूरसंचार, बीमा, विद्युत आदि जैसे क्षेत्रकों में स्वतंत्र नियामकों का पुनरीक्षण निम्नलिखित में से कौन करते/करती हैं?

1. संसद द्वारा गठित तदर्थ समितियां
2. संसदीय विभाग संबंधी स्थायी समितियां
3. वित्त आयोग
4. वित्तीय क्षेत्र विधायी सुधार आयोग
5. नीति (NITI) आयोग

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) 1 और 2
(b) 1, 3 और 4
(c) 3, 4 और 5
(d) 2 और 5

[U.P.S.C. (Pre), 2019]

 

15. मध्य प्रदेश वित्त निगम का मुख्यालय है-

(a) इंदौर
(b) भोपाल
(c) जबलपुर
(d) उज्जैन

[M.P. P.C.S. (Pre.), 2019]

 

16. संयुक्त राष्ट्र संघ के वर्तमान महासचिव कौन हैं?

(a) वान की मून
(b) एंटोनियो गुटेरेस
(c) कोफी अन्नान
(d) कुर्ट वाल्डहीम

[M.P. P.C.S. (Pre.), 2019]

 

17. निम्नलिखित में से कौन-सा/से वह / वे सूचक है/हैं, जिसका/जिनका IFPRI द्वारा वैश्विक भुखमरी सूचकांक (ग्लोबल हंगर इंडेक्स) रिपोर्ट में बनाने में उपयोग किया गया है?

1. अल्प-पोषण
2. शिशु वृद्धिरोधन
3. शिशु मृत्यु-दर

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) 1, 2 और 3
(d) केवल 1 और 3

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

18. आई.एम.एफ. के नव नियुक्त प्रबंध निदेशक हैं –

(a) क्रिस्टालिना जॉर्जीवा
(b) क्रिस्टीन लैगार्ड
(c) रघुराम राजन
(d) सुरजीत भल्ला

[U.P.P.C.S. (Pre.) 2019]

 

19. ‘संवृद्धि की सीमा’ की अवधारणा का प्रतिपादन किसके द्वारा किया गया था?

(a) क्लब ऑफ रोम
(b) यूनेस्को
(c) ब्रंटलैंड आयोग
(d) एजेंडा 21

[U.P.P.C.S. (Pre.), 2019]

 

20. निम्नलिखित में से किस वर्ष में संयुक्त राष्ट्र संघ ने ‘परम गरीबी’ की परिभाषा अंगीकृत की थी?

(a) 1994
(b) 1995
(c) 1996
(d) 1997

[U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

21. किसके शासनकाल में भारत में उदारीकरण के प्रथम चरण को आरंभ किया गया ?

(a) राजीव गांधी
(b) पी.वी. नरसिम्हा राव
(c) अटल बिहारी वाजपेयी
(d) एच.डी. देवगौड़ा

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

22. भारत में प्रतिस्पर्धा आयोग का गठन किया गया-

(a) 2001 में
(b) 2002 में
(c) 2003 में
(d) 2004 में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

 

23. भारत के प्रतिस्पर्धा आयोग का अध्यक्ष कौन है?

(a) अशोक चावला
(b) मोहन धारिया
(c) पंकज ओसवाल
(d) रवनीत कौर

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Pre) 2010*]

 

24. निम्नलिखित में से कौन दुग्ध का विपणन करता है?

(a) सी.ए.सी.पी.
(b) जी.सी.एम.एम.एफ.
(c) नाफेड
(d) ट्राईफेड

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

25. तेल एवं प्राकृतिक गैस आयोग स्थापित किया गया था-

(a) 1956
(b) 1959
(c) 1957
(d) 1961

[U.P. P.C.S. (Mains) 2014]

 

26. एक राष्ट्रीय मुहिम ‘राष्ट्रीय गरिमा अभियान’ चलाई गई है-

(a) आवासहीन और निराश्रित लोगों के पुनर्वासन और उन्हें उपयुक्त जीविकोपार्जन के स्रोत प्रदान करने के लिए
(b) यौन-कर्मियों (सेक्स वर्कर्स) को उनके पेशे से मुक्त कराने और उन्हें जीविकोपार्जन के वैकल्पिक स्रोत प्रदान करने के लिए
(c) मैला ढोने की प्रथा को समाप्त करने और मैला ढोने वाले कर्मियों के पुनर्वासन के लिए
(d) बंधुआ मजदूरों को उनके बंधन से मुक्त कराने और उनके पुनर्वासन के लिए

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

27. देश का पहला इन्वेस्टमेंट एवं मैन्युफैक्चरिंग जोन बनाया गया है –

(a) आंध्र प्रदेश में
(b) हरियाणा में
(c) महाराष्ट्र में
(d) राजस्थान में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

28. निम्नलिखित में से कौन अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के मुख्य अर्थशास्त्री (चीफ इकोनोमिस्ट) के पद पर कार्यरत रहे?

(a) अशोक लाहिड़ी
(b) सुमांत्रा घोषाल
(c) सौमित्र चौधरी
(d) रघुराम राजन

[I.A.S. (Pre) 2007]

 

29. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?

(a) टी.एस. कृष्णमूर्ति    :   भारत के भूतपूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त
(b) के.सी. पंत              :   अध्यक्ष, भारत का 10वां वित्त आयोग
(c) ए. एम. खुसरो         :   भूतपूर्व अध्यक्ष, संघ लोक सेवा आयोग
(d) आर. सी. लाहोटी    :   भारत के भूतपूर्व मुख्य न्यायमूर्ति

[U.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

30. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए –

सूची-1 सूची-II
(व्यक्ति) (जिससे संबंधित)
A. एम.एस. स्वामीनाथन 1. बैंकों पर सामाजिक नियंत्रण
B. एल.के. झा 2. दुग्ध उत्पादन
C. सी.टी. कुरियन 3. हरित क्रांति
D. मोरारजी देसाई 4. भारी उद्योग
5. कराधान

      A B C D
(a)  1, 2, 4, 5
(b)  1, 5, 2, 1
(c)  2, 4, 3, 5
(d)  4, 1, 5, 3

[U.P.P.C.S. (Mains) 2003]

 

31. निम्न युग्मों से कौन-सा सुमेलित नहीं है?

(a) गोइपोरिया समिति      –     बैंकिंग सेवा सुधार
(b) नानजुनदप्पा समिति   –     रेलवे किराया
(c) रंगराजन समिति          –     भुगतान संतुलन
(d) रेखी समिति                –      निर्यात और आयात का सरलीकरण

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

32. कभी-कभी समाचारों में आने वाली ‘गाडगिल समिति रिपोर्ट’ और ‘कस्तूरीरंगन समिति रिपोर्ट’ संबंधित हैं-

(a) सांविधानिक सुधारों से
(b) पश्चिमी घाटों के संरक्षण से
(c) गंगा कार्ययोजना (गंगा एक्शन प्लान) से
(d) नदियों को जोड़ने से

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

33. सूची -1 को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए 

सूची – 1 सूची – II
A. दत्त समिति (1969) 1. औद्योगिक लाइसेंसिंग
B. वांचू समिति (1971) 2. प्रत्यक्ष कर
C. राजमन्नार समिति (1971) 3. केंद्र-राज्य संबंध
D. चक्रवर्ती समिति (1985) 4. मौद्रिक प्रणाली

कूट :

      A B C D
(a)  1, 2, 3, 4
(b)  1, 2, 4, 3
(c)  4, 3, 2, 1
(d)  4, 1, 3, 2

[U. P. P. C. S. (Mains) 2015]

 

34. सूची-1 में दी मदों को सूची-II में दी मदों के साथ सुमेलित करें और नीचे दिए गए कूटों में सही उत्तर का चयन करें –

सूची – 1 सूची – II
(विशेषज्ञता) (नाम)
A. कराधान i. एम. गोविंदा राव
B. कृषि ii. सी. रंगराजन
C. मौद्रिक नीति iii. अरविंद पनगढ़िया
D. भारतीय अर्थव्यवस्था नियोजन व राज्य स्तरीय सुधार iv. अशोक गुलाटी
E. राजकोषीय नीति V. पार्थसारथी सोम

कूट :

      A  B  C  D  E
(a)  v, iv, iii, ii , i
(b)  ii, iv, i,  iii,  v
(c)  i, iv, iii, ii, v
(d)  v, iv, ii, iii, i

[R.A.S./R.T.S. Pre (Re-Exam) 2013]

 

35. रिजर्व बैंक के उस गवर्नर का नाम बताइए, जो वित्त मंत्री भी रहे-

(a) एच. एम. पटेल
(b) सी. सुब्रह्ममणि
(c) सी. डी. देशमुख
(d) सचिन चौधरी

[U.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

36. विमल जालान प्रथम अध्यक्ष रहे थे –

(a) ब्रिक्स विकास बैंक के
(b) व्यय प्रबंध आयोग के
(c) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के
(d) उपर्युक्त में से किसी के नहीं

[U.P. P.C.S. (Mains) 2014]

 

37. लघु ऋण (माइक्रो-क्रेडिट) शिखर सम्मेलन, 1997 में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया था?

(a) सेल्फ-एम्प्लॉयड वीमेंस एसोसिएशन ने
(b) आंगनबाड़ी ने
(c) आल इंडिया एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज ने
(d) प्रधानमंत्री ने

[U.P.P.C.S. (Pre) 1997]

 

38. सूची-1 (व्यवसाय में कार्यरत महिला) को सूची-II (कंपनी) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-1 सूची-II
(व्यवसाय कार्यरत महिला) (कंपनी)
(A) जिया मोदी 1. वेंकटेश्वर हैचरीज
(B) अनुराधा जे. देसाई 2. AZB & पार्टनर
(C) विल्लू मोरावाला पटेल 3. क्वांटम मार्केट रिसर्च
(D) मीना कौशिक 4. अवेस्था जेनग्रेन टेक्नोलॉजीस
5. बायोकॉन इंडिया

कूट :

      A  B  C  D  
(a)  4, 1, 5, 3
(b)  2, 3, 4, 1
(c)  4, 3, 5, 1
(d) 2, 1, 4, 3

[I.A.S. (Pre) 2005]

 

39. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :

1. अशोक लेलैंड : हिंदुजा समूह
2. हिंडाल्को उद्योग : ए. वी. बिड़ला समूह
3. सुजलॉन एनर्जी : पुंज लायड समूह

उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा / से सही सुमेलित है/हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2009]

 

40. नीचे कुछ शब्दों के लघु रूपों तथा उनसे संबंधित क्षेत्रों का उल्लेख किया गया है। दिए गए कूट का उपयोग कर इनको सही तरीके से सुमेलित कीजिए।

(लघु रूप) (क्षेत्र)
A. OGL, FOB 1. रोजगार
B. SJRY, TRYSEM 2. विदेशी व्यापार
C. WPI, CPI 3. बैंकिंग
D. CRR, SLR 4. सूचकांक

कूट :

      A  B  C  D  
(a)  2, 1 4, 3
(b)  2, 4, 3, 1
(c)  4, 3, 2, 1
(d)  3, 2, 1, 4

[U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

41. सार्वजनिक निजी भागीदारी (PPP) पर आधारित अवसंरचना विकास में पुनर्लोकन तथा परिष्करण हेतु गठित समिति का अध्यक्ष कौन था?

(a) राकेश मोहन
(b) वी. केलकर
(c) अर्जुन सेन गुप्ता
(d) बिबेक देबरॉय

[U.P. P.C.S. (mains) 2017]

 

42. निम्नांकित में से कौन-सा कथन ‘दबाव समूह’ का अर्थबोध करता है?

(a) एक समूह जो समाज सुधार का कार्य करता है।
(b) किसी राजनीतिक दल का एक भाग, जो चुनाव में मत हासिल करने हेतु दूसरों को प्रलोभन देता है।
(c) नीति संबंधी निर्णयों को नियंत्रित करने हेतु प्रभाव डालने वाला समूह।
(d) गरीबों के कल्याण हेतु कार्य करने वाला समूह।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

 

43. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?

(a) विलियम डिक्सर : चलचित्र फिल्म
(b) चार्ल्स बैवेज        : क्रमादेश्य कंप्यूटर
(c) निकोलस स्टर्न    : निर्माण प्रौद्योगिकी
(d) ब्रायन ग्रीन          : रज्जु सिद्धांत

[I.A.S. (Pre) 2007]

 

44. निम्नलिखित में से कौन विश्व आर्थिक मंच का संस्थापक है?

(a) क्लॉस श्वाब
(b) रॉबर्ट जूलिक
(c) जॉन कैनेथ गॉलब्रैथ
(d) पॉल कुर्गमैन

[U.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

45. वैश्विक प्रतियोगित्व रिपोर्ट (ग्लोबल कम्पिटिटिवनेस रिपोर्ट) कौन प्रकाशित करता है?

(a) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष
(b) संयुक्त राष्ट्र व्यापार एवं विकास सम्मेलन (यूनाइटेड नेशंस कॉ न्फरेंस ऑन ट्रेड ऐंड डेवलपमेंट)
(c) विश्व आर्थिक मंच (वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम)
(d) विश्व बैंक

[U.P.S.C. (Pre), 2019]

 

46. रतन टाटा ने नैनो प्रोजेक्ट को सिंगूर से हटाकर कहां ले जाने का निर्णय लिया ?

(a) पीथमपुर
(b) पूना
(c) साणंद
(d) गोपालपुर

[M.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

47. ‘नोबेल पुरस्कार’ विजेता भारत के अर्थशास्त्री हैं-

(a) डॉ. मनमोहन सिंह
(b) अमर्त्य सेन
(c) माल्थस
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A (Pre) 2007]

 

48. निम्नलिखित में से किसने ‘इंडियन इकोनॉमी गांधीयन ब्लू प्रिंट’ नामक पुस्तक लिखी है?

(a) आचार्य विनोबा भावे
(b) मोरारजी देसाई
(c) जयप्रकाश नारायण
(d) चरण सिंह

[U.P.P.C.S. (Mains) 2012]

 

49. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक थे-

(a) डॉ. राधाकृष्णन
(b) गांधीजी
(c) मालवीय जी
(d) इनमें से कोई नहीं

[M.P.P.C.S. (Pre) 1995]

 

50. जब भारत को विदेशी बैंकों में सोना रखना पड़ा उस समय भारत का प्रधानमंत्री कौन था?

(a) पी.वी. नरसिम्हा राव
(b) वी.पी. सिंह
(c) राजीव गांधी
(d) चंद्रशेखर

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Pre) 2010]

 

51. जयंत पाटिल समिति संबंधित है-

(a) बाढ़ नियंत्रण से
(b) वानस्पतिक रोगों पर नियंत्रण से
(c) अत्यल्प वर्षा वाले क्षेत्रों के विकास से
(d) जलविद्युत उत्पादन क्षमता के विस्तार से

[U.P.P.C.S. (Pre) 1997]

 

52. रघुराम राजन कमेटी निम्न में से किस विषय से संबंधित थी?

(a) सरकारी व्यय में अति संयम
(b) आर्थिक क्षेत्र में सुधार
(c) आयात-निर्यात संतुलन
(d) मूल्यों में वृद्धि

[U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

53. निम्नलिखित में से किसके द्वारा “भ्रष्टाचार से लड़ाई के लिए नागरिकों की मार्गदर्शिका (सिटीजंस गाइड टू फाइटिंग करप्शन) ” निकाली गई थी?

(a) परिवार कल्याण मंत्रालय
(b) उपभोक्ता सहकारी समितियां
(c) केंद्रीय सतर्कता आयोग (सेंट्रल विजिलेंस कमीशन)
(d) ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल

[M.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

54. आर्थिक मामलों में सुधार के लिए सलाह हेतु राजस्थान सरकार ने एक संगठन का गठन किया है। इस संगठन का नाम है-

(a) आर्थिक नीति एवं सुधार परिषद
(b) आर्थिक नीति सुधार समिति
(c) आर्थिक सुधार परिषद
(d) आर्थिक सुझाव समिति

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2008]

 

55. भारत के कंट्रोलर और ऑडिटर जनरल (सी.ए.जी.) की रिपोर्ट का परीक्षण निम्न में से कौन-सी संसदीय समिति के द्वारा किया जाता है?

(a) एस्टीमेट कमेटी
(b) एश्योरेंस कमेटी
(c) पब्लिक एकाउंटस कमेटी
(d) स्टैंडिंग कमेटी

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]

 

56. भारत के सी.ए.जी. (नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक) कार्य करते हैं-

(a) नागरिक स्वतंत्रता के संरक्षक के रूप में
(b) लोक वित्त संरक्षक के रूप में
(c) सरकार के मुख्य विधिक सलाहकार के रूप में
(d) उपरोक्त सभी के संरक्षक के रूप में

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Mains) 2006]

 

57. निम्नलिखित में से कौन-सा सतत विकास लक्ष्य (SDG) भारत में 2030 तक सभी के लिए पानी की उपलब्धता और इसके स्थायी प्रबंधन को लक्षित करेगा?

(a) एसडीजी – 6
(c) एसडीजी – 8
(b) एसडीजी – 7
(d) एसडीजी – 9

[U.P.P.C.S. (Pre.) 2019]

 

58. निम्नलिखित में से कौन एक वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम द्वारा ‘ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स’ (वैश्विक लिंग सूचकांक) के आकलन हेतु प्राचल के रूप में प्रयुक्त नहीं होता है?

(a) स्वास्थ्य
(b) शिक्षा
(c) आर्थिक स्थिति
(d) आराम

[U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

59. ‘व्यापार करने की सुविधा सूचकांक’ कौन बनाता एवं प्रकाशित करता है?

(a) विश्व व्यापार संगठन
(b) विश्व बैंक समूह
(c) संयुक्त राष्ट्र संघ
(d) यूरोपियन संघ
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/ उपरोक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2016]

 

60. भारत सरकार द्वारा घोषित ‘एबीसी सूचकांक’ का संबंध है-

(a) कृषि से
(b) स्वास्थ्य से
(c) संचार से
(d) शिक्षा से

[U.P. P.C.S. (Pre) 2014]

 

61. 23 जनवरी, 2018 को दाओस (स्विट्जरलैंड) में ‘वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम’ के वार्षिक सम्मेलन में भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा निम्नलिखित में से किन्हें वैश्विक चुनौतियों के रूप में रेखांकित किया था?

1. पर्यावरण परिवर्तन
2. आतंकवाद
3. संरक्षणवाद
4. शीतयुद्ध

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

कूट :

(a) केवल 1, 2 तथा 3
(b) केवल 2, 3 तथा 4
(c) केवल 1, 3 तथा 4
(d) केवल 1, 2 तथा 4

[U.P.P.C.S. (Mains) 2017]

 

62. अंतरराष्ट्रीय संस्था “ट्रांसपरेंसी इंटरनेशनल” प्रति वर्ष करप्शन इंडेक्स जारी करती है। सूची-A में दिए गए वर्षों को सूची- B में भारत की रैंकिंग के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के अंत में दिए कूट से अपना सही उत्तर चुनिए –

सूची-A सूची-B
(वर्ष) (भारत की रैंकिंग)
A. 2014 1. 87
B. 2012 2. 95
C. 2011 3. 94
D. 2010 4. 85

कूट :

A B C D
(a) 4, 3, 2, 1
(b) 4, 2, 3, 1
(c) 1, 2, 4, 3
(d) 1, 3, 2, 4

[U.P.P.S.C. (R.I.) 2014*]

 

63. सूचकांक ‘रेजीडेक्स’ संबंधित है –

(a) शेयर कीमत से
(b) कीमत सूचकांक से
(c) म्यूचुअल फंड कीमत से
(d) भूमि कीमत से

[U. P. P. C. S. (Mains) 2015]

 

64. भारत में आवासीय कीमतों का सूचकांक रेजीडेक्स (RESIDEX) किस वर्ष में प्रारंभ किया गया था?

(a) 2001 में
(b) 2007 में
(c) 2004 में
(d) 2008 में

[U.P.P.C.S (Mains) 2011]

 

65. व्यापार एवं माल निशान एक्ट पारित किया गया था-

(a) 1955 में
(b) 1956 में
(c) 1957 में
(d) 1958 में

[U.P. P.C.S (Mains) 2016]

 

66. पी.ओ.सी.एस.ओ. कानून का संबंध है-

(a) तेल कंपनियों से
(b) लोक सेवकों से
(c) बच्चों से
(d) समुद्र से

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

67. भूमि अधिग्रहण विधेयक लोक सभा में कितने संशोधनों से पारित हुआ था?

(a) 05
(b) 09
(c) 10
(d) 11

[R.A.S./R.T.S. Pre (Re-Exam) 2013]

 

68. भारत के संदर्भ में निम्नलिखित केंद्रीय अधिनियमों पर विचार कीजिए –

1. आयात एवं निर्यात (नियंत्रण) अधिनियम, 1947
2. खनन एवं खनिज विकास (नियमन) अधिनियम, 1957
3. सीमा शुल्क अधिनियम, 1962
4. भारतीय वन अधिनियम, 1927

उपर्युक्त में से कौन-से अधिनियम देश में जैवविविधता संरक्षण की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं अथवा उस पर असर डालते हैं?

(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2, 3 और 4
(c) 1, 2, 3 और 4
(d) उपर्युक्त अधिनियमों में से कोई भी नहीं

[I.A.S. (Pre) 2011]

 

69. भारतीय पेटेंट कानून लागू हुआ वर्ष –

(a) 1970 में
(b) 1971 में
(c) 1972 में
(d) 1973 में

[U. P. R. O./A.R.O. (Mains) 2014]

 

70. पेटेंट द्वितीय संशोधन अधिनियम को भारतीय संसद द्वारा अंतिम रूप से स्वीकृति प्रदान की गई-

(a) 1999 में
(b) 2000 में
(c) 2001 में
(d) 2002 में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2002]

 

71. विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जाता है-

(a) 15 मार्च
(b) 18 अप्रैल
(c) 27 सितंबर
(d) 10 दिसंबर

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

72. गाडगिल-मुखर्जी सूत्र के अंतर्गत अधिकतम भार दिया गया है-

(a) संपादन को
(b) प्रति व्यक्ति आय को
(c) जनसंख्या को
(d) विशिष्ट समस्याओं को

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

73. निम्नलिखित में से किस राज्य में ‘बहिनी दरबार’ समाचार-पत्र महिलाओं द्वारा और महिलाओं के लिए प्रकाशित होता है?

(a) पश्चिम बंगाल
(b) झारखंड
(c) महाराष्ट्र
(d) मध्य प्रदेश

[U.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

74. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस जनपद में भारतीय कारपेट प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना की गई है?

(a) आगरा
(b) मिर्जापुर
(c) मुरादाबाद
(d) भदोही

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2006]

 

75. वी.वी. गिरि राष्ट्रीय श्रम संस्थान स्थित है-

(a) नोएडा में
(b) गाजियाबाद में
(c) नई दिल्ली में
(d) गुरुग्राम में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2017]

 

76. नेशनल सेंटर फॉर एग्रीकल्चरल इकोनॉमिक्स एंड पॉलिसी रिसर्च अवस्थित है-

(a) नई दिल्ली में
(b) कोलकाता में
(c) हैदराबाद में
(d) भोपाल में

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2013]

 

77. राज्य एवं राष्ट्रीय लैंड यूज बोर्ड तथा राष्ट्रीय लैंड रिसोर्सेज कंजर्वेशन एवं डेवलपमेंट कमीशन जिन समस्याओं से मुख्यतः जुड़े हुए हैं उनका संबंध है-

(a) अंतरराष्ट्रीय जल विवादों से
(b) बंजर भूमि के उचित उपयोग से
(c) खेती योग्य भूमि की पहचान एवं उसके विकास से
(d) भूमि एवं मिट्टी के क्षरण एवं अपकर्षण से

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1993]

 

78. निम्नलिखित में से कौन-सी बहुदेशीय संस्थाएं भारत में कार्यरत हैं?

1. हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड
2. सैमसंग कॉर्पोरेशन
3. गेस्ट कीन एंड विलियम्स फार्मा
4. एल.जी.

नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर अपना उत्तर दीजिए –

कूट :

(a) 1, 2, 3 और 4
(b) 2 और 4
(c) 2, 3 और 4
(d) 1 और 3

[U. P. R.O./A.R.O. (Pre) 2014]

 

79. दिए गए मानचित्र में 1, 2, 3, 4 और 5 से चिह्नांकित नगरों को इन नगरों में अवस्थित संस्थानों के नामों से सुमेलित कीजिए और संस्थानों के नामों के नीचे दिए हुए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-


संस्थानों के नाम
A. केंद्रीय समुद्री मत्स्य अनुसंधान संस्थान
B. केंद्रीय भेड़ प्रजनन फार्म
C. राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान
D. राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंध संस्थान

कूट :

(a) A-5, B-1, C-3, D-2
(b) A-5, B-2, C-1, D-4
(c) A-4, B-2, C-1, D-3
(d) A-1, B-2, C-3, D-4

[I.A.S. (Pre) 2000]

 

80. विश्व अर्थव्यवस्था के संदर्भ में निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?

(a) जे. पी. मौर्गन चेज       :         वित्तीय सेवाएं
(b) रोश होल्डिग ए. जी.    :          वित्तीय सेवाएं
(c) डब्ल्यू. एल. रौस         :         प्राइवेट एंड कंपनी इक्विटी फर्म
(d) वारबर्ग पिंकस           :         प्राइवेट इक्विटी फ़र्म

[I.A.S. (Pre) 2009]

 

81. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए –

(ऑटोमोबाइल निर्माता) (मुख्यालय)
1. बी.एम.डब्ल्यू.ए.जी. यू.एस.ए.
2. डाएमलर ए.जी. स्वीडन
3. रेनॉल्ट एस.ए. फ्रांस
4. वोक्सवैगन ए.जी. जर्मनी

उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?

(a) 1, 2 और 3
(b) 3 और 4
(c) केवल 4
(d) 1, 2 और 4

[I.A.S. (Pre) 2009]

 

82. भारत सरकार ने राष्ट्रीय विकलांग वित्त निगम की स्थापना निम्नलिखित में से किस मंत्रालय के अंतर्गत की है?

(a) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(b) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(c) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
(d) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय

 

83. उत्तर प्रदेश वित्तीय निगम किसका वित्तीयकरण नहीं करता है?

(a) स्थायी संपत्ति का क्रय करने के लिए
(b) पर्यटन संबंधी उद्योगों के लिए
(c) दीर्घकालीन कार्यशील पूंजी की आवश्यकताओं के लिए
(d) हैंडलूम उद्योगों के लिए

[U.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

84. राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी कौन-से सन् में स्थापित की गई थी?

(a) 1969
(b) 1982
(c) 1970
(d) 1990

[M.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

85. भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान स्थित है-

(a) अहमदाबाद में
(b) चेन्नई में
(c) मुंबई में
(d) नई दिल्ली में

[U.P.P.C.S (Mains) 2011]

 

86. राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान स्थित है-

(a) नई दिल्ली में
(b) बंगलुरू में
(c) नोएडा में
(d) हैदराबाद में

[U. P. P. C. S. (Mains) 2015]

 

87. निम्नलिखित में से कौन एक भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी है?

(a) इन्फोसिस
(b) टी.सी.एस.
(c) विप्रो
(d) एच.सी.एल. टेक

[U.P.P.C.S. (Pre) 2011*]

 

88. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय कहां स्थित है ?

(a) दिल्ली
(b) भोपाल
(c) लखनऊ
(d) कलकत्ता

[M.P.P.C.S. (Pre) 1999, 2000]

 

89. खादी एवं ग्रामीण उद्योग कमीशन का मुख्यालय है-

(a) अहमदाबाद में
(b) नई दिल्ली में
(c) मुंबई में
(d) भोपाल में

[U.P.P.S.C. (R.I.) 2014]

 

90. ‘विद्यांजलि योजना’ का क्या प्रयोजन है?

1. प्रसिद्ध विदेशी शिक्षण संस्थाओं को भारत में अपने कैंपस खोलने में सहायता करना।
2. निजी क्षेत्र और समुदाय की सहायता लेकर सरकारी विद्यालयों में दी जाने वाली शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाना।
3. प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों की आधारिक संरचना सुविधाओं के संवर्धन के लिए निजी व्यक्तियों और संगठनों से ऐच्छिक वित्तीय योगदान को प्रोत्साहित करना।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 2
(b) केवल 3
(c) केवल 1 और 2
(d) केवल 2 और 3

[U.P.S.C. (Pre) 2017]

 

91. ‘उन्नत भारत अभियान’ कार्यक्रम का ध्येय क्या है?

(a) स्वैच्छिक संगठनों और सरकारी शिक्षा तंत्र तथा स्थानीय समुदायों के बीच सहयोग का प्रोन्नयन कर 100 प्रतिशत साक्षरता प्राप्त करना।
(b) उच्च शिक्षा संस्थाओं को स्थानीय समुदायों से जोड़ना जिसमें समुचित प्रौद्योगिकी के माध्यम से विकास की चुनौतियों का सामना किया जा सके।
(c) भारत को वैज्ञानिक और प्रौद्योगिक शक्ति बनाने के लिए भारत की वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थाओं को सशक्त करना।
(d) ग्रामीण और नगरीय निर्धन व्यक्तियों के स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा के लिए विशेष निधियों का विनिधान कर मानव पूंजी विकसित करना और उनके लिए कौशल विकास कार्यक्रम तथा व्यावसायिक प्रशिक्षण आयोजित करना।

[I.A.S (Pre) Exam, 2007]

 

92. भारत सरकार द्वारा प्रारंभ की गई ‘स्वदेश दर्शन योजना’ में निम्नलिखित में से किस पर्यटन चक्र का विकास सम्मिलित नहीं है?

(a) विरासत चक्र
(b) रामायण चक्र
(c) सूफी चक्र
(d) तटीय चक्र

[U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

93. ‘ऊर्जा गंगा’ परियोजना के लिए निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं?

1. यह गैस पाइप लाइन परियोजना है।
2. इसे अक्टूबर, 2016 में आरंभ किया गया।
3. यह ईरान से भारत तक फैली है।

सही उत्तर नीचे लिखे कूट से चुनिए-

कूट :

(a) केवल 2 तथा 3 सही हैं।
(b) केवल 1 तथा 3 सही हैं।
(c) सभी 1, 2 तथा 3 सही हैं।
(d) केवल 1 तथा 2 सही हैं।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

94. निम्नलिखित में से किसमे आप ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (Bureau of Energy Efficiency) का स्टार लेबल पाते हैं?

1. छत के (सीलिंग) पंखे
2. विद्युत गीजर
3. नलिका रूप प्रतिदीप्ति (ट्यूबलर फ्लूओरेसेंट) लैंप

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

95. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित है?

(a) सहकारिता आंदोलन – एम.के. गांधी
(b) इटावा पायलट प्रोजेक्ट – अल्बर्ट मायर
(c) अधिक अन्न उपजाओ विनोबा भावे – जे.एल. नेहरू
(d) सेवाग्राम प्रोजेक्ट

[U.P.R.O/A.R.O. (Re-Exam) (Pre) 2016]

 

96. केंद्र सरकार द्वारा संचालित उस योजना का नाम बताइए, जिसके अंतर्गत मरुस्थल के किसानों को पंपसेट कम-से-कम किराए या पट्टे पर दिए जाते हैं- 

(a) जल धारा योजना
(b) किसान विकास योजना
(c) मरु विकास कार्यक्रम
(d) भाग्य श्री योजना

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999]

 

97. हरियाली कार्यक्रम का संबंध है-

(a) ग्रामीण पर्यावरण संरक्षण से।
(b) पशुओं हेतु हरे चारे की व्यवस्था से।
(c) जल संचयन प्रबंधन कार्यक्रम के समर्थन से।
(d) ग्रामीण आपूर्ति श्रृंखला हेतु निजी प्रयास से।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

98. कल्प योजना संबंधित है-

(a) प्रारंभिक शिक्षा से
(b) माध्यमिक शिक्षा से
(c) उच्च शिक्षा से
(d) प्राविधिक शिक्षा से

[U.P. U.D.A/L.D.A. (Pre) 2001]

 

99. निम्नलिखित में से कौन-सा, सरकार की योजना ‘UDAY’ का एक प्रयोजन है?

(a) ऊर्जा के नवीकरणीय स्रोतों के क्षेत्र में नव-प्रयासी (स्टार्ट-अप) उद्यमियों को तकनीकी एवं वित्तीय सहायता प्रदान करना
(b) 2018 तक देश में हर घर में बिजली उपलब्ध कराना
(c) एक समयावधि के अंदर कोयला-आधारित शक्ति संयंत्रों के स्थान पर प्राकृतिक गैस, नाभिकीय, सौर, वायु एवं ज्वारीय शक्ति संयंत्र स्थापित करना
(d) विद्युत वितरण कंपनियों के वित्तीय कायापलट और पुनरुत्थान का प्रबंध करना

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

100. कभी-कभी समाचारों में दिखने वाले डिजिलॉकर (Digilocker) के संबंध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

1. यह डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के अंतर्गत सरकार द्वारा दिया जाने वाला एक डिजिटल लॉकर सिस्टम है।
2. यह आपके ई-दस्तावेजों तक आपकी पहुंच को संभव बनाता है, चाहे भौतिक रूप से आपकी उपस्थिति कहीं भी हो।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

101. भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय द्वारा छोटे व्यापारियों के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा ऑनलाइन पोर्टल प्रारंभ किया गया है?

(a) ई-ट्रेडर्स
(b) ई-लाला
(c) ई-अर्बन
(d) ई-अर्बन-डेव

[U.P. P.C.S (Mains) 2016]

 

102. ‘सेमफेक्स’ योजना लागू की गई है-

(a) राजसिको द्वारा
(b) आर.एफ.सी. द्वारा
(c) रीको द्वारा
(d) आर.एस. एम. डी.सी. द्वारा

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999]

 

103. निम्नलिखित केंद्रीय मंत्रालयों में से कौन-सा जैव-डीजल मिशन का कार्यान्वयन (नोडल मंत्रालय के रूप में) कर रहा है?

(a) कृषि मंत्रालय
(b) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(c) नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
(d) ग्रामीण विकास मंत्रालय

[I.A.S. (Pre) 2008]

 

104. निम्नलिखित कंपनियों में से किस एक ने ‘ई-चौपाल’ नामक ग्रामीण विपणन तंत्र प्रारंभ किया है?

(a) आई.टी.सी
(b) डाबर
(c) प्रोक्टर एंड गेम्बल
(d) हिंदुस्तान लीवर

[I.A.S. (Pre) 2005]

 

105.’ प्रोजेक्ट ऐरो’ का संबंध निम्नलिखित में से किसके आधुनिकीकरण से है?

(a) विमानपत्तन
(b) डाकघर
(c) सड़क परिवहन
(d) रेलवे

[U.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

106. भाखड़ा नांगल एक संयुक्त परियोजना है-

(a) हरियाणा-पंजाब और राजस्थान की
(b) हरियाणा-पंजाब और दिल्ली की
(c) हिमाचल प्रदेश-हरियाणा और पंजाब की
(d) पंजाब-दिल्ली और राजस्थान की

[U.P.P.C.S. (Mains) 2012]

 

107. देश में सबसे अधिक सूती वस्त्र निम्नलिखित में से किस सेक्टर में तैयार किया जाता है?

(a) मिल सेक्टर
(b) हैंडलूम
(c) पावरलूम
(d) होजरी
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2016]

 

109. स्वर्णिम चतुर्भुज क्या है?

(a) महानगरों को जोड़ने वाला रेलमार्ग
(b) प्रमुख वायु मार्ग
(c) राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना
(d) स्वर्ण व्यापार का मार्ग
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/ उपरोक्त में से एक से अधिक.

[B.P.S.C. (Pre) 2016]

 

110. निम्नलिखित राज्यों में कौन सड़कों की लंबाई में भारत में प्रथम पायदान पर है?

(a) महाराष्ट्र
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान

[U.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

111. कभी-कभी समाचारों में दिखने वाले ‘आई.एफ.सी. मसाला बॉण्ड’ (IFC Masala Bonds) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

1. अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन), जो इन बॉण्डों को प्रस्तावित करता है, विश्व बैंक की एक शाखा है।
2. ये रुपया अंकित मूल्य वाले बॉण्ड (Rupee Denominated Bonds) हैं और सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रक के ऋण वित्तीयन के स्रोत हैं।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

112. हरित बॉण्ड के संबंध में निम्न में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?

(a) हरित बॉण्ड निवेश केवल जलवायु मित्र परियोजनाओं में होता है।
(b) हरित बॉण्डों को सर्वप्रथम 2007 में यूरोपियन निवेश कोष ने जारी किया था।
(c) हरित बॉण्ड वित्तीय बाजार नवाचार है।
(d) हरित बॉण्ड स्थित ब्याज प्रतिफल के अल्पकालिक परिपक्वता निवेश है।

[U.P.R.O./A.R.O. (Re-Exam) (Pre) 2016]

 

113. तेल के कोश सबसे ज्यादा किस देश में हैं?

(a) अमेरिका
(b) चीन
(c) रूस
(d) वेनेजुएला
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं / उपरोक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2016]

 

114. भारत का प्रथम वस्त्र (Textile) विश्वविद्यालय किस राज्य में स्थापित किया गया हैं?

(a) मध्य प्रदेश
(b) बिहार
(c) गुजरात
(d) ओडिशा
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/ उपरोक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2016]

 

115. स्थिर मांग के साथ आपूर्ति में वृद्धि से पदार्थों की कीमत की संभावना सामान्यतः होगी-

(a) स्थिर रहने की
(b) बढ़ने की
(c) घटने की
(d) कोई निश्चित प्रतिरूप नहीं कहा जा सकता

[U.P. P.C.S (Mains) 2016]

 

116. क्रेता का बाजार कहलाता है, जहां-

(a) मांग से पूर्ति अधिक होती है।
(b) पूर्ति से मांग अधिक होती है।
(c) पूर्ति मांग के बराबर होती है।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

117. बाजार एक आर्थिक प्रवृत्ति है जो निम्नलिखित में से किस ओर रुझान पैदा करती है?

(a) व्यक्तिवाद की ओर
(b) उपभोक्तावाद की ओर
(c) समष्टिवाद की ओर
(d) पूंजीवाद की ओर

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2013]

 

118. पूर्तिपक्ष अर्थशास्त्र अधिक जोर देता है-

(a) उत्पादक के दृष्टिकोण पर
(b) विश्व अर्थव्यवस्था के दृष्टिकोण पर
(c) उपभोक्ता के दृष्टिकोण पर
(d) बिचौलिए के दृष्टिकोण पर

[I.A.S. (Pre) 1998]

 

119. सब्जी वाली फसलों के लिए कैसा बाजार उपयुक्त होता है?

(a) अल्पकालीन
(b) अति अल्पकालीन
(c) दीर्घकालीन
(d) अति दीर्घकालीन

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2013]

 

120. जब कुल उत्पाद स्थिर होता है, तो सीमांत उत्पादन क्या होगा?

(a) शून्य
(b) ऋणात्मक
(c) धनात्मक
(d) स्थिर

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2013]

 

121. व्यावसायिक संपत्तियों के न्यासिता सिद्धांत का प्रतिपादन किया-

(a) हेनरी फेयाल ने
(b) महात्मा गांधी ने
(c) जवाहरलाल नेहरू ने
(d) कार्ल मार्क्स ने

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

122. ‘क्षतिपूर्ति’ का सिद्धांत लागू नहीं होता –

(a) जीवन बीमा पर
(b) समुद्री बीमा पर
(c) आद्दन बीमा पर
(d) उपर्युक्त सभी पर

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

123. यदि सरकार द्वारा कोई वस्तु जनता को निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है, तो –

(a) विकल्प लागत शून्य होती है।
(b) विकल्प लागत की उपेक्षा की जाती है।
(c) विकल्प लागत को उत्पाद के उपभोक्ता से कर देने वाली जनता को अंतरित कर दिया जाता है।
(d) विकल्प लागत को उत्पाद के उपभोक्ता से शासन को अंतरित कर दिया जाता है।

[I.A.S. (Pre) 2018]

 

124. एक उपभोक्ता साम्यावस्था में कहा जाएगा, यदि –

(a) वह आय के एक निश्चित स्तर पर अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम हो
(b) वह आय के एक निश्चित स्तर पर पूरे आराम से रहने में सक्षम हो
(c) वह कुछ निश्चित वस्तुओं के उपभोग के बिना अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर सकता हो
(d) वह आय के नए स्रोतों को पाने में सक्षम हो

[I.A.S. (Pre) 1998]

 

125. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं जिनमें एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है-

कथन (A) : आर्थिक सार्वभौमवाद के प्रादुर्भाव का यह अर्थ नहीं है, कि समाजवादी विचारधारा का पतन हो रहा है।
कारण (R) : समाजवादी विचारधारा विश्ववाद और सार्वभौमवाद में विश्वास करती है।

ऊपर के दोनों वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही है?

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, तथा (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत हैं, परंतु (R) सही है।

[I.A.S. (Pre) 1997]

 

126. अर्थशास्त्रियों के निम्नलिखित वर्गों में से किस वर्ग ने बाजार अर्थव्यवस्था का प्रबल समर्थन किया था?

(a) एडम स्मिथ, कीन्स, हिंक्स
(b) एडम स्मिथ, मार्क्स, स्ट्रमलिन
(c) एडम स्मिथ, हेंयक, फ्रीडमैन
(d) एडम स्मिथ, रिकॉर्डो, जे.के. गलब्रेथ

[I.A.S. (Pre) 1993]

 

127. इनमें से किसने ‘लुप्त होती महिलाएं’ का विचार दिया?

(a) हेलेन केलर
(b) एम्मा वॉटसन
(c) मेधा पाटकर
(d) अमर्त्य सेन

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

128. निम्नलिखित में से कौन-सा एक गैर-आर्थिक घटकों में से नहीं है, जो आर्थिक विकास में योगदान देते हैं?

(a) मानव संसाधन
(b) भ्रष्टाचार
(c) सामाजिक संगठन
(d) कृषि में विक्रय बचत

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

129. अर्थशास्त्र के संबंध में निम्नलिखित कथनों में से कौन सही नहीं है?

(a) यह राजा के कर्तव्यों को निर्दिष्ट करता है।
(b) यह देश के उस समय के आर्थिक जीवन का वर्णन करता है।
(c) यह राजनीति के सिद्धांत स्थापित करता है।
(d) यह वित्तीय सुधारों की आवश्यकता पर बल देता है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 1994]

 

130. निम्नलिखित में से कौन-सा एक आर्थिक अवस्थापना नहीं है?

(a) विद्यालय
(b) स्वच्छता सुविधाएं
(c) कोयले की खानें
(d) सड़कें तथा रेल

[U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

 

131. सुपर बाजार होता है एक-

(a) थोक विक्रय संगठन
(b) फुटकर विक्रय संगठन
(c) उपभोक्ता सहकारी संगठन
(d) उच्च गुणवत्ता एवं बहुमूल्य वस्तुओं के विक्रय का संगठन

[U.P.P.C.S. (Mains) 2003]

 

132. ‘प्लानिंग एंड द पुअर’ पुस्तक के लेखक हैं-

(a) डी.आर. गाडगिल
(b) बी.एस. मिनहास
(c) चरणसिंह
(d) रुद्र दत्त

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Mains) 2006]

 

133. आधुनिक अर्थशास्त्र का जनक किसे कहा जाता है?

(a) एडम स्मिथ
(b) मार्शल
(c) कीन्स
(d) रॉबिन्स

[M.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

134. उस भारतीय अर्थशास्त्री का नाम बताइए जिसे लियोनटिफ (Leontif) अवॉर्ड 2009 से सम्मानित किया गया है। गत वर्षों में इस अवॉर्ड से जे. के. गेलब्रेथ, अमर्त्य सेन आदि को सम्मानित किया गया है।

(a) डॉ. मनमोहन सिंह
(b) शांता सिन्हा
(c) शंकर आचार्य
(d) बीना अग्रवाल

[U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

135. राष्ट्र की संपदा में निम्नलिखित में से किसको शामिल नहीं किया जाता है?

(a) खान
(b) बांध
(c) मुद्रा-पूर्ति
(d) पशु धन

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Pre) 2004]

 

136. वेल्थ ऑफ नेशंस के लेखक कौन हैं?

(a) एडम स्मिथ
(b) डेविड रिकॉर्डो
(c) जे. एम. कीन्स
(d) गुनार मिरदल

[U.P.P.C.S. (Mains) 2012]

 

137. निम्नलिखित में से ‘पूंजी का संग्रहण’ (The Accumulation of Capital) पुस्तक का कौन लेखक है?

(a) श्रीमती जॉन राबिन्सन
(b) एडम स्मिथ
(c) लॉर्ड मेनार्ड कीन्स
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2014]

 

138. ‘बंदी की द्विविधा’ (प्रिजनर्स डाइलेमा) शब्द निम्नलिखित में से किससे संबद्ध है?

(a) कांच निर्माण की तकनीक
(b) नौवहन उद्योग में प्रयुक्त शब्द
(c) क्रीडा सिद्धांत के अंतर्गत स्थितियों में से एक
(d) सुपरकंप्यूटर का नाम

[I.A.S. (Pre) 2008]

 

139. निम्नलिखित में से किसने ‘ट्रस्टीशिप’ की अवधारणा प्रस्तुत की थी?

(a) एम.एन. राय ने
(b) अरविंद घोष ने
(c) महात्मा गांधी ने
(d) जी. के. गोखले ने

[U.P.P.C.S. (Mains) 2012]

 

140. गांधीवादी अर्थव्यवस्था किस पर आधारित है?

(a) प्रतिस्पर्धा पर
(b) न्यास पर
(c) राज्य नियंत्रण
(d) इनमें से किसी पर नहीं

[U.P. P.C.S. (Pre) 2013]

 

141. विश्व आर्थिक मंच सम्मेलन (WEF) कहां पर आयोजित होती है?

(a) स्विट्जरलैंड
(b) लाओस
(c) ऑस्ट्रिया
(d) फ्रांस

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2017]

 

142. कभी-कभी समाचारों में दिखाई पड़ने वाले ‘घरेलू अंश आवश्यकता’ (डोमेस्टिक कंटेंट रिक्वायरमेंट) पद का संबंध किससे है?

(a) हमारे देश में सौर शक्ति उत्पादन का विकास करने से
(b) हमारे देश में विदेशी टी.वी. चैनलों को अनुज्ञप्ति प्रदान करने से
(c) हमारे देश के खाद्य उत्पादों को अन्य देशों को निर्यात करने से
(d) विदेशी शिक्षा संस्थाओं को हमारे देश में अपने परिसर स्थापित करने की अनुमति देने से

[U.P.S.C. (Pre) 2017]

 

143. ‘वाणिज्य में प्राणिजात और वनस्पति-जात के व्यापार-संबंधी विश्लेषण’ (ट्रेड रिलेटेड एनालिसिस ऑफ फौना एंड फ्लोरा इन कॉमर्स / TRAFFIC) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. TRAFFIC, संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) के अंतर्गत एक ब्यूरो है।
2. TRAFFIC का मिशन यह सुनिश्चित करना है कि वन्य पादपों और जंतुओं के व्यापार से प्रकृति के संरक्षण को खतरा न हो।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

[U.P.S.C. (Pre) 2016]

 

144. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. मोटर वाहनों के टायरों और ट्यूबों के लिए भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) का मानक चिह्न अनिवार्य है।
2. AGMARK, खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) द्वारा जारी एक गुणता प्रमाणन चिह्न है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं-

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

[U.P.S.C. (Pre) 2017]

 

145. निम्नलिखित में से कौन विश्व के देशों के लिए ‘सार्वभौम लैंगिक अंतराल सूचकांक’ (ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स) का श्रेणीकरण प्रदान करता है?

(a) विश्व आर्थिक मंच
(b) UN मानव अधिकार परिषद
(c) UN वूमन
(d) विश्व स्वास्थ्य संगठन

[I.A.S. (Pre) 2017]

 

146. ‘बेनामी संपत्ति लेन-देन का निषेध अधिनियम, 1988’ (PBPT अधिनियम) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. किसी संपत्ति का लेन-देन बेनामी लेन-देन नहीं समझा जाएगा, यदि संपत्ति का मालिक उस लेन-देन के बारे में अवगत नहीं है।
2. बेनामी पाई गई संपत्तियां सरकार द्वारा जब्त किए जाने के लिए दायी होंगी।
3. यह अधिनियम जांच के लिए तीन प्राधिकारियों का उपबंध करता है, किंतु यह किसी अपीलीय क्रियाविधि का उपबंध नहीं करता।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) केवल 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2017]

 

147. स्टेट डाटा सेंटर (एस.डी.सी.) प्रारंभ करने वाला पहला भारतीय राज्य है-

(a) तेलंगाना
(b) राजस्थान
(c) छत्तीसगढ़
(d) हिमाचल प्रदेश

[M.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

148. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन योजना’ (NDMP) कब जारी की?

(a) 1 जून
(b) 2 जून
(c) 3 जून
(d) 1 मई

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2017]

 

149. जोड़ियां बनाइए –

सूची – 1 सूची -II
(वर्ष) (समिति)
1. 1949-51 A. स्थानीय वित्त जांच समिति
2. 1953-54 B. कराधान जांच आयोग
3. 1963-66 C. ग्रामीण-शहरी संबंध समिति
4. 1985-88 D. शहरीकरण पर राष्ट्रीय आयोग

कूट :
      1  2  3  4 
(a)  A, B, C, D
(b)  B, C, D, A
(c)  C, D, A, B
(d)  D, C, B, A

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2017]

 

150. लघु उद्योगों के लिए बनी निम्न समितियों को कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए और नीचे दिए हुए कूटों में सही उत्तर चुनिए-

1. नायक समिति
II. आबिद हुसैन समिति
III. एस.एस. कोहली समिति
IV. कार्वे समिति

कूट :

(a) I, II, IV, III
(b) III, II, I, IV
(c) IV, I, II, III
(d) I, II, III, IV

[U.P.P.C.S. (Pre.), 2019]

 

151. सूची- 1 को सूची-II से सुमेलित करें और सही उत्तर का चयन करें

सूची- I सूची – II
A. चक्रवर्ती समिति i. कर सुधार
B. नरसिंहम समिति ii. निर्धनता आकलन
C. तेंदुलकर समिति iii. बैंकिंग क्षेत्र सुधार
D. चेलैया समिति iv. वित्तीय क्षेत्र सुधार

कूट :

A B C D
(a)  iii, ii, i, iv
(b)  iv, iii, ii, i
(c)  ii, iii, iv, i
(d)  iii, iv, ii, i

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2017]

 

152. वेब पोर्टल DACNET संबंधित है-

(a) ई-एग्रीकल्चर से
(b) ई-कॉमर्स से
(c) ई-बिजनेस से
(d) ई-लाजिस्टिक्स से

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2017]

 

153. विश्व का प्रथम कैशलेस अर्थव्यवस्था वाला देश

(a) कनाडा
(b) स्वीडन
(c) फ्रांस
(d) बेल्जियम

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2017]

 

154. निम्न में से किसके द्वारा जनवरी, 2017 में सेज इंडिया मोबाइल ऐप शुरू किया गया है?

(a) श्रम एवं रोजगार मंत्रालय
(b) वित्त मंत्रालय
(c) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
(d) निगमीय कार्य मंत्रालय

[U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

155. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही नहीं है?

(a) ‘गोल्डेन हैंड शेक स्कीम’ का संबंध स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति से है।
(b) एक संयुक्त पूंजी वाली कंपनी का वास्तविक स्वामित्व अंशधारियों के पास होता है।
(c) मानव विकास रिपोर्ट 2010 के अनुसार, भारत में औसत स्कूल अवधि व संभाव्य स्कूल अवधि क्रमशः हैं 4.4 और 10.3
(d) भारत के जनसंख्या प्रक्षेपण के संदर्भ में ‘आयु भूकंप’ अवधारणा का संबंध है बाल आयु जनसंख्या से।

 

156. आई.एस.ओ. 14001 है-

(a) एक अंतरराष्ट्रीय गुप्तचर संगठन जो विश्व के किसी भाग में किए गए परमाणु विस्फोटों पर नजर रखता है।
(b) एक पाकिस्तानी संगठन जो भारत में आतंकवादी कार्यवाहियों को चलाता है।
(c) एक अंतरराष्ट्रीय प्रमाण-पत्र जो प्रदूषण नियंत्रण प्रणाली स्थापित करने वाली औद्योगिक इकाइयों को दिया जाता है।
(d) शासन द्वारा निर्गत किया गया प्रमाण-पत्र जो किसी उत्पाद की गुणवत्ता को प्रमाणित करता है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 1999]

 

157. ‘दृष्टि, 2025’ का संबंध है-

(a) जनसंख्या के स्थायीकरण से
(b) औद्योगिक विकास से
(c) खाद्य उत्पादन में वृद्धि से
(d) ग्लोबीय तापन से

[Uttarakhand U.D. A./L.D.A. (Pre) 2003]

 

158. ‘अभीष्ट राष्ट्रीय निर्धारित अंशदान’ (Intended Nationally Determined Contributions) पद को कभी-कभी समाचारों में किस संदर्भ में देखा जाता है?

(a) युद्ध-प्रभावित मध्य-पूर्व के शरणार्थियों के पुनर्वास के लिए यूरोपीय देशों द्वारा दिए गए वचन
(b) जलवायु परिवर्तन का सामना करने के लिए विश्व के देशों द्वारा बनाई गई कार्ययोजना
(c) एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (एशियन इन्फ्रॉस्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट बैंक) की स्थापना करने में सदस्य राष्ट्रों द्वारा किया गया पूंजी योगदान
(d) धारणीय विकास लक्ष्यों के बारे में विश्व के देशों द्वारा बनाई गई कार्ययोजना

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

159. ‘वैश्वीकरण’ के संबंध में निम्न कथनों में कौन एक सही नहीं है?

(a) इसने भारतीय उद्योगपतियों को विदेशी निवेश प्राप्त करने के लिए उत्साहित किया है।
(b) इसने शिखर के उद्योगपतियों को विदेश में बड़े प्रतिष्ठानों को खरीदने के लिए अभिप्रेरित किया है।
(c) इसने विदेशी कंपनियों को भारतीय कंपनियों को खरीदने के लिए लालायित किया है।
(d) इसने भारत में छोटे उद्यमियों में आशावाद का एक बोध पैदा किया है।

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Mains) 2010]

 

160. वैश्वीकरण में सम्मिलित नहीं

(a) आयात शुल्क में कमी
(b) आयात लाइसेंसिंग का उन्मूलन
(c) प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का उन्मुक्त प्रवाह
(d) सार्वजनिक क्षेत्र की इक्विटी का विनिवेश
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[63rd B.P.S.C. (Pre) 2017]

 

161. भारतीय अर्थव्यवस्था के वैश्वीकरण का अर्थ है-

(a) बाह्य ऋण का बढ़ना।
(b) भारतीय व्यापारिक इकाइयों को विदेशों में स्थापित करना।
(c) दूसरे देशों के साथ आर्थिक संबंधों पर लगे प्रतिबन्धों को यथासंभवकम-से-कम करना।
(d) आयात प्रतिस्थापन के कार्यक्रमों को त्याग देना।

[U.P. P.C.S. (mains) 2017]

 

162. वैश्वीकरण की प्रक्रिया से अभिप्राय है-

(a) वैश्विक व्यापारिक गुटों की स्थापना करना।
(b) अंतरराष्ट्रीय व्यापार में बाधाओं को समाप्त करना।
(c) विश्व में एकल करेंसी लागू करना।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

[U.P. P.C.S. (mains) 2017]

 

163. ‘वैश्विक गांव’ की संकल्पना का विकास आधारित है-

(a) सामाजिक विकास
(b) राजनैतिक विकास
(c) परिवहन एवं संचार का विकास
(d) अंतरराष्ट्रीय संगठन

[U.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

164. अंतरराष्ट्रीय नीति प्रक्रियाओं में निम्नलिखित में से कौन ऐसी विशिष्ट उपलब्धि नही है जिससे कि महिला सशक्तीकरण को अप्रत्यक्ष रूप में निम्न के साथ समान बताया जाए?

(a) राजनीतिक सहभागिता
(b) न्यायिक सुधार
(c) रणनीतिक चयन
(d) आर्थिक सुरक्षा

[U.P. Lower Sub. (Mains) 2013]

 

165. विश्व के जल संसाधनों का लगभग कितना प्रतिशत भारत में उपलब्ध है, वह है-

(a) 4
(b) 1.5
(c) 11
(d) 7.9

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2007]

 

166. कमैया प्रणाली है-

(a) नेपाल में नहरों की एक व्यवस्था, जो असिंचित भूमि को अच्छादित करती है।
(b) नेपाल में अनुबंधित श्रमिकों की एक प्रणाली जो पीढ़ी दर पीढ़ी चलती रहती है।
(c) असम के चाय बागान में श्रमिकों हेतु ठेके की एक व्यवस्था।
(d) बंदरगाहों पर माल चढ़ाने और उतारने हेतु श्रमिकों की एक प्रणाली।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2003]

 

167. कभी-कभी समाचारों में ‘नेट मीटरिंग’ (Net Metering) निम्नलिखित में से किसको प्रोत्साहित करने के संदर्भ में देखा जाता है?

(a) परिवारों/उपभोक्ताओं द्वारा सौर ऊर्जा का उत्पादन और उपयोग
(b) घरों के रसोईघरों में पाइप्ड नेचुरल गैस का उपयोग
(c) मोटरगाड़ियों में CNG किट लगवाना
(d) शहरी घरों में पानी के मीटर लगवाना

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

168. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं

(a) प्राथमिक ऊर्जा – ज्वारीय शक्ति
(b) वाणिज्यिक ऊर्जा – तेल और गैस
(c) गैर-वाणिज्यिक ऊर्जा जानवरों का गोबर
(d) गैर-पारंपरिक ऊर्जा – सौर ऊर्जा

[U.P. R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

 

169. भारत में जलविद्युत शक्ति के विकास में अग्रणी राज्य था-

(a) हिमाचल प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) उत्तराखंड

 

170. निम्नलिखित में से कौन-सा विद्यमान राष्ट्रीय विद्युत नीति का उद्देश्य नहीं है?

(a) अगले पांच वर्षों में सभी परिवारों को विद्युत उपलब्ध कराना।
(b) 2012 तक विद्युत शक्ति की मांग को पूरा करना।
(c) उपभोक्ता के हित की रक्षा।
(d) प्रति इकाई विद्युत की कीमत को कम करना।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

171. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-1 सूची-II
A. तेजी 1. वृहद् स्तर पर बढ़ती हुई आय, उत्पादन एवं रोजगार के साथ, उच्च स्तर का व्यावसायिक कार्यकलाप
B. सुस्ती 2. धीमी गति के व्यावसायिक कार्यकलाप के साथ आय, उत्पादन एवं रोजगार में क्रमशः गिरावट
C. मंदी 3. अल्प रोजगार एवं बेरोजगारी का अभूतपूर्व स्तर, आय, उत्पादन एवं रोजगार में तीव्र गिरावट
D. सुधार 4. मूल्य, आय, उत्पादन एवं रोजगार के सामान्य स्तर में लगातार वृद्धि

कूट :

(a) A-1, B-2, C-3, D-4
(b) A-1, B-2, C-4, D-3
(c) A-2, B-1, C-4, D-3
(d) A-2, B-1, C-3, D-4

[I.A.S. (Pre) 2000]

 

172. ‘एगमार्क’ का संबंध है-

(a) संसाधन से
(b) गुणवत्ता से
(c) पैकेजिंग से
(d) उपर्युक्त में से किसी से नहीं

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2013]

 

173. स्वर्णिम चतुर्भुज का पूर्वी-पश्चिम गलियारा निम्नलिखित में से किन केंद्रों (नाभिक) को जोड़ती है?

(a) सिल्वर एवं पोरबंदर को
(b) गुवाहाटी एवं अहमदाबाद को
(c) काण्डला एवं तिनसुकिया को
(d) ईटानगर एवं जामनगर को

[M.P. P.C.S. (Pre.), 2019]

 

174. भारतीय पर्यटन के ‘स्वर्ण त्रिभुज’ में सम्मिलित शहर हैं-

(a) आगरा, दिल्ली तथा जयपुर
(b) मथुरा, आगरा तथा ग्वालियर
(c) आगरा, कानपुर तथा लखनऊ
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

175. निम्नांकित कथनों में से कौन सही नहीं है?

(a) भारत 1947 तक ब्रिटेन का उपनिवेश था।
(b) ब्रिटिश काल में भारतीय अर्थव्यवस्था गतिहीन रही।
(c) ब्रिटिश काल में भारत विनिर्मित माल का पूर्तिकर्ता था।
(d) ब्रिटिश काल में भारत कच्चे माल का पूर्तिकर्ता था।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

176. अथावाना का क्या मतलब है?

(a) भू-राजस्व विभाग
(b) भू-राजस्व
(c) आयात कर
(d) वाणिज्य कर

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2003]

 

177. ‘ट्राई’ निम्नलिखित में से किस क्षेत्र की नियामक संस्था है?

(a) यातायात
(b) पर्यटन
(c) तकनीकी शिक्षा
(d) दूरसंचार

[U.D.A./L.D.A. (Pre) 2017]

 

178. फरवरी, 2011 में संघीय पेट्रोलियम मंत्री द्वारा भारत का सबसे बड़ा ‘नैपथा क्रैकर प्लांट’ का उद्घाटन किस राज्य में किया गया?

(a) आंध्र प्रदेश में
(b) कर्नाटक में
(c) हरियाणा में
(d) उड़ीसा में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

179. तेल का एक बैरल लगभग किसके बराबर होता है?

(a) 131 लीटर
(b) 159 लीटर
(c) 257 लीटर
(d) 321 लीटर

[I.A.S. (Pre) 2008]

 

180. PVR सिनेमा का पूरा सही नाम है-

(a) प्रिया विलेज रोड शो
(b) प्रियम विडियोज एंड रिव्यूज
(c) पार्वती विडियोज एंड रिव्यूज
(d) प्रियम विलेज एंड रोड शो

[U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

181. किस राज्य में ‘पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप’ प्रतिमान के अंतर्गत भारत की प्रथम रेलवे लाइन बनाई जा रही है?

(a) राजस्थान
(b) मध्य प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) गुजरात

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

182. अदम्य चेतना ट्रस्ट, हैवल्स इंडिया लि., हिंदुस्तान जिंक लि. तथा डी. एस.सी.एल. कोटा (श्रीराम ग्रुप) आदि ट्रस्ट कॉर्पोरेट संबंधित हैं-

(a) हस्तशिल्प एवं औद्योगिक वस्तुओं के उत्पादन से
(b) मिड-डे-मील (मध्याह्न भोजन) योजना से
(c) राजस्थान में संरचना विकास से
(d) राजस्थान में विशेष आर्थिक क्षेत्र से

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2008]

 

183. ‘इको मार्क’ उन भारतीय उत्पादों को दिया जाता है जो-

(a) शुद्ध एवं अनपमिश्रित हैं
(b) प्रोटीन समृद्ध हैं
(c) पर्यावरण के लिए अनुकूल हैं
(d) आर्थिक रूप से व्यवहार्य हैं

[I.A.S. (Pre) 1998]

 

184. राजस्थान की भौगोलिक पर्यावरण स्थिति तथा संस्कृति को ध्यान में रखते हुए किस ‘सेक्टर’ को स्वाभाविक नीतिगत प्रमुखता देनी चाहिए, ताकि दूरगामी, सततशील, सम्मिलित (इनक्लूजिव) विकास हो?

(a) पर्यटन
(b) पशुपालन
(c) खनन
(d) उद्योग

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2007]

 

185. वह देश जिसमें आउट सोर्सिंग के संबंध में एक बड़ा विवाद फूट पड़ा है, वह है-

(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) जापान
(d) यू.एस.ए.

[Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2002]

 

186. निम्नलिखित देशों के समूहों में से कौन-से एक समूह को ‘बेनिलक्स देश’ कहा जाता है?

(a) बेल्जियम, डेनमार्क, नीदरलैंड्स
(b) बेल्जियम, नीदरलैंड्स, लक्जमबर्ग
(c) डेनमार्क, फिनलैंड, लक्जमबर्ग
(d) नॉर्वे, स्वीडन, फिनलैंड

[U.P.P.C.S. (Spl) (Mains) 2004]

 

187. अब, पैकेजिंग (सवेष्टन) की महत्ता बढ़ गई है, क्योंकि-

(a) यह उत्पादों को सुरक्षा प्रदान करता है।
(b) यह उत्पादों को आकर्षक बनाता है।
(c) यह उत्पादों की विश्वसनीयता बढ़ाता है।
(d) यह उपरोक्त सभी प्रदान करता है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2009]

 

188. निम्न कथनों पर विचार करिए और बताइए इनमें से कौन सही है/हैं?

1. सब-प्राइम संकट, जिससे यू.एस. की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई, अचानक तेल मूल्यों में वृद्धि के कारण हुआ था।
2. संकट के कारण गृह-ऋण अदायगी नहीं हुई।
3. इसके कारण से यू.एस. के कुछ बैंक फेल हो गए।
4. सब-प्राइम संकट से भारतीय स्टॉक मार्केट लड़खड़ा (क्रैश) गया।

अपना उत्तर दिए गए कूट से चुनिए-

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 4
(c) केवल 2, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

[U.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

189. गैर-घरेलू गैस सिलेंडरों में भरी एल.पी.जी. का भार किग्रा. में होता है-

(a) 14.2
(b) 15.8
(c) 19.0
(d) 19.4

[U.P.P.C.S. (Pre) 2009]

 

190. यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड का संबंध है-

(a) टेलीकॉम कंपनियों के देयताओं के समायोजन से
(b) समान कीमत बनाए रखने के लिए तेल शोधन कंपनियों के लेखों के समायोजन से
(c) छूत की बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों की मदद हेतु
(d) प्राकृतिक आपदाओं के समय सहायता पहुंचाने हेतु

[U.P.P.C.S. (Mains) 2003]

 

191. कभी-कभी समाचारों में आने वाला ‘बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव’ (Belt and Road Initiative) किसके मामलों के संदर्भ में आता है?

(a) अफ्रीकी संघ
(b) ब्राजील
(c) यूरोपीय संघ
(d) चीन

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

192. ‘यमुना एक्सप्रेस-वे’ है-

(a) नोएडा से ग्रेटर नोएडा तक
(b) ग्रेटर नोएडा से आगरा तक
(c) लखनऊ से आगरा तक
(d) आगरा से इलाहाबाद तक

[U.P.P.C.S. (Mains) 2012]

 

193. भारत को कितने पिन (PIN) क्षेत्रों में विभाजित किया गया है?

(a) 5
(b) 6
(c) 9
(d) 8

[Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2006]

 

194. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

1. गांधीवादी अर्थव्यवस्था आधारित है न्यासिता के सिद्धांत पर।
2. उत्तर प्रदेश जमींदारी उन्मूलन और भूमि सुधार अधिनियम, 1950 अंतर्निहित है नवीं अनुसूची में।
3. 60वें संविधान संशोधन द्वारा भारत में नागरिकों की मतदान करने की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गई।
4. 1982 में मेधा पाटेकर ने ‘शेतकारी संगठन’ का गठन किया।

इन कथनों में से :

(a) केवल 1 और 2 सही हैं।
(b) केवल 2 और 3 सही हैं।
(c) केवल 3 और 4 सही हैं।
(d) सभी सही हैं।

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2013]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.