रोजगार, बेरोजगारी एवं कल्याण योजनाएं (भाग-1) वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

 

प्रश्न उत्तर
1 आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत नाजुक बीमारी स्वास्थ्य बीमा के स्थिति में प्रति परिवार प्रति वर्ष दी जाने वाली राशि है – 3 लाख रु.
2 “आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना” के क्रियान्वयन हेतु कौन उत्तरदायी है? राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण
3 भारत सरकार ने 2020-21 के बजट मे एक नई योजना ‘निर्वीक’ (NIRVIK) घोषित की है अर्थव्यवस्था का कौन-सा क्षेत्र इस योजना से लाभान्वित होगा? निर्यात क्षेत्र
4 पी.एम. कुसुम योजना का उद्देश्य है –
किसानों को डीजल और केरोसीन पर निर्भरता समाप्त करना तथा पंप सेटों को सौर ऊर्जा से जोड़ना
5 अटल नवप्रवर्तन (इनोवेशन) मिशन किसके अधीन स्थापित किया गया है? नीति (NITI) आयोग
6 अटल नवोन्मेष मिशन (ए.आई.एम.) किस विभाग की प्रमुख पहल है? नीति आयोग
7 प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना में प्रत्येक ग्राहक को 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद न्यूनतम अनुमानित पेंशन … प्रति माह प्राप्त होगी। 3,000 रु.
8 भारत में सबसे बड़ा माने-जाने वाले वैश्विक कौशल पार्क की आधारशिला जुलाई, 2017 में कहाँ रखी गई – भोपाल में
9 भारत में रोजगार वृद्धि की दर बहुधा रही है, लगभग – 2 प्रतिशत प्रति वर्ष
10 बेरोजगारी समस्या से गरीबी बढ़ती है क्यों –
गरीबी रेखा से नीचे रहने वालों की संख्या बढ़ती है।
11 भारत में अधिकांशतः बेरोजगारी है – संरचनात्मक
12 भारत में छिपी हुई बेरोजगारी लक्षण है मुख्यतया – प्राथमिक क्षेत्र का
13 वर्ष के अधिकांश हिस्से में बेरोजगार रहने वाले व्यक्तियों की संख्या को कहा जाता है – सामान्य स्थिति बेरोजगारी
14 चक्रीय निर्धन क्या हैं –
जो निरंतर निर्धन और गैर-निर्धन होते रहते हैं।
15 ‘राजीव आवास योजना’ जो 2011 में शुरू की गई थी, उसे कब तक के लिए विस्तारित किया गया है? 2022
16 सामाजिक सुरक्षा अधिनियम, 2008 के अंतर्गत प्रारंभ की गई राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना किसको आच्छादित करती है –
केवल असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को
17 1 अप्रैल, 2020 को भारत सरकार द्वारा शुरू की गई अटल भू-जल स्कीम में सहायता उपलब्ध करवाने वाली संस्था है – विश्व बैंक
18 सितंबर, 2018 में प्रारंभ की गई भारत की किस योजना को विश्व की सबसे बड़ी बीमा योजना माना गया है? प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
19 पंचधारा योजना किससे संबंधित है – नारी कल्याण एवं विकास
20 नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे 3 के अनुसार, भारत में स्वास्थ्य देखभाल का मुख्य स्रोत चिकित्सा का निजी क्षेत्र है – शहरी क्षेत्र के 70% कुटुम्बों का
21 ‘कौशल विकास पहल’ क्रियाशील कब हुआ है – फरवरी, 2006
22 ‘अपना गांव, अपना काम’ योजना कब प्रारंभ की गई – 1 जनवरी, 1991 ई.
23 सौभाग्य योजना किससे संबंधित है –
गरीबी रेखा के नीचे वाले परिवारों को मुफ्त बिजली के प्रावधान
24 मई 1, 2016 को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना प्रारंभ की गई। उत्तर प्रदेश के किस जिले में प्रधानमंत्री द्वारा योजना प्रारंभ की गई? बलिया
25 ‘तेजस्विनी ग्रामीण महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम’ में वित्तीय सहयोग प्रदान करने वाला कौन-सा संगठन है? आई.एफ.ए.डी.
26 ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना को भारत में कब प्रारंभ किया गया है – जनवरी, 2015
27 ‘प्रधानमंत्री जन-धन योजना’ किसके लिए प्रारंभ की गई है?
देश में वित्तीय समावेशन को प्रोत्साहित करने के लिए
28 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 सितंबर, 2018 को पूरे देश में कौन-से अभियान का शुभारंभ किया है? स्वच्छता ही सेवा
29 2017 में वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘राष्ट्रीय वयोश्री योजना’ कौन-से शहर में शुरू की गई? आंध्र प्रदेश
30 किस प्रत्यक्ष लाभ योजना को ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ द्वारा विश्व की सबसे बड़ी प्रत्यक्ष लाभ योजना माना गया है? पहल
31 कौशल विकास योजना क्या बढ़ाती है – मानव पूंजी
32 नियोजन गारंटी योजना नामक ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम सर्वप्रथम कहां आरंभ किया गया? महाराष्ट्र
33 ट्राइसेम किसका कार्यक्रम है – ग्रामीण विकास
34 वह प्रदेश जिसने ‘अटल खाद्यान्न योजना’ प्रारंभ कहां की – उत्तराखंड
35 निर्मल ग्राम पुरस्कार योजना का क्या उद्देश्य है – शौच स्वच्छता
36 ‘गोकुल ग्राम योजना’ किस राज्य से संबंधित है? गुजरात
37 ‘DWCRA’ योजना किससे संबंधित है –
गरीबी रेखा के नीचे रहने वाली महिला सदस्यों को ऊपर उठाना
38 ‘शबरी संकल्प अभियान’ का संबंध किससे है – राष्ट्रीय पोषण अभियान
39 महिलाओं के सशक्तीकरण हेतु इंदिरा महिला शक्ति निधि की शुरुआत कब हुई थी – 18 दिसंबर, 2019
40 स्वावलंबन योजना किस उद्देश्य की पूर्ति करती है?
महिलाओं को प्रशिक्षण एवं कौशल प्रदान करना
41 किस वर्ष में ‘स्वावलंबन योजना’ प्रारंभ की गई थी? 2010
42 किस राज्य ने लड़कियों के लिए ‘भाग्यश्री’ योजना को प्रारंभ किया है? महाराष्ट्र
43 ‘स्वाधार’ योजना किसके लिए है –
कठिन परिस्थितियों में महिलाओं के लिए
44 भारत सरकार द्वारा चलाया गया ‘मिशन इंद्रधनुष’ किससे संबंधित है?
बच्चों और गर्भवती महिलाओं का प्रतिरक्षण
45 गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को मुफ्त स्वास्थ्य देख-रेख की सुविधा प्रदान करने के लिए भारत सरकार द्वारा जून, 2011 में प्रवर्तित महत्वाकांक्षी योजना का नाम है – जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम
46 राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम किसका हिस्सा है – भारत निर्माण
47 संगम योजना का क्या उद्देश्य है – विकलांगों की सहायता
48 ‘संकल्प’ परियोजना किससे जुड़ी है? HIV/AIDS के समापन
49 जवाहर रोजगार योजना कब आरंभ की गई – सातवीं पंचवर्षीय योजना में
50 ‘प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना’ (PMGY) को प्रारंभ करने का मुख्य उद्देश्य क्या उपलब्ध करना है? मूलभूत ग्रामीण आवश्यकताएं
51 महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम कब पारित हुआ था? 2005
52 राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम अन्य रोजगार कार्यक्रमों से अलग है, क्यों –
यह रोजगार की एक योजना न होकर कानूनी व्यवस्था है।
53 राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना को प्रारंभ में कितने जिलों लागू किया गया – 200 जिलों
54 राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना समूचे देश में कब लागू की गई – 1-4-2008
55 नरेगा (NREGA) को मनरेगा ( MNREGA) नाम कब दिया गया? 2 फरवरी, 2008
56 अन्त्योदय कार्यक्रम सर्वप्रथम किस राज्य में शुरू किया गया था? राजस्थान
57 भारत में सामुदायिक विकास कार्यक्रम कब आरंभ हुआ? 2 अक्टूबर,1952 ई.
58 सामुदायिक विकास कार्यक्रम (जिसे 2 अक्टूबर, 1952 से प्रारंभ किया गया) ने किसका रास्ता तैयार किया – पंचायती राज के संगठन का

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.