वैकल्पिक ऊर्जा – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

Read in English

1. निम्नलिखित में से कौन-सा एक ऊर्जा का नवीकरणीय स्रोत है?

(a) कोयला
(b) नाभिकीय ऊर्जा
(c) पेट्रोल
(d) सौर ऊर्जा

[M.P. P.C.S. (Pre) 2016]

 

2. निम्नलिखित में से कौन-सा एक जीवाश्म ईंधन नहीं है?

(a) कोयला
(b) पेट्रोलियम
(c) प्राकृतिक गैस
(d) यूरेनियम

[M.P. P.C.S. (Pre) 2016]

 

3. जीवाश्मी-ईंधनों में एकमात्र ऊर्जा का चरम स्रोत है-

(a) पृथ्वी
(b) सूर्य
(c) समुद्र
(d) चंद्रमा

[U.P.R.O./A.R.O. (Re-Exam) 2016]

 

4. जीवाश्म ईंधन के बाद भारतवर्ष की ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए दूसरा सबसे महत्वपूर्ण स्रोत है –

(a) जलविद्युत ऊर्जा
(b) वायु ऊर्जा
(c) परमाणु ऊर्जा
(d) सौर ऊर्जा

[U.P.R.O./.A.R.O. (Pre) 2021]

 

5. ‘सबके लिए सतत ऊर्जा दशक’ पहल है-

(a) संयुक्त राष्ट्र संघ का
(b) भारत का
(c) जर्मनी का
(d) विश्व बैंक का

[U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

6. ऊर्जा संकट से क्या तात्पर्य है?

(a) जलविद्युत की कमी
(b) कुपोषण के कारण शरीर में ऊर्जा का हास
(c) तापीय ऊर्जा की कमी
(d) कोयला तथा पेट्रोल जैसे जीवाश्म ईंधन के समाप्त होने का खतरा

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

 

अनवीकरणीय व नवीकरणीय ऊर्जा संसाधन

1. भारत में धारणीय विकास के दृष्टिकोण से विद्युत उत्पाद का सबसे अच्छा स्रोत कौन-सा है?

(a) कोयला
(b) खनिज तेल एवं गैस
(c) जलविद्युत
(d) परमाणु ऊर्जा

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

2. निम्नलिखित में किस नवीकरणीय ऊर्जा संसाधन की वर्ष 2014 में स्थापित क्षमता देश में सर्वाधिक है?

(a) बायोमास शक्ति
(b) सौर ऊर्जा
(c) अपशिष्टजनित ऊर्जा
(d) पवन शक्ति
(e) इनमें से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2015]

 

3. निम्नलिखित में से कौन-सा नवीकरणीय ऊर्जा का स्रोत है?

(a) कोयला
(b) पेट्रोलियम पदार्थ
(c) बायोमास
(d) मिट्टी का तेल

[C.G.P.S.C. (Pre), 2018]

 

4. एक अनवीनीकृत ऊर्जा का स्रोत है-

(a) सौर ऊर्जा
(b) पेट्रोलियम
(c) वायु ऊर्जा
(d) बायोगैस

[U.P.P.C.S. (Pre) 2021]

 

5. छत्तीसगढ़ में ऊर्जा का मुख्य स्रोत कौन-सा है?

(a) तापीय ऊर्जा
(b) जल ऊर्जा
(c) सोलर ऊर्जा
(d) पवन ऊर्जा

[C.G.P.S.C. (Pre), 2018]

 

वैकल्पिक ऊर्जा सौर ऊर्जा

1. निम्नलिखित ऊर्जा में से कौन-सी जैविक मात्रा में सर्वाधिक उपयोग की जाती है?

(a) परमाणु ऊर्जा
(b) सौर ऊर्जा
(c) भू-ऊष्मीय ऊर्जा
(d) ज्वारीय ऊर्जा

[U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

 

2. निम्नलिखित ऊर्जा स्रोतों में से कौन-सा सर्वोत्तम पर्यावरण अनुकूल है?

(a) पेट्रोलियम उत्पाद
(b) वन उत्पाद
(c) नाभिकीय विखंडन
(d) सौर सेल

[U.P.P.C.S. (Mains) 2006]

 

3. ऊर्जा के किस रूप में प्रदूषण की समस्या नहीं होती है?

(a) कोयला
(b) परमाणु
(c) पेट्रोल
(d) सौर

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2004]

 

4. भारत में निम्नलिखित में से कौन नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत सर्वाधिक संभाव्यता वाला है?

(a) सौर शक्ति
(b) जैवपुंज शक्ति
(c) लघु जलविद्युत शक्ति
(d) अपशिष्ट से अर्जित

[U.P.P.C.S (Mains) 2011]

 

5. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (International Solar Alliance) को 2015 के संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में प्रारंभ किया गया था।
2. इस गठबंधन में संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देश सम्मिलित हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

6. कभी-कभी समाचारों में दिखाई पड़ने वाले ‘घरेलू अंश आवश्यकता’ (डोमेस्टिक कंटेंट रिक्वायरमेंट) पद का संबंध किससे है?

(a) हमारे देश में सौर शक्ति उत्पादन का विकास करने से
(b) हमारे देश में विदेशी टी.वी. चैनलों को अनुज्ञप्ति प्रदान करने से
(c) हमारे देश के खाद्य उत्पादों को अन्य देशों को निर्यात करने से
(d) विदेशी शिक्षा संस्थाओं को हमारे देश में अपने परिसर स्थापित करने की अनुमति देने से

[I.A.S. (Pre) 2017]

 

7. ‘अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन’ का प्रथम शिखर सम्मेलन निम्नलिखित में से किस शहर में हुआ था?

(a) नई दिल्ली
(b) न्यूयॉर्क
(c) पेरिस
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2017]

 

8. अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आई.एस.ए.) ने हाल ही में एशिया और प्रशांत क्षेत्र में सौर ऊर्जा परियोजना को बढ़ावा देने के लिए किस अंतरराष्ट्रीय संगठन के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?

(a) एशियाई बुनियादी ढांचा निवेश बैंक
(b) नया विकास बैंक
(c) अफ्रीकी विकास बैंक
(d) एशियाई विकास बैंक
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

[63rd B.P.S.C. (Pre) 2017]

 

9. निम्नलिखित वक्तव्यों पर ध्यान दीजिए।

भारत में संप्रति उपलब्ध प्रौद्योगिक स्तर को देखते हुए सौर ऊर्जा का सुविधा से उपयोग किया जा सकता है-

1. आवासीय भवनों को गर्म पानी की पूर्ति करने के लिए।
2. लघु सिंचाई परियोजनाओं हेतु जल की पूर्ति करने के लिए।
3. सड़क प्रकाश व्यवस्था के लिए।
4. कुछ गांवों और छोटे नगरों के समूहों में बिजली की व्यवस्था करने के लिए।

इन वक्तव्यों में से-

(a) 1, 2, 3 और 4 सही हैं
(b) 2 और 4 सही हैं
(c) 1 और 3 सही हैं
(d) 1, 2 और 3 सही हैं

[I.A.S. (Pre) 1996]

 

10. विश्व का प्रथम पूर्ण रूप से सौर ऊर्जा से संचालित अंतरराष्ट्रीय हवाईपत्तन स्थित है-

(a) बंगलुरू में
(b) कोच्चि में
(c) अहमदाबाद में
(d) कोझिकोड में

[U.P.P.C.S. (Mains), 2017]

 

11. 100% सौर-संचालित स्वास्थ्य केंद्र वाला कौन-सा जिला भारत का पहला जिला बन गया है?

(a) कोलकाता
(b) चेन्नई
(c) बंगलुरू
(d) सूरत
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक

[63rd B.P.S.C. (Pre) 2017]

 

12. सौ प्रतिशत सौर ऊर्जा पर चलने वाला भारतवर्ष का पहला केंद्र शासित प्रदेश है-

(a) अंडमान-निकोबार
(b) चंडीगढ़
(c) दीव
(d) पुडुचेरी

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

13. निम्नलिखित स्मार्ट शहरों में से कौन-सा दिन में 100% नवीकरणीय ऊर्जा पर चलने वाला भारत का पहला शहर बन गया है?

(a) बंगलुरू
(b) जयपुर
(c) इंदौर
(d) दीव
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[63rd B.P.S.C. (Pre) 2017]

 

बायोडीज़ल

1. जैव ईंधन के संबंध में निम्न में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?

(a) जैव ईंधन पारिस्थितिकी अनुकूल होता है।
(b) जैव ईंधन लागत प्रभावी होता है।
(c) जैव ईंधन ऊर्जा संकट के समाधान में योगदान दे सकता है।
(d) जैव ईंधन मक्का से भी बनता है।

[U.P. P.C.S. (Mains) 2014]

 

2. निम्नलिखित में से कौन-सी बायोडीज़ल की फसल है?

(a) कपास
(b) गन्ना
(c) जेट्रोफा
(d) आलू

[U.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

3. नीचे चार ऊर्जा फसलों के नाम दिए गए हैं। इनमें से किस एक की खेती एथेनॉल के लिए की जा सकती है?

(a) जेट्रोफा
(b) मक्का
(c) पौंगामिया
(d) सूरजमुखी

[I.A.S. (Pre) 2010]

 

4. जीवभार गैसीकरण को भारत में ऊर्जा संकट के धारणीय (सस्टेनेबल) हलों में से एक समझा जाता है। इस संदर्भ में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

1. नारियल आवरण, मूंगफली का छिलका और धान की भूसी का उपयोग जीवभार गैसीकरण के लिए किया जा सकता है।
2. जीवभार गैसीकरण द्वारा जनित ज्वलनशील गैसों में केवल हाइड्रोजन और कार्बन डाइऑक्साइड होती है।
3. जीवभार गैसीकरण द्वारा जनित ज्वलनशील गैसों को ऊष्मा उत्पादन में सीधे ही उपयोग कर सकते हैं, लेकिन अंतर्दहन इंजनों में नहीं।

निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1.2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2012]

 

5. भारत में जैविक डीजल के उत्पादन के लिए जेट्रोफा करकास के अलावा पौंगामिया पिनाटा को भी क्यों एक उत्तम विकल्प माना जाता है?

1. भारत के अधिकांश शुष्क क्षेत्रों में पौंगामिया पिनाटा प्राकृतिक रूप से उगता है।
2. पौंगामिया पिनाटा के बीजों में लिपिड अंश बहुतायत में होता है। जिसमें से लगभग आधा ओलीइक अम्ल होता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2010]

 

हरित ईंधन

1. निम्नलिखित ईधनों में से कौन-सा न्यूनतम पर्यावरणीय प्रदूषण उत्पन्न करता है?

(a) डीजल
(b) कोयला
(c) हाइड्रोजन
(d) मिट्टी का तेल (केरोसीन)

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Spl) (Pre) 2010, U.P. Lower Sub. (Pre) 2013, 2015]

 

2. ‘फ्यूल सेल्स’ (Fuel Cells), जिसमें हाइड्रोजन से समृद्ध ईंधन और ऑक्सीजन का उपयोग विद्युत पैदा करने के लिए होता है, के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. यदि शुद्ध हाइड्रोजन का उपयोग ईंधन के रूप में होता है, तो फ्यूल सेल उप-उत्पाद (बाइ-प्रोडक्ट) के रूप में ऊष्मा एवं जल का उत्सर्जन करता है।
2. फ्यूल सेल्स का उपयोग भवनों को विद्युत प्रदाय के लिए तो किया जा सकता है किंतु लैपटॉप कंप्यूटर जैसी छोटी युक्तियों (डिवाइसेज़) के लिए नहीं।
3. फ्यूल सेल्स प्रत्यावर्ती धारा (AC) के रूप में विद्युत उत्पादन करते हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2015]

 

3. सूक्ष्मजैविक ईंधन कोशिकाएं (माइक्रोबियल फ्यूल सेल) ऊर्जा का धारणीय (सस्टेनेबल) स्रोत समझी जाती हैं। क्यों?

1. ये जीवित जीवों को उत्प्रेरक के रूप में प्रयुक्त कर कुछ सबस्ट्रेटों से विद्युतीय उत्पादन कर सकती हैं।
2. ये विविध प्रकार के अजैव पदार्थ सबस्ट्रेट के रूप में प्रयुक्त करती हैं।
3. ये जल का शोधन और विद्युत उत्पादन करने के लिए अपशिष्ट जल शोधन संयंत्रों में स्थापित की जा सकती हैं।

उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2011]

 

4. शैवाल आधारित जैव ईंधनों का उत्पादन संभव है लेकिन इस उद्योग के संवर्धन में विकासशील देशों की क्या संभावित सीमा/ सीमाएं है/हैं?

1. शैवाल आधारित जैव ईंधनों का उत्पादन केवल समुद्रों में ही संभव है, महाद्वीपों पर नहीं।
2. शैवाल आधारित जैव ईंधन उत्पादन को स्थापित करने और इंजीनियरी करने हेतु निर्माण पूरा होने तक उच्चस्तरीय विशेषज्ञता/प्रौद्योगिकी की जरूरत होती है।
3. आर्थिक रूप से व्यवहार्य उत्पादन के लिए बड़े पैमाने पर सुविधाओं की स्थापना की आवश्यकता होती है, जिससे पारिस्थितिक एवं सामाजिक सरोकार उत्पन्न हो सकते हैं।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1,2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2017]

 

5. केंद्रीय बजट 2011-12 में जैव-मूल ऐस्फाल्ट (बायोऐस्फाल्ट) पर मूल सीमा शुल्क की पूरी छूट प्रदान की गई है। इस पदार्थ का क्या महत्व है?

1. पारंपरिक ऐस्फाल्ट के विपरीत, बायोऐस्फाल्ट जीवाश्म ईंधनों पर आधारित नहीं होता।
2. बायोऐस्फाल्ट अनवीकरणीय (नॉन-रिन्यूवेबल) साधनों से निर्मित हो सकता है।
3. बायोऐस्फाल्ट जैव अपशिष्ट पदार्थों से निर्मित हो सकता है।
4. बायोऐस्फाल्ट से सड़कों की ऊपरी सतह बिछाना पारिस्थितिकी के अनुकूल है।

उपर्युक्त में से कौन-से कथन सही हैं?

(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 1, 3 और 4
(c) केवल 2 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2011]

 

6. भारत का सबसे पहला जैविक खेती पर आधारित राज्य कौन-सा है?

(a) मध्य प्रदेश
(b) केरल
(c) सिक्किम
(d) अरुणाचल प्रदेश

[M.P.P.S.C. (Pre), 2018]

 

7. निम्नलिखित में से कौन-सा एक दुनिया का पहला 100 प्रतिशत जैविक राज्य है?

(a) क्वींसलैंड (ऑस्ट्रेलिया)
(b) कैलिफोर्निया (सं.रा. अमेरिका)
(c) सिक्किम (भारत)
(d) क्यूबेक (कनाडा)

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

8. भारत में जैविक कृषि के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. ‘जैविक उत्पादन के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम’ (एन.पी.ओ.पी.) केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के मार्गदर्शन एवं निदेश के अधीन कार्य करता है।
2. एन.पी.ओ.पी. के क्रियान्वयन के लिए ‘कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण’ (APEDA)
सचिवालय के रूप में कार्य करता है।
3. सिक्किम भारत का पहला पूरी तरह से जैविक राज्य बन गया है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S.(Pre), 2018]

विविध

1. नाभिकीय शक्ति परियोजनाओं के अंतर्गत पर्यावरणीय प्रभाव, जिनका अध्ययन किया जाना तथा हल निकाला जाना है, वे हैं-

(a) वायु, मृदा एवं जल का रेडियोधर्मी दूषण।
(b) वन अपरोपण तथा पेड़-पौधों एवं जंतु समूह की क्षति।
(c) रेडियोधर्मी अपशिष्ट का निस्तारण।
(d) उपर्युक्त सभी।

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2013]

 

2. कथन (A): कोयला-आधारित तापीय बिजलीघर अम्ल वर्षा में अंशदायी होते हैं।
कारण (R): कोयले के जलने पर कार्बन की ऑक्साइडे उत्सर्जित होती हैं।

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, किंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[I.A.S. (Pre) 2003]

 

3. भारत के निम्नलिखित क्षेत्रों में से किसमें भू-तापीय ऊर्जा स्रोत नहीं पाए गए हैं?

(a) गोदावरी डेल्टा
(b) गंगा डेल्टा
(c) हिमालय
(d) पश्चिमी तट

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

4. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-I सूची-II
(A) खनिज 1. वर्षा
(B) सौर ऊर्जा 2. मीथेन तथा कार्बन डाइऑक्साइड
(C) बायोगैस 3. समाप्त होने योग्य
(D) वन अपरोपण 4. असमाप्त होने योग्य

कूट :

   A B C D
(a) 3, 4, 2, 1
(b) 3, 4, 1, 2
(c) 2, 1, 3, 4
(d) 1, 2, 3, 4

[U.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.