जैव विविधता – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

Read in English

1. जैव विविधता को परिभाषित किया जाता है-

(a) किसी पर्यावरण में विभिन्न प्रजातियों की श्रेणी
(b) किसी पर्यावरण में रोजाना और मौसमी परिवर्तन
(c) एक प्रजाति की दूसरी प्रजाति से भिन्नता
(d) भौतिक घटकों का किसी पर्यावरण पर प्रभाव

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2014]

 

2. जैव विविधता मापने के गणितीय सूचकांकों में से कौन-सा एक स्थानीय स्तर पर किसी समुदाय/आवासीय क्षेत्र में माध्य प्रजाति विविधता को दर्शाता है?

(a) अल्फा सूचकांक
(b) बीटा सूचकांक
(c) गामा सूचकांक
(d) इनमें से कोई नहीं

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2018]

 

3. जैव विविधता का अर्थ है-

(a) विभिन्न प्रकार के पादप एवं वनस्पति
(b) विभिन्न प्रकार के जंतु
(c) एक निर्धारित क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के पादप एवं जंतु
(d) विभिन्न प्रकार के विदेशागत पादप एवं जंतु

[U.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

4. जैव विविधता का सबसे महत्वपूर्ण पहलू है-

(a) भोजन
(b) ओषधि
(c) औद्योगिक उपयोग
(d) पारिस्थितिक तंत्र का निर्वहन

[U.P.P.C.S. (Pre) 2015] 

 

5. निम्नलिखित में से कौन-सा कारक जैव विविधता के ह्रास के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण कारक है?

(a) आनुवांशिक आत्मसात्करण
(b) परभक्षियों का नियंत्रण
(c) प्राकृतिक वास का विनाश
(d) कीट नियंत्रण

[U.P.P.C.S (Pre) 2010]

 

6. भारत द्वारा भूमि क्षरण तटस्थता प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया

(a) 2025 तक
(b) 2030 तक
(c) 2035 तक
(d) 2040 तक

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

7. निम्नलिखित में से किसने सर्वप्रथम ‘बायोडायवर्सिटी’ शब्द का प्रयोग किया था?

(a) सी.जे. वैरो
(b) डी. कास्त्री
(c) वाल्टर जी, रोसेन
(d) डी. आर. बैटिश

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

8. ‘जैव विविधता’ शब्द की रचना किसने की?

(a) बी.पी. सिंह
(b) कार्ल मोबिअस
(c) सर ए.जी. टेंसले
(d) वाल्टर जी. रोसेन

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2019]

 

9. संयुक्त राष्ट्र संघ ने निम्न में से किसे 2011-20 के लिए दशक निर्दिष्ट किया है?

(a) प्राकृतिक आपदा दशक
(b) जैव विविधता दशक
(c) जलवायु परिवर्तन दशक
(d) पर्यावरण दशक

[U.P.P.C.S. (Mains) 2012]

 

10. भारत का प्रथम नेशनल सेंटर फॉर मरीन बायोडायवर्सिटी (एन. सी.एम.बी.) किस शहर में स्थित है?

(a) भावनगर में
(b) जामनगर में
(c) मुंबई में
(d) पुडुचेरी में

[U.P.P.C.S. (Pre), 2018]

 

जैव विविधता प्रवणता

1. सर्वाधिक जैव विविधता कहां पाई जाती है?

(a) उष्णकटिबंधीय वर्षा वनों में
(b) शीतोष्ण कटिबंधीय वनों में
(c) शंकुधारी वनों में
(d) उत्तर ध्रुवीय वनों में

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

2. प्राणियों और पादपों की जातियों में अधिकतम विविधता मिलती है-

(a) शीतोष्ण पर्णपाती वनों में
(b) उष्णकटिबंध के आर्द्र वनों में
(c) अत्यधिक प्रदूषित नदियों में
(d) मरुस्थलों और सवाना मैदानों में

[I.A.S. (Pre) 1994]

 

3. जैव विविधता में परिवर्तन होता है-

(a) भूमध्य रेखा की तरफ बढ़ती है।
(b) भूमध्य रेखा की तरफ घटती है।
(c) पृथ्वी पर एक समान रहती है।
(d) ध्रुवों की तरफ बढ़ती है।

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

4. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सत्य नहीं है?

(a) मूमध्य रेखा से ध्रुवों की ओर जाति विविधता में वृद्धि होती है।
(b) उष्णकटिबंध, शीतोष्ण क्षेत्रों की अपेक्षा अधिक जातियों को आश्रय देते हैं।
(c) विशालतम जैव विविधता अमेजनी वर्षा वनों में पाई जाती है।
(d) जाति विविधता शीतोष्ण क्षेत्रों से ध्रुवों की ओर घटती जाती है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

5. सर्वाधिक जैव विविधता पाई जाती है-

(a) शांत घाटी में
(b) कश्मीर में
(c) सुरमा घाटी में
(d) फूलों की घाटी में

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005, Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011, U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2003]

 

6. ‘शांत घाटी’ अवस्थित है-

(a) उत्तराखंड में
(b) केरल में
(c) अरुणाचल में
(d) जम्मू और कश्मीर में

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2008]

 

7. ‘साइलेंट वैली परियोजना’ निम्नलिखित में से किस राज्य से संबंधित है?

(a) उत्तराखंड
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) केरल
(d) तमिलनाडु

[M.P. P.C.S. (Pre) 2016]

 

8. ‘फूलों की घाटी’ अवस्थित है-

(a) केरल
(b) जम्मू एवं कश्मीर में
(c) उत्तराखंड में
(d) हिमाचल प्रदेश में

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2002]

 

9. हिमालय पर्वत प्रदेश जाति विविधता की दृष्टि से अत्यंत समृद्ध है। इस समृद्धि के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कारण सबसे उपयुक्त है?

(a) यहां अधिक वर्षा होती है, जो प्रचुर वनस्पति वृद्धि को बढ़ावा देती है।
(b) यह विभिन्न जीव-भौगोलिक क्षेत्रों का संगम है।
(c) इस क्षेत्र में विदेशज तथा अतिक्रामक जातियां प्रवेश नहीं कराई गई हैं।
(d) यहां मनुष्यों का कम हस्तक्षेप है।

[I.A.S. (Pre) 2011]

 

10. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।

1. उच्चतर अक्षांशों की तुलना में निम्नतर अक्षांशों में जैव विविधता सामान्यतः अधिक होती है।
2. पर्वतीय प्रवणताओं (ग्रेडिएन्ट्स) में, उच्चतर उन्नतांशों की तुलना में निम्नतर उन्नतांशों में जैव विविधता सामान्यतः अधिक होती है।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2011]

 

जैव विविधता हॉटस्पॉट

1. निम्नलिखित क्षेत्रों पर विचार कीजिए।

1. पूर्वी हिमालय
2. पूर्वी भूमध्य सागरीय क्षेत्र
3. उत्तर-पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया

उपर्युक्त में से कौन-सा/से जैव विविधता का/के हॉटस्पॉट है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2009]

 

2. भारत में जैव विविधता के ‘ताप स्थल’ (हॉटस्पॉट) हैं-

(a) पश्चिमी हिमालय व पूर्वी घाट
(b) पश्चिमी हिमालय व सुंदरबन
(c) पूर्वी हिमालय व पश्चिमी घाट
(d) पूर्वी हिमालय व शांत घाटी

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2008]

 

3. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।

1. जैव विविधता हॉटस्पॉट केवल उष्णकटिबंधीय प्रदेशों में स्थित हैं।
2. भारत में चार जैव विविधता हॉटस्पॉट, अर्थात पूर्वी हिमालय, पश्चिमी हिमालय, पश्चिमी घाट तथा अंडमान एवं निकोबार द्वीप हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2010]

 

4. भारत में जैव विविधता की दृष्टि से संतृप्त क्षेत्र निम्न में से कौन-सा है?

(a) पूर्वी घाट
(b) पश्चिमी घाट
(c) थार का रेगिस्तान
(d) बंगाल की खाड़ी

[U.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

5. जैव विविधता के संदर्भ में भारत में निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र ‘हॉटस्पॉट’ माना जाता है?

(a) अंडमान निकोबार द्वीपसमूह
(b) गंगा का मैदान
(c) मध्य भारत
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

6. निम्नलिखित में से कौन एक भारत का ‘बायोडायवर्सिटी हॉटस्पॉट’ नहीं है?

(a) हिमालय
(b) विंध्यन
(c) उत्तरी-पूर्वी भारत
(d) पश्चिमी घाट

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

7. निम्नांकित कौन-से कथन सिक्किम के संबंध में सही हैं? 

I. 1975 में यह भारत का अभिन्न अंग बन गया था।
II. इसे वनस्पति शास्त्रियों का स्वर्ग माना जाता है।
III. इसके मुख्य निवासी लेप्चा लोग हैं।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

(a) I
(b) I तथा II
(c) II तथा III
(d) I, II तथा III

[U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2004]

 

8. निम्नलिखित में से तीन मानकों के आधार पर पश्चिमी घाट- श्रीलंका एवं इंडो-वर्मा क्षेत्रों को जैव विविधता के प्रखर स्थलों (हॉटस्पॉट्स) के रूप में मान्यता प्राप्त हुई है-

1. जाति बहुतायता (स्पीशीज़ रिचनेस)
2. वानस्पतिक घनत्व
3. स्थानिकता
4. मानवजाति-वानस्पतिक महत्व
5. आशंका बोध
6. वनस्पति एवं प्राणीजाति का उष्ण व आर्द्र परिस्थितियों के प्रति अनुकूलन

उपर्युक्त में से कौन-से तीन मानक इस संदर्भ में सही हैं?

(a) 1, 2 और 6
(b) 2, 4 और 6
(c) 1, 3 और 5
(d) 3, 4 और 6

[I.A.S. (Pre) 2011]

 

जैव विविधता हास के प्रमुख कारक

1. जैव विविधता के नाश का कारण है-

(a) जीवों के प्राकृतिक आवास की कमी
(b) पर्यावरणीय प्रदूषण
(c) वनों का नाश
(d) उपर्युक्त सभी

[U.P.P.C.S. (Mains) 2002]

 

2. जैव विविधता के हास का मुख्य कारण है-

(a) आवासीय प्रदूषण
(b) विदेशज प्रजातियों का समावेश
(c) अत्यधिक दोहन
(d) प्राकृतिक आवासीय विनाश

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

3. निम्नलिखित में से कौन-से भौगोलिक क्षेत्र में जैव विविधता के लिए संकट हो सकते हैं?

1. वैश्विक तापन
2. आवास का विखंडन
3. विदेशी जाति का संक्रमण
4. शाकाहार को प्रोत्साहन

निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए :

(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2012]

 

4. इनमें से कौन-सा जैव विविधता के लिए बड़ा खतरा है?

(a) भंगुर पारितंत्र जैसे मैंग्रोव और नम भूमि
(b) हिमालय में अगम्य आवास (हैबिटेट)
(c) प्राकृतिक आवासों और वनस्पति का विनाश तथा झूम खेती
(d) आरक्षित जीवमंडल बनाना

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2010]

 

5. यद्यपि भारत की जनसंख्या तीव्र गति से बढ़ रही है, किंतु पक्षियों की संख्या तेजी से घट रही है क्योंकि-

1. शिकारियों की संख्या में असाधारण वृद्धि हुई है।
2. जैविक कीटनाशक तथा जैविक उर्वरक का बड़े पैमाने पर उपयोग हो रहा है।
3. पक्षियों के वास स्थान पर बड़े पैमाने पर कटौती हुई है।
4. कीटनाशक रासायनिक उर्वरक तथा मच्छर भगाने वाली दवाओं का बड़े पैमाने पर उपयोग हो रहा है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट :

(a) 1 तथा 2 सही हैं।
(b) 2 तथा 3 सही हैं।
(c) 3 तथा 4 सही हैं।
(d) 1 तथा 4 सही हैं।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2001]

 

6. नीचे दो कथन दिए गए हैं जिनमें एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।

कथन (A): उष्णकटिबंधीय देशों में तितलियों की प्रजातियां सर्वाधिक संख्या में पाई जाती हैं।
कारण (R): तितलियां कम तापमान में नहीं रह सकती हैं।

नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए –
कूट :

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), कथन (A) की सही व्याख्या है
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), कथन (A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) सही है, किंतु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, किंतु (R) सही है

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

7. जैव विविधता को अधिकतम संकट है-

(a) प्राकृतिक निवास एवं वनस्पतियों के विनाश से
(b) अनुपयुक्त कृषि क्रियाओं से
(c) जलवायु परिवर्तन से
(d) जल प्रदूषण से

[U.P. P.C.S. (Pre) 2017]

 

8. निम्नलिखित में से कौन-सा एक उत्तराखंड में जैव विविधता के हास का कारण नहीं है?

(a) सड़कों का विस्तार
(b) नगरीकरण
(c) बंजर भूमि का वनीकरण
(d) कृषि का विस्तार

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

 

9. निम्नलिखित में से कौन एक पारिस्थितिक तंत्र की जैव विविधिता की बढ़ोत्तरी के लिए उत्तरदायी नहीं है?

(a) पारिस्थितिक तंत्र की उत्पादकता
(b) मध्य-व्यवधान
(c) पारिस्थितिक तंत्र की आयु
(d) पोषण स्तरों की कम संख्या

[U.P.P.C.S. (Pre) (Re-Exam) 2015]

 

जैव विविधता का संरक्षण

1. निम्नलिखित में से कौन-सी जैव विविधता के संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण रणनीति है?

(a) जैवमंडल रिजर्व
(b) वानस्पतिक उद्यान
(c) राष्ट्रीय पार्क
(d) जंगली जंतु अभयारण्य

[U.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

2. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थल वनस्पति संरक्षण हेतु स्वस्थाने (In-Situ) पद्धति नहीं है?

(a) जीवमंडल आरक्षित क्षेत्र (बायोस्फीयर रिजर्व)
(b) वानस्पतिक उद्यान
(c) राष्ट्रीय पार्क
(d) वन्यप्राणी अभयारण्य

[I.A.S. (Pre) 2011]

 

3. राष्ट्रीय उद्यानों में आनुवंशिक विविधता का रख-रखाव किया जाता है-

(a) इन-सीटू संरक्षण द्वारा
(b) एक्स-सीटू संरक्षण द्वारा
(c) जीन पूल द्वारा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

4. निम्नलिखित में कौन स्व-वासन संरक्षण रणनीति का उदाहरण नहीं है?

(a) जैवमंडल आगार
(b) वनस्पतिक बाग
(c) राष्ट्रीय उद्यान
(d) पवित्र उपवन

[U.P.P.C.S. (Pre), 2018]

 

5. निम्नांकित में से, क्रायो बैंक ‘एक्स-सीटू’ संरक्षण के लिए कौन-सी गैस सामान्यतः प्रयोग होती है?

(a) नाइट्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) मीथेन

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

6. जैव विविधता के साथ-साथ मनुष्य के परंपरागत जीवन के संरक्षण के लिए सबसे महत्वपूर्ण रणनीति निम्नलिखित में से किस एक की स्थापना करने में निहित है?

(a) जीवमंडल निचय (रिज़र्व)
(b) वानस्पतिक उद्यान
(c) राष्ट्रीय उपवन
(d) वन्यजीव अभयारण्य

[I.A.S. (Pre) 2014]

 

7. जीवमंडल आरक्षित परिरक्षण क्षेत्र है-

(a) घास स्थल के
(b) कृषि उत्पादन के
(c) वायुमंडलीय संतुलन के
(d) आनुवंशिक विभिन्नता के

[U.P. Lower (Spl.) (Pre) 2004]

 

8. निम्न में से कौन एक प्रवाल-विरंजन का सबसे अधिक प्रभावी कारक है?

(a) सागरीय प्रदूषण
(b) सागरों की लवणता में वृद्धि
(c) सागरीय जल के सामान्य तापमान में वृद्धि
(d) रोगों एवं महामारियों का फैलना

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

9. निम्नलिखित में से किनमें प्रवाल भित्तियां हैं?

1. अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह
2. कच्छ की खाड़ी
3. मन्नार की खाड़ी
4. सुंदरबन

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 2 और 4
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2014]

उत्तर- (a) केवल 1 ,2 और 3

  • भारतीय सामुद्रिक विज्ञान संस्थान के अनुसार, भारत में प्रवाल भित्ति वाले 4 प्रमुख क्षेत्र-अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह, कच्छ की खाड़ी, मन्नार की खाड़ी और लक्षद्वीप हैं।

 

जैव विविधता के उपयोग

1. जैव विविधता निम्नलिखित माध्यम माध्यमों द्वारा मानव अस्तित्व का आधार बनी हुई है-

1. मृदा निर्माण
2. मृदा अपरदन की रोकथाम
3. अपशिष्ट का पुनःचक्रण
4. सस्य परागण

निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए :

(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 2, 3 और 4
(c) केवल 1 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2011]

 

IUCN

1. प्रकृति एवं प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय संघ (इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर एंड नेचुरल रिसोर्सेज) (IUCN) तथा वन्य प्राणिजात एवं वनस्पतिजात की संकटापन्न स्पीशीज़ के अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर कन्वेंशन (कन्वेंशन ऑन इंटरनेशनल ट्रेड इन एन्डेंजर्ड स्पीशीज़ ऑफ वाइल्ड फॉना एंड फ्लोरा) (CITES) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

1. IUCN संयुक्त राष्ट्र (UN) का एक अंग है तथा CITES सरकारों के बीच अंतरराष्ट्रीय करार है।
2. IUCN, प्राकृतिक पर्यावरण के बेहतर प्रबंधन के लिए, विश्व भर में हजारों क्षेत्र-परियोजनाएं चलाता है।
3. CITES उन राज्यों पर वैध रूप से आबद्धकर है, जो इसमें शामिल हुए हैं, लेकिन यह कन्वेंशन राष्ट्रीय विधियों का स्थान नहीं लेता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2015]

 

2. प्रकृति एवं प्राकृतिक संसाधन अंतरराष्ट्रीय संरक्षण संघ (IUCN) द्वारा प्रकाशित ‘रेड डाटा बुक्स’ में निम्नलिखित सूची/सूचियां सम्मिलित की जाती है/हैं-

1. जीव विविधता के प्रखर स्थलों (हॉट स्पॉट्स) में विद्यमान स्थानिक पौधों और पशु जातियों की सूची
2. संकटग्रस्त पौधों और पशु जातियों की सूची
3. विभिन्न देशों में प्रकृति एवं प्राकृतिक संसाधन संरक्षण हेतु संरक्षित स्थलों की सूची

निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए।

(a) 1 और 3
(b) केवल 2
(c) 2 और 3
(d) केवल 3

[I.A.S. (Pre) 2011]

 

3. ‘रेड डाटा बुक’ का प्रकाशन किसके द्वारा किया जाता है?

(a) यूएसईपीए
(b) आईयूसीएन
(c) डब्ल्यूडब्ल्यूएफ
(d) आईजीबीपी

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

4. विलुप्त होने वाली प्रजातियों की सूचीबद्धता होती है-

(a) डेड स्टॉक बुक में
(b) रेड डाटा बुक में
(c) लाइव स्टॉक बुक में
(d) उपर्युक्त में से किसी में नहीं

[U.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

5. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्राणी समूह संकटापन्न जातियों के संवर्ग के अंतर्गत आता है?

(a) महान भारतीय सारंग, कस्तूरी मृग, लाल पांडा और एशियाई वन्य गधा
(b) कश्मीरी महामृग, चीतल, नील गाय और महान भारतीय सारंग
(c) हिम तेंदुआ, अनूप मृग, रीसस बंदर और सारस (क्रेन)
(d) सिंहपुच्छी मेकाक, नील गाय, हनुमान लंगूर और चीतल

[I.A.S. (Pre) 2012]

 

6. किसी प्रजाति को विलुप्त माना जा सकता है, जब वह अपने प्राकृतिक आवास में देखी नहीं गई है-

(a) 15 वर्ष से
(b) 25 वर्ष से
(c) 40 वर्ष से
(d) 50 वर्ष से

[U.P.P.C.S. (Pre) 2005]

 

7. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए-

वन्य प्राणी  प्राकृतिक रूप से कहां पाए जाते हैं
1. नीले मीनपक्ष वाली महाशीर कावेरी नदी
2. इरावदी डॉल्फिन चंबल नदी
3. मोरचाम (रस्टी)-चित्तीदार पूर्वीघाट बिल्ली

उपर्युक्त में से कौन-से युग्म सही सुमेलित हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2019]

 

जैविक विविधता एवं संकटापन्न जातियां

1. कौन-सी ड्रग गिद्धों की समष्टि में हास के लिए उत्तरदायी है?

(a) एस्पिरिन
(b) क्लोरोक्विन
(c) डिक्लोफिनेक सोडियम
(d) पेनिसिलिन

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008]

 

2. भारत में गिद्धों की तेजी से घटती जनसंख्या का मुख्य कारण है-

(a) डिक्लोफिनेक दवा का अत्यधिक प्रयोग
(b) जानवरों की कम मृत्यु दर
(c) जानवरों की अधिक मृत्यु दर
(d) स्वच्छता

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2019]

 

3. मॉरीशस में एक वृक्ष प्रजाति प्रजनन में असफल रही-

(a) फाख्ता
(b) डोडो
(c) कंडोर
(d) स्कुआ

[I.A.S. (Pre) 1998]

 

4. भारतीय वन्य जीवन के संदर्भ में उड्डयन वल्गुल (फ्लाइंग फॉक्स) निम्नलिखित में से क्या है?

(a) चमगादड़
(b) चील
(c) बलाक
(d) गिद्ध

[I.A.S. (Pre) 2009]

 

5. ड्यूगोंग नामक समुद्री जीव जो कि विलोपन की कगार पर है, क्या है?

(a) उभयचर (एम्फिबियन)
(b) बोनी फिश
(c) शार्क
(d) स्तनधारी (मैमल)

[I.A.S. (Pre) 2009]

 

6. भारत में पाए जाने वाले स्तनधारी ‘ड्यूगोंग’ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

1. यह एक शाकाहारी समुद्री जानवर है।
2. यह भारत के पूरे समुद्र तट के साथ-साथ पाया जाता है।
3. इसे वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की अनुसूची-1 के अधीन विधिक संरक्षण दिया गया है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) 1 और 2
(b) केवल 2
(c) 1 और 3
(d) केवल 3

[I.A.S. (Pre) 2015]

 

7. बलुई और लवणीय क्षेत्र एक भारतीय पशु जाति का प्राकृतिक आवास है। उस क्षेत्र में उस पशु के कोई परभक्षी नहीं हैं, किंतु आवास ध्वंस होने के कारण उसका अस्तित्व खतरे में है। यह पशु निम्नलिखित में कौन-सा हो सकता है?

(a) भारतीय वन्य भैंस
(b) भारतीय वन्य गधा
(c) भारतीय वन्य शूकर
(d) भारत गजेल (कुरंग)

[I.A.S. (Pre) 2011]

 

8. प्रोसोपिस जूलीफ्लोरा नामक पादप प्रायः क्यों समाचारों में उल्लिखित होता है?

(a) इसके सार का व्यापक रूप से प्रसाधन-सामग्रियों में उपयोग होता है।
(b) जिस क्षेत्र में यह उगता है वहां की जैव विविधता को कम करने लगता है।
(c) इसके सार का उपयोग कीटनाशकों के संश्लेषण में किया जाता है।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[I.A.S. (Pre) 2011, I.A.S. (Pre), 2018]

 

9. निम्नलिखित राज्यों में से किसमें किनमें सिंह-पुच्छी वानर (मॅकाक) अपने प्राकृतिक आवास में पाया जाता है?

1. तमिलनाडु
2. केरल
3. कर्नाटक
4. आंध्र प्रदेश

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1,2 और 3
(b) केवल 2
(c) केवल 1, 3 और 4
(d) 1,2,3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

10. निम्नलिखित पर विचार कीजिए:

1. काली गर्दन वाला सारस (कृष्णग्रीव सारस)
2. चीता
3. उड़न गिलहरी (कंदली)
4. हिम तेंदुआ

उपर्युक्त में से कौन-से भारत में प्राकृतिक रूप में पाए जाते हैं?

(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 1, 3 और 4
(c) केवल 2 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2012]

 

11. भारत की जैव-विविधता के संदर्भ में, सीलोन फ्रॉगमाऊथ, कॉपरस्मिथ बार्बेट, ग्रे-चिंड मिनिवेट और ह्रह्वाइट-थ्रोटेड रेडस्टार्ट क्या है?

(a) पक्षी
(b) प्राइमेट
(c) सरीसृप
(d) उभयचर

[I.A.S. (Pre) 2020]

 

12. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में लवण जल मगर पाया जाता है।
2. मालाबार क्षेत्र के पश्चिमी घाटों में श्रू और टैपीर पाए जाते हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन’सा/से सही हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2008]

 

13. निम्नलिखित कथन पर विचार कीजिए।

1. भारत में, रेड पांडा प्राकृतिक रूप से केवल पश्चिमी हिमालय में पाया जाता है।
2. भारत में स्लो लोरिस (Slow Loris) उत्तर-पूर्व के सघन वनों में रहता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/है?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2007]

 

14. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?

(a) सुनहरे लंगूर – विलुप्तप्राय
(b) मरुस्थलीय बिल्ली – विलुप्तप्राय
(c) हूलॉक गिब्बन – विलुप्तप्राय
(d) एशियाई जंगली कुत्ते – असुरक्षित

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012, U.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

रामसर सम्मेलन

1. रामसर सम्मेलन संरक्षण से संबंधित था-

(a) जैव-ईंधन के
(b) वनों के
(c) नम भूमि के
(d) शुष्क भूमि के

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

2. बिहार का प्रथम रामसर क्षेत्र कहां स्थित है?

(a) बेगूसराय
(b) बांका
(c) भागलपुर
(d) भोजपुर
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. (Re-Exam) 2020]

 

3. वेटलैंड दिवस मनाया जाता है-

(a) 2 फरवरी को
(b) 2 अप्रैल को
(c) 2 मई को
(d) 2 मार्च को

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

4. निम्नलिखित राज्यों में से किसमें भारत की सबसे बड़ी अंतर्देशीय लवणीय आर्द्रभूमि है?

(a) गुजरात
(b) हरियाणा
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान

[I.A.S. (Pre) 2009]

 

5. निम्नलिखित आर्द्र क्षेत्रों में किन्हें रामसर का दर्जा प्राप्त है?

1. चिल्का झील
2. लोकटक
3. केवलादेव
4. वूलर झील

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए।
कूट :

(a) केवल 1 तथा 2
(b) केवल 2 तथा 3
(c) 1, 2 तथा 3
(d) सभी

[U.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

6. निम्नलिखित में से कौन रामसर कन्वेंशन के अंतर्गत रामसर स्थल है?

(a) गोदावरी डेल्टा
(b) कृष्णा डेल्टा
(c) सुंदरबन
(d) भोज आर्द्र स्थल

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

7. यदि अंतरराष्ट्रीय महत्व की किसी आर्द्रभूमि को ‘मॉन्ट्रियो रिकॉर्ड’ के अधीन लाया जाए, तो इससे क्या अभिप्राय है?

(a) मानव हस्तक्षेप के परिणामस्वरूप आर्द्रभूमि में पारिस्थितिक स्वरूप में परिवर्तन हो गया है, हो रहा है या होना संभावित है।
(b) जिस देश में आर्द्रभूमि अवस्थित है, उसे आर्द्रभूमि के कोर से पांच किलोमीटर के दायरे में मानव क्रिया-कलाप को निषिद्ध करने के लिए विधि अधिनियमित करना चाहिए।
(c) आर्द्रभूमि का बचा रहना इसके आस-पास रहने वाले कतिपय समुदायों की सांस्कृतिक प्रथाओं तथा परंपराओं पर निर्भर है और इसलिए उसके अंदर की सांस्कृतिक विविधता को नष्ट नहीं किया जाना चाहिए।
(d) इसे ‘विश्व विरासत स्थल की स्थिति प्रदान की गई है।

[I.A.S. (Pre) 2014]

 

8. पारिस्थितिकीय निकाय के रूप में आर्द्रभूमि (बरसाती जमीन) निम्नलिखित में से किस हेतु उपयोगी है?

(a) पोषक पुनर्प्राप्ति एवं चक्रण हेतु
(b) पौधों द्वारा अवशोषण के माध्यम से भारी धातुओं को अवमुक्त करने हेतु
(c) तलछट रोक कर नदियों का गादीकरण कम करने हेतु
(d) उपर्युक्त सभी हेतु

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

9. भारत की आर्द्रभूमियों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. आर्द्रभूमि के अंतर्गत देश का कुल भौगोलिक क्षेत्र अन्य राज्यों की तुलना में गुजरात में अधिक अंकित है।
2. भारत में तटीय आर्द्रभूमि का कुल भौगोलिक क्षेत्र, आंतरिक आर्द्रभूमि के कुल भौगोलिक क्षेत्र से अधिक है।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/है?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2012]

 

10. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. रामसर सम्मेलन के अनुसार, भारत के राज्यक्षेत्र में सभी आर्द्रभूमियों को बचाना और संरक्षित रखना भारत सरकार के लिए अधिदेशात्मक है।
2. आर्द्रभूमि (संरक्षण और प्रबंधन) नियम, 2010, भारत सरकार ने रामसर सम्मेलन की संस्तुतियों के आधार पर बनाए थे।
3. आर्द्रभूमि (संरक्षण और प्रबंधन) नियम, 2010, आर्द्रभूमियों के अपवाह क्षेत्र या जलग्रहण क्षेत्रों को भी सम्मिलित करते हैं, जैसा कि प्राधिकार द्वारा निर्धारित किया गया है।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2019]

 

विभिन्न अधिनियम एवं करार

1. भारतीय संसद द्वारा जैव विविधता अधिनियम पारित किया गया-

(a) मई, 2000 में
(b) दिसंबर, 2002 में
(c) जनवरी, 2004 में
(d) अक्टूबर, 2008 में

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Mains) 2010]

 

2. ‘भारतीय राष्ट्रीय जैविक विविधता प्राधिकरण’ स्थापित किया गया-

(a) 2003, चेन्नई में
(b) 2003, बंगलुरू में
(c) 2003, हैदराबाद में
(d) 2003, केरल में

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2014]

 

3. राष्ट्रीय जैव विविधता प्राधिकरण (NBA) भारत में कृषि संरक्षण में किस प्रकार सहायक है?

1. NBA जैव चोरी को रोकता है तथा देशी और परंपरागत आनुवंशिक संसाधनों का संरक्षण करता है।
2. NBA कृषि पादपों के आनुवंशिक संशोधन पर चल रहे वैज्ञानिक अनुसंधान को प्रत्यक्षतः मॉनीटर करता है और इसका निरीक्षण करता है।
3. NBA की अनुशंसा के बिना आनुवंशिक/जैविक संसाधनों से संबंधित बौद्धिक संपदा अधिकार हेतु आवेदन नहीं किया जा सकता है।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2012]

 

4. ‘बर्डलाइफ इंटरनेशनल’ (Birdlife International) नामक संगठन के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

1. यह संरक्षण संगठनों की विश्वव्यापी भागीदारी है।
2. ‘जैव विविधता हॉटस्पॉट’ की संकल्पना इस संगठन से शुरू हुई।
3. यह ‘महत्वपूर्ण पक्षी एवं जैव विविधता क्षेत्र’ (इम्पोर्टेन्ट बर्ड एंड बॉयोडायवर्सिटी एरियाज)’ के रूप में ज्ञात / निर्दिष्ट स्थलों की पहचान करता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2015]

 

5. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है?

(a) जैव-सुरक्षा पर कार्टाजेना उपसंधि (प्रोटोकॉल) के पक्षकारों की प्रथम बैठक (MOP-1) वर्ष 2004 में फिलीपींस में आयोजित हुई।
(b) भारत जैव-सुरक्षा उपसंधि (प्रोटोकॉल जैव विविधता) पर समझौता में हस्ताक्षरकर्ता नहीं है।
(c) जैव-सुरक्षा उपसंधि (प्रोटोकॉल) आनुवंशिक रूपांतरित जीवों से संबद्ध है।
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका जैव-सुरक्षा उपसंधि (प्रोटोकॉल)/जैव विविधता पर समझौता का सदस्य है।

[I.A.S. (Pre) 2005]

 

6. ‘वाणिज्य में प्राणिजात और वनस्पतिजात के व्यापार-संबंधी विश्लेषण’ (ट्रेड रिलेटेड एनालिसिस ऑफ फौना एंड फ्लोरा इन कॉमर्स- TRAFFIC) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. TRAFFIC, संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) के अंतर्गत एक ब्यूरो है।
2. TRAFFIC का मिशन यह सुनिश्चित करना है कि वन्य पादपों और जंतुओं के व्यापार से प्रकृति के संरक्षण को खतरा न हो।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2017]

 

7. भारत रामसर अभिसमय (Ramsar Convention) का एक पक्षकार है और उसने बहुत से क्षेत्रों को रामसर स्थल घोषित किया है। निम्नलिखित में से कौन-सा कथन, इस अभिसमय के संदर्भ में, सर्वोत्तम रूप से बताता है कि इन स्थलों का अनुरक्षण कैसे किया जाना चाहिए?

(a) इन सभी स्थलों को मनुष्य के लिए पूर्णतया अगम्य बना दिया जाए ताकि उनका शोषण न किया जा सके।
(b) इन सभी स्थलों का, परिस्थितिकी तंत्र उपागम से संरक्षण किया जाए और इनमें केवल पर्यटन और मनोरंजन की अनुमति दी जाए।
(c) प्रत्येक स्थल के लिए विशेष मानदंड और विशेष अवधि सुनिश्चित करते हुए उन विशेष अवधियों तक बगैर किसी शोषण के उन सभी स्थलों का, पारिस्थितिकी तंत्र उपागम से संरक्षण किया जाए तथा इसके बाद भावी पीढ़ियों द्वारा उनके धारणीय उपयोग के लिए अनुमति दी जाए।
(d) इन सभी स्थलों का, पारिस्थितिकी तंत्र उपागम से संरक्षण किया जाए और साथ-साथ उनके धारणीय उपयोग की अनुमति दी जाए।

[I.A.S. (Pre) 2010]

 

8. निम्नलिखित अंतरराष्ट्रीय करारों पर विचार कीजिए।

1. खाद्य एवं कृषि हेतु पादप आनुवंशिक संसाधनों के विषय में अंतरराष्ट्रीय संधि
2. मरुमवन का सामना करने हेतु संयुक्त राष्ट्र अभिसमय
3. विश्व विरासत अभिसमय

उपर्युक्त में से कौन-सा/से जैव विविधता से संबंध रखता है/रखते हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2014]

 

9. भारत सरकार ने नॉर्वे सरकार के साथ मिलकर एक जैव विविधता नीति एवं कानून के केंद्र की स्थापना की है-

(a) देहरादून में
(b) चेन्नई में
(c) शिलांग में
(d) नई दिल्ली में

[R.O./A.R.O. (Mains), 2017]

 

जैव विविधता तथा संयुक्त राष्ट्र व विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संस्थान

1.जैव-सुरक्षा (बायो-सेफ्टी) का कार्टाजेना प्रोटोकॉल-

(a) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(b) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
(c) पर्यावरण एवं वन मंत्रालय
(d) रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय

[I.A.S. (Pre) 2009]

 

2. जैव विविधता पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के दलों का दसवां सम्मेलन आयोजित किया गया था-

(a) बीजिंग में
(b) कोपेनहेगन में
(c) नगोया में
(d) न्यूयॉर्क में

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Mains) 2010]

 

3. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? UN-REDD+ प्रोग्राम की समुचित अभिकल्पना और प्रभावी कार्यान्वयन महत्वपूर्ण रूप से योगदान दे सकते हैं।

1. जैव विविधता का संरक्षण करने में
2. वन्य पारिस्थितिकी की समुत्थानशीलता में
3. गरीबी कम करने में

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

4. ‘पारितंत्र एवं जैव विविधता का अर्थतंत्र’ (The Economics of Ecosystems and Biodiversity-TEEB) नामक पहल के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

1. यह एक पहल है, जिसकी मेजबानी UNEP, IMF एवं विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) करते हैं।
2. यह एक विश्वव्यापी पहल है, जो जैव विविधता के आर्थिक लाभों के प्रति ध्यान आकर्षित करने पर केंद्रित है।
3. यह ऐसा उपागम प्रस्तुत करता है, जो पारितंत्रों और जैव विविधता के मूल्य की पहचान, निदर्शन और अभिग्रहण में निर्णयकर्ताओं की सहायता कर सकता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

5. ‘वेटलैंड्स इंटरनेशनल’ नामक संरक्षण संगठन के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

1. यह रामसर अभिसमय के हस्ताक्षरकर्ता देशों द्वारा बनाया गया एक अंतःसरकारी संगठन है।
2. यह ज्ञान के विकास और संग्रहण के लिए तथा व्यावहारिक अनुभव का बेहतर नीतियों हेतु पक्षसमर्थन करने के लिए क्षेत्र स्तर पर कार्य करता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2014]

 

जैव विविधता : विविध

1. सबसे लंबा जीवित वृक्ष है-

(a) यूकेलिप्टस
(b) सिकोया
(c) देवदार
(d) पर्णांग

[40th B.P.S.C. (Pre) 1995]

 

2. निम्नलिखित में से कौन एक किसी प्रजाति के विलोपन के लिए उत्तरदायी नहीं है?

(a) व्यापक निच (कर्मता)
(b) बड़े आकार वाला शरीर
(c) संकुचित निच (कर्मता)
(d) आनुवांशिक भिन्नता की कमी

[U.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

3. सीबकथोर्न के विश्वव्यापी मार्केट की बड़ी संभावनाएं हैं। इस पेड़ के बेर में विटामिन और पोषक तत्व प्रचुर होते हैं। चंगेज खां ने इसका प्रयोग अपनी सेना की ऊर्जास्विता को उन्नत करने के लिए किया था। रूसी कॉस्मोनाटो ने इसके तेल को कॉस्मिक विकिरण से बचाव के लिए किया था। भारत में यह पौधा कहां पाया जाता है?

(a) नगालैंड
(b) लद्दाख
(c) कोडईकनाल
(d) पांडिचेरी

[U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

 

4. भारत सरकार ‘सीबकथोर्न’ की खेती को प्रोत्साहित कर रही है। इस पादप का क्या महत्व है?

1. यह मृदा-क्षरण के नियंत्रण में सहायक है और मरुस्थलीकरण को रोकता है।
2. यह बायोडीजल का एक समृद्ध स्रोत है।
3. इसमें पोषकीय मान होता है और यह उच्च तुंगता वाले ठंडे क्षेत्रों में जीवित रहने के लिए भली-भांति अनुकूलित होता है।
4. इसकी इमारती लकड़ी का उच्च वाणिज्यिक मूल्य है।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2, 3 और 4
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2012]

 

5. दो महत्वपूर्ण नदियां जिनमें से एक का स्रोत झारखंड में है (और जो उड़ीसा में दूसरे नाम से जानी जाती है) तथा दूसरी जिसका स्रोत उड़ीसा में है- समुद्र में प्रवाह करने से पूर्व एक ऐसे स्थान पर संगम करती हैं, जो बंगाल की खाड़ी से कुछ ही दूर है। यह वन्यजीवन तथा जैव विविधता का प्रमुख स्थल है और सुरक्षित क्षेत्र है। निम्नलिखित में वह स्थल कौन-सा है?

(a) भितरकनिका
(b) चांदीपुर-ऑन-सी
(c) गोपालपुर-ऑन-सी
(d) सिमलीपाल

[I.A.S. (Pre) 2011]

 

6. निम्नलिखित पर विचार कीजिए-

1. चमगादड़
2. भालू
3. कृतक (रोडेन्ट)

उपर्युक्त में से किस प्रकार के जंतु में शीतनिष्क्रियता की परिघटना का प्रेक्षण किया जा सकता है?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) 1, 2 और 3
(d) शीतनिष्क्रियता उपर्युक्त में से किसी में भी नहीं प्रेक्षित की जा सकती

[I.A.S. (Pre) 2014]

 

7. किस पर्यावरण में जैव द्रव्यमान का वार्षिक उत्पादन न्यूनतम होता है?

(a) गहरे सागर
(b) प्रेयरी
(c) पतझड़ी वन
(d) टैगा

[U.P.P.C.S. (Pre) 2002]

 

8. विश्व जैव विविधता दिवस कब मनाया जाता है?

(a) मार्च, 22
(b) मई, 22
(c) जून, 23
(d) अप्रैल, 16

[U.P.P.C.S. (Pre), 2018]

 

9. ‘टुमारोज बायोडायवर्सिटी’ पुस्तक के/की लेखक/लेखिका हैं-

(a) वंदना शिवा
(b) वी. के. शर्मा
(c) एम.एस. स्वामीनाथन
(d) मेधा पाटेकर

[U.P.P.C.S. (Mains) 2004, 2005]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.