हरित गृह प्रभाव एवं जलवायु परिवर्तन – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

Read in English

ग्रीन हाउस इफेक्ट या हरित गृह प्रभाव

1. ग्रीन हाउस इफेक्ट वह प्रक्रिया है-

(a) जिसमें पौधे उगाने के लिए समान तापमान प्राप्त किया जाता है।
(b) जिसमें वायुमंडलीय कार्बन डाइऑक्साइड द्वारा इंफ्रारेड विकिरण शोषित कर लिए जाने से वायुमंडल का तापमान बढ़ता है।
(c) जिसमें बंजर पर्वतों या पहाड़ियों को हरा-भरा किया जाता है।
(d) जिसमें गहरे पानी का रंग हरा नजर आता है।

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1992]

 

2. ग्रीन हाउस गैसों की संकल्पना की थी-

(a) सी.सी. पार्क ने
(b) जे.एन.एन. जेफर्स ने
(c) जोसेफ फोरियर ने
(d) एल. जाब्लर ने

[U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

3. पर्यावरण में ग्रीन हाउस प्रभाव में वृद्धि होती है-

(a) कार्बन मोनोऑक्साइड के कारण
(b) कार्बन डाइऑक्साइड के कारण
(c) ऑक्सीजन के कारण
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

4. निम्नलिखित में से कौन-सा गैस समूह “ग्रीन हाउस प्रभाव” में योगदान देता है?

(a) अमोनिया तथा ओजोन
(b) कार्बन मोनोऑक्साइड तथा सल्फर डाइऑक्साइड
(c) कार्बन टेट्राफ्लोराइड तथा नाइट्रस ऑक्साइड
(d) कार्बन डाइऑक्साइड तथा मीथेन

[U.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

5. ग्रीन हाउस गैसों में मुख्य घटक होता है-

(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) मीथेन
(c) नाइट्रस ऑक्साइड
(d) ओजोन
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre), 2018, 2019]

 

6. निम्नलिखित में से कौन एक वैश्विक ऊष्मन के लिए उत्तरदायी नहीं है?

(a) मीथेन
(b) जलवाष्प
(c) ऑर्गन
(d) कार्बन डाइऑक्साइड

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

7. ‘हरित गृह प्रभाव’ क्या है?

(a) वैश्विक ताप में वृद्धि
(b) वैश्विक ताप में कमी
(c) सागर जल के ताप में वृद्धि
(d) नदियों एवं झीलों के ताप में वृद्धि

[U.P.P.C.S. (Pre), 2018]

 

8. निम्नलिखित में से कौन पदार्थ सार्वत्रिक तापन उत्पन्न करने में योगदान नहीं करता है?

(a) सल्फर तथा नाइट्रोजन के ऑक्साइड
(b) मीथेन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) जलवाष्प

[U.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

9. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्राकृतिक रूप में वायुमंडल में पाई जाने वाली ग्रीन हाउस गैस नहीं है?

(a) नाइट्रोजन ऑक्साइड
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) मीथेन
(d) ओजोन

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

10. गैस, जो धान के खेत से उत्सर्जित होती है तथा भूमि के तापमान में वृद्धि करती है, वह है

(a) नाइट्रोजन
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) कार्बन मोनोऑक्साइड
(d) मीथेन

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

11. निम्न में से कौन हरित गृह गैस नहीं है?

(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) सल्फर डाइऑक्साइड
(c) मीथेन
(d) उपर्युक्त सभी

[U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

12. निम्नलिखित में कौन-सी ग्रीन हाउस गैस नहीं है?

(a) मीथेन
(b) नाइट्रस ऑक्साइड
(c) क्लोरोफ्लोरोकार्बन
(d) हाइड्रोजन

[U.P.P.C.S. (Mains) 2012]

 

13. निम्नलिखित में से कौन एक हरित गृह गैस नहीं है?

(a) ऑक्सीजन
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) क्लोरोफ्लोरोकार्बन
(d) मीथेन

[R.O./A.R.O. (Mains), 2017]

 

14. इनमें से कौन हरित गृह गैस नहीं है?

(a) CH
(b) CFC
(c) SO,
(d) N₂O
(e) इनमें से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2016]

 

15. हरित गृह प्रभाव से वातावरण में निम्नलिखित में से कौन-सा परिवर्तन होता है?

(a) वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड की सांद्रता बढ़ जाती है।
(b) वायुमंडल में आर्द्रता बढ़ जाती है।
(c) जीवधारियों की संख्या बढ़ जाती है।
(d) बायु की गति बढ़ जाती है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

16. वायु में कार्बन डाइऑक्साइड की बढ़ती हुई मात्रा से वायुमंडल का तापमान धीरे-धीरे बढ़ रहा है, क्योंकि कार्बन डाइऑक्साइड –

(a) वायु में उपस्थित जलवाष्प को अवशोषित कर उसकी ऊष्मा को संचित करती है।
(b) सौर विकिरण के पराबैंगनी अंश को अवशोषित करती है।
(c) संपूर्ण सौर विकिरण को अवशोषित करती है।
(d) सौर विकिरण के अवरक्त अंश को अवशोषित करती है।

[I.A.S. (Pre) 2012]

 

ग्रीन हाउस प्रभाव का कारण

1. निम्नलिखित गैसों में कौन-सी एक गैस धरती पर जीवन के लिए हानिकारक और लाभदायक दोनों है?

(a) ऑक्सीजन
(b) ओजोन
(c) नाइट्रोजन
(d) कार्बन डाइऑक्साइड

[U.P. Lower Sub. (Mains) 2013]

 

2. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा ‘कार्बन निषेचन’ (कार्बन फर्टिलाइजेशन) को सर्वोत्तम वर्णित करता है?

(a) वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड की बढ़ी हुई सांद्रता के कारण बढ़ी हुई पादप वृद्धि
(b) वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड की बढ़ी हुई सांद्रता के कारण पृथ्वी का बढ़ा हुआ तापमान
(c) वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड की बढ़ी हुई सांद्रता के परिणामस्वरूप महासागरों की बढ़ती हुई अम्लता
(d) वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड की बढ़ी हुई सांद्रता के द्वारा हुए जलवायु परिवर्तन के अनुरूप पृथ्वी पर सभी जीवधारियों का अनुकूलन

[I.A.S. (Pre), 2018]

 

3. निम्नलिखित में से कौन-से जलवायु परिवर्तन के प्रमुख कारक हैं?

1. जीवाश्मिक ईंधन का अधिकाधिक प्रज्वलन
2. तैल चालित स्वचालितों की संख्या विस्फोटन
3. सौर-धधक में वृद्धि
4. अत्यधिक वनोन्मूलन

नीचे दिए गए कूट द्वारा सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 2 तथा 3
(b) केवल 1, 2 तथा 4
(c) 1, 2, 3 तथा 4
(d) केवल 1 तथा 4

[U.P.P.S.C. (Pre) 2017]

 

4. निम्नलिखित पर विचार कीजिए:

1. कार्बन मोनोऑक्साइड
2. मीथेन
3. ओज़ोन
4. सल्फर डाइऑक्साइड

फसल/जैव मात्रा के अवशेषों के दहन के कारण वायुमंडल में उपर्युक्त में से कौन-से निर्मुक्त होते हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2, 3 और 4
(c) केवल 1 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2019]

 

5. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस ग्लोबल वार्मिंग के लिए ज्यादा जिम्मेदार है?

(a) नाइट्रोजन
(b) मीथेन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) कार्बन मोनोऑक्साइड

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

6. निम्नलिखित में से किसे वायुमंडल के प्राकृतिक संतुलन के लिए कार्बन डाइऑक्साइड की उपयुक्त सांद्रता मानी जाती है?

(a) 0.02 प्रतिशत
(b) 0.03 प्रतिशत
(c) 0.04 प्रतिशत
(d) 0.05 प्रतिशत

[U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

7. निम्नलिखित पर विचार कीजिए-

1. धान के खेत
2. कोयले की खनन
3. पालतू पशु
4. आर्द्रभूमि

उपर्युक्त में से कौन प्रमुख ग्रीन हाउस गैस मीथेन के स्रोत हैं?

(a) केवल 1 और 4
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1, 2 और 3
(d) 1, 2,3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2008]

 

8. गैस, जो धान के खेत से उत्सर्जित होती है तथा भूमि के तापमान में वृद्धि करती है, वह है-

(a) नाइट्रोजन
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) कार्बन मोनोऑक्साइड
(d) मीथेन

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

9. जुगाली करने वाले पशुओं से जिस ग्रीन हाउस गैस का निस्सरण होता है, वह है-

(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) मीथेन
(c) सी.एफ.सी.
(d) नाइट्रस ऑक्साइड

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005]

 

10. हाल के वर्षों में मानव गतिविधियों के कारण वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड की सांद्रता में बढ़ोत्तरी हुई है, किंतु उसमें से बहुत-सी वायुमंडल के निचले भाग में नहीं रहती, क्योंकि-

1. वह बाह्य समतापमंडल में पलायन कर जाती है।
2. समुद्रों में पादप प्लवक प्रकाश संश्लेषण कर लेते हैं।
3. ध्रुवीय बर्फ-छत्रक वायु का प्रग्रहण कर लेते हैं।

उपर्युक्त में से कौन-सा / कौन-से कथन सही है/हैं?

(a) 1 और 2
(b) केवल 2
(c) 2 और 3
(d) केवल 3

[I.A.S. (Pre) 2011]

 

11. ‘मीथेन हाइड्रेट’ के निक्षेपों के बारे में, निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं?

1. भूमंडलीय तापन के कारण इन निक्षेपों से मीथेन गैस का निर्मुक्त होना प्रेरित हो सकता है।
2. ‘मीथेन हाइड्रेट’ के विशाल निक्षेप उत्तर ध्रुवीय टुंड्रा में तथा समुद्र अधस्तल के नीचे पाए जाते हैं।
3. वायुमंडल के अंदर मीथेन एक या दो दशक के बाद कार्बन डाइऑक्साइड में ऑक्सीकृत हो जाता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2019]

 

12. बड़े पैमाने पर चावल की खेती के कारण कुछ क्षेत्र संभवतया वैश्विक तापन में योगदान दे रहे हैं। इसके लिए कौन-से कारण/ कारणों को उत्तरदायी ठहराया जा सकता है?

1. चावल की खेती से संबद्ध अवायवीय परिस्थितियां मीथेन के उत्सर्जन का कारक हैं।
2. जब नाइट्रोजन आधारित उर्वरक प्रयुक्त किए जाते हैं, तब कृष्ट मृदा से नाइट्रस ऑक्साइड का उत्सर्जन होता है।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2010]

 

ग्रीन हाउस गैस का प्रभाव

1. भूमंडलीय उष्णता (Global warming) के परिणामस्वरूप –

1. सार्वभौमिक संपर्क बेहतर हो गए।
2. हिमनदी द्रवीभूत होने लगी।
3. समय से पूर्व आम में बौर आने लगा।
4. स्वास्थ्य पर कुप्रभाव पड़ा।

निम्नांकित कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट :

(a) 1, 2 तथा 3 सही हैं।
(b) 2, 3 तथा 4 सही हैं।
(c) 1, 2 तथा 4 सही हैं।
(d) 1, 3 तथा 4 सही हैं।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2001, 2003, U.P.U.D.A/L.D.A. (Pre) 2003]

 

2. निम्नलिखित में से कौन-सा वैश्विक तापवृद्धि (ग्लोबल वार्मिंग) का प्रभाव है?

1. समुद्र जल तल का बढ़ना
2. हिमनदी का पिघलना
3. बीमारियों का फैलना
4. प्रवाल भित्ति का विरंजन होना

सही उत्तर का चुनाव नीचे दिए गए कूट से कीजिए।
कूट :

(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

3. निम्नांकित में से कौन एक सर्वाधिक भंगुर पारिस्थितिक तंत्र है, जो वैश्विक तापन द्वारा सबसे पहले प्रभावित होगा?

(a) आर्कटिक एवं ग्रीनलैंड हिम चादर
(b) अमेजन वर्षा वन
(c) टैगा
(d) भारतीय मानसून

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]

 

4. वैज्ञानिक दृष्टिकोण यह है कि विश्व तापमान पूर्व-औद्योगिक स्तर पर 2°C से अधिक नहीं बढ़ना चाहिए। यदि विश्व तापमान पूर्व-औद्योगिक स्तर से 3°C के परे बढ़ जाता है, तो विश्व पर उसका संभावित असर क्या होगा?

1. स्थलीय जीवमंडल एक नेट कार्बन स्रोत की ओर प्रवृत्त होगा।
2. विस्तृत प्रवाल मर्त्यता घटित होगी।
3. सभी भूमंडलीय आर्द्रभूमि स्थायी रूप से लुप्त हो जाएंगी।
4. अनाजों की खेती विश्व में कहीं भी संभव नहीं होगी।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2014]

 

5. वैश्विक ऊष्मन के फलस्वरूप निम्नलिखित में किसकी बारंबारता और प्रचंडता बढ़ रही है?

(a) केवल चक्रवात की
(b) केवल तूफान की
(c) केवल बवंडर की
(d) उपरोक्त सभी की

[U.P.P.C.S. (Pre), 2018]

 

6. निम्नलिखित में से कौन-सा पिछली शताब्दी में पृथ्वी के औसत तापमान में वृद्धि प्रदर्शित करता है?

(a) 0.6 डिग्री सेल्सियस
(b) 0.7 डिग्री सेल्सियस
(c) 0.8 डिग्री सेल्सियस
(d) 0.9 डिग्री सेल्सियस

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

7. हरित गृह प्रभाव (ग्रीन हाउस इफेक्ट) के अभाव में भू-सतह का औसत तापमान होगा-

(a) 0° C
(b) -18° C
(c) 5° C
(d) -20° C

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

8. यदि किसी महासागर का पादप प्लवक किसी कारण से पूर्णतया नष्ट हो जाए, तो इसका क्या प्रभाव होगा?

1. कार्बन सिंक के रूप में महासागर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।
2. महासागर की खाद्य श्रृंखला पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।
3. महासागर का जल-घनत्व प्रबल रूप से घट जाएगा।

निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए :

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2012]

 

9. ग्लोबीय तापवृद्धि से संबंधित निम्नलिखित कथनों में से कौन सही हैं?

1. ग्लोबीय तापवृद्धि का सबसे महत्वपूर्ण परिणाम यह है कि इससे ध्रुवीय बर्फ की टोपियों के पिघलने के बाद समुद्र की सतह में वृद्धि होगी।
2. यदि ग्लोबीय तापवृद्धि के वर्तमान स्तर पर नियंत्रण नहीं किया गया, तो वर्ष 2070 तक समुद्र की सतह एक मीटर तक बढ़ना संभावित है।
3. विश्व के समस्त मूंगे के द्वीप डूब जाएंगे।
4. यह संभावना है कि वर्ष 2044 तक फिजी डूब जाएगा और समुद्र तल के बढ़ने से इसी वर्ष तक नीदरलैंड्स पर एक गंभीर संकट छा जाएगा।

कूट :

(a) 1, 2, 3 और 4
(b) 1, 2 और 3
(c) 1, 3 और 4
(d) केवल 4

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2002]

 

जलवायु परिवर्तन

1. वर्ष 2015 में जलवायु परिवर्तन सम्मेलन कहां हुआ था?

(a) पेरिस
(b) क्वेटा
(c) बॉन
(d) कोलंबो
(e) इनमें में से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2015]

 

2. निम्नलिखित गैसों में से कौन-सी एक ग्रीन हाउस गैस नहीं है?

(a) CO2
(b) CH
(c) NO2
(d) O2

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

3. आज कार्बन डाइऑक्साइड (CO₂) के उत्सर्जन में सर्वाधिक योगदान करने वाला देश है-

(a) चीन
(b) जापान
(c) रूस
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका

[U.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

4. निम्नलिखित में से किस देश को दुनिया में ‘कार्बन निगेटिव देश’ के रूप में माना जाता है?

(a) अफगानिस्तान
(b) बहरीन
(c) भूटान
(d) नेपाल

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

5. 2050 के लिए ‘नेट-जीरो’ लक्ष्य के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/ हैं?

1. इसका अभिप्राय है कि देश को 2050 तक उसके उत्सर्जन को शून्य तक नीचे लाना होगा।
2. इसका अभिप्राय है कि किसी देश के उत्सर्जन की क्षतिपूर्ति वातावरण से ग्रीन हाउस गैसों का निराकरण तथा अवशोषण से होगी।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।
कूट :

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

[U.P.P.C.S. (Pre) 2021]

 

6. मानव की कौन-सी क्रिया जलवायु से सर्वाधिक प्रभावित होती है?

(a) मत्स्य उद्योग
(b) खनन
(c) निर्माण
(d) कृषि

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

7. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं।

कथन(A): भारत में जलवायु परिवर्तन से सामाजिक तनाव बढ़ रहा है।
कथन (R): मौसम की चरम दशा की बारंबारता एवं तीव्रता से खाद्य सुरक्षा पर गंभीर प्रभाव पड़ेंगे।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
कूट :

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) का सही कारण है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, लेकिन (R), (A) का सही कारण नहीं है।
(c) (A) सही है, किंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

8. निम्न में से कौन जलवायु परिवर्तन के खगोलीय सिद्धांतों से संबंधित नहीं है?

(a) पृथ्वी की कक्षा की उत्केंद्रता (अंडाकार कक्षीय मार्ग)
(b) पृथ्वी की घूर्णन अक्ष की तिर्यकता (झुकाव)
(c) विषुव अयन (पृथ्वी की सूर्य से अपसौर या उपसौर की स्थिति)
(d) सौर किरणित ऊर्जा (सौर विकिरण)

[U.P.P.C.S. (Pre) (Re Exam) 2015]

 

9. निम्नलिखित में से किसने सुझाया था कि पृथ्वी का धुरी पर अवस्था बदलना जलवायु परिवर्तन के लिए एक कारक है?

(a) रॉबर्ट हुक
(b) मिलुटिन मिलानकोविच
(c) जॉर्ज सिम्पसन
(d) टी.सी. चैम्बरलेन

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

10. निम्न में से किससे जलवायु परिवर्तन का क्रायोजेनिक संकेतक प्राप्त किया जाता है?

(a) आइस कोर
(b) जीवाश्मित पराग
(c) वृक्ष वलय वृद्धि
(d) इवैपोराइट निक्षेप

[U.P.P.C.S. (Pre) (Re Exam) 2015]

 

11. जलवायु-अनुकूल कृषि (क्लाइमेट स्मार्ट एग्रीकल्चर) के लिए भारत की तैयारी के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. भारत में ‘जलवायु स्मार्ट ग्राम’ (क्लाइमेट-स्मार्ट विलेज) दृष्टिकोण, अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान कार्यक्रम-जलवायु परिवर्तन, कृषि एवं खाद्य सुरक्षा (सी.सी.ए.एफ.एस.) द्वारा संचालित परियोजना का एक भाग है।
2. सी.सी.ए.एफ.एस. परियोजना, अंतरराष्ट्रीय कृषि अनुसंधान हेतु परामर्शदात्री समूह (सी.जी.आई.ए.आर.) के अधीन संचालित किया जाता है, जिसका मुख्यालय फ्रांस में है।
3. भारत में स्थित अंतरराष्ट्रीय अर्धशुष्क उष्णकटिबंधीय फसल अनुसंधान संस्थान (आई.सी.आर.आई.एस.ए.टी.), सी.जी. आई.ए.आर. के अनुसंधान केंद्रों में से एक है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

12. कार्बन डाइऑक्साइड के मानवोद्भवी उत्सर्जनों के कारण आसन्न भूमंडलीय तापन के न्यूनीकरण के संदर्भ में कार्बन प्रच्छादन हेतु निम्नलिखित में से कौन-सा/से संभावित स्थान हो सकता/सकते है/हैं?

1. परित्यक्त एवं गैर-लाभकारी कोयला संस्तर
2. निःशेष तेल एवं गैस भंडार
3. भूमिगत गंभीर लवणीय शैल समूह

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2017]

 

13. ग्रामीण सड़क निर्माण में, पर्यावरणीय दीर्घोपयोगिता को सुनिश्चित करने अथवा कार्बन पदचिह्न को घटाने के लिए निम्नलिखित में से किसके प्रयोग को अधिक प्राथमिकता दी जाती है?

1. ताम्र स्लैग
2. शीत मिश्रित ऐस्फाल्ट प्रौद्योगिकी
3. जीयोटेक्सटाइल्स
4. उष्ण मिश्रित ऐस्फाल्ट प्रौद्योगिकी
5. पोर्टलैंड सीमेंट

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 2, 3 और 4
(c) केवल 4 और 5
(d) केवल 1 और 5

[I.A.S. (Pre.) 2020]

 

14. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एशिया-पैसिफिक संघ के सदस्यों के संबंध में सही है?

1. उनकी जनसंख्या विश्व जनसंख्या का 45% है।
2. वे विश्व की 48% ऊर्जा का उपयोग करते हैं।
3. वे विश्व की 48% हरित गृह गैसों के निस्सारण के लिए उत्तरदायी हैं।
4. वे क्योटो प्रोटोकॉल को समर्थन देना चाहते हैं।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
कूट :

(a) केवल 1 तथा 2
(b) केवल 1. 2 तथा 3
(c) केवल 2, 3 तथा 4
(d) उपर्युक्त सभी

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

जलवायु परिवर्तन सम्मेलन

1. 50 से अधिक देशों द्वारा समर्थित संयुक्त राष्ट्र का मौसम परिवर्तन समझौता कब प्रभावी हुआ?

(a) मार्च 21, 1994 को
(b) मई 21, 1995 को
(c) जून 21, 1996 को
(d) जून 21, 1999 को

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

2. वर्ष 2015 में पेरिस में UNFCCC बैठक में हुए समझौते के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

1. इस समझौते पर UN के सभी सदस्य देशों ने हस्ताक्षर किए और यह वर्ष 2017 से लागू होगा।
2. यह समझौता ग्रीन हाउस गैस के उत्सर्जन को सीमित करने का लक्ष्य रखता है, जिससे इस सदी के अंत तक औसत वैश्विक तापमान की वृद्धि, उद्योग-पूर्व स्तर (Pre-industrial Levels) से 2°C या कोशिश करें कि 1.5°C से भी अधिक न होने पाए।
3. विकसित देशों ने वैश्विक तापन में अपनी ऐतिहासिक जिम्मेदारी को स्वीकारा और जलवायु परिवर्तन का सामना करने के लिए विकासशील देशों की सहायता के लिए 2020 से प्रतिवर्ष 1000 अरब डॉलर देने की प्रतिबद्धता जताई।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

3. जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र का सम्मेलन COP21 आयोजित हुआ था?

(a) मॉस्को में
(b) पेरिस में
(c) बर्लिन में
(d) टोक्यो में

[U.P.P.C.S. (Pre), 2018]

 

4. यूनाइटेड नेशन्स फ्रेमवर्क कन्वेंशन ऑन क्लाइमेट चेंज (UNFCCC) एक अंतरराष्ट्रीय संधि है, जिसका गठन-

(a) स्टॉकहोम में वर्ष 1972 में संयुक्त राष्ट्र संघ के मानव पर्यावरण सम्मेलन (यूनाइटेड नेशन्स कॉन्फ्रेंस ऑन द ह्यूमन एनवायरनमेंट) में किया गया।
(b) रियो डि जनेरियो में वर्ष 1992 में संयुक्त राष्ट्र संघ के पर्यावरण और विकास सम्मेलन (यू एन कॉन्फ्रेंस ऑन एनवायरनमेंट एंड डेवलपमेंट) में किया गया।
(c) जोहॉन्सबर्ग में वर्ष 2002 में धारणीय विकास पर विश्व शिखर सम्मेलन (वर्ल्ड समिट ऑन सस्टेनेबल डेवलपमेंट) में किया गया।
(d) सं.रा. जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (यू एन क्लाइमेट चेंज कॉन्फ्रेंस) कोपेनहेगन, 2009 में किया गया।

[I.A.S. (Pre) 2010]

 

5. “मोमेंटम फॉर चेंज क्लाइमेट न्यूट्रल नाउ” यह पहल किसके द्वारा प्रवर्तित की गई है?

(a) जलवायु परिवर्तन पर अंतर-सरकारी पैनल
(b) UNEP सचिवालय
(c) UNFCCC सचिवालय
(d) विश्व मौसम विज्ञान संगठन

[I.A.S. (Pre), 2018]

 

6. जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र संघ का कन्वेंशन ढांचा किससे संबंधित है?

(a) जीवाश्म ईंधन के उपयोग में कमी
(b) कार्बन डाइऑक्साइड (CO₂) उत्सर्जन में कमी
(c) यूरेनियम उत्पादन में कमी
(d) ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में कमी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं / उपरोक्त में से एक से अधिक

[60th to 62nd B.P.S.C. (Pre) 2016]

 

7. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन ‘हरित जलवायु कोष’ (जी.सी. एफ.) के लिए सही नहीं है?

(a) इसकी स्थापना डरबन में आयोजित जलवायु परिवर्तन सभा में हुई थी।
(b) यह विकासशील देशों में कार्यक्रमों तथा नीतियों का समर्थन करेगा।
(c) विकसित देश इसके लिए कोष प्रदान करेंगे।
(d) यह कोष वर्ष 2014 से कार्य करना प्रारंभ करेगा।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

8. ‘हरित जलवायु निधि’ (ग्रीन क्लाइमेट फंड) के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

1. यह विकासशील देशों को जलवायु परिवर्तन का सामना करने हेतु अनुकूलन और न्यूनीकरण पद्धतियों में सहायता देने के आशय से बनी है।
2. इसे UNEP, OECD, एशिया विकास बैंक और विश्व बैंक के तत्वावधान में स्थापित किया गया है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो । और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2015]

 

9. ‘पृथ्वी काल’ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।

1. यह UNEP तथा UNESCO का उपक्रमण है।
2. यह एक आंदोलन है, जिसमें प्रतिभागी प्रतिवर्ष एक निश्चित दिन, एक घंटे के लिए बिजली बंद कर देते हैं।
3. यह जलवायु परिवर्तन और पृथ्वी को बचाने की आवश्यकता के बारे में जागरूकता लाने वाला आंदोलन है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2014]

 

10. संयुक्त राष्ट्र जलवायु कार्यवाही सम्मेलन, 2019 का आयोजन निम्न में से किस शहर में किया गया?

(a) पेरिस
(b) जेनेवा
(c) दोहा
(d) न्यूयॉर्क

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

11. मैनचेस्टर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने हाल में भू-अभियंत्रण द्वारा पैसिफिक महासागर के ऊपर ‘चमकीले बादल’ उत्पन्न कर ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ने पर रोक लगाने का सुझाव दिया है। इसकी पूर्ति के लिए वातावरण में क्या छिड़का जाता है?

(a) सिल्वर लवण
(b) लौह चूर्ण
(c) समुद्री जल
(d) जिप्सम

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

क्योटो प्रोटोकॉल तथा अन्य प्रोटोकॉल व संधियां

1. ‘क्योटो प्रोटोकॉल’ निम्न से संबंधित है-

(a) वायु प्रदूषण
(b) ग्रीन हाउस गैस
(c) जलवायु परिवर्तन
(d) जल प्रदूषण

[M.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

2. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. क्योटो उपसंधि वर्ष 2005 में लागू हुई।
2. क्योटो उपसंधि मुख्यतः ओजोन परत की क्षीणता से संबद्ध है।
3. मीथेन, कार्बन डाइऑक्साइड की तुलना में ग्रीन हाउस गैस के रूप में अधिक हानिकारक है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) 1 और 2
(b) 1 और 3
(c) केवल 1
(d) केवल 3

[I.A.S. (Pre) 2005]

 

3. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?

(a) कार्टाजेना प्रोटोकॉल
(b) स्टॉकहोम सम्मेलन बायोसेफ्टी अनवरत जैविक प्रदूषक
(c) मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल
(d) क्योटो प्रोटोकॉल ओजोन परत जल संरक्षण

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

4. वर्ष 1997 में विश्व पर्यावरण सम्मेलन आयोजित किया गया था-

(a) रियो-डी-जेनेरो में
(b) नैरोबी में
(c) क्योटो में
(d) न्यूयॉर्क में

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

5. निम्नांकित कथनों में से कौन सी.डी.एम. के लिए सत्य नहीं है?

(a) यह हरित गृह गैस के उत्सर्जन को नियंत्रित करता है।
(b) यह ग्लोबीय तापीकरण को कम करता है।
(c) क्योटो प्रोटोकॉल ने इसके सतत विकास के आकलन के लिए सझाव दिया है।
(d) यह विकसित देशों को विकासशील देशों की परियोजनाओं में पूंजी लगाने का निषेध करता है।

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001]

 

6. ‘ग्रीन हाउस गैस प्रोटोकॉल’ (Greenhouse Gas Protocol) क्या है?

(a) यह सरकार एवं व्यवसाय को नेतृत्व देने वाले व्यक्तियों के लिए ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन को समझने, परिमाण निर्धारित करने एवं प्रबंधन हेतु एक अंतरराष्ट्रीय लेखाकरण साधन है।
(b) यह ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन को कम करने और पारितंत्र- अनुकूली प्रौद्योगिकियों को अपनाने हेतु विकासशील देशों को वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान करने की संयुक्त राष्ट्र की एक पहल है।
(c) यह वर्ष 2022 तक ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन को एक विनिर्दिष्ट स्तर तक कम करने हेतु संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देशों द्वारा अनुसमर्थित एक अंतःसरकारी समझौता है।
(d) यह विश्व बैंक द्वारा पोषित बहुपक्षीय REDD+ पहलों में से एक है।

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

7. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

(i) क्योटो प्रोटोकॉल सन 2005 से प्रभावी हुआ।
(ii) क्योटो प्रोटोकॉल मुख्य रूप से ग्रीन हाउस गैसों के निकास को कम करने से संबंधित है।
(iii) मीथेन की तुलना में कार्बन डाइऑक्साइड ग्रीन हाउस गैस के रूप में पांच गुना अधिक प्रभावी होती है।

उपर्युक्त में से कौन-सा / से कथन सत्य है/हैं?

(a) (i) व (ii)
(b) (ii) व (iii)
(c) केवल (i)
(d) केवल (iii)

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2013]

 

8. CO, उत्सर्जन एवं भूमंडलीय तापन के संदर्भ में, UNFCCC के अंतर्गत उस बाज़ार संचालित युक्ति का क्या नाम है, जो विकासशील देशों को विकसित देशों से निधियां/प्रोत्साहन उपलब्ध कराती हैं, ताकि वे अच्छी प्रौद्योगिकियां अपना कर ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन कम कर सकें?

(a) कार्बन फुटप्रिंट
(b) कार्बन क्रेडिट रेटिंग
(c) स्वच्छ विकास युक्ति
(d) उत्सर्जन निम्नीकरण मानक

[I.A.S. (Pre) 2009]

 

9. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. कार्बन जमाओं (कार्बन क्रेडिट्स) के बारे में स्वच्छ विकास युक्ति (CDM) क्योटो नवाचार युक्तियों में से एक है।
2. CDM के अंतर्गत कार्यान्वित होने वाली परियोजनाएं केवल संलग्नक-1 देशों से संबंधित हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2008]

 

10. यू.एन.ई.पी. द्वारा समर्थित ‘कॉमन कार्बन मीट्रिक’ को किस लिए विकसित किया गया है?

(a) संपूर्ण विश्व में निर्माण कार्यों के कार्बन पदचिह्न का आकलन करने के लिए
(b) कार्बन उत्सर्जन व्यापार में विश्वभर की वाणिज्यिक कृषि संस्थाओं के प्रवेश हेतु अधिकार देने के लिए
(c) सरकारों को अपने देशों द्वारा किए गए समग्र कार्बन पदचिह्न के आकलन हेतु अधिकार देने के लिए
(d) किसी इकाई समय (यूनिट टाइम) में विश्व में जीवाश्मी ईंधनों के उपयोग से उत्पन्न होने वाले समग्र कार्बन पदचिह्न के आकलन के लिए

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

11. ब्लू कार्बन क्या है?

(a) महासागरों और तटीय पारिस्थितिक तंत्रों द्वारा प्रगृहीत कार्बन
(b) वन जैव मात्रा (बायोमास) और कृषि मृदा में प्रच्छादित कार्बन
(c) पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस में अंतर्विष्ट कार्बन
(d) वायुमंडल में विद्यमान कार्बन

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

12. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए-

कभी-कभी समाचारों में देखे जाने वाले शब्द उनका मूल स्रोत
1. एनेक्स-1 देश कार्टाजेना प्रोटोकॉल
2. प्रमाणित उत्सर्जन कटौतियां (सर्टिफाइड एमिशंस रिडक्शंस) नागोया प्रोटोकॉल
3. स्वच्छ विकास क्रियाविधि (क्लीन डेवलपमेंट मैकेनिज्म) क्योटो प्रोटोकॉल

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

13. कार्टाजेना प्रोटोकॉल का संबंध है-

(a) जैव सुरक्षा समझौते से
(b) प्रदूषण से
(c) ओजोन क्षरण से
(d) जलवायु परिवर्तन से

[J.P.S.C. (Pre) 2016]

 

14. मानव गतिविधियों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष आलंबन प्रदान करने में उत्पन्न ग्रीन हाउस गैसों की कुल मात्रा को कहते हैं-

(a) कार्बन डाइऑक्साइड सूचकांक
(b) कार्बन पदचिह्न
(c) कार्बन पृथक्करण
(d) कार्बन अवशोषण

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2018]

 

15. ‘कार्बन क्रेडिट’ के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) कार्बन क्रेडिट प्रणाली क्योटो प्रोटोकॉल के संयोजन में सम्पुष्ट की गई थी।
(b) कार्बन क्रेडिट उन देशों या समूहों को प्रदत्त की जाती है, जो ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन घटाकर उसे उत्सर्जन अभ्यंश के नीचे ला चुके होते हैं।
(c) कार्बन क्रेडिट का लक्ष्य कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में हो रही वृद्धि पर अंकुश लगाना है।
(d) कार्बन क्रेडिट का क्रय-विक्रय संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के द्वारा समय-समय पर नियत मूल्यों के आधार पर किया जाता है।

[I.A.S. (Pre) 2011]

 

16. ‘बायोकार्बन फंड इनिशिएटिव फॉर सस्टेनेबल फॉरेस्ट लैंडस्केप्स’ (Biocarbon Fund Initiative for Sustainable Forest Landscapes) का प्रबंधन निम्नलिखित में से कौन करता है?

(a) एशिया विकास बैंक
(b) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष
(c) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम
(d) विश्व बैंक

[I.A.S. (Pre) 2015]

 

17.’वन कार्बन भागीदारी सुविधा (फॉरेस्ट कार्बन पार्टनरशिप फेसिलिटी)’ के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

1. यह सरकारों, व्यवसायों, नागरिक समाज और देशी जनों (इंडिजिनस पीपल्स) की एक वैश्विक भागीदारी है।
2. वह धारणीय (सस्टेनेबल) वन प्रबंधन हेतु पर्यावरण- अनुकूली (ईको-फ्रेंड्ली) और जलवायु अनुकूलन (क्लाइमेट ऐडेप्टेशन), प्रौद्योगिकियों (टेक्नोलॉजीज़) के विकास के लिए वैज्ञानिक वानिकी अनुसंधान में लगे विश्वविद्यालयों, विशेष (इंडिविजुअल) वैज्ञानिकों तथा संस्थाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करती है।
3. यह देशों की, उनके वनोन्मूलन और वन निम्नीकरण उत्सर्जन कम करने+ [(रिज्यूसिंग एमिसन्स फ्रॉम डीफॉरेस्टेशन एंड फॉरेस्ट डिग्रेडेशन+) (REDD+)] प्रयासों में वित्तीय एवं तकनीकी सहायता प्रदान कर, मदद करती है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2015]

 

18. ‘भूमंडलीय जलवायु परिवर्तन संधि’ (ग्लोवल क्लाइमेट चेंज एलाएंस) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

1. यह यूरोपीय संघ की पहल है।
2. यह लक्ष्याधीन विकासशील देशों को उनकी विकास नीतियों और बजटों में जलवायु परिवर्तन के एकीकरण हेतु तकनीकी एवं वित्तीय सहायता प्रदान करता है।
3. इसका समन्वय विश्व संसाधन संस्थान (WRI) और धारणीय विकास हेतु विश्व व्यापार परिषद (WBCSD) द्वारा किया जाता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2017]

 

19. निम्नलिखित में से कौन-सा विश्व का पहला देश है, जिसने भूमंडलीय तापन के प्रतिकरण के लिए कार्बन टैक्स लगाने का प्रस्ताव रखा ?

(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) जर्मनी
(c) जापान
(d) न्यूजीलैंड

[I.A.S. (Pre) 2006]

 

20. निम्नलिखित में से किस देश ने ग्रीन हाउस गैस के उत्सर्जन में कमी करने हेतु 2019 में ‘कार्बन टैक्स’ लगाने की घोषणा की है?

(a) थाईलैंड
(b) चीन
(c) सिंगापुर
(d) मलेशिया

[U.P. R.O./A.R.O (Pre) 2017]

 

21. गहरी कार्बन वेधशाला (डी.सी.ओ.) के संबंध में निम्न कथनों में से कौन-सा सही है/हैं?

1. यह वैश्विक अनुसंधान कार्यक्रम पृथ्वी पर कार्बन की भूमिका को आगे बढ़ाने के लिए है।
2. यह गहरी माइक्रोबियल पारिस्थितिकी तंत्र के क्षेत्रीय अवलोकन के लिए है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
कूट :

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

जलवायु परिवर्तन के परिप्रेक्ष्य में भारत की कार्ययोजना

1. भारत की जलवायु परिवर्तन पर प्रथम राष्ट्रीय क्रिया योजना प्रकाशित हुई-

(a) 2008 ई. में
(b) 2012 ई. में
(c) 2014 ई. में
(d) 2015 ई. में

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

2. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत सरकार की जलवायु कार्ययोजना (क्लाइमेट एक्शन प्लान) के आठ मिशन में सम्मिलित नहीं किया गया था?

(a) सौर शक्ति
(b) आणविक ऊर्जा
(c) अपशिष्ट से ऊर्जा परिवर्तन
(d) वनरोपण

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Mains) 2010]

 

3. जलवायु परिवर्तन पर भारत की प्रथम राष्ट्रीय कार्ययोजना कब लोकार्पित की गई थी?

(a) 2000 में
(b) 2008 में
(c) 2012 में
(d) 2015 में

[U.P.P.C.S. (Pre), 2018]

 

4. राष्ट्रीय हरित मिशन, भारत निम्नलिखित में से किस राज्यों में मौजूदा वनों का घनत्व में सुधार करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा शुरू की गई है?

(a) झारखंड
(b) मध्य प्रदेश
(c) दोनों राज्यों में
(d) इनमें से कोई नहीं

[J.P.S.C. (Pre) 2016]

 

5. निम्नलिखित में से कौन-सा एक भारत के राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन कार्ययोजना के आठ मिशनों में शामिल नहीं है?

(a) सौर शक्ति
(b) वनीकरण
(c) नाभिकीय शक्ति
(d) अपशिष्ट से ऊर्जा परिवर्तन

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

6. किसके सहयोग से झारखंड राज्य जलवायु केंद्र स्थापित कर दिया गया है?

(a) विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यू.टी.ओ.)
(b) एम्नेस्टी इंटरनेशनल
(c) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यू.एन.डी.पी.)
(d) इनमें से कोई नहीं

[J.P.S.C. (Pre) 2016]

 

7. अभीष्ट राष्ट्रीय निर्धारित अंशदान (Intended Nationally Determined Contributions) पद को कभी-कभी समाचारों में किस संदर्भ में देखा जाता है?

(a) युद्ध प्रभावित मध्य-पूर्व के शरणार्थियों के पुनर्वास के लिए यूरोपीय देशों द्वारा दिए गए वचन।
(b) जलवायु परिवर्तन का सामना करने के लिए विश्व के देशों द्वारा बनाई गई कार्ययोजना।
(c) एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (Asian Infrastructure Investment Bank) की स्थापना करने में सदस्य राष्ट्रों द्वारा किया गया पूंजी अंशदान।
(d) धारणीय विकास लक्ष्यों के बारे में विश्व के देशों द्वारा बनाई गई कार्ययोजना।

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

8. झारखंड जलवायु परिवर्तन कार्ययोजना रिपोर्ट (2014) के अनुसार, सबसे संवेदनशील जिला कौन है?

(a) पूर्वी सिंहभूम
(b) सरायकेला खारसवां
(c) रांची
(d) बोकारो

[J.P.S.C. (Pre) 2016]

 

9. निम्नलिखित में से किस देश में विश्व के तापमानों पर आंकड़े इकठ्ठा करने के लिए वैश्विक वायुमंडल चौकसी स्टेशन स्थापित नहीं किया गया है?

(a) अल्जीरिया में
(b) ब्राजील में
(c) केन्या में
(d) भारत में

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

10. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन मई, 2011 में विश्व बैंक के साथ हुए उत्सर्जन हास क्रय समझौते के बारे में सही नहीं है?

(a) समझौते पर हस्ताक्षर विश्व बैंक और भारत सरकार के द्वारा किया गया है।
(b) समझौता 10 वर्ष के लिए लागू रहेगा।
(c) समझौता हिमाचल प्रदेश की एक परियोजना के लिए कार्बन क्रेडिट सुनिश्चित करने के लिए है।
(d) समझौते के अनुसार, एक टन कार्बन डाइऑक्साइड एक क्रेडिट इकाई के समतुल्य होगी।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

11. निम्न में से कौन सही सुमेलित नहीं है?

(a) प्रथम विश्व जलवायु सम्मेलन  –  1979
(b) प्रथम पृथ्वी शिखर सम्मेलन  –  एजेंडा-21
(c) पृथ्वी शिखर सम्मेलन प्लस-5  –  1997
(d) कार्बन व्यापार  –  मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल

[U.P.P.C.S. (Pre) (Re Exam.) 2015]

 

12. जुलाई, 2018 में निम्न में से किसके द्वारा ‘सफर’ (वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान प्रणाली) का उद्घाटन किया गया?

(a) रविशंकर प्रसाद
(b) पीयूष गोयल
(c) डॉ. हर्षवर्धन
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Pre), 2018]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.