प्रदूषण वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

 

प्रश्न उत्तर
1 मानव-जनित पर्यावरणीय प्रदूषण कहलाते हैं – एंथ्रोपोजेनिक
2 जैव विघटित प्रदूषक हैं – वाहित मल
3 धुआं में आंखों को प्रभावित करने वाला कौन-सा शक्तिशाली उत्तेज्य होता है? पेरॉक्सीएसीटाइल नाइट्रेट
4 सामान्य स्थितियों में वातावरण में प्रदूषण उत्पन्न करने वाली गैस है – कार्बन मोनोऑक्साइड (CO)
5 अधूरे प्रज्ज्वलन के कारण मोटर कार एवं सिगरेट से निकलने वाली रंगहीन गैस है – कार्बन मोनोऑक्साइड
6 वाहनों में पेट्रोल के जलने से कौन-सी धातु वायु को प्रदूषित करती है – लेड
7 सी.एन.जी. का मुख्य घटक है – CH4
8 कौन-सा वायु प्रदूषक ऑक्सीजन की अपेक्षा अधिक शीघ्रता से रक्त के हीमोग्लोबिन में घुल जाता है? कार्बन मोनोऑक्साइड
9 ‘फ्लाई ऐश’ एक प्रदूषक दहन उत्पाद है, जो प्राप्त होता है, जलाने से – कोल (पत्थर के कोयले) को
10 फ्लाईऐश प्रदूषण होता है – ताप विद्युत संयंत्र से
11 लाइकेन्स सबसे अच्छे सूचक हैं – वायु प्रदूषण के
12 वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु सितंबर, 2018 में ‘वायु’ (वी.ए.वाई.यू.) प्रणाली का शुभारंभ किस नगर / राज्य में किया गया था? दिल्ली
13 ‘एशियाई भूरा बादल (Asian Brown Cloud), 2002’ अधिकांशतः फैला था – दक्षिण एशिया
14 सिगरेट के धुएं में मुख्य प्रदूषक है – कार्बन मोनोऑक्साइड व बेंजीन
15 राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम केंद्र सरकार द्वारा किस वर्ष में प्रारंभ किया गया था? 2019
16 वाहनों में उत्सर्जित कार्बन मोनोऑक्साइड को कार्बन डाइऑक्साइड में परिवर्तित करने वाली उत्प्रेरक परिवर्तन की सिरेमिक डिस्क किससे स्तरित होती है? पैलेडियम
17 अम्ल वर्षा किनके द्वारा होने वाले पर्यावरण प्रदूषण के कारण होती है?
नाइट्रस ऑक्साइड और सल्फर डाइऑक्साइड
18 अम्ल वर्षा होती है –
बादल के जल एवं सल्फर डाइऑक्साइड प्रदूषकों के मध्य प्रतिक्रिया
20 भूमिगत जल को दूषित करने वाले अजैविक प्रदूषक हैं – आर्सेनिक
20 औद्योगिक मलबे से सर्वाधिक रासायनिक प्रदूषण होता है – चमड़ा उद्योग
21 जैविक ऑक्सीजन आवश्यकता (बी.ओ.डी.) एक प्रकार का प्रदूषण सूचकांक है – जलीय वातावरण
22 किसी जल क्षेत्र में बी.ओ.डी. की अधिकता संकेत देती है कि उसका जल – सीवेज से प्रदूषित हो रहा है।
23 नदी में जल प्रदूषण के निर्धारण के लिए घुली हुई मात्रा मापी जाती है – ऑक्सीजन की
24 जैव ऑक्सीजन मांग (BOD) किसके लिए एक मानक मापदंड है?
जलीय पारिस्थितिक तंत्रों में प्रदूषण के आमापन
25 गंगा नदी में बी.ओ.डी. सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है – कानपुर एवं इलाहाबाद के मध्य
26 ‘नॉक-नी संलक्षण’ उत्पन्न होता है – फ्लुओराइड के प्रदूषण द्वारा
27 ‘ग्रीन मफ्लर’ संबंधित है – ध्वनि प्रदूषण
28 भारत में कार्बोफ्यूरेन, मेथिल पैराथियॉन, फोरेट और ट्राइऐजोफॉस के इस्तेमाल को आशंका से देखा जाता है। ये रसायन किस रूप में इस्तेमाल किए जाते हैं? कृषि में पीड़कनाशी
29 पॉलिथीन की थैलियों को नष्ट नहीं किया जा सकता, क्योंकि वे बनी होती हैं – पॉलीमर
30 पर्यावरण में निर्मुक्त हो जाने वाली ‘सूक्ष्मकणिकाओं’ (माइक्रोबीड्स) के विषय में अत्यधिक चिंता क्यों है? समुद्री पारितंत्रों के लिए हानिकारक हैं।
31 भोपाल गैस त्रासदी की घटना कब हुई थी? 3 दिसंबर, 1984 ई.
32 भोपाल में यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से जो गैस रिस गई थी, वह थी – मिथाइल आइसोसाइनेट
33 चेर्नोबिल दुर्घटना संबंधित है – नाभिकीय दुर्घटना
34 नाभिकीय ऊर्जा का उपयोग प्रायः कारक है – ऊष्मीय प्रदूषण
35 जैव उपचारण (Bio-remediation) से तात्पर्य है –
जीवों द्वारा पर्यावरण से विषैले पदार्थों का निष्कासन
36 यूरो-II मानकों को पूरा करने के लिए अति अल्प सल्फर डीजल में सल्फर की मात्रा क्या होनी चाहिए? 0.05 प्रतिशत या इससे कम
37 नाजों और तिलहनों के अनुपयुक्त रख-रखाव और भंडारण के परिणामस्वरूप आविषों का उत्पादन होता है, जिन्हें एफ्लाटॉक्सिन के नाम से जाना जाता है, जो सामान्यतः भोजन बनाने की आम विधि द्वारा नष्ट नहीं होते। एफ्लाटॉक्सिन किसके द्वारा उत्पादित होते हैं? फफूंदी
38 हवा में तैरते हुए श्वसनीय सूक्ष्म कणों का आकार होता है – 5 माइक्रोन से कम
39 सरसों के बीज के अपमिश्रक के रूप में सामान्यतः किसे प्रयोग में लाया जाता है? आर्जीमोन के बीज

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.