पारिस्थितिकी – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

Read in English

1. पारिस्थितिकी निम्नलिखित के बीच पारस्परिक संबंधों का अध्ययन है-

(a) जीव और वातावरण
(b) मनुष्य और वन
(c) मृदा और जल
(d) पति और पत्नी

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2014]

 

2. ‘पारिस्थितिकी तंत्र’ की संकल्पना को प्रस्तावित किया था-

(a) जी. टेलर ने
(b) ई. हंटिंगटन ने
(c) डी.आर. स्टोडर्ट ने
(d) टांसले ने

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005]

 

3. निम्न में से कौन पारिस्थितिक तंत्र के विषय में सही नहीं है?

(a) यह अजैविक एवं जैविक दोनों संघटकों से युक्त होता है।
(b) इसकी अपनी स्वयं की उत्पादकता होती है।
(c) यह एक बंद तंत्र होता है।
(d) यह प्राकृतिक संसाधन तंत्र होता है।

[U.P.P.C.S. (Pre) (Re-Exam) 2015]

 

4. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं, जिसमें एक को अभिकथन (A) व दूसरे को कारण (R) कहा गया है-

अमिकथन (A): जीवमंडल एक खुला (विवृत) तंत्र का उदाहरण है।
कारण (R): जीवमंडल में पदार्थ के प्रारंभिक निवेश के बाद पुनः नए पदार्थों का निवेश नहीं हो सकता, परंतु ऊर्जा के निवेश एवं बहिर्गमन पर कोई प्रतिबंध नहीं होता है।

अधोलिखित कूटों में से सही उत्तर चुनिए-

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं
(c) (A) सही है तथा (R) गलत है।
(d) (A) गलत है तथा (R) सही है।

[R.O/A.R.O. (Mains), 2017]

 

5. पृथ्वी का सर्वाधिक वृहद् पारिस्थितिक तंत्र निम्नलिखित में से कौन है?

(a) जलमंडल
(b) जीवोम
(c) स्थलमंडल
(d) जैवमंडल

[U.P. R.O. J.A.R.O. (Pre) 2017]

 

पारितंत्र के घटक

1. जहां जीव रहता है, उस सटीक जगह को कहते हैं-

(a) आवास
(b) पारितंत्र
(c) निकेत (निच)
(d) बायोम
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2019]

 

2. निम्नलिखित में से कौन-सा एक, ‘पारितंत्र (इकोसिस्टम)’ शब्द का सर्वोत्कृष्ट वर्णन है?

(a) एक-दूसरे से अन्योन्यक्रिया करने वाले जीवों (ऑर्गनिस) का एक समुदाय
(b) पृथ्वी का वह भाग जो सजीव जीवों (लिविंग ऑर्गनिक्स) द्वारा आवासित है
(c) जीवों (ऑर्गनिक्स) का समुदाय और साथ ही वह पर्यावरण जिसमें वे रहते हैं
(d) किसी भौगोलिक क्षेत्र के वनस्पतिजात और प्राणिजात

[I.A.S. (Pre) 2015]

 

3. अधोलिखित में से कौन-सा जीव से जैवमंडल तक जैविक संगठन का सही क्रम है?

(a) जनसंख्या पारिस्थितिक तंत्र समुदाय भू-दृश्य
(b) भू-दृश्य समुदाय पारिस्थितिक तंत्र जनसंख्या
(c) जनसंख्या समुदाय पारिस्थितिक तंत्र मू-दृश्य
(d) जनसंख्या भू-दृश्य समुदाय पारिस्थितिक तंत्र

[U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

4. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कृत्रिम पारितंत्र है?

(a) तालाब
(b) खेत
(c) वन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

5. पारिस्थितिकी तंत्र से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. पारिस्थितिकी तंत्र (Ecosystem) शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम ए.जी. टांसले ने किया था।
2. जो जीव अपना भोजन स्वयं उत्पादित करते हैं, उन्हें स्वपोषित (Autotrophs) कहते हैं।
3. प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया द्वारा उपभोक्ता अपने भोजन का उपभोग करता है।
4. वियोजक अकार्बनिक पदार्थ को कार्बनिक पदार्थ में परिवर्तित करते हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?
कूट :

(a) 1 और 2
(b) 1 और 3
(c) 2 और 4
(d) 3 और 4

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2002]

 

6. इकोसिस्टम के संबंध में निम्न में से क्या सत्य है?

(a) प्राथमिक उपभोक्ता उत्पादक पर न्यूनतम रूप से आश्रित हैं
(b) प्राथमिक उपभोक्ता उत्पादकों से संख्या में अधिक होते हैं
(c) उत्पादक, प्राथमिक उपभोक्ता से अधिक हैं
(d) द्वितीयक उपभोक्ता अधिकतम होने के साथ-साथ बहुत ही शक्तिशाली हैं

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

7. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिसमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है –

अभिकथन (A): पारिस्थितिकीय-तंत्र के विविध अवयव आपस में एक-दूसरे पर निर्भर नहीं
कारण (R): मानव क्रियाओं से वातावरण प्रभावित होता है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।
कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं, किंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(c) (A) सत्य है, किंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किंतु (R) सत्य है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2021]

 

8. निम्नलिखित में से कौन कृत्रिम पारिस्थितिक तंत्र है?

(a) धान का खेत
(b) वन
(c) घास का मैदान
(d) झील

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

9. निम्नलिखित में से कौन-सा एक पारिस्थितिकी तंत्र पृथ्वी के सर्वाधिक क्षेत्र पर फैला हुआ है?

(a) मरुस्थलीय
(b) घास के मैदान
(c) पर्वतीय
(d) सामुद्रिक

[U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2003]

 

पारिस्थितिकी असंतुलन

1. निम्न में से कौन-सा एक पारिस्थितिकी संतुलन बनाए रखने में मदद नहीं करता?

(a) वनों को काटना
(b) वनरोपण
(c) वर्षा जल प्रबंधन
(d) जैवमंडल भंडार

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

 

2. भारत में पारिस्थितिक असंतुलन का निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रमुख कारण है?

(a) वनोन्मूलन
(b) मरुस्थलीकरण
(c) बाढ़ एवं अकाल
(d) वर्षा की परिवर्तनीयता

R.A.S./R.T.S. (Pre) 2012

 

3. निम्नलिखित में से किस कार्य से पारिस्थितिक संतुलन बिगड़ता है?

(a) लकड़ी काटना
(b) सामाजिक वानिकी
(c) वन-महोत्सव
(d) वनारोपण

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2014]

 

4. निम्नलिखित में से किसका पारिस्थितिकी संतुलन से संबंध नहीं है?

(a) जल प्रबंधन
(b) वनरोपण
(c) औद्योगिक प्रबंधन
(d) वन्यजीव सुरक्षा

[U.P.P.C.S. (Pre) 2005]

 

वहन क्षमता व पारिस्थितिक कर्मता

1. किसी निश्चित क्षेत्र में प्राणियों की संख्या की सीमा, जिसे पर्यावरण समर्थन कर सकता है, कहलाती है-

(a) जनसंख्या
(b) वहन क्षमता
(c) संख्या या जैव-द्रव्यमान का पिरॅमिड
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

2. निम्नलिखित में से कौन-सा एक पद, केवल जीव द्वारा ग्रहण किए गए दिक्रस्थान का ही नहीं, बल्कि जीवों के समुदाय में उसकी कार्यात्मक भूमिका का भी वर्णन करता है?

(a) संक्रमिका (ईकोटोन)
(b) पारिस्थितिक कर्मता
(c) आवास
(d) आवास-क्षेत्र

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

खाद्य श्रृंखला

1. एक घास स्थलीय पारिस्थितिकी तंत्र के खाद्य श्रृंखला में विभिन्न घटकों का सही क्रम है-

(a) घास, टिड्डा, मेंढक, सर्प
(b) घास, टिड्डा, सर्प, मेंढक
(c) टिड्डा, मेंढक, घास, सर्प
(d) टिड्डा, सर्प, मेंढक, घास

[U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

2. इनमें से कौन खाद्य श्रृंखला का निर्माण करता है?

(a) घास-गेहूं-आम
(b) घास-बकरा-आदमी
(c) बकरा-कौआ-हाथी
(d) घास-मछली-बकरा
(e) इनमें से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2016]

 

3. निम्नलिखित में से पारिस्थितिकी तंत्र का कौन-सा एक जीवीय संघटक नहीं है?

(a) वायु
(b) वनस्पति
(c) जीवाणु
(d) जानवर

[R.A.S/R.T.S. (Pre) 2013]

 

4. पारितंत्रों में खाद्य श्रृंखलाओं के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

1. खाद्य श्रृंखला उस क्रम का निदर्शन करती है, जिसमें जीवों की एक श्रृंखला एक-दूसरे के आहार द्वारा पोषित होती है।
2. खाद्य श्रृंखला एक जाति की समष्टि के अंतर्गत पाई जाती है।
3. खाद्य श्रृंखला उस प्रत्येक जीव की संख्याओं का, जो दूसरों के द्वारा खाई जाती है, निदर्शन करती है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) 1, 2 और 3
(d) कोई नहीं

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

5. एक पारिस्थितिक तंत्र में निम्नलिखित में से कौन प्राथमिक उपभोक्ता हैं? 

1. चींटी
2. हिरण
3. लोमड़ी
4. बाघ

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
कूट :

(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) 1, 2 एवं 3
(d) 2, 3 एवं 4

[U.P.P.C.S. (Mains) 2006]

 

6. कुछ कारणों वश यदि तितलियों की जाति (स्पीशीज) की संख्या में बड़ी गिरावट होती है, तो इसका / इसके संभावित परिणाम क्या हो सकता/सकते है/हैं?

1. कुछ पौधों के परागण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।
2. कुछ कृष्य पौधों में कवकीय संक्रमण प्रचंड रूप से बढ़ सकता है।
3. इसके कारण बरौं, मकड़ियों और पक्षियों की कुछ प्रजातियों की समष्टि में गिरावट हो सकती है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2017]

 

7. खाद्य श्रृंखला (फूड चेन) में मानव है-

(a) एक निर्माता
(b) केवल प्राथमिक उपभोक्ता
(c) केवल द्वितीयक उपभोक्ता
(d) प्राथमिक तथा द्वितीयक उपभोक्ता

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

8. समुद्री वातावरण में मुख्य प्राथमिक उत्पादक होते हैं-

(a) फाइटोप्लैन्कटॉन्स
(b) समुद्री अपतृण
(c) समुद्री आवृतबीजी
(d) जलीय ब्रायोफाइट्स

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

9. पारिस्थितिक तंत्र के जैविक घटकों में कौन उत्पादक घटक है?

(a) गाय
(b) मोर
(c) बाघ
(d) हरे पौधे

[U.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

10. प्रथम पोषक स्तर के अंतर्गत आते हैं-

(a) शाकाहारी जंतु
(b) मांसाहारी जंतु
(c) सर्वभक्षी जंतु
(d) हरित पादप

[M.P. P.C.S. (Pre) 2016]

 

11. जैविक एवं अजैविक संघटकों के मध्य बिचौलिया का कार्य करते

(a) परजीवी
(b) वियोजक
(c) उत्पादक
(d) उपभोक्ता

[R.O./AR.O. (Mains) 2017]

 

12. पारिस्थितिक तंत्र के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. स्वपोषी (स्वपोषणज) स्तर पर उत्पादन को प्राथमिक उत्पादकता कहा जाता है।
2. द्वितीयक उत्पादकता का संदर्भ परपोषी (विषमपोषणज) स्तर के उत्पादन से है।

उपरोक्त में से सही कथन है/हैं-

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 तथा 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[U.P.R.O./A.R.O (Pre) 2017]

 

13. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सही सुमेलित है?

(a) पर्वत – सर्वाधिक स्थायी पारिस्थितिक तंत्र
(b) अजैविक अवयव – जीवाणु
(c) हरे पौधे – पारिस्थितिक तंत्र
(d) वर्षा- ग्लोबल वार्मिंग

[U.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

14. पारितंत्र में खाद्य श्रृंखलाओं के संदर्भ में, निम्नलिखित में से किस प्रकार का/के जीव अपघटक जीव कहलाता है कहलाते हैं?

1. विषाणु
2. कवक
3. जीवाणु

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

15. निम्नलिखित में से कौन-सा एक आहार श्रृंखला का सही क्रम है?

(a) डायटम क्रस्टेशियाई हेरिंग
(b) क्रस्टेशियाई डायटम हेरिंग
(c) डायटम हेरिंग-क्रस्टेशियाई
(d) क्रस्टेशियाई हेरिंग डायटम

[I.A.S. (Pre) 2014]

 

ऊर्जा का प्रवाह

1. पारिस्थितिकी निकाय में ऊर्जा का प्राथमिक स्रोत है-

(a) किण्वन में उत्सर्जित ऊष्मा
(b) वनस्पति में संरक्षित शर्करा
(c) सौर ऊर्जा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

2. पारिस्थितिक तंत्र का प्रेरक बल होता है-

(a) कार्बोहाइड्रेट
(b) बायोमास
(c) कार्बन
(d) सौर ऊर्जा

[U.P.B.E.O. (Pre) 2019]

 

3. निम्न में से कौन-सा कथन सही है?

(a) जैवमंडलीय पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का प्रवाह एक दिशीय होता है।
(b) जैवमंडलीय पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का प्रवाह चक्रीय होता है।
(c) प्राकृतिक पारिस्थितिक तंत्र में बढ़ते पोषण स्तर के साथ ऊर्जा का सापेक्षिक क्षय घटता जाता है।
(d) प्रगामी बढ़ते पोषण स्तरों के साथ प्रजातियां सुलभ ऊर्जा का उपयोग करने में कम दक्ष होती हैं।

[U.P.P.C.S. (Pre) (Re-Exam) 2015]

 

4. 10 प्रतिशत नियम किससे संबंधित है?

(a) ऊर्जा का खाद्य के रूप में एक पोषी स्तर से दूसरे पोषी स्तर तक पहुंचना
(b) ऊष्मा का एक पदार्थ से दूसरे पदार्थ में पहुंचना
(c) पक्षियों का एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में पहुंचना
(d) पानी का एक जोन से दूसरे जोन में पहुंचना
(e) इनमें से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2016]

 

5. किसी भी पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का पिरामिड होता है

(a) हमेशा सीधा
(b) शायद सीधा और उल्टा
(c) हमेशा उल्टा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[M.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

6. एक पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा की मात्रा एक पोषण स्तर से अन्य स्तर में स्थानांतरण के पश्चात-

(a) बढ़ती है।
(b) घटती है।
(c) स्थिर रहती है।
(d) बढ़ सकती है या घट सकती है।

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2017]

 

7. पारिस्थितिक तंत्र में एक पोषी स्तर से दूसरे पोषी स्तर में स्थानांतरण से ऊर्जा की मात्रा-

(a) बढ़ती है
(b) घटती है
(c) स्थिर रहती है
(d) बढ़ सकती है या घट सकती है

U.P.P.C.S. (Pre) 2019

 

8. जीवभार का पिरामिड, किस पारिस्थितिक तंत्र में उलट जाता है?

(a) वन
(b) तालाब
(c) घासीय स्थल
(d) शुष्क स्थल

[U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

9. बायोमास का एक उल्टा पिरामिड किस पारिस्थितिकी तंत्र में पाया जाता है?

(a) समुद्री
(b) घास का मैदान
(c) वन
(d) टुंड्रा

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2021]

 

जैव वानिकी एवं जैविक आवर्धन

1. जैव वानिकी (Bionomics) के संबंध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-से सही हैं?

1. इसका शाब्दिक अर्थ है ‘जीवन का प्रबंधन’।
2. यह पारिस्थितिकीय का पर्याय (Synonym) है।
3. यह प्राकृतिक तंत्रों के मूल्य पर बल देता है, जो मानव तंत्रों को प्रभावित करते हैं।

कूट :

(a) केवल 1
(b) 1 और 2
(c) 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001]

 

2. पारिस्थितिकी तंत्र में DDT का समावेश होने के बाद निम्नलिखित में से किस एक जीव में उसका संभवतः अधिकतम सांद्रण प्रदर्शित होगा?

(a) टिड्डा
(b) भेक
(c) सांप
(d) मवेशी

[L.A.S. (Pre) 1997]

 

जैव भू-रासायनिक चक्र एवं जैविक अनुक्रमण

1. पारिस्थितिक तंत्र में तत्वों के चक्रण को क्या कहते हैं?

(a) रासायनिक चक्र
(b) जैव भू-रासायनिक चक्र
(c) भू-वैज्ञानिक चक्र
(d) भू-रासायनिक चक्र

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012, 2020]

 

2. निम्नलिखित जैव भूरासायनिक चक्रों में से किसमें, चट्टानों का अपक्षय चक्र में प्रवेश करने वाले पोषक तत्व के निर्मुक्त होने का मुख्य स्रोत है?

(a) कार्बन चक्र
(b) नाइट्रोजन चक्र
(c) फॉस्फोरस चक्र
(d) सल्फर चक्र

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

3. घास स्थलों में वृक्ष पारिस्थितिक अनुक्रमण के अंश के रूप में किस कारण घासों को प्रतिस्थापित नहीं करते हैं?

(a) कीटों एवं कवकों के कारण
(b) सीमित सूर्य के प्रकाश एवं पोषक तत्वों की कमी के कारण
(c) जल की सीमाओं एवं आग के कारण
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

4. निम्नलिखित में से कौन एक जैविक अनुक्रमण की प्रावस्थाओं का सही क्रम है?

(a) नग्नीकरण, प्रवास, आस्थापन, प्रतिक्रिया, स्थिरीकरण
(b) प्रवास, नग्नीकरण, आस्थापन, प्रतिक्रिया, स्थिरीकरण
(c) आस्थापन, प्रवास, नग्नीकरण, प्रतिक्रिया, स्थिरीकरण
(d) स्थिरीकरण, प्रतिक्रिया, नग्नीकरण, प्रवास, आस्थापन

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

5. ‘पारिस्थितिकी संक्रमण’ अवधारणा का सर्वप्रथम प्रयोग किया गया-

(a) एल्टन द्वारा
(b) बेनेट द्वारा
(c) बर्कले द्वारा
(d) रेटजेल द्वारा

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

6. समुदायों का पूर्णक्रम जो क्रमशः एक निश्चित स्थान पर बदलता है, कहलाता है-

(a) पारिस्थितिक अनुक्रम
(b) सीयर
(c) समुदाय गतिकी
(d) जैवभार का पिरामिड

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

पारिस्थितिक आंदोलन

1. ‘पारिस्थितिकी स्थायी मितव्ययिता है – यह किस आंदोलन का नारा है?

(a) एपिको आंदोलन
(b) नर्मदा बचाव आंदोलन
(c) चिपको आंदोलन
(d) उक्त में से किसी का नहीं

[U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

2. ‘चिपको’ आंदोलन संबंधित है-

(a) पादप संरक्षण से
(b) बाघ परियोजना से
(c) घड़ियाल परियोजना से
(d) पादप प्रजनन से

[U.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

पारिस्थितिक पदछाप एवं मिलेनियम इकोसिस्टम एसेसमेंट

1. पारिस्थितिकीय पदछाप के माप की इकाई है-

(a) भूमंडलीय हेक्टेयर
(b) नैनोमीटर
(c) हॉपस क्यूबिक फुट
(d) क्यूबिक टन

[U.P. R.O./A.R.O (Pre) 2016]

 

2. एक मनुष्य के जीवन को पूर्ण रूप से धारणीय करने के लिए आवश्यक न्यूनतम भूमि को क्या कहते हैं?

(a) जीवजात
(b) पारिस्थितिकीय पदछाप
(c) जीवोम
(d) निकेत

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

3. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन ‘कार्बन के सामाजिक मूल्य’ पद का सर्वोत्तम रूप से वर्णन करता है? आर्थिक मूल्य के रूप में यह निम्नलिखित में से किसका माप है?

(a) प्रदत्त वर्ष में एक टन CO, के उत्सर्जन से होने वाली दीर्घकालीन क्षति
(b) किसी देश की जीवाश्म ईंधनों की आवश्यकता, जिन्हें जलाकर देश अपने नागरिकों को वस्तुएं और सेवाएं प्रदान करता है
(c) किसी जलवायु शरणार्थी (Climate refugee) द्वारा किसी नए स्थान के प्रति अनुकूलित होने हेतु किए गए प्रयास
(d) पृथ्वी ग्रह पर किसी व्यक्ति विशेष द्वारा अंशदान कार्बन पदचिह्न

[I.A.S. (Pre.) 2020]

 

4. ‘मिलेनियम इकोसिस्टम एसेसमेंट’ पारिस्थितिक तंत्र की सेवाओं के निम्नलिखित प्रमुख वर्गों का वर्णन करता है-व्यवस्था, समर्थन, नियंत्रण, संरक्षण और सांस्कृतिक। निम्नलिखित में से कौन-सी एक समर्थन सेवा है?

(a) खाद्यान्न और जल का उत्पादन
(b) जलवायु और रोग का नियंत्रण
(c) पोषक चक्रण और फसल परागण
(d) विविधता अनुरक्षण

[I.A.S. (Pre) 2012]

 

पारिस्थितिक तंत्र

1. निम्नलिखित वृक्षों में कौन पारिस्थितिकी मित्र नहीं है?

(a) बबूल
(b) यूकेलिप्टस
(c) नीम
(d) पीपल

[U.P.P.C.S. (Mains) 2011, U.P. U.D.A. L.D.A. (Mains) 2010]

 

2. स्वच्छ जल समुदाय में ‘लैन्टिक आवास’ का उदाहरण है-

(a) तालाब एवं दलदल
(b) झरना एवं नदी
(c) तालाब एवं नदी
(d) उपर्युक्त सभी

[M.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

3. दो भिन्न समुदायों के बीच का संक्रान्ति क्षेत्र कहलाता है-

(a) इकोटाइप
(b) इकेड
(c) इकोस्फीयर
(d) इकोटोन

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

4. सर्वाधिक स्थायी पारिस्थितिक तंत्र निम्नांकित में से कौन है?

(a) मरुस्थल
(b) पर्वत
(c) महासागर
(d) वन

[U.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

5. सबसे स्थायी पारिस्थितिक तंत्र है-

(a) वन
(b) घास के मैदान
(c) रेगिस्तान
(d) समुद्री

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2008]

 

6. पारितंत्रों की घटती उत्पादकता के क्रम में उनका निम्नलिखित में से कौन-सा अनुक्रम सही है?

(a) महासागर, झील, घास स्थल, मैंग्रोव
(b) मैंग्रोव, महासागर, घास स्थल, झील
(c) मैंग्रोव, घास स्थल, झील, महासागर
(d) महासागर, मैंग्रोव, झील, घास स्थल

[I.A.S. (Pre) 2013, U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

 

7. निम्न में से किसने सर्वप्रथम ‘गहन पारिस्थितिकी’ (डीप इकोलॉजी) शब्द का प्रयोग किया?

(a) ई.पी. ओडम ने
(b) सी. रौनकियर ने
(c) एफ.ई. क्लीमेंट्स ने
(d) अर्नीज नेस ने

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

8. मोनोक्लाइमेक्स (एकल चरम) सिद्धांत का प्रतिपादन किया था-

(a) एफ.ई. क्लेमेंट्स
(b) सी.सी. पार्क
(c) डी.वी. अगर
(d) एस.जे. गूल्ड

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

 

9. पारिस्थितिकी निशे (आला) की संकल्पना को प्रतिपादित किया था-

(a) ग्रीनेल ने
(b) डार्विन ने
(c) ई.पी. ओडम ने
(d) सी.सी. पार्क ने

[U.P.P.C.S. (Pre) 2005]

 

10. निम्नलिखित में से कौन किसी जल निकाय में घनत्व प्रवणता को दर्शाती है?

(a) एकोक्लाइन
(b) हैलोक्लाइन
(c) पिक्नोक्लाइन
(d) थर्मोक्लाइन

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

11. पारितंत्र उत्पादकता के संदर्भ में समुद्री उत्प्रवाह (अपवेलिंग) क्षेत्र इसलिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि ये निम्नलिखित माध्यम/माध्यमों से समुद्री उत्पादकता बढ़ाते हैं-

1. अपघटक सूक्ष्मजीवियों को सतह पर लाकर।
2. पोषकों को सतह पर लाकर।
3. अधस्थली जीवों को सतह पर लाकर।

उपर्युक्त में से कौन-सा कौन-से कथन सही है/हैं?

(a) 1 और 2
(b) केवल 2
(c) 2 और 3
(d) केवल 3

[I.A.S. (Pre) 2011]

 

12. ‘पारिस्थितिक-संवेदी क्षेत्रों’ के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/ से कथन सही है/हैं?

1. पारिस्थितिक-संवेदी क्षेत्र वे क्षेत्र हैं, जिन्हें वन्यजीव (संरक्षण) अधिनिमय, 1972 के अधीन घोषित किया गया है।
2. पारिस्थितिक-संवेदी क्षेत्र को घोषित करने का प्रयोजन है, उन क्षेत्रों में केवल कृषि को छोड़कर सभी मानव क्रियाओं पर प्रतिबंध लगाना।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2014]

 

13. नीचे दो कथन दिए गए हैं, एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।

अभिकथन (A): पारिस्थितिकी के विविध अवयव आपस में एक- दूसरे पर निर्भर नहीं हैं।
कारण (R): मानव क्रियाओं से वातावरण प्रभावित होता है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।
कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) (A) सही है, किंतु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, किंतु (R) सही है

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2016]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.