पेटसे (PETase) एवं म्हेटसे (MHETase)

  • पेटसे (PETase) एवं म्हेटसे (MHETase), प्लास्टिक का विघटन करने वाले एंज़ाइम हैं जिनको आपस में मिलकर एक सुपर एंज़ाइम’ (Super Enzyme) का गठन किया गया है जो अपने पूर्ववर्ती एंज़ाइमों की तुलना में छह गुना तेज़ी से प्लास्टिक को विघटित कर सकता है।
  • दूसरा एंज़ाइम म्हेटसे (MHETase) जो आहार के रूप में प्लास्टिक की बोतलों पर निर्भर रहने वाले रबिस ड्वेलिंग बक्टीरियम (Rubbish Dwelling Bacterium) में पाया जाता है, जिसे प्लास्टिक के विघटित होने की गति को तेज़ करने के लिये पेटसे के साथ संयुक्त किया गया है।
  • पेटसे (PETase) पॉलीएथलीन टेरेफ्थेलेट (Polyethylene Terephthalate- PET) को ब्लॉक्स में विघटित करता है जिससे प्लास्टिक का पुनर्चक्रण करने और प्लास्टिक प्रदूषण एवं ग्रीनहाउस गैसों को कम करने का अवसर मिलता है।
  • PET सबसे आम थर्मोप्लास्टिक है जिसका एकल उपयोगी पेयजल की बोतलों, कपड़े एवं कालीन बनाने के लिये किया जाता है और इसे विघटित होने में सैकड़ों वर्ष लगते हैं किंतु पेटसे (PETase) इस अवधि को छोटा कर सकता है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.