विश्व के देश एवं उनकी सीमाएं – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. संसार का सबसे बड़ा देश जनसंख्या के आधार पर है-

(a) ब्राजील
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) चीन
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका

[U.P. P.C.S. (Pre) 1996]

 

2. निम्नलिखित देशों को उनके क्षेत्रफल के आधार पर अवरोही क्रम में रखिए तथा नीचे दिए हुए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए-

(1) ब्राजील
(2) कनाडा
(3) चीन
(4) संयुक्त राज्य अमेरिका

कूट :

(a) (3), (4), (1), (2)
(b) (2), (3), (4), (1)
(c) (2), (4), (3), (1)
(d) (1), (3), (2), (4)

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2012]

 

3. क्षेत्रफल की दृष्टि से निम्न देशों का सही आरोही क्रम कौन-सा है?

(a) ब्राजील, अर्जेटीना, ऑस्ट्रेलिया, भारत
(b) ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, भारत, अर्जेंटीना
(c) अर्जेंटीना, भारत, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील
(d) भारत, ब्राजील, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

4. निम्न में से कौन-सा देश क्षेत्रफल में भारत से बड़ा नहीं है?

(a) रूस
(b) ब्राजील
(c) कनाडा
(d) फ्रांस

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

 

5. दक्षिण एशिया के निम्न देशों में से क्षेत्रफल की दृष्टि से कौन सबसे छोटा है?

(a) मालदीव
(c) श्रीलंका
(b) भूटान
(d) बांग्लादेश

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

 

6. निम्नलिखित देशों में से किसकी समुद्रतट रेखा सर्वाधिक लंबी है?

(a) भारत की
(b) कनाडा की
(c) ऑस्ट्रेलिया की
(d) ब्राजील की

[U.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

7. इनमें से कौन-सा देश भारत के साथ सबसे लंबी स्थलीय सीमा बनाता है?

(a) चीन
(b) पाकिस्तान
(c) बांग्लादेश
(d) नेपाल

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013, M.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

8. निम्नलिखित में से कौन-सा देश कैस्पियन सागर से सीमा नहीं बनाता है?

(a) अजरबैजान
(b) ईरान
(c) इराक
(d) कजाख्स्तान

[M.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

9. निम्नलिखित में से किस देश की मृत सागर के साथ भूमि-सीमा नहीं

(a) लेबनान
(b) जॉर्डन
(c) इस्राराइल
(d) फिलिस्तीन
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[67th B.P.S.C. (Pre) 2022]

 

10. निम्न में से किन के साथ इस्राइल की साझी सीमाएं हैं?

(a) लेबनान, सीरिया, जॉर्डन व मिस्र
(b) लेबनान, सीरिया, तुर्की व जॉर्डन
(c) साइप्रस, तुर्की, जॉर्डन व मिस्र
(d) तुर्की, सीरिया, ईराक व यमन

[I.A.S. (Pre) 2003, 47th B.P.S.C. (Pre) 2005, U. P.P.S.C. (Pre) 2017]

 

11. निम्नलिखित में से कौन चीन का सीमावर्ती नहीं है?

(a) रूस
(c) मंगोलिया
(b) पाकिस्तान
(d) बुल्गारिया

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

12. हार्न ऑफ अफ्रीका के अंग हैं-

(a) अल्जीरिया, मोरक्को तथा पश्चिम सहारा
(b) लीबिया, सूडान तथा मिस्र
(c) सोमालिया, इथिओपिया तथा जिबूती
(d) जिम्बॉब्वे, बोत्सवाना तथा अंगोला

[U.P.P.C.S. (Pre) 1999]

 

13. ‘अफ्रीका की सींग’ में किसे सम्मिलित नहीं किया जाता है?

(a) इथिओपिया
(b) इरीट्रिया
(c) सोमालिया
(d) सूडान

[U.P. P.C.S. (Mains) 2009]

 

14. निम्नलिखित देशों पर विचार कीजिए-

1. अल्बानिया
2. बोस्निया हर्जेगोविना
3. क्रोएशिया
4. मेसिडोनिया

इनमें से किस देश/किन देशों की सीमा एड्रियाटिक सागर से लगी हैं?

(a) 1 और 2
(b) 1, 2 और 3
(c) केवल 4
(d) 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2002]

 

15. निम्नलिखित में से कौन-सा बाल्कन देश नहीं है?

(a) स्लोवेनिया
(b) बुल्गारिया
(c) रोमानिया
(d) ऑस्ट्रिया

[M.P. P.C.S. (Spl.) (Pre) 2004]

 

16. निम्नलिखित देशों से कौन मध्य अमेरिका में स्थित नहीं है?

(a) पनामा
(b) सिएरा लिओन
(c) होण्डूरास
(d) ग्वाटेमाला

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2014]

 

17. निम्नलिखित देशों में से कौन-सा लिथुआनिया का सीमावर्ती नहीं है?

(a) पोलैंड
(b) यूक्रेन
(c) बेलारूस
(d) लाटविया

[I.A.S. (Pre) 2005]

 

18. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. ग्रेट ब्रिटेन में इंग्लैंड, वेल्स, स्कॉटलैंड तथा उत्तरी आयरलैंड अन्तर्विष्ट हैं।
2. इंग्लैंड, यूनाइटेड किंगडम के कुल क्षेत्रफल के 60% से कम में फैला हुआ है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न ही 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2005]

 

19. निम्न में से किसे ओशीनिया के नाम से अभिहित देशों के भौगोलिक समूह में, सम्मिलित नहीं किया जाता है?

(a) इंडोनेशिया
(b) मेलानेशिया
(c) माइक्रोनेशिया
(d) ऑस्ट्रेलिया

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]

 

20. निम्नलिखित में से कौन स्कैंडिनेवियन देशों के समूह में सम्मिलित नहीं है?

(a) डेनमार्क
(b) फिनलैंड
(c) नॉर्वे
(d) स्वीडन

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001]

 

21. निम्नलिखित देशों में से अफगानिस्तान के साथ किस देश की सीमा नहीं मिलती है?

(a) ताजिकिस्तान
(b) तुर्कमेनिस्तान
(c) उज्बेकिस्तान
(d) रूस

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2002, U.P.P.C.S. (Mains) 2012]

 

22. निम्नलिखित देशों पर विचार कीजिए –

1. अजरबैजान
2. किर्गिजस्तान
3. ताजिकिस्तान
4. तुर्कमेनिस्तान
5. उज्बेकिस्तान

उपर्युक्त में से किनकी सीमाएं अफगानिस्तान के साथ लगती हैं?

(a) केवल 1, 2 और 5
(b) केवल 1, 2, 3 और 4
(c) केवल 3, 4 और 5
(d) 1, 2, 3, 4 और 5

[I.A.S. (Pre) 2022]

 

23. भारत और चीन के अतिरिक्त निम्नलिखित में से कौन-से समूह में दिए गए देश म्यांमार के सीमावर्ती हैं?

(a) बांग्लादेश, थाईलैंड और विएतनाम
(b) कंबोडिया, लाओस और मलेशिया
(c) थाईलैंड, विएतनाम और मलेशिया
(d) थाईलैंड, लाओस और बांग्लादेश

[I.A.S. (Pre) 2006]

 

24. भूमध्यसागर निम्नलिखित में से किन देशों की सीमा है?

1. जॉर्डन
2. इराक
3. लेबनान
4. सीरिया

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3 और 4
(d) केवल 1, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2017]

 

25. निम्नलिखित देशों में से कौन अफ्रीका महाद्वीप में नहीं स्थित है?

(a) गैबन
(b) गीनी
(c) गीनी बिसाऊ
(d) गुयाना

[U.P.P.C.S. (Mains), 2017]

 

26. निम्नलिखित देशों में कौन अफ्रीका के पश्चिमी तट पर नहीं है?

(a) गैबन
(b) बोत्सवाना
(c) लाइबेरिया
(d) अंगोला

[U.P.R.O./A.R.O. (Re Exam) (Pre) 2016]

 

27. निम्नलिखित में से कौन-सा देश भौगोलिक क्षेत्र की दृष्टि से सीमा रहित सबसे बड़ा देश है?

(a) न्यूजीलैंड
(b) फिलीपींस
(c) जापान
(d) क्यूबा
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2019]

 

28. सर्वाधिक उत्तरी-दक्षिणी (अक्षांशीय) लंबाई वाली सीमा वाला देश है?

(a) रूस
(b) चिली
(c) चीन
(d) ब्राजील
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2019]

 

29. इंडोनेशिया निम्नलिखित में से किस देश के साथ भूमि साझा नहीं करता है?

(a) ब्रुनेई
(b) तिमोर-लेस्ते
(c) मलेशिया
(d) पापुआ न्यू गिनी

[U.P. R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

 

30. बिल्कुल हाल में, निम्नलिखित में से किन देशों में लाखों लोग या तो भयंकर अकाल तीव्र कुपोषण से प्रभावित हुए, या युद्ध/संजातीय के चलते उत्पन्न भूखमरी के कारण मृत्यु हुई?

(a) अंगोला और जाम्बिया
(b) मोरक्कों और ट्यूनीशिया
(c) वेनेजुएला और कोलंबिया
(d) यमन और दक्षिण सूडान

[I.A.S. (Pre) 2018]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.