वैकल्पिक ऊर्जा वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

 

प्रश्न उत्तर
1 जीवाश्मी -ईंधनों में एकमात्र ऊर्जा का चरम स्रोत है – सूर्य
2 जीवाश्म ईंधन के बाद भारतवर्ष की ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए दूसरा सबसे महत्वपूर्ण स्रोत है – जलविद्युत ऊर्जा
3 ‘सबके लिए सतत ऊर्जा दशक’ पहल है – संयुक्त राष्ट्र संघ का
4 ऊर्जा संकट से क्या तात्पर्य है?
कोयला तथा पेट्रोल जैसे जीवाश्म ईंधन की समाप्ति
5 भारत में धारणीय विकास के दृष्टिकोण से विद्युत उत्पाद का सबसे अच्छा स्रोत कौन-सा है? जलविद्युत
6 छत्तीसगढ़ में ऊर्जा का मुख्य स्रोत कौन-सा है? तापीय ऊर्जा
7 ऊर्जा के किस रूप में प्रदूषण की समस्या नहीं होती है? सौर ऊर्जा
8 ‘घरेलू अंश आवश्यकता’ (डोमेस्टिक कंटेंट रिक्वायरमेंट) पद का संबंध है –
हमारे देश में सौर शक्ति उत्पादन का विकास
9 अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आई.एस.ए.) ने एशिया और प्रशांत क्षेत्र में सौर ऊर्जा परियोजना को बढ़ावा देने के लिए किस अंतरराष्ट्रीय संगठन के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए? एशियाई विकास बैंक
10 विश्व का प्रथम पूर्ण रूप से सौर ऊर्जा से संचालित अंतरराष्ट्रीय हवाईपत्तन स्थित है – कोच्चि
11 100% सौर-संचालित स्वास्थ्य केंद्र वाला कौन-सा जिला भारत का पहला जिला बन गया है? सूरत
12 सौ प्रतिशत सौर ऊर्जा पर चलने वाला भारतवर्ष का पहला केंद्र शासित प्रदेश है – दीव
13 भारत का सबसे पहला जैविक खेती पर आधारित राज्य कौन-सा है? सिक्किम

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.