जल संरक्षण वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

 

प्रश्न उत्तर
1 विश्व जल संरक्षण दिवस मनाया जाता है – 22 मार्च
2 किस पर्यावरणविद को ‘जल पुरुष’ के नाम से जाना जाता है? राजेंद्र सिंह
3 जल प्रदूषण निवारण तथा नियंत्रण अधिनियम किस वर्ष लागू किया गया? 1974 ई.
4 वाटर (प्रिवेन्शन एंड कंट्रोल ऑफ पॉल्यूशन) सेस एक्ट लागू किया गया – 1977 ई.
5 पेयजल में संखिया प्रदूषण सर्वाधिक है – कोलकाता
6 किस वर्ष भारत सरकार द्वारा ‘केंद्रीय गंगा प्राधिकरण’ का गठन किया गया? 1985 ई.
7 राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन प्राधिकरण का गठन किया गया – फरवरी, 2009
8 यमुना एक्शन प्लान औपचारिक रूप से प्रारंभ किया गया था – 1993 ई.
9 पीने के पानी को शुद्ध करने के लिए किस गैस को प्रयोग में लाया जाता है? क्लोरीन

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.