अंतरराष्ट्रीय व्यापार – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. आपूर्ति श्रृंखला लचीलापन पहल (SCRI) के बारे में निम्नलिखित कथनों को पढ़िए –

(i) अंतरराष्ट्रीय व्यापार के संबंध में आपूर्ति श्रृंखला लचीलापन एक दृष्टिकोण है, जो एक देश की किसी अप्रत्याशित स्थिति में आयात की निर्वाध आपूर्ति को सुनिश्चित करने में मदद करता है।
(ii) यह पांच देशों की एक पहल है, भारत उनमें से एक है।

सही कूट चुनिए –

(a) केवल (i) सत्य है
(b) केवल (ii) सत्य है
(c) न ही (i) और ना ही (ii) सत्य है
(d) दोनों (i) और (ii) सत्य हैं

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2021]

 

2. वर्तमान में भारत के अंतरराष्ट्रीय व्यापार के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

1. भारत के माल का निर्यात, माल के आयात से कम है।
2. भारत के लोहे व इस्पात, रसायनों, उर्वरकों और मशीनों के आयात में हाल के वर्षों में कमी आयी है।
3. भारत की सेवाओं का निर्यात, सेवाओं के आयात से अधिक है।
4. भारत को कुल मिलाकर व्यापार/चालू खाते का घाटा हो रहा है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 4
(c) केवल 3
(d) केवल 1, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2020]

 

3. भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सी उसकी प्रमुख विशेषता मानी जाती है?

(a) यह मूलतः किसी सूचीबद्ध कंपनी में पूंजीगत साधनों द्वारा किया जाने वाला निवेश है।
(b) यह मुख्यतः ऋण सृजित न करने वाला पूंजी प्रवाह है।
(c) यह ऐसा निवेश है, जिससे ऋण-समाशोधन अपेक्षित होता है।
(d) यह विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा सरकारी प्रतिभूतियों में किया जाने वाला निवेश है।

[I.A.S. (Pre) 2020]

 

4. यदि निकट भविष्य में दूसरा वैश्विक वित्तीय संकट होता है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य/नीतियां, भारत को सबसे अधिक संभावना के साथ, कुछ उन्मुक्ति प्रदान कर सकती है/हैं?

1. अल्पकालीन विदेशी ऋणों पर निर्भर न रहना
2. कुछ और विदेशी बैंकों को प्रारंभ करना
3. पूंजी खाते में पूर्ण परिवर्तनीय को बनाए रखना

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2020]

 

5. भारत सरकार का कौन-सा मंत्रालय भारत की विदेश व्यापार नीति से संबंधित है?

(a) रक्षा मंत्रालय
(b) विदेश मंत्रालय
(c) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
(d) गृह मंत्रालय

[M.P. P.C.S. (Pre.), 2019]

 

6. नीचे दो कथन दिए गए हैं, एक अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) से चिह्नित किया गया है –

अभिकथन (A): जब एक देश के भुगतान उसके व्यापार में वस्तुओं, सेवाओं, स्थानांतरण एवं विशुद्ध आय की प्राप्तियों से अधिक हो जाते हैं, तब उसे चालू खाता घाटा (CAD) कहा जाता है।
कारण (B) : चालू खाता (CAD) तब होता है, जब एक देश वस्तुओं, सेवाओं एवं पूंजी का अधिक निर्यात करता है।

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए।

कूट :

(a) दोनों (A) तथा (R) सत्य हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(b) दोनों (A) तथा (R) सत्य हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(c) (A) सत्य है, किंतु (R) असत्य है।
(d) (A) असत्य है, किंतु (R) सत्य है।

[U.P.R.O./A.R.O. (Re-Exam) (Pre) 2016]

 

7. एक ‘बंद अर्थव्यवस्था’ वह अर्थव्यवस्था है, जिसमें-

(a) मुद्रा-पूर्ति पूर्ण रूप से नियंत्रित है
(b) घाटा वित्तीयन होता है
(c) केवल निर्यात होते हैं
(d) न निर्यात और न ही आयात होते हैं

[M.P.P.C.S. (Pre) 2017, I.A.S. (Pre) 2011]

 

8. व्यापार संतुलन में निम्नलिखित में से कौन सम्मिलित होता है?

(a) माल
(b) सेवाएं
(c) भुगतान का हस्तांतरण
(d) उपर्युक्त सभी

[U.P. P.C.S (Mains) 2016]

 

9. कथन (A): आर्थिक उदारीकरण की एक महत्वपूर्ण नीति साधन है, पूंजीगत माल पर आयात शुल्क में कमी।
कारण (R) : आयात शुल्क में कमी से स्थानीय उद्यमियों को विश्व बाजार का सामना करने के लिए प्रौद्योगिकी का सुधार करने में सहायता मिलेगी।

ऊपर के दोनों वक्तव्यों के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?

(a) (A) और (R) दोनों सही है, (A) की सही व्याख्या (R) करता है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, परंतु (A) की सही व्याख्या (R) नहीं करता है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[I.A.S. (Pre) 1999]

 

10. निम्नलिखित में से कौन माल के आयात हेतु विदेशी विनिमय की स्वीकृति देता है?

(a) कोई भी राष्ट्रीयकृत बैंक
(b) विनिमय बैंक
(c) भारतीय रिजर्व बैंक
(d) वित्त मंत्रालय

[U.P.P.C.S. (Pre) 2011]

 

11. भारत में जिंसों (कमोडिटीज) के निर्यात की श्रेणी है/हैं-

(a) परंपरागत निर्यात-वस्तु
(b) अपरंपरागत किंतु अनिश्चितता वाली वस्तु
(c) अपरंपरागत अच्छी संभावना वाली वस्तु
(d) उपर्युक्त सभी

[U.P.P.C.S. (Mains) 2017]

 

12. भारत द्वारा सबसे अधिक विदेशी मुद्रा किस वस्तु के आयात पर व्यय की जाती है?

(a) पेट्रोलियम पदार्थ
(b) उर्वरक
(c) हथियार
(d) विद्युत गृह मशीनरी

[M.P.P.C.S. (Pre) 1995]

 

13. भारत को सर्वाधिक एल. एन. जी. की आपूर्ति करता है-

(a) ईरान
(b) कुवैत
(c) कतर
(d) सऊदी अरब

[U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

14. भारत के आयात का सबसे बड़ा भाग (मूल्य में) प्राप्त होता है-

(a) चीन से
(b) संयुक्त अरब अमीरात से
(c) सऊदी अरब से
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका से

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010, U.P.U.D.A/L.D.A (Pre) 2010]

 

15. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

1. पिछले दशक में भारत-श्रीलंका व्यापार के मूल्य में सतत वृद्धि हुई है।
2. भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले व्यापार में “कपड़े और कपड़े से बनी चीजों” का व्यापार प्रमुख है।
3. पिछले पांच वर्षों में, दक्षिण एशिया में भारत के व्यापार का सबसे बड़ा भागीदार नेपाल रहा है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2020]

 

16. निम्नलिखित में से कौन-सा, कभी-कभी समाचारों में दिखने वाले पद ‘आयात आवरण’ (इंपोर्ट कवर) का सर्वोत्तम वर्णन करता है?

(a) यह किसी देश के आयात मूल्य एवं सकल घरेलू उत्पाद के अनुपात को बताता है
(b) यह किसी देश के एक वर्ष में आयात के कुल मूल्य को बताता है
(c) यह दो देशों के बीच निर्यात एवं आयात के मूल्यों के अनुपात को बताता है
(d) यह उन महीनों की संख्या बताता है जितने महीनों के आयात का भुगतान देश के अंतरराष्ट्रीय रिजर्व द्वारा किया जा सकता है

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

17. हल्दिया बंदरगाह से कौन-सी वस्तु आयात की जाती है-

(a) मत्स्य
(b) इस्पात
(c) हैवी मशीन टूल्स
(d) पेट्रोलियम पदार्थ

[U.P.P.C.S. (Pre) 1992]

 

18. आयात की प्रक्रिया आरंभ होती है-

(a) इंडेंट से
(c) सामुद्रिक बीमा से
(b) मेट की रसीद से
(d) जहाजी बिल से

[U.P.P.C.S. (Pre) 2011, U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

19. साख-पत्र (L/C) दिया जाता है-

(a) एक निर्यातकर्ता द्वारा
(b) एक आयातकर्ता द्वारा
(c) सीमा शुल्क अधिकारियों द्वारा
(d) जहाजी कंपनी द्वारा

[U.P.P.C.S. (Pre) 2011]

 

20. भारत से निम्नलिखित में से कौन-सी वस्तु (कमोडिटी) का निर्यात अधिकतम होता है?

(a) कृषि एवं सहसंबद्ध उत्पाद
(b) अभियांत्रिकी माल
(c) वस्त्र
(d) रसायन एवं संबंधित उत्पाद

[U. P. R. O./A.R.O. (Pre) 2014]

 

21. भारत के निर्यात व्यापार में सबसे बड़ा प्रतिशत हिस्सा है-

(a) सिले-सिलाए वस्त्रों का
(b) बिजली द्वारा चालित वस्तुओं का
(c) हीरे-जवाहरात तथा आभूषणों का
(d) चाय तथा कॉफी का

[U.P.P.C.S. (Mains) 2003, U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

 

22. भारत अधिकतम विदेशी मुद्रा किसके निर्यात से कमाता है?

(a) लोहा
(b) चाय
(c) कपड़ा
(d) रबर

[56th to 59th B. P. S.C. (Pre) 2015]

 

23. भारतीय बाजार में विदेशी मुद्रा अर्जित करने के लिए, जो अवसर मिले हुए हैं, वह निम्न में से किस क्षेत्रों में हैं?

1. पर्यटन
2. चिकित्सा संरक्षण
3. परिधान
4. चमड़े का सामान

नीचे दिए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए –

(a) 1 और 2
(b) 1, 2 और 3
(c) 2, 3 और 4
(d) सभी चारों

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008]

 

24. हीरे के निर्यात से भारत को काफी अधिक आय होती है। इसमें निम्नलिखित में से किस कारक का योगदान है?

(a) स्वाधीनता से पूर्व देश में हीरों का विशाल संचय जिसे अब निर्यात किया जा रहा है
(b) देश में औद्योगिक हीरों का प्रचुर उत्पादन
(c) विशेषज्ञों की उपलब्धि जो आयातित हीरों की कटाई और पॉ लिश करते हैं ताकि बाद में उनका निर्यात हो सके
(d) देश में पहले की तरह अब भी रत्न हीरों का विशाल मात्रा में उत्पादन है जिनका निर्यात किया जाता है

[I.A.S. (Pre) 1993]

 

25. भारत को मध्य-पूर्व के शुष्क और अर्धशुष्क देश निम्नलिखित में से किस पण्य वर्ग का निर्यात करते हैं?

(a) कच्चा ऊन और कालीन
(b) फल और ताड़ तेल
(c) बहुमूल्य रत्न और मोती
(d) सुगंधित द्रव्य और कॉफी

[I.A.S. (Pre) 1996]

 

26. कथन (A) : 1991 के पश्चात भारत के निर्यातों की वृद्धि दर में पर्याप्त वृद्धि हुई है।
कारण (R) : भारत सरकार ने अवमूल्यन (Devaluation) का आश्रय लिया है।

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[I.A.S. (Pre) 2000]

 

27. भारत के निर्यात का सबसे बड़ा भाग (मूल्य में) भेजा जाता है-

(a) चीन को
(b) सिंगापुर को
(c) संयुक्त अरब अमीरात को
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका को

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

28. विश्व में लंबे रेशे के कपास का सबसे बड़ा उत्पादक एवं निर्यातक देश है-

(a) मिस्र
(b) भारत
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) चीन

[U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2002]

 

29. संसार का सर्वाधिक चाय निर्यातक देश है-

(a) भारत
(b) केन्या
(c) इंडोनेशिया
(d) श्रीलंका

[U.P.P.C.S. (Pre) 1998]

 

30. आर्थिक क्रिया-कलापों के संदर्भ में XIX राष्ट्रमंडल खेलों को देखने के लिए विदेशी नागरिकों का भारत में आगमन-

(a) निर्यात था
(b) आयात था
(c) उत्पादन था
(d) उपभोग था

[I.A.S (Pre) 2011]

 

31. अदृश्य निर्यात का अर्थ होता है-

(a) सेवाओं का निर्यात
(b) प्रतिबंधित सामान का निर्यात
(c) अलिखित सामान का निर्यात
(d) तस्करी से सामान का निर्यात

[U.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

32. एंट्रीपोर्ट व्यापार से तात्पर्य है-

(a) निर्यात व्यापार
(b) आयात व्यापार
(c) तटीय व्यापार
(d) निर्यात के लिए आयात की गई वस्तुएं

[U.P.P.C.S. (Mains) 2002]

 

33. ड्यूटी-ड्रॉ-बैक का आशय है-

(a) आयात शुल्क की अधिक दर
(b) निर्यातकों को आयात शुल्क की वापसी
(c) निर्यात के मामले में बाधाएं
(d) निर्यातकों को निर्यात शुल्क की वापसी

[U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

34. विदेशी व्यापार शेष में भारत का निम्नलिखित में से किस राष्ट्र के साथ चालू खाते पर व्यापार अधिक है?

(a) जापान
(b) चीन
(c) सऊदी अरब
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

 

35. 1992 में घोषित नई निर्यात-आयात नीति कितनी अवधि के लिए थी?

(a) 3 वर्ष
(b) 4 वर्ष
(c) 7 वर्ष
(d) 5 वर्ष

[I.A.S. (Pre) 1995]

 

36. भारतीय निर्यात की मंद प्रगति का / के क्या कारण है / हैं?

(a) ऊंचे मूल्य
(b) विदेशी प्रतियोगिता
(c) निम्न स्तर का माल
(d) उपर्युक्त समस्त

[U.P.P.C.S. (Mains) 2017]

 

37. स्वतंत्र व्यापार नीति उस नीति को बताती है जहां-

(a) प्रशुल्क अनुपस्थित होता है।
(b) वस्तुओं की गतिशीलता पर नियंत्रण होता है।
(c) राशि-पतन विरोधी नीति विद्यमान होती है।
(d) संतुलित विकास को प्रोत्साहन दिया जाता है।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

38. कथन (A): नई EXIM नीति उदारवादी व बाजार परक है तथा भूमंडलीय व्यापार के अनुकूल है।
कारण (R) : GATT ने अर्थव्यवस्था के उदारीकरण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही है, और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही है, और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[I.A.S. (Pre) 2003]

 

39. वे पंजीकृत निर्यातक, जिनका अनेक वर्षों तक निर्यात निष्पादन उच्चस्तरीय रहा है, जाने जाते हैं-

(a) निर्यात गृह के रूप में
(b) व्यापार गृह के रूप में
(c) स्टार व्यापार गृह के रूप में
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

40. भारत में बहुराष्ट्रीय कंपनियों को प्रोत्साहन देना, बढ़ावा देना है-

(a) निजीकरण नीति को
(b) उदारीकरण नीति को
(c) वैश्वीकरण नीति को
(d) इन सभी नीतियों को

[M.P.P.C.S. (Pre) 2006, U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

 

41. भारत में स्वतंत्र व्यापार क्षेत्रों की स्थापना की गई थी-

(a) पिछड़े क्षेत्रों के विकास के लिए
(b) लघु स्तरीय उद्योगों के संवर्धन के लिए
(c) निर्यात उद्योगों के संवर्धन के लिए
(d) सूचना तकनीक के संवर्धन के लिए

[U.P.P.C.S. (Mains) 2002, 2003, U.P.P.C.S. (Spl.)(Mains) 2004]

 

42. भारत का प्रथम निर्यात उपयोगीकरण क्षेत्र (ई.पी.जेड) का सृजन हुआ था-

(a) कांडला में
(b) मुंबई में
(c) नोएडा में
(d) विशाखापत्तनम में

[U.P.P.C.S. (Spl) (Mains) 2008]

 

43. भारत में विशेष आर्थिक क्षेत्र नीति घोषित की गई थी-

(a) अप्रैल, 2000 में
(b) अप्रैल, 2001 में
(c) अप्रैल, 2002 में
(d) अप्रैल, 2003 में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2017, U. P. P. C. S. (Mains) 2015, U. P. R. O./A.R.O. (Mains) 2014]

 

44. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

1. भारत के प्रथम EPZ की स्थापना हुई थी 1965 में।
2. भारत वर्ष में SEZ नीति बनाई गई थी 2000 में।
3. बड़ोदरा पटोला सिल्क के लिए प्रसिद्ध है।
4. मध्य प्रदेश में पन्ना, सोने की खानों के लिए प्रसिद्ध है।

इन कथनों में-

(a) केवल 1, 2 तथा 3 सही हैं।
(b) केवल 2, 3 तथा 4 सही हैं।
(c) केवल 3 तथा 4 सही हैं।
(d) सभी सही हैं।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

45. निजी क्षेत्र का प्रथम निर्यात प्रक्रिया क्षेत्र स्थापित किया गया –

(a) सूरत में
(b) नोएडा में
(c) चेन्नई में
(d) मंगलूर में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

46. नंदी ग्राम क्षेत्र में सेज (SEZ) नीति के अंतर्गत किस समूह को अनुमति दी गई थी?

(a) टाटा समूह
(b) बिरला समूह
(c) सलीम समूह
(d) विप्रो समूह

[48th to 52nd B.P.S.C. (Pre) 2008]

 

47. विशेष आर्थिक जोन अधिनियम संसद द्वारा पारित किया गया, वर्ष- 

(a) 2004 में
(b) 2005 में
(c) 2006 में
(d) उपर्युक्त वर्षों में से किसी में भी नहीं

[U.P.P.C.S. (Pre) 2009, U.P.P.C.S. (Pre) 2007]

 

48. फरवरी, 2006 में प्रभावी हुए SEZ एक्ट, 2005 के कुछ उद्देश्य हैं। इस संदर्भ में, निम्नलिखित पर विचार कीजिए –

1. अवसंरचना (इन्फ्रास्ट्रक्चर) सुविधाओं का विकास ।
2. विदेशी स्रोतों से निवेश को प्रोत्साहन ।
3. केवल सेवा क्षेत्र में निर्यात को प्रोत्साहन ।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से, इस एक्ट के उद्देश्य है/हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) कवेल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2010]

 

49. निम्नलिखित में से कौन एक ‘सेज’ (विशेष आर्थिक क्षेत्र) का उद्देश्य नहीं है?

(a) अतिरिक्त रोजगार अवसरों का चयन।
(b) नवीन तकनीकों का प्रयोग।
(c) अतिरिक्त आर्थिक क्रिया-कलापों का सृजन ।
(d) विदेशी निवेश को हतोत्साहित करना।

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2009]

 

50. निम्नलिखित में से कौन संगठन भारत के आयात-निर्यात को प्रभावित करते हैं-

I. खनिज एवं धातु व्यापार निगम
II. आयात-निर्यात बैंक
III. राज्य व्यापार निगम
IV. भारतीय खाद्य निगम

नीचे दिए कूट में से सही उत्तर चुनिए-

(a) I, II, III, तथ IV
(b) II तथा IV
(c) I तथा III
(d) II, III तथा IV

[U.P.P.C.S. (Pre) 1999]

 

51. निर्यात-आयात (एक्जिम) बैंक का गठन भारत में किस वर्ष में हुआ?

(a) 1980
(b) 1982
(c) 1981
(d) 1989

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010, U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

52. ईसीजीसी संबंधित है-

(a) निर्यात संवर्धन से
(b) निर्यात वित्तीयन एवं बीमा से
(c) निर्यात गुणवत्ता के प्रमाणन से
(d) निर्यात आंकड़ों के प्रकाशन से

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001]

 

53. EPCG का पूर्ण रूप क्या है?

(a) एक्सपोर्ट प्रोमोशन कॉन्स्यूमर गुड्स
(b) एक्सचेंज प्रोग्राम फॉर कॉन्स्यूमर गुड्स
(c) एक्सपोर्ट प्रोमोशन कैपिटल गुड्स
(d) एक्सपर्ट प्रोग्राम फॉर क्रेडिट जेनरेशन
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[Bihar P.C.S. (Pre.), 2019]

 

54. कौन-सा संगठन विदेश व्यापार का संवर्धन करता है?

(a) ईसीजीसी
(b) एसटीसी
(c) एमएमटीसी
(d) उपरोक्त सभी

[U.P.P.C.S. (Pre) 2011]

 

55. इंडिया ब्रांड इक्विटी फंड की स्थापना किस वर्ष में हुई-

(a) 1992
(b) 1996
(c) 1995
(d) 1997

[U.P.P.C.S. (Pre) 1997]

 

56. कल्चर मोती का उत्पादन किस देश का महत्वपूर्ण कुटीर उद्योग है?

(a) बेल्जियम
(b) वेस्टइंडीज
(c) न्यूजीलैंड
(d) जापान

[I.A.S. (Pre) 1993]

 

57. भारत ने फरवरी, 2011 में स्वतंत्र व्यापार समझौता पर हस्ताक्षर किया-

(a) ऑस्ट्रेलिया से
(b) इंडोनेशिया से
(c) जापान से
(d) दक्षिण कोरिया से

[U.P.P.C.S. (Pre) 2011]

 

58. ‘e-बिज’ संबंधित है-

(a) इलेक्ट्रॉनिक वाणिज्य से
(b) वित्तीय लेन-देन हेतु एकल द्वार (प्लेटफॉर्म) से
(c) विपणन संबंधी पूछताछ हेतु एकल द्वार (प्लेटफॉर्म) से
(d) सरकारी सेवाओं की पहुंच हेतु एकल द्वार (प्लेटफॉर्म) से

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

59. ई-व्यापार (E-Commerce) का अर्थ है-

(a) निर्यात व्यापार
(b) यूरोपीय देशों से व्यापार
(c) इंटरनेट पर व्यापार
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2003]

 

60. ‘सुपर 301’ संबंधित है-

(a) अंतरराष्ट्रीय संधि
(b) मानवाधिकार
(c) परमाणु विस्फोट
(d) मुक्त व्यापार में अवरोध

[U.P.P.C.S. (Pre) 1993]

 

61. निम्न उपायों में से कौन-सा भारतीय भुगतान संतुलन स्थिति को सुधारने में सक्षम नहीं है?

(a) आयात प्रतिस्थापन नीति को बढ़ावा
(b) रुपये का अवमूल्यन
(c) आयातों पर अधिक कर लगाना
(d) निर्यातों पर अधिक कर लगाना
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/ उपरोक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2016]

 

62. भुगतान संतुलन को इस प्रकार पारिभाषित किया जाता है-

(a) निर्यात मूल्यों की अपेक्षा आयात मूल्यों में कमी
(b) फर्म की पूंजी तथा ऋणों का अंतर
(c) सरकारी बजट में चालू व्यय तथा चालू राजस्व का अंतर
(d) एक देश के निवासीगण एवं शेष विश्व के बीच आर्थिक कार्यों का पूरा ब्यौरा

[U.P.P.C.S. (Pre) 1994]

 

63. भुगतान संतुलन में निहित होता है-

(a) दृश्य व्यापार
(b) अदृश्य व्यापार
(c) ऋण
(d) उपरोक्त सभी

[U.P.P.C.S. (Pre) 2009]

 

64. भुगतान संतुलन के संदर्भ में निम्नलिखित में से किससे/किनसे चालू खाता बनता है?

1. व्यापार संतुलन
2. विदेशी परिसंपत्तियां
3. अदृश्यों का संतुलन
4. विशेष आहरण अधिकार

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 1, 2 और 4

[I.A.S. (Pre) 2014]

 

65. विदेशी व्यापार का भुगतान संबंधित है –

(a) आयात के गुणों से
(b) निर्यात के गुणों से
(c) विदेशी व्यापार गुणक से
(d) भुगतान संतुलन से

[M. P. P. C. S. (Pre) 2015]

 

66. रुपये की परिवर्तनीयता का तात्पर्य है-

(a) रुपये के नोटों के बदले सोना प्राप्त कर सकना।
(b) रुपये के मूल्य को बाजार की शक्तियों द्वारा निर्धारित होने देना।
(c) रुपये को अन्य प्रमुख मुद्राओं और अन्य प्रमुख मुद्राओं को रुपये में मुक्त रूप में परिवर्तित करके देने की अनुमति।
(d) मुद्राओं के लिए भारत में अंतरराष्ट्रीय बाजार का विकास करना।

[I. A.S. (Pre) 1994, 2015, 56th to 59th B.P.S.C. (Pre) 2015]

 

67. चालू खाते में रुपये की पूर्ण परिवर्तनीयता को किस वर्ष से घोषित किया गया?

(a) 1994 से
(b) 1996 से
(c) 1998 से
(d) 2001 से

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Pre) 2010]

 

68. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए

रुपये की पूर्ण विनिमेयता का अभिप्राय हो सकता है-

1. अन्य अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के साथ इसका मुक्त प्रवाह।
2. देश के भीतर और बाहर किसी निर्धारित स्थान पर किसी अन्य अंतरराष्ट्रीय मुद्रा के साथ इसका सीधा आदान-प्रदान ।
3. इसके द्वारा किसी अन्य अंतरराष्ट्रीय मुद्रा की ही भांति कार्य करना।

इनमें से कौन-कौन से कथन सही हैं?

(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2002]

 

69. भारतीय रुपये को मार्च, 1994 से निम्नलिखित में से किस खाते में परिवर्तनीय बनाया गया?

(a) पूंजी खाता
(b) चालू खाता
(c) (a) तथा (b) दोनों
(d) राजस्व खाता

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

70. तारापोर समिति निम्नलिखित में से किस एक से संबंधित थी?

(a) विशेष आर्थिक क्षेत्र
(b) पूर्ण पूंजी लेखा संपरिवर्तनीयता
(c) विदेशी मुद्रा भंडार
(d) भारतीय अर्थव्यवस्था पर तेल की कीमतों का प्रभाव

[I.A.S. (Pre) 2007]

 

71. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

किसी मुद्रा के अवमूल्यन का प्रभाव यह है कि वह अनिवार्य रूप से

1. विदेशी बाजारों में घरेलू निर्यातों की प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाता है
2. घरेलू मुद्रा के विदेशी मूल्य को बढ़ाता है
3. व्यापार संतुलन में सुधार लाता है

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/कौन-से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) 1 और 2
(c) केवल 3
(d) 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

72. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें एवं नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन करें-

कथन (A) : मुद्रा का अवमूल्यन निर्यात को बढ़ावा दे सकता है।
कारण (R) : अवमूल्यन से, अंतरराष्ट्रीय बाजार में घरेलू उत्पादों का मूल्य गिर जाता है।

कूट :

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं एवं (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001, I.A.S. (Pre) 1999]

 

73. मुद्रा के अवमूल्यन का अर्थ है –

(a) अंतरराष्ट्रीय व्यापार में प्रयुक्त मुद्राओं की तुलना में देश की मुद्रा का मूल्य घट जाना।
(b) मुद्रा विशेष को अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपना उचित मूल्य अंकवाने देना।
(c) कुछ पूर्व निर्धारित मुद्राओं के समूह के मूल्य में आने वाले परिवर्तनों के साथ मुद्रा विशेष का मूल्य निर्धारित करना।
(d) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष, विश्व बैंक और प्रमुख व्यापार सहभागियों के साथ बहुपक्षीय परामर्श करके मुद्रा विशेष का मूल्य निर्धारित करना।

[I.A.S. (Pre) 1994]

 

74. निम्न में से कौन-सा एक मुद्रा के अवमूल्यन का प्रभाव नहीं है-

(a) इससे आयातकर्ता देश में मुद्रा अवस्फीति (Deflation) होती है।
(b) इससे निर्यातकर्ता देश में मुद्रा अपस्फीति होती है।
(c) इससे निर्यातकर्ता देश में मुद्रा अधिकृत होती है।
(d) इससे आयातकर्ता देश में मुद्रा अवमूल्यन होता है।

[U.P. Lower Sub. (Pre) 1998]

 

75. भारत में रुपये का अवमूल्यन पहली बार किस वर्ष किया गया, वह था-

(a) 1949
(b) 1966
(c) 1972
(d) 1990

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Pre) 2008]

 

76. निम्नलिखित कार्यवाहियों पर विचार करें जो सरकार द्वारा लिए जा सकते हैं-

1. घरेलू मुद्रा का अवमूल्यन
2. निर्यातों को मिलने वाली आर्थिक सहायता में कटौती
3. उन उपयुक्त नीतियों को लागू करना जिससे देश में अधिक FDI आए तथा FIIs से अधिक निधि आए।

उपर्युक्त में से कौन-सी क्रिया / क्रियाएं चालू खाते के घाटे को घटाने में सहायक साबित हो सकती है/हैं?

(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1 और 3

[I.A.S. (Pre) 2011]

 

77. चालू लेखा घाटा (CAD) क्या है?

(a) बैंकों में खोले गए चालू लेखा में जमा राशि से अधिक आहरित राशि
(b) चालू वर्ष में सरकारी राजस्व से अधिक सरकारी व्यय से होने वाला घाटा
(c) देश के कुल निर्यात से कुल आयात अधिक होने वाला घाटा
(d) वस्तु के बाजार मूल्य से लागत मूल्य अधिक होने पर होने वाला घाटा
(e) इनमें से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2017]

 

78. जब कोई देश अपनी मुद्रा का अवमूल्यन करता है, तो इसका प्रभाव होता है कि-

(a) आयात सस्ते हो जाते है एवं निर्यात महंगे।
(b) आयात महंगे हो जाते हैं और निर्यात सस्ते ।
(c) आयात और निर्यात दोनों सस्ते हो जाते हैं।
(d) आयात और निर्यात दोनों महंगे हो जाते हैं।

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008]

 

79. एक देश अपनी मुद्रा के अवमूल्यन का सहारा लेता है –

(a) व्यापार शेष को ठीक करने के लिए।
(b) आयातित वस्तुओं तथा सेवाओं की लागत को ठीक करने के लिए।
(c) देश में मुद्रास्फीति की प्रवृत्ति को कम करने के लिए।
(d) उपरोक्त सभी के लिए।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2003]

 

80. भारतीय रुपये की पूंजीगत लेखा परिवर्तनीयता (Capital Account Convertibility) का अर्थ है –

(a) कि यात्रा के लिए भारतीय रुपये को प्राधिकृत डीलर द्वारा विनिमय किया जा सकता है।
(b) कि माल और सेवाओं के व्यवसाय के प्रयोजन से भारतीय रुपये का किसी भी प्रमुख मुद्रा से विनिमय किया जा सकता है।
(c) कि वित्तीय परिसंपत्ति के व्यापार के प्रयोजन से भारतीय रुपये का किसी भी प्रमुख मुद्रा से विनिमय किया जा सकता है।
(d) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं।

[I.A.S.(Pre) 1998]

 

81. निम्नलिखित में से किस रूप में विदेशी मुद्रा का प्रवाह भारतीय संदर्भ में अधिक उड़नशील कहा जा सकता है?

(a) निर्यात आय
(b) अनिवासी भारतीय जमाएं
(c) विदेशी पोर्टफोलियो निवेश
(d) उपर्युक्त (b) एवं (c) दोनों

[M.P.P.C.S. (Pre) 1998]

 

82. निम्नलिखित में से कौन-सी बातें भारत में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश में समाविष्ट होंगी?

1. भारत में विदेशी कंपनियों की सहायक कंपनियां
2. भारतीय कंपनियों में बहुसंख्यक विदेशी इक्विटी धारण
3. विदेशी कंपनियों द्वारा अनन्य रूप से वित्तपोषित कंपनियां
4. पोर्टफोलियो निवेश

निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए –

(a) 1, 2, 3 और 4
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 4
(d) केवल 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2012]

 

83. बाह्य ऋण के आकार और घटको के आधार पर विश्व बैंक ने भारत का वर्गीकरण किया है-

(a) औसत दर्जे के ऋणी देश के रूप में
(b) कम ऋणी देश के रूप में
(c) अत्यधिक ऋणी देश के रूप में
(d) संकटग्रस्त ऋणी देश के रूप में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

84. प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) तथा संस्थागत विदेशी निवेशक (FII) दोनों ही, किसी देश में निवेश से संबद्ध हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा कथन दोनों के बीच की एक महत्वपूर्ण भिन्नता को सबसे अच्छे ढंग से व्यक्त करता है?

(a) FII बेहतर प्रबंधन कुशलताएं तथा प्रौद्योगिकी अंतरण को लाने में सहायक है, जबकि FDI केवल पूंजी लेकर आता है
(b) FII व्यापक स्तर पर पूंजी उपलब्धता बढ़ाने में सहायक है, जबकि FDI का लक्ष्य केवल विशिष्ट क्षेत्रों तक सीमित होता है
(c) FDI केवल द्वितीयक बाजार में चालित होता है, जबकि FII का लक्ष्य प्राथमिक बाजार होता है
(d) FDI की तुलना में FII अधिक स्थायी माना जाता है

[I.A.S. (Pre) 2011]

 

85. भारत के विदेशी विनिमय कोष के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है-

(a) इसमें भारतीय रिजर्व बैंक के पास विद्यमान स्वर्ण तथा विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां सम्मिलित होती हैं।
(b) इसे भारतीय रिजर्व बैंक रखता है।
(c) विशेष आहरण अधिकार इसमें सम्मिलित नहीं होते हैं।
(d) भारत में विदेशी विनिमय की वर्तमान स्थिति संतोषप्रद है।

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001]

 

86. सहभागिता नोट [Participatory Notes (PNs)] निम्नलिखित में से किस एक से संबंधित हैं?

(a) भारतीय संचित निधि
(b) विदेशी संस्थागत निवेशक
(c) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम
(d) क्योटो प्रोटोकॉल

[I.A.S. (Pre) 2007]

 

87. किसी देश को ऋण जाल में फंसा हुआ कहा जा सकता है यदि –

(a) उसे अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा लगाई गई शर्तों का पालन करना पड़ता है।
(b) उसे बकाया कर्ज पर ब्याज के भुगतान के लिए ऋण लेना पड़ता है।
(c) विदेशी ऋणदाताओं ने उसे ऋण अथवा सहायता देने से इंकार कर दिया है।
(d) विश्व बैंक बकाया ऋण के साथ-साथ नए ऋणों पर ब्याज की बहुत अधिक दर वसूल करता है।

[I.A.S. (Pre) 2002]

 

88. समाचारों में आने वाला ‘डिजिटल एकल बाजार कार्यनीति’ (डिजिटल सिंगल मार्केट स्ट्रेटेजी) पद किसे निर्दिष्ट करता है? 

(a) ASEAN को
(b) BRICS को
(c) EU को
(d) G20 को

[U.P.S.C. (Pre) 2017]

 

89. सार्वभौम अवसंरचना सुविधा (ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर फैसिलिटी) –

(a) एशिया में अवसंरचना के उन्नयन के लिए ASEAN का उपक्रमण है, जो एशियाई विकास बैंक द्वारा दिए गए साख (क्रेडिट) से वित्तपोषित है।
(b) गैर-सरकारी क्षेत्रक और संस्थागत निवेशकों की पूंजी का संग्रहण कर सकने के लिए विश्व बैंक का सहयोग है, जो जटिल अवसंरचना, सरकारी-गैर-सरकारी भागीदारियों (PPPs) की तैयारी और संरचना-निर्माण को सुकर बनाता है।
(c) OECD के साथ कार्य करने वाले विश्व के प्रमुख बैंकों का सहयोग है, जो उन अवसंरचना परियोजनाओं को विस्तारित करने पर केंद्रित है, जिनमें गैर-सरकारी विनिवेश संग्रहीत करने की क्षमता है।
(d) UNCTAD द्वारा वित्तपोषित उपक्रमण है, जो विश्व में अवसंरचना के विकास को वित्तपोषित करने और सुकर बनाने का प्रयास करता है।

[U.P.S.C. (Pre) 2017]

 

90. नई एकल यूरोपियन मुद्रा का नाम क्या है—

(a) पीसी
(b) यूरो
(c) पाउंड
(d) स्टर्लिंग

[U.P.P.C.S. (Pre) 1995]

 

91. यूरो डॉलर क्या है?

(a) यूरोपीय मुद्रा संघ द्वारा जारी एक मुद्रा
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका की परिसंघीय सरकार द्वारा जारी एक विशेष मुद्रा जिसका प्रयोग केवल यूरोप में होता है
(c) यूरोप में परिचालित अमेरिकी (U.S.) डॉलर
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका में अमेरिकी (U.S.) डॉलर

[I.A.S. (Pre) 1993]

 

92. नई मुद्रा यूरो किस वर्ष में प्रारंभ की गई-

(a) 1996
(b) 1997
(c) 1998
(d) 2002

[48th to 52nd B.P.S.C. (Pre) 2008*]

 

93. हवाला संव्यवहार उन भुगतानों से संबंधित है जो —

(a) सरकारी माध्यम से गुजरे बिना विदेशी मुद्रा के बदले रुपये में और रुपये के बदले विदेशी मुद्रा में किए जाते हैं।
(b) स्थापित शेयर बाजारों के माध्यम से गुजरे बिना ही शेयरों के विक्रय/अंतरण से प्राप्त होते हैं।
(c) विदेशी निवेशकों/क्रेताओं/विक्रेताओं को अनावश्यक लंबी प्रक्रिया (रेड टेप) से बचाने और / या अधिमानी व्यवहार प्राप्त करने में सहायतार्थ सेवा प्रदान करने के लिए कमीशन के रूप में प्राप्त होते हैं।
(d) निर्वाचन विषयक व्ययों हेतु राजनीतिक दलों अथवा व्यक्तियों को किए जाते हैं।

[I.A.S.(Pre) 1996]

 

94. फेमा (विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम) को अंतिम रूप से लागू किया गया वर्ष-

(a) 1991
(b) 1997
(c) 2002
(d)2007

[U.P. P.C.S. (Pre) 2013]

 

95. निम्नांकित भारतीय अधिनियमों का सही कालानुक्रमिक अनुक्रम क्या है?

1. एम.आर.टी.पी.एक्ट
2. इंडस्ट्रीज (डेवलपमेंट एवं रेगुलेशन) एक्ट
3. फेरा (एफ.ई.आर.ए.)
4. न्यूनतम मजदूरी अधिनियम

नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए-

कूट :

(a) 2, 3, 4, 1
(b) 4, 2, 1, 3
(c) 2, 3,1,4
(d) 4, 2, 3,1

[U.P. P.C.S. (mains) 2017]

 

96. निम्नलिखित में से किस अर्थशास्त्री ने व्यापार चक्र का विशुद्ध मौद्रिक सिद्धांत प्रतिपादित किया?

(a) हाट्रे
(b) कीन्स
(c) हायक
(d) हिक्स

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

97. भारत और अमेरिका के मध्य विदेशी खाता कर अनुपालन अधिनियम (एफ.ए.टी.सी.ए.) क्रियाशील हुआ है – 

(a) 1 अक्टूबर, 2015 से
(b) 2 अक्टूबर, 2015 से
(c) 30 सितंबर, 2015 से
(d) 30 अक्टूबर, 2015 से

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

98. ‘स्टार्ट-1 एवं स्टार्ट-II’ संधियां हस्ताक्षरित की गई-

(a) अमेरिका व सोवियत संघ के मध्य
(b) अमेरिका व चीन के मध्य
(c) सोवियत संघ व चीन के मध्य
(d) उपरोक्त में से किसी के मध्य नहीं

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

99. निम्नलिखित में से कौन-से युग्म सही सुमेलित हैं?

1. विदेशी मुद्रा आरक्षित निधि में वृद्धि………मुद्रा प्रसार
2. भारत में निम्न आयात वृद्धि दर…. सुस्ती . भारतीय उद्योगों में
3. यूरो-निर्गम…….. यूरोपीय देशों में भारतीय कंपनियों द्वारा धारित शेयर
4. निवेश-सूची (पोर्टफोलियो) निवेश…….. विदेशी संस्थागत निवेश

निम्नलिखित कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

(a) 1, 2 और 4
(b) 1, 2 और 3
(c) 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 1995]

 

100. भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (IREDA) के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा / से कथन सही है/हैं?

1. यह एक पब्लिक लिमिटेड सरकारी कंपनी है।
2. यह एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1
(b) 1 और 2 दोनों
(c) केवल 2
(d) न तो 1 और न ही 2

[I. A. S. (Pre) 2015]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.