हरित गृह प्रभाव एवं जलवायु परिवर्तन वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

 

प्रश्न उत्तर
1 ग्रीन हाउस इफेक्ट वह प्रक्रिया है –
जिसमें वायुमंडलीय कार्बन डाइऑक्साइड द्वारा इंफ्रारेड विकिरण शोषित कर लिए जाने से वायुमंडल का तापमान बढ़ता है।
2 ग्रीन हाउस गैसों की संकल्पना की थी – जोसेफ फोरियर ने
3 पर्यावरण में ग्रीन हाउस प्रभाव में वृद्धि होती है – कार्बन डाइऑक्साइड के कारण
4 कौन-सी प्राकृतिक रूप से पाई जाने वाली ग्रीन हाउस गैस सर्वाधिक ग्रीन हाउस इफेक्ट करती है? जलवाष्प
5 ‘हरित गृह प्रभाव’ क्या है? वैश्विक ताप में वृद्धि
6 गैस, जो धान के खेत से उत्सर्जित होती है तथा भूमि के तापमान में वृद्धि करती है, वह है – मीथेन
7 वायु में कार्बन डाइऑक्साइड की बढ़ती हुई मात्रा से वायुमंडल का तापमान धीरे-धीरे बढ़ रहा है, क्योंकि कार्बन डाइऑक्साइड –
सौर विकिरण के अवरक्त अंश को अवशोषित करती है।
8 कौन-सी गैस धरती पर जीवन के लिए हानिकारक और लाभदायक दोनों है? कार्बन डाइऑक्साइ
9 किस गैस की बढ़ती सांद्रता के कारण ग्लोबल वार्मिंग का डर बढ़ रहा है? कार्बन डाइऑक्साइड की
10 किसे वायुमंडल के प्राकृतिक संतुलन के लिए कार्बन डाइऑक्साइड की उपयुक्त सांद्रता मानी जाती है? 0.03 प्रतिशत
11 जुगाली करने वाले पशुओं से जिस ग्रीन हाउस गैस का निस्सरण होता है, वह है – मीथेन
12 पिछली सदी में वैश्विक औसत तापमान में कितनी वृद्धि हुई है? 1.8° F
13 हरित गृह प्रभाव (ग्रीन हाउस इफेक्ट) के अभाव में भू-सतह का औसत तापमान होगा – –18°C
14 पेरिस में कौन-सा संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन संपन्न हुआ? 21वां
15 आज कार्बन डाइऑक्साइड (CO₂) के उत्सर्जन में सर्वाधिक योगदान करने वाला देश है – चीन
16 किस देश को दुनिया में ‘कार्बन निगेटिव देश’ के रूप में माना जाता है? भूटान
17 मानव की कौन-सी क्रिया जलवायु से सर्वाधिक प्रभावित होती है? कृषि
18 किसने सुझाया था कि पृथ्वी का धुरी पर अवस्था बदलना जलवायु परिवर्तन के लिए एक कारक है? मिलुटिन मिलानकोविच
19 किससे जलवायु परिवर्तन का क्रायोजेनिक संकेतक प्राप्त किया जाता है? आइस कोर
20 50 से अधिक देशों द्वारा समर्थित संयुक्त राष्ट्र का मौसम परिवर्तन समझौता कब प्रभावी हुआ? मार्च 21, 1994 को
21 “मोमेंटम फॉर चेंज क्लाइमेट न्यूट्रल नाउ” यह पहल किसके द्वारा प्रवर्तित की गई है? UNFCCC सचिवालय
22 जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र संघ का कन्वेंशन ढांचा किससे संबंधित है?
ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में कमी
23 मैनचेस्टर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने हाल में भू-अभियंत्रण द्वारा पैसिफिक महासागर के ऊपर ‘चमकीले बादल’ उत्पन्न कर ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ने पर रोक लगाने का सुझाव दिया है। इसकी पूर्ति के लिए वातावरण में क्या छिड़का जाता है? समुद्री जल
24 ‘क्योटो प्रोटोकॉल’ किससे संबंधित है – जलवायु परिवर्तन
25 ‘ग्रीन हाउस गैस प्रोटोकॉल’ (Greenhouse Gas Protocol) क्या है?
ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन को समझने हेतु एक लेखाकरण साधन
26 यू.एन.ई.पी. द्वारा समर्थित ‘कॉमन कार्बन मीट्रिक’ को किस लिए विकसित किया गया है?
विश्व में निर्माण कार्यों के कार्बन पदचिह्न का आकलन
27 ब्लू कार्बन क्या है?
महासागरों और तटीय पारिस्थितिक तंत्रों द्वारा प्रगृहीत कार्बन
28 कार्टाजेना प्रोटोकॉल का संबंध है – जैव सुरक्षा समझौते से
29 मानव गतिविधियों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष आलंबन प्रदान करने में उत्पन्न ग्रीन हाउस गैसों की कुल मात्रा को कहते हैं – कार्बन पदचिह्न
30 ‘बायोकार्बन फंड इनिशिएटिव फॉर सस्टेनेबल फॉरेस्ट लैंडस्केप्स’ (Biocarbon Fund Initiative for Sustainable Forest Landscapes) का प्रबंधन कौन करता है? विश्व बैंक
31 कौन-सा विश्व का पहला देश है, जिसने भूमंडलीय तापन के प्रतिकरण के लिए कार्बन टैक्स लगाने का प्रस्ताव रखा? न्यूजीलैंड
32 किस देश ने ग्रीन हाउस गैस के उत्सर्जन में कमी करने हेतु 2019 में ‘कार्बन टैक्स’ लगाने की घोषणा की थी? सिंगापुर
33 भारत की जलवायु परिवर्तन पर प्रथम राष्ट्रीय क्रिया योजना प्रकाशित हुई – 2008 ई.
34 अभीष्ट राष्ट्रीय निर्धारित अंशदान (Intended Nationally Determined Contributions) पद को किस संदर्भ में देखा जाता है?
जलवायु परिवर्तन का सामना करने के लिए

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.