पर्यावरण एवं सतत विकास – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

Read in English

पर्यावरण

1. पर्यावरण से अभिप्राय है-

(a) भूमि, जल, वायु, पौधों एवं पशुओं की प्राकृतिक दुनिया, जो इनके चारों ओर अस्तित्व में है।
(b) उन संपूर्ण दशाओं का योग, जो व्यक्ति को एक समय बिंदु पर घेरे हुए होती है।
(c) भौतिक, जैविकीय एवं सांस्कृतिक तत्वों की अंतः क्रियात्मक व्यवस्था, जो अंतःसंबंधित होते हैं।
(d) उपर्युक्त सभी।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

2. पर्यावरण किससे बनता है?

(a) जीवीय घटकों से
(b) भू-आकृतिक घटकों से
(c) अजैव घटकों से
(d) उपर्युक्त सभी

[53rd to 55th B.P.S.C. (Pre) 2011]

 

3. सामान्यतया पर्यावरण को निम्न प्रकार से वर्गीकृत किया जा सकता है। निम्नलिखित में से कौन-सा एक इस वर्गीकरण का अंश नहीं है?

(a) परिचालन पर्यावरण
(b) भौतिक पर्यावरण
(c) सांस्कृतिक पर्यावरण
(d) जैवकीय पर्यावरण

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

धारणीय विकास या सतत विकास

1. नीचे दो कथन दिए गए हैं जिनमें एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।

कथन (A): सतत विकास मानव समाज के कल्याण हेतु महत्त्वपूर्ण है।
कारण (R): सतत विकास से अभिप्राय ऐसे विकास से है, जो भावी पीढ़ियों की जरूरतें पूरी करने की योग्यता को प्रभावित किए बिना वर्तमान समय की आवश्यकता पूरी करे।

नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर चुनिए-
कूट :

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R) कथन (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परंतु (R) कथन (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

2. वर्ष 1987 में संयुक्त राष्ट्र में पर्यावरण से संबंधित एक प्रतिवेदन की प्रस्तुति के उपरांत ‘धारणीय विकास’ (सस्टेनेबल डेवलपमेंट) पर चर्चा आरंभ हुई। वह प्रतिवेदन था-

(a) जलवायु परिवर्तन पर पहला प्रतिवेदन
(b) अवर कॉमन फ्यूचर
(c) जलवायु परिवर्तन पर दूसरा प्रतिवेदन
(d) पांचवां मूल्यांकन प्रतिवेदन

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

3. निम्नलिखित घटनाओं को कालानुक्रमिक क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए।

1. रियो पृथ्वी शिखर सम्मेलन
II. ब्रंटलैंड आयोग रिपोर्ट का प्रकाशन
III. मॉन्ट्रियाल प्रोटोकॉल का प्रवर्तन
IV. ‘द लिमिट टु ग्रोथ’ रिपोर्ट का प्रकाशन

कूट :

(a) I, IV, III, II
(b) IV, II, III, I
(c) IV, III, II, I
(d) IV, I, III, II

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

4. धारणीय विकास किसके उपयोग के संदर्भ में अंतर-पीढ़ीगत संवेदनशीलता का विषय है?

(a) प्राकृतिक संसाधन
(b) भौतिक संसाधन
(c) औद्योगिक संसाधन
(d) सामाजिक संसाधन

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

5. सतत विकास के लिए आवश्यक है-

(a) जैविक विविधता का संरक्षण
(b) प्रदूषण का निरोध एवं नियंत्रण
(c) निर्धनता को घटाना
(d) उपर्युक्त सभी

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2004]

 

प्रकृति में कार्बन चक्र व जल चक्र

1. निम्नलिखित पर विचार कीजिए:

1. प्रकाश संश्लेषण
2. श्वसन
3. जैव पदार्थों का अपक्षय
4. ज्वालामुखी क्रियाएं

उपर्युक्त में से कौन-सी क्रियाएं पृथ्वी के कार्बन चक्र में कार्बन डाइऑक्साइड जोड़ती हैं? 

(a) केवल 1 और 4
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 2, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2014, 2011]

 

2. अधोलिखित में से कौन-सा पृथ्वी के कार्बन-चक्र में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा को नहीं बढ़ाता है?

(a) श्वसन
(b) प्रकाश-संश्लेषण
(c) जैविक पदार्थों का क्षय
(d) ज्वालामुखी क्रिया

[U.P.P.C.S. (Mains) 2012]

 

3. सौर विकिरण की सबसे महत्त्वपूर्ण भूमिका है-

(a) कार्बन चक्र में
(b) हाइड्रोजन चक्र में
(c) जल चक्र में
(d) नाइट्रोजन चक्र में

[U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2004, U.P.P.C.S. (Pre) 2000]

 

4. वर्षा की मात्रा निर्भर करती है-

(a) हवा के दबाव पर
(b) वायुमंडल में नमी पर
(c) जल चक्र पर
(d) तापक्रम पर

[U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

5. कई प्रतिरोपित पौधे इसलिए नहीं बढ़ते हैं, क्योंकि-

(a) नई मिट्टी में इष्ट खनिज पदार्थ नहीं रहते हैं।
(b) अधिकांश मूलरोम नई मिट्टी को अधिक सख्ती से जकड़ लेते हैं।
(c) प्रतिरोपण के दौरान अधिकांश मूलरोम नष्ट हो जाते हैं।
(d) प्रतिरोपण के दौरान पत्तियां क्षतिग्रस्त हो जाती हैं।

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

वायुमंडल

1. पृथ्वी के चारों ओर गैसों के समूह को क्या कहते हैं?

(a) भूमडल
(b) जलकण
(c) वायुमंडल
(d) जलमंडल

[44th B.P.S.C. (Pre) 2000]

 

2. वायु एक-

(a) यौगिक है
(b) तत्व है
(c) मिश्रण है
(d) विद्युत अपघट्य है

[39th B.P.S.C. (Pre) 1994]

 

3. निम्नलिखित नोबल गैसों में से कौन-सी वायु में नहीं पाई जाती है?

(a) हीलियम
(b) ऑर्गन
(c) रेडॉन
(d) निऑन

[U.P.P.C.S. (Pre) 2005]

 

4. शुष्क हवा में नाइट्रोजन की मात्रा होती है-

(a) 21 प्रतिशत
(b) 27 प्रतिशत
(c) 50 प्रतिशत
(d) 78 प्रतिशत

[M.P.P.C.S. (Pre) 1990]

 

5. यदि पृथ्वी पर पाई जाने वाली वनस्पतियां (पेड़-पौधे) समाप्त हो जाएं, तो किस गैस की कमी होगी?

(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) जलवाष्प
(b) नाइट्रोजन
(d) ऑक्सीजन

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2012]

 

6. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य पेड़-पौधों का नहीं है-

(a) कार्बन डाइऑक्साइड का अवशोषण
(b) शोर का अवशोषण
(c) वायु का प्रदूषण
(d) ऑक्सीजन की विमुक्ति

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1993]

 

पर्यावरण सुरक्षा

1. पर्यावरण अपकर्ष से अभिप्राय है-

(a) पर्यावरणीय गुणों का पूर्ण रूप से निम्नीकरण।
(b) मानवीय क्रिया-कलापों से विपरीत परिवर्तन लाना।
(c) पारिस्थितिकीय विभिन्नता के परिणामस्वरूप पारिस्थितिकीय असंतुलन।
(d) उपर्युक्त सभी।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

2. अपक्षय का विचार संबंधित है-

(a) पृथक हुए पदार्थों का संग्रह
(b) मौसम में दैनिक परिवर्तन
(c) एक प्राकृतिक क्रिया जो चट्टानों को सूक्ष्म कणों में विभक्त करती है
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

 

3. निम्न में से किस एक का संबंध पर्यावरणीय सुरक्षा से नहीं है?

(a) धारणीय विकास
(b) गरीबी कम करना
(c) वातानुकूलन
(d) कागज के थैलों का प्रयोग

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

 

धारणीय विकास

1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. धारणीय विकास लक्ष्य (Sustainable Development Goals) पहली बार 1972 में एक वैश्विक विचार मंडल (थिंक टैंक) ने, जिसे ‘क्लब ऑफ रोम’ कहा जाता था, प्रस्तावित किया था।
2. धारणीय विकास लक्ष्य 2030 तक प्राप्त किए जाने हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

2. ‘सतत विकास लक्ष्य, 2017’ के सूचकांक में भारत का कौन-सा स्थान है?

(a) 116वां
(b) 125वां
(c) 108वां
(d) 95वां

[U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

3. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य भारत की धारणीय विकास लक्ष्य सूचकांक 2019-20 के शीर्ष पांच राज्यों की सूची में नहीं है?

(a) गुजरात
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) आंध्र प्रदेश
(d) तमिलनाडु

[U.P.B.E.O. (Pre) 2019]

 

4. नीति आयोग द्वारा हाल ही में जारी ‘सतत विकास लक्ष्य (एस. डी.जी.) इंडिया सूचकांक, 2019 के अनुसार, कौन-सा राज्य प्रथम स्थान पर है?

(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) झारखंड
(d) केरल

[U.P.B.E.O. (Pre) 2019]

 

5. धारणीय कृषि (Sustainable Agriculture) का अर्थ है-

(a) आत्मनिर्भरता
(b) विश्व व्यापार संगठन के मानकों के अंतर्गत कृषि निर्यात तथा आयात कर सकना
(c) भूमि का इस प्रकार प्रयोग कि उसकी गुणवत्ता अक्षुण्ण बनी रहे
(d) कृषि प्रयोग हेतु अप्रयुक्त भूमि को प्रयोग में लाना

[U.P. P.C.S. (Pre) 2001]

 

पृथ्वी शिखर सम्मेलन (रियो समिट)

1. ‘रियो डी जनेरियो’ में संपन्न अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन था-

(a) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण एवं विकास सम्मेलन
(b) पर्यावरण एवं प्रदूषण सम्मेलन
(c) अंतरराष्ट्रीय नई अर्थव्यवस्था
(d) इनमें से कोई नहीं

[M.P.P.C.S. (Pre) 1992]

 

2. ‘भूमंडलीय पर्यावरण सुविधा’ के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) यह ‘जैव विविधता पर अभिसमय’ एवं ‘जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र ढांचा अभिसमय’ के लिए वित्तीय क्रियाविधि के रूप में काम करता है।
(b) यह भूमंडलीय स्तर पर पर्यावरण के मुद्दों पर वैज्ञानिक अनुसंधान करता है।
(c) यह OECD के अधीन एक अभिकरण है, जो अल्पविकसित देशों को उनके पर्यावरण की सुरक्षा के विशिष्ट उद्देश्य से प्रौद्योगिकी और निधियों का अंतरण सुकर बनाता है।
(d) दोनों (a) और (b)

[I.A.S. (Pre) 2014]

 

एजेंडा-21

1. समाचारों में कभी-कभी दिखने वाले ‘एजेंडा-21’ (Agenda-21) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।

1. यह धारणीय विकास के लिए एक वैश्विक कार्ययोजना है।
2. 2002 में जोहॉन्सबर्ग में हुए धारणीय विकास पर विश्व शिखर सम्मेलन (World Summit on Sustainable Development) में इसकी उत्पत्ति हुई।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा / से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनो
(d) न तो 1, न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

2. पृथ्वी शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया था-

(a) काहिरा में
(b) रियो में
(c) डरबन में
(d) क्योटो में

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2003]

 

रियो+20 सम्मेलन

1. आमतौर पर समाचारों में आने वाला रियो+20 (Rio+20) सम्मेलन क्या है?

(a) यह धारणीय विकास (सस्टेनेबल डेवलपमेंट) पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन है।
(b) यह विश्व व्यापार संगठन की मंत्रीवर्गीय (मिनिस्टीरियल) बैठक है।
(c) यह जलवायु परिवर्तन पर अंतर-सरकारी पैनल (इंटर- गवर्नमेंटल पैनल ऑन क्लाइमेंट चेंज) का सम्मेलन है।
(d) यह जैव विविधता पर कन्वेंशन के सदस्य देशों का सम्मेलन है।

[I.A.S. (Pre) 2015]

 

2. पृथ्वी सम्मेलन +5 आयोजित हुआ था-

(a) 2005 में
(b) 2000 में
(c) 1999 में
(d) 1997 में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

3. रियो-20 घोषणा-पत्र का शीर्षक क्या था?

(a) द फ्यूचर वी वांट
(b) द फ्यूचर वी सीक
(c) द फ्यूचर वी हैव
(d) द फ्यूचर वी सी
(e) इनमें से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2015]

 

4. पहला पृथ्वी शिखर सम्मेलन कहां हुआ?

(a) वाशिंगटन
(b) जेनेवा
(c) रियो डी जनेरियो
(d) ब्यूनस आयर्स

[M.P.P.C.S. (Pre) 1998]

 

5. हरित अर्थव्यवस्था पर कार्रवाई के लिए भागीदारी (पी.ए.जी.ई.), जो अपेक्षाकृत हरित एवं अधिक समावेशी अर्थव्यवस्था की ओर देशों के संक्रमण में सहायता देने के लिए संयुक्त राष्ट्र की एक क्रियाविधि है, आविर्भूत हुई-

(a) जोहॉन्सबर्ग में 2002 के संधारणीय विकास के पृथ्वी शिखर- सम्मेलन में
(b) रियो डी जनेरियो में 2012 के संधारणीय विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में
(c) पेरिस में 2015 में जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन में
(d) नई दिल्ली में 2016 के विश्व संधारणीय विकास शिखर सम्मेलन में

[I.A.S. (Pre), 2018]

 

विभिन्न संगठन एवं संस्थान

1. राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी शोध संस्थान (NEERI) अवस्थित है-

(a) बंगलौर में
(b) हैदराबाद में
(c) नागपुर में
(d) नई दिल्ली में

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2004, U.P.P.C.S (Mains) 2005, 2011, Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010, U.P.P.C.S. (Pre) 2012, 2014]

 

2. राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी शोध संस्थान (नीरी) कब और कहां स्थापित किया गया?

(a) 1970, धनबाद
(b) 1958, नागपुर
(c) 1956, नई दिल्ली
(d) 1960, चेन्नई

[U.P.P.C.S. (Mains), 2017]

 

3. N.E.A. से आशय है-

(a) नेशनल एन्क्वायरी एक्ट
(b) नेशनल इन्वायरमेंट अथॉरिटी
(c) नेशनल एक्जामिनेशन एजेंसी
(d) नेशनल इवेंट एसोसिएशन

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2003]

 

4. विश्व मौसम विज्ञान संगठन का मुख्यालय अवस्थित है-

(a) जेनेवा में
(b) रोम में
(c) सिडनी में
(d) टोक्यो में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

5. यू.एन.ई.पी. का मुख्यालय अवस्थित है-

(a) जेनेवा में
(b) काठमांडू में
(c) नैरोबी में
(d) नई दिल्ली में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010, U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

6. EPA का पूर्ण रूप है-

(a) एनवायरमेंटल पॉल्यूशन एजेंसी
(b) एनवायरमेंटल प्रोहिबिशन एजेंसी
(c) एनवायरमेंटल प्रोटेक्शन एजेंसी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2003]

 

7. ग्रीन पीस इंटरनेशनल का मुख्यालय अवस्थित है-

(a) एम्सटर्डम में
(b) कैनबरा में
(c) ओटावा में
(d) नागासाकी में

[U.P.P.C.S. (Mains), 2005]

 

8. हाल ही में, संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सभा का चौथा सत्र (UNEA -4) कहां आयोजित किया गया?

(a) पेरिस – फ्रांस
(b) उलानबातर – मंगोलिया
(c) बीजिंग – चीन
(d) नैरोबी – केन्या
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre), 2019]

 

पर्यावरण संरक्षण से संबंधित अधिनियम

1. पर्यावरण के परिरक्षण एवं संरक्षण हेतु पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम भारत सरकार द्वारा कब पारित किया गया?

(a) 1986
(b) 1981
(c) 1987
(d) 1978

[U.P.P.C.S. (Mains), 2017]

 

2. पर्यावरण सुरक्षा अधिनियम (ई.पी.ए.) को अन्य किस नाम से जाना जाता है?

(a) छाता विधान
(b) छड़ी मुबारक
(c) पर्यावरण विधान
(d) इको-संरक्षा नियम

[M.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

3. जेनेटिक इंजीनियरिंग अनुमोदन समिति का गठन निम्नलिखित में से किसके अधीन किया गया है?

(a) खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006
(b) माल के भौगोलिक उपदर्शन (रजिस्ट्रीकरण और संरक्षण) अधिनियम [जियोग्राफिकल इंडिकेशंस ऑफ गुड्स (रजिस्ट्रेशन एंड प्रोटेक्शन) एक्ट], 1999
(c) पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986
(d) वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972

[I.A.S. (Pre) 2015]

 

4. निम्न में से कौन पर्यावरण संतुलन के संरक्षण से संबंधित है?

1. वन नीति
2. पर्यावरण (सुरक्षा) अधिनियम, 1986
3. औद्योगिक नीति
4. शिक्षा नीति

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
कूट :

(a) 1 तथा 2
(b) 2 तथा 3
(c) 1, 2 तथा 3
(d) सभी चारों

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

 

5. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एन.जी.टी.) भारत सरकार द्वारा स्थापित किया गया था-

(a) 2008
(b) 2009
(c) 2010
(d) 2011

[J.P.C.S. (Pre) 2016]

 

6. एन.जी.टी. का पूर्ण रूप है-

(a) नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल
(b) नेशनल जनरल ट्राइब
(c) न्यू जनरल ट्रिब्यूनल
(d) नेशनल ग्रीन ट्राइब

[M.P.P.C.S. (Pre), 2018]

 

7. भारत के परिप्रेक्ष्य में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव के संदर्भ में सत्य नहीं है?

(a) क्लीन डेवलपमेंट मेकॅनिज्म (CDM) की स्थापना
(b) नेशनल एडाप्टेशन फंड के अंतर्गत 100 करोड़ रु. का प्रारंभिक कोष के रूप में निवेश
(c) हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के सन सिटी में आयोजित BASIC की 19वीं बैठक में शामिल न होना
(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

[J.P.C.S. (Pre) 2016]

 

8. राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण अधिनियम, 2010 भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से कौन-सा/से प्रावधान के आनुरूप्य अधिनियमित हुआ था/हुए थे?

1. स्वस्थ पर्यावरण के अधिकार के आनुरूप्य, जो अनुच्छेद 21 के अंतर्गत जीवन के अधिकार का अंग माना जाता है।
2. अनुच्छेद 275 (1) के अंतर्गत अनुसूचित जनजातियों के कल्याण हेतु अनुसूचित क्षेत्रों में प्रशासन का स्तर बढ़ाने के लिए प्रावधानित अनुदान के आनुरूप्य
3. अनुच्छेद 243 (A) के अंतर्गत उल्लिखित ग्राम सभा की शक्तियों और कार्यों के आनुरूप्य

निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए :

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2012]

 

9. राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एन.जी.टी.) किस प्रकार केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सी.पी.सी.बी.) से भिन्न है?

1. एन.जी.टी. का गठन एक अधिनियम द्वारा किया गया है,
जबकि सी.पी.सी.बी. का गठन सरकार के कार्यपालक आदेश से किया गया है।
2. एन.जी.टी. पर्यावरणीय न्याय उपलब्ध कराता है और उच्चतर न्यायालयों में मुकदमों के भार को कम करने में सहायता
करता है, जबकि सी.पी.सी.बी. झरनों और कुओं की सफाई को प्रोत्साहित करता है तथा देश में वायु की गुणवत्ता में सुधार लाने का लक्ष्य रखता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2018]

 

पर्यावरण : परीक्षोपयोगी तथ्य

1. नीचे दो वाक्यांश दिए गए हैं-

कथन (A): प्राकृतिक वनस्पति जलवायु का सही सूचकांक है।
कारण (R) : जल-प्रिय पौधे आर्द्र जलवायु में पाए जाते हैं।

उपर्युक्त के संदर्भ में निम्न में से कौन एक सही है?
कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, किंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, किंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2009]

 

2. ‘इकोमार्क’ उन भारतीय उत्पादों को दिया जाता है, जो-

(a) शुद्ध एवं मिलावट-रहित हों
(b) प्रोटीन-समृद्ध हों
(c) पर्यावरण के प्रति मैत्रीपूर्ण हों
(d) आर्थिक दृष्टि से व्यवहार्य हों

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

3. इकोमार्क (ECOMARC) प्रतीक निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?

(a) सर्वोच्च गुणवत्ता की सामग्री से
(b) पर्यावरण के लिए सुरक्षित सामग्री से
(c) निर्यातित सामग्री से
(d) आयातित सामग्री से

[U.P.P.C.S. (Pre) 2021]

 

4. पर्यावरण-अनुकूल उपभोक्ता-उत्पादों को चिह्नित करने के लिए सरकार ने आरंभ किया है-

(a) एगमार्क
(b) इकोमार्क
(c) आई.एस.आई. मार्क
(d) वॉटर मार्क

U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004

 

5. वर्ष 1962 में प्रकाशित पुस्तक ‘साइलेंट स्प्रिंग’ जिससे विश्व के पर्यावरणीय आंदोलन को गति मिली, के लेखक हैं-

(a) केरोलीन मर्चेंट
(b) कार्ल मार्क्स
(c) रेचल कारसन
(d) राजगोपालन

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

6. नगरीकरण एवं औद्योगीकरण हानिकारक है-

(a) संतुलित विकास के लिए
(b) पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी के लिए
(c) जैव विविधता के संरक्षण के लिए
(d) उपर्युक्त सभी के लिए

[U.P.P.C.S. (Mains) 2002]

 

7. ‘हरित विकास’ (ग्रीन डेवलपमेंट) का लेखक है-

(a) एम.जे. ब्रैडशा
(b) एम. निकोल्सन
(c) आर.एच. व्हीटेकर
(d) डब्ल्यू.एम. एडम्स

[U.P.P.C.S. (Pre) 2011]

 

8. प्राकृतिक कृषि का अन्वेषक है-

(a) मसानोबू फुकुओका
(b) एम. एस. रन्धावा
(c) एम.एस. स्वामीनाथन
(d) नॉर्मन बोरलाग

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2002]

 

9. पर्यावरण संरक्षण के लिए ‘ग्रीन आर्मी’ को किसने प्रारंभ किया?

(a) जापान
(b) चीन
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) इजिप्ट

[M.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

10. बीसवीं सदी के अस्सी के दशक के मध्य विकास के नकारात्मक पक्षों पर विस्तार से चर्चा की गई। निम्नलिखित में से कौन-सा एक उनमें महत्त्वपूर्ण नहीं था?

(a) प्राकृतिक संसाधनों का क्षरण
(b) पर्यावरण प्रदूषण
(c) राजनीति एवं विकास
(d) जनसामान्य का विस्थापन एवं पुनर्वास

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

11. पलाचीमाड़ा जो पर्यावरण की अपार क्षति के कारण चर्चा में था, अवस्थित है-

(a) कर्नाटक में
(b) कोंकण में
(c) केरल में
(d) तमिलनाडु में

[U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2009]

 

12. ग्रीनवाश इंगित करता है-

(a) झूम कृषि की प्रोन्नति
(b) नदी जल का शुद्धीकरण
(c) हरियाली हटाना
(d) पर्यावरण संरक्षण का झूठा वादा करना

[U.P.P.C.S. (Mains) 2017]

 

13. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसने हाल ही में ‘हरितगृह कृषि’ (Green House Farming) प्रारंभ की है?

(a) हरियाणा
(b) पंजाब
(c) महाराष्ट्र
(d) उत्तर प्रदेश

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

 

14. अपने वार्षिक सर्वेक्षण के परिणाम के रूप में, नेशनल जियोग्राफिक सोसायटी एवं अंतरराष्ट्रीय मतदान कंपनी ग्लोबस्कैन ने ग्रीनडेक्स 2009 स्कोर के तहत भारत को शीर्ष स्थान दिया। वह स्कोर क्या है?

(a) यह विभिन्न देशों द्वारा, कार्बन फुटप्रिंट घटाने के लिए प्रौद्योगिकियों को अपनाने में किए जा रहे प्रयासों का मापक है।
(b) यह विभिन्न देशों में पर्यावरणीय रूप से धारणीय उपभोक्ता व्यवहार का मापक है।
(c) यह विभिन्न देशों द्वारा प्राकृतिक संपदा के संरक्षण को सुधारने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों/योजनाओं का आकलन है।
(d) यह विभिन्न देशों द्वारा बिक्रीत कार्बन क्रेडिटों के परिणाम दिखाने वाला सूचकांक है।

[I.A.S. (Pre) 2010]

 

15. ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ जिस तारीख को मनाया जाता है, वह है-

(a) 21 मार्च
(b) 23 सितंबर
(c) 5 जून
(d) 25 मई

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013, Uttarakhand Lower (Pre) 2010]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.