भारत : जनसंख्या (भाग-I) – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. नागरिक पंजीकरण प्रणाली (CRS) के अंतर्गत कितने दिनों के भीतर जन्म तथा मृत्यु की घटना को भारत में रजिस्ट्रेशन कराना कानूनी रूप से अनिवार्य होता है?

(a) 15 दिन
(b) 21 दिन
(c) 26 दिन
(d) 30 दिन

[U.P.P.C.S. (Pre), 2019]

 

2. राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (NFHS)-5 सम्मिलित नहीं करता है-

(a) उच्च रक्तचाप
(b) मधुमेह
(c) एच.आई.वी. परीक्षण
(d) मृत्यु का पंजीकरण

[U.P.P.C.S. (Pre), 2019]

 

3. 2011 की भारत की जनगणना के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा आदर्श वाक्य उपयोग किया गया था?

(a) अवर फ्यूचर, अवर कंट्री
(b) अवर कंट्री, अवर सेन्सस
(c) पीपुल ऑफ इंडिया अवर सेन्सस
(d) अवर सेन्सस, अवर फ्यूचर

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2016]

 

4. निम्नलिखित में से कौन-सा संयोजक आर्थिक विकास से संबंधित विशिष्ट जनसांख्यिकीय संक्रमण का सही अनुक्रम दर्शा देगा?

(1) उच्च जन्म दर का उच्च मृत्यु दर से
(2) निम्न जन्म दर का निम्न मृत्यु दर से
(3) उच्च जन्म दर का निम्न मृत्यु दर से

नीचे दिए हुए कूटों से उत्तर का चयन कीजिए-
कूट :

(a) 1, 2, 3
(b) 1, 3, 2
(c) 3, 1, 2
(d) 2, 1, 3

[I.A.S. (Pre) 1993]

 

5. जनसंख्या वृद्धि के स्वरूप में एक दीर्घ कालावधि में घटित क्रमिक परिवर्तन को कहते हैं-

(a) जनांकिकीय संक्रमण
(b) जनसंख्या विस्फोट
(c) जनांकिकीय गत्यात्मकता
(d) जनांकिकीय रूपांतरण

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2016]

 

6. स्थायी जनसंख्या संरचना के लिए निम्नलिखित में से एक प्रक्रिया का चयन कीजिए –

(a) बढ़ती हुई जन्म दर और स्थिर मृत्यु दर
(b) घटती हुई जन्म दर और बढ़ती हुई मृत्यु दर
(c) स्थिर जन्म दर और मृत्यु दर
(d) स्थिर जन्म दर और घटती हुई मृत्यु दर

[U. P. R. O./A.R.O. (Mains) 2014]

 

7. वर्तमान में भारत की जनसंख्या वृद्धि निम्न में से किस दौर से गुजर रही है?

(a) स्थिर जनसंख्या
(b) सतत वृद्धि
(c) तीव्र उच्च विकास
(d) निश्चित रूप से गिरने की प्रवृत्ति के साथ उच्च वृद्धि दर

[U. P. P. C. S. (Pre) 2015]

 

8. माल्थस के अनुसार, जनसंख्या नियंत्रण का सर्वाधिक प्रभावकारी उपाय निम्नलिखित में से कौन-सा है?

(a) युद्ध
(b) विपत्ति
(c) जन्म नियंत्रण
(d) अनैतिक व्यवहार

[U.D.A./L.D.A. (Pre) 2017]

 

9. मात्थस के जनसंख्या सिद्धांत के अनुसार, जनसंख्या में वृद्धि होती है

(a) ज्यामितीय क्रम में
(b) अंकगणितीय क्रम में
(c) हरात्मक क्रम में
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

10. निम्नलिखित में से कौन-सा जनसंख्या की जनांकिकीय विशेषताओं का हिस्सा नहीं है?

(a) जनसंख्या का घनत्व
(b) रहन-सहन का स्तर
(c) लिंगानुपात
(d) ग्रामीण शहरी जनसंख्या

[U. P. P. C. S. (Pre) 2015]

 

11. भारत में सर्वाधिक जनसंख्या का घनत्व संबंधित है-

(a) औद्योगिक क्षेत्रों में
(b) समुद्र तटीय मैदानों में
(c) कम ऊंचाई युक्त पहाड़ियों से
(d) समतल धरातलीय बनावट, उपजाऊ मिट्टियां और पानी की उपलब्धता वाले क्षेत्रों से

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

 

12. बन्ध्याकरण के लिए जो जनसंख्या नियंत्रित करने का एक अधिक विश्वसनीय तरीका है, दम्पत्तियों का अपनी इच्छा से न कराने के कुछ कारण हैं –

1. लड़कों के लिए इच्छा
2. शिशु मृत्यु की ऊंची दर
3. समझदारी की कमी
4. अति गरीब परिवारों में आर्थिक मजबूरियां

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

(a) 1 और 2
(b) 1, 2, और 3
(c) 2, 3 और 4
(d) सभी चारों

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2002]

 

13. भारत में प्रथम जनगणना कब प्रारंभ हुई?

(a) 1872
(b) 1881
(c) 1891
(d) 1894

[M.P. P.C.S. (Pre) 1990]

 

14. भारत में प्रथम नियमित जनगणना किस वर्ष की गई?

(a) 1921
(b) 1881
(c) 1911
(d) 1931

[U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

15. 20वीं शताब्दी के दौरान भारत की जनसंख्या वृद्धि को चार पृथक चरणों में वर्गीकृत किया जा सकता है। सूची I (अवधि) को सूची II (चरण) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

सूची-1 (अवधि) सूची-II (चरण)
A. 1901-1921 1. स्थायी वृद्धि
B. 1921-1951 2. द्रुतगामी वृद्धि
C. 1951-1981 3. मंद वृद्धि
D. 1981-2001 4. कम होने के निश्चित लक्षणों सहित तीव्र वृद्धि

कूट :

(a) A-3, B-1, C-4, D-2
(b) A-1, B-3, C-2, D-4
(c) A-3, B-1, C-2, D-4
(d) A-1, B-3, C-4, D-2

[I.A.S. (Pre) 2002]

 

16. 2011 की जनगणना के अनुसार, 2001-2011 के दशक में जनसंख्या वृद्धि दर का प्रतिशत क्या था?

(a) 21.54
(b) 17.64
(c) 15.89
(d) 19.21
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/ उपरोक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2016]

 

17. भारत में निम्नांकित जनगणना वर्षों में से किस वर्ष जनसंख्या में सर्वाधिक प्रतिशत बदलाव अंकित किया गया?

(a) 1971
(b) 1981
(c) 1991
(d) 2001

[U.P. P.C.S. (Mains) 2014]

 

18. निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चुनाव कीजिए –

1. भारत की जनसंख्या तीव्र गति से बढ़ रही है।
2. वर्तमान वृद्धि दर से निकट भविष्य में इसके चीन से आगे हो जाने की संभावना है।
3. विश्व के प्रत्येक छः व्यक्तियों में एक भारतीय है।
4. भारत की लगभग 40 प्रतिशत जनसंख्या गरीबी रेखा से नीचे स्तर में है।

कूट :

(a) 1, 2 एंव 3 सही हैं
(c) 1, 3 एवं 4 सही है
(b) 2, 3 एवं 4 सही है
(d) 1, 2 एवं 4 सही हैं

[U.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

19. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

कथन (A): भारत की जनगणना हर दस वर्ष पर की जाती है।
कारण (R): दस वर्ष की अवधि के दौरान भारत की जनसंख्या अधिकांशतः अपरिवर्तित रही है।

नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए :

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, किंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, किंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किंतु (R) सही है।

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2016]

 

20. भारत में जनसंख्या घनत्व –

(a) निरंतर बढ़ा है
(b) लगभग स्थिर रहा है
(c) कुछ कम हुआ है
(d) पहले बढ़ा और फिर 1991 के पश्चात घटा है

[U. P. R. O./A.R.O. (Pre) 2014]

 

21. 2011 की जनगणना में जाति को सम्मिलित करने की सहमति देने वाले मंत्रियों के समूह (GoM) के प्रमुख कौन थे?

(a) शरद पवार
(b) पी.सी. चिदंबरम
(c) एस.एम. कृष्णा
(d) प्रणब मुखर्जी

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2011]

 

22. भारत की जनगणना 2011 के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य सर्वाधिक जनसंख्या वाला है?

(a) मध्य प्रदेश
(b) आंध्र प्रदेश
(c) ओडीशा
(d) उत्तर प्रदेश

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

23. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. भारत के 28 राज्यों (दिल्ली तथा पांडिचेरी उनमें सम्मिलित नहीं हैं) में सिक्किम का क्षेत्रफल सबसे कम है।
2. पांडिचेरी, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली तथा अन्य संघ राज्य क्षेत्रों में से चंडीगढ़ की साक्षरता दर सबसे अधिक है।
3. भारत के 28 राज्यों (दिल्ली तथा पांडिचेरी उनमें सम्मिलित नहीं हैं) में उत्तर प्रदेश के बाद सबसे अधिक जनसंख्या महाराष्ट्र की है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) 1 तथा 2
(b) 2 तथा 3
(c) केवल 1
(d) केवल 3

[I.A.S. (Pre) 2006]

 

24. निम्नलिखित कथनों का परीक्षण कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –

(i) भारत में शिशु लिंग-अनुपात (0-6 वर्ष) 2001-11 में घटा है।
(ii) हरियाणा का शिशु लिंग-अनुपात 2001-11 में बढ़ा है।
(iii) भारत का ग्रामीण लिंग-अनुपात नगरीय लिंग अनुपात से अधिक है।
(iv) भारत में पुरुष शिशु मृत्यु दर, महिला शिशु मृत्यु दर से अधिक है।

कूट :

(a) (i) और (ii)
(b) (ii) और (iii)
(c) (i), (ii) और (iii)
(d) (i), (iii) और (iv)

[U.P.P.C.S. (Mains) 2017]

 

25. निम्न वक्तव्यों पर विचार कीजिए –

कथन (A): उत्तर प्रदेश देश में सबसे अधिक जनसंख्या वाला प्रदेश बना हुआ है (जनगणना 2011 अनंतिम आंकड़े)।
कारण (R): बिहार, पश्चिम बंगाल तथा महाराष्ट्र क्रमशः अवरोही क्रम में उसके नीचे हैं।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं एवं (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Mains) 2010]

 

26. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसका जनसंख्या की दृष्टि से द्वितीय (2011) तथा क्षेत्रफल की दृष्टि से तृतीय स्थान है?

(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) आंध्र प्रदेश
(d) महाराष्ट्र

[U.P.P.C.S. (Main) 2013]

 

27. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से जनसंख्या की दृष्टि से सबसे छोटा राज्य कौन-सा है?

(a) कर्नाटक
(b) मध्य प्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) ओडिशा

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

 

28. निम्नलिखित राज्यों में से किस एक राज्य की जनसंख्या नवीनतम जनगणना के अनुसार सबसे कम है?

(a) महाराष्ट्र
(b) कर्नाटक
(c) बिहार
(d) मध्य प्रदेश

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

 

29. 2001-2011 के मध्य भारत के किस राज्य में नकारात्मक जनसंख्या वृद्धि हुई?

(a) गोवा
(b) केरल
(c) कर्नाटक
(d) नगालैंड

[U.P.P.C.S. (Mains) 2012]

 

30. भारत में जनसंख्या की उच्चतम वृद्धि दर रही-

(a) 1961-71 के दौरान
(b) 1971-81 के दौरान
(c) 1981-91 के दौरान
(d) 1991-2001 के दौरान

[U.P.P.S.C. (GIC) 2010 U.P. P.C.S. (Pre) 2005]

 

31. 2011 में न्यूनतम दशकीय जनसंख्या वृद्धि हुई-

(a) आंध्र प्रदेश में
(b) बिहार में
(c) तमिलनाडु में
(d) पश्चिम बंगाल में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2012]

 

32. जनसंख्या के संदर्भ में, निम्न वर्षों में से किस एक को ‘महान विभाजन का वर्ष’ कहा गया है, जिसके पश्चात भारत की जनसंख्या में निरंतर तथा त्वरित वृद्धि दर्ज की गई है?

(a) 1911
(b) 1921
(c) 1941
(d) 1951

[U.P.P.C.S. (Pre) 2007, 2009]

 

33. निम्नलिखित में से कौन से कथन भारतीय जनगणना 2011 के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार सत्य हैं? 

1. लक्षद्वीप में सबसे कम जनसंख्या पाई जाती है।
2. चंडीगढ़ में सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व पाया जाता है।
3. अरुणाचल प्रदेश में सबसे कम जनसंख्या घनत्व पाया जाता है।
4. दादरा एवं नगर हवेली में जनसंख्या की सर्वाधिक दशकीय वृद्धि पाई गई है।

सही उत्तर के चयन के लिए नीचे दिए गए कूट का उपयोग कीजिए –
कूट :

(a) 1 एवं 2
(b) 1, 2 एवं 3
(c) 2, 3 एवं 4
(d) 1, 3 एवं 4

[U.P.P.C.S. (Pre) 2011]

 

34. 2011 जनसंख्या के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, निम्नलिखित में से किस राज्य में जनसंख्या घनत्व सबसे कम है?

(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) मेघालय
(c) सिक्किम
(d) उत्तराखंड

[I.A.S. (Pre)2007 U.P.P.C.S. (Mains) 2011 U.P.P.C.S. (Mains) 2012]

 

35. भारत में निम्न राज्यों में उच्च से निम्न जनसंख्या घनत्व का 2011 की जनगणना के अनुसार सही क्रम क्या है?

(a) पंजाब-बिहार-झारखंड-उत्तराखंड
(b) बिहार-झारखंड-उत्तराखंड-पंजाब
(c) बिहार-पंजाब-झारखंड-उत्तराखंड
(d) पंजाब-बिहार-उत्तराखंड-झारखंड

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

36. जनगणना 2011 के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, निम्नलिखित राज्यों में से किसका जनसंख्या घनत्व 100 से कम है?

(a) नगालैंड
(b) मेघालय
(c) मिजोरम
(d) मणिपुर

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Pre) 2010]

 

37. निम्नलिखित में से किस केंद्रशासित प्रदेश में आबादी का घनत्व सबसे कम है?

(a) दमन और दीव
(b) दादरा और नगर हवेली
(c) अंडमान और निकोबार
(d) पुडुचेरी

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

38. निम्नलिखित में से किस राज्य में वर्ष 2011 में जनसंख्या घनत्व सबसे कम है?

(a) राजस्थान में
(b) मध्य प्रदेश में
(c) गुजरात में
(d) कर्नाटक में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

39. जनगणना 2011 के अनुसार, निम्नलिखित राज्यों के जनसंख्या घनत्व के संबंध में सही आरोही क्रम है-

(a) असम, हरियाणा, गुजरात, कर्नाटक
(b) असम, गुजरात, कर्नाटक, हरियाणा
(c) हरियाणा, असम, गुजरात, कर्नाटक
(d) गुजरात, कर्नाटक, असम, हरियाणा

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Mains) 2010]

 

40. निम्न में से कौन-सी एक 2001-11 के दशक में भारत की जनसंख्या की दशकीय वृद्धि दर रही है?

(a) 17.11 प्रतिशत
(b) 17.64 प्रतिशत
(c) 16.74 प्रतिशत
(d) 16.05 प्रतिशत

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

 

41. भारत की 2011 की जनगणना के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश के किस शहर में जनघनत्व सर्वाधिक है?

(a) कानपुर नगर
(b) लखनऊ
(c) मुरादाबाद
(d) गाजियाबाद

[U.P.P.C.S. (Mains) 2012]

 

42. अद्यतन आंकड़ों के अनुसार भारत में कितने विकलांग लोग आत्मनिर्भर हैं?

(a) 2 प्रतिशत
(b) 3 प्रतिशत
(c) 5 प्रतिशत
(d) 10 प्रतिशत

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

43. 2011 की जनगणना के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, भारत में साक्षरता का प्रतिशत कितना है?

(a) 82.14%
(b) 74.04%
(c) 65.46%
(d) 75.14%

[U.P.P.C.S. (Mains) 2012]

 

44. साक्षर भारत कार्यक्रम का विशेष जोर है-

(a) महिला साक्षरता पर
(b) पुरुष साक्षरता पर
(c) शिशु साक्षरता पर
(d) माध्यमिक शिक्षा पर

[U. P. P. C. S. (Mains) 2015]

 

45. 2011 की जनगणना के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, निम्नलिखित कथनों में से कौन सही हैं? 

1. संघ शासित क्षेत्रों में पुरुषों में साक्षरता दर सबसे अधिक है-लक्षद्वीप में।
2. राज्यों के अंतर्गत पुरुषों में सर्वाधिक साक्षरता दर मिजोरम में है।
3. संघ शासित क्षेत्रों में महिलाओं में सर्वाधिक साक्षरता दर लक्षद्वीप में है।
4. केरल वह राज्य है, जिसमें महिलाओं में साक्षरता दर सर्वाधिक है।

सही उत्तर के चयन हेतु नीचे दिए गए कूट का उपयोग कीजिए –
कूट :

(a) 1 एवं 2 केवल
(b) 1, 2 एवं 3 केवल
(c) 2, 3 एवं 4 केवल
(d) सभी चारों

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Mains) 2010]

 

46. केरल राज्य के बाहर प्रथम पूर्ण साक्षर जनपद है-

(a) चिंगलपट्टू, तमिलनाडु
(b) मरकटा, कर्नाटक
(c) नासिक, महाराष्ट्र
(d) वर्धमान, पश्चिम बंगाल

[U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2008]

 

47. उत्तर प्रदेश में वह जनपद जिसकी साक्षरता प्रतिशत सर्वाधिक है-

(a) औरैया है
(b) गाजियाबाद है
(c) इटावा है
(d) इलाहाबाद है

[U.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

48. निम्नलिखित राज्यों में से किसमें 2011 जनगणना के अनुसार, पुरुष और स्त्री के साक्षरता के प्रतिशत दरों में न्यूनतम अंतर है?

(a) मिजोरम
(b) केरल
(c) मेघालय
(d) नगालैंड

[U.P. P.C.S (Mains) 2016]

 

49. जनगणना 2011 के अनुसार, निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य में पुरुष और महिला साक्षरता दर में अधिकतम अंतर है?

(a) केरल में
(b) उत्तर प्रदेश में
(c) मिजोरम में
(d) गुजरात में

[U. P. P. C. S. (Pre) (Re-Exam) 2015]

 

50. जनगणना 2011 के अनुसार, उत्तर प्रदेश के सर्वाधिक साक्षरता दर वाले चार जिलों का सही अवरोही क्रम है –

(a) गाजियाबाद, कानपुर नगर, गौतमबुद्ध नगर, औरैया
(b) गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, कानपुर नगर, औरैया
(c) गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, औरैया, कानपुर नगर
(d) गाजियाबाद, कानपुर नगर, औरैया, गौतमबुद्ध नगर

[U.P.P.C.S. (Mains) 2012]

 

51. 2011 जनगणना के आंकड़ों के अनुसार, निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश के किस जिले में सबसे कम महिला साक्षरता है?

(a) बलिया में
(b) देवरिया में
(c) गोरखपुर में
(d) रामपुर में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2012]

 

52. जनगणना 2011 के अनुसार, उत्तर प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-से सही हैं?

1. न्यूनतम साक्षरता दर वाला जिला श्रावस्ती है।
2. सर्वाधिक लिंग-अनुपात वाला जिला देवरिया है।
3. न्यूनतम जनघनत्व वाला जिला ललितपुर है।
4. नगर निगम क्षेत्र की जनसंख्या के आधार पर राज्य का सर्वाधिक जनसंख्या वाला नगर कानपुर है।

सही उत्तर का चयन निम्नलिखित कूट से दीजिए:

(a) 1 एवं 2
(b) 1 एवं 3
(c) 2 एवं 4
(d) 3 एवं 4

[U.P.P.C.S. (Mains) 2012]

 

53. जनगणना 2011 के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य में न्यूनतम साक्षरता दर है?

(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) बिहार
(c) राजस्थान
(d) झारखंड

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

54. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित है?

      राज्य            बाल लिंग अनुपात (2011)
(a) उत्तर प्रदेश   –   890
(b) मध्य प्रदेश    –   912
(c) राजस्थान      –   880
(d) बिहार          –   946

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

55. जनगणना 2011 के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, भारत में 0-6 वर्ष के आयु समूह के बच्चों का यौन अनुपात है-

(a) 912
(b) 913
(c) 914
(d) 915

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

56. भारत के किस राज्य में कुपोषण के शिकार बालकों का प्रतिशत उच्चतम है?

(a) बिहार
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) झारखंड

[R.A.S./R.T.S. (Pre) (Re-Exam) 2013]

 

57. भारत के बड़े राज्यों में केरल की जनसंख्या वृद्धि दर न्यूनतम है। निम्नलिखित में से कौन-सा एक इसका सर्वाधिक रूप में स्वीकृत कारण है?

(a) केरल ने परिवार नियोजन में सर्वाधिक निवेश किया है।
(b) भारत में केरल की साक्षरता दर सर्वोच्च है।
(c) केरल ने साक्षरता और लोक स्वास्थ्य के संवर्धन में भारी निवेश किया है और सामाजिक नीतियों को उच्च प्राथमिकता दी है।
(d) केरल के जनसंख्या पिरामिड में जननक्षम आयु वर्ग में स्त्रियों की संख्या अपेक्षाकृत कम है।

[I.A.S. (Pre) 1999]

 

58. भारत की गिनती ‘जनांकिकीय लाभांश’ (डेमोग्राफिक डिविडेंड) वाले देश के रूप में की जाती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि-

(a) यहां 15 वर्ष से कम आयु वर्ग की जनसंख्या अधिक है
(b) यहां 15-64 वर्ष आयु वर्ग की जनसंख्या अधिक है
(c) यहां 65 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की जनसंख्या अधिक है
(d) यहां की कुल जनसंख्या अधिक है

[I.A.S. (Pre) 2011]

 

59. जब जनसंख्या विशेषज्ञ 2016 के आस-पास भारत को मिलने वाली संभावित ‘जनसांख्यकीय बोनस’ की बात करते हैं, तो उनका आशय निम्न में से किस तथ्य से है?

(a) जनसंख्या में उत्पादनकारी आयु समूह में वृद्धि।
(b) सकल जनसंख्या में असाधारण कमी।
(c) जन्म दर और मृत्यु दर दोनों में कमी।
(d) अच्छी प्रकार से संतुलित लिंग अनुपात।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

60. निम्नलिखित में से कौन-सा अर्थव्यवस्था में जनसंख्या वृद्धि का प्रतिकूल प्रभाव नहीं है?

(a) कार्यकारी जनसंख्या के आकार में वृद्धि
(b) जोतों के आकार में कमी
(c) बढ़ती हुई बेरोजगारी
(d) अनाजों की प्रतिव्यक्ति उपलब्धता में कमी

[U. P. P. C. S. (Pre) (Re-Exam) 2015]

 

61. जनगणना 2011 के अनुसार, निम्नलिखित में कौन-सी बात सही नहीं है?

(a) भारत में विश्व की 18.5 प्रतिशत जनसंख्या है।
(b) भारत की जनसंख्या 121 करोड़ है।
(c) 2001-2011 के दशक में जनसंख्या वृद्धि 18.1 करोड़ की हुई है।
(d) जनसंख्या का सर्वाधिक घनत्व दिल्ली में है।

[Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010]

 

62. निम्नलिखित में से कौन-सा एक भारत में जनसंख्या वृद्धि का प्रतिफल नहीं है?

(a) बाढ़ों में वृद्धि
(b) प्रदूषण में वृद्धि
(c) कृषि योग्य भूमि में कमी
(d) वन्य जीवों में अभिवृद्धि

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

 

63. जब दंपत्ति रक्षण की दर में वृद्धि हो रही हो तो –

(a) जन्म दर अवश्य ही घटेगी
(b) जन्म दर तभी घटेगी जब दंपत्ति कम आयु के हों
(c) मृत्यु दर अवश्य ही घटेगी
(d) शिशु मृत्यु दर अवश्य ही घटेगी

[I.A.S. (Pre) 1993]

 

64. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में लिंग अनुपात (प्रति 1000 पुरुषों के पीछे स्त्रियों की संख्या) है-

(a) 925
(b) 947
(c) 916
(d) 940

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

65. वर्ष 2001 से 2011 के मध्य उत्तर प्रदेश में लिंगानुपात में वृद्धि हुई है-

(a) 1000 पुरुषों पर 20 महिलाओं से
(b) 1000 पुरुषों पर 10 महिलाओं से
(c) 1000 पुरुषों पर 60 महिलाओं से
(d) 1000 पुरुषों पर 40 महिलाओं से

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

66. 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित राज्यों में किसमें ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों में शिशु लिंग अनुपात न्यूनतम है?

(a) उत्तर प्रदेश
(b) केरल
(c) हरियाणा
(d) जम्मू एवं कश्मीर

[U.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

67. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किस में प्रति 100 बालिकाओं (0 से 6 वर्ष) की संख्या पर बालकों की संख्या सर्वाधिक है?

(a) बिहार
(b) पंजाब
(c) हरियाणा
(d) पश्चिमी बंगाल

[U.P.B.E.O. (Pre) 2019]

 

68. जनगणना 2011 के अनुसार, सबसे कम लिंगानुपात वाला राज्य है-

(a) सिक्किम
(b) पंजाब
(c) हरियाणा
(d) जम्मू-कश्मीर

[U.P.P.C.S. (Main) 2013]

 

69. निम्नलिखित राज्यों में कौन आर्थिक दृष्टि से सबसे ऊपर लेकिन लिंगानुपात के आधार पर सबसे नीचे है?

(a) मध्य प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) पश्चिम बंगाल
(d) हरियाणा

[U.P.P.C.S. (Pre) 2018 U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

70. 2011 की जनगणना के अनुसार, बिहार के किस जिले में सर्वोच्च लिंग अनुपात दर्ज किया गया है?

(a) सीवान
(b) गोपालगंज
(c) सारण
(d) किशनगंज
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[Bihar P.C.S. (Pre.) 2019]

 

71. 2011 की जनगणना के अनुसार, बिहार के किस जिले में सर्वोच्च घनी आबादी (प्रति वर्ग किमी.) दर्ज की गई है?

(a) शिवहर
(b) वैशाली
(c) पटना
(d) दरभंगा
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[Bihar P.C.S. (Pre.) 2019]

 

72. जनगणना 2011 के अनुसार, बिहार में बाल लिंग अनुपात था-

(a) 935
(b) 934
(c) 933
(d) 932
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[Bihar P.C.S. (Pre.) 2019]

 

73. निम्नलिखित में से किस राज्य का लिंगानुपात राष्ट्रीय औसत से ऊपर है?

(a) गुजरात
(b) झारखंड
(c) महाराष्ट्र
(d) मध्य प्रदेश

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2013 U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

74. भारत के निम्नलिखित धार्मिक समुदायों को उनके यौन अनुपात के अवरोही क्रम में नीचे दिए हुए कूट का उपयोग करते हुए व्यवस्थित कीजिए।

धार्मिक समुदाय

1. बौद्ध
2. जैन
3. ईसाई
4. मुसलमान

कूट :

(a) 3, 2, 1, 4
(b) 3, 1, 2, 4
(c) 2, 1, 4, 3
(d) 4, 3, 2, 1

[U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

75.  2011 की जनगणना से संबंधित अतिरिक्त आंकड़ों के अनुसार, भारत के किस समुदाय में सबसे कम लिंगानुपात है?

(a) बौद्ध
(b) सिख
(c) जैन
(d) मुस्लिम

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

76. 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित में से भारत के किस केंद्रशासित प्रदेश में न्यूनतम लिंगानुपात पाया जाता है?

(a) चंडीगढ़
(b) दमन एवं दीव
(c) अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह
(d) लक्षद्वीप

[U.P. R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

 

77. निम्नलिखित भारतीय संघ शासित क्षेत्रों में से किस एक में लिंग अनुपात (प्रति 1000 पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या) 1000 से ऊपर है?

(a) पुडुचेरी
(b) दिल्ली
(c) चंडीगढ़
(d) लक्षद्वीप

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]
[U.P.P.C.S. (Mains) 2006]
[U.P.P.C.S. (Pre) 2009]

 

78. जनगणना 2011 के अनुसार भारत का कौन-सा प्रदेश ऐसा है, जहां स्त्रियों की संख्या पुरुषों से अधिक है-

(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) हिमाचल प्रदेश

 

79. भारत में निम्न लिंगानुपात के लिए निम्नांकित में से कौन-से कारक उत्तरदायी हैं?

1. उच्च मातृ मृत्यु दर
2. उच्च बालिका मृत्यु दर
3. बालिका भ्रूण हत्या
4. बालिकाओं की तुलना में अधिक बालकों का जन्म

कूट :

(a) 1, 2 और 3
(b) 2, 3 और 4
(c) 1, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

[U.P.P.C.S. (Pre) 2005]

 

80. 2011 में निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य में उच्चतम लिंगानुपात है?

(a) तमिलनाडु
(b) आंध्र प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) ओडिशा

[U.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

81. निम्न में से किस राज्य में महिलाओं का प्रति 1000 पुरुषों पर अनुपात सबसे कम है?

(a) हरियाणा
(b) पंजाब
(c) राजस्थान
(d) जम्मू एवं कश्मीर

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2003]

 

82. जनगणना 2011 के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, भारत का पुरुष-स्त्री अनुपात है-

(a) 1000: 922
(b) 1000: 932
(c) 1000: 933
(d) 1000: 940

[U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

83. निम्नलिखित में से किस जनगणना वर्ष में भारत में लिंगानुपात 946 था?

(a) 1921
(b) 1941
(c) 1951
(d) 1971

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2013]

 

84. 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्न में से कौन-से कथन राजस्थान में लिंगानुपात (1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या) के बारे में सही हैं?

(i) 2011 में राजस्थान में लिंगानुपात राष्ट्रीय औसत से कम था।
(ii) 2011 में राजस्थान के सभी जिलों में लिंगानुपात 1000 से कम था।
(iii) 2011 में राजस्थान के सभी जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में (पाली जिले के अलावा) लिंगानुपात 1000 से कम था।
(iv) 2011 में राजस्थान के सभी जिलों के शहरी क्षेत्रों में (धौलपुर जिले के अलावा) लिंगानुपात 1000 से कम था।

नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए –

(a) (i) तथा (ii) सही है।
(b) (i), (ii), (iii) तथा (iv) सही है।
(c) केवल (i) सही है।
(d) (i), (ii) तथा (iii) सही है।

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2016]

 

85. भारत की जनगणना 2011 के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, निम्नलिखित में से किस राज्य में शिशु लिंगानुपात सर्वाधिक है?

(a) छत्तीसगढ़
(b) हरियाणा
(c) उत्तर प्रदेश
(d) पंजाब

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

86. निम्नलिखित भारत के राज्यों में कौन सबसे कम घना आबाद (Dense Populated) राज्य है?

(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) सिक्किम
(c) झारखंड
(d) छत्तीसगढ़

[U.P.P.C.S. (Pre) 2001]

 

87. 2011 जनगणना के अनंतिम आंकड़ों के आधार पर भारत के निम्नलिखित राज्यों को उनके जनसंख्या घनत्व के अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –

1. बिहार
2. केरल
3. उत्तर प्रदेश
4. पश्चिम बंगाल

कूट :

(a) 1, 2, 3, 4
(b) 3, 1, 4, 2
(c) 4, 2, 1, 3
(d) 1, 4, 2, 3

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

88. भारत की साक्षरता में सर्वाधिक प्रतिशत वृद्धि देखी गई है-

(a) 1961-1971 के बीच
(b) 1971-1981 के बीच
(c) 1981-1991 के बीच
(d) 1991-2001 के बीच

[U.P.P.C.S. (Mains) 2006]

 

89. 2011 जनगणना के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, 7 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के पुरुष, महिलाओं से किन राज्यों में संख्या में अधिक हैं?

1. बिहार में
2. महाराष्ट्र में
3. उत्तर प्रदेश में
4. पश्चिमी बंगाल में

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चुनाव कीजिए-
कूट :

(a) 1 एवं 2 केवल
(b) 1, 2 एवं 3 केवल
(c) 2, 3 एवं 4 केवल
(d) सभी चारों

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Mains) 2010]

 

90. अद्यतन जनगणना के आंकड़ों के अनुसार, भारत में स्त्री-पुरुष अनुपात-

(a) कम हो रहा है
(b) स्थायी है
(c) बढ़ रहा है
(d) घटता बढ़ता रहता है

[I.A.S. (Pre) 1997]

 

91. भारत ने नई राष्ट्रीय जनसंख्या नीति को कब अपनाया?

(a) 1990
(b) 1995
(c) 2000
(d) 2005

[U.P.P.C.S. (Mains) 2017]

 

92. निम्नलिखित में से कौन-सा बिंदु राष्ट्रीय जनसंख्या नीति के अंतर्गत निर्मित 10 वर्षीय कार्य योजना का अंग नहीं है?

(a) स्वयं सहायता समूहों की उच्चतर संलग्नता।
(b) निःशुल्क एवं अनिवार्य प्रारंभिक शिक्षा।
(c) विवाहों एवं गर्भधारण का अनिवार्य पंजीकरण।
(d) ऐसे पुरुषों के लिए विशेष पुरस्कार जो अन्त्य परिवार नियोजन उपायों का उपयोग करते हों।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

93. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. भारत राष्ट्रीय परिवार नियोजन कार्यक्रम को अंगीकार करने वाला विश्व में दूसरा देश है।
2. भारत की राष्ट्रीय जनसंख्या नीति 2000, वर्ष 2010 तक 111 करोड़ की जनसंख्या पर प्रजनन का प्रतिस्थापन स्तर प्राप्त करने के लिए प्रयत्नशील है।
3. भारत में प्रजनन का प्रतिस्थापन स्तर प्राप्त करने वाला केरल प्रथम राज्य है।

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा / से सही है। हैं?

(a) केवल 1
(b) 1 और 2
(c) 2 और 3
(d) 1, 2, और 3

[I.A.S. (Pre) 2005]

 

94. राष्ट्रीय जनसंख्या नीति, 2000 के अंतर्गत जो एक लक्ष्य था कि वर्ष 2045 तक जनसंख्या (में) स्थिरता प्राप्त कर ली जाएगी, अब वह लक्षित वर्ष रखा गया है-

(a) 2055
(b) 2060
(c) 2065
(d) 2070

[U.P. P.C.S. (Mains) 2014 U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2010]

 

95. जनगणना 2011 के अनंतिम आंकड़ों पर आधारित उनके बालकों के लिंग-अनुपात अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए –

1. मिजोरम
2. मेघालय
3. हरियाणा
4. पंजाब

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए –
कूट :

(a) 1, 2, 4, 3
(b) 2, 1, 3, 4
(c) 1, 3, 2, 4
(d) 2, 1, 4, 3

[U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

96. भारत में वरिष्ठ आयु निर्भरता अनुपात (2011) है-

(a) 14.0%
(b) 14.1%
(c) 14.2%
(d) 14.3%

[U.P. P.C.S (Mains) 2016]

 

97. भारत में दूसरी सबसे बड़ी जनजाति कौन है?

(a) संथाल
(b) भील
(c) मुंडा
(d) गॉड

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.