गरीबी वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

 

प्रश्न उत्तर
1 किस समिति ने मात्र पोषक तत्वों की आवश्यकता के आधार पर गरीबी रेखा का निर्धारण किया है? अलघ समिति
2 भारत में गरीबी को किससे परिभाषित किया गया है – कैलोरी प्राप्ति
3 भारत में गरीबी अनुमानों का आधार है – परिवार का उपभोग व्यय
4 भारत में निर्धनता के स्तर का आकलन किया जाता है – परिवार के उपभोग-व्यय के आधार पर
5 लॉरेंज वक्र द्वारा क्या मापा जाता है? आय की विषमता
6 ‘गरीबी की संस्कृति’ का विचार किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया – ऑस्कर लुईस
7 ‘निर्धनता का दुश्चक्र’ की अवधारणा संबंधित है – नर्से
8 भारत में गरीबी रेखा का निर्धारण कौन करता है? योजना आयोग (अब नीति आयोग)
9 किस समिति की संस्तुतियों के आधार पर भारत में गरीबी रेखा का आकलन किया जाता है? लकड़वाला समिति
10 गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली जनसंख्या के अनुमान के नए मानक निर्धारित करने के लिए भारत सरकार ने एक समिति गठित की थी। इस समिति के कौन अध्यक्ष थे? सुरेश तेंदुलकर
11 भारत में नगरीय क्षेत्रों में बी.पी.एल. परिवारों की पहचान के लिए कौन-सी समिति गठित की गई थी? हाशिम समिति
12 गरीबी रेखा के नीचे जनसंख्या का न्यूनतम प्रतिशत अंकित है – गोवा
13 विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 50 प्रतिशत से अधिक निर्धन किन चार राज्यों में निवास करते हैं?
बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा
14 छठी पंचवर्षीय योजना के दौरान कौन-सा कार्यक्रम शुरू किया गया था? एकीकृत ग्रामीण विकास
15 कौन-सा कार्यक्रम ग्रामीण भारत में गरीबी दूर करने हेतु था?
आई.आर.डी.पी,ट्राइसेम,एन.आर.ई.पी.
16 ‘गरीबी उन्मूलन’ का नारा किस पंचवर्षीय योजना में दिया गया था? पंचम पंचवर्षीय योजना
17 किस देश ने सरकारी तौर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सर्वप्रथम अपनाया? यू.एस.ए.
18 भारत में किस वर्ष परिवार नियोजन कार्यक्रम प्रारंभ किया गया? 1952 ई.
19 पर्यावरणीय कुजनेट्स वक्र पर्यावरणीय क्षति एवं प्रति व्यक्ति जीडीपी के मध्य संबंध दर्शाता है। इस पर्यावरणीय कुजनेट्स वक्र का आकार किस प्रकार का होता है? उल्टा ‘यू’ आकार
20 विभेदीकृत ब्याज योजना का उद्देश्य किसको रियायती ऋण प्रदान करना था – समाज के कमजोर वर्ग
21 निर्धन एवं ग्रामीण लोगों को योगदान देने हेतु ‘हूवर मेडल’ के लिए किसे मार्च, 2009 में चुना गया था? ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
22 गरीबी निवारण के प्रभावपूर्ण अस्त्र के रूप में स्वयं-सेवा समूह के विचार को किसने दिया था? मो. युनूस
23 गरीबी उपशमन पर दक्षेस (SAARC) की मंत्रिस्तरीय सभा कहां हुई थी – इस्लामाबाद

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.