आयोजन – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. भारत में नियोजन के संदर्भ में क्या सत्य है?

  1. राष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं सामाजिक नियोजन का प्रस्ताव कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने अगस्त, 1937 में वर्धा बैठक में स्वीकृत किया
  2. हरिपुरा के अपने अध्यक्षीय भाषण में सुभाषचंद्र बोस ने ‘योजना आयोग’ के माध्यम से राष्ट्र राज्य व्यापक नीतियों को स्वीकार करेगा की घोषणा की।
  3. मोदी सरकार ने योजना आयोग का नाम बदलकर ‘नीति आयोग’ किया।
  4. सुभाषचंद्र बोस ने 1938 में जवाहरलाल नेहरू की अध्यक्षता में राष्ट्रीय योजना समिति के निर्माण की घोषणा की थी।

(a) 3 और 2 सत्य हैं।
(b) केवल 3 सत्य है।
(c) सभी सत्य है।
(d) 1 और 3 सत्य हैं।

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

2. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

  1. राष्ट्रीय विकास परिषद, योजना आयोग का एक अंग है।
  2. आर्थिक और सामाजिक योजना को भारत के संविधान की समवर्ती सूची में रखा गया है।
  3. भारत का संविधान यह विहित करता है कि पंचायतों को आर्थिक विकास एवं सामाजिक न्याय की योजना बनाने का कार्यभार दिया जाना चाहिए।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

3. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?

(a) न तो वित्त आयोग ही सांविधानिक निकाय है और न योजना आयोग ही।
(b) वित्त आयोग का क्षेत्र तो बजट के राजस्व खंड के पुनरीक्षण तक ही सीमित है, जबकि योजना आयोग सर्वांगपूर्ण पुनरीक्षण करता है, जिस से राज्य की पूंजीगत और राजस्वगत दोनों अपेक्षाएं की जाती हैं।
(c) कोई व्यक्ति एक ही समय में वित्त आयोग और योजना आयोग दोनों का सदस्य नहीं हो सकता।
(d) वित्त आयोग और योजना आयोग के कार्यों और दायित्वों की परस्पर अतिव्याप्ति नहीं है।

[I.A.S. (Pre) 1993]

 

4. राष्ट्रीय विकास परिषद-

(a) पंचवर्षीय योजनाओं का सामान्य प्रारूप तैयार करती है।
(b) पंचवर्षीय योजनाओं की क्रियान्विति की देख-रेख करती है।
(c) राष्ट्रीय योजनाओं की समीक्षा करती है।
(d) योजना के प्रत्येक क्षेत्र का लक्ष्य निर्धारित करती है।

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1992]

 

5. निम्नलिखित में से राष्ट्रीय विकास समिति का अध्यक्ष कौन होता है?

(a) भारत का प्रधानमंत्री
(b) भारत सरकार का वित्त मंत्री
(c) भारत का राष्ट्रपति
(d) भारत का उप-राष्ट्रपति

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

6. राष्ट्रीय विकास परिषद (National Development Council) का मुख्य संबंध होता है-

(a) पंचवर्षीय योजनाओं के अनुमोदन से
(b) ग्राम विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन से
(c) विकास परियोजनाओं के निर्माण से
(d) केंद्र-राज्य वित्तीय संबंध से

[U.P.P.C.S. (Pre) 2001, 2003]

 

7. नीति आयोग अस्तित्व में कब आया?

(a) 1 जनवरी, 2014
(b) 1 जून, 2014
(c) 1 जनवरी, 2015
(d) 1 जून, 2015
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[63rd B.P.S.C. (Pre.) Exam. 2017]

 

8. निम्नलिखित में किसे अशोक चंद्रा द्वारा भारत में ‘आर्थिक मंत्रिपरिषद’ कहा गया?

(a) योजना आयोग
(b) वित्त आयोग
(c) केंद्रीय मंत्रिपरिषद
(d) प्रशासनिक सुधार आयोग

[U.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

9. नीति आयोग के प्रथम उपाध्यक्ष कौन थे?

(a) राजीव कुमार
(b) अमिताभ कांत
(c) अरविंद पनगढ़िया
(d) राव इंद्रजीत सिंह

[M.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

10. इनमें से कौन नीति आयोग का सी.ई.ओ. है?

(a) अमिताभ कांत
(b) एस.एस. मुंद्रा
(c) साइरस मिस्त्री
(d) सौम्य कांति घोष
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2018]

 

11. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में सतत विकास लक्ष्यों के कार्यान्वयन के लिए एक नोडल संस्था है?

(a) योजना आयोग
(b) विनिवेश आयोग
(c) नीति आयोग
(d) वित्त आयोग

[U.P.P.C.S. (Pre.), 2019]

 

12. भारत सरकार ने नीति (NITI) आयोग, जो आर्थिक नीति-निर्धारण का चिंतन-समूह (think tank) है, में NITI का पूरा स्वरूप क्या है?

(a) नेशनल इंटरनल ट्रेड इंफॉर्मेशन (राष्ट्रीय आंतरिक व्यापार सूचना)
(b) नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान)
(c) नेशनल इंटीग्रेटेड ट्रीटि इंस्टीट्यूट (राष्ट्रीय समेकित संधि संस्थान)
(d) नेशनल इंटेलेक्चुअल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (राष्ट्रीय बौद्धिक ट्रेनिंग संस्थान)
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2018]

 

13. 12वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि थी –

(a) 2007-2012
(b) 2012-2017
(c) 2010-2015
(d) 2006-2011

[M.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

14. ‘इंडिया विजन 2020’ किसके द्वारा तैयार किया गया है? 

(a) एस.पी. गुप्ता समिति
(b) पंत समिति
(c) मल्होत्रा समिति
(d) नरसिम्हा समिति

[M.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

15. भारत में निम्नलिखित पांच वर्षीय योजनाओं में किसका मुख्य ध्येय ‘सम्पोषणीय वृद्धि’ था?

(a) 9वीं
(b) 10वीं
(c) 11वीं
(d) 12वीं

[U.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

16. नियोजन पूर्वापेक्षित समझा गया-

  1. संतुलित सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए।
  2. विकास के लाभ समरूप में विस्तृत करने के लिए।
  3. आंचलिक विषमताओं को दूर करने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए।
  4. उपलब्ध संसाधनों के उपयोग को अधिकतम बनाने के लिए।

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए :

कूट:

(a) 1 और 2
(b) 1, 2 और 3
(c) 2, 3 और 4
(d) सभी चारों

[U.P.P.C.S. (Pre) 2009]

 

17. आदेशात्मक और निर्देशात्मक योजना में आधारभूत अंतर क्या है?

(a) आदेशात्मक योजना में आदेष्टा सोपान बाजार तंत्र का स्थान पूरी तरह से ले लेता है, जबकि निर्देशात्मक योजना में उसे बाजार प्रणाली के कार्यकरण को सुधारने का केवल एक साधन माना जाता है।
(b) निर्देशात्मक योजना में किसी भी उद्योग के राष्ट्रीयकरण की कोई आवश्यकता नहीं होती।
(c) आदेशात्मक योजना में सभी आर्थिक क्रिया-कलाप लोक क्षेत्रक के हाथ में होते हैं, जबकि निर्देशात्मक योजना में वे निजी क्षेत्रक के हाथ में होते हैं।
(d) निर्देशात्मक योजना में लक्ष्यों की सिद्धि सरलता से होती है।

[I.A.S. (Pre) 1993]

 

18. वर्तमान में भारत की योजनाओं के सार्वजनिक व्यय हेतु अधिकतम साधन कहां से जुटाए जाते हैं?

(a) वर्तमान प्राप्तियों से
(b) विदेशों से
(c) सार्वजनिक उद्योगों से
(d) ऋण से
(e) घाटे से

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2013]

 

19. ‘नेशनल प्लानिंग कमेटी का गठन किया-

(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) ए. दलाल
(c) सुभाषचंद्र बोस
(d) लाल बहादुर शास्त्री

[M.P. P.C.S. (Pre) 2013]

 

20. 1944 में गांधीवादी योजना को प्रतिपादित किया था-

(a) एन.आर. सरकार ने
(b) कस्तूरी भाई लाल भाई ने
(c) जयप्रकाश नारायण ने
(d) श्रीमन नारायण अग्रवाल ने

[U. P. P. C. S. (Pre) (Re-Exam) 2015]

 

21. पिछड़े देशों के लिए ‘रोलिंग प्लान’ का सुझाव किसके द्वारा दिया गया था?

(a) जी. मिर्डल द्वारा
(b) डब्ल्यू. ए. लेविस द्वारा
(c) आर. नर्कसे द्वारा
(d) ए. सैमुअलसन द्वारा

[U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

 

22. राष्ट्रीय नियोजन में ‘रोलिंग प्लान’ की अवधारणा लागू की गई थी-

(a) इंदिरा गांधी के द्वारा
(b) राष्ट्रीय फ्रंट सरकार के द्वारा
(c) जनता सरकार के द्वारा
(d) राजीव गांधी के द्वारा

[48th to 52nd B.P.S.C. (Pre) 2008]

 

23. चल योजना के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए। यह-

  1. एक वर्ष के लिए योजना है।
  2. 3, 4 या 5 वर्षों के लिए निर्धारित होती है।
  3. अर्थव्यवस्था की आवश्यकतानुसार प्रति वर्ष संशोधित होती है।
  4. 10, 15 अथवा 20 वर्षों के लिए भावी योजना है।

इनमें से-

(a) केवल 1 और 2 सही हैं।
(b) केवल 1 और 3 सही हैं।
(c) केवल 2 और 3 सही हैं।
(d) 1, 2, 3 और 4 सही हैं।

[U.P. P.C.S (Mains) 2016]

 

24. आर्थिक नियोजन एक विषय है-

(a) समवर्ती सूची में
(b) राज्य सूची में
(c) संघ सूची में
(d) किसी भी सूची में विनिर्दिष्ट नहीं है

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2002]

 

25. भारत में योजना के आरंभ से, किसी भी पंचवर्षीय योजना में अनाच्छादित कुल वर्षों की संख्या है-

(a) 6
(b) 7
(c) 5
(d) 3

[U.P. P.C.S. (Pre) 1999]

 

26. निम्नलिखित पंचवर्षीय योजनाओं में से किसमें ‘गरीबी हटाओ’ विषय वस्तु पर आधारित गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों को सर्वप्रथम प्रारंभ किया गया था?

(a) तृतीय पंचवर्षीय योजना
(b) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना
(c) पांचवीं पंचवर्षीय योजना
(d) छठवीं पंचवर्षीय योजना

[U.P. P.C.S (Mains) 2016]

 

27. विकास केंद्र उपागम किस योजना के अंतर्गत अपनाया गया था?

(a) प्रथम पंचवर्षीय योजना
(b) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
(c) तृतीय पंचवर्षीय योजना
(d) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना

[U.P.P.C.S. (Pre) 1996]

 

28. किस पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत समाज के समाजवादी ढांचे की स्थापना का संकल्प लिया गया था?

(a) प्रथम पंचवर्षीय योजना
(b) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
(c) तृतीय पंचवर्षीय योजना
(d) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना

[M. P. P. C. S. (Pre) 2014]

 

29. 9वीं पंचवर्षीय योजना में शिक्षा बजट का कितने प्रतिशत, प्राथमिक शिक्षा को विनियोजित (Allocated) किया गया था?

(a) 33 प्रतिशत
(b) 37 प्रतिशत
(c) 47 प्रतिशत
(d) 58 प्रतिशत

[U.P.P.C.S. (Pre) 2001]

 

30. बारहवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान कृषि, वानिकी एवं मत्स्यपालन की वृद्धि दर अनुमानित थी –

(a) 3.5%
(b) 4.0%
(c) 5.0%
(d) 5.5%

[U.P. P.C.S. (Pre) 2014]

 

31. बारहवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान कृषि एवं सहायक क्षेत्रक के लिए निम्न में से किस एक औसत वार्षिक विकास दर का लक्ष्य रखा गया था?

(a) 3.0 प्रतिशत
(b) 3.5 प्रतिशत
(c) 4.0 प्रतिशत
(d) 4.5 प्रतिशत
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2018]

 

32. निम्न में से कौन-सा बारहवीं पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल था?

(a) 2011-2016
(b) 2012-2017
(c) 2013 – 2018
(d) 2010 – 2015

[U.P.P.C.S. (Mains) 2012]

 

33. 12वीं पंचवर्षीय योजना में निम्नलिखित में से किस भेद में सबसे अधिक धनराशि विनिहित की गई थी ?

(a) ऊर्जा मद में
(b) परिवहन मद में
(c) सामाजिक सेवाओं की मद में
(d) ग्रामीण विकास के मद में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

34. बारहवीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या था?

(a) समावेशी विकास और गरीबी न्यूनीकरण
(b) समावेशी एवं धारणीय विकास
(c) बेरोजगारी घटाने हेतु धारणीय एवं समावेशी विकास
(d) तीव्रतर, धारणीय एवं ज्यादा समावेशी विकास

[I.A.S. (Pre) 2014]

 

35. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में किस पर जोर दिया गया था?

(a) सामाजिक न्याय के साथ आर्थिक संवृद्धि
(b) आर्थिक संवृद्धि एवं मानवीय विकास
(c) अधिक तीव्र एवं ज्यादा समावेशीय संवृद्धि
(d) तीव्रतर, धारणीय तथा और अधिक समावेशीय संवृद्धि

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2018]

 

36. सरकार के अनुमानों के अनुसार, 12वीं पंचवर्षीय योजना में आधारभूत संरचना के लिए आवश्यक निवेश का आकार होगा-

(a) 100 बिलियन
(b) 250 बिलियन
(c) 500 बिलियन
(d) 1000 बिलियन

[U.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

37. आठवीं पंचवर्षीय योजना में निवेश परिव्यय की कुल राशि कितनी होगी ?

(a) 798000 करोड़ रु.
(b) 685000 करोड़ रु.
(c) 767000 करोड़ रु.
(d) 693000 करोड़ रु.

[M.P.P.C.S. (Pre) 1992, 1994]

 

38. आठवीं पंचवर्षीय योजना में लोक क्षेत्रक परिव्यय के वित्तपोषण का सबसे बड़ा स्रोत था-

(a) वर्तमान राजस्व की शेष राशि
(b) लोक उद्यमों का अंशदान
(c) सरकारी ऋणादान
(d) घाटा वित्तीयन

[I.A.S. (Pre) 1995]

 

39. भारत की ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना का आकार क्या था?

(a) 364471 करोड़ रु.
(b) 36447 करोड़ रु.
(c) 3644718 करोड़ रु.
(d) 36447185 करोड़ रु.

[M.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

40. सातवीं पंचवर्षीय योजना मार्च, 1990 में समाप्त हुई थी, आठवीं पंचवर्षीय योजना कब आरंभ हुई?

(a) अप्रैल, 1990
(b) जनवरी, 1991
(c) सितंबर, 1991
(d) अप्रैल, 1992

[M.P.P.C.S. (Pre) 1996]

 

41. निम्नलिखित में से कौन-सा एक दशक भारतीय नियोजन के इतिहास में ‘रोजगार-विहीन वृद्धि का दशक’ कहलाने योग्य है?

(a) 1971-1980
(b) 1991-2000
(c) 2001-2010
(d) 2005-2015

[U. P. R. O./A.R.O. (Pre) 2014]

 

42. प्रथम पंचवर्षीय योजना की प्राथमिकता क्या थी ?

(a) प्रौद्योगीकरण
(b) नगरीकरण
(c) कृषि का विकास
(d) शिक्षा का प्रसार

[U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

43. भारत की पंचवर्षीय योजनाओं के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

  1. दूसरी पंचवर्षीय योजना से बुनियादी तथा पूंजीगत वस्तु उद्योगों के प्रतिस्थापन की दिशा में निश्चयात्मक जोर दिया गया।
  2. चौथी पंचवर्षीय योजना में संपत्ति तथा आर्थिक शक्ति के बढ़ते संकेंद्रण की पूर्व प्रवृत्ति के सुधार का उद्देश्य अपनाया गया।
  3. पांचवीं पंचवर्षीय योजना में, पहली बार वित्तीय क्षेत्रक को योजना के अभिन्न अंग के रूप में शामिल किया गया।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3

[U.P.S.C. (Pre), 2019]

 

44. सूची-1 को सूची-II के साथ मिलान कीजिए, नीचे दिए गए कूट में से अपने उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-1 सूची-II
पंचवर्षीय योजना प्रयुक्त विकास मॉडल
A. प्रथम 1. एस. चक्रवर्ती मॉडल
B. द्वितीय 2. हैरोड-डोमर मॉडल
C. तृतीय 3. अशोक रुद्र मॉडल
D. चतुर्थ 4. महालनोबिस मॉडल

 

A B C D
(a) 1 3 2 4
(b) 2 4 1 3
(c) 3 1 2 4
(d) 2 1 4 3

[U.P. R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

 

45. निम्नलिखित योजनाओं और कार्यक्रमों का मेल कीजिए- 

योजना कार्यक्रम
A. प्रथम योजना 1. तीव्र औद्योगीकरण
B. द्वितीय योजना 2. सामुदायिक विकास
C. तृतीय योजना 3. आधारभूत उद्योगों का प्रसार
D. चतुर्थ योजना 4. न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम
E. पंचम योजना 5. स्वावलंबन की प्राप्ति एवं स्थिरता के साथ संवृद्धि

निम्न कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूटः

A B C D E
(a) 1 2 3 4 5
(b) 2 1 4 5 3
(c) 2 1 3 4 5
(d) 2 1 3 5 4

[U.P. P.C.S. (Pre) 1994]

 

 

46. प्रमुख व्यूहरचना के रूप में निम्नलिखित पंचवर्षीय योजनाओं में से किसमें महिला अंश योजना प्रारंभ की गई थी?

(a) दसवीं पंचवर्षीय योजना
(b) ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना
(c) नवीं पंचवर्षीय योजना
(d) बारहवीं पंचवर्षीय योजना

[U.P. P.C.S (Mains) 2016]

 

47. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए

सूची-1 सूची-II
A. प्रथम पंचवर्षीय योजना 1. 1980-85
B. तृतीय पंचवर्षीय योजना 2. 1951-56
C. चतुर्थ पंचवर्षीय योजना 3. 1961-66
D. छठी पंचवर्षीय योजना 4. 1969-74

कूट :

A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 3 4 1
(c) 2 3 1 4
(d) 1 4 2 3

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

48. भारत की निम्नलिखित पंचवर्षीय योजनाओं में से किसने ‘सामाजिक न्याय एवं समानता के साथ संवृद्धि’ पर बल दिया?

(a) 9वीं
(b) 8वीं
(c) 7वीं
(d) 6वीं

[U. P. P. C. S. (Mains) 2015]

 

49. भारत में पहली पंचवर्षीय योजना का आधार था –

(a) हैरोड-डोमर मॉडल
(b) महालनोबिस मॉडल
(c) दादाभाई नौरोजी मॉडल
(d) जे.एल. नेहरू मॉडल
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/ उपरोक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2016]

 

50. प्रथम पंचवर्षीय योजना का प्रारंभ हुआ-

(a) 1951-52
(b) 1956-57
(c) 1961-62
(d) 1966-67

[M.P. P.C.S. (Pre) 2013]

 

51. नियोजित विकास मॉडल को भारतवर्ष में कब लागू किया गया?

(a) 1 अप्रैल, 1951 से
(b) 15 अगस्त, 1947 से
(c) 26 जनवरी, 1950 से
(d) 1 मई, 1965 से

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

52. द्वितीय पंचवर्षीय योजना किस मॉडल पर आधारित थी?

(a) सोलो मॉडल
(b) डोमर मॉडल
(c) रॉबिन्सन मॉडल
(d) महालनोबिस मॉडल

[M. P. P. C. S. (Pre) 2015]

 

53. भारतीय योजना के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

  1. द्वितीय पंचवर्षीय योजना ने भारी उद्योगों की स्थापना पर बल दिया।
  2. तृतीय पंचवर्षीय योजना ने औद्योगीकरण की रणनीति के रूप में आयात प्रतिस्थापन की अवधारणा को प्रारंभ किया।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2009]

 

54. नवीं पंचवर्षीय योजना के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा पूंजी उत्पाद अनुपात का सही अनुमान था?

(a) 6.0
(b) 5.5
(c) 5.0
(d) 4.0

[U.P.P.C.S. (Pre) 1997]

 

55. भारतीय पंचवर्षीय योजनाओं का प्रमुख उद्देश्य है-

(a) धन या आय का समान वितरण
(b) स्वावलंबन एवं विदेशी सहायता पर निर्भरता कम करना
(c) पिछड़ी जातियों का विकास
(d) निजी क्षेत्र की बढ़ती भूमिका

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1992]

 

56. आठवीं पंचवर्षीय योजना में औद्योगिक विकास की दर रखी गई थी –

(a) 3%
(b) 5%
(c) 7.5%
(d) 10%

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1993]

 

57. भारत में ‘अनवरत योजना’ किस वर्ष में कार्यशील थी?

(a) 1968-69
(b) 1978-79
(c) 1988-89
(d) 1990-91

[U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

58. निम्न में से किस पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य आत्मनिर्भरता और शून्य विदेशी सहायता घोषित किया गया?

(a) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
(b) तृतीय पंचवर्षीय योजना
(c) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना
(d) पंचम पंचवर्षीय योजना

[U.P. P.C.S. (Mains) 2014]

 

59. पांचवीं पंचवर्षीय योजना का मूल उद्देश्य था –

(a) गरीबी हटाओ
(b) सार्वजनिक वितरण प्रणाली में सुधार
(c) समावेशी विकास
(d) अपवर्जी विकास

[M. P. P. C. S. (Pre) 2015]

 

60. किस पंचवर्षीय योजना के दौरान आपातकाल लगाया गया था, नए चुनाव हुए थे और जनता पार्टी चुनी गई थी?

(a) तीसरी
(b) चौथी
(c) पांचवीं
(d) छठीं

[I.A.S. (Pre) 2009]

 

61. भारतवर्ष में नवीं पंचवर्षीय योजनांतर्गत ‘आर्थिक विकास दर’ जो निर्धारित की गई है, वह थी –

(a) 3 प्रतिशत
(b) 6.5 प्रतिशत
(c) 10 प्रतिशत
(d) 4 प्रतिशत

[U.P. P.C.S. (Pre) 1996, R.A.S./R.T.S. (Pre) 1997, 1998, 2000]

 

62. किस पंचवर्षीय योजना में आर्थिक विकास की दर सर्वाधिक थी?

(a) पहली पंचवर्षीय योजना
(b) छठीं पंचवर्षीय योजना
(c) दसवीं पंचवर्षीय योजना
(d) चौथी पंचवर्षीय योजना

[U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

63. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में सबसे अधिक रोजगार के अवसर में वृद्धि की आशा की गई थी –

(a) कृषि में
(b) निर्माण कार्यों में
(c) विनिर्माण में
(d) परिवहन तथा संचार में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

64. ग्यारहवीं योजना के प्रारूप प्रपत्र के अनुसार, लक्षित संवृद्धि दर के प्राप्त होने तथा जनसंख्या के 1.5 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि होने पर, एक औसत भारतीय की वास्तविक आय दोगुनी हो जाएगी-

(a) 5 वर्षों में
(b) 10 वर्षों में
(c) 15 वर्षों में
(d) 20 वर्षों में

[U.P.P.C.S. Spl. (Pre) 2008]

 

65. सूची-1 को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –

सूची – 1 सूची – II
योजनाएं उ.प्र. में विकास दर (प्रतिशत में)
A. छठी योजना 1. 3.2
B. सातवीं योजना 2. 3.9
C. आठवीं योजना 3. 2.5
D. नौंवीं योजना 4. 5.7

कूट :

A B C D
(a) 2 4 1 3
(b) 3 1 4 2
(c) 1 2 3 4
(d) 4 3 2 1

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

66. देश में सर्वाधिक संवृद्धि दर प्राप्त की गई थी-

(a) आठवीं योजना में
(b) दसवीं योजना में
(c) नवीं योजना में
(d) सातवीं योजना में

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008, U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

67. भारत में योजना अवकाश की अवधि थी-

(a) 1962-65
(b) 1966-69
(c) 1969-72
(d) 1972-75

[48th to 52nd B.P.S.C. (Pre) 2008]

 

68. दसवीं योजना के मध्यावधि मूल्यांकन में अर्थव्यवस्था के वार्षिक विकास की दर क्या रखी गई थी ?

(a) 7.0 प्रतिशत
(b) 7.5 प्रतिशत
(c) 8.0 प्रतिशत
(d) 8.25 प्रतिशत

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

 

69. दसवीं पंचवर्षीय योजना का समापन किस वर्ष में हुआ?

(a) 2005
(b) 2006
(c) 2007
(d) 2008

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2003]

 

70. भारत में वास्तविक सकल राष्ट्रीय उत्पाद की संचयी वार्षिक वृद्धि दर अधिकतम थी-

(a) आठवीं पंचवर्षीय योजना काल में
(b) सातवीं पंचवर्षीय योजना काल में
(c) छठवीं पंचवर्षीय योजना काल में
(d) पांचवीं पंचवर्षीय योजना काल में

[U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2004]

 

71. दसवीं पंचवर्षीय योजना में उच्चतम वृद्धि का लक्ष्य रखा गया है-

(a) कृषि के लिए
(b) उद्योग के लिए
(c) यातायात के लिए
(d) व्यापार के लिए

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2002, 2003]

 

72. दसवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान संवृद्धि दर अधिकतम थी-

(a) दलहन एवं तिलहन में
(b) फल एवं सब्जियों में
(c) अनाज में
(d) अन्य फसलों में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

73. निम्न में से किस क्षेत्र को दसवीं योजना परिव्यय में सर्वाधिक प्रतिशत आवंटित किया गया था?

(a) कृषि तथा संबंधित क्रियाएं
(b) सामाजिक सेवाएं
(c) यातायात
(d) ऊर्जा

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

74. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा दसवीं पंचवर्षीय योजना के संबंध में सही है? कथनों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

  1. योजना के दौरान GDP में 8% की वृद्धि
  2. निर्धनता अनुपात को 2007 तक 20% करना
  3. 2007 तक साक्षरता को 73% तक बढ़ाना

कूट :

(a) 1 तथा 2
(b) 2 तथा 3
(c) 1 तथा 3
(d) 1,2 तथा 3

[U.P.P.C.S. (Pre) 2005]

 

75. दसवीं पंचवर्षीय योजना में विनियोग दर-

(a) बचत दर से कम थी
(b) बचत दर से अधिक थी
(c) बचत दर के बराबर थी
(d) प्रत्याशाओं से नीचे थी

[U.P.P.C.S.(Spl.) (Mains) 2008]

 

76. वर्ष 2000-02 में सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि, दसवीं योजना में निर्धारित लक्ष्य की तुलना में-

(a) संभावना से अधिक हुई
(b) संभावित हुई
(c) संभावना से कम, परंतु संतोषजनक हुई
(d) संभावना से लगभग आधी हुई

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2003]

 

77. आठवीं पंचवर्षीय योजना पूर्ववर्ती योजनाओं से भिन्न है। विशेष महत्वपूर्ण अंतर यह है कि-

(a) इसमें पूर्ववर्ती योजनाओं की तुलना में काफी बड़ा परिव्यय निर्धारित है
(b) इसमें कृषि और ग्रामीण विकास पर प्रमुख बल है
(c) अद्यः संरचना विकास के लिए पर्याप्त बल दिया गया है
(d) औद्योगिक अनुज्ञापन समाप्त कर दिया गया है

[I.A.S. (Pre) 1996]

 

78. निम्नलिखित में से किस पंचवर्षीय योजना में मानव विकास को सारे विकास प्रयासों का सार तत्व माना गया है?

(a) तीसरी पंचवर्षीय योजना
(b) पांचवीं पंचवर्षीय योजना
(c) छठी पंचवर्षीय योजना
(d) आठवीं पंचवर्षीय योजना

[L.A.S. (Pre) 1995]

 

79. भारत की पंचवर्षीय योजनाओं के संदर्भ में, औद्योगीकरण के ढांचे में परिवर्तन के अंतर्गत भारी उद्योग का महत्व कम करते हुए आधारिक संरचनाओं (इन्फ्रास्ट्रक्चर) पर बल देने की शुरुआत किस योजना से की गई?

(a) चौथी योजना
(b) छठीं योजना
(c) आठवीं योजना
(d) दसवीं योजना

[I.A.S. (Pre) 2010]

 

80. सातवीं योजना में आई.आर.डी.पी. के अंतर्गत रणनीति अपनाई गई थी-

(a) संपूर्ण परिवार का अंगीकरण
(b) गांवों का अंगीकरण
(c) विकास खंड का अंगीकरण
(d) जिले का अंगीकरण

[U.P. P.C.S. (Pre) 1994]

 

81. भारत में स्वसंपोषित विकास का उद्देश्य सर्वप्रथम अपनाया गया था –

(a) तृतीय पंचवर्षीय योजना में
(b) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना में
(c) पांचवीं पंचवर्षीय योजना में
(d) छठी पंचवर्षीय योजना में

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2002]

 

82. सातवीं पंचवर्षीय योजना का प्रमुख नारा था-

(a) भोजन, काम और उत्पादकता
(b) सभी बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा
(c) राष्ट्रीय आय की पांच प्रतिशत वृद्धि दर
(d) सामुदायिक विकास कार्यक्रम

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1994]

 

83. भारत सरकार के योजना आयोग ने आठवीं योजना के लिए निम्न में से किस विकास दर को चुना था?

(a) 5.4
(b) 5.5
(c) 5.6
(d) 5.8

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1992, M.P. P.C.S. (Pre) 1993, U.P. P.C.S. (Pre) 1995, I.A.S. (Pre) 1995]

 

84. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में सकल घरेलू उत्पाद की वार्षिक संवृद्धि दर का लक्ष्य है-

(a) 8.0 प्रतिशत
(b) 8.5 प्रतिशत
(c) 9.0 प्रतिशत
(d) 9.5 प्रतिशत

[U.P.P.C.S. (Mains) 2006]

 

85. भारत में किस योजना अवधि में प्रति व्यक्ति वृद्धि दर अधिकतम रही थी?

(a) ग्यारहवीं योजना
(b) दसवीं योजना
(c) आठवीं योजना
(d) पांचवीं योजना
(e) छठी योजना

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2013]

 

86. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में, अधिकतम राशि आवंटित की गई थी –

(a) ऊर्जा क्षेत्र के लिए
(b) भौतिक अधोसंरचना के लिए
(c) कृषि एवं सिंचाई के लिए
(d) शिक्षा के लिए

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008 U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008]

 

87. निम्न अवधियों में से कौन एक भारत की ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना से संबंधित थी?

(a) 2005-10
(b)2006-11
(c) 2007-12
(d)2008-13

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2008, U.P.P.C.S. (Mains) 2008, 2011]

 

88. 11वीं पंचवर्षीय योजना में केंद्र, राज्य तथा संघ क्षेत्रों द्वारा निम्नलिखित में से किस क्षेत्र पर सबसे अधिक व्यय प्रस्तावित था?

(a) परिवहन
(b) ऊर्जा
(c) कृषि तथा ग्रामीण विकास
(d) सामाजिक क्षेत्र

[U.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

89. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में निरूपित समावेशी विकास निम्नलिखित में से किस एक को सम्मिलित नहीं करता?

(a) गरीबी में कमी लाना
(b) रोजगार अवसरों का विस्तार करना
(c) पूंजी बाजार का सशक्तीकरण करना
(d) लिंग असमता में कमी लाना

[I.A.S. (Pre) 2010]

 

90. 11वीं पंचवर्षीय योजना में कितने आई.आई.टी. (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) स्थापित किए गए?

(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 9

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2006]

 

91. शिक्षा क्षेत्र के लिए ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना की विषय-वस्तु (थीम) क्या थी?

(a) शिक्षा सबके लिए।
(b) खेल के साथ शिक्षा।
(c) अनिवार्य प्रारंभिक शिक्षा ।
(d) शिक्षा का व्यवसायीकरण।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

92. भारत में योजना का प्रारंभ वास्तव में द्वितीय पंचवर्षीय योजना से हुआ। भारतीय योजना के वास्तुकार कौन थे?

(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) मोरारजी देसाई
(c) सी.डी. देशमुख
(d) पी.सी. महालनोबिस

[Chhatisgarh P.C.S. (Pre) 2008]

 

93. नीति आयोग के विषय में निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही नहीं है?

(a) इसका गठन योजना आयोग के स्थान पर किया गया
(b) इसमें एक पूर्णकालिक अध्यक्ष होता है
(c) इसका गठन जनवरी, 2015 में किया गया था
(d) यह सहकारी संघवाद के सिद्धांत पर आधारित है।

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

94. निम्नलिखित घटनाओं पर ध्यान दें तथा इन्हें कालानुक्रम में व्यवस्थित करें-

  1. गरीबी हटाओ
  2. बैंकों का राष्ट्रीयकरण
  3. हरित क्रांति का प्रारंभ

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

कूट :

(a) I, II और III
(b) III, II और I
(c) II, I और III
(d) III, I और II

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

95. भारत में मध्य-अर्धशतक (Mid – Fifties) में अपनाए गए महालनोबिस प्लान मॉडल का उद्देश्य था –

(a) मजबूत रक्षा उद्योग आधार बनाना
(b) भारी उद्योगों की स्थापना करना जो पूंजी सघन थे
(c) अर्थव्यवस्था में मुद्रास्फीति को रोकना
(d) कम समय के अंदर बेरोजगारी को हटाना

[56th to 59th B. P. S.C. (Pre) 2015]

 

96. बीस सूत्रीय आर्थिक कार्यक्रम सर्वप्रथम प्रारंभ किया गया था वर्ष-

(a) 1969 में
(b) 1975 में
(c) 1977 में
(d) 1980 में

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008, U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

97. योजना में कोर सेक्टर का तात्पर्य है-

(a) कृषि
(b) रक्षा
(c) लोहा एवं इस्पात उद्योग
(d) चयनित आधारभूत उद्योग

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1996]

 

98. भारत में नब्बे के दशक में औद्योगिक क्षेत्र में आयोजना प्रक्रिया ने पूर्व काल की आयोजना प्रक्रिया की तुलना में अपेक्षाकृत कम महत्वपूर्ण स्थान ग्रहण किया। इस विषय में निम्नलिखित में से कौन-सा एक, सत्य नहीं है?

(a) उदारीकरण के आगमन के साथ, औद्योगिक निवेश/विकास को बहुत अधिक हद तक निजी और बहुराष्ट्रीय क्षेत्र के दायरे में रखा गया है।
(b) बाजार के केंद्रीय स्थान ग्रहण कर लेने के साथ, अनेक क्षेत्रों में केंद्रीय आयोजना की भूमिका अनावश्यक हो गई है।
(c) आयोजना का केंद्र मानव संसाधन विकास, आधारित संरचना, जनसंख्या नियंत्रण और कल्याण जैसे क्षेत्रों में अंतरित हो गया है।
(d) राष्ट्र की प्राथमिकताएं औद्योगिक विकास से दूर हटकर ग्रामीण विकास हो गई हैं।

[I.A.S. (Pre) 1999]

 

99. निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

कथन (A): ‘नीचे से ऊपर नियोजन’ एक लक्ष्य है जो अभी भी प्राप्त होना है।
कारण (R): गांव एक इकाई के रूप में आर्थिक व्यवहार्यता के लिए बहुत उपयुक्त है।

उपर्युक्त के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा एक सही उत्तर है?

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P. Lower Sub. (Pre) 1998]

 

100. यद्यपि 1991 से बाजार अर्थव्यवस्था स्वीकृत कर ली गई है, फिर भी राष्ट्रीय आर्थिक योजना अभी चालू है। इसका मुख्य कारण क्या है?

(a) यह सांविधानिक अपेक्षा है।
(b) लोक क्षेत्रक में पहले से लगाई गई भारी मात्रा की पूंजी की देखभाल आवश्यक है।
(c) पंचवर्षीय योजनाएं बाजार समर्थक रीति से अर्थव्यवस्था को दीर्घावधि परिप्रेक्ष्य प्रदान करती रह सकती है।
(d) बाजार अर्थव्यवस्था मुख्यतः उद्योग और वाणिज्य तक सीमित है और कृषि में केंद्रीय योजना आवश्यक है।

[I.A.S. (Pre) 1994]

 

101. निम्न कथनों पर विचार कीजिए –

  1. रु. 200 करोड़ कुल धनराशि कार्पस (Corpus) का जल विभाजक फंड स्थापित किया गया है।
  2. चुने हुए 100 जनपदों में एकीकृत जल विभाजक विकास कार्य करने का उद्देश्य है।
  3. योजना के अंतर्गत राज्य में ग्रांट आधारित परियोजनाओं हेतु दो तिहाई धनराशि दी जाती है।

दिए गए कूट की सहायता से बताइए कौन कथन सही है/है?

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) 1, 2 और 3
(d) केवल 2 और 3

[U.P.P.C.S. (Pre) 2009]

 

102. निम्न को उनके कालक्रमानुसार क्रमबद्ध कीजिए –

  1. प्रथम पंचवर्षीय योजना संसद को दी गई।
  2. राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन किया गया।
  3. स्वतंत्र भारत में पहली बार भारतीय मुद्रा का अवमूल्यन किया गया।
  4. भारत अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का सदस्य बना।

(a) 2, 4, 1, 3
(b)4, 3, 1, 2
(c) 1, 2, 3, 4
(d)2, 4, 3, 1

[U.P.P.C.S. (Mains) 2003]

 

103. योजना पत्रिका का प्रकाशन कहां से होता है?

(a) मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा
(b) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा
(c) प्रकाशन विभाग द्वारा
(d) उपरोक्त कहीं से नहीं

[U.P.P.C.S. (Pre) 1990]

 

104. प्लांड इकोनॉमी फॉर इंडिया पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(a) एम. विश्वेश्वरैया
(b) जे.आर.डी. टाटा
(c) जी.डी. बिरला
(d) पट्टाभि सीतारमैया

[M.P.P.S.C. (Pre) 2018]

 

105. ‘प्लानिंग एंड द पुअर’ पुस्तक के लेखक हैं-

(a) डी.आर. गाडगिल
(b) बी.एस. मिनहास
(c) चरणसिंह
(d) रुद्र दत्त

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Mains) 2007]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.