भारत : नगरीकरण – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. ‘जन्म दर’ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

  1. नगरीकरण जन्म दर को कम करने में सहायक है।
  2. ऊंची साक्षरता दर का निम्न जन्म दर से सीधा संबंध है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर को चुनिए।

कूट :

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

[U.P. P.C.S. (Pre) 2021]

 

2. निम्नलिखित दो कथन हैं, जिनमें से एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।

कथन (A): ग्रामीण जनसंख्या खुले में शौच करना, अपने स्वास्थ्य के लिए खतरा नहीं मानती है।
कारण (R) : पवित्रता एवं अपवित्रता से जुड़े सामाजिक- सांस्कृतिक मानदंडों ने लोगों को घर में शौचालय निर्माण से रोका है।

उपर्युक्त कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(c) (A) सत्य है, परंतु (R) असत्य है।
(d) (A) असत्य है, परंतु (R) सत्य है।

[U.P.B.E.O. (Pre) 2019]

 

3. एक नगर किसी ग्राम से मिन्न होता है-

  1. सामाजिक मूल्यों के संदर्भ में
  2.  पारिवारिक संरचना के संदर्भ में
  3. रहन-सहन के तरीके के संदर्भ में
  4. आर्थिक क्रियाकलापों के संदर्भ में

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

कूट :

(a) 1 तथा 2
(b) 2 तथा 3
(c) 1, 2 तथा 3
(d) उपर्युक्त सभी

[U.P.P.C.S. (Spl) (Mains) 2004]

 

4. शहरी वृद्धि सूचक है-

  1. कुल शहरी जनसंख्या में बढ़ोत्तरी का
  2.  शहरी केंद्रों की संख्या में वृद्धि का
  3.  देश की कुल जनसंख्या में वृद्धि का
  4.  शहरी क्षेत्रों से आय में वृद्धि का

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

कूट :

(a) 1 तथा 2
(b) 2 तथा 3
(c) 1, 2 तथा 3
(d) उपर्युक्त सभी

[U.P.P.C.S. (Spl) (Mains) 2004]

 

5. टी.के. ओमेन ने नगरीय परिवारों का अंतर बताया है-

(a) आय के साधन तथा बदलते हुए मूल्यों के प्रतिमान के आधार पर
(b) सत्ता की संरचना के आधार पर
(c) नगरीय सामाजिक वातावरण तथा सामाजिक पारिस्थितिकी के आधार पर
(d) उपर्युक्त सभी के आधार पर

[U. P. R. O./A.R.O. (Mains) 2014]

 

6. नगरीकरण के कारणों के संबंध में निम्नलिखित पर विचार कीजिए-

  1. ग्रामीण से शहरी क्षेत्रों को उच्च दर से पलायन
  2. नगरों में शैक्षणिक संस्थाओं की बढ़ती संख्या
  3. ग्रामीण क्षेत्रों में रहन-सहन का ऊंचा स्तर

उपर्युक्त में से कौन-से सही हैं?

(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

7. जनसंख्या के निम्नलिखित में से किस अंग को समावेशी विकास के कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं किया जाता है?

(a) सीमांत कृषक
(b) भूमिहीन कृषि श्रमिक
(c) अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति
(d) अर्द्धशहरी क्षेत्रों में रहने वाले व्यक्ति

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

8. निम्नलिखित में से कौन-सा एक काल भारत में मध्यम नगरीकरण की अवस्था से विशेषित है?

(a) 1881-1901
(b) 1901-1931
(c) 1931-1961
(d) 1961-2001

[U.P.P.C.S. (Mains) 2003]

 

9. कथन (A): भारत में नगरीकरण का स्तर चीन से काफी नीचा है।
कारण (R) : भारतीय नगर कम नियोजित हैं।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

कूट :

(a) (A) एवं (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) एवं (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2010]

 

10. अधोलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

कथन (A): भारत एक नगरीय जनाधिक्य वाले देश का उदाहरण है।
कारण (R): भारत के अधिकांश बड़े नगरों में पर्याप्त अवस्थापना का अभाव है।

कूट :

(a) (A) तथा (R) दोनों सही है तथा (R), (A) की व्याख्या करता है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही है, किंतु (R), (A) की व्याख्या नहीं करता है।
(c) (A) सही है, किंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2017]

 

11. नीचे दो कथन दिए गए हैं, एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है।

अभिकथन (A): नगरीकरण, औद्योगिकरण का अनुसरण करता है।
कारण (R): विकासशील देशों में नगरीकरण अपने आप में एक आंदोलन है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए।

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2016], [U.P.P.C.S. (Pre) Exma, 2002]

 

12. नीचे दो कथन दिए गए हैं, एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।

अभिकथन (A): पश्चिमी देशों के नगरों में पुरुषों की अपेक्षा स्त्रियों की संख्या अधिक पाई जाती है।
कारण (R): पश्चिमी देशों में कृषि कार्य नवीन तकनीकों से किए जाते हैं, जिसमें पुरुषों की भागीदारी अधिक होती है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए।

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(e) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2016]

 

13. भारत में नगरीकरण के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में कौन-सा/ से सही है/हैं?

1. 2011 की जनगणना के अनुसार, देश की कुल नगरीय जनसंख्या का 60% से अधिक प्रथम श्रेणी के नगरों में निवास करती है।
2. 2011 में देश में 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले 53 नगर संकुल थे।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए –

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 एवं 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

[U.P.B.E.O. (Pre) 2019]

 

14. भारत में शहरीकरण के संबंध में निम्न कथनों में से कौन-सा सही नहीं है?

(a) कुछ अपवादों को छोड़कर भारत में शहरी विकास दर सदैव बढ़ती रही है।
(b) भारत में शहरी जनसंख्या की सांद्रण वृद्धि अपेक्षाकृत बड़े शहरों में हुई है।
(c) भारत में सभी क्षेत्रों का शहरीकरण सर्वथा समान रूप से हुआ है।
(d) रोजगार, आवास, प्रदूषण और ऊर्जा भारत में मुख्य शहरी समस्याएं हैं।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2002]

 

15. निम्नलिखित में कौन-सा मानदंड भारत में किसी अधिवास को नगरीय केंद्र परिभाषित करने के लिए स्वीकार नहीं किया गया है?

(a) भौतिक विस्तार
(b) जनसंख्या आकार
(c) जनसंख्या घनत्व
(d) व्यावसायिक संरचना

[U.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

16. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?

(a) महाराष्ट्र भारत का सर्वाधिक नगरीकृत राज्य है।
(b) हिमाचल प्रदेश भारत का सबसे कम नगरीकृत वाला राज्य है।
(c) उत्तर प्रदेश में भारत की नगरीय जनसंख्या का सर्वाधिक सांद्रण पाया जाता है।
(d) नगालैंड में भारत की नगरीय जनसंख्या का न्यूनतम सांद्रण पाया जाता है।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2002]

 

17. भारत में नगरीकरण से-

(a) जन्म और मृत्यु दर दोनों घटी हैं।
(b) केवल जन्म दर घटी है, मृत्यु दर नहीं।
(c) जन्म दर और मृत्यु दर दोनों बढ़ी हैं।
(d) जन्म दर एवं मृत्यु दर दोनों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2007]

 

18. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (प्रकृति) सूची-II (राज्य)
A. सर्वाधिक शहरीकृत राज्य 1. दिल्ली
B. अधिकतम शहरी आबादी वाला राज्य 2. अरुणाचल प्रदेश
C. अधिकतम जनसंख्या घनत्व वाला राज्य 3. महाराष्ट्र
D. सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाला राज्य 4. तमिलनाडु

कूट:

     A B C D
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 4, 3, 2, 1
(c) 3, 2, 1, 4
(d) 4, 3, 1, 2

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016], [U.P.P.C.S. (Pre) 2009], [U.P. Lower Sub. (Pre) 2013]

 

19. निम्नलिखित राज्यों में किसमें नगरीकरण का स्तर (% नगरीय जनसंख्या) 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नतम है?

(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) सिक्किम
(c) बिहार
(d) नगालैंड

[U.P.P.C.S. (Mains) 2017]

 

20. निम्नलिखित भारतीय नगरों में मलिन बस्तियों का प्रतिशत 2011 की जनगणना के अनुसार, सबसे कम रहा है

(a) अहमदाबाद
(b) जयपुर
(c) लखनऊ
(d) बेंगलुरु

[U.P. R.O/A.R.O. (Pre) 2021]

 

21. 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित राज्यों में किसमें नगरीकरण का स्तर सबसे निम्न है?

(a) आंध्र प्रदेश
(b) हरियाणा
(c) मिजोरम
(d) पश्चिम बंगाल

[U.P.R.O/A.R.O. (Re-Exam) (Pre) 2016]

     

22. भारत में नगरीय केंद्रों की वर्गीकृत संख्या है-

(a) 4
(c) 5
(b) 7
(d) 6

[U.P.P.C.S. (Spl) (Pre) 2008]

 

23. नगरीय भारत का विस्तार एक प्लेटफॉर्म है-

(a) औद्योगिक विकास का
(b) आधुनिक सेवा क्षेत्र के विकास का
(c) परिष्कृत आय अवसरों के निर्माण का
(d) उपरोक्त सभी का

[U. P. P. C. S. (Pre) 2015]

 

24. निम्नलिखित महानगरों में से किसका लिंगानुपात अधिकतम है?

(a) मुंबई
(b) कोलकाता
(c) चेन्नई
(d) दिल्ली

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2002, 2003]

 

25. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में जनगणना नगरों की कुल संख्या है-

(a) 3894
(c) 5161
(b) 4041
(d) 7935

 

26. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में नगरीय जनसंख्या का देश की कुल जनसंख्या की प्रतिशतता थी-

(a) 28.50
(b) 31.16
(c) 37.60
(d) 39.20

[U.D.A./L.D.A. (Pre) 2017, R.A.S./R.T.S. (Pre) 2003, Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2003, Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2003, U.P.P.C.S. (Pre) 2008, 2009, U.P.P.C.S. (Mains) 2002, B.P.S.C. (Pre) 2018, U.P. U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Mains) 2010, U. P. R. O./A.R.O. (Pre) 2014]

 

27. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत की कुल नगरीय जनसंख्या में महानगरों की जनसंख्या की प्रतिशतता थी-

(a) 31.16
(c) 42.61
(b) 36.48
(d) 49.20

[U.D.A./L.D.A. (Pre) 2017]

 

28. गत 30 वर्षों में दिल्ली में सर्वाधिक प्रवासी आए हैं-

(a) हरियाणा से
(b) पंजाब से
(c) राजस्थान से
(d) उत्तर प्रदेश से

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

29. निम्नलिखित कथनों में से कौन सही हैं?

  1. भारत के उत्तरी शहरों में सामान्यतः असंतुलित लिंगानुपात मिलता है।
  2. पश्चिमी शहरों के केंद्रीकरण के विपरीत पूर्वी शहर विखरे हुए है।
  3. दक्षिण में श्रमशक्ति में महिलाओं की ईसाइयों की लघु संख्या तथा उच्च शिक्षा दर के कारण बृहत्तर भागीदारी है।
  4. पश्चिमी शहरों में ग्रामीण क्षेत्रों से लघुतर प्रव्रजन होता है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

कूट :

(a) 1, 2 एवं 3
(c) 1, 2 एवं 4
(b) 2, 3 एवं 4
(d) 1,3 एवं 4

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2010]

 

30. निम्नलिखित में से किस राज्य में 2011 की जनगणना के अनुसार, दस लाखी प्लस के नगरीय समूह नहीं है?

(a) हरियाणा
(b) जम्मू-कश्मीर
(c) ओडिशा
(d) झारखंड

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2016]

 

31. भारत की एक-चौथाई से अधिक नगरीय जनसंख्या जिन दो राज्यों में निवास करती है, वे हैं:

(a) आंध्र प्रदेश एवं पश्चिम बंगाल
(b) महाराष्ट्र एवं गुजरात
(c) उत्तर प्रदेश एवं तमिलनाडु
(d) महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश

[U.P.P.C.S. (Pre) 2008 U.P. Lower Sub. (Pre) 2004]

 

32. भारत के निम्नलिखित राज्यों को उनकी नगरीय जनसंख्या (2011) के अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए एवं नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

  1. महाराष्ट्र
  2. तमिलनाडु
  3. उत्तर प्रदेश
  4. पश्चिम बंगाल

कूट :

(a) 1, 3, 2, 4
(b) 1, 2, 3, 4
(c) 4, 3, 2, 1
(d) 2, 1, 4, 3

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Mains) 2010]

 

33. वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर निम्नलिखित राज्यों को उनके नगरीकरण के अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

  1. गुजरात
  2. आंध्र प्रदेश
  3. महाराष्ट्र
  4. पश्चिम बंगाल

कूट :

(a) 4, 2, 3, 1
(b) 3, 4, 2, 1
(c) 2, 3, 1, 4
(d) 1, 2, 4, 3

[U.D.A./L.D.A. (Pre) 2017]

 

34. भारत में निम्नलिखित में से किस राज्य में नगरीय घनत्व सर्वाधिक है?

(a) महाराष्ट्र
(b) पंजाब
(c) तमिलनाडु
(d) पश्चिम बंगाल

[U.P. P.C.S. (Pre) 2013 U.P. Lower (Pre) 2013]

 

35. सन 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत के निम्न राज्यों में से किस राज्य की सकल जनसंख्या के सापेक्ष नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत सबसे कम है?

(a) हिमाचल प्रदेश
(b) ओडिशा
(c) झारखंड
(d) राजस्थान

[U.P.P.C.S. (Mains) 2012]

 

36. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, ग्रामीण जनसंख्या का सबसे अधिक अनुपात किस राज्य में है?

(a) बिहार
(b) राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश
(d) हिमाचल प्रदेश

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

37. 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित राज्यों में से किसकी ग्रामीण जनसंख्या सर्वाधिक है?

(a) मध्य प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) पंजाब
(d) उत्तर प्रदेश

[U.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

38. भारत के निम्नलिखित स्थलरुद्ध राज्यों में से किसमें 2011 की जनगणना के अनुसार, नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत सर्वाधिक है?

(a) हरियाणा
(b) जम्मू तथा कश्मीर
(c) पंजाब
(d) मध्य प्रदेश

[U.P. P.C.S. (Pre) 2013]

 

39. कथन (A): सभी नगरों का तेजी से विस्तार हो रहा है।
कारण (R): ग्राम-नगर प्रवाह निरंतर बढ़ता जा रहा है।

अब नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

कूट :

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 1998]

 

40. निम्नांकित प्रवास के प्रकारों में से भारत में गमनागमन में वर्ष 2011 में किसका सर्वाधिक हिस्सा है?

(a) गांव से गांव
(b) नगर से गांव
(c) गांव से नगर
(d) नगर से नगर

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2018]

 

41. कथन (A): भारत में नगरीय गरीबी की जड़ें ग्रामीण क्षेत्रों में निहित हैं।
कारण (R): ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का स्तर नीचा है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

कूट :

(a) (A) एवं (R) दोनों सही हैं एवं (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) एवं (R) दोनों सही हैं परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

42. नीचे दो वाक्यांश दिए गए हैं-

कथन (A): व्यापारियों एवं निर्माताओं की उपस्थिति से ग्राम एवं नगर की सीमा रेखा पार होने लगती है।
कारण (R): व्यापारी एवं निर्माता पूर्णतः ग्राम के संसाधनों पर निर्भर रहते हैं।

उपर्युक्त के संदर्भ में निम्न में से कौन एक सही है?

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R) सही स्पष्टीकरण है (A) का।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, किंतु (R) सही स्पष्टीकरण नहीं है (A) का।
(c) (A) सही है, किंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2009]

 

43. निम्नलिखित में से कौन-सा जनसंख्या के व्यावसायिक ढांचे को व्यक्त करता है?

(a) देश में रहने वाले व्यक्तियों की संख्या
(b) कार्यकारी जनसंख्या का आकार
(c) विभिन्न व्यवसायों में कार्यकारी जनसंख्या का वितरण
(d) विभिन्न व्यवसायों की प्रकृति

[U. P. P. C. S. (Pre) (Re-Exam) 2015]

 

44. जनगणना 2011 के अनुसार, उत्तर प्रदेश में ‘दसलाखी (मिलियनरी) नगरों’ की संख्या है-

(a) 5
(b) 7
(c) 10
(d) 11

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

45. भारत की जनगणना 2011 के अनुसार, देश के मिलियन (दस लाखी) नगरों की सूची में अंतिम स्थान पर है-

(a) सूरत
(b) कोटा
(c) मंगलोर
(d) इलाहाबाद

[U.P. P.C.S (Mains) 2016]

 

46. भारत की 2011 की जनगणना के अनुसार, सर्वाधिक जनसंख्या निम्नलिखित नगरीय युग्मों में से किसमें दर्शित हुई?

(a) कोलकाता एवं दिल्ली
(b) दिल्ली एवं बंगलुरू
(c) मुंबई एवं कोलकाता
(d) मुंबई एवं दिल्ली

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2016]

 

47. निम्नलिखित में से कौन-से जनगणना 2011 के आंकड़ों के अनुसार, भारत में दस लाख से ऊपर की जनसंख्या वाले शहरों में शामिल हैं?

  1. लुधियाना
  2. कोच्चि
  3. सूरत
  4. नागपुर

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

(a) केवल 1, 2 और 3
(c) केवल 1 और 4
(b) केवल 2, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2008]

 

48. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित दस लाखी नगरों को उनकी जनसंख्या आकार के आरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए-

  1. आगरा
  2. इलाहाबाद
  3. मेरठ
  4. लखनऊ

सही उत्तर के चयन हेतु नीचे दिए गए कूट का उपयोग कीजिए –

(a) 1,3, 2, 4
(b) 4, 2, 1, 3
(c) 2, 1, 4, 3
(d) 2, 3, 1, 4

[U.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

49. 2011 की जनगणना के अनुसार, जनसंख्या की दृष्टि से उ.प्र. के निम्न जनपदों का सही अवरोही क्रम है-

(a) मुरादाबाद, इलाहाबाद, गाज़ियाबाद, लखनऊ
(b) लखनऊ, इलाहाबाद, गाज़ियाबाद, मुरादाबाद
(c) इलाहाबाद, मुरादाबाद, गाज़ियाबाद, लखनऊ
(d) गाजियाबाद, लखनऊ, मुरादाबाद, इलाहाबाद

[U.P. P.C.S. (Mains) 2014]

 

50. नीचे दिए गए कूट से निम्नलिखित नगरीय केंद्रों को जनसंख्या (2011) के सही अवरोही क्रम के अनुसार चुनिए –

नगरीय केंद्र

  1. मेरठ
  2. गाजियाबाद
  3. आगरा
  4. वाराणसी

कूट :

(a) 1, 3, 4, 2
(b) 2, 3, 4, 1
(c) 4, 2, 1, 3
(d) 3, 2, 1, 4

[U. P. P. C. S. (Mains) 2015]

 

51. नगरीय अवस्थापना में निम्न में से कौन-सा एक सम्मिलित नहीं है?

(a) पेयजल
(b) आवासन
(c) स्वच्छता
(d) परिवहन

[U.P.P.C.S. (Spl) (Mains) 2004]

 

52. भारत की जनगणना द्वारा निम्नलिखित में से किस वर्ग के नगर लघु नगरों की श्रेणी में सम्मिलित किए जाते हैं?

(a) वर्ग VI
(b) वर्ग V और VI
(c) वर्ग IV, V और VI
(d) वर्ग III, IV, V और VI

[U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

53. 2011 की जनगणना में फोटो, उंगली के निशान और आंख की पुतली के प्रतिचित्रण के लिए किसी व्यक्ति की न्यूनतम आयु क्या है?

(a) 12 वर्ष
(b) 15 वर्ष
(c) 18 वर्ष
(d) 21 वर्ष

[53rd to 55th B.P.S.C. (Pre) 2011]

 

54. निम्नलिखित केंद्रशासित राज्यों में कौन सबसे कम नगरीकृत है?

(a) लक्षद्वीप
(b) अंडमान एवं निकोबार द्वीप
(c) दादरा एवं नगर हवेली
(d) पुडुचेरी

[U.P.P.C.S. (Mains) 2017]

 

55. भारत के निम्नलिखित संघ शासित क्षेत्रों का उनके नगरीकरण के स्तर (2011) के अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

  1. चंडीगढ़
  2.  दमन एवं दीव
  3. दिल्ली
  4. लक्षद्वीप

कूट :

(a) 2, 1, 4, 3
(b) 3, 1, 4, 2
(c) 3, 2, 1, 4
(d) 4, 3, 1, 2

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Mains) 2010]

 

56. निम्न में से किस केंद्रशासित प्रदेश में 2011 की जनगणना के अनुसार, ग्रामों की संख्या न्यूनतम है?

(a) दादरा तथा नगर हवेली
(b) दमन एवं दीव
(c) लक्षद्वीप
(d) पुडुचेरी

[U.P. P.C.S. (Pre) 2014]

 

57. भारत के निम्नलिखित राज्यों को उनकी नगरीय जनसंख्या (2011) के आरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

  1. अरुणाचल प्रदेश
  2. मिजोरम
  3. नगालैंड
  4. सिक्किम

कूट :

(a) 1, 4, 2, 3
(b) 4, 1, 3, 2
(c) 4, 1, 2, 3
(d) 4, 3, 1, 2

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Mains) 2010]

 

58. 1901 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन-सा देश का प्रथम दसलाखी नगर था?

(a) चेन्नई
(b) दिल्ली
(c) कोलकाता
(d) मुंबई

[U.P.P.C.S. (Pre) 2002]

 

59. भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला शहर कौन-सा है?

(a) कोलकाता
(b) चेन्नई
(c) मुंबई
(d) दिल्ली

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007]

 

60. भारत की नगरीय जनसंख्या की दशकीय वृद्धि दर उच्चतम थी-

(a) 1951-61 दशक में
(b) 1961-71 दशक में
(c) 1971-81 दशक में
(d) 1981-91 दशक में

[U.P.P.C.S. (Pre) 2003, U.P.P.C.S. (Pre) 2001, U.P.P.C.S. (Pre) 2007, U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

61. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. भारत में उत्तर प्रदेश को सबसे लंबे सड़क मार्ग के लिए नहीं जाना जाता है।
  2. माल के आयात के लिए भारतीय रिजर्व बैंक विनिमय की स्वीकृति देता है।
  3. नगरीकरण का अभिलक्षण है, ग्रामीण क्षेत्रों से नगरीय क्षेत्रों में लोगों का प्रवसन।
  4. इंडस परियोजना भारत सरकार के श्रम विभाग तथा कनाडा की संयुक्त परियोजना थी।

इन कथनों में कौन-से सही हैं?

(a) केवल 1 और 2
(c) केवल 1, 2 और 4
(b) केवल 2 और 3
(d) केवल 1, 2 और 3

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2013]

 

62. नगरीय गलियारे संबंधित हैं-

(a) नगरीय क्रियाकलापों को विस्तार देने से
(b) नगरीय परिवहन संकटों से
(c) ग्रामीण नगरीय उपांत से
(d) प्रति नगरीकरण से

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

63. नगरीकरण का कारण है-

  1. ग्रामीण-नगरीय असंतुलन
  2.  ग्रामीण क्षेत्रों में नौकरी के अवसरों की कमी
  3. कृषि-भूमि की न बढ़ सकने वाली प्रकृति
  4. नगरों की चुंबकीय विशेषताएं

नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

(a) 1 और 2
(b) 1, 2 और 3
(c) 2, 3 और 4
(d) उपर्युक्त सभी

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2003]

 

64. नगरीकरण के कारणों के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –

  1. ग्रामीण से नगरी क्षेत्रों में प्रवास की ऊंची दर
  2. शहरों में शैक्षणिक संस्थाओं की बढ़ती संख्या
  3. औद्योगीकरण की ऊंची दर
  4. ग्रामीण क्षेत्रों में ऊंचा जीवन स्तर

कूट :

(a) 1, 2 तथा 3 सही हैं।
(b) 2, 3 तथा 4 सही हैं
(c) 1, 2 तथा 4 सही हैं
(d) 1, 3 तथा 4 सही हैं

[U. P. P. C. S. (Pre) (Re-Exam) 2015]

 

65. कथन (A): भारत में नगरीकरण एवं औद्योगीकरण की वृद्धि के साथ अपराधों में वृद्धि हुई है।
कारण (R) : औद्योगिक नगरीय अर्थव्यवस्था परिवार एवं सांस्कृतिक अव्यवस्था का कारण है।

कूट :

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सत्य है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सत्य है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2002]

 

66. बढ़ता हुआ नगरीकरण उत्पन्न करता है-

  1.  मेट्रोपोलिटन नगरों की मलिन बस्ती जनसंख्या में वृद्धि
  2. बड़े नगरीय केंद्रों में जनसंख्या का बढ़ता संकेंद्रण
  3. नगरीय क्षेत्रों में सेवाओं की मात्रा तथा गुणवत्ता में तेजी से गिरावट
  4. आधार रचना सुविधाओं का तेज उच्चीकरण

नीचे दिए कूट से सही उत्तर का चयन करें-

कूट :

(a) 1, 2 एवं 3
(b) 2, 3 एवं 4
(c) 1, 2, एवं 4
(d) सभी चारों

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001]

 

67. मलिन बस्तियों में रहने वालों का जनसंख्या प्रतिशत अधिकतम है-

(a) चेन्नई में
(b) दिल्ली में
(c) कोलकाता में
(d) मुंबई में

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2002]

 

68. भारत के निम्नलिखित राज्यों को उनकी मलिन बस्ती (जनसंख्या) के अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए। 

  1. आंध्र प्रदेश
  2. महाराष्ट्र
  3. उत्तर प्रदेश
  4. पश्चिम बंगाल

नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर चुनिए-

कूट :

(a) 2, 1, 4, 3
(b) 2, 3, 4, 1
(c) 3, 2, 1, 4
(d) 4, 2, 3, 1

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

69. निम्नलिखित में से कौन-सी योजना शहरी अधोसंरचना के विकास के लिए घोषित की गई योजना नहीं है?

(a) स्वच्छ भारत मिशन
(b) हेरिटेज सिटी डेवलपमेंट एंड ऑगमेंटेशन योजना
(c) स्मार्ट सिटी योजना
(d) डिजिटल भारत योजना

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

70. राष्ट्रीय नगरीय पुनर्नवीनीकरण मिशन किसके नाम से जोड़ा गया है?

(a) इंदिरा गांधी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) राजेंद्र प्रसाद
(d) राजीव गांधी

[U.P.P.C.S. (Spl) (Mains) 2004]

 

71. निम्नांकित में से कौन-सा उद्देश्य जे.एन.एन.यू.आर.एम. योजना के साथ संबद्ध नहीं है?

(a) शहरी विद्युतीकरण
(b) शहरी परिवहन
(c) हेरिटेज क्षेत्रों का विकास
(d) सफाई, स्वच्छता और सीवर व्यवस्था

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

72. निम्नलिखित में से कौन एक जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी पुनर्नवीनीकरण मिशन के संबंध में सही नहीं है?

(a) इसे 2005 में प्रारंभ किया गया।
(b) यह एक 10 वर्षीय कार्यक्रम था।
(c) यह भारतीय शहरों में जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए था।
(d) यह समावेशी विकास को बढ़ाने के लिए था।

[U.P. R.O./A.R.O. (Main) 2013]

 

73. निम्नलिखित में से कौन-सा एक स्मार्ट नगर विकास का लक्ष्य नहीं है?

(a) अच्छा शासन
(b) स्वच्छ हरितनगर
(c) जीवन की गुणवत्ता का स्थिरीकरण
(d) सुव्यवस्थित (स्मार्ट) गतिशीलता

[U.P.P.C.S. (Mains) 2017]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.