पर्यावरण विविध – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

Read in English

एजेंडा-21 व अन्य अभिसमय

1. निम्नलिखित में से कौन-सी “एजेंडा-21” की सही परिभाषा है?

(a) यह मानवाधिकारों की रक्षा हेतु संयुक्त राष्ट्र संघ (U.N.O.) की कार्ययोजना है।
(b) यह नाभिकीय निरस्त्रीकरण पर 21 अध्यायों की पुस्तक है।
(c) यह 21वीं सदी में विश्व पर्यावरण संरक्षण हेतु एक कार्ययोजना है।
(d) यह दक्षिण एशिया क्षेत्रीय सहयोग संघ (SAARC) की आगामी बैठक में अध्यक्ष के चुनाव हेतु एजेंडा है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

2. ‘एजेंडा-21’ किस क्षेत्र से संबंधित है?

(a) सतत विकास
(c) पेटेंट संरक्षण
(b) परमाणु निःशस्त्रीकरण
(d) कृषि-संबंधी परिदान

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2014]

 

3. एजेंडा-21 में कितने समझौते हैं?

(a) 4
(c) 6
(b) 5
(d) 7

[U.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

4. एगमार्क एक्ट भारत में कब लागू किया गया?

(a) 1937 में
(c) 1957 में
(b) 1952 में
(d) 1965 में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

5. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. मोटर वाहनों के टायरों और ट्यूबों के लिए भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) का मानक चिह्न अनिवार्य है।
2. AGMARK, खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) द्वारा जारी एक गुणता प्रमाणन चिह्न है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं-

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2017]

 

6. ‘रासायनिक आयुध निषेध संगठन’ (Organisation for the Prohibition of Chemical Weapons-OPCW) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. यह यूरोपीय संघ का एक संगठन है, जिसकी NATO तथा WHO से कार्यकारी संधि है।
2. यह नए शस्त्रों के प्रादुर्भाव को रोकने के लिए रासायनिक उद्योग का अनुवीक्षण करता है।
3. यह राज्यों (पार्टियों) को रासायनिक आयुध के खतरे के विरुद्ध सहायता एवं संरक्षण प्रदान करता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा / से सही है हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

संस्थान एवं संगठन

1. निम्न में से किसे ‘दक्षिण गंगोत्री’ के नाम से जाना जाता है?

(a) कावेरी नदी का उद्गम स्थल।
(b) वह स्थान जहां से पेरियार उत्तर की तरफ बहती है।
(c) भारत का प्रथम अंटार्कटिक शोध केंद्र।
(d) केरल में रॉकेट छोड़ने का केंद्र।

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Mains) 2007]

 

2. अंटार्कटिका में भारत के तृतीय शोध केंद्र का नाम है-

(a) भारती
(b) स्वागतम
(c) हिन्दुस्तान
(d) मैत्री

[53rd to 55th B.P.S.C. (Pre) 2011]

 

3. निम्नलिखित में से कौन-सा अंटार्कटिका में भारत का स्थायी और उसके द्वारा परिचालित अनुसंधान स्टेशन है?

(a) भारती और आर्य
(b) भारती और दक्षिण गंगोत्री
(c) भारती और मैत्री
(d) दक्षिण गंगोत्री और मैत्री

[U.P.P.C.S. (Pre) 2021]

 

4. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –

सूची-I सूची-II
(संस्थान) (स्थान)
A. पोषण का राष्ट्रीय संस्थान 1. पुणे
B. भारत का वन्यजीव संस्थान 2. जयपुर
C. आयुर्वेद का राष्ट्रीय संस्थान 3. देहरादून
D. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ नेचुरोपैथी 4. हैदराबाद

कूट :

A B C D
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 2, 3, 4, 1
(c) 3, 4, 1, 2
(d) 4, 3, 2, 1

[U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2004]

 

5. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए।

सूची-1 सूची-II
(मिशन) (प्रारंभ करने का वर्ष)
A. राष्ट्रीय संवर्द्धित ऊर्जा क्षमता मिशन 1. 2009
B. राष्ट्रीय जल मिशन 2. 2011
C. राष्ट्रीय हिमालयी पारिस्थितिकी संपोषण 3. 2014
D. राष्ट्रीय सतत कृषि मिशन 4. 2008

कूट :

A B C D
(a) 1, 3, 2, 4
(b) 1, 2, 3, 4
(c) 2, 3, 1, 4
(d) 1, 3, 4, 2

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2016]

 

6. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?

(a) पारिस्थितिकीय विज्ञानों का केंद्र  –  बंगलुरू
(b) भारतीय वन्य प्राणी संस्थान  –  देहरादून
(c) भारतीय वन प्रबंधन संस्थान  –  कोलकाता
(d) हिमालयी पर्यावरण एवं विकास का गोविंद बल्लभ पंत संस्थान  –  अल्मोड़ा

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

7. केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (काजरी) अवस्थित है-

(a) अहमदाबाद में
(b) बंगलुरू
(c) हैदराबाद में
(d) जोधपुर में

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008]

 

8. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इकोलॉजी एंड एनवायरनमेंट अवस्थित है-

(a) नई दिल्ली में
(c) कोलकाता में
(b) मुंबई में
(d) तिरुवनंतपुरम में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

9. निम्नलिखित नगरों में से किसमें ‘इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इकोलॉजी एंड एनवायरनमेंट’ स्थित है?

(a) नई दिल्ली
(b) तिरुवनंतपुरम
(c) कोलकाता
(d) जोधपुर

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2014]

 

10. निम्नलिखित संस्थानों में किसमें पर्यावरण सूचना प्रणाली (ENVIS) का ‘जनसंख्या एवं पर्यावरण केंद्र’ स्थित है?

(a) आई.आई.टी., खड़गपुर
(b) आई.आई.टी., नई दिल्ली
(c) आई.आई.पी.एस., मुंबई
(d) एन.आई.आर.एस., देहरादून

[U.P.P.C.S. (Mains) 2017]

 

विभिन्न पुरस्कार

1. प्रत्येक वर्ष दिए जाने वाले इंदिरा गांधी पर्यावरण पुरस्कार का आधार होता है-

(a) पर्यावरण के क्षेत्र में सार्थक योगदान
(b) वनरोपण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान
(c) बंजर भूमि के विकास में उत्कृष्ट योगदान
(d) वन्य जीवों के संरक्षण एवं अनुसंधान के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

 

2. विज्ञान के निम्नलिखित क्षेत्रों में से किस एक में बोरलॉग पुरस्कार दिया जाता है?

(a) ओषधि
(b) कृषि
(c) अंतरिक्ष अनुसंधान
(d) परमाणु भौतिकी

[U.P.P.C.S. (Pre) 2001]

 

3. नॉर्मन बोरलॉग को किस क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया?

(a) कृषि
(b) अर्थशास्त्र
(c) ओषधि
(d) शांति

[U.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

4. प्रतिष्ठित ‘टायलर पुरस्कार’ किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है?

(a) नाटक
(b) महिलाओं का अधिकार
(c) बच्चों का अधिकार
(d) पर्यावरण सुरक्षा

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2014]

 

5. राजीव गांधी पर्यावरण पुरस्कार दिया जाता है, श्रेष्ठतर योगदान के लिए-

(a) वनरोपण एवं परती भूमि के संरक्षण
(b) स्वच्छ प्रौद्योगिकी एवं विकास
(c) वन्यजीव संरक्षण
(d) पर्यावरण पर हिंदी पुस्तकें

[U.P.P.C.S. (Mains) 2006]

 

6. ‘ग्लोबल-500’ पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं-

(a) जनसंख्या नियंत्रण के लिए
(b) आतंकवाद के विरुद्ध अभियान के लिए
(c) पर्यावरण प्रतिरक्षा के लिए
(d) मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान के लिए

[U.P.P.C.S. (Pre) 2001, 2003 U.P. Lower Sub. (Pre) 2002, U.P.P.C.S. (Mains) 2004, 2005]

 

7. निम्नलिखित क्षेत्रों में से किसमें दुर्लभ उपलब्धि के लिए ‘वैश्विक – 500’ पुरस्कार दिया जाता है?

(a) जीन संरक्षण
(b) पर्यावरण संरक्षण
(c) जनसंख्या नियंत्रण
(d) प्रदूषण नियंत्रण

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

8. संयुक्त राष्ट्र के सर्वोत्तम पर्यावरण सम्मान ‘चैंपियन ऑफ द अर्थ’ पुरस्कार, 2018 से किसे सम्मानित किया गया है?

(a) नरेंद्र मोदी
(b) मेधा पाटकर
(c) उमा भारती
(d) सोनम वांगचुक

[R.O./A.R.O. (Mains) 2017]

 

दिवस एवं तिथियां

1. विश्व पर्यावास दिवस मनाया जाता है-

(a) 21 मार्च को
(c) 5 जून को
(b) 23 मार्च को
(d) अक्टूबर के प्रथम सोमवार

[U.P.P.C.S. (Pre) 2000]

 

2. विश्व तंबाकू निरोध दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाता है-

(a) 12 मई को
(b) 13 मई को
(c) 21 मई को
(d) 31 मई को

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

3. 19 नवंबर निम्न में से किस दिवस के रूप में मनाया जाता है?

(a) विश्व हरित दिवस
(b) विश्व निर्धनता दिवस
(c) विश्व शौचालय दिवस
(d) विश्व स्वच्छ जल दिवस

[U.P.P.C.S. (Pre) (Re-Exam) 2015]

 

4. ‘विश्व पर्यावरण दिवस, 2018’ का मुख्य विषय (थीम) क्या है?

(a) प्रकृति से लोगों को जोड़ना
(b) एक विश्व, हमारा पर्यावरण
(c) प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करो
(d) भविष्य के लिए जल बचाओ

[U.P.R.O/A.R.O. (Pre) 2017]

 

5. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए-

सूची-1 (महत्वपूर्ण दिवस) सूची-II (दिनांक)
A. विश्व पर्यावरण दिवस 1. 21 मार्च
B. विश्व वानिकी दिवस 2. 5 जून
C. विश्व पर्यावास (Habitat) दिवस 3. 16 सितंबर
D. विश्व ओजोन दिवस 4. 4 अक्टूबर
5. 10 अक्टूबर

कूट :

A B C D
(a) 2, 1, 4, 5
(b) 1, 2, 4, 3
(c) 1, 2, 3, 4
(d) 2, 1, 4, 3

[I.A.S. (Pre) 2001]

 

6. ‘अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस’ कब मनाया जाता है?

(a) 20 अप्रैल
(b) 5 जून
(c) 22 अप्रैल
(d) 3 मार्च

[M.P.P.S.C. (Pre) 2018]

 

7. भारत के प्रधानमंत्री ने ‘स्वच्छ भारत अभियान’ आधिकारिक रूप से कब प्रारंभ किया?

(a) स्वतंत्रता दिवस
(b) गणतंत्र दिवस
(c) गांधी जयंती
(d) पर्यावरण दिवस

[M.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

8. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?

(a) विश्व पर्यावरण दिवस  –  5 जून
(b) पृथ्वी दिवस  –  22 अप्रैल
(c) तंबाकू निषेध दिवस  –  5 मई
(d) ओजोन दिवस  –  16 सितंबर

[U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

9. निम्न देशों में से कौन प्रत्येक मास के अंतिम शनिवार को राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस मनाता है?

(a) फ्रांस
(b) इटली
(c) सिएरा लियोन
(d) सिंगापुर

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2002 , U.P.P.C.S. (Pre) 2003]

 

पर्यावरण से संबंधित विभिन्न तथ्य

1. जयपुर के ‘जंतर-मंतर’ को यूनेस्को (यू.एन.ई.एस.सी.ओ.) द्वारा विश्व धरोहर का दर्जा घोषित होने के साथ भारत में, अगस्त, 2010 तक कितने स्थलों को यह दर्जा प्राप्त हो चुका है?

(a) 29
(b) 28
(c) 27
(d) 26

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2009]

 

2. यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में हाल ही में सम्मिलित की गई इमारत है-

(a) बुलंद दरवाजा
(b) महाबोधि मंदिर
(c) चार मीनार
(d) कोणार्क का सूर्य मंदिर

[U.P.P.C.S. (Mains) 2002]

 

3. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत के लिए राज्य में मौजूद एकमात्र यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है?

(a) महाबोधि विहार
(b) नालंदा में बौद्ध मठ
(c) विक्रमशिला मठ का प्राचीन स्थल
(d) शेरशाह सूरी का मकबरा
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[63 B.P.S.C. (Pre) 2017]

 

4. निम्नलिखित युग्मों में से कौन एक सुमेलित नहीं है?

(a) एपिको आंदोलन  –  पी. हेगड़े
(b) चिपको आंदोलन  –  एस.एल. बहुगुणा
(c) नर्मदा बचाओ आंदोलन  –  मेधा पाटकर
(d) शांत घाटी आंदोलन  –  बाबा आम्टे

[U.P. Lower (Sub.) (Pre) 2009]

 

5. मेधा पाटेकर का नाम किस आंदोलन के साथ जुड़ा हुआ है?

(a) चिपको आंदोलन
(b) नर्मदा बचाओ आंदोलन
(c) नक्सलवादी आंदोलन
(d) इनमें से कोई नहीं

[M.P.P.C.S. (Pre) 1993]

 

6. भारत में ‘रैली फॉर वैली’ प्रोग्राम का आयोजन निम्न में से किस एक समस्या को उजागर करने के लिए किया गया था-

(a) पर्यावरण विकृति
(b) जैव विविधता
(c) विस्थापितों के पुनर्वास की समस्या
(d) कृषि भूमि की क्षति

[U.P.P.C.S. (Mains) 2003]

 

7. निम्नलिखित में कौन मानवजनित जीवोम का एक उदाहरण है?

(a) जलतंत्र
(b) घास का मैदान
(c) वर्षा वन
(d) फसली भूमि

[U.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

8. डायनासोर जीवाश्म राष्ट्रीय पार्क की स्थापना किस जिले में की जा रही है?

(a) बालाघाट
(b) धार
(c) मंदसौर
(d) मंडला

[M.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

9. सूची-1 को सूची-II के साथ सुमेल कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए।

सूची-I (राज्य) सूची-II (राष्ट्रीय उद्यान)
A. असम 1. काजीरंगा
B. गुजरात 2. कान्हा
C. मध्य प्रदेश 3. कार्बेट
D. उत्तराखंड 4. गिर

कूट :

A B C D
(a) 3, 2, 4, 1
(b) 2, 4, 1, 3
(c) 1, 3, 2, 4
(d) 1, 4, 2, 3

[U.P.P.C.S. (Mains) 2002]

 

10. धूल प्रदूषण रोकने के लिए उपयुक्त वृक्ष है-

(a) सीता अशोक
(b) महुआ
(c) पॉपलर
(d) नीम

[U.P.P.C.S. (Pre) 2007]

 

11. पेरियार वन्यजीव अभयारण्य निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?

(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) तेलंगाना

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

12. निम्नलिखित में से कौन-सा/से भारत सरकार के ‘हरित भारत मिशन’ (Green India Mission) के उद्देश्य को सर्वोत्तम रूप से वर्णित करता है करते हैं?

1. पर्यावरणीय लाभों एवं लागतों को केंद्र एवं राज्य के बजट में सम्मिलित करते हुए एतद्वारा ‘हरित लेखाकरण’ (ग्रीन अकाउंटिंग) को अमल में लाना।
2. कृषि उत्पाद के संवर्धन हेतु द्वितीय हरित क्रांति आरंभ करना जिससे भविष्य में सभी के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित हो।
3. वन आच्छादन की पुनर्प्राप्ति और संवर्धन करना तथा अनुकूलन (अडैप्टेशन) एवं न्यूनीकरण (मिटिगेशन) के संयुक्त उपायों से जलवायु परिवर्तन का प्रत्युत्तर देना।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1
(b) केवल 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

13. प्राकृतिक आपदा हासीकरण का अंतरराष्ट्रीय दशक माना जाता है-

(a) 1991-2000
(b) 1981-1990
(c) 2001-2010
(d) 2011-2020

[M.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

14. आपदा प्रबंधन एक्ट बनाया गया था

(a) 2006
(b) 2003
(c) 2005
(d) 2009

[M.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

15. निम्न में से कौन-सा आपदा के बाद का उपाय है?

(a) पुनर्निर्माण
(b) योजना और नीतियां
(c) पूर्व चेतावनी
(d) क्षेत्रीकरण

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

16. निम्नलिखित में से किसे मेगा-डाइवर्स देश के रूप में जाना जाता है?

(a) न्यूजीलैंड
(b) नेपाल
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) ऑस्ट्रिया

[U.P.P.C.S. (Pre) (Re-Exam) 2015]

 

17. निम्नलिखित में से कौन सदाबहार फल वृक्ष है?

(a) सेब
(b) आडू
(c) बादाम
(d) लोकाट

[U.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

18. मौसम अनुश्रवण युक्ति सोडार स्थापित है-

(a) जयपुर में
(b) चंडीगढ़ में
(c) कटक में
(d) कैगा तथा कलपक्कम में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

 

19. देश में ‘विंटर लाइन’ की प्राकृतिक परिघटना किस नगर में दृश्यमान होती है?

(a) शिमला
(b) दार्जिलिंग
(c) मसूरी
(d) नैनीताल

[Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010]

 

20. यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से होकर गुजरते हैं, तो आपको यह देखने को मिल सकता है कि अनेक प्रकार के पक्षी, चरने वाले पशुओं/ भैंसों के पीछे-पीछे चलते हैं और उनके घास में चलने से अशांत होने वाले कीटों को पकड़ते हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा/से ऐसा ऐसे पक्षी है/हैं?

1. चित्रिक बलाक
2. साधारण मैना
3. काली गर्दन वाला सारस

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) 1 और 2
(b) केवल 2
(c) 2 और 3
(d) केवल 3

[I.A.S. (Pre) 2014]

 

21. निम्न में से किसकी औसत शुद्ध प्राथमिक उत्पादकता सबसे कम है?

(a) शीतोष्णकटिबंधी वन
(b) उष्णकटिबंधी वन
(c) शीतोष्णकटिबंधी घास प्रदेश
(d) उष्णकटिबंधी सवाना

[U.P.P.C.S. (Pre) (Re-Exam) 2015]

 

22. भारत का राष्ट्रीय सामुद्रिक पार्क स्थित है-

(a) कच्छ में
(b) सुंदरबन में
(c) चिल्का झील में
(d) निकोबार द्वीपसमूह में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013 U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

23. ‘भितरकणिका’ जिसे अभी हाल में ही विश्व धरोहर स्थल की सूची में सम्मिलित किया गया है, अवस्थित है-

(a) आंध्र प्रदेश में
(b) छत्तीसगढ़ में
(c) ओडिशा में
(d) पश्चिम बंगाल में

[U.P.P.C.S. (SpL.) (Mains) 2008]

 

24. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

सूची-I (वन्यजीव अभयारण्य) सूची-II (राज्य)
A. नामदफा 1. कर्नाटक
B. बांदीपुर 2. अरुणाचल प्रदेश
C. पेरियार 3. मणिपुर
D. लामजाओ 4. केरल

कूट :

A B C D 
(a) 2, 1, 4, 3
(b) 4, 3, 2, 1
(c) 4, 2, 1, 3
(d) 2, 4, 3, 1

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

विविध तथ्य

1. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

सूची-1 सूची-II
A. त्वचा कैंसर 1. क्लोरोफ्लोरोकार्बन
B. ध्वनि प्रदूषण 2. पराबैंगनी प्रकाश
C. वैश्विक तापन 3. डेसीबल
D. ओजोन छिद्र 4. कार्बन डाइऑक्साइड

कूट :

A B C D 
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 2, 3, 4, 1
(c) 2, 3, 1, 4
(d) 4, 3, 2, 1

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

2. उत्तर प्रदेश में प्रथम बायो-टेक पार्क स्थापित किया गया है-

(a) आगरा में
(b) लखनऊ में
(c) इलाहाबाद में
(d) वाराणसी में

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Mains) 2010 U.P.P.C.S. (Mains) 2005, 2008, 2010]

 

3. सुनामी की उत्पत्ति किसके द्वारा होती है?

(a) पृथ्वी की ऊपरी परत के सिकुड़ने से
(b) चक्रवातों से
(c) समुद्र के भीतर उत्पन्न होने वाले भूकंप से
(d) ज्वार-भाटे से

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

4. निम्नलिखित में से कौन-सा एक, भारत का राष्ट्रीय जलीय प्राणी है?

(a) खारे पानी का मगर
(b) ऑलिव रिड्ले टर्टल (कूर्म)
(c) गंगा की डॉल्फिन
(d) घड़ियाल

[I.A.S. (Pre) 2015]

 

 

5. मौसम विज्ञान संबंधी प्रेषण के लिए, निम्न में से किसको गुब्बारों को भरने में उपयोग में लाया जाता है?

(a) ऑक्सीजन
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) मीथेन
(d) हीलियम

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1997]

 

6. मानवीय जनसंख्या के श्रेष्ठतर जीवन-यापन के लिए, निम्न में से कौन-सा कदम सर्वाधिक महत्वपूर्ण है?

(a) वनारोपण
(b) खनन कार्य पर रोक
(c) वन्य-जंतुओं का संरक्षण
(d) प्राकृतिक संसाधनों के प्रयोग को कम करना

[I.A.S. (Pre) 2009]

 

7. मानव के श्रेष्ठतर जीवन-यापन के लिए शुद्ध वातावरण एवं जलवायु पहली प्राथमिकता है। अतः शुद्ध वातावरण के लिए वनारोपण अत्यावश्यक है।
अगर किसी क्षेत्र का लैंडसेट (LANDSAT) आंकड़ा आज मिलता है, तो उसके पश्चिम में स्थित क्षेत्र का आंकड़ा कब उपलब्ध होगा?

(a) उपग्रह की दूसरी कक्षा के द्वारा उसी दिन
(b) उसी समय (स्थानीय समय के अनुसार) दूसरे दिन
(c) उसी समय (स्थानीय समय के अनुसार) कुछ दिनों बाद
(d) परिवर्तनीय व नियंत्रणीय समय के बाद

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

8. निम्नलिखित में से किस हरिकेन ने सन् 2012 में यू.एस.ए. के उत्तर-पूर्व एवं पूर्वी तटीय प्रांतों को दुष्प्रभावित किया?

(a) कैटरीना
(b) विल्मा
(c) रीटा
(d) सैण्डी

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2014]

 

9. निम्न में से किसे ‘डायनासोर्स का कब्रिस्तान’ कहा जाता है?

(a) चीन
(b) मोन्टाना
(c) अर्जेंटीना
(d) ब्राजील

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2010]

 

10. ‘इको मार्क’ योजना, 1991 में उपभोक्ताओं को ऐसे उत्पादों को खरीदने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु आरंभ की गई जिनका पर्यावरणीय प्रभाव कम हानिकर हो। निम्नलिखित उपभोक्ता उत्पादों में से कौन-सा इस योजना के अंतर्गत अधिसूचित नहीं है?

(a) साबुन एवं अपमार्जक
(b) कागज एवं प्लास्टिक
(c) सौंदर्य प्रसाधन एवं ऐरोसॉल
(d) ओषधियां एवं पतिजैविकी

[U.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

11. भारत में, पूर्व-संवेष्टित (प्रीपैकेज्ड) वस्तुओं के संदर्भ में खाद्य सुरक्षा और मानक (पैकेजिंग और लेबलिंग) विनियम, 2011 के अनुसार, किसी निर्माता को मुख्य लेवल पर निम्नलिखित में से कौन-सी सूचना अंकित करना अनिवार्य है?

1. संघटकों की सूची, जिसमें संयोजी शामिल हैं।
2. पोषण-विषयक सूचना
3. चिकित्सा व्यवसाय द्वारा दी गई किसी एलर्जी प्रतिक्रिया की संभावना के संदर्भ में संस्तुतियां, यदि कोई हैं।
4. शाकाहारी/मांसाहारी

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) 1, 2 और 3
(b) 2, 3 और 4
(c) 1, 2 और 4
(d) केवल 1 और 4

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

12. कौन-सा भारतीय वैज्ञानिक, ‘यूनेप’ (UNEP) द्वारा “फादर ऑफ इकोनॉमिक इकोलॉजी” अभिम्यत है?

(a) बी.पी. पाल
(b) यश पाल
(c) एम.एस. स्वामीनाथन
(d) आर. मिश्रा

[U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

13. प्रायद्वीपीय भारत निम्न हिम युगों में से किस युग में हिमानीकृत हुआ?

(a) ह्यूरोनियन हिम युग
(b) कार्बोनीफेरस हिम युग
(c) प्लीस्टोसीन हिम युग
(d) लिटिल हिम युग

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Mains) 2010]

 

14. बंबई नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी (BNHS) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

1. यह पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के अधीन एक स्वायत्त संगठन है।
2. यह क्रिया-आधारित अनुसंधान, शिक्षा एवं लोक जागरूकता के माध्यम से प्रकृति को बचाने का प्रयास करता है।
3. यह आम जनता के लिए प्रकृति खोज-यात्राओं एवं शिविरों का आयोजन एवं संचालन करता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1,2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2014]

 

15. इनमें से कौन-सा पौधा नाइट्रोजन स्थिरीकरण में सहायक नहीं है?

(a) चना
(b) मटर
(c) सेम
(d) धान
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[C.G.P.S.C. (Pre) 2017]

 

16. भारत के सबसे बड़े चरखे के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है/हैं?

1. इसका उद्घाटन नोएडा में हुआ।
2. यह उपयोग किए हुए प्लास्टिक कचरे से बना है।

नीचे दिए कूट में से सही उत्तर चुनिए-
कूट :

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 तथा 2 दोनों
(d) न तो । और न ही 2
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

17. हाल ही में कितने भारतीय समुद्र तटों को ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेशन के लिए अनुशंसित किया गया है?

(a) छ:
(b) सात
(c) आठ
(d) नौ
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. (Pre) 2020]

 

18. भारत में मिट्टी बचाओ आंदोलन कहां से प्रारंभ हुआ?

(a) थाने, महाराष्ट्र
(b) मैसूर, कर्नाटक
(c) दरभंगा, बिहार
(d) होशंगाबाद, मध्य प्रदेश

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

19. विश्व की सर्वाधिक समस्यात्मक जलीय घास-फूस हैः

(a) इकोर्निया
(b) ट्रैपा
(c) वोल्फिया
(d) एजोला

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.