वन एवं वन्यजीव – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

Read in English

वन एवं उसके प्रकार

1. निम्नलिखित में से कहां सदाबहार वन पाए जाते हैं?

(a) मालवा पठार
(b) पूर्वी घाट
(c) पश्चिमी घाट
(d) छोटानागपुर पठार

[U.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

2. निम्नलिखित में से कौन-सी, विषुवतीय वनों की अद्वितीय विशेषता है/विशेषताएं हैं?

1. ऊंचे, घने वृक्षों की विद्यमानता जिनके कीरीट निरंतर वितान बनाते हों
2. बहुत-सी जातियों का सह-अस्तित्व हो
3. अधिपादपों की असंख्य किस्मों की विद्यमानता हो

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

3. निम्नलिखित राज्यों पर विचार कीजिए-

1. अरुणाचल प्रदेश
2. हिमाचल प्रदेश
3. मिजोरम

उपर्युक्त राज्यों में से किसमें/किनमें ‘उष्णकटिबंधीय आर्द्र सदापर्णी वन’ होते हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2015]

 

4. निम्नलिखित में से किस प्रकार के वनों में अधिकतम पादप विविधता पाई जाती है?

(a) उष्णकटिबंधीय आर्द्र पतझड़ वन
(b) उपोष्णकटिबंधीय पर्वतीय वन
(c) शीतोष्ण आर्द्र वन
(d) उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन

[U.P.R.O/A.R.O. (Pre) 2017]

 

5. पेड़-पौधों एवं जंतुओं की सर्वाधिक विविधता विशेषता है-

(a) शीतोष्ण कटिबंधीय पर्णपाती वन की
(b) उष्णकटिबंधीय आर्द्र वन की
(c) सवाना की
(d) शीतोष्ण कटिबंधीय घास के मैदान की

[U.P. P.C.S. (Main) 2013]

 

6. निम्नलिखित में से किस पारिस्थितिकीय तंत्र में पौधों का जैविक पदार्थ अधिकतम है?

(a) उष्णकटिबंधीय पतझड़ वन
(b) उष्णकटिबंधीय वर्षा वन
(c) शीतोष्ण पतझड़ वन
(d) रेगिस्तानी झाड़ियां

[U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

7. भारत में, निम्नलिखित में से किस एक वन-प्रारूप में, सागौन (टीक) एक प्रभावी वृक्ष स्पीशीज़ है?

(a) उष्णकटिबंधीय आर्द्र पर्णपाती वन
(b) उष्णकटिबंधीय वर्षा वन
(c) उष्णकटिबंधीय कंटीली झाड़ी वन
(d) घासस्थलयुक्त शीतोष्ण वन

[I.A.S. (Pre) 2015]

 

8. भारत के किस राज्य में सागौन के वन क्षेत्र सर्वाधिक है?

(a) झारखंड
(b) आंध्र प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) मध्य प्रदेश

[M.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

9. भारत में मैंग्रोव (ज्वारीय वन) वनस्पति मुख्यतः पाई जाती है-

(a) मलाबार तट
(b) सुंदरबन
(c) कच्छ का रन
(d) दंडकारण्य

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011]

 

10. भारत के निम्न स्थानों में से कौन-सा स्थान मैंग्रोव वनस्पति के लिए प्रसिद्ध है?

(a) काजीरंगा
(b) साइलेंट वैली
(c) सुंदरबन
(d) हिमालय की तराई

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

 

11. “वाणिज्यिक दृष्टि से लाभप्रद वृक्षों की एकपादप (Monoculture) कृषि ……… की अनुपम प्राकृतिक छटा को नष्ट कर रही है। इमारती लकड़ी का विचारशून्य दोहन, ताड़ रोपन के लिए विशाल भूखंडों का निर्वनीकरण, मैंग्रोवों का विनाश, आदिवासियों द्वारा लकड़ी की अवैध कटाई और अनाधिकार आखेट समस्या को अधिक ही जटिल बनाते हैं। अलवण जल कोटरिकाएं (Fresh water pockets) त्वरित गति से सूख रही हैं, क्योंकि निर्वनीकरण और मैंग्रोवों का विनाश हो रहा है,” इस उद्धरण में निर्देशित स्थान है-

(a) सुंदरबन
(b) केरल तट
(c) ओडिशा तट
(d) अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह

[I.A.S. (Pre) 1995]

 

12. निम्नलिखित में से कहां पर एक संरक्षित कच्छ वनस्पति क्षेत्र है?

(a) पूर्वी घाट
(b) पश्चिमी घाट
(c) गोवा
(d) चंद्र ताल

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

13. भारत के निम्नलिखित क्षेत्रों में से किस एक में, मैंग्रोव वन, सदापर्णी वन और पर्णपाती वनों का संयोजन है?

(a) उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश
(b) दक्षिण-पश्चिम बंगाल
(c) दक्षिणी सौराष्ट्र
(d) अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह

[I.A.S. (Pre) 2015]

 

14. निम्नलिखित जंगलों में से कौन-सा जंगल ‘पृथ्वी ग्रह के फेफड़ों’ के रूप में जाना जाता है?

(a) पूर्वोत्तर भारत के वर्षा वन
(b) टैगा वन
(c) टुंड्रा वन
(d) अमेजन वर्षा वन

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2013]

 

15. निम्नलिखित में से किस महाद्वीप में उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वनों का विस्तार अधिक है?

(a) अफ्रीका
(b) एशिया
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) दक्षिणी अमेरिका

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2014]

 

16. समाचारों में कभी-कभी दिखाई देने वाले ‘रेड सैंडर्स’ (Red Sanders) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. यह दक्षिण भारत के एक भाग में पाई जाने वाली एक वृक्ष जाति है।
2. यह दक्षिण भारत के उष्णकटिबंधीय वर्षा वन क्षेत्रों के अति महत्वपूर्ण वृक्षों में से एक है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

17. भारत के निम्नलिखित पारिस्थितिकी क्षेत्रों में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?

(a) दक्षिण-पश्चिम घाट  –  आर्द्र वन
(b) तराई दुआर  –  चौड़ी पत्ती वाले वन
(c) कच्छ का रण  –  घास के प्रदेश
(d) पूर्वी दक्कन पठार  –  आर्द्र वन

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2013]

 

18. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर सूचियों के नीचे दिए गए कूट से चुनिए-

सूची-I  सूची-II
A. उष्णकटिबंधीय वन 1. सुंदरबन
B. शंकुवृक्ष वन 2. हिमाचल प्रदेश
C. कच्छ वनस्पति 3. राजस्थान
D. पतझड़ वन 4. साइलेंट वैली

कूट :

A B C D
(a) 1 2 4 3
(b) 2 1 4 3
(c) 1 4 2 3
(d) 4 2 1 3

[U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

19. 2004 की सुनामी ने लोगों को यह महसूस करा दिया कि गरान (मैंग्रोव) तटीय आपदाओं के विरुद्ध विश्वसनीय सुरक्षा बाड़े का कार्य कर सकते हैं। गरान सुरक्षा बाड़े के रूप में किस प्रकार कार्य करते हैं?

(a) गरान अनूप होने से समुद्र और मानव बस्तियों के बीच एक ऐसा बड़ा क्षेत्र खड़ा हो जाता है, जहां लोग न तो रहते हैं न जाते हैं।
(b) गरान भोजन और ओषधि दोनों प्रदान करते हैं, जिनकी प्राकृतिक आपदा के बाद लोगों को जरूरत पड़ती है।
(c) गरान के वृक्ष घने वितान के लंबे वृक्ष होते हैं, जो चक्रवात और सुनामी के समय उत्तम सुरक्षा प्रदान करते हैं।
(d) गरान के वृक्ष अपनी सघन जड़ों के कारण तूफान और ज्वार- भाटे से नहीं उखड़ते।

[I.A.S. (Pre) 2011]

 

20. कथन (A): उड़ीसा तट भारत में सर्वाधिक चक्रवात-प्रवण क्षेत्र है। कारण
(R): महानदी डेल्टा क्षेत्र में भारी मात्रा में मैंग्रोव का निर्वनीकरण हुआ है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
कूट :

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु R गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु R सही है।

[U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2006, U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

21. भितरकनिका गरान के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

(1) यह वंशधारा और सुवर्ण रेखा नदियों के डेल्टा में स्थित है।
(2) यह पश्चिमी बंगाल में अवस्थित है।

इनमें से-

(a) केवल (1) सही है।
(b) केवल (2) सही है।
(c) (1) और (2) दोनों सही हैं।
(d) न तो (1) न (2) सही है।

[U.P. R.O./A.R.O (Pre) 2016]

 

22. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. टैक्सस वृक्ष हिमालय में प्राकृतिक रूप से पाया जाता है।
2. टैक्सस वृक्ष रेड डाटा बुक में सूचीबद्ध है।
3. टैक्सस वृक्ष से ‘टैक्सॉल’ नामक ओषधि प्राप्त की जाती है, जो पार्किन्सन रोग के विरुद्ध प्रभावी है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2010]

 

23. कथन (A): मैंग्रोव कुछ समुद्र तटों के सीमावर्ती उष्णकटिबंधीय और उपोष्ण कटिबंधीय क्षेत्रों के अति विशिष्ट वन पारिस्थितिक निकाय होते हैं।
कारण (R): वे तट रेखा को स्थिर रखते हैं और समुद्र द्वारा सीमोल्लंघन के विरुद्ध प्राचीर का काम करते हैं।

ऊपर के दोनों वक्तव्यों के संदर्भ में अग्रलिखित में से कौन-सा/से सही है/हैं?
कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (A) की सही व्याख्या (R) करता है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, परंतु (A) की सही व्याख्या (R) नहीं करता।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[I.A.S. (Pre) 1996]

 

24. यदि आप हिमालय से होकर यात्रा करते हैं, तो आपको वहां निम्नलिखित में से किस पादप/किन पादपों को प्राकृतिक रूप में उगते हुए दिखने की संभावना है?

1. बांज
2. बुरूंश
3. चंदन

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2014]

 

वनों से लाभ एवं वनों के उपयोग

1. कथन (A): वन नवीकरणीय संसाधन है।
कारण (R) : ये पर्यावरण की गुणवत्ता को बढ़ाते हैं।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
कूट :

(a) (A) तथा R दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा R दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2002, U.P.P.C.S. (Spl.) (Pre) 2004]

 

2. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

कथन (A): प्राकृतिक साधन वे होते हैं, जो किसी क्षेत्र में स्थित हैं तथा भविष्य में भी प्रयोग में लाए जा सकते हैं।
कथन (R): किसी वास्तविक प्राकृतिक संसाधन का विकास प्रौद्योगिकी एवं उत्पादन लागत पर निर्भर होता है।

नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए :

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, किंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, किंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किंतु (R) सही है।

[U.P. R.O./A.R.O (Pre) 2016]

 

3. कथन (A): एल्युमीनियम हरी धातु है।
कारण (R): वह लकड़ी का स्थान लेकर वनों को बचाती है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
कूट :

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।
(d) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

4. भारत के एक विशेष क्षेत्र में, स्थानीय लोग जीवित वृक्षों की जड़ों का अनुवर्धन कर इन्हें जलधारा के आर-पार सुदृढ़ पुलों में रूपांतरित कर देते हैं। जैसे-जैसे समय गुजरता है, ये पुल और अधिक मज़बूत होते जाते हैं। ये अनोखे ‘जीवित जड़ पुल’ कहां पाए जाते हैं?

(a) मेघालय
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) झारखंड
(d) तमिलनाडु

[I.A.S. (Pre) 2015]

 

वनोन्मूलन एवं उसके प्रभाव

1. निम्न में से कौन-सा भारत में निर्वनीकरण का प्रभाव नहीं है?

(a) हिमालय में जल स्रोतों का सूखना
(b) जैव विविधता की हानि
(c) नगरीकरण
(d) मृदा अपरदन

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006 M.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

2. नगालैंड के पर्वत क्रमशः बंजर होते जा रहे हैं, उसका प्रमुख कारण है-

(a) उग्रवाद
(b) शहरीकरण
(c) झूम कृषि
(d) तीव्र जनसंख्या वृद्धि

[M.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

3. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- –

कथन (A): भारत में वन क्षेत्र का हास भारत के जनांकिकीय संक्रमण से प्रत्यक्षतः संबंधित रहा है।
कारण (R): वन क्षेत्र एवं जनसंख्या वृद्धि में प्रायः नकारात्मक संबंध होता है।

नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए-

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की व्याख्या करता है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, किंतु (R), (A) की व्याख्या नहीं करता है।
(c) (A) सही है, किंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किंतु (R) सही है।

[U.P. R.O./A.R.O (Pre) 2016]

 

4. वन हास का मुख्य कारण है-

(a) सड़कों का विकास
(b) नदी घाटी परियोजनाएं
(c) औद्योगिक विकास
(d) कृषि विकास

[U.P.P.C.S (Mains) 2011]

 

5. जलवायु के प्रमुख घटक, जो झारखंड राज्य के वन के क्षेत्र की जलवायु को प्रभावित कर रहे हैं-

(a) आधारभूत संरचना के विकास की कमी
(b) जंगल की आग
(c) सिंचाई की कमी
(d) इनमें से कोई नहीं

[J.P.S.C. (Pre) 2016]

 

6. भारत के निम्नलिखित में से कौन नगर वृक्षारोपण में विशिष्टता रखता है?

(a) विजयवाड़ा
(b) चंडीगढ़
(c) शिलांग
(d) वालपराई

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2013]

 

राष्ट्रीय वन नीति (1952)

1. 2018 अंतरराष्ट्रीय वन दिवस का विषय क्या है?

(a) वन और जल
(b) वन और ऊर्जा
(c) वन और स्थायी शहर
(d) वन और जीवन
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[63rd B.P.S.C. (Pre) 2017]

 

2. भारत में उपयुक्त पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए वनाच्छादन हेतु न्यूनतम संस्तुत भूमि-क्षेत्र है-

(a) 25%
(b) 33%
(c) 43%
(d) 53%

[I.A.S. (Pre) 1999]

 

3. राष्ट्रीय वन नीति में भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र के कितने प्रतिशत पर वन रखने का लक्ष्य है-

(a) चौथाई
(b) आधा
(c) पांचवें
(d) एक-तिहाई

[U.P.P.C.S. (Pre) 2002]

 

4. राष्ट्रीय वन नीति (1952) के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन-सा वन का संवर्ग नहीं है?

(a) राष्ट्रीय वन
(b) राष्ट्रीय उद्यान
(c) संरक्षित वन
(d) ग्राम वन

[U.P. R.O./A.R.O (Pre) 2016]

 

5. निम्नलिखित कार्यक्रमों पर ध्यान दीजिए-

1. वनीकरण और व्यर्थभूमि विकास
2. पुनर्वनीकरण और विद्यमान वनों में पुनः पौधरोपण
3. लकड़ी के अन्य विकल्पों को प्रोत्साहन और अन्य प्रकार के ईंधन की पूर्ति
4. पीड़कों और कीटों से होने वाले क्षय से वन क्षेत्र की हानि को रोकने के लिए पीड़कनाशकों और कीटनाशकों के व्यापक प्रयोग का संवर्धन

राष्ट्रीय वन नीति, 1988 में सम्मिलित हैं-

(a) 1, 2, 3 और 4
(b) 2 और 4
(c) 1, 3 और 4
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 1996]

 

6. राष्ट्रीय वन नीति के मुख्य उद्देश्य क्या थे?

1. पारिस्थितिक संतुलन को सुनिश्चित करना
2. सामाजिक वानिकी को प्रोत्साहन देना
3. देश की कुल भूमि का एक-तिहाई वनाच्छादित करना
4. वन प्रबंधन में जन सामुदायिक सहभागिता को प्रोत्साहित करना

नीचे दिए गए कूट से अपना उत्तर चुनें-
कूट :

(a) 1 एवं 2
(b) 1 एवं 3
(c) 1 एवं 4
(d) 2 एवं 3

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001]

 

भारत वन स्थिति रिपोर्ट, 2021

1. भारत के कुल क्षेत्रफल में वनों का क्षेत्रफल कितना है?

(a) 24.5%
(b) 21%
(c) 20%
(d) 22%

[U.P.P.C.S. (Pre) 1991, 45th B.P.S.C. (Pre) 2001]

 

2. इंडिया-स्टेट ऑफ फॉरेस्ट रिपोर्ट, 2017 के अनुसार, देश के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का कितना प्रतिशतांश वनों के अंतर्गत है?

(a) 20.34
(b) 22.34
(c) 21.54
(d) 23.54

[U.P.P.C.S. (Pre), 2018]

 

3. 2015 में निम्नलिखित राज्यों में से किसके भौगोलिक क्षेत्रफल का सबसे अधिक प्रतिशतांश वनों के अंतर्गत था?

(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) नगालैंड
(c) मेघालय
(d) मिजोरम

[U.P.P.C.S. (Mains), 2017]

 

4. पर्यावरण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए इंडियन स्टेट ऑफ फॉरेस्ट रिपोर्ट, 2015 के अनुसार, भारत के पूरे भौगोलिक क्षेत्र का कितना प्रतिशत क्षेत्र वनों और पेड़ों से आच्छादित है?

(a) 22.48
(b) 23.00
(c) 24.16
(d) 24.48

[U.P. R.O./A.R.O (Pre) 2016]

 

5. ‘इंडिया स्टेट ऑफ फॉरेस्ट रिपोर्ट, 2017’ के अनुसार, देश के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत वनाच्छादित है?

(a) 21.04
(b) 21.54
(c) 20.54
(d) 20.04

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2017]

 

6. फरवरी, 2018 में जारी भारत में वनों की स्थिति रिपोर्ट के अनुसार, भारत का कितना प्रतिशत भाग वन क्षेत्र के अंतर्गत आता है?

(a) 23.00%
(b) 23.40%
(c) 24.00%
(d) 24.40%
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre), 2018]

 

 

7. निम्नलिखित घटनाओं को उनके प्रारंभ के कालानुक्रम में व्यवस्थित करें और नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर चुनिए-

1. वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम
II. जैव विविधता अधिनियम
III. प्रोजेक्ट टाइगर
IV. प्रोजेक्ट हाथी

कूट :

(a) I, II, III, IV
(b) II, III, IV, I
(c) I, III, IV, II
(d) II, III, I, IV

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019, 2020]

 

8. भारतवर्ष का कितना भू-भाग जंगल है?

(a) 33.5 प्रतिशत
(b) 22.7 प्रतिशत
(c) 44.7 प्रतिशत
(d) 17.7 प्रतिशत

[M.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

9. उपग्रह सर्वेक्षण से एकत्रित आंकड़ों के अनुसार, भारत के क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत भाग वनों से ढका है?

(a) 32
(b) 28
(c) 19
(d) 15

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2003]

 

10. हमारे देश के निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य में वन का सर्वाधिक क्षेत्र है?

(a) केरल में
(b) उत्तर प्रदेश में
(c) मध्य प्रदेश में
(d) राजस्थान में

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2003, M.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

11. निम्नलिखित में से किस राज्य में सर्वाधिक क्षेत्र वनों के अंतर्गत पाया जाता है?

(a) हिमाचल प्रदेश
(b) असम
(c) आंध्र प्रदेश
(d) अरुणाचल प्रदेश
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[63rd B.P.S.C. (Pre) 2017]

 

12. भारत का वह कौन-सा राज्य है, जिसका वनाच्छादित क्षेत्रफल सर्वाधिक है?

(a) मध्य प्रदेश
(b) पश्चिम बंगाल
(c) केरल
(d) असम

[M.P.P.C.S. (Pre) 2000, R.A.S./R.T.S. (Pre) 2003]

 

13. भारत का वह कौन-सा राज्य है, जिसका वनाच्छादित क्षेत्रफल सर्वाधिक है?

(a) मध्य प्रदेश
(b) पश्चिम बंगाल
(c) महाराष्ट्र
(d) असम

[U.P.P.C.S. (Pre) 2000, R.A.S./R.T.S. (Pre) 2004]

 

14. भारत के किस राज्य में उसके क्षेत्र का अधिकतम प्रतिशत क्षेत्र वनाच्छादित है?

(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) मेघालय
(c) मिजोरम
(d) नगालैंड

[U.P.P.C.S. (Mains) 2012]

 

15. भारतीय वन सर्वेक्षण की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में भौगोलिक क्षेत्र का सर्वाधिक प्रतिशत वन क्षेत्र है?

(a) मणिपुर
(b) मेघालय
(c) मिज़ोरम
(d) नगालैंड

[U.P. R.O./A.R.O (Pre) 2016]

 

16. कुल भौगोलिक क्षेत्रफल के संदर्भ में वनों का उच्चतम प्रतिशत मिलता है-

(a) अरुणाचल प्रदेश में
(b) नगालैंड में
(c) त्रिपुरा में
(d) मिजोरम में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2002, U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2010]

 

17. भारत में अति सघन वनों का सर्वाधिक क्षेत्र जिस राज्य में पाया जाता है, वह है-

(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) उड़ीसा

[U.P.P.C.S. (Pre) 2011]

 

18. निम्नलिखित कथनों में से कौन एक सत्य नहीं है?

(a) मध्य प्रदेश में सर्वाधिक वन क्षेत्र है।
(b) अरुणाचल प्रदेश में सर्वाधिक घना वन क्षेत्र है।
(c) नगालैंड भारत का सर्वाधिक वनाच्छादित राज्य है।
(d) हरियाणा भारत का सबसे कम वनाच्छादित राज्य है।

[U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

19. वृक्षाच्छादित क्षेत्र सर्वाधिक हैं-

(a) पूर्वी दक्कन (Deccan) में
(b) उत्तरी मैदानी क्षेत्र में
(c) पश्चिमी तट में
(d) पूर्वी तट में

[U.P.P.C.S. (Pre) 2009]

 

20. भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र में सघन वनावरण का प्रतिशत है-

(a) लगभग 8 प्रतिशत
(b) लगभग 12 प्रतिशत
(c) लगभग 10 प्रतिशत
(d) लगभग 14 प्रतिशत

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

21. भारत वन स्थिति रिपोर्ट, 2019 के अनुसार, निम्न में से किस एक जिले में, बहुत घना जंगल क्षेत्रफल न्यूनतम है?

(a) जैसलमेर
(b) जोधपुर
(c) अलवर
(d) जयपुर

[R.A.S./R.T.S.. (Pre) 2021]

 

22. राष्ट्रीय दूर संवेदन अभिकरण (NRSA) के अनुसार, निम्न में से किस राज्य में कुल क्षेत्रफल का सर्वाधिक प्रतिशत वनाच्छादित है?

(a) हिमाचल प्रदेश
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) मेघालय
(d) सिक्किम

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2004]

 

23. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र का लगभग 20 प्रतिशत क्षेत्र वन के रूप में है। कुल वन क्षेत्र में से लगभग 40 प्रतिशत सघन वन क्षेत्र है।
2. राष्ट्रीय वन्य कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के एक-तिहाई क्षेत्र को वृक्षों/वनों से ढकना है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न ही । और न ही ?

[I.A.S. (Pre) 2005]

 

24. निम्नलिखित राज्य समूहों में से किसमें वन कुल भौगोलिक क्षेत्र के 75 प्रतिशत से अधिक क्षेत्र पर आच्छादित हैं-

(a) अरुणाचल प्रदेश, असम, नगालैंड
(b) अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नगालैंड
(c) असम, मेघालय, नगालैंड
(d) अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड

[U.P.P.C.S. (Pre) 1995]

 

25. किस राज्य का 80 प्रतिशत से अधिक क्षेत्र वनाच्छादित है?

(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) केरल
(c) मध्य प्रदेश
(d) पश्चिम बंगाल

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008]

 

26. भारत में मैंग्रोव का दूसरा सबसे बड़ा क्षेत्र पाया जाता है-

(a) अंडमान एवं निकोबार तट के सहारे
(b) आंध्र प्रदेश तट के सहारे
(c) गुजरात तट के सहारे
(d) उड़ीसा तट के सहारे

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

27. भारत के निम्नलिखित राज्यों को उनके वनाच्छादन (कुल क्षेत्र के संदर्भ में वन क्षेत्र का प्रतिशत) के अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए गए फूट से सही उत्तर बुनिए :

1. हरियाणा
2. महाराष्ट्र
3. मणिपुर
4. उड़ीसा

कूट :

(a) 3, 4, 2, 1
(b) 3, 2, 4, 1
(c) 1, 4, 3, 2
(d) 4, 3, 2, 1

[U.P.P.C.S. (Mains) 2002]

 

IUCN व विभिन्न संकटापन्न जातियां

1. भारत की सबसे बड़ी मछली है-

(a) स्टोन फिश
(b) व्हेल शार्क
(c) मार्लिन
(d) हिलसा

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Pre) 2008]

 

2. गैवियलिस (घड़ियाल) बहुतायत में पाया जाता है-

(a) गंगा में
(b) गोदावरी में
(c) कृष्णा में
(d) कावेरी में

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1993]

 

3. भारत के निम्न प्राणियों पर विचार कीजिए-

1. मगरमच्छ
2. हाथी

इनमें से कौन-सी संकटापन्न जाति/जातियां है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 व 2
(d) दोनों में से कोई भी नहीं

 

4. पगमार्क तकनीक का प्रयोग किया जाता है-

(a) वनों में पक्षी का अवलोकन करने में।
(b) दुर्लभ वन्य जंतु के बद्ध स्थल में प्रजनन के लिए।
(c) विभिन्न वन्य जंतुओं की जनसंख्या के आकलन के लिए।
(d) वन्य जंतुओं में गुदना गोदने के लिए, ताकि एक स्पीशीज का दूसरे से भेद किया जा सके।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

5. निम्नलिखित पर विचार कीजिए:

1. तारा कछुआ
2. मॉनीटर छिपकली
3. वामन सूअर
4. स्पाइडर वानर

उपर्युक्त में से कौन-से भारत में प्राकृतिक रूप में पाए जाते हैं?

(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

6. सूची-I (भारतीय वन्य प्राणी जातियां) को सूची-II (वैज्ञानिक नाम) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए-

सूची-I सूची-II
(भारतीय वन्य प्राणी जातियां) (वैज्ञानिक नाम)
A. एशियाई जंगली गधा 1. बोसलाफस ट्रेगोकेमेलस
B. बारहसिंघा 2. रूसर्वस दुवाउसेली
C. चिंकारा 3. इक्कस हेमीओनस
D. नीलगाय 4. गजेला बेनेट्टी

कूट :

A B C D
(a) 2, 3, 1, 4
(b) 3, 2, 4, 1
(c) 2, 3, 4, 1
(d) 3, 2, 1, 4

[I.A.S. (Pre) 2002]

 

7. निम्नलिखित भारतीय प्राणिजात पर विचार कीजिए-

1. घड़ियाल
2. चर्मपीठ कूर्म (लेदरबैक टर्टल)
3. अनूप मृग

उपर्युक्त में से कौन-सा/से संकटापन्न है/हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) 1, 2 और 3
(d) कोई नहीं

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

8. यदि आप घड़ियाल को उनके प्राकृतिक आवास में देखना चाहते हैं, तो निम्नलिखित में से किस स्थान पर जाना सबसे सही है?

(a) भितरकणिका मैंग्रोव
(b) चंबल नदी
(c) पुलिकट झील
(d) दीपर बील

[I.A.S. (Pre) 2017]

 

9. भारत में पाई जाने वाली नस्ल, ‘खाराई ऊंट’ के बारे में अनूठा क्या है/हैं?

1. यह समुद्र-जल में तीन किमी. तक तैरने में सक्षम है।
2. यह मैंग्रोव (Mangroves) की चराई पर जीता है।
3. यह जंगली होता है और पालतू नहीं बनाया जा सकता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

वन संपदा संरक्षण से संबंधित भारतीय प्रयास

1. भारत के किस राज्य में सर्वप्रथम ‘मुख्यमंत्री जन वन योजना’ का प्रारंभ किया गया?

(a) बिहार
(b) छत्तीसगढ़
(c) झारखंड
(d) केरल

[J.P.S.C. (Pre) 2016]

 

2. निम्नलिखित राज्यों में से किसके द्वारा ‘अपना वन अपना धन’ योजना प्रारंभ की गई है?

(a) उत्तर प्रदेश द्वारा
(b) हिमाचल प्रदेश द्वारा
(c) मध्य प्रदेश द्वारा
(d) अरुणाचल प्रदेश द्वारा

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

3. झारखंड राज्य में जंगलों को ‘सुरक्षित वन’ के रूप में वर्गीकृत करने का उद्देश्य है-

(a) बिना अनुमति सभी गतिविधियों पर प्रतिबंध
(b) सभी गतिविधियों की छूट
(c) सभी गतिविधियों पर प्रतिबंध
(d) इनमें से कोई नहीं

[J.P.S.C. (Pre) 2016]

 

4. भारत में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम किस वर्ष में लागू किया गया था?

(a) 1962
(b) 1970
(c) 1972
(d) 1982

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2012]

 

5. निम्नलिखित घटनाओं को उनके प्रारंभ के कालानुक्रम में व्यवस्थित करें और नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर चुनिए –

I. वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम
II. जैव विविधता अधिनियम
III. प्रोजेक्ट टाइगर
IV. प्रोजेक्ट हाथी

कूट :

(a) I, II, III, IV
(b) I, III, IV, II
(c) II, III, IV, I
(d) II, III, I, IV

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019, 2020]

 

6. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-I सूची-II
(भारतवर्ष में अधिनियमों के नाम) (वर्ष)
A. वन संरक्षण अधिनियम 1. 1980
B. पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 2. 1986
C. वायु (प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण) अधिनियम 3. 1981
D. जल प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम 4. 1974

कूट –

A B C D
(a) 3, 1, 4, 2
(b) 1, 4, 2, 3
(c) 4, 3, 2, 1
(d) 1, 2, 3, 4

[U.P.R.O./.A.R.O. (Pre) 2021]

 

7. 2016 में कार्यान्वित नवीन राष्ट्रीय वन सूची डिजाइन के अंतर्गत वन सूची समीक्षा का समय घटाकर किया गया है-

(a) 5 वर्ष
(b) 2 वर्ष
(c) 6 माह
(d) 10 वर्ष

[R.O./AR.O. (Mains), 2017]

 

8. भारत में, यदि कछुए की एक जाति को वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की अनुसूची I के अंतर्गत संरक्षित घोषित किया गया हो, तो इसका निहितार्थ क्या है?

(a) इसे संरक्षण का वही स्तर प्राप्त है जैसा कि बाघ को।
(b) इसका अब वन्य क्षेत्रों में अस्तित्व समाप्त हो गया है, कुछ प्राणी बंद संरक्षण के अंतर्गत हैं; और अब इसके विलोपन को रोकना असंभव है।
(c) यह भारत के एक विशेष क्षेत्र में स्थानिक है।
(d) इस संदर्भ में उपर्युक्त (b) और (c) दोनों सही हैं।

[I.A.S. (Pre) 2017]

 

9. यदि किसी पौधे की विशिष्ट जाति को वन्यजीव सुरक्षा अधिनियम, 1972 की अनुसूची VI में रखा गया है, तो इसका क्या तात्पर्य है?

(a) उस पौधे की खेती करने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता है।
(b) ऐसे पौधे की खेती किसी भी परिस्थिति में नहीं हो सकती।
(c) यह एक आनुवंशिकतः रूपांतरित फसली पौधा है।
(d) ऐसा पौधा आक्रामक होता है और पारितंत्र के लिए हानिकारक होता है।

[I.A.S. (Pre.) 2020]

 

10. वन्यजीव (सुरक्षा) अधिनियम, 1972 के अनुसार, किसी व्यक्ति द्वारा, विधि द्वारा किए गए कतिपय उपबंधों के अधीन होने के सिवाय, निम्नलिखित में से कौन-सा/से प्राणी का शिकार नहीं किया जा सकता ?

1. घड़ियाल
2. भारतीय जंगली गधा
3. जंगली भैंस

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2017]

 

11. भारत में वन संरक्षण अधिनियम कब पारित किया गया?

(a) 1978
(b) 1980
(c) 1979
(d) 1981

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2013]

 

12. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986 भारत सरकार को सशक्त करता है, कि

1. वह पर्यावरणीय संरक्षण की प्रक्रिया में लोक सहभागिता की आवश्यकता का और इसे हासिल करने की प्रक्रिया और रीति का विवरण दे
2. वह विभिन्न स्रोतों से पर्यावरणीय प्रदूषकों के उत्सर्जन या विसर्जन के मानक निर्धारित करे

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2019]

 

13. भारतीय वन्यजीव संस्थान स्थित है-

(a) नई दिल्ली
(b) देहरादून
(c) शिमला
(d) भोपाल

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006,2007]

 

14. झारखंड सरकार ने राज्य के विभिन्न वन्यजीव अभयारण्यों में वर्ष की अवधि के लिए वन्यजीव प्रबंधन योजना शुरू की है।

(a) 5 वर्ष
(b) 6 वर्ष
(c) 4 वर्ष
(d) 10 वर्ष

[J.P.S.C. (Pre) 2016]

 

15. निम्नलिखित में से कौन-सी संस्था पर्यावरण से संबंधित नहीं है?

(a) विज्ञान और पर्यावरण केंद्र
(b) भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण संस्थान
(c) भारतीय वन्यजीव संस्थान
(d) भारतीय सर्वेक्षण विभाग

[M.P. P.C.S. (Pre) 2016]

 

16. भारतीय वन अनुसंधान और शिक्षा परिषद (आई.सी. एफ.आर. ई.) ने वन आधारित समुदायों का समर्थन करने के लिए टी.आई. एफ.ए.सी. के साथ समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू.) पर हस्ताक्षर किए हैं। आई.सी.एफ.आर.ई. का मुख्यालय कहां स्थित है?

(a) हैदराबाद
(b) बंगलुरू
(c) इलाहाबाद
(d) देहरादून
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[63rd B.P.S.C. (Pre) 2017]

 

17. गैर-वन क्षेत्र में विकसित किए गए निम्नलिखित में से कौन-से पादप को भारतीय वन (संशोधन) अधिनियम, 2017 में, वृक्षों की परिभाषा से विलोपित किया गया है?

(a) पॉम
(b) सरकंडा
(c) बांस
(d) केला

[R.A.S./R.T.S. (Pre), 2018]

 

18. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. भारतीय वन अधिनियम, 1927 में हाल में हुए संशोधन के अनुसार, वन निवासियों को वन क्षेत्रों में उगने वाले बांस को
काट गिराने का अधिकार है। 2. अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पारंपरिक वनवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम, 2006 के अनुसार, बांस एक गौण
वनोपज है।
3. अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पारंपरिक वनवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम, 2006, वन निवासियों को गौण वनोपज के स्वामित्व की अनुमति देता है।

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2019]

 

19. निम्न में से किसे ‘चिपको आंदोलन’ का नेता माना जाता है?

(a) मेधा पाटकर
(b) बाबा आम्टे
(c) सुंदरलाल बहुगुणा
(d) किरण बेदी

[M.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

20. चिपको आंदोलन के प्रणेता कौन हैं?

(a) मेधा पाटकर
(b) एम.एस. स्वामीनाथन
(c) सुंदरलाल बहुगुणा
(d) चंडीप्रसाद भट्ट

[M.P. P.C.S. (Pre) 2016]

 

21. ‘चिपको’ आंदोलन मूल रूप से किसके विरुद्ध था?

(a) जल प्रदूषण के
(b) ध्वनि प्रदूषण के
(c) वन कटाई के
(d) सांस्कृतिक प्रदूषण के

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012, U.P.P.C.S. (Mains) 2003]

 

22. चमोली के रैणी गांव में किसके नेतृत्व में वन कटाई के विरोध में आंदोलन चलाया गया?

(a) सुंदरलाल बहुगुणा
(b) चंडीप्रसाद भट्ट
(c) कल्याण रावत
(d) गौरा देवी

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

23. राजीव गांधी वन्यजीव संरक्षण पुरस्कार दिया जाता है-

(a) शैक्षिक तथा शोध संस्थाओं को
(b) वन एवं वन्यजीव अधिकारियों को
(c) वन्यजीव संरक्षकों को
(d) उपर्युक्त सभी को

[U.P.P.C.S. (Pre) 1998]

 

24. ‘नेशनल ब्यूरो ऑफ प्लांट जेनेटिक रिसोर्सेस’ स्थित है-

(a) नई दिल्ली में
(b) कोलकाता में
(c) मुंबई में
(d) चेन्नई में

[U.P. P.C.S. (Mains) 2013]

 

25. अमृता देवी स्मृति पुरस्कार जिसके लिए दिया जाता है, वह है-

(a) वृक्षारोपण में श्रेष्ठ प्रयास
(b) वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए
(c) वन सुरक्षा पर श्रेष्ठ साहित्य
(d) उद्यानों का सौंदर्गीकरण

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2003]

 

26. नेपाल एवं भारत में वन-जीवन संरक्षण प्रयासों के रूप में ‘सेव’ (SAVE) नामक एक नया संगठन प्रारंभ किया गया है। ‘सेव’ का उद्देश्य है संरक्षण करना-

(a) गिद्ध का
(b) तोते का
(c) टाइगर का
(d) हाथी का

[U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

27. प्रत्येक वर्ष कतिपय विशिष्ट समुदाय/जनजाति, पारिस्थितिक रूप से महत्वपूर्ण, मास-भर चलने वाले अभियान/त्यौहार के दौरान फलदार वृक्षों की पौध का रोपण करते हैं। निम्नलिखित में से कौन-से ऐसे समुदाय/जनजाति हैं?

(a) भूटिया और लेप्चा
(b) इरुला और तोड़ा
(c) गोंड और कोकू
(d) सहरिया और अगरिया

[I.A.S. (Pre) 2014]

 

28. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. भारतीय पशु कल्याण बोर्ड, पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 के अधीन स्थापित है।
2. राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण एक सांविधिक निकाय है।
3. राष्ट्रीय गंगा नदी द्रोणी प्राधिकरण की अध्यक्षता प्रधानमंत्री करते हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 2
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2014]

 

29. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. ‘संकटपूर्ण वन्यजीव पर्यावास’ (क्रिटिकल वाइल्डलाइफ हैबिटैट) की परिभाषा वन अधिकार अधिनियम, 2006 में समाविष्ट है।
2. भारत में पहली बार बैगा (जनजाति) को पर्यावास (हैबिटेट) अधिकार दिए गए हैं।
3. केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत के किसी भाग में विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों के लिए पर्यावास अधिकार पर आधिकारिक रूप से निर्णय लेता है और उसकी घोषणा करता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre), 2018]

 

30. निम्नलिखित में से कौन-सा एक वन्यप्राणियों के विलुप्तीकरण का प्रमुख कारण नहीं है?

(a) प्राकृतिक आवास का नष्ट होना
(b) जंगलों में आग लगा देना
(c) वन्यप्राणियों का अवैध वाणिज्यिक व्यापार
(d) जनसंख्या की तीव्र वृद्धि

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

31. राष्ट्रीय कृषि-वानिकी अनुसंधान केंद्र स्थित है-

(a) आगरा में
(b) झांसी में
(c) कानपुर में
(d) लखनऊ में

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2019]

 

वन संरक्षण से संबंधित वैश्विक प्रयास

1. वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड (W.W.F.) का प्रतीक कौन जानवर है?

(a) शेर
(b) जाइन्ट पांडा
(c) हार्नबल
(d) सफेद भालू

[U.P.P.C.S. (Pre) 2001, U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2002, 2003]

 

2. मरुस्थलीकरण को रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र अभिसमय (United Nations Convention to Combat Desertification) का/के क्या महत्व है/हैं?

1. इसका उद्देश्य नवप्रवर्तनकारी राष्ट्रीय कार्यक्रमों एवं समर्थक अंतरराष्ट्रीय भागीदारियों के माध्यम से प्रभावकारी कार्रवाई को प्रोत्साहित करना है।
2. यह विशेष/विशिष्ट रूप से दक्षिणी एशिया एवं उत्तरी अफ्रीका के क्षेत्रों पर केंद्रित होता है तथा इसका सचिवालय इन क्षेत्रों को वित्तीय संसाधनों के बड़े हिस्से का नियतन सुलभ कराता है।
3. यह मरुस्थलीकरण को रोकने में स्थानीय लोगों की भागीदारी को प्रोत्साहित करने हेतु ऊर्ध्वगामी उपागम (बॉटम-अप अप्रोच) के लिए प्रतिबद्ध है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

3. ‘वनों पर न्यूयॉर्क घोषणा’ (न्यूयॉर्क डिक्लेरेशन ऑन फॉरेस्ट्स) के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं?

1. 2014 में, संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन में पहली बार इसका समर्थन किया गया था।
2. इसमें वन के हास को रोकने के लिए एक वैश्विक समय-रेखा का समर्थन किया गया।
3. यह वैध रूप से बाध्यकारी अंतरराष्ट्रीय घोषणा है।
4. यह सरकारों, बड़ी कंपनियों और देशीय समुदायों द्वारा समर्थित है।
5. भारत, इसके प्रारंभ के समय, हस्ताक्षरकर्ताओं में से एक था।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) 1, 2 और 4
(b) 1, 3 और 5
(c) 3 और 4
(d) 2 और 5

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

4. किस देश में उसके भौगोलिक क्षेत्र का उच्चतम प्रतिशत वनाच्छादित है?

(a) चीन
(b) इंडोनेशिया
(c) भारत
(d) जापान

[U.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

5. निम्नलिखित देशों में से किसमें कुल भौगोलिक क्षेत्रफल के 60 प्रतिशत भाग पर वन बनाए रखने का सवैधानिक प्रावधान है?

(a) मालदीव
(b) नेपाल
(c) भूटान
(d) अफगानिस्तान

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

6. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए-

1. विश्व वन्य जीवन कोष की स्थापना वर्ष 1961 में हुई।
2. जुलाई, 2000 में उड़ीसा के नंदन वन अभयारण्य में 13 शेरों की मृत्यु का कारण ट्राइपनोसोमिएसिस रोग रहा।
3. यूकेलिप्टस वृक्ष को पारिस्थितिक मित्र कहा जाता है।
4. भारत का सबसे बड़ा जीवनशाला कोलकाता में अवस्थित है।

इन कथनों में सत्य हैं-

(a) 1, 2 तथा 3
(b) 1, 2 तथा 4
(c) 2, 3 तथा 4
(d) 1 तथा 2

[U.P.P.C.S. (Mains) 2002]

 

7. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

कथन 1: संयुक्त राष्ट्र पूंजी विकास निधि (यू.एन.सी.डी.एफ.) और आर्बर डे फाउंडेशन ने हाल ही में हैदराबाद को विश्व के 2020 वृक्ष नगर की मान्यता प्रदान की है।
कथन 2: शहरी वनों को बढ़ाने और संपोषित करने के प्रति प्रतिवद्धता को देखते हुए हैदराबाद का एक वर्ष के लिए इस मान्यता हेतु चयन किया गया है।

उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?

(a) कथन 1 और कथन 2 दोनों सही है और कथन 2, कथन 1 की सही व्याख्या है
(b) कथन 1 और कथन 2 दोनों सही हैं, किंतु कथन 2, कथन 1 की सही व्याख्या नहीं है
(c) कथन 1 सही है, किंतु कथन 2 सही नहीं है
(d) कथन 1 सही नहीं है, किंतु कथन 2 सही है

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

8. किस देश में कुल का सर्वाधिक प्रतिशत वनाच्छादित है?

(a) जापान
(b) इंडोनेशिया
(c) सूरीनाम
(d) गुयाना

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

9. विश्व बाघ शिखर सम्मेलन, 2010 आयोजित किया गया था-

(a) बैंकॉक में
(b) नैरोबी में
(c) नई दिल्ली में
(d) पीटर्सबर्ग में

[U.P.P.C.S. (Pre) 2011]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.