प्रदूषण – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

Read in English

प्रदूषण एवं उसके प्रकार

1. मानव-जनित पर्यावरणीय प्रदूषण कहलाते हैं- 

(a) परजैविक
(b) प्रतिजैविक
(c) ह्यूमेलिन
(d) एंथ्रोपोजेनिक

[U.P.P.C.S. (Pre) 2005]

 

2. मानव गतिविधियों से परिवर्तित पर्यावरण कहलाता है –

(a) नैसर्गिक पर्यावरण
(b) एंथ्रोपोजेनिक पर्यावरण
(c) शहरी पर्यावरण
(d) आधुनिक पर्यावरण

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

3. जैव विघटित प्रदूषक हैं-

(a) पारा
(b) वाहित मल
(c) प्लास्टिक
(d) एस्बेस्टॉस

[U.P. P.C.S. (Pre) 2014]

 

4. निम्नलिखित में से कौन जैव अपघटनीय प्रदूषक है?

(a) सीवेज
(b) एस्बेस्टस
(c) प्लास्टिक
(d) पॉलिथीन

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

5. निम्नलिखित में से कौन-सा जैव निम्नीकरणीय है?

(a) प्लास्टिक
(b) पॉलिथीन
(c) पारा (मर्करी)
(d) रबर

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2014]

वायु प्रदूषण

1. कोयला, पेट्रोल, डीजल आदि का दहन मूल स्रोत है-

(a) जल प्रदूषण का
(b) भू-प्रदूषण का
(c) वायु प्रदूषण का
(d) ध्वनि प्रदूषण का

[U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

2. प्रकाश रसायनी धूम्र कोहरे के बनने के समय निम्न में से कौन-सा एक उत्पन्न होता है?

(a) हाइड्रोकार्बन
(b) नाइट्रोजन ऑक्साइड
(c) ओजोन
(d) मीथेन

[I.A.S. (Pre) 2003]

 

3. धुआं में आंखों को प्रभावित करने वाला कौन-सा शक्तिशाली उत्तेज्य होता है?

(a) ओजोन
(b) सल्फर डाइऑक्साइड
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) पेरॉक्सीएसीटाइल नाइट्रेट

[U.P.P.C.S. (Pre), 2018]

 

4. सामान्य स्थितियों में वातावरण में प्रदूषण उत्पन्न करने वाली गैस है-

(a) कार्बन मोनोऑक्साइड (CO)
(b) कार्बन डाइऑक्साइड (CO₂)
(c) नाइट्रोजन (N₂)
(d) ऑक्सीजन (O₂)

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2006]

 

5. निम्नलिखित में से कौन एक द्वितीयक प्रदूषक नहीं है?

(a) पीएएन
(b) स्मॉग
(c) सल्फर डाइऑक्साइड
(d) ओजोन

[U.P. P.S.C. (Pre) 2014]

 

6. अधूरे प्रज्ज्वलन के कारण मोटर कार एवं सिगरेट से निकलने वाली रंगहीन गैस है-

(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) नाइट्रस ऑक्साइड
(c) कार्बन मोनोऑक्साइड
(d) मीथेन

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2003]

 

7. वाहनों में पेट्रोल के जलने से निम्न धातु वायु को प्रदूषित करती है-

(a) मरकरी
(b) कैडमियम
(c) लेड
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
(e) इनमें से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2015]

 

8. सी.एन.जी. का मुख्य घटक है-

(a) CO₂
(b) N₂
(c) H₂ CH
(d) CH
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. (Re-Exam) 2020]

 

9. निम्नलिखित वायु प्रदूषकों में से कौन रक्त धारा को दुष्प्रभावित कर मौत उत्पन्न कर सकता है?

(a) ऐसबेस्टॉस धूल
(b) कैडमियम
(c) लेड
(d) कार्बन मोनोऑक्साइड

[U.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

10. निम्नलिखित में से कौन-सा वायु प्रदूषक ऑक्सीजन की अपेक्षा अधिक शीघ्रता से रक्त के हीमोग्लोबिन में घुल जाता है?

(a) पैन (PAN)
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) कार्बन मोनोऑक्साइड
(d) ओजोन

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

11. निम्नलिखित में से कौन-सी एक वायु प्रदूषक गैस है और जीवाश्म ईंधन के ज्वलन स्वरूप उत्पन्न होती है?

(a) हाइड्रोजन
(b) नाइट्रोजन
(c) ऑक्सीजन
(d) सल्फर डाइऑक्साइड

[U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

12. ‘फ्लाई ऐश’ एक प्रदूषक दहन उत्पाद है, जो प्राप्त होता है, जलाने से-

(a) कोल (पत्थर के कोयले) को
(b) चारकोल (लकड़ी के कोयले) को
(c) डीजल मिट्टी के तेल को
(d) सी.एन.जी. को

[U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

 

13. निम्नलिखित में से कौन-सा एक वायु प्रदूषण के जैविक सूचक का कार्य करता है?

(a) लाइकेन
(b) फर्न
(c) मनी प्लांट
(d) अमरबेल

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Pre) 2010, U.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

14. निम्नलिखित में से कौन-सा वायु प्रदूषण का सूचक है?

(a) पफबॉल्स
(b) शैवाल
(c) लाइकेन
(d) मॉस

U.P.P.C.S. (Pre) 2021

 

15. लाइकेन्स सबसे अच्छे सूचक हैं-

(a) वायु प्रदूषण के
(b) जल प्रदूषण के
(c) मृदा प्रदूषण के
(d) ध्वनि प्रदूषण के

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

16. निम्नलिखित में से कौन जल प्रदूषक नहीं है?

(a) जस्ता
(b) तांबा
(c) निकेल
(d) सल्फर डाइऑक्साइड

[U.P.P.C.S (Mains) 2011]

 

17. भारत का सर्वाधिक प्रदूषित नगर है-

(a) अंकलेश्वर
(b) लखनऊ
(c) लुधियाना
(d) रायपुर

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

18. ग्रीन पीस इंडिया द्वारा, 2020 जनवरी में जारी रिपोर्ट के अनुसार, भारत के 287 नगरों में से निम्नलिखित में से कौन-सा सर्वाधिक प्रदूषित नगर है?

(a) रानीगंज
(b) झरिया
(c) बजरंग नगर
(d) सोहागपुर

[U.P.B.E.O. (Pre) 2019]

 

19. प्रदूषण युक्त वायुमंडल को निम्न में से किसके द्वारा स्वच्छ किया जाता है?

(a) ऑक्सीजन
(b) वर्षा
(c) नाइट्रोजन
(d) हवा

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

 

20. वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु सितंबर, 2018 में ‘वायु’ (वी.ए.वाई.यू.) प्रणाली का शुभारंभ किस नगर / राज्य में किया गया?

(a) चेन्नई
(b) अमृतसर
(c) दिल्ली
(d) वाराणसी
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre), 2018]

 

21. ‘एशियाई भूरा बादल (Asian Brown Cloud), 2002’ अधिकांशतः फैला था-

(a) पूर्वी एशिया में
(b) दक्षिण-पूर्वी एशिया में
(c) दक्षिण एशिया में
(d) पश्चिम एशिया में

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2003]

 

22. कथन: जाड़े की ऋतु में दिल्ली में वायु प्रदूषण उच्च स्तर का रहता है।
कारण : मोटर गाड़ियों में दहन प्रक्रिया जाड़े में बढ़ जाती है।

निम्न कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, किंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2004]

 

23. इनडोर वायु प्रदूषण का सर्वाधिक महत्वपूर्ण प्रदूषक है-

(a) सल्फर डाइऑक्साइड
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड
(d) रेडान गैस
(e) इनमें से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2015]

 

24. सिगरेट के धुएं में मुख्य प्रदूषक है-

(a) कार्बन मोनोऑक्साइड व डाइऑक्सीसिन
(b) कार्बन मोनोऑक्साइड व निकोटीन
(c) कार्बन मोनोऑक्साइड व बेंजीन
(d) डाइऑक्सीसिन व बेंजीन

[U.P.P.C.S. (Pre) (Re-Exam) 2015]

 

25. ‘रिंगेलमेन स्केल’ का प्रयोग निम्नलिखित में से किसके घनत्व मापन में होता है?

(a) धुआं
(b) प्रदूषित जल
(c) कोहरा
(d) ध्वनि

[U.P.P.C.S. (Pre) 2021]

 

26. ईंधन के रूप में कोयले का उपयोग करने वाले शक्ति संयंत्रों से प्राप्त ‘फ्लाई ऐश’ के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा / से सही है/हैं?

1. फ्लाई ऐश का उपयोग भवन निर्माण के लिए ईंटों के उत्पादन में किया जा सकता है।
2. फ्लाई ऐश का उपयोग कंक्रीट के कुछ पोर्टलैंड सीमेंट अंश के स्थानापन्न (रिप्लेस्मेंट) के रूप में किया जा सकता है।
3. फ्लाई ऐश केवल सिलिकॉन डाइऑक्साइड तथा कैल्शियम ऑक्साइड से बना होता है और इसमें कोई विषाक्त (टॉक्सिक) तत्व नहीं होते।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) 1 और 2
(b) केवल 2
(c) 1 और 3
(d) केवल 3

[I.A.S. (Pre) 2015]

 

27. निम्नलिखित में से कौन-से कारण/कारक बेंजीन प्रदूषण उत्पन्न करते हैं?

1. स्वचालित वाहन (automobile) द्वारा निष्कासित पदार्थ
2. तंबाकू का धुआं
3. लकड़ी का जलना
4. रोगन किए गए लकड़ी के फर्नीचर का उपयोग
5. पॉलियूरेथिन से निर्मित उत्पादों का उपयोग

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 2 और 4
(c) केवल 1, 3 और 4
(d) 1, 2, 3, 4 और 5

[I.A.S. (Pre) 2020]

 

28. निम्नलिखित में से कौन एक वायु प्रदूषण की रोकथाम की एक यंत्रीय विधि नहीं है?

(a) बैंग फिल्टर
(b) साइक्लोन कलेक्टर
(c) साइक्लोन सेपरेटर
(d) साइक्लोन डिवाइडर

[U.P. P.C.S. (Mains) 2013]

 

29. राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम केंद्र सरकार द्वारा किस वर्ष में प्रारंभ किया गया है?

(a) 2018
(b) 2017
(c) 2020
(d) 2019

[U.P. P.C.S. (Pre) 2020]

 

30. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. अल्पजीवी जलवायु प्रदूषकों को न्यूनीकृत करने हेतु जलवायु एवं स्वच्छ वायु गठबंधन (CCAC), G20 समूह के देशों की एक अनोखी पहल है।
2. CCAC मीथेन, काला कार्बन एवं हाइड्रोफ्लोरोकार्बनों पर केंद्रित करता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(c) 1 और 2 दोनों
(b) केवल 2
(d) न तो 1, न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2017]

 

31. वाहनों में उत्सर्जित कार्बन मोनोऑक्साइड को कार्बन डाइऑक्साइड में परिवर्तित करने वाली उत्प्रेरक परिवर्तन की सिरेमिक डिस्क किससे स्तरित होती है?

(a) चांदी
(b) स्वर्ण
(c) तांबा
(d) पैलेडियम

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1994]

अम्ल वर्षा

1. अम्ल वर्षा, निम्नांकित द्वारा वायु प्रदूषण के कारण होती है-

(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) कार्बन मोनोऑक्साइड
(c) मीथेन
(d) नाइट्रस ऑक्साइड एवं सल्फर डाइऑक्साइड

[U.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

2. अम्ल वर्षा किनके द्वारा होने वाले पर्यावरण प्रदूषण के कारण होती है?

(a) कार्बन डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन
(b) कार्बन मोनोऑक्साइड और कार्बन डाइऑक्साइड
(c) ओजोन और कार्बन डाइऑक्साइड
(d) नाइट्रस ऑक्साइड और सल्फर डाइऑक्साइड

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

3. निम्नलिखित में से कौन अम्ल वृष्टि का कारण है-

(a) कार्बन मोनोऑक्साइड तथा कार्बन डाइऑक्साइड
(b) कार्बन डाइऑक्साइड तथा नाइट्रोजन
(c) सल्फर डाइऑक्साइड तथा नाइट्रस ऑक्साइड
(d) ओजोन

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006, U.P.P.C.S. (Mains) 2007, U.P.P.S.C. (GIC) 2010, U.P.U.D.A./LL.D.A. (Pre) 2001]

 

4. अम्ल वर्षा में नीचे दिए गए कौन-से प्रदूषक वर्षा जल एवं हिम को प्रदूषित करते हैं?

1. सल्फर डाइऑक्साइड
2. नाइट्रोजन ऑक्साइड
3. कार्बन डाइऑक्साइड
4. मीथेन

(a) 1, 3 और 4
(b) केवल 1 और 2
(c) 1, 2 और 4
(d) केवल 2 और 3

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2015]

 

5. अम्ल वर्षा होती है-

(a) बादल तक पहुंच कर ठंडी होने वाली अम्ल वाष्प के कारण
(b) वर्षा के जल और कार्बन डाइऑक्साइड प्रदूषकों के मध्य प्रतिक्रिया के कारण
(c) बादल के जल एवं सल्फर डाइऑक्साइड प्रदूषकों के मध्य प्रतिक्रिया के फलस्वरूप
(d) बिजली चमकने और बादल फटने के मध्य जल वाष्प और विद्युत आवेश के बीच प्रतिक्रिया के फलस्वरूप

[U.P.P.C.S. (Pre) 2001]

 

6. अम्ल वर्षा से निम्नलिखित देशों में से कौन क्षतिग्रस्त होते हैं?

1. कनाडा
2. फ्रांस
3. नॉर्वे
4. जर्मनी

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए।

कूट :

(a) 1 तथा 2
(b) 1 तथा 3
(c) 2 तथा 3
(d) 3 तथा 4

[U.P.P.C.S. (Pre) 2011]

 

7. किस देश में सर्वाधिक अम्लीय वर्षा होती है?

(a) चीन
(b) जापान
(c) नॉर्वे
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका

[U.P.P.C.S. (Pre) 2000]

जल प्रदूषण

1. भूमिगत जल को दूषित करने वाले अजैविक प्रदूषक हैं-

(a) बैक्टीरिया
(b) शैवाल
(c) आर्सेनिक
(d) विषाणु

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

2. औद्योगिक मलबे से सर्वाधिक रासायनिक प्रदूषण होता है-

(a) चमड़ा उद्योग
(b) कागज उद्योग
(c) रेयॉन उद्योग
(d) वस्त्र उद्योग

[U.P.P.C.S. (Pre) 2005]

 

3. निम्नलिखित में से कौन एक वायु प्रदूषण से संबंधित नहीं है?

(a) स्मॉग
(b) अम्ल वर्षा
(c) यूट्रोफिकेशन
(d) एस्बेस्टोसिस

[U.P. P.C.S. (Mains) 2013]

 

4. जैविक ऑक्सीजन आवश्यकता (बी.ओ.डी.) एक प्रकार का प्रदूषण सूचकांक है-

(a) जलीय वातावरण में
(b) मृदा में
(c) वायु में
(d) उपर्युक्त सभी में

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Mains) 2007]

 

5. जैव ऑक्सीजन मांग (BOD) किसके लिए एक मानक मापदंड है?

(a) रक्त में ऑक्सीजन का स्तर मापने के लिए
(b) वन पारिस्थितिक तंत्रों में ऑक्सीजन स्तरों के अभिकलन के लिए
(c) जलीय पारिस्थितिक तंत्रों में प्रदूषण के आमापन के लिए
(d) उच्च तुंगता क्षेत्रों में ऑक्सीजन स्तरों के आकलन के लिए

[I.A.S. (Pre) 2017]

 

6. गंगा नदी में बी.ओ.डी. सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है-

(a) हरिद्वार एवं कानपुर के मध्य
(b) कानपुर एवं इलाहाबाद के मध्य
(c) इलाहाबाद एवं पटना के मध्य
(d) पटना एवं उलुवेरिया में मध्य

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008]

 

7. निम्न में से कहां आर्सेनिक द्वारा जल प्रदूषण सर्वाधिक है?

(a) हरियाणा में
(b) राजस्थान में
(c) मध्य प्रदेश में
(d) पश्चिम बंगाल में

[U.P.P.C.S. (Pre) (Re-Exam) 2015]

 

8. अपने प्रदूषकों के कारण निम्न में से कौन-सी नदी ‘जैविक मरुस्थल’ कहलाती है?

(a) यमुना
(b) पेरियार
(c) दामोदर
(d) महानदी

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

9. भारतीय रेल द्वारा उपयोग में लाए जाने वाले जैव शौचालयों (बायो- टॉयलेट्स) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।

1. जैव शौचालयों में मानव अपशिष्ट का अपघटन फंगल इनॉकुलम (Fungal Inoculum) द्वारा उपक्रमित (इनिशिएट) होता है।
2. इस अपघटन के अंत्य उत्पाद केवल अमोनिया एवं जल-वाष्प होते हैं, जो वायुमंडल में निर्मुक्त हो जाते हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(c) 1 और 2 दोनों
(b) केवल 2
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2015]

 

10. उत्तर प्रदेश की निम्नलिखित नदियों में कौन-सी पर्यावरण प्रदूषण के कारण ‘जैविक आपदा’ घोषित हो गई है?

(a) यमुना
(b) गोमती
(c) सई
(d) तमसा

[U.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

11. निम्नलिखित में से कौन-से भारत के कुछ भागों में पीने के जल में प्रदूषक के रूप में पाए जाते हैं?

1. आर्सेनिक
2. सारबिटॉल
3. फ्लुओराइड
4. फार्मेल्डिहाइड
5. यूरेनियम

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2, 4 और 5
(c) केवल 1,3 और 5
(d) 1, 2, 3, 4 और 5

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

12. ‘नॉक-नी संलक्षण’ उत्पन्न होता है-

(a) पारा के प्रदूषण द्वारा
(b) सीसा के प्रदूषण द्वारा
(c) संखिया के प्रदूषण द्वारा
(d) फ्लुओराइड के प्रदूषण द्वारा

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

13. भारत के किस महानगर में वार्षिक प्रति व्यक्ति सर्वाधिक ठोस अपशिष्ट उत्पन्न होता है?

(a) बंगलौर
(b) चेन्नई
(c) दिल्ली
(d) मुंबई

[U.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

14. भारत में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम, 2016 के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही है?

(a) अपशिष्ट उत्पादक को पांच कोटियों में अपशिष्ट अलग-अलग करने होंगे।
(b) ये नियम केवल अधिसूचित नगरीय स्थानीय निकायों, अधिसूचित नगरों तथा सभी औद्योगिक नगरों पर ही लागू होंगे।
(c) इन नियमों में अपशिष्ट भराव स्थलों तथा अपशिष्ट प्रसंस्करण सुविधाओं के लिए सटीक और ब्यौरेवार मानदंड उपबंधित हैं।
(d) अपशिष्ट उत्पादक के लिए यह आज्ञापक होगा कि किसी एक जिले में उत्पादित अपशिष्ट, किसी अन्य जिले में न ले जाया जाए।

[I.A.S. (Pre) 2019]

समुद्री प्रदूषण

1. भारत के समुद्री जल में हानिकारक शैवाल प्रस्फुटन में हो रही वृद्धि पर चिंता व्यक्त की गई है। इस संवृत्ति का/के क्या कारक तत्व हो सकता है/सकते हैं?

1. ज्वारनदमुख से पोषकों का प्रस्राव
2. मानसून में भूमि से जलवाह
3. समुद्रों में उत्प्रवाह

निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2011]

 

2. निम्नलिखित में से कहां अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगठन का मुख्यालय स्थित है?

(a) लंदन
(b) जेनेवा
(c) पेरिस
(d) रोम

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

3. दक्षिण एशियाई समुद्र क्षेत्र में तेल और रासायनिक प्रदूषण पर सहयोग के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और एस.ए.सी.ई.पी. के बीच समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू.) को मंजूरी दे दी है। एस.ए.सी.ई. पी. क्या है?

(a) दक्षिण एशिया कॉम्पैटिबिलिटी पर्यावरण कार्यक्रम
(b) दक्षिण एशिया सहकारी पर्यावरण कार्यक्रम
(c) दक्षिण एशिया कनेक्टिविटी पर्यावरण
(d) दक्षिण एशिया कोएर्सिव पर्यावरण कार्यक्रम
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

[63d B.P.S.C. (Pre) 2017]

 

4. महासागरों का अम्लीकरण बढ़ रहा है। यह घटना क्यों चिंता का विषय है?

1. कैल्शियमी पादप प्लवक की वृद्धि और उत्तरजीविता प्रतिकूल रूप से प्रभावित होगी।
2. प्रवाल भित्ति की वृद्धि और उत्तरजीविता प्रतिकूल रूप से प्रभावित होगी।
3. कुछ प्राणी, जिनके डिम्भक पादप प्लवकीय होते हैं, की उत्तरजीविता प्रतिकूल रूप से प्रभावित होगी।
4. मेघ बीजन और मेघों का बनना प्रतिकूल रूप से प्रभावित होगा।

उपर्युक्त में से कौन-सा / से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2, 3 और 4

[I.A.S (Pre) 2012]

ध्वनि प्रदूषण

1. निम्नांकित में से कौन अधिकतम ध्वनि प्रदूषण का कारण है?

(a) भारी ट्रक यातायात
(b) निर्वाचन सभाएं
(c) पॉप संगीत
(d) जेट उड़ान

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2003]

 

2. निम्नलिखित में कौन सामान्य परिस्थिति में वृक्ष के पत्तों की सरसराहट का डेसीबल स्तर प्रदर्शित करता है?

(a) 10 db
(b) 20 db
(c) 60 db
(d) 100 db.

[U.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

3. ध्वनि प्रदूषण को मापने हेतु निम्नलिखित में किस इकाई का प्रयोग करते हैं?

(a) नैनोमीटर्स
(b) डेसीबल
(c) हर्ट्ज
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Mains) 2017]

 

4. ‘ग्रीन मफ्लर’ संबंधित है-

(a) मृदा प्रदूषण से
(b) वायु प्रदूषण से
(c) ध्वनि प्रदूषण से
(d) जल प्रदूषण से

[U.P. P.C.S. (Pre) 2014]

 

मृदा प्रदूषण

1. उर्वरक के अत्यधिक प्रयोग से होता है-

(a) मृदा प्रदूषण
(b) जल प्रदूषण
(c) वायु प्रदूषण
(d) उपर्युक्त सभी

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

2. भारत में कार्बोफ्यूरेन, मेथिल पैराथियॉन, फोरेट और ट्राइऐजोफॉस के इस्तेमाल को आशंका से देखा जाता है। ये रसायन किस रूप में इस्तेमाल किए जाते हैं?

(a) कृषि में पीड़कनाशी
(b) संसाधित खाद्यों में परिरक्षक
(c) फल-पक्कन कारक
(d) प्रसाधन सामग्री में नमी बनाए रखने वाले कारक

[I.A.S. (Pre) 2019]

 

3. खेती के लिए फसल चक्र का क्या महत्व है?

(a) इससे उत्पादन में वृद्धि होती है
(b) मृदा की उर्वरता संरक्षित रहती है
(c) मृदा कटाव कम होता है
(d) उपर्युक्त सभी

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2016]

 

4. निम्न कथनों पर विचार कीजिए, जिन्हें कथन (A) और कारण (R) कहा गया है –

कथन (A): मृदा प्रदूषण औद्योगिक प्रदूषण की अपेक्षा अधिक खतरनाक होता है।
कारण (R): उर्वरक तथा कीटनाशक भोजन की श्रृंखला में प्रवेश करते हैं।

निम्न कूट की सहायता से सही उत्तर ज्ञात कीजिए।

कूट :

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

प्लास्टिक प्रदूषण

1. पॉलिथीन की थैलियों को नष्ट नहीं किया जा सकता, क्योंकि वे बनी होती हैं-

(a) न टूटने वाले अणुओं से
(b) अकार्बनिक यौगिकों से
(c) पॉलीमर से
(d) प्रोटीन से

[U.P.P.C.S. (Pre) 2007]

 

2. निम्न में से कौन-सी वस्तु जीवाणुओं से नष्ट नहीं होती?

(a) गोबर
(b) पौधों की पत्तियां
(c) खाद्य पदार्थ
(d) प्लास्टिक

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1992]

 

3. पर्यावरण में निर्मुक्त हो जाने वाली ‘सूक्ष्मकणिकाओं’ (माइक्रोबीड्स) के विषय में अत्यधिक चिंता क्यों है?

(a) ये समुद्री पारितंत्रों के लिए हानिकारक मानी जाती हैं।
(b) ये बच्चों में त्वचा कैंसर होने का कारण मानी जाती हैं।
(c) ये इतनी छोटी होती हैं कि सिंचित क्षेत्रों में फसल पादपों द्वारा अवशोषित हो जाती हैं।
(d) अक्सर इनका इस्तेमाल खाद्य पदार्थों में मिलावट के लिए किया जाता है।

[I.A.S. (Pre) 2019]

 

4. निम्नलिखित में किसके क्षय होने में सबसे अधिक समय लगता है?

(a) सिगरेट का टुकड़ा
(b) चमड़े का जूता
(c) फोटो फिल्म
(d) प्लास्टिक का थैला

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Pre) 2008]

रेडियोधर्मी व अन्य गैसीय प्रदूषण

1. भोपाल गैस त्रासदी (मिथाइल आइसोसाइनेट- ‘मिक’ रिसाव) की घटना हुई थी-

(a) 2 दिसंबर, 1982
(b) 3 दिसंबर, 1985
(c) 3 दिसंबर, 1984
(d) 4 दिसंबर, 1986

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007]

 

2. भोपाल में यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से जो गैस रिस गई थी, वह थी-

(a) कार्बन मोनोऑक्साइड
(b) मीथेन
(c) मिथाइल आइसोसाइनेट
(d) सल्फर डाइऑक्साइड

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2002, U.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

3. भोपाल गैस दुर्घटना का कारण था-

(a) मिथाइल आइसोसाइनेट का रिसाव
(b) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड का रिसाव
(c) सल्फर डाइऑक्साइड का रिसाव
(d) कार्बन मोनोऑक्साइड का रिसाव

[U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

4. चेर्नोबिल दुर्घटना संबंधित है-

(a) नाभिकीय दुर्घटना
(b) भूकंप
(c) बाढ़
(d) अम्लीय वर्षा
(e) इनमें से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2015]

 

5. रेडियोधर्मी प्रदूषण से संबंधित निम्न कथनों में से कौन सही है?

1. यह पशुओं में आनुवंशिक परिवर्तन लाता है।
2. यह मृदा में विद्यमान विभिन्न खनिजों को असंतुलित कर देता है।
3. यह रक्त संचार में व्यवधान पैदा करता है।
4. यह कैंसर पैदा करता है।

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए –

(a) 1 और 2
(b) 1 और 4
(c) 1, 3 और 4
(d) 2, 3 और 4

[U.P.P.C.S. (Pre) 2009]

 

6. नाभिकीय ऊर्जा का उपयोग प्रायः कारक है-

(a) वायु प्रदूषण
(b) जल प्रदूषण
(c) ऊष्मीय प्रदूषण
(d) ध्वनि प्रदूषण

[R.O/A.R.O. (Mains), 2017]

जैव उपचार

1. जैव उपचारण (Bio-remediation) से तात्पर्य है-

(a) जीवों द्वारा पर्यावरण से विषैले (Toxic) पदार्थों का निष्कासन
(b) रोगाणुओं व पीड़कों पर जैविक नियंत्रण
(c) शरीर में अंगों का प्रत्यारोपण (Transplantation)
(d) सूक्ष्मजीवों (Microorganism) की सहायता से रोगों का निदान

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2007]

 

2. प्रदूषण की समस्याओं का समाधान करने के संदर्भ में, जैवोपचारण (बायोरेमीडिएशन) तकनीक के कौन-सा/से लाभ है/हैं?

1. यह प्रकृति में घटित होने वाली जैवनिम्नीकरण प्रक्रिया का ही संवर्धन कर प्रदूषण को स्वच्छ करने की तकनीक है।
2. कैडमियम और लेड जैसी भारी धातुओं से युक्त किसी भी संदूषक को सूक्ष्मजीवों के प्रयोग से जैवोपचारण द्वारा सहज ही और पूरी तरह उपचारित किया जा सकता है।
3. जैवोपचारण के लिए विशेषतः अभिकल्पित सूक्ष्मजीवों को सृजित करने के लिए आनुवंशिक इंजीनियरी (जेनेटिक इंजीनियरिंग) का उपयोग किया जा सकता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2017]

 

3. हाल में ‘ऑयलजैपर’ समाचारों में था। यह क्या है?

(a) यह तैलीय पंक तथा बिखरे हुए तेल के उपचार हेतु पारिस्थितिकी के अनुकूल विकसित प्रौद्योगिकी है।
(b) यह समुद्र के भीतर तेल अन्वेषण हेतु विकसित अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी है।
(c) यह आनुवंशिक इंजीनियरी से निर्मित उच्च मात्रा में जैव-ईंधन प्रदान करने वाली मक्का की किस्म है।
(d) यह तेल के कुओं में आकस्मिक उपजी लपटों को नियंत्रित करने वाली अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी है।

[I.A.S. (Pre) 2011]

यूरो मानक

1. यूरो उत्सर्जन नियम, उत्सर्जन के मानक हैं और ये एक वाहन से उत्सर्जन के लिए सीमा निर्धारित करने के पैकेज प्रदर्शित करते हैं। निम्नलिखित गैसों में कौन इसके अंतर्गत आच्छादित है?

(a) कार्बन मोनोऑक्साइड
(b) हाइड्रोकार्बन
(c) नाइट्रोजन ऑक्साइड
(d) उपर्युक्त सभी

[U.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

2. यूरो-II मानकों को पूरा करने के लिए अति अल्प सल्फर डीजल में सल्फर की मात्रा क्या होनी चाहिए?

(a) 0.05 प्रतिशत या इससे कम
(b) 0.10 प्रतिशत
(c) 0.15 प्रतिशत
(d) 0.20 प्रतिशत

[U.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

3. यूरो नार्ल्स स्वचालित वाहनों में एक गैस उत्सर्जन की मात्रा की सीमा निश्चित करते हैं। यह गैस है-

(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) कार्बन मोनोऑक्साइड
(c) नाइट्रोजन
(d) मीथेन

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999]

प्रदूषण एवं रोग

1. स्वचालित वाहन निर्वातक का सबसे अविषालु धातु प्रदूषक है-

(a) कॉपर
(b) लेड
(c) कैडमियम
(d) मरकरी

[U.P.P.C.S. (Pre) 2006, U.P.P.C.S. (Mains) 2006, U.P.P.C.S. (Mains) 2009, U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2006]

 

2. शरीर में श्वास अथवा खाने से पहुंचा सीसा (लेड) स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। पेट्रोल में सीसे का योग प्रतिबंधित होने के बाद से अब सीसे की विषाक्तता उत्पन्न करने वाले स्रोत कौन-कौन से हैं?

1. प्रगलन इकाइयां
2. पेन (कलम) और पेंसिलें
3. पेंट
4. केश तेल एवं प्रसाधन सामग्रियां

निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1.2 और 3
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2012]

 

3. निम्न में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?

प्रदूषक           –         होने वाली बीमारी

(a) पारा           –         मिनामाता बीमारी
(b) कैडमियम       –    इटाई-इटाई बीमारी
(c) नाइट्रेट आयन  –    ब्लू बेबी सिंड्रोम
(d) फ्लोराइड आयन  –  अपच

[U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

4. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:

सूची-I सूची-II
(वायु प्रदूषक) (प्रभावित अंग)
A. एस्बेस्टस धूल 1. मस्तिष्क
B. सीसा 2. उदर
C. पारा 3. फेफड़ा
D. कार्बन मोनोऑक्साइड 4. रक्त धाराएं

कूट :

   A, B, C, D
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 3, 1, 2, 4
(c) 3, 2, 4, 1
(d) 2, 3, 1, 4

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

5. प्रदूषकों को उनके दीर्घकालीन प्रभाव के साथ दिए गए कूट की सहायता से सुमेलित कीजिए –

प्रदूषक  प्रभाव
A. कार्बन मोनोऑक्साइड  1. लीवर और किडनी को क्षति
B. नाइट्रोजन के ऑक्साइड 2. कैंसर
C. धूल कण 3. श्वास संबंधी रोग
D. सीसा 4. केंद्रीय नर्वस सिस्टम

कूट :

  A, B, C, D
(a) 2, 3, 4, 1
(b) 4, 3, 2, 1
(c) 1, 2, 3, 4
(d) 4, 3, 1, 2

[U.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

6. निम्नलिखित में से कौन-से कुछ महत्वपूर्ण प्रदूषक हैं, जो भारत में इस्पात उद्योग द्वारा मुक्त किए जाते हैं?

1. सल्फर के ऑक्साइड
2. नाइट्रोजन के ऑक्साइड
3. कार्बन मोनोऑक्साइड
4. कार्बन डाइऑक्साइड

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1,3 और 4
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2014]

 

7. अनाजों और तिलहनों के अनुपयुक्त रख-रखाव और भंडारण के परिणामस्वरूप आविषों का उत्पादन होता है, जिन्हें एफ्लाटॉक्सिन के नाम से जाना जाता है, जो सामान्यतः भोजन बनाने की आम विधि द्वारा नष्ट नहीं होते। एफ्लाटॉक्सिन किसके द्वारा उत्पादित होते हैं?

(a) जीवाणु
(b) प्रोटोजोआ
(c) फफूंदी
(d) विषाणु

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

8. कई घरेलू उत्पादों, जैसे गद्दों और फर्नीचर की गद्दियों (अपहोल्स्टरी) में ब्रोमीनयुक्त ज्वाला मंदकों का उपयोग किया जाता है। उनका उपयोग क्यों कुछ चिंता का विषय है?

1. उनमें पर्यावरण में निम्नीकरण के प्रति उच्च प्रतिरोधकता है।
2. वे मनुष्यों और पशुओं में संचित हो सकते हैं।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2014]

 

9. हवा में तैरते हुए श्वसनीय सूक्ष्म कणों का आकार होता है-

(a) 7 माइक्रोन से अधिक
(b) 6 माइक्रोन से अधिक
(c) 5 माइक्रोन से अधिक
(d) 5 माइक्रोन से कम

[U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

10. विभिन्न उत्पादों के विनिर्माण में उद्योग द्वारा प्रयुक्त होने वाले कुछ रासायनिक तत्वों के नैनो-कणों के बारे में कुछ चिंता है। क्यों?

1. वे पर्यावरण में संचित हो सकते हैं तथा जल और मृदा को संदूषित कर सकते हैं।
2. वे खाद्य श्रृंखलाओं में प्रविष्ट हो सकते हैं।
3. वे मुक्त मूलकों के उत्पादन को विमोचित कर सकते हैं।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1,2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2014]

प्रदूषण विविध

1. निम्न में कौन-सा प्रदूषण कारक जैवीय रूप से अपघटित होता है?

(a) एस्बेस्टस
(b) डीडीटी
(c) प्लास्टिक
(d) मल

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]

 

2. वर्ष 2012 के जनवरी माह में वह कौन-सा मौसमी कारक था, जो उत्तर भारत में असाधारण ठंड का कारण बना?

(a) जंगलों का कटान
(b) वायुमंडलीय प्रदूषण
(c) ला नीना
(d) एल नीनो

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Mains) 2010]

 

3. सरसों के बीज के अपमिश्रक के रूप में सामान्यतः निम्नलिखित में से किसे प्रयोग में लाया जाता है?

(a) आर्जीमोन के बीज
(b) पपीता के बीज
(c) जीरा के बीज
(d) धनिया के बीज

[U.P.U.D.A/L.D.A. (Spl.) (Pre) 2010]

 

4. इन्सीनरेटर्स का प्रयोग निम्नलिखित में किसके लिए किया जाता है?

(a) कूड़ा-कचरा को जलाने के लिए
(b) कूड़ा-कचरा को इनमें रखने के लिए
(c) हरे पेड़ों को काटने के लिए
(d) खाद बनाने के लिए

[U.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

5. निम्नलिखित में से किसके संदर्भ में, ‘ताप-अपघटन और प्लाज्मा गैसीकरण’ शब्दों का उल्लेख किया गया है?

(a) दुर्लभ (रेअर) भू-तत्वों का निष्कर्षण
(b) प्राकृतिक गैस निष्कर्षण प्रौद्योगिकी
(c) हाइड्रोजन ईधन-आधारित ऑटोमोबाइल
(d) अपशिष्ट-से-ऊर्जा प्रौद्योगिकी

[I.A.S. (Pre) 2019]

 

6. निम्नलिखित पर विचार कीजिए।

1. कार्बन डाइऑक्साइड
2. नाइट्रोजन के ऑक्साइड
3. सल्फर के ऑक्साइड

उपर्युक्त में से कौन-सा / कौन-से उत्सर्जन ऊष्मीय शक्ति संयंत्रों में कोयला दहन से उत्सर्जित होता है/होते हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2011]

 

7. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-I सूची-II
(घटना) (यौगिक)
A. अम्ल वर्षा 1. क्लोरोफ्लोरो कार्बन
B. प्रकाश-रासायनिक घुंघ 2. कार्बन मोनोक्साइड
C. हीमोग्लोबिन के साथ संयोजन 3. सल्फर डाइऑक्साइड
D. ओजोन पर्त का क्षरण 4. असंतृप्त हाइड्रोकार्बन

कूट :

    A, B, C, D
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 3, 2, 4, 1
(c) 3, 4, 2, 1
(d) 1, 3, 2, 4

[U.P.B.E.O. (Pre) 2019]

 

8. भारत में निम्नलिखित में से किसमें एक महत्वपूर्ण विशेषता के रूप में ‘विस्तारित उत्पादक दायित्व’ आरंभ किया गया था?

(a) जैव चिकित्सा अपशिष्ट (प्रबंधन और हस्तन) नियम, 1998
(b) पुनर्चक्रित प्लास्टिक (निर्माण और उपयोग) नियम, 1999
(c) ई-अपशिष्ट (प्रबंधन और हस्तन) नियम, 2011
(d) खाद्य सुरक्षा और मानक विनियम, 2011

[I.A.S. (Pre) 2019]

 

9. निम्नलिखित में से किसके अंगीकरण को प्रोत्साहित करने के लिए ‘R2 व्यवहार संहिता’ (R2 कोड ऑफ प्रैक्टिसेज) साधन उपलब्ध करती है?

(a) इलेक्ट्रॉनिकी पुनर्चक्रण उद्योग में पर्यावरणीय दृष्टि से विश्वसनीय व्यवहार
(b) रामसर कन्वेंशन के अंतर्गत ‘अंतरराष्ट्रीय महत्व की आर्द्र भूमि’ का पारिस्थितिक प्रबंधन
(c) निम्नीकृत भूमि पर कृषि फसलों की खेती का संधारणीय व्यवहार
(d) प्राकृतिक संसाधनों के दोहन में ‘पर्यावरणीय प्रभाव आकलन’

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

10. सार्वजनिक परिवहन में बसों के लिए ईंधन के रूप में हाइड्रोजन संवर्धित CNG (H-CNG) का इस्तेमाल करने के प्रस्तावों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. H-CNG के इस्तेमाल का मुख्य लाभ कार्बन मोनोक्साइड के उत्सर्जनों का विलोपन है।
2. ईंधन के रूप में H-CNG कार्बन डाइऑक्साइड और हाइड्रोकार्बन उत्सर्जनों को कम करती है।
3. बसों के लिए ईंधन के रूप में CNG के साथ हाइड्रोजन को आयतन के आधार पर पांचवें हिस्से तक मिलाया जा सकता है।
4. CNG की अपेक्षा H-CNG ईंधन को कम खर्चीला बनाती है।

उपर्युक्त में से कौन-सा / से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 4
(d) 1, 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2019]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.